Author: Biharadmin

  • Arshdeep Singh: इस कीर्तिमान से महज 4 विकेट दूर है अर्शदीप सिंह, इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए तरसते है गेंदबाज


    Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इस युवा गेंदबाज ने सबका दिल जीत लिया है. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. अगर अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में 4 और विकेट लेते हैं तो वह एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे. अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ वह 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

    अर्शदीप सिंह हासिल कर सकते हैं यह रिकॉर्ड-

    अर्शदीप सिंह हासिल कर सकते हैं यह रिकॉर्ड- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने पारी की शुरुआत और आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है. अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक अर्शदीप सिंह चार मुकाबलों में 9 विकेट चटका चुके हैं. 6 नवंबर को जिम्बाब्वे में के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर वह 4 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

    इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे-

    इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे- अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्शदीप सिंह 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो, उनके नाम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 13 विकेट हो जाएंगे. और वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. टी20 क्रिकेट विश्वकप के एक सीजन में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम है. साल 2007 में उन्होंने 12 विकेट झटके थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर इरफान पठान है. उन्होंने साल 2007 में इरफान पठान ने 10 विकेट लिए थे.

    [rule_21]

  • केवल 225 रूपए में जीवन भर मिलेगी वैलिडिटी, Jio-Airtel नहीं टिकेगा इस प्लान के आगे…


    डेस्क: महंगे से महंगे रिचार्ज प्लान की एक वैलिडिटी डेट होती है। रिचार्ज खत्म होते ही मिलने वाले सारे ऑफर्स खत्म हो जाते हैं। पर मार्केट में अब एक ऐसा प्लान आया है जिसकी वैलिडिटी जीवन भर की है। यानी एक बार रिचार्ज करने पर ये Life Time चलेगी। मतलब यह है कि एक रिचार्ज प्लान ऐसा है जो किफायती कीमत पर लाइफटाइम की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है और यूजर्स को इसके बारे में जानकारी नहीं है। यदि आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताएं इस खास प्लान के बारे में विस्तार से।

    कौन सा है ये लाइफ टाइम वैलिडिटी प्लान

    कौन सा है ये लाइफ टाइम वैलिडिटी प्लान : हम आज जिस प्लान की बात कर रहें हैं उसे वो ​MTNL ऑफर करता है। इसमें आपको 225 रूपए का रिचार्ज करवाना होगा और आपको लाइफ टाइम की वैलिडिटी मिलेगी। यानी की आपको एक रिचार्ज के बाद Sim Card बंद हो जाने की टेंशन नहीं रहती है। अगर आपको ये प्लान पसंद आया हो तो आप भी इसे एक्टिवेट करवा सकते हैं।

    मिलेंगे ये फायदे

    मिलेंगे ये फायदे : इस प्लान की कीमत 225 रूपए है। अब बात होती की इसमें किन तरह के बेनिफिट्स यूजर्स को मिलेंगे तो आपको बता दें इस रिचार्ज के तहत यूजर्स को 100 मिनट वाइस कॉलिंग दिया जायेगा। साथ ही वॉयस कॉलिंग के लिए ग्राहकों से प्रति सेकेंड 0.02 पैसे की दर से चार्ज लिया जाता है, जो एक तरह से किफायती है। हालांकि इसमें सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस प्लान में आपको लाइफटाइम की वैलिडिटी मिलेगी जिससे आप टेंशन फ्री हो सकते हैं।

    [rule_21]

  • जहानाबाद दौरे पर पहुंचे अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष नवीन आर्य, सामाजिक और आर्थिक स्थिति की ली जानकारी

    अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष डॉ. नवीन आर्य आरक्षण को लेकर सामाजिक,आर्थिक और आर्थिक स्थिति की जमीनी जानकारी हासिल करने जहानाबाद पहुंचे। कलेक्ट्रिएट में अध्यक्ष ने डीएम और अधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय राजनैतिक दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक कर विचार विमर्श किया। इस दौरान सामाजिक,आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।

    डीएम रिची पांडेय, एसडीओ मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियों से सरकारी आंकड़ों की जानकारी ली। इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रितिक भी मौजूद रहे, जिनसे विस्तारित क्षेत्र, पिछड़ा वर्ग की आबादी और उनके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष ने नगरपरिषद मलहचक वॉर्ड 19 का दौरा किया ।

    बताया गया कि इस मुहल्ले में अतिपिछड़ा वर्ग के लोग बहुतायत में निवास करते हैं। अध्यक्ष ने खास कर अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिणक स्थिति एवं आरक्षण के संबंध में विस्तृत चर्चा की। संबंधित क्षेत्रों की सरकारी रिपोर्ट भी ली।

  • Bismah Maroof: पाक महिला कप्तान ने PCB पर लगाया यह आरोप, सरेआम बताई सच्चाई


    Bismah Maroof: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में खराब खेल की वजह से ही पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) फैंस के निशाने पर हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट की महिला टीम अपने घर पर ही आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इससे पहले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. जिसके बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सवालों के घेरे में आ गया है।

    बिस्माह मारूफ में खोला बड़ा राज-

    बिस्माह मारूफ में खोला बड़ा राज- पिछले कुछ समय से महिला क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है. ऐसे में कई क्रिकेट बोर्ड महिला खिलाड़ियों को भी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर वेतन देने पर भी सोच विचार कर रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड ने तो यह ऐतिहासिक फैसला ले भी लिया है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मारूफ ने पीसीबी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले 8 साल से उनका वेतन नहीं बढ़ाया है.

    सरेआम PCB की हुई फजीहत-

    सरेआम PCB की हुई फजीहत- लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मुद्दे पर बात करते हुए पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने कहा, “मुझे लगता है कि महिला खिलाड़ी भी ज्यादा मेहनत करती हैं. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की बराबरी करने के लिए काफी तरक्की करने की आवश्यकता है.” उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड ने खिलाड़ियों को इनाम जरूर दिया है और साथ ही अच्छी कोचिंग सुविधाएं भी दी है. लेकिन बोर्ड का वेतन ना बढ़ाना जरूर उन्हें और बाकी टीम को खटक रहा है.

    [rule_21]

  • पटना हाईकोर्ट ने कोर्ट के कामकाज में परिवर्तन किये जाने की जरूरत पर सुझाव दिया

    पटना हाईकोर्ट के वरीय जज जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह ने एक महत्वपूर्ण तथ्य को इंगित करते हुए कहा कि करोना काल की परिस्थितियों में काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोर्ट के कामकाज में परिवर्तन किये जाने की जरूरत है।

    उन्होंने ने चीफ जस्टिस संजय क़रोल को सुझाव देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय से चली आ रही एसओपी (स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीड्यूर) को अब तक जारी रखने की अब कोई औचित्य और आवश्यकता नहीं प्रतीत होता है।

    उन्होंने कहा कि अदालती कार्यवाही से आम जनता एवं वादियों को दूर नहीं रखा जाना चाहिए, जब तक कि पुनः कोई असाधारण परिस्थियां उत्पन्न न हो जाए। उन्होंने कोरोना की स्थिति में नियंत्रण के सन्दर्भ में ये बातें कही।

    उन्होंने 9 महीने पुराने स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीड्यूर के सम्बन्ध में कहा कि किसी भी कोर्ट के पास वादियों या आम जनता को कार्यवाही देखने से वंचित नहीं किया जा सकता।अदालती कार्यवाही में वादी के प्रवेश अधिकार को रोकने से अदालती कार्यवाही में भी अस्पष्टता पैदा होती है ,जो खुली अदालत की कार्यवाही के सिद्धांत के विपरीत है।

    हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया 21.02.2022 से प्रभावी एसओपी के अनुसार हाईकोर्ट के कामकाज के संबंध में कहा कि यह उनका एक विचार मात्र हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाईकोर्ट के कामकाज के मामले में चीफ जस्टिस का निर्णय सर्वोपरि और अंतिम होता है।

  • T20 वर्ल्ड के बीच में इस खिलाड़ी ने किया खुलासा, अचानक छोड़ी टीम की कप्तानी


    Mohammad Nabi: वर्ल्ड कप में फैंस को एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले लगातार देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर भी सामने आई है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. नबी के इस फैसले से फैंस को तगड़ा झटका लगा है. इस क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

    वर्ल्डकप के बीच में छोड़ी कप्तानी-

    वर्ल्डकप के बीच में छोड़ी कप्तानी- ट्विटर के माध्यम से मोहम्मद नबी ने अपने फैसले की जानकारी दी. ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि वह अब अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई नहीं देंगे. ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नबी ने लिखा, “टी20 वर्ल्ड कप में हमारा सफर अब खत्म हो गया है. हमें जो भी नतीजे मिले उसकी हमें और हमारे फैंस को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. पिछले 1 साल में मेरी तैयारी उस तरह से नहीं रही जैसे एक कप्तान के तौर पर बड़े टूर्नामेंट के लिए मैं चाहता था. पिछले कुछ दौरों में सेलेक्टर्स, टीम मैनेजमेंट और मेरी एक राय नहीं बन पाई, इसलिए मैं कप्तानी का पद छोड़ रहा हूं. मैं देश के लिए खेलना जारी रखूंगा जब भी मेरी टीम और मेरे देश को मेरी जरूरत होगी मैं हाज़िर हूं.”

    आगे नबी ने लिखा, “मैं उन सभी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारा समर्थन किया. और जो लोग बारिश होने के बावजूद मैच देखने के लिए मैदान पर आए, उन सभी का धन्यवाद. आपका प्यार और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है.”

    टी20 वर्ल्ड कप में किया खराब प्रदर्शन-

    टी20 वर्ल्ड कप में किया खराब प्रदर्शन- नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम इस क्रिकेट विश्वकप में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. 5 में से 3 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद करीबी मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 4 रनों से हार मिली इस. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना तो दूर, टीम एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई और पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही.

    [rule_21]

  • पटना हाईकोर्ट ने नई दिल्ली स्थित रेलवे के चेयरमैन पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया

    पटना हाई कोर्ट ने हाजीपुर- सुगौली रेल लाइन प्रोजेक्ट को पूरा किये जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर
    वर्चुअल रूप से सुनवाई करते हुए नई दिल्ली स्थित रेलवे के चेयरमैन पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। चीफ जस्टिस संजय करोल व जस्टिस पार्थ सारथी की खंडपीठ ने राजीव रंजन सिंह की याचिका पर सुनवाई की।

    कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मामले में अभी तक जवाब दाखिल नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए ये जुर्माना लगाया।

    याचिकाकर्ता का कहना है कि विगत 16 वर्षों से भी ज्यादा समय से इस प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया गया है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में इस कार्य हेतु जमीन अधिग्रहण में विलंब नहीं करने के लिए आदेश देने का आग्रह कोर्ट से किया है।

  • न्यूज नालंदा – कहीं अधेड़ तो कहीं युवक की मिली लाश, जानें कैसे हुई मौत…

    एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धुरगांव गांव में पानी भरे पईन से शुक्रवार को अधेड़ की लाश मिली। मृतक स्व. लक्ष्मी प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र मौलेश कुमार हैं। अधेड़ शौच के लिए घर से निकले थे। जिसके बाद नहीं लौटें। खोजबीन के दौरान पईन में उनकी लाश मिली। परिजन पैर फिसलने से डूबकर मौत का अंदेशा जता रहे हैं। पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    न्यूज नालंदा – कहीं अधेड़ तो कहीं युवक की मिली लाश, जानें कैसे हुई मौत…

    इसी तरह सारे थाना क्षेत्र के नोआवां गांव के समीप टर्निंग पर शुक्रवार की अल सुबह अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की मोबाइल से उसकी पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी महेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र धनंजय प्रभात के रूप में की गई। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिवार ने बताया कि युवक रात में दूसरे गांव नाच देखने गया था। सुबह में बाइक से लौटने के दौरान हादसा में उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। परिजन के बयान पर अज्ञात वाहन पर केस दर्ज किया गया है।

  • देश में सबसे ज्यादा TATA की Electric Car खरीद रहे लोग, क्या आपको भी है पसंद?


    डेस्क : भारत समेत पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है और उनकी बिक्री भी बढ़ रही है।

    टाटा मोटर्स देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनी हुई है। टाटा मोटर्स ने भारत में कारोबार करने वाली सभी विदेशी कार कंपनियों को पछाड़ते हुए भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार के सबसे बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 70 फीसदी से ज्यादा है।

    टाटा मोटर्स ने पिछले साल सितंबर महीने में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है। Tata Motors ने Nexon EV Prime, Nexon EV Max और Tigor EV की कुल 2831 इकाइयाँ बेचीं, जो साल-दर-साल 217.02 प्रतिशत और महीने-दर-महीने 2.39 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने सितंबर 2021 में 893 यूनिट और अगस्त 2022 में 2,765 यूनिट्स की बिक्री की।

    वॉल्यूम गेन की बात करें तो सालाना आधार पर वॉल्यूम गेन 1938 यूनिट्स और मासिक आधार पर 66 यूनिट्स था। वहीं, सितंबर में कुल 3,419 यूनिट्स (सभी कंपनियों को मिलाकर) की बिक्री हुई है। इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री साल-दर-साल 172 फीसदी और महीने-दर-महीने आधार पर 5.62 फीसदी बढ़ी है।

    इलेक्ट्रिक कार की बिक्री के मामले में, MG टाटा के बाद दूसरे स्थान पर था, जिसने सितंबर 2021 में बेची गई 327 इकाइयों की तुलना में अपनी ZS EV की 280 इकाइयां (सितंबर 2022) बेचीं। यह सालाना आधार पर 14.37 फीसदी कम है। इसकी बिक्री में भी मासिक आधार पर 11.39 फीसदी की गिरावट आई है। सितंबर के दौरान बिक्री के मामले में उनके बाद तीसरे नंबर पर महिंद्रा, चौथे नंबर पर हुंडई, पांचवें नंबर पर बीवाईडी और छठे नंबर पर बीएमडब्ल्यू रही।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – फ्रॉड का नया फंडा: सीमेंट दुकानदार को लगाया 93 हजार का चूना…

    कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार इलाके के सीमेंट दुकानदार से सक्रिय साइबर फ्रॉडों ने शुक्रवार को 93,724 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित रंजीत वर्मा ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई।
    दुकानदार ने बताया कि मोबाइल नंबर 8482822475 से किसी ने कॉल कर कहा कि 50 बैग सीमेंट सोरहीपुर स्कूल के पास भेज दें। वहीं पेंमेंट कर दूंगा। सीमेंट भेजने पर वहां कोई नहीं मिला। इस कारण सीमेंट लोड ठेला लौट आया।
    कुछ मिनट बाद उसी नंबर से कॉल कर पेमेंट करने के लिए फोन पे नंबर मांगा गया। नंबर देने के बाद फ्रॉड ने बार कोड भेज स्कैन कर एक रुपया जमा करने को कहा। व्यवसायी पुत्र आशीष कुमार ने स्कैन कर एक रुपया जमा कर दिया। कुछ सेकेंड बाद व्यवायी के खाते से 93724 रुपए की निकासी कर ली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – फ्रॉड का नया फंडा: सीमेंट दुकानदार को लगाया 93 हजार का चूना…