Author: Biharadmin

  • The Kashmir Files को बताया गया ‘प्रोपगंडा’ – अनुपम खेर का फूटा गुस्सा, कहा-‘ शर्मनाक’..


    डेस्क : बहुचर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स की रिलीज पर खूब बवाल मचा था। कभी फिल्म को बैन करने की मांग उठी तो कभी कश्मीरी पंडितों की इस कहानी को ही काल्पनिक बता दिया गया था। देश भर में फिल्म को लेकर खूब प्रर्दशन हुए, लेकिन बाद में मामला ठंडा पड़ गया, लेकिन अब एक बार फिर इस फिल्म चर्चा में है।

    दरअसल, हाल ही में गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में जूरी के हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सवाल भी उठा भी दिए। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक ‘वल्गर प्रोपगैंडा’ कहा है।

    20 नवंबर से गोवा में चल रहे ‘इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ IIFI का समापन 28 नवंबर को किया गया। हालांकि इस समारोह का समापन में ही कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख कर सभी लोग हैरान रह गए।

    गोवा में इस फिल्म फेस्टिवल में इज़राइली फिल्म निर्माता नादव लापिड ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’को एक प्रोपेंगेंडा के तहत बनाया गया है। नादव लापिड ने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने कहा, ‘हम सभी 15वीं फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से काफी परेशान और हैरान थे, यह फिल्म हमें प्रोपेगेंडा से ज्यादा कुछ नहीं लगी। यह बिल्कुल अश्लील और कमजोर कहानी थी। इतने बड़े प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए यह फिल्म बिल्कुल ही बेकार है।’

    इसके आगे नादव लापिड ने कहा कि ‘मैं इस मंच पर खड़े होकर अपनी भावनाओं को अच्छी तरह शेयर भी कर सकता हूं, मैं इसमें सहज हूं। ऐसे एक आलोचनात्मक टिप्पणी समझे और स्वीकार करें क्योंकि फिल्म समारोह इसीलिए आयोजित भी किए जाते हैं।’

    [rule_21]

  • गन्ना एफआरपी: गन्ना किसानों को फिर से एकमुश्त एफआरपी मिलेगा; राज्य सरकार का अहम फैसला

    हैलो कृषि ऑनलाइन: राज्य में राज्य सरकार गन्ना किसानों के विभिन्न मुद्दों (गन्ना एफआरपी) को लेकर सकारात्मक है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक बैठक में घोषणा की कि वह एकमुश्त एफआरपी अधिनियम को निरस्त करेंगे और दो चरणों में एफआरपी अधिनियम को निरस्त करेंगे। मंगलवार (29) शाम को विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

    इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने तराजू को ऑनलाइन करने, निगम के माध्यम से ट्रांसपोर्टरों को लेबर सप्लाई करने समेत केंद्र सरकार के रणनीतिक निर्णय पर अमल करते हुए किसानों के हित (गन्ना एफआरपी) की सभी नीतियों को लागू करने का वादा किया.


    राजू शेट्टी (गन्ना एफआरपी) स्वाभिमानी शेतकर संगठन के पूर्व सांसद को पिछले साल के तोड़े गए गन्ने के लिए एफआरपी प्लस दो सौ रुपये प्राप्त करने के लिए पिछले साल के खातों का तुरंत ऑडिट कराना चाहिए। एक मुश्त एफआरपी कानून पारित किया जाना चाहिए। चीनी मिलों ने कटाई परिवहन में भारी खर्च दिखाया है। मांग की गई कि ऑडिट सरकारी ऑडिटर के माध्यम से कराया जाए। अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने ये विचार व्यक्त किए।

    मांग को लेकर बैठक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार सकारात्मक (गन्ना एफआरपी) है. चीनी आयुक्त शेखर गायकवाड ने उपरोक्त मांग के बारे में सकारात्मक बातें कही और कहा कि अगर राज्य सरकार और केंद्र सरकार रणनीतिक निर्णय लेती है तो गन्ना किसानों और चीनी उद्योग को लाभ होगा।


