Author: Biharadmin

  • गंगा में लापता भारतीय सेना के जवान का मिला शव,शव को किनारे पर लाते हीं मच गई चीख पुकार,सभी के आंखे हुई नम।

    मनिहारी/संवादाता:मो०जैद 

    मनिहारी : मंगलवार एक नवंबर को मनिहारी के पीर मजार गंगा घाट पर नहाने के क्रम में डूबने से लापता हुए फौजी का शव शुक्रवार को मनिहारी से काफी दूर बंगाल की सीमा ने भूतनी घाट के समीप बरामद हुआ,भारतीय सेना के जवान का पार्थिव शरीर जब गंगा से निकाल कर पीर मजार घाट पर लाया गया तब वहां मौजूद बच्चे बूढ़े जवान सभी की आंखे नम थी ,उनके दर्शन के लिए हजारों की तादाद में स्थानीय लोग,कटिहार से आए उनके परिजन,पूर्व शिक्षा मंत्री रामप्रकाश महतो,स्थानीय राजेश यादव उर्फ लाखो,विजयकृष्ण सिंह,शुभम पोद्दार,पंकज यादव,लक्ष्मण यादव ,राजा मिश्रा,सोनू यादव आदि घाट पर मोजूद रहे,

    मनिहारी के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने बताया की शुक्रवार को दूरभाष पर भूतनी घाट पर एक शव मिलने की सूचना मिली ,जिसके बाद मनिहारी से पुलिस,गोताखोर इंद्रजीत पासवान,विभीषण पासवान, एवं एस डी आर एफ की टीम रवाना हुई और परिजनों से शव की शिनाख्त करवाने के बाद सेना के जवान विशाल कुमार का शव मनिहारी के पीर मजार घाट लाया गया जहां से शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया।मौके पर थानाध्यक्ष रामविलास सिंह, एस आई सोना कुमार,विनय मांझी,आर एस पासवान  मोजूद रहे।

    कटिहार में पोस्टमार्टम के  बाद फौजी विशाल  कुमार पोद्दार का पार्थिव शरीर को उनके अपने पैतृक आवास तीनगछिया के वार्ड संख्या 44 ले जाया गया जहां कटिहार आर्मी कैंप के सूबेदार एन राजशेखर रेड्डी व अन्य आर्मी ऑफिसर उनके घर पहुंचे ,सेना के जवानों ने उनके अर्थी को पूरे सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाया जहां उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे से ढंक कर पुष्प माला अर्पित कर बिगुल फूंक कर उन्हे सलामी दी गई इस दौरान वहां हजारों लोगों की आंखे नम हो उठी और विशाल कुमार अमर रहे के नारे लगाए गए ,सलामी के बाद तिरंगे को तह करके उनकी मां लक्ष्मी देवी और पिता विजय पोद्दार  को सौंप दिया गया इस दौरान वहां अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन, एम एल सी अशोक कुमार अग्रवाल,निवर्तमान डिप्टी मेयर मंजूर खान ,पवन पोद्दार,निरंजन पोद्दार,शुभम पोद्दार एवं गौरव पोद्दार मोजूद रहे ।सलामी के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंत्येष्ठि के लिए मनिहारी लाया गया।

  • फुलवरिया ससुराल आये बाइक सवार की मौत

    कोढ़ा / शंभू कुमार

    कोढा थाना क्षेत्र के गेराबारी बाजार मछली पट्टी के समीप एक बाइक चालक पुर्व से खड़े ट्रैक्टर में ठोकर मार दी। जिससे कि बाइक सवार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया स्थानीय ग्रामीणों के मदद से जख्मी बाइक सवार चालक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए कोढा के चिकित्सक  के द्वारा उच्च चिकित्सा हेतु कटिहार रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    जानकारी के मुताबिक बलरामपुर थाना क्षेत्र के भमरैली पंचायत के वकील पासवान छठ पूजा के अवसर पर कोढा थाना क्षेत्र के फुलवरिया ग्राम अपने ससुराल आए हुए थे। और बुधवार की रात्रि अपने साढू के साथ जरूरी कार्य हेतु गेराबारी बाजार जा रहे थे। गेराबारी बाजार के निकट मछली पट्टी के समीप खरे एक ट्रैक्टर में ठोकर मार दी ठोकर लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

  • आज शाम पापहरणी, भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर का 22 वां स्थापना दिवस पर किया गया आरती

