Author: Biharadmin

  • गर्व! बिहार के राहुल बना नौसेना में सब लेफ्टिनेंट, देश को मिल गया एक और सैन्य अधिकारी..


    डेस्क : बिहार की धरती से इस भारत देश को एक और युवा सैन्य अधिकारी मिल गया है। बिहार के समस्‍तीपुर जिले के सरायरंजन गांव का रहने वाला राहुल कुमार नौसेना में अब सब लेफ्टिनेंट बन गया है। शनिवार को केरल स्थित इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला, कन्नूर में आयोजित पासिंग ऑउट परेड में उन्‍हें रैंक भी मिला।

    वायस एडमिरल पुनीत कुमार बेहल जो कि इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला में कमांडेंट हैं, उनकी मौजूदगी में उनके माता-पिता ने उन्‍हें बैच लगाया। राहुल अपने परिवार की यह तीसरी पीढ़ी है, जो कि देश की रक्षा के लिए नौसेना में बहाल हुआ है। उनके सब लेफ्टिनेंट बनने पर गांव के साथ-साथ जिलावासियों को भी बेहद खुशी है।

    राहुल के पिता भी हैं आर्मी में

    राहुल के पिता भी हैं आर्मी में

    आपको बता दें कि सरायरंजन नगर पंचायत क्षेत्र के सरायरंजन के रहने वाले 21 वर्षीय राहुल कुमार के पिता दिनेश कुमार गिरि असम में सेना के कोर ऑफ इंजीनियर में सूबेदार मेजर के पद पर हैं। जबकि माता अलका देवी एक गृहिणी हैं। उसके दादा जी भी स्व.तपेश्वर गिरि भी सेना में थे। जबकि छोटा भाई कैडेट राेहित कुमार गिरी राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून में अभी पढाई कर रहा है। बताया यह जाता है कि राहुल की प्राथमिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय,दिल्ली में हुई। 9वी कक्षा में वह महाराष्ट्र के सतारा स्थित सैनिक स्कूल में प्रवेश लिया।

    [rule_21]

  • 25 साल तक Free बिजली, खूब चलाएं टीवी, फ्रीज, पंखे…जल्दी से उठाएं फायदा!


    डेस्क : देश भर में बढ़ती महंगाई (Inflation) ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है. रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें अब आसमान छू रही हैं. इसके चलते आम लोगों के लिए बचत कर पाना भी मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन आप चाहें, तो एक तरीका अपनाकर अपने व्यय को कम कर सकते हैं.

    हालांकि, इसके लिए आपको एक बार थोड़ी बड़ी धनराशि खर्च करनी होगी. साथ ही इस कार्य में सरकार की तरफ से भी आपको मदद मिल जाएगी. बस आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने का भी काम करना है. सोलर प्लेट लगवाकर आप महंगी बिजली (Electricty Bill) से आजादी भी पा सकते हैं.

    सरकार दे रही है आपको सब्सिडी

    सरकार दे रही है आपको सब्सिडी

    आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली भी पैदा कर सकते हैं. सरकार भी इस काम में आपकी मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सरकार सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित भी कर रही है और इसके लिए पूरी सब्सिडी भी दी जा रही है.

    अगर आप अपने घर की छत पर सोलर प्लेट लगवाना चाहते हैं, तो आपको सब्सिडी भी मिल जाएगी. लेकिन सबसे पहले इस बात का आंकलन करना बेहद जरूरी होगा कि आपको कितनी बिजली की जरूरत है. इससे आप को मालूम हो जाएगा कि कितनी कैपेसिटी वाला सोलर पैनल आपको यहाँ लगवाना है.

    [rule_21]

  • वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राजगीर में अवतरित हुई गंगा, सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। महावीर और गौतम बुद्ध की धरती नालंदा के लिए  रविवार का दिन ऐतिहासिक दिन रहा। नालंदा के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लगातार प्रयास से पतित पावनी गंगा का जल आखिरकार अपने मूल मार्ग से सौ किलोमीटर दूर और लगातार ऊंचाई पर चढ़ते हुए राजगीर तक आ पहुंचा है। इससे नालंदा जिले के लोगों  को सालों भर पीने के लिए पर्याप्त जल मिल सकेगा। आज रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना का लोकार्पण किया।

    Ganga descended in Rajgir amid Vedic chants CM Nitish inaugurated 1नालंदा के अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हर घर में गंगा अवतरित हो गई।सीएम नीतीश कुमार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर गंगाजल का उद्घाटन किया।लगभग 4475 करोड़ की लागत से हर घर गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ हो गया।

    सीएम नीतीश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्रयास था कि हर घर को गंगा जी का पानी पर्याप्त रूप से मिलें इस पर वे वर्षों से सोच रहे थे, जो आज धरातल पर पहुंच गया है।

    नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर के लिए बहुत से काम किए हैं। गंगा की  धारा यहां आने से लोगों को काफी सुविधा होगी। हर तरह की जरूरतों के लिए जल घर तक उपलब्ध होगा। एक व्यक्ति को 135 लीटर पानी घर पर ही मिल जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर कन्वेशन सेंटर पूरा बिहार में पहली बार राजगीर में बना। देश में इसकी चर्चा हुई। नेचर सफारी, जू सफारी घोड़ा कटोरा से लेकर कई काम राजगीर के लिए किए। किसी को जाने-आने में समस्या न हो इसके लिए भी सुविधा दी गई।

    उन्होंने कहा कि राजगीर बहुत ही महत्वपूर्ण स्थल है। यहां भगवान बुद्ध का आगमन हुआ। उनकी धरती रही है। साथ ही यह ज्ञान की धरती भी रही है।

    नीतीश कुमार ने कहा कि अब एक ही काम बचा है। जरासंध के अखाड़े के पास जरासंध स्मारक बनवाया जाएगा। इससे पर्यटकों का ज्ञानवर्धन होगा। नीतीश ने कहा कि अब कोई चीज नहीं बची है।

    बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस योजना को पूरा करने का सारा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। मुख्यमंत्री बोलने में नहीं, बल्कि काम करने में विश्वास करते हैं। महागठबंधन की सरकार आम लोगों की जरूरत के हर मसले पर काम कर रही है। हर घर गंगाजल से राजगीर के लोगों को भरