Author: Biharadmin

  • राखी सावंत ने खोल के रख दी शर्लिन की पोल, दिखा डाले शर्लिन के सारे न्यूड विडियोज और फोटोज़


    डेस्क: जब से बिग बॉस सीजन 16 शुरू हुआ है, उसमें हिस्सा लिए कंटेस्टेंट प्रोड्यूसर साजिद खान को लेकर कई एक्टर एक्ट्रेस के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई है। इसी क्रम में राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच शुरू हुई जुबानी जंग का मसला अब आग की तरह बढ़ रहा है। #MeToo मामले में आरोपी रहे साजिद खान के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा पुलिस कंप्लेंट करने गई थी, जिसका मजाक राखी सावंत ने खूब ब्नयब्थ। मजाक बनाते हुए उन्होंने शर्लिन को बुरी तरह से घेरने की कोशिश भी की थी। जिसपर शर्लिन ने बखूबी पलटवार किया। तो अब उस पलटवार पर राखी का बयान भी सामने आया है।

    शर्लिन पर मानहानि का केस

    शर्लिन पर मानहानि का केस : दोनों तरफ से शुरू हुआ ये बयान बाजी का सिलसिला अब कानूनी मोड़ ले चुका है। राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया है। राखी सावंत अपनी वकील फाल्गुनी के साथ मीडिया के सामने आईं और इस मामले को लेकर खुलासा किया। राखी के लॉयर ने बताया कि राखी ने शर्लिन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है। लॉयर ने बताया कि तमाम सबूतों के आधार राखी ने ये एक्शन लिया है और सब लोग राखी के पर्सनल लाइफ के बारे में सब जानते हैं।

    पोर्न वीडियोज और फोटो बेचती हैं?

    पोर्न वीडियोज और फोटो बेचती हैं? अपनी लॉयर के साथ मिलकर राखी ने मीडिया के सामने शर्लिन चोपड़ा के कथित पोर्न वीडियोज दिखाए। राखी ने यह भी आरोप लगाए कि शर्लिन लोगों को ब्लैकमेल करती हैं और अपनी न्यूड तस्वीरों और वीडियोज को बेचती हैं। बता दें #MeToo केस में शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ हाल ही में केस दर्ज कराया है। जब मामला ने अब तूल पकड़ा तो राखी सावंत ने खुलकर साजिद खान का सपोर्ट कर दिया।

    [rule_21]

  • बिहार में नशीले पदार्थों पर कसी जायेगी नकेल, शराब के बाद अब खैनी ठोकने वालों पर पुलिस की पैनी नजर


    डेस्क: नशीले पदार्थों पर बिहार सरकार लगातार नकेल कस रही है। इसी क्रम में शराबबंदी के अब तंबाकूबंदी की बारी है। यानी की अब राज्य में खैनी ठोंकने, गुटखा चबाया या सिगरेट जलाने पर आपकी खैर नहीं। वैसे ये प्रतिबंध हर जगह पर लागू नहीं किए जायेंगे। और गुटखा पर राज्य में काफी पहले से पूर्णतः प्रतिबंध लगा गया है। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्‍थल पर आप सिगरेट नहीं पी सकते हैं। जिसके बाद बिहार के पुलिस थानों में आप खैनी भी नहीं ठोंक सकते हैं।

    थानों में लगेगा तंबाकू मुक्‍त क्षेत्र का बोर्ड :

    थानों में लगेगा तंबाकू मुक्‍त क्षेत्र का बोर्ड : अब यदि किसी ने भी थाने में खाकी वर्दी, खादीधारी और फरियादी किसी ने खैनी ठोंकी, गुटखा चबाया या सिगरेट के छल्ले उड़ाए तो उस पर दौरान करवाई की जाएगी। इस बारे में अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने राज्य के सभी थानों को तम्बाकू मुक्त परिसर घोषित कर दिया है। राज्य मुख्यालय सहित सभी थानों व भवनों पर अनिवार्य रूप से तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड लगाया जाएगा।

    साथ ही हर थाना क्षेत्र में कोटपा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए एक उप निरीक्षक को नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति होगी। जिसके बाद तंबाकू के खिलाफ पुलिस प्रशासन पूरी साघनता से जागरूकता और छापेमारी अभियान चलाएगी। एडीजी जितेंद्र कुमार ने इस बारे में पटना में राज्‍य के सभी जिलों से आए पुलिस उपाधीक्षक व वरीय पुलिस निरीक्षकों को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई।

    तंबाकू छोड़ने के लिए दिए गए टिप्‍स

    तंबाकू छोड़ने के लिए दिए गए टिप्‍स : एडीजी जितेंद्र कुमार द्वारा बिहार पुलिस मुख्यालय और सरकार के तकनीकी सहयोगी सीड्स द्वारा वरीय पुलिस अधिकारियों को तम्बाकू नियंत्रण के गुर बताने के लिए पुलिस मुख्यालय सदर पटेल भवन में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में अधिकारियों को कोटपा 2003 के विभिन्न प्रविधानों के अनुपालन का प्रशिक्षण दिया गया।

    खतरे भी किए जाहिर

    खतरे भी किए जाहिर : इसके अलावा सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्र ने तम्बाकू सेवन से होने वाले खतरों से भी लोगों को सचेत किया। साथ ही इसके नियंत्रण की आवश्यकता के बारे में भी बताया और सरकार द्वारा उठाए कदमों की जानकारी दी। द यूनियन के तकनीकी सलाहकार डा. अमित यादव ने तम्बाकू नियंत्रण के कानूनी प्रविधानों की बारीकी की जानकारी दी।

    [rule_21]

  • 554वां प्रकाश पर्व के आखिरी दिन राजगीर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री, बोले- गरीब राज्य में बेहतर इंतजाम

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। गुरुनानक देव के 554 वें प्रकाश उत्सव के तीसरे व आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे। सबसे पहले वे गुरुद्वारा पहुंचे, जहां गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम सीधे गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका।

    नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा काफी सख्त दिखी। गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने पूरा कमान अपने हाथों में ही रखा। गुरुद्वारा के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। मंत्री से लेकर सांसद तक बाहर ही इंतजार दिखे। वहीं मुख्यमंत्री ने लंगर छका।

    Bihar Chief Minister reached Rajgir on the last day of 554th Prakash Parv said – better arrangements in poor state 1इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी राजगीर में बहुत कई सालों तक प्रवास किये थे। उस वक्त यहाँ सभी कुंडों से गर्म पानी निकलता था। स्थानीय लोगों के कहने पर पत्यर से गुरु नानक जी की कृपा से यहां शीतल जल निकलने लगा था। जिसे आज शीतल कुंड के नाम से जाना जाता है।

    उन्होंने कहा कि राजगीर सभी धर्मों की स्थली रही है। पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। बिहार गरीब राज्य होते हुए भी यहां के इंतजाम काफी बेहतर होते है। राजगीर के पर्यटन स्थलों एवं यहां के निवासियों के लिए जल्द ही गंगा जल की आपूर्ति इस माह कर दी जाएगी। इसके बाद नवादा और गया कि लोगों को घरों में भी गंगाजल पहुंचा दिया जाएगा ।

    सीएम के आगमन के पूर्व डीडीसी और नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर आगमन से पहले डीडीसी  वैभव श्रीवास्तव और नगर आयुक्त रणजीत सिंह गुरुद्वारा भवन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी हुई धक्का-मुक्की श्रद्धालुओं को करना परेशानियों का सामना पड़ा।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर आगमन के बाद सब समरसता इतनी सख्त कर दी गई थी कि मुख्यमंत्री के आसपास मीडिया कर्मियों को भी जाने से रोका गया। गुरुद्वारा परिसर से लेकर सड़क मार्ग तक इतनी भीड़ थी की देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई जिससे श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु

    इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू

    नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले

    हिसुआ गैस सिलेंडर विस्फोट से जख्मी 5 लोगों में 4 की मौत, सरकारी सहायता की मांग

    इसलामपुर थानेदार ने चोरी की सूचना देने गए पीड़ित को गाली-गलौज कर भगाया, डीजीपी से की शिकायत

    The post 554वां प्रकाश पर्व के आखिरी दिन राजगीर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री, बोले- गरीब राज्य में बेहतर इंतजाम appeared first on Nalanda Darpan.