    बाराहाट बांका/ऋषभ 

     मंदार पर्वत स्थित पापहरणी, तालाब मे, अवस्थित भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर का 22 वां स्थापना दिवस आज मनाया गया लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण देवोत्थान एकादशी के , दिन 2001 में किया गया था तब से प्रत्येक वर्ष मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है साथी मंदार पर्वत में महा आरती का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर पापहरणी, मंदिर के चारों तरफ दीए जलाए जाते हैं   मंदिर का नजारा देखने योग्य होती है सभी तरफ आकर्षण रंगीन लाइट से सजाया गया है कथा पुराण के अनुसार देवी देवता का मंदार पर्वत में निवास करते हैं

    ऐसे में पर्वत की वंदना और आरती एक साथ की जाती है लोगों का मानना है यहां पर समुंद्र मंथन किया गया था जिसको लेकर बांका के पावन धरती को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है जोकि यह एक तीर्थ स्थल भी घोषित किया गया है जहां विराजमान भगवान विष्णु अपने शेषनाग के सईया पर विराजमान है जिसे देव उत्थान एकादशी कहा जाता है इस दिन सनातन धर्म वासियों के लिए काफी पुण्य दिवस होता है यहां पर जनवरी के तिला सकरात के दिन 15 दिवसीय मेला लगती है

    सभी जगह से यहां पर लोग घूमने के लिए और स्नान करने के लिए आते हैं जोकि पाप हरनी तलाब को पाप का नाश करने वाली सरोवर को माना जाता है अगर एकादशी के दिन उपवास कर हवन करें तो समस्त प्रकार के कष्टों से उन्हें मुक्ति मिल जाती है यहां पर स्थापना दिवस के दिन महान आरती का आयोजन किया गया  जिसमें सभी लोग मौजूद थे मौके पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एसपी डॉ सत्य प्रकाश , बांका एसडीओ  बौसी  सीईओ,बौसी वी डी यो, बौसी, थानाध्यक्ष

  • बेटी की सगाई के लिए पैरोल पर बाहर आया आनंद मोहन, जी कृष्णैया हत्याकांड में काट रहे सजा

    गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन को शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए। आनंद मोहन 15 दिनों के पेरोल पर जेल से बाहर आए हैं।

    आनंद मोहन की बेटी की सगाई है और मां की खराब तबीयत को देखते हुए उन्हें पहली बार 15 दिनों का पेरोल मिला है। आनंद मोहन के स्वागत के लिए पिछले तीन दिनों से उनके समर्थक जेल के बाहर जमे हुए थे। बीते बुधवार को ही उन्हें जेल से बाहर आना था लेकिन कागजातों की कमी के कारण शुक्रवार को 15 दिनों के पेरोल पर आनंद मोहन जेल से बाहर आ गए।

    सहरसा जेल के बाहर आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी मौजूद थीं। जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने आनंद मोहन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बड़ी संख्या में समर्थक सुबह से ही जेल के बाहर मौजूद थे। जैसे ही आनंद मोहन जेल से बाहर आए समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।

    जेल से बाहर आने के बाद आनंद मोहन ने कहा कि जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा अच्छा हो रहा है और जो होगा वह भी अच्छा होगा। उन्‍होंने कहा कि शुभ काम के लिए वे जेल से बाहर आए हैं।

    गौरतलब है कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णय्या हत्याकांड मामले में आनंद मोहन उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। अब आनंद मोहन 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आ गए हैं। आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद और उनके बेटे चेतन आनंद फिलहाल आरजेडी में है। चेतन आनंद आरजेडी के विधायक हैं। आनंद मोहन लंबे अरसे से जेल में बंद है और उनको रिहा करने की मांग समर्थकों की तरफ से लगातार उठती रही है।

    बता दें कि साल 1994 में मुजफ्फरपुर में आनंद मोहन उस प्रोसेशन में शामिल थे, जिसमें छोटन शुक्ला की शव यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा के दौरान गोपालगंज के तत्कालीन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वे दोषी करार दिए गए और उन्हें उम्र कैद की सजा हुई थी। इस सब के बावजूद फिलहाल वे केवल पैरोल पर ही बाहर आए हैं। आनंद मोहन के जेल से बाहर आने पर उनके विधायक बेटे चेतन आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘आज खुशी के आंसू थम नहीं रहे । इन्तजार उस दिन का भी जब आप पूरी तरह से हमारे बीच आ जाएं’।

  • शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया हैं। कदवा थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया था कि सूचना मिला था कि एक व्यक्ति शराब पीकर सड़क पर हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे 

    और शराब के नशे में फोद्दार राय,उम्र 55 वर्ष पिता- केसरी राय को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है। कदवा थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

  • डुप्लीकेट मकई का बीज देने को लेकर किसान ने जिला पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जांच कर कार्रवाई का किया मांग

