Author: Biharadmin

  • बेटियों के लिए अच्छी खबर – सरकार दे रही 15,000 रुपए, जल्दी करें पंजीकरण..


    डेस्क : यूपी में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) राज्य में जन्म लेने वाली बच्चियों को 15 हजार रुपए आर्थिक मदत दे रही है. हालाकि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Chief Minister Kanya Sumangala Yojana)की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी.

    लेकिन जानकारी के अभाव में आज भी 60 प्रतिशत लोग स्कीम का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. वहीं कुछ आंकड़ों के मुताबिक अब कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana)के तहत 9.36 लाख बालिकाओं को लाभांवित किया भी जा चुका है. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. जिसमें आवेदक करने वाले माता-पिता की आय 3 लाख रुपए सालाना से ज्यादा तो नही होनी चाहिये.

    इस तरह से मिलेगी 15 हजार की धनराशि :

    इस तरह से मिलेगी 15 हजार की धनराशि : आपको बता दें कि कन्या सुमंगला योजना (Chief Minister Kanya Sumangala Yojana) के तहत जब बच्ची का जन्म होगा तब आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद 2000 रुपए की पहली किस्त भी मिलेगी. इसके बाद जैसे ही आपकी बेटी 1 साल की होगी, तब दूसरी किस्त 1000 रुपए रूप में दी जाएगी.

    इसके बाद पढाई के दाखिले के समय 2000 रुपए तीसरी किस्त बेटी के खाते में ही जमा होगी. यही नहीं जैसे ही बच्ची कक्षा 6 में पहुंचेगी तो 2000 रुपए की चौथी किस्त सरकार की तरफ से भेजी जाती है. वहीं कक्षा 9वीं में पहुंचने पर 3000 रुपए की 5वी किस्त बेटी के अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी. साथ ही बच्ची जैसी 12वीं कक्षा पास करती है तो 5000 हजार रुपए की अंतिम व छटवीं किस्त दी जाएगी. इस तरह 15 हजार रुपए की कुल मदद राज्य सरकार आपको देगी.

    यह है पात्रता :

    यह है पात्रता : उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांशी योजना कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए आपको राज्य का निवासी होना अनिवार्य है. साथ ही जन्म लेने वाली बच्ची के माता-पिता की आय 3 लाख रुपए सालाना से ज्यादा भी नहीं होना चाहिए. इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निवास प्रमाणपत्र के साथ आय प्रमाणपत्र भी देना होगा. इसके बाद ही बच्ची के नाम से खाता खोला जाएगा. इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए योजना की Official Website @mksy.up.gov.in पर जाकर विजट भी कर सकते हैं. वहीं इस स्कीम से जुड़ने के लिए भी इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.

    [rule_21]

  • 1 लीटर पेट्रोल में 110km चलेगी ये Bike – कीमत बस 61 हजार रुपये, फीचर्स भी जबरदस्त..


    डेस्क : देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की बढ़ती कीमतों ने ना सिर्फ कार मालिकों, बल्कि बाइक चालकों की जेब पर भी असर डालती हैं. नयी बाइक खरीदते समय इसकी कीमत और फीचर्स के अलावा, नजर माइलेज पर भी जाती है. ग्राहकों को एक ऐसी बाइक चाहिए,

    जो दमदार माइलेज देती हो. ऐसे में अगर आप भी नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए देश की बेस्ट माइलेज बाइक लेकर आए हैं. हम जिस मोटरबाइक की बात करने जा रहे हैं, वह अपने माइलेज के लिए मशहूर तो है ही, साथ ही एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम भी दर्ज करा चुकी है.

    ये बाइक है TVS Sport. यह भारतीय बाजार में TVS की एक लोकप्रिय बाइक है. यह कंपनी की सबसे सस्ती मोटरबाइक भी है. इसमें आपको 100किमीप्रति लीटर से ज्यादा माइलेज मिलेगा. साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. यहां हम आपको इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं.

