Author: Biharadmin

  • बस और बाइक की टक्कर में 3 गंभीर रूप से घायल

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    अमौर थाना क्षेत्र के फ्यूल  किरासन तेल डीपू के पास 99 स्टेट हाईवे मे बस एवं मोटरसाइकिल आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीनो लोग बूरी तरह जख्मी हो गए। दूर्घटना इतना जोड़दार होने के कारण आमने सामने टक्कर मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गया है। जिससे फ्यूल डीपू के पास सड़क मे अफरातफरी का माहौल बना हुआ था। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों जख्मी कि हालत चिंता जनक होने के अमौर रेफरल अस्पताल लाया गया

    डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तीनों कि  हालत चिंता जनक स्थिति होने के कारण सदर अस्पताल पूर्णियाँ भेजा गया। थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वेताम्बरा बस बीआर 33 टी 0421 एवं स्पेलडर प्लस हीरो मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया। और सड़क लगे भीड़ को हटाया गया

    बस कि चालक भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि तीनों कि पहचान कर लिया गया है। जिसमें एक कि पहचान रौटा थाना के अब्दुल हफिज के पुत्र बाबूल के रूप में दूसरे एवं तीसरे की पहचान पूर्णियाँ के अहमद नगर हारून रसीद एवं कालू के रुप में किया गया।

  • आमसभा आयोजन कर वार्ड सचिव पद का हुआ चयन

     

    पूर्णियाँ/सनोज

    अमौर प्रखंड क्षेत्र के दलमालपुर पंचायत वार्ड नंबर 6 में आमसभा आयोजित कर वार्ड सचिव का चयन किया गया। आम सभा का अध्यक्षता  वार्ड सदस्य हसनैन आलम के द्वारा किया गया। आम सभा का नेतृत्व पंचायत राज्य सेवक अभय कुमार मेहता के द्वारा किया गया। आम सभा में 3 आवेदकों ने आवेदन देकर दावेदारी पेश कि थी

    जिसमें सर्वसम्मति से एकजुट होकर हाथ उठाकर धीरज कुमार को वार्ड सचिव के पद पर चयन किया गया। पंचायत सचिव अभय कुमार मेहता ने सभी कोरम को पूरा कर बहुमत के आधार पर धीरज कुमार को वार्ड सचिव पद पर चयन किया गया। बता दें कि इससे पूर्व में भी धीरज कुमार 5 वर्ष सचिव पद में अच्छे कार्यभार निभा चुके हैं।जिसके कारण लोगों ने भरोसा जताते हुए

    पुनः धीरज कुमार को पंचायत वार्ड सचिव के पद में चुना लिया । चुने जाने के उपरांत धीरज कुमार ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं उनके  सभी कार्यों में सयोग एवं विकास करने का काम करूंगा।वही वार्ड संख्या 11 में वार्ड सचिव के रूप में परवेज आलम को वार्ड सचिव के पद पर चुना गया है।

  • भुना से मसुरिया को जोड़ने वाली सड़क बनकर हुआ तैयार, लोगो मे खुशी

     

    अररिया/हयात दानिश

    जोकीहाट प्रखंड छेत्र अंतर्गत भुना मजगामा पंचयात के भुना गांव से चैनपुर मसुरिया पंचयात के मसुरिया गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बनकर तैयार हो गया है।  अब लोगों को आने जाने में काफी आसानी हो गई है, हालांकि करीब 2 महीना पहले  इस सड़क का स्थिति जर्जर पड़ा हुआ था

    लेकिन सिटी हलचल के संवाददाता हयात दानिश ने इस सड़क का खबर चलाया जो की आज से करीब 2 महीना पहले इस सड़क का स्थिति बद से बदतर था। आज यह सड़क बनकर तैयार हो चुका है  वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अब हम लोगों को आने जाने में काफी आसानी हो चुकी है

    जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सिटी हलचल के संवाददाता हयात दानिश को धन्यवाद देते हुए बताया कि हम लोग  2 साल से काफी परेशान थे। लेकिन यह रोड नहीं बन पाया था लेकिन हम जैसे हजारों लोगों को अब आने जाने में काफी आसानी हो गई है।

  • बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सर्वाधिक मतों से प्रमंडलीय सचिव बने संतोष

    धमदाहा/विष्णुकान्त

    पूर्णियाँ: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया का चुनाव 3 नवंबर को जवाहर लाल  स्मारक उच्च विद्यालय गुलाबबाग में शांतिपूर्ण तरीका से संपन्न हुआ. जिसमें कुल 92 में सर्वाधिक 66 मत प्राप्त कर विद्यालय धमदाहा के विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार विजयी हुए

    विजयी होने पर प्रमंडल के शिक्षकों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला अनवरत जारी है. संतोष कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की हर समस्या को सुलझाने के लिए हमेशा ध्यान रहेगा. पुरानी पेंशन स्कीम राज्य कर्मी का दर्जा दिलवाने के लिए हमेशा संघर्ष के लिए तत्पर रहेंगे.

  • Pan Card खड़ी कर सकता है मुसीबत – लग सकता है ₹10000 का जुर्माना, जानें – नया नियम..


    Pan Card : वर्तमान समय में पैन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में उभर कर सामने आया है। ऐसे में पैन कार्ड धारकों के लिए यह काम की खबर है। दरअसल 31 मार्च 2023 तक यदि आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो सकता है। इसके बाद यदि आप पैन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ते हैं तो आपको 1000 रूपये देने पड़ सकते हैं।

    पैन कार्ड डीएक्टिवेट होने पर कार्ड धारकों की परेशानी बढ़ जाएगी। किसी भी कार्यालय, बैंक, म्युचुअल फंड और स्टॉक मार्केट आदि जगहों पर पैन कार्ड काम नहीं करेगा। ऐसे में समय रहते अपने पैन को आधार से लिंक करवा लें, ताकि आपको इन परेशानियों से नहीं गुजरना पड़े।

    ऐसे पैन कार्ड धारकों को देने होगे 10 हजार रुपए

    ऐसे पैन कार्ड धारकों को देने होगे 10 हजार रुपए

    मालूम हो कि अवैध पैन कार्ड पेश करने पर कार्ड धारकों को भारी जुर्माना का सामना भी करना पड़ सकता है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272N के तहत यह प्रावधान है कि निर्धारण अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया जा सकता है कि ऐसे कार्ड धारक को दंड के तौर पर 10000 रूपये की राशि देने होंगे।

    ऐसे करें घर बैठे लिंक

    ऐसे करें घर बैठे लिंक

    • इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

    • इसके बाद कैप्चा कोर्ट को भरने के बाद लिंक आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

    • इन प्रक्रियाओं के बाद आपका पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक हो जाएगा।

    SMS से ऐसे करा सकते हैं लिंक

    SMS से ऐसे करा सकते हैं लिंक

    [rule_21]

  • पटना हाईकोर्ट ने कोसी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पीड़ितो को मुआवज़ा देने से संबंधित लोकहित याचिका पर सुनवाई की

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने महेंद्र यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष रखने का निर्देश दिया है।

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विकास पंकज ने कोर्ट को बताया कि कोशी नदी के बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का निर्णय लिया गया था।

    उन्होंने बताया कि कोसी पीड़ित विकास प्राधिकार का गठन 30 जनवरी,1987 को किया गया।लेकिन ये अबतक कागज पर ही दिख रहा है। कोर्ट ने इस सम्बन्ध में राज्य सरकार से कई बार जवाब तलब किया, लेकिन इसका कोई स्पष्ट जवाब अब तक नहीं दिया गया।

    उन्होंने बताया कि कोसी नदी के बाढ़ से बड़े पैमाने पर जान माल की क्षति होती रही है।ऐसे में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पीड़ित जनता को मुआवज़ा, खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरत की चीजें मुहैय्या कराई जानी चाहिए थी, लेकिन राज्य सरकार इसमें असफल रही ।

  • IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने इंडिया को हराया तो यह करूंगी, पाक एक्ट्रेस का बयान सुनकर छूट जायेगी हंसी


    ICC T20 World Cup: टी20 क्रिकेट विश्वकप 2022 में रोज ही दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ग्रुप-बी से अबतक सेमीफाइनल के लिए दो टीमें तय नहीं हो पाई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्वकप में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच रविवार 6 नवंबर को मैच खेला जाएगा. इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस शहर सिनवारी (Shehar Sinwari) ने एक ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर बड़ी खलबली मच गई है.