    मनीष कुमार / कटिहार

    कोढ़ा थाना क्षेत्र के पोखर टोला गांव के रहने वाले एक किसान ने दुबलीकेट मकई का बीज दुकानदार के द्वारा देने के आरोप को लेकर एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा है। किसान मो अलीजान ने बताया कि 24 अक्टूबर को खेरिया चौक स्थित सिकंदर साह के बीज दुकान से उन्होंने 14 किलो मकई का बीज खरीदा था। इसके एवज में उन्होंने 5400 रुपए दुकानदार को दिए थे। किसान के द्वारा बीज खरीदने का पर्ची मांगा गया तो दुकानदार ने उन्हें पर्ची नहीं दिया। 

    किसान बीज लेकर अपने घर चले आए। दूसरे दिन उन्होंने मक्का के बीज को अपने खेत में लगा दिया। लेकिन बीज गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण उनका फसल ठीक से नहीं हुआ। बाद में किसान के द्वारा इसकी शिकायत बीज दुकानदार से किया गया तो दुकानदार ने कहा मकई बीज का कोई गारंटी नहीं होता है। इस दौरान दुकानदार अपने बेटों के साथ मिलकर किसान को ही धमकाने लगे। 

    इस दौरान किसान ने कहा पैसे नहीं वापस हो तो कम से कम अच्छा मकई का बीज दे दीजिए। लेकिन दुकानदार ने किसान की बात को नहीं सुना और उन्हें दुकान से भगा दिया। किसान ने बताया कि 2 बीघा खेत में उन्होंने जमीन की जुताई, खाद आदि डालकर लगभग 30 हजार रुपए खर्च कर दिए। लेकिन उनका फसल ठीक नहीं हुआ। किसान ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

  • प्रत्याशी पर पैसा बांटने का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर किया हंगामा

    व्यापार मंडल चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामा कर रहे लोग आरोप लगा रहे थे कि कतार में खड़े मतदाताओं के बीच प्रत्याशी द्वारा पैसा बांटा जा रहा है.प्रखंड परिसर स्थित प्रधानमंत्री आवास कार्यालय में शुक्रवार को व्यापार मंडल का चुनाव कराया जा रहा था. इस दौरान एक प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने हंगामा किया. बावजूद प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं लिया. लगभग एक घंटा बाद फिर हंगामा शुरू हो गया.

    दो प्रत्याशी के समर्थक मतदान केंद्र पर पहुंच गए. हंगामा के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. दोनों प्रत्याशी के समर्थकों को प्रखंड परिसर से बाहर निकाला गया. हंगामा कर रहे लोग आरोप लगा रहे थे कि वोट देने के लिए कतार में खड़े मतदाता को एक प्रत्याशी बार-बार अपने पक्ष में वोट देने के लिए आग्रह कर रहे थे. बहला फुसला कर कुछ लोगों को कतार से बुलाकर पैसा दे रहे थे. शिकायत के बावजूद प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जानबूझकर प्रशासन द्वारा एक प्रत्याशी को मतदान प्रभावित करने के लिए सहयोग किया जा रहा था. चुनाव में तैनात मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रत्याशी खुद पोलिंग एजेंट थे. इस कारण मतदाताओं से बातचीत कर रहे थे.

    प्रत्याशी पर पैसा बांटने का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर किया हंगामा

    हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर प्रखंड परिसर से बाहर निकाल दिया गया. हालांकि इस दौरान मतदान केंद्र के पास किसी भी परी अधिकारी को नहीं देखा गया. इसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. व्यापार मंडल चुनाव के लिए मतदाता सूची में 633 का नाम है. जिसमें 90 मतदाताओं का मृत्यु हो चुका है. शेष 543 में मतदाताओं में से 282 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किये.

    चुनाव कार्य सम्पन्न होने के बाद वोटों की गिनती भी शुरू हो गई. निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 282 मत पड़े हैं. जिसमें 6 रदद हुए हैं. इस तरह 276 वोट सही पाए गए. जिसमें दिलीप कुमार को 127 मत, रामानंदन यादव को 37 मत एवं विनोद कुमार को 112 मत पड़े. दिलीप कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार से 15 वोट से जीत हासिल किए और उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया.