    100 रुपये में 110किमी चलेगी :

    100 रुपये में 110किमी चलेगी : TVS Sport सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है. Milaze के मामले में इस मोटरसाइकिल का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी आ चुका है. इस बाइक ने 110kmpl तक का Milaze ऑफर किया है. वर्तमान समय में इस बाइक की कीमत 61,577 रुपये से ही शुरू होती है. आइयेइसके इंजन के बारे में जानते हैं:

    TVS Sport में 109.7सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, Fuel इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, BS-VI इंजन भी मिलता है, जो [email protected] मैक्सिमम पावर और [email protected] पीक टॉर्क भी जनरेट कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 90 km/h की है. इसकी लंबाई- 1950मिमी, चौड़ाई 705मिमी और ऊंचाई 1080 मिमीहै.

    [rule_21]

  • जनधन खाताधारक बिना बैलेंस भी उठा सकते है ₹10,000 का फायदा, जानें – कैसे ?


    डेस्क : अगर आपका भी जनधन अकाउंट (Jandhan Account) है तो यह खबर आपके बेहद काम की है. जन धन योजना एकाउंट में इसके अलावा भी कई सुविधाएं मिलती हैं. आपको बता दें कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY Pradhanmantri Jan Dhan Yojna) के तहत जीरो बैलेंस सेविंग एकाउंट खोलती है. इसमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई दूसरे अन्य लाभ भी मिलते है.

    जन धन योजना के तहत आपके खाते में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की भी सुविधा मिल जाएगी. यह सुविधा कम वक्त के लोन की तरह है. पहले ये रकम 5 हजार रुपये ही हुआ करती थी. सरकार ने अब इसको बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है.

    यह है नियम :

    यह है नियम : इस खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना ही चाहिए. ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की उपलब्ध है.

    क्या है प्रधानमंत्री जनधन खाता?

    क्या है प्रधानमंत्री जनधन खाता? प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा सेविंग एकाउंट, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो. यह एकाउंट किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है. PMJDYखातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है.

    [rule_21]

  • केवल 1 लाख रुपए देकर अपने घर ले आएं Maruti Baleno CNG, जानें – फीचर्स और माइलेज..


    डेस्क : Maruti Suzuki पेट्रोल के साथ अपनी CNG कारों का दायरा भी बढ़ाती जा रही है. कंपनी ने हाल ही में बलेनो का CNG वर्जन (Maruti Baleno CNG) लॉन्च किया है. Baleno CNG को दो वेरिएंट- Delta और Zeta में लाया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 8.28 लाख रुपये और 9.21 लाख रुपये (X-शोरूम) है. गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. अगर आप भी Maruti Baleno CNG खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए इसका EMI कैलकुलेटर लेकर आए हैं.

    1 लाख डाउनपेमेंट पर कितनी देनी होगी EMI :

    1 लाख डाउनपेमेंट पर कितनी देनी होगी EMI : यहां हम उदाहरण के लिए डाउन पेमेंट की रकम 1 लाख रुपये तक रख रहे हैं. इसके अलावा लोन की अवधि भी 5 साल और ब्याज दर 10 फीसदी मानकर चल रहे हैं. हालांकि आप अपने हिसाब से डाउनपेंमेंट, लोन अवधि और ब्याज दर को भी कम ज्यादा कर सकते हैं. आपको बता दें कि बलेनो CNG के Delta वेरिएंट का ऑन-रोड प्राइस 9.29 लाख रुपये और Zeta वेरिएंट का ऑन-रोड प्राइस 10.32 लाख रुपये तक है.

    इंजन और इसका माइलेज :

    इंजन और इसका माइलेज : आपको बता दें कि Baleno में दिया गया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन CNG मोड में 77 PS की पावर और 98.5 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी 1 किग्रा CNG में 30km से ज्यादा का माइलेज ऑफर करेगी.