    पाकिस्तानी अभिनेत्री ने किया यह ट्वीट पाकिस्तान-

    पाकिस्तानी अभिनेत्री ने किया यह ट्वीट पाकिस्तान- पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री शहर शनिवारी ने ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अगर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम किसी चमत्कारिक तरीके से भारतीय टीम को हरा देती है, तो वह जिंबाब्वे के किसी युवक से शादी कर लेंगी. पाकिस्तानी एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

    पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार-

    पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार- साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 33 रनों से जीत मिली. इस जीत के साथ ही मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के 4 अंक हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला होगा. वहीं भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. अगर टीम इंडिया मैच हार जाती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल सकते हैं. इसके लिए पाक टीम को दूसरी टीम की नेट रनरेट पर भी निर्भर रहना होगा.

    एक बार बनी है चैंपियन-

    एक बार बनी है चैंपियन- टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. साथ ही टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है.

    [rule_21]

  • T20 WC : टीम मैनेजमेंट पर Mohammed Shami ने दिया बड़ा बयान, बोले- “टीम से बाहर था लेकिन..


    Mohammed Shami : एक साल के लंबे इंतजार के बाद मोहम्मद शमी ने भारतीय टी20 टीम में वापसी की है. वर्ल्ड कप 2022 के लिए शमी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. वापसी करने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने खुद को बखूबी साबित किया है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने हाल ही में एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही वो टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन मानसिक रूप से तैयार थे. साथ ही शमी ने बताया कि टीम मैनेजमेंट और उनके बीच अच्छा संवाद बना रहा.

    एक साल के लंबे इंतजार के बाद मिला मौका-

    एक साल के लंबे इंतजार के बाद मिला मौका- 32 वर्षीय मोहम्मद शमी (Mohammad Shamj) ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला यूएई में हुए वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. जिसके बाद यह तय किया गया कि वह टेस्ट और वनडे मुकाबले ही खेलेंगे. जसप्रित बुमराह के फैक्चर, दीपक चहर को लगी चोट और युवा गेंदबाज आवेश खान की खराब फॉर्म के चलते टीम मैनेजमेंट को टी20 क्रिकेट विश्वकप के लिए शमी को वापस बुलाना पड़ा. बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से मिली जीत के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, “यह सब तैयारी पर निर्भर करता है. टीम मैनेजमेंट हमेशा आपको तैयार रहने के लिए कहता है.”

    कभी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी-

    कभी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी- मोहम्मद शमी ने बताया, “जब टीम को आप ही आवश्यकता होगी, आपको बुलाया जाएगा और आपको हमेशा से तैयार रहने के लिए बताया जाता है. अगर आपने मेरी वीडियो देखे हो तो मैंने कभी अभ्यास नहीं छोड़ा था. मैं लगातार अभ्यास कर रहा था.” इंग्लैंड दौरे के बाद से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में शामिल किया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से शमी हिस्सा नहीं ले पाए.
    मोहम्मद शमी ने आगे कहा, “एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट के अनुकूल ढलना हमेशा आसान नहीं होता है. यह निर्भर करता है कि टीम से आपका तालमेल कितना है. मैं पिछले टी-20 विश्वकप के बाद से ही टी20 खेल रहा हूं. और यह सही है कि एक खिलाड़ी को आत्मविश्वास की जरूरत होती है. इसके साथ ही अभ्यास बनाए रखना भी जरूरी है.”

