Author: Biharadmin

  • BigBoss16 में एंट्री मारेंगी एडल्ट स्टार Mia Khalifa-लोग देखने के लिए हुए उतावले


    बिग बॉस का सोलवा सीजन इस वक्त चल रहा है और लोग इसको खूब इंजॉय कर रहे हैं आपको बता दें कि बिग बॉस का सोलवा सीजन अब तक 50 दिन के ऊपर हो चुका है ऐसे में लोग अभी आ जाने के लिए उत्सुक है कि आखिर बिग बॉस के हिस्सों में पहला वाइल्ड कार्ड एंट्री कौन होगा हर तरफ से या खबर सामने आ रही है कि अब एडल्ट मूवी स्टार मिया खलीफा

    रियलिटी शो में एंट्री लेने वाली है यह पहली बार नहीं है कि मिया खलीफा किसी रियलिटी शो में आ रही है पहले भी कई रियलिटी शो में अपनी दस्तक दे चुके हैं। साल 2015 में भी मियां खलीफा का नाम काफी ट्रेनिंग हो गया था बिग बॉस के मेकर्स ने मियां खलीफा को कांटेक्ट भी किया था लेकिन किसी कारण बस वह शो में शामिल नहीं हो सकी थी। उस वक्त जिस भी इंसान ने या खबर फैलाई थी उसको फायर करने के बाद की गई थी

    फिलहाल तो मियां खलीफा का कहना है कि मैं किसी भी हालत में इंडिया में कदम नहीं रखूंगी यदि कोई भी अफवाह फैला रहा है तो उसको फायर कर देना चाहिए . फिलहाल तो उनके स्कूल से पता चल रहा है कि वह बिग बॉस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे लेकिन उनका ट्वीट लगातार वायरल कर रहे हैं। फिलहाल बिग बॉस के पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री का सभी को बेसब्री से इंतजार है

    [rule_21]

  • अब सभी रेल यात्रियों को मिलेगा Confirm Ticket – ये रही पुरी जानकारी..


    न्यूज डेस्क : भारतीय रेलवे देश में पहला और दुनिया में चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। रेलवे से लाखों लोग रोजाना यात्रा करते हैं। रेलवे ऐसा साधन है जो गांव देहात को शहर से जोड़ने का काम करता है। लोग इस से यात्रा करना कई कारणों से पसंद करते हैं।

    इनमें बेहतर सुविधा और कम किराया शामिल है। सबसे बड़ा नेटवर्क होने के बाद भी कई बार यात्री को टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। दरअसल अचानक से प्लान बनने पर कोई भी व्यक्ति तत्काल टिकट का सहारा लेता है। लेकिन टिकट कंफर्म होना अपने आप में महाभारत है। इसके लिए कई सावधानी बरतनी पड़ती है। तो आइए जानते हैं क्या करें की तत्काल टिकट कंफर्म मिल जाए।

    इस समय टिकट करें बुक

    इस समय टिकट करें बुक

    आपको ध्यान रखना होगा कि एसी तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे होती है, जबकि स्लीपर क्लास की बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है। तत्काल टिकट बुक करने के लिए समय का ध्यान रखना होता है। अगर आप कुछ सेकंड की भी देरी करते हैं तो आपको टिकट नहीं मिलता है। ऐसे में आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अगर आप समय से टिकट बुक कराते हैं तो आपको कंफर्म टिकट मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं।

    यदि आप टिकट बुक करते समय नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो भूल जाइए कि आपको कन्फर्म टिकट मिलेगा। इसलिए आपको कन्फर्म टिकट के लिए यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए। यह भुगतान को बहुत आसान और त्वरित बनाता है। यह भुगतान विकल्प बहुत तेज़ है, इसलिए टिकट मिलने की संभावना अधिक है।

    ये है कुछ खास बातें

    ये है कुछ खास बातें

    [rule_21]

  • आपके Gas Cylinder में कितनी गैस बची है हिलाकर कर नही..ऐसे में चल जाएगा पता!


    डेस्क : LPG गैस ने किचन के काम को अब काफी आसान बनाया है. आज के समय में लगभग सभी लोग LPG का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बार ऐसा होता है कि गैस की जरूरत होती है, और अचानक से पता चलता है कि गैस सिलेंडर खत्म हो चुकी है. ऐसे में, तनाव भरी स्थिति हो जाती है. LPG सिलेंडर को इस्तेमाल करना तो काफी आसान है, लेकिन इस बात का पता लगाना बेहद मुश्किल है कि सिलेंडर में कितनी गैस बची हुई है. कई बार तो गैस उसी मौके पर ही खत्म होती है, जब हमें इसकी सबसे अधिक ज़रूरत होती है.

    अब सिलेंडर तो ठोस लोहे का बना होता है तो ऐसे में ये कैसे पता लगाया जाए कि उसमें कितनी गैस शेष है? आज की इस खबर में हम आपको इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं. इस खबर में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप चुटकियों में यह पता लगा सकेंगे कि आपके LPG सिलेंडर में कितनी गैस है. यह पता करके आप समय रहते अपना LPG सिलेंडर भरवा पाएंगे.

    लोग ऐसे भी लगाते हैं इसका अंदाजा :

    लोग ऐसे भी लगाते हैं इसका अंदाजा : सिलेंडर में कितनी गैस बची है अक्सर इसका अंदाजा कुछ लोग सिलेंडर उठाकर उसके वजन के हिसाब से ही लगाते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गैस की फ्लेम का कलर नीले से पीला होने पर ही समझ जाते हैं कि सिलेंडर की गैस अब खत्म होने की कगार पर है. लेकिन, ये सब सिर्फ एक तुक्का ही होता है. इसके सही होने का चांस बेहद कम रहता है. स्टोव के बर्नर में आई किसी दिक्कत की वजह से भी फ्लेम का रंग भी बदल सकता है. आज हम आपको जो तरीका बताएंगे वो ना तो सिर्फ आसान है, बल्कि आपको बिल्कुल सटीक रिजल्ट भी दे देगा.

    आपको शायद सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन आप सिर्फ एक भीगे कपड़े की मदत से यह पता लगा सकते हैं कि आपके LPG सिलेंडर में कितनी गैस बची है. इसके लिए सबसे पहले एक कपड़े को पानी में गीला कर के. अब आपको भीगे हुए कपड़े को LPG गैस सिलेंडर से लपेटना होगा. अब लगभग 1 मिनट का समय पूरा होने के बाद इस कपड़े को हटा लीजिए. अब गौर से देर LPG सिलेंडर पर होने वाले बदलावों को नोटिस कीजिए. थोड़ी देर में आप पाएंगे कि सिलेंडर का कुछ हिस्सा सूख भी गया है, जबकि कुछ हिस्सा भीगा हुआ ही है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि LPG सिलेंडर का खाली हिस्सा गर्म होने के कारण पानी जल्द सोख लेता है. वहीं, LPG सिलेंडर के जितने हिस्से में गैस भरी होती है वो हिस्सा अपेक्षाकृत थोड़ा ठंडा रहता है. इसीलिए उस जगह का पानी सूखने में थोड़ा समय लग जाता हैं।

    [rule_21]

  • New Traffic Rule : अब कार के शीशे गंदे होने पर भी कटेगा चालान, जानें – क्या है नियम..


    डेस्क : दुनिया मे बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी कार पर जरा भी धूल नहीं जमने देते. ये लोग अपनी कार को समय पर वॉश कराते हैं और समय-समय पर पॉलिश भी कराते रहते हैं. हालांकि, दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी होत हैं, जो समय पर कार को साफ नहीं करते हैं और वह गंदी कार को ही ड्राइव करते रहते हैं. अगर आप दूसरे प्रकार के व्यक्ति हैं, यानी कि आपकी कार अक्सर गंदी ही रहती है और आपसे किसी ने कहा है कि अगर कार के शीशे गंदे हों तो पुलिस चालान भी काट सकती है, तो आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है. इस बात में दम नही हैं.

    कार के शीशे गंदे होने पर चालान का कोई नियम नहीं :

    कार के शीशे गंदे होने पर चालान का कोई नियम नहीं : मौजूदा मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसा कोई भी नियम नहीं है, जिसके तहत कार के शीशे गंदे होने पर आपका चालान काटा जा सकता हो. कार के शीशे गंदे होने पर चालान काटने का कोई प्रावधान नहीं है. इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस की तरफ से वर्ष 2019 में ट्वीट करके जानकारी भी दी गई थी. 25 सितंबर 2019 को नितिन गडकरी के ऑफिस ने Tweet किया था, जिसमें कहा गय था कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में कार के शीशे गंदे होने पर भी चालान काटने का प्रावधान नहीं है.

    ऐसा करने पर चालान नही होता :

    ऐसा करने पर चालान नही होता : इस Tweet में सिर्फ इसी को लेकर नहीं बल्कि कई और बातों को लेकर भी चालान नहीं काटे जाने की बात कही गई थी, जैसे- इसमें कहा गया था कि नये मोटर व्हीकल एक्ट (जो अभी लागू है) में चप्पल पहनकर वाहन चलाने, गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब न रखने, लुंगी में गाड़ी चलाने या आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान का कोई प्रावधान नहीं है.

    [rule_21]

  • बिहार में शराब का धंधा छोड़ने वाले को 1 लाख रुपये देगी नीतीश सरकार, जानें – पूरी बात..


    डेस्क : बिहार में कल नशा मुक्ति दिवस बनाया गया. इस दौरान राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि बिहार सरकार शराब का धंधा छोड़ने वालों को 1 लाख रुपये का जीविकोपार्जन के लिए देगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केवल शराब ही नहीं बल्कि ताड़ी बेचने वालों पर भी यह स्कीम लागू होगी अगर वो ताड़ी का धंधा छोड़ कर नीरा बनाने का धंधा करते हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराब के मामले में गिरफ्तारी तो हो रही है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी हो रही है जो शराब पीने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उनकी गिरफ्तारी कम हो रही है जो कि शराब का धंधा करते हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश ने खड़े किए सवाल :

    मुख्यमंत्री नीतीश ने खड़े किए सवाल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि असली धंधेबाज कहां पकड़ा जाता है? वो तो बाहर ही नहीं निकलता है. गरीब लोगों को बाहर भेजकर होम डिलीवरी करावाताहै. गरीब गुरबा को पकड़ने की कोई जरूरत नहीं है. जो गरीब थोड़ा बहुत शराब या ताड़ी बेचते हैं उनके लिए हम यह स्कीम लेकर आए हैं.

    ‘पीने वालों को छोड़ो, इन्हें करें गिरफ्तार…’आपको बताते चलें कि बिहार में साल 2016 से शराबबंदी है. तब से लेकर अब तक कुल 4 लाख लोग इस कानून के तहत गिरफ्तार भी हो चुके हैं. इसी माह में शराबबंदी की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध विभाग को यह कहा था कि वो शराब पीने वालों की बजाए शराब का धंधा करने वालो लोगों को ही पकड़ें.

    [rule_21]

  • बिहार में पुल के बाद अब मोबाइल टावर की चोरी, कंपनी का कर्मी बनकर आये चोर..


    डेस्क : ये बिहार हैं यहां कुछ भी हो सकता हैं, कभी पुल चोरी हो जाता हैं कभी रेवले की संपत्ति लेकिन इस बार बिहार में मोबाइल का टावर चोरी होने की बात सामने आई हैं। बिहार में चोर आजकल नायाब कारनामे अपने नाम दर्ज कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने के यारपुर राजपुताना इलाके में एक मोबाइल टावर की चोरी का मामला सामने आया है .

    यह टावर एक घर की छत पर लगा था और कंपनी के कर्मी बन कर आये चोरों ने उसे खोल लिया और फिर निकल गये. मोबाइल टावर की कीमत करीब 19 लाख रुपये तक बतायी जा रही है. इस संबंध में मोबाइल टावर के कर्मी ने अज्ञात के खिलाफ में पटना के गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

    कंपनी को ही नही थी चोरी की जानकारी :

    कंपनी को ही नही थी चोरी की जानकारी : बताया ये जाता है कि यारपुर राजपुताना इलाके में स्व बद्रीनारायण सिंह की पत्नी मनमती देवी के घर पर एक मोबाइल टावर लगा था. मनमती देवी के बेटे विनोद सिंह के अनुसार, कुछ दिन पहले करीब 25 लोग आये और अपने आप को मोबाइल कंपनी का कर्मी बताया. उन लोगों के पास औजार व गैस कटर भी थी. उन लोगों ने पूरे टावर को खोल लिया और उसे पिकअप वैन पर लाद कर ले गये. हालांकि इस घटना की जानकारी कंपनी को भी नहीं थी.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – ब्लाइंड केस का खुलासा: 30 साल की विधवा के इशारे पर बुजुर्ग की हत्या, जानें कारण…

    सदर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर अस्थावां थाना पुलिस ब्लाइंस केस की गुत्थी सुलझा ली। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। 30 साल की विधवा से अवैध संबंध के कारण बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा गया था। मृतक के मोबाइल बरामद होने पर पुलिस जांच को गति मिली। जिसके बाद महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
    पिछले माह अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलटेकनिक कॉलेज के नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में बुजुर्ग की लाश मिली थी। मृतक बलवापर निवासी 75 वर्षीय तृपित शर्मा थे। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सोएब अख्तर, डीआईयू के दारोगा चंदन कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।
    सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शव मिलने के बाद मृतक के पुत्र मिठठू कुमार ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था। मृतक का मोबाइल गायब था। हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस के पास किसी तरह का साक्ष्य नहीं था। ब्लाइंड केस की गुत्थी सुलझाने में तकनीक का सहारा लिया। बदमाशों के पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया। जिसके बाद घटना के रहस्य से पर्दा उठा। मृतक का विधवा महिला से अवैध संबंध था। यही नहीं, अन्य से भी महिला के संबंध थे। महिला बुजुर्ग से पीछा छुड़ाना चाहती थी। इस कारण सहयोगियों के साथ मिलकर बुजुर्ग को पानी की टंकी में फेंक मौत के घाट उतार दिया।
    कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
    मानपुर थाना इलाके के ताड़ापर निवासी विधवापीनो देवी, अस्थावां निवासीकृष्णनंदन प्रसाद , सूर्यमणी कुमार, बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह, मानपुर थाना क्षेत्र के छबिलापुर निवासी बासुदेव पासवान।

    न्यूज नालंदा – ब्लाइंड केस का खुलासा: 30 साल की विधवा के इशारे पर बुजुर्ग की हत्या, जानें कारण…

  • न्यूज नालंदा – सपना साकार: 8300 घरों में बहने लगी गंगा की धार, जानें सीएम की नई घोषणा…

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजी राजगीर के दूसरे चरण में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में घरों तक गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। सीएम उद्घाटन करते हुए 8300 घरों में गंगा की धार बहने लगी। इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। जल जीवन हरियाली का ही यह हिस्सा है।

    न्यूज नालंदा – सपना साकार: 8300 घरों में बहने लगी गंगा की धार, जानें सीएम की नई घोषणा…

    मुख्यमंत्री ने कहा हमने लगातार राजगीर में विकास करने का काम किया है। राजगीर के सारे इतिहास को जिंदा रखने का काम किया। जरासंध अखाड़े का काम बच गया है। जहां जरासंध स्मारक बनेगा।

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के कार्यों को सराहा। कहा कि गंगाजल को गया राजगीर नवादा में लाना वाकई कल्पना से परे है। दक्षिण बिहार की जो जिले हैं जैसे गया,नालंदा,नवादा इन इलाकों में वाटर लेवल काफी कम है। इन इलाकों में गंगाजल पहुंचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदृष्टि की सोच है। इस योजना का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, प्रभारी मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • क्या आप भी बिजली बिल से परेशान है? अब सर्दियों में जमकर चलाएं हीटर..आधी से भी कम आएगा बिल..


    डेस्क : अगर बात करें तो गर्मियों की तुलना में सर्दियों में बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है। इसका कारण दिनभर हीटर या गीजर का उपयोग हो सकता है। इसके अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स भी हैं जिनका इस्तेमाल अब काफी ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं, अगर बिजली चली जाए तो सारे काम भी रुक ही जाते हैं। सर्दियों में ठंडे पानी होने के कारण कई कामों पर रोक भी लग जाती है, जिसके चलते हमें लाइट आने का इंतजार भी करना पड़ता है।

    हालांकि, आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस (Electricity Tips and Tricks) लेकर आए हैं जिसके उपयोग से बिजली का बिल (Electricity Bill Reducing Tips) ना के बराबर आता है और बिजली जाने पर भी उसका उपयोग किया जा सकता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Portable हैं Solar Generator

    Portable हैं Solar Generator

    अगर आपके यहां बार-बार बिजली चली जाती है और फिर बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है तो इसके लिए अपने घर में पोर्टेबल सोलर जनरेटर (Portable Solar Generator) भी लगा सकते हैं। इसके यूज से घर के सभी बिजली प्रोडक्ट्स चल सकते हैं। इसका यूज करने के लिए बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

    Portable Solar Generator के Specification

    Portable Solar Generator के Specification

    एक पोर्टेबल सोलर जनरेटर की ये खासियत है कि ये सूरज की रोशनी से चार्ज होता है। हालांकि, अगर सूरज की रोशनी से आप इसे चार्ज नहीं कर पा रहे हैं तो इसको फोन की तरह या फिर चार्जर की तरह भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉवर प्लग और USB पोर्ट भी दे दिया गया है।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – वारदात: बीच सड़क युवक को मारी गोली, जानें कारण….

    बिहार थाना अंतर्गत अम्बेर मोड़ के समीप रविवार को दिन के उजाले में दो बदमाशों ने युवक के गुदे में गोली मार दी। घटना को अंजाम दे बदमाश फरार हो गया। राहगीरों के सहयोग से पुलिस जख्मी को अस्पताल लाई। जहां इलाज में घंटों देरी पर लोगों ने हंगामा किया। इलाज की खानापूर्ति के बाद जख्मी को विम्स रेफर कर दिया गया।
    जख्मी रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र गौरव कुमार है। फर्द बयान के आधार पर दो बदमाशों पर केस दर्ज किया गया है। जख्मी ने घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया। पुलिस प्रेम प्रसंग में घटना का अंदेशा जता रही है।
    बिहार थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि जख्मी के बयान पर उसके दो दोस्तों को आरोपित किया गया है। कारण का खुलासा नहीं हो सका है। प्रेम प्रसंग में घटना का अंदेशा है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – वारदात: बीच सड़क युवक को मारी गोली, जानें कारण….