  • 554वां प्रकाश पर्व के आखिरी दिन राजगीर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री, बोले- गरीब राज्य में बेहतर इंतजाम – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। गुरुनानक देव के 554 वें प्रकाश उत्सव के तीसरे व आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे। सबसे पहले वे गुरुद्वारा पहुंचे, जहां गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम सीधे गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका।

    नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा काफी सख्त दिखी। गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने पूरा कमान अपने हाथों में ही रखा। गुरुद्वारा के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। मंत्री से लेकर सांसद तक बाहर ही इंतजार दिखे। वहीं मुख्यमंत्री ने लंगर छका।

    Bihar Chief Minister reached Rajgir on the last day of 554th Prakash Parv said – better arrangements in poor state 1इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी राजगीर में बहुत कई सालों तक प्रवास किये थे। उस वक्त यहाँ सभी कुंडों से गर्म पानी निकलता था। स्थानीय लोगों के कहने पर पत्यर से गुरु नानक जी की कृपा से यहां शीतल जल निकलने लगा था। जिसे आज शीतल कुंड के नाम से जाना जाता है।

    उन्होंने कहा कि राजगीर सभी धर्मों की स्थली रही है। पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। बिहार गरीब राज्य होते हुए भी यहां के इंतजाम काफी बेहतर होते है। राजगीर के पर्यटन स्थलों एवं यहां के निवासियों के लिए जल्द ही गंगा जल की आपूर्ति इस माह कर दी जाएगी। इसके बाद नवादा और गया कि लोगों को घरों में भी गंगाजल पहुंचा दिया जाएगा ।

    सीएम के आगमन के पूर्व डीडीसी और नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर आगमन से पहले डीडीसी  वैभव श्रीवास्तव और नगर आयुक्त रणजीत सिंह गुरुद्वारा भवन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी हुई धक्का-मुक्की श्रद्धालुओं को करना परेशानियों का सामना पड़ा।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर आगमन के बाद सब समरसता इतनी सख्त कर दी गई थी कि मुख्यमंत्री के आसपास मीडिया कर्मियों को भी जाने से रोका गया। गुरुद्वारा परिसर से लेकर सड़क मार्ग तक इतनी भीड़ थी की देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई जिससे श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु

    इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू

    नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले

    हिसुआ गैस सिलेंडर विस्फोट से जख्मी 5 लोगों में 4 की मौत, सरकारी सहायता की मांग

    इसलामपुर थानेदार ने चोरी की सूचना देने गए पीड़ित को गाली-गलौज कर भगाया, डीजीपी से की शिकायत

  • गोवंश से भरी ट्रक को पुलिस ने किया जब्त,विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग के प्रयास से पकड़ा गया गोवंश से भरा ट्रक,एक तस्कर गिरफ्तार।

    मनिहारी/संवादाता ज़ैद

    मनिहारी के कुमारीपुर से तस्करी कर ले जाए जा रहे पच्चीस गोवंश को बचाया गया,मनिहारी के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मनिहारी कटिहार मुख्य पर  कुमारीपुर के पास एक 407 ट्रक को रोका गया , ट्रक में  क्षमता से अधिक दम घुटने वाली परिस्थिति में क्रूरता से बांधकर  पच्चीस गोवंश को बंगाल ले जाया जा रहा था ,

    बजरंग दल द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई ,हालांकि ट्रक का ड्राइवर भाग खड़ा हुआ एक  आरोपित तस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया और लेकिन ट्रक को गोवंश समेत जब्त कर मनिहारी थाना लाया गया,बजरंग दल द्वारा मनिहारी थाना ने तस्करों के खिलाफ आवेदन भी दिया।

  • तीन दिन पहले अपहृत आभूषण कारोबारी की हत्या, गड्ढे से बरामद हुआ शव

    आरा से तीन दिनों पहले अपहृत आभूषण कारोबारी की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी थी.अवहृत कारोबारी का शव आज तीन दिनों बाद एक पानी भरे गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया है.

    कारोबारी का शव बरामद होने की ख़बर मिलते ही मौके पर आरा एएसपी हिमांशु,जगदीशपुर एसडीपीओ,FSL की टीम सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई और शव को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला.वहीं सूचना पर घटनसाथल पर पहुंचे कारोबारी के परिजनों ने शव की शिनाख्त अपहृत कारोबारी डॉ0हरिजी गुप्ता के रूप में की.इधर कारोबारी हरिजी गुप्ता की हत्या और शव बरामदगी की ख़बर मिलते ही जिले के आभूषण कारोबारियों और व्यवसाइयों के बीच खलबली मच गई.

    फिलहाल पुलिस ने कारोबारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है जहां डॉक्टरों की टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी. इधर इन सबके बीच आरा एएसपी हिमांशु ने भी आभूषण कारोबारी का अपहरण कर उनकी हत्या किए जाने की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिए जाने की बात कही है. वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद से मृत आभूषण कारोबारी के परिजन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.