    [rule_21]

  • बाबा श्याम का जन्मोत्सव को निशान लेकर निकला जुलूस

    पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

     श्याम प्रेमी के द्वारा शुक्रवार को बाबा श्याम का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया, भवन में विधि विधान के साथ 101 से ज्यादा निशानों की पूजा अर्चना की गयी, पूजा अर्चना करने के साथ-साथ गणेश भगवान और बालाजी महाराज की भी पूजा अर्चना की गई वहीं निशान यात्रा को लेकर आकर्षक रथ का भी निर्माण कराया गया पूजा अर्चना के बाद श्याम निशान लिए क्या बच्चे क्या महिलाएं और क्या बुजुर्ग हर कोई खाटू श्याम की जयकारे लगाते नाचते गाते झूमते गाते नजर आए , आगे आगे रथ और पीछे पीछे हाथ में निशान लिए श्याम भक्तों की छटा देखते ही बन रही थी

    यह निशान यात्रा राजस्थान सेवा समिति से चित्रवानी रोड होते हुए लखन चौक रजनी चौक लाइन बाजार खुस्कीबाग होकर गुलाब बाग खाटू श्याम मंदिर खाटू धाम पहुंची जहां भक्तों ने खाटू श्याम जी को निशान चढ़ाने के साथ साथ उनकी पूजा अर्चना की।  यात्रा करीब 10 किलोमीटर तक पैदल तय किया श्याम प्रेमी के द्वारा हर माह के  एकादशी की भांति इस ग्यारस की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निशान चढ़ाया गया बताया जा रहा है

    कि इस दिन शुक्रवार को बाबा का जन्म उत्सव है आज का दिन श्याम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है। शुक्रवार  का दिन श्याम के जयकारे से पूर्णिया इलाका में भक्तिमय हो गया आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त शामिल थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्याम प्रेमी के सभी सदस्य का बहुत बड़ा योगदान था।

  • Airtel चुपके से लॉन्च की बवाल प्लान – महज ₹1500 में 1 साल तक मिलेगा Unlimited कॉलिंग और डाटा..


    डेस्क : देश में कई टेलीकॉम कंपनियां काम कर रही है। यह कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आती है। इसी कड़ी में एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्रीपेड प्लान पेश की है। इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को साल भर के लिए मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

    दरअसल मार्केट में कई प्लांस है, जो महीने भर की वैधता प्रदान करती है जो प्लान खत्म हो जाने के बाद आपको परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। अब इस प्लान में आप निश्चिंत होकर साल भर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे। तो आइए किसके बारे में विस्तार से जानेंग।

    प्लान की कीमत और खासियत :

    प्लान की कीमत और खासियत : यह एक आकर्षक प्लान है। इस प्लान को कम कीमत पर पेश किया गया है, ताकि हर कोई इसका इस्तेमाल कर सके। यह प्लान उन लोगों के लिए है जिन्हें कॉलिंग की आवश्यकता अधिक होती है। हालांकि इस प्लान में 24GB डाटा भी दी जाती है। इसकी कीमत 1799 रूपये है। इस कीमत पर आपको साल भर की वैधता मिलेगी। भारतीय बाजार में यह प्लान सबसे सस्ता बताया जा रहा है। यानी 365 दिन आप कभी भी किसी को भी बिना रिचार्ज किए कॉल कर अनलिमिटेड बात कर सकते हैं।

    इस प्लान में उपरोक्त भी कहा गया है कि डाटा दी जाती है। इसका मतलब यह कि कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ आपको 24GB डाटा और एसएमएस सुविधा भी मिल रही है। यह 24 जीबी डाटा आपको प्लान के साथ दी जाती है इसे आप अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा साल भर में 3600 sms भी मुफ्त है। वहीं फास्टैग पर 100 रूपये का कैशबैक भी मिलेगा। इसके साथ ही कई सारे और फायदे हैं जिसमें हेलो ट्यून, फ्री विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन, अपोलोफार्मेसी पर डिस्काउंट आदि शामिल है।

    [rule_21]