    इस मौके पर कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार, सहकारिता मंत्री अतुल सावे, बंदरगाह मंत्री दादाजी भुसे, सांसद दरिशील माने, रियात क्रांति एसोसिएशन के सदाभाऊ खोट, स्वाभिमानी किसान संघ के राजू शेट्टी, आंदोलन अंकुश एसोसिएशन के धानाजी चुडमुंगे तालुका अध्यक्ष, बलिराजा के दीपक पाटिल मौजूद रहे. किसान संघ, किसान संघ के बीजी पाटिल, किसान संघ के अनिल घनवट, विठ्ठल पवार, महेश जाधव सहित राज्य भर के सभी किसान संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे।


  • ये है Bullet की बोलती बंद करने वाली Yezdi Bike – फिल्मों में कहा जाता था ‘काली घोड़ी’..


    डेस्क : इंडियन मार्केट में ऑफ रोडिंग और दमदार मोटरसाइकिल का नाम आता है तो Royal Enfield को नंबर वन माना जाता है. रेट्रो लुक के साथ आने वाली कंपनी की बाइक युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों की पसंद है. लेकिन अगर बात पुराने जमाने की की जाए तो Yezdi मोटरबाइक हर किसी की पहली पसंद हुआ करती थी. एक वक़्त था जब Yezdi मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कई फिल्मों में भी किया गया. साल 1981 में आई फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ में इस बाइक को ‘काली घोड़ी’ का नाम दिया गया था. हालांकि कुछ समय बाद इस बाइक को भारतीय बाजार से अलविदा भी कहना पड़ा. आइये इस बाइक की पूरी हिस्ट्री समझते हैं.

    इंडिया में Yezdi की एंट्री

    इंडिया में Yezdi की एंट्री

    भारतीय बाजार में Yezdi बाइक को 1960 के दशक में लाया गया था. इसे Zava कंपनी ने बनाया था. भारत में Zava कंपनी की एंट्री मैसूर के राजा जयचामाराजेंद्र वाडियार और पारसी बिजनेसमैन रुस्तम ईरानी के जरिए हुई थी. मैसूर में आइडियल Zava (इंडिया) लिमिटेड नाम से एक मोटरसाइकिल कंपनी तैयार हुई, जो कि1960 में ब्रांड नाम जावा के तहत और 1973 से Yezdi के रूप में मोटरसाइकिल्स बेचती थी.

    कंपनी ने अपनी पहली बाइक ‘Jawa 250- Type 353’ के नाम से लॉन्च की, जिसने आते ही धमाल मचा दिया. इसके बाद Zava 50, Zava 50 टाइप 555 नाम से 2 और बाइक लॉन्च की गईं. अपनी पकड़ मजबूत होने के बाद जावा ने येज्दी नाम से पहली बाइक ‘Yezdi JET 60’ लॉन्च की. लगभग 3 दशक तक कंपनी की इन बाइक्स को कोई टक्कर देने वाला नहीं था.

    साल 1973 में जावा कंपनी का लाइसेंस खत्म हो गया. ऐसे में रुस्तम ईरानी ने Yezdi नाम से कंपनी को रजिस्टर करा लिया. हालांकि साल 1990 के बाद कई नए मॉडल बाजार में आ गए और Yezdi की बिक्री कम हो गई. कंपनी की आखिरी बाइक वर्ष 1996 में लाई गई. इसी वर्ष कंपनी को बंद भी करना पड़ा.

    [rule_21]

  • Jio ने उड़ाई Airtel-Vi की नींद – महज 20 रुपये में 28 दिनों तक रोजाना 3GB Data और Calling..


    डेस्क : Jio की तरफ से 419 रुपये में एक प्रीपेड प्लान पेश किया जाता है, जो Airtel और Vodafone-Idea दोनों पर भारी पड़ रहा है। इस प्लान की कीमत Airtelऔर Vodafone-Idea के 399 रुपये वाले प्लान से कीमत मात्र 20 रुपये ज्यादा है। लेकिन फायदे कहीं ज्यादा है। Airtel और Vodafone-Idea की तरफ से 399 रुपये में कुल 75 GB डेटा ऑफर किया जाता है। जबकि Airtel 419 रुपये में कुल 84 GB डेटा दिया जा रहा है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

    Jio 419 का प्लान

    Jio 419 का प्लान

    Jio के 419 रुपये वाले प्लान में रोजाना 3 GB डेटा मिलता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता भी मिलती है। अगर कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इसके अलावा 1000 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में Jio Apps का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है। आपको बता दें कि हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड करीब 64 Kbps तक कम हो जाती है। इस प्रकार से इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा ही उपलब्ध है।

    Airtel 399 का प्लान

    Airtel 399 का प्लान

    Airtel के 399 रुपये वाले प्लान में रोज 2.5GB का डाटा मिलता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता भी मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS ही मिलते हैं। साथ ही Apollo 24|7 Circle, FASTag पर 100 रुपये कैशबैग, Free Hellotunes और Wynk Music मुफ्त दिया जा रहा है

    [rule_21]

  • शार्ट सर्किट से साढ़े तीन एकड़ में लगा गन्ना जलकर खाक हो गया

    हेलो एग्रीकल्चर ऑनलाइन : परभणी प्रतिनिधि

    फील्डसेलू तालुका के गुगली धामनगांव गांव से गुजरने वाले महाविद्राण के बिजली के तारों के बीच घर्षण के कारण लगी आग में साढ़े तीन एकड़ गन्ना जलकर खाक हो गया. किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।


    गुगली धामनगांव के किसान दत्ताराव नलवड़े ने पिछले साल समूह संख्या 52 में गन्ना लगाया है। सोमवार, 28 नवंबर को शाम करीब 6:30 बजे, गन्ने से गुजरने वाले करंट ले जाने वाले कंडक्टरों के बीच घर्षण से चिंगारी निकली। इस बार गन्ना केक ले गया। आग लगते ही गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इस समय साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र में लगा गन्ना जलकर खाक हो गया है. गन्ने के कारखाने में जाने के लिए तैयार होने के दौरान अचानक आग लगने से किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।


  • ‘ये’ है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, कीमत 85 हजार रुपए; पता लगाना

    हैलो कृषि ऑनलाइन: हॉप प्लांट आमतौर पर बीयर से जुड़ा होता है क्योंकि इसके फूलों का इस्तेमाल मादक पेय बनाने के लिए किया जाता है। हालाँकि, फूलों की कटाई के बाद पेड़ों से हॉप शूट नहीं हटाए जाते हैं। जिसके लिए बाजार में अलग जगह बनाई गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम हॉप शूट से 1,000 जीबीपी यानी 85,000 से 1 लाख रुपये प्रति क्विंटल तक मिल सकता है। यह सब्जी महँगी है क्योंकि इसे उगाने और काटने में श्रम लगता है।

    हॉप, Humulus lupulus, समशीतोष्ण उत्तरी अमेरिका, यूरेशिया और दक्षिण अमेरिका में उगाया जाता है। हालाँकि, हॉप उष्णकटिबंधीय जलवायु में सबसे अच्छा बढ़ता है भारत में इसकी खेती लाभदायक नहीं है।


    हॉप शूट के फायदे

    1) हॉप शूट का उपयोग औषधीय रूप में कई रूपों में किया जाता है।

    2) कई अध्ययनों में पाया गया है कि हॉप शूट्स एंटीबॉडी का उत्पादन कर सकते हैं जो शरीर में मौजूद कई बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।


    3) यह चिंता, अनिद्रा, बेचैनी, तनाव, उत्तेजना, अटेंशन डेफिसिट-हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी), घबराहट और चिड़चिड़ापन को ठीक करने में भी महत्वपूर्ण है।

    4) एक शोध के अनुसार, ये एसिड कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर सकते हैं और ल्यूकेमिया कोशिकाओं को रोक सकते हैं।


    5) कैंसर जैसी कई घातक बीमारियों से लड़ने में इसके गुण शक्तिशाली हैं।

    6), हॉप शूट में शंकु के आकार के फूल होते हैं जिन्हें स्ट्रोबिल कहा जाता है, जो बियर की मिठास को संतुलित करने के लिए स्टेबलाइज़र के रूप में कार्य करते हैं।


    हॉप शूट पौधों की एक समान पंक्तियों में नहीं उगते हैं, जिसका अर्थ है कि उनकी कटाई के लिए बहुत प्रयास की आवश्यकता होती है। साथ ही इसकी शाखाएं भी छोटी होती हैं। , मातम या “जड़ी बूटियों” की तरह माना जाता है। एक किलोग्राम बनाने में सैकड़ों हॉप शूट लगते हैं, जो इसकी कीमत बढ़ाने का एक प्रमुख कारक है।

    हॉप शूट इतने महंगे क्यों हैं.