  • नर्सिंग होम और पैथोलॉजी पर जांच दल की छापेमारी, एक्सपायरी दवा और केमिकल जप्त

    कुरसेला /मणिकांत रमन 

    कुरसेला (कटिहार)। प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे बिना मानक के आधा दर्जन नर्सिंग होम और पेथोलैब में प्रखंड स्तरीय जांच टीम ने शुक्रवार को छापेमारी किया। जांच टीम के छापेमारी में अधिकांश पेथोलैब से एक्सपायरी केमिकल और दवा मिली। जिसे जांच टीम ने जप्त कर लिया। छापेमारी की जानकारी पर कई पेथोलैब संचालक शटर बंद कर फरार हो गये। जांच के दौरान एक भी नर्सिंग होम और पेथोलैब अपने मानक पर खड़ा नहीं उतरा। ऐसे नर्सिंग होम में मरीज के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसके कारण मरीजों की जान चली जाती है

    जांच के बाद टीम में शामिल चिकित्सकों ने ऐसे नर्सिंग होम और पेथोलैब संचालक पर कड़ी कारवाई करने की बात कही है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अवैध नर्सिंग होम और पेथोलैब कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहा है, जो मरीज के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है, ऐसे में लोगों की जान भी चली जाती है, इस तरह का नर्सिंग होम और पेथोलैब प्रखंड क्षेत्र में बेरोकटोक धड़ल्ले से चल रहा है, बीते दिन एक नर्सिंग होम में आपरेशन के बाद प्रसूता की मौत भी हो गई थी। मामले में प्रसुता के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। इसी शिकायत पर कुरसेला प्रखंड के स्थानीय प्रशासन CO – BDO – सरकारी डाक्टर और पुलिस ने मिलकर करीबन आधे दर्जन नर्सिंग होम और पेथोलैब में छापेमारी किया है

    छापेमारी दल ने किसी भी नर्सिंग होम और पेथोलैब को मानक पर खड़ा नहीं पाया है, कई नर्सिंग होम में आपरेशन थियेटर तो बिल्कुल मानक के विपरीत मिला और कई पेथोलैब में तो मरीज के जांच में जो केमिकल और दवा लगता है वो भी एक्सपायर मिला है, जिसे जांच दल टीम ने जप्त कर लिया है। छापेमारी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गया और देखते ही देखते कई नर्सिंग होम और पेथोलैब के संचालक अपना अपना शटर बंद कर फरार हो गये। जांच दल में शामिल डाक्टरों की टीम ने कहा है कि ऐसे में लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे सभी चिन्हित नर्सिंग होम और पेथोलैब पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

  • जहानाबाद में राम-लक्ष्मण और माता जानकी की अष्टधातु की प्रतिमा चोरी, लाखों रुपए में है कीमत

    जहानाबाद में एक मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी हो गई। भगवान राम-जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु से बनी मूर्ति थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    दरअसल जिले के भेलावर ओपी क्षेत्र क्षेत्र के इमलिया गांव में पुराने रघुनाथ कुंज मंदिर से चोरों ने अष्टधातु की राम जानकी की मूर्ति चोरी कर ली है इस मंदिर के पुजारी जगत नारायण शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम भगवान की पूजा अर्चना कर मंदिर के गेट में ताला लगा कर हम अपने घर चले गए। उन्होंने बताया कि आज जब सुबह पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचा तो देखा कि मंदिर का गेट का ताला टूटा हुआ है।

    इसके बाद जब मंदिर के अंदर गए तो देखा कि मेरा सामान बर्तन झाल इत्यादि सभी सामान गायब था। जब भगवान के स्थान पर गए तो देखा कि राम जानकी लक्ष्मण के मूर्ति भी अपना स्थान पर नहीं है चोर से भी चुरा कर ले गए।

    ramlaxman

    भेलावर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • महानंदा बेसिन परियोजना स्तगित करने के लिए पूर्व मंत्री ने किया बैठक

    बायसी/मनोज कुमार

    पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड सहित कटिहार को बाढ़ की विभीषिका से राहत दिलाने के लिए सरकार ने महानंदा नदी पर महानंदा बेसिन परियोजना की योजना की शुरुआत की है। मगर  इस परियोजना को स्थगित करने के लिए बायसी के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान लगातार अलग-अलग पंचायतों में जाकर बैठक कर रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं

    कि महानंदा बेसिन परियोजना का निर्माण से लोगों को किस प्रकार से नुकसान ही नुकसान होने वाला है। महानंदा के बांध के अंदर 500 मीटर की जमीनें अधिकृत कर लिया जाएगा और बहुत ही कम राशि उनके एवज में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि  बांध के अंदर बसने वाले गांव पूरी तरह से जलमग्न हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों का खेती करने का जमीन विलीन हो जाएगा

    अर्थात इस परियोजना का किसी नजरिए से बायसी अनुमंडल मुख्यालय के लोगों को लाभ नहीं होगा। इसीलिए इसे स्थगित करने के लिए लोगों की सहमति होनी चाहिए इस पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने समर्थन देते हुए योजना को स्थगित करने हेतु पूर्व मंत्री के इस अभियान को समर्थन देने को तैयार हैं।