    [rule_21]

  • अब Aadhar Card से पैसे निकालने या जमा करने पर देना होगा चार्ज- जानें


    डेस्क : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक IPPB ने अपनी कुछ सर्विस के चार्ज बढ़ा दिए हैं. आधार से मिलने वाली सर्विस के चार्ज भी बढ़ाए गए हैं. आधार से जुड़े ट्रांजेक्शन वाली सर्विस के चार्ज भी बढ़ाए गए हैं. इसका नाम आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सर्विस मतलब कि AePS है.

    नयी दरें 1 दिसंबर, 2022 से लागू हो रही हैं. नेशनल पेमेंट सर्विस ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, AePS पूरी तरह से बैंक का मॉडल है जिसमें POS मशीन जैसे कि माइक्रो ATM पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा भी दी जाती है. किसी भी बैंक में आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये यह सर्विस मिलती रहती है.

    AePS में ग्राहकों को 6 तरह की सर्विस का लाभ दिया जाता है. इनमें से कुछ सर्विस के चार्ज में भी बदलाव किया गया है. IPPB वेबसाइट के मुताबिक, जो लोग IPPB के ग्राहक नहीं हैं उन्हें प्रति महीने कैश विड्रॉल, कैश डिपॉजिट, एक ट्रांजेक्शन का मिनी स्टेटमेंट निकालना मुफ्त है. फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट से अधिक कैश विड्रॉल और कैश डिपॉजिट करने पर हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये प्लस GST देना होगा. इसी तरह मिनी स्टेटमेंट निकालने पर प्रति ट्रांजेक्शन 5 रुपये प्लस GST भी देना होगा.

    [rule_21]

  • मोकामा में राजद की नीलम देवी जीती तो गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी

     

    पटना/सिटिहलचल न्यूज़

    बिहार में हुए उपचुनाव में मोकामा सीट से राजद की नीलम देवी ने जीत दर्ज की तो वही गोपालगंज में बीजेपी ने बाजी मारी है। राजद उम्मीदवार नीलम ने अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा के सोनम देवी को कुल 21000 वोटों से मात दी। तो वहीं गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम देवी ने राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्त को करीब 2 हजार वोटों से हराया।

    बता दें कि नीलम देवी पूर्व विधयक अनंत सिंह की पत्नी है. मोकामा सीट से कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे। ये सीट विधायक अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट में दोषी ठहराए जाने के बाद से खाली थी। वही गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी को बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा है।

    गोपालगंज जिला आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का गृह क्षेत्र है। महागठबंधन में शामिल जेडीयू-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों द्वारा प्रचार करने पर भी गोपालगंज में आरजेडी उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा।

  • आलिया की बेटी होगी बेहद क्यूट- तस्वीरें हुईं वायरल- देखें


    आज कपूर हाउस से बड़ी खबर आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन गए हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम आलिया भट्ट ने ने रविवार 6 नवंबर को रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। इस बात की औपचारिक घोषणा खुद आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम अकाउं हुई है। उनकी डिलीवरी की खबर आते ही उनके बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है।

    फैंस को बेबी की तस्वीरों का है इंतजार :

    फैंस को बेबी की तस्वीरों का है इंतजार : आलिया भट्ट के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए फंस आपस में कयास लगा रहे हैं की आलिया रणबीर की बेटी कैसी दिखती होगी। क्या वह अपनी मां पर गई होगी या फिर अपने पिता पर। आलिया भट्ट के अकाउंट से उनकी डिलीवरी की खबर शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह उनके जीवन की अभी तक की सबसे अच्छी खबर है।

    वायरल हो रही आलिया की तस्वीर :

    वायरल हो रही आलिया की तस्वीर : आलिया द्वारा साझा की गई पोस्ट में लिखा गया है ‘कि बेबी आ गई है और वह बहुत जादुई है। हमारा सीना खुशी से फटा जा रहा है। हम माता-पिता बन गए हैं। ढेर सारा प्यार।’ हालांकि आलिया अपने बचपन में अभी से भी ज्यादा प्यारी लगती थी। और जब उनके बेबी के इस दुनिया में आ जाने की खबर आई तो अब फैंस आलिया के बचपन की तस्वीरें शेयर करके कयास लगा रहा है कि उनकी बेटी भी ऐसी ही प्यारी होगी।

    कैसे आगे बढ़ी आलिया-रणबीर की दोस्ती?

    कैसे आगे बढ़ी आलिया-रणबीर की दोस्ती? बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की बेटी की तस्वीर सामने आने का इंतजार फैंस बेहद लंबे समय से कर रहे हैं। पर अब बात ये है कि क्या आलिया अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करने या फिर अनुष्का विराट जैसा उसे प्राइवेट रखेंगे। बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की दोस्ती ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी, और यहीं से उनका रिश्ता प्यार में बदला और फिर दोनों ने शादी कर ली।

    [rule_21]

  • भारतीय हरि एकता महासंघ का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित,लोगों को किया गया जागरूक।

    मो मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा प्रखंड क्षेत्र के भर्री में भारतीय हरि एकता महासंघ का एक महासभा आयोजित किया गया। जिसमें समाज के लोगों को कई महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। इस दौरान कदवा प्रखंड के पूर्व प्रमुख पारस कुमार राय ने सभा को संबोधित किया उन्होंने लोगो को उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया।

    उन्होंने समाज में सभी को एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारे के साथ कैसे रहना हैं और मदद करना है इस पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जगदीश प्रसाद राय,ललित राय, विनोद राय ,परमेश्वर राय, पप्पू राय,अशोक प्रियदर्शी, भागीरथ राय उपेंद्र कुमार राय,गोपाल कृष्ण राय, राजकुमार राय, संजीव कुमार राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • खुशखबरी! Gold आचनक ₹5678 हुआ सस्ता – अब महज ₹50320 में खरीदें प्रति 10 ग्राम…


    देवउठनी एकादशी के बाद से अब शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। अब देशभर में शादी-विवाह समेत तमाम तरह के शुभ कार्य होना शुरू होने। तो यदि आपको भी इस दौरान सोना और चांदी खरीदना है तो आपके लिए ये समय शुभ है। इस समय सोना सोना 5600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 21225 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती बिक रही है।

    वीकेंड पर नहीं जारी होते रेट

    वीकेंड पर नहीं जारी होते रेट
    मालूम हो की वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को सोना चांदी के रेट जारी नहीं किए जाते। इसके अलावा इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के दिन रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

    शुक्रवार को था ये हाल था

    शुक्रवार को था ये हाल था
    इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोना (Gold Price) 408 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ, जिसके बाद वो 50522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, इसके पहले यानी गुरुवार को सोना 710 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता हुआ और 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    कुछ इसी तरह बीते दिन चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई। चांदी शुक्रवार को 1706 रुपये महंगा होकर 58755 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, चांदी के रेट गुरुवार को 1578 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 57049 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
    इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 408 महंगा होकर 50522 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 407 रुपया महंगा होकर50320 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 374 रुपया महंगा होकर 46278 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 306 रुपया महंगा होकर 37892 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 238 रुपये महंगा होकर 29555 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ है।

    [rule_21]

  • मवेशियों का बसेरा बना धनगामा का पंचायत भवन।

    मो मुस्तकीम / कदवा।

    ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों और अफसरों की लापरवाही के कारण शासकीय भवनों का हाल बेहाल हैं। कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनगामा पंचायत में लाखों रुपए की लागत से बना पंचायत भवन आजकल मवेशियों का बसेरा बना हुआ है। इस भवन में पंचायत की कोई गतिविधियां संचालित नहीं हो रही है। देखरेख के अभाव में पंचायत भवन जर्जर होने लगा।

    भवन के बीच कक्ष में जमीन पर रेत फैली हुई हैं यह कमरा गर्मी के दिनों में मवेशियों के लिए आराम करने की जगह बन गई है। भवन के अन्य कमरे भी जर्जर हालत में हैं। ग्रामीणों के मुताबिक इस पंचायत भवन में पिछले कई वर्षों से कोई बैठक नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने भवन के कमरे में जलावन भी रख दिया है। इसे लेकर कई स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी भी है।