    इस सब्जी को पकने और फसल के लिए तैयार होने में तीन साल लगते हैं। क्योंकि पेड़ में छोटे, नाजुक हरे सिरे होते हैं, इसे बड़ी सावधानी से काटा जाना चाहिए, जिसमें शारीरिक श्रम की आवश्यकता होती है। इसके अलावा 3 साल तक फसल का रखरखाव किया जाता है, जो कि बहुत ही मुश्किल काम है। इसलिए हॉप शूट्स की कीमत इतनी अधिक है।


  • राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों की मॉनिटरिंग करते हुए राज्य के जिला जजों को जारी किया महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

    पटना हाईकोर्ट ने राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों की मॉनिटरिंग करते हुए राज्य के जिला जजों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया हैं। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने राज्य के सभी जिला जजों से तुरंत सभी जिलाधिकारियों, हितधारकों, एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक बुला कर मामलो की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा।

    कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक को इस आदेश की प्रति इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सभी जिला जजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । गौरतलब है कि अदालत ने जिला जजों से पूर्व ऐवं वर्तमान एमपी /एमएलए के ख़िलाफ़ लंबित मामलों की सुनवाई की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था ।

    लेकिन खंडपीठ ने इन रिपोर्ट पर असंतोष जताते हुए कहा कि यह रिपोर्ट आधी -अधूरी और बगैर समय रेखा इंगित किये बनाई गई है |

    दूसरी ओर कोर्ट ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा दायर रिपोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट ज्यादा विस्तृत है और मामलों की समय रेखा भी इंगित करती है | अपर मुख्य सचिव द्वारा दायर रिपोर्ट अनुसार पांच महीनों (फरवरी से जुलाई)में अब तक 164 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है |

  • खुशखबरी! अब कीटनाशक दवाओं की होम डिलीवरी होगी, सरकार ने इस नियम में बदलाव किया है

    हैलो कृषि ऑनलाइन: केंद्र सरकार ने कीटनाशक नियमों में बदलाव किया है। अभी व खेतकिसानों को कीटनाशक खरीदने के लिए बाजार नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि उन्हें होम डिलीवरी मिलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए कीटनाशकों की बिक्री को वैध कर दिया है. अब कंपनियां कीटनाशकों को कानूनी तौर पर बेच सकेंगी। दिलचस्प बात यह है कि अब केवल Amazon और Flipkart को ही कीटनाशकों को कानूनी रूप से बेचने की हरी झंडी मिल गई है।

    रिपोर्ट के मुताबिक कीटनाशक बेचने वाली कंपनियों को इसके लिए लाइसेंस लेना होगा। इसके साथ ही कंपनियों को लाइसेंसिंग नियमों का पालन करना भी जरूरी होगा। लाइसेंस को वेरिफाई करने की जिम्मेदारी ई-कॉमर्स कंपनी की होगी। वहीं जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार का यह फैसला किसानों के हित में है. अब उन्हें कीटनाशक खरीदने के लिए घर-घर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही इस नियम से भविष्य में किसानों के लिए कीटनाशक सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा कीटनाशक बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।


    कीटों के हमले से फसलों को भारी नुकसान होता है। कई कीट ऐसे भी होते हैं, जो झुंड में हमला करते हैं और कुछ ही घंटों में पूरी फसल की पत्तियों को खा जाते हैं। यह फसल को नष्ट कर देता है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में हर साल हजारों हेक्टेयर फसल कीटों द्वारा नष्ट हो जाती है। ऐसे में किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि, सरकार ऐसी स्थितियों में किसानों की मदद के लिए मुआवजे की भी घोषणा करती है।