    बता दें कि 2 नवंबर की शाम से ही आरा के आभूषण कारोबारी और पेशे से वकील डॉ हरिजी गुप्ता आरा-पटना बायपास के बलुआही स्थित अपने मार्केट से लौटने के दौरान लापता हो गए थे.परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की जिसके बाद उनकी बाइक लावारिस हालत में आरा-पटना बायपास स्थित बलुआही मार्केट से थोड़ी दूर मिली थी.परिजनों ने इस मामले में बलुआही मार्केट के कुछ किरायेदारों सहित 5 लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया था.

    पुलिस इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार और 10 लोगों को हिरासत में लेते हुए अनुसंधान में जुटी थी.वहीं भोजपुर पुलिस की 4 टीमें भोजपुर,बक्सर और यूपी के सीमावर्ती इलाकों में छानबीन कर रही थी जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को बक्सर से एक एसयूवी गाड़ी भी बरामद की थी जिसका कनेक्शन आभूषण कारोबारी अपहरण कांड में सामने नजर आने के बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई और आज आरा-बक्सर NH पर शाहपुर के रानीसागर के पास हाईवे पुल के नीचे पानी भरे गड्ढे से बरामद कर लिया.

  • विक्रमशिला सेतु के समांतर शानदार ब्रिज का होगा निर्माण -उत्तर-दक्षिण बिहार के बीच बेहतर हो जाएगा आवागमन


    Vikramshila Setu : वैसे तो बिहार को विकसित बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। सड़क से लेकर बड़े-बड़े ब्रिज तक बनाए जा रहे हैं। इसी बीच अंग प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि विक्रमशिला पुल (Vikramshila Setu) के समानांतर सेतु का निर्माण कार्य के लिए सपी सिंघला को राजमार्ग मंत्रालय लेटर ऑफ अवार्ड दिया जा चुका है। अब एग्रीमेंट होगा। यह काम एक सप्ताह में पूरी होगी। इसके बाद समानांतर पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा।

    बताते चले की यह सेतु विक्रमशिला पुल से 50 मीटर दूर पूरब में बरारी से बनेगा। पुल का निर्माण इंजीनियरिंग प्रॉक्यूरमेंट कंस्ट्रक्शन (इपीसी) मोड में होगा। मतलब, चयनित ठेका एजेंसी को ही इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग व कंस्ट्रक्शन करना होगा। समानांतर पुल का निर्माण 994.31 करोड़ रुपये की लागत से होगा। दोबारा टेंडर जुलाई में एसपी सिंघला के नाम से फाइनल हुआ है।

    सबसे अच्छी बात यह है कि यह नया शानदार पुल बन जाने से पुराने विक्रमशिला सेतु (Vikramshila Setu) पर वाहनों का लोड कम होगा। इसके साथ ही इस पुल की आयु भी बढ़ जायेगी। खासकर, भारी भरकम जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। अभी वर्तमान में खगडिय़ा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया, भागलपुर, बांका सहित झारखंड व बंगाल के रास्ते आने-जाने वाली गाड़ियों का विक्रमशिला सेतु से आवागमन हो रहा है।

    [rule_21]

  • गया में महिला को डायन का आरोप लगाकर घर मे जिंदा जलाया, पुलिस पर भी किया रोड़ेबाजी

    गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मैगरा थाना क्षेत्र के पंचवा गांव में महिला को डायन का आरोप लगाकर घर में ही जिंदा जला दिया जहां महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

    मृतक महिला की पहचान अर्जुन दास के 45 वर्षीय पत्नी हेमंती देवी के रूप में हुई है दरअसल विवाद का कारण बताया जा रहा है कि गांव के ही चंद्रदेव मांझी के पुत्र की बीमारी के कारण हो गई थी। जिसका आरोप हेमंती देवी पर डायन का आरोप लगाया था।

    हालांकि इसको लेकर पंचायती भी हुई लेकिन चंद्रदेव मांझी नहीं माने और आज शाम में है अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर घर पर धावा बोल दिया और सामानों को जला दिया जबकि घर में रही महिला हेमंती देवी को भी जला दिया।

    वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी पहुँचि लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी शुरू कर दी,हालांकि किसी की हताहत की खबर नही है, जिसके बाद भारी संख्या में इमामगंज डीएसपी मनोज राम के नेतृत्व में पहुंची तब मामले को शांत कराया गया।

    वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया, वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए भी धरपकड़ की जा रही है।

  • महज 5 घंटे में Patna से पहुंचेंगे New Delhi – 200 Km की रफ्तार से दौड़ेगी नई Vande Bharat Express..