    स्रोत- टीवी 9


  • बिहार सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून या नीति बनाये – सुशील मोदी

    पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अनियंत्रित जनसंख्या जिस प्रकार से संसाधनों पर दबाव डाल रही है और विकास को बेअसर कर रही है, उसे देखते हुए नीतीश सरकार को भी जनसंख्या नियंत्रण कानून या नीति बनाना चाहिए और इसके राजनीतिक विरोध की नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए।

    • नगर निकाय चुनाव और कई योजनाओं में दो बच्चों की नीति पहले से लागू
    • धर्म से नहीं, जनसंख्या नियंत्रण का संबंध संसाधनों पर बढते दबाव से
    • विकास को बेअसर कर रही है बढती आबादी

    श्री मोदी ने कहा कि जब भाजपा साथ थी, तब नीतीश सरकार ने 2008 में कानून बना कर दो से अधिक बच्चे वालों को नगर निकाय चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया था।

    उन्होंने कहा कि बिहार में जननी सुरक्षा जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ केवल दो बच्चे वालों तक सीमित किया गया है।

    श्री मोदी ने कहा कि इसे नीति कहें या कानून, इसका उद्देश्य कम बच्चे वालों को प्रोत्साहित करना और आबादी पर नियंत्रण न रखने वालों को हतोत्साहित करना ही है।

    उन्होंने कहा कि एक तरफ कम बच्चे वालों को प्रोत्साहित करना और दूसरी तरफ वोट बैंंक पर नजर रख कर जनसंख्या नियंत्रण कानून का अंधविरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

    श्री मोदी ने कहा जनसंख्या नियंत्रण कानून या नीति का किसी धर्म से संबंध नहीं, बल्कि यह कानून बढते प्रदूषण, घटते भूगर्भ-जल स्तर और स्कूल,अस्पताल, रेलवे जैसे अनेक संसाधनों पर बढते बोझ से निपटने के लिए अब अपरिहार्य हो गया है।इस पर राजनीति करना मानवता के लिए आत्मघाती है।

  • न्यूज नालन्दा – राजगीर महोत्सव का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन , स्टॉलों में विभिन्न प्रदेशों की दिखी झलक….

    तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का उद्घाटन वित्त मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कोरोना काल को छोड़कर हर साल इसका आयोजन संध्या के समय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता था । पर इस बार ऐसा हुआ नहीं । हालांकि संध्या में मशहूर पार्श्व गायक शान अपनी गायिकी का जलवा बिखेरा।

    न्यूज नालन्दा – राजगीर महोत्सव का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन , स्टॉलों में विभिन्न प्रदेशों की दिखी झलक….

    ग्राम श्री मेला का आयोजन 4 खण्ड में किया गया है। प्रत्येक खंड में 40 स्टॉल बनाया गया है। इसी तरह ग्राम श्री मेला में 200 स्टॉल लगाए गए। अलग-अलग विभागों के द्वारा प्रदर्शनी स्टाल भी लगाए गए हैं। बच्चों के मनोरंजन से लेकर तरह-तरह के साज सज्जा से पूरे परिसर को निखारा गया है। वहीं स्कूली छात्रों के बीच कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

    3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन संध्या ने ममता शर्मा द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, मशहूर पार्श्व गायक शान के द्वारा गायन की प्रस्तुति, दूसरे दिन आलोक कुमार के द्वारा गायन की प्रस्तुति, संजीव कुमार पांडे द्वारा गायन की प्रस्तुति, अंजलि चंद्रन, राजा राघव रेड्डी ट्रूप द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, निजामी ब्रदर्स द्वारा गजल की प्रस्तुति जबकि आखरी दिन उषा कुमारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नीलम चौधरी नीना द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, प्रियंका जी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली द्वारा गायन की प्रस्तुति की जाएगी ।

    इस अवसर पर मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार, विधायक राजगीर कौशल किशोर, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनुराधा देवी, सचिव पर्यटन विभाग अभय कुमार सिंह के अलावे कई लोग मौजूद थे ।