    डेस्क : देश में इस समय 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली ये तीसरी ट्रेन है. इस श्रेणी की पहली ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर भी चलाई गई, जबकि ट्रेन दूसरी नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा रूट पर चल रही है. वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 180 KMPH बताई जा रही है.

    कहा जाता है कि यह ट्रेन 200 Km की रफ्तार से भी जा सकती है. गति और आरामदायक यात्रा के मामले में यह ट्रेन कितनी ताकतवर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया भी जा सकता है कि तीसरी यानि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने ट्रायल के दौरान महज 52 सेकेंड में 100 Kmph की रफ्तार पकड़ ली. और बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड टूट गया.

    आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन इस रफ्तार को हासिल करने में कुल 54.6 सेकेंड का समय लेती है. कई रिपोर्ट्स में ये अंदाजा लगाया जा रहा कि अगले साल तक बिहार में भी यह ट्रेन दौड़ सकती है. दरअसल, इंडियन रेलवे की अगले साल 15 अगस्त तक 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनाने की योजना और यही वजह है कि कयास लगाया जा रह है की नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी.

    [rule_21]

  • आखिर सड़क के बीच में ये रिफ्लेक्टर लाइट क्यों लगे रहते? आज लीजिए इसका काम..


    डेस्क : आपने हाईवे पर सड़कों के किनारे लगे हुए रिफ्लेक्टर्स जरूर देखे होंगे. इन रिफ्लेक्टर्स की वजह से रात में सड़कों पर चलने और गाड़ी चलाने में और आसानी होती है. यह लाइट कुछ-कुछ दूरी पर लगी रहती हैं और रातभर ब्लिंक भी करती रहती हैं. क्या आपने इस बात पर कभी भी गौर किया कि इसमें लाइट कहां से आती है. आखिर बिना बिजली के यह रात में कैसे जलते रहते हैं? दिन में ये लाइट्स बंद होती है तो इनको रात में आखिर कौन जलता है? आपको बता दें कि यह रिफ्लेक्टर दिखने में जितने पेचिदा नजर आते हैं. उनके काम करने तरीका उतना ही आसान होता है.

    ऐसे चमकती हैं ये लाइट :

    ऐसे चमकती हैं ये लाइट : सड़कों के किनारे लगे इन रोड लाइट को स्टड नाम से भी जानते है. ये किसी साइकिल के पैडल की तरह ही होते हैं जिनमें 2 तरह के रिफ्लेक्टर होते हैं, एक को एक्टिव रिफलेक्टर और दूसरे को पेसिव रिफलेक्टर कहा जाता हैं. कई रिफलेक्टर्स में रेडियम की वहज से रोशनी रहती है जबकि कुछ में लाइट के लिए LED बल्ब लगाया जाता है.

    क्या हैं एक्टिव रिफलेक्टर और पेसिव रिफलेक्टर :

    क्या हैं एक्टिव रिफलेक्टर और पेसिव रिफलेक्टर : पेसिव रिफलेक्टर रेडियम की वजह से ही चमकते हैं. इनमें दोनों तरफ रेडियम की पट्टी भी लगी होती है और जब रात में किसी गाड़ी की रोशनी इस पर पड़ती है तो यह और चमकने लगता है. पेसिव रिफलेक्टर के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं पड़ती है. जबकि एक्टिव रिफलेक्टर को जलने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होती है. इनमें LED बल्ब फिट किया जाता है जिसकी वजह से ये रात में ब्लिंक करते रहते हैं. इन रिफलेक्टर्स को जलाने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल भी किया जाता है जिसके जरिए इनको इलेक्ट्रिसिटी मिलती है. इनको आप एक तरह की सोलर लाइट भी कह सकते हैं.

    रात में ऐसे जल जाती है ये लाइट :

    रात में ऐसे जल जाती है ये लाइट : आपको बता दें कि रात्रि के समय में इनको जलाने के लिए किसी की जरूरत नहीं होती है और न ही सुबह के समय इनको कोई बंद करता है. इन लाइट्स में एक सेंसर लगा होता है जिसे LDR कहते हैं. जैसे ही रात होती इस सेंसर की मदत से सभी लाइट्स जलने लगती हैं और सुबह खुद बंद हो जाती है.

    [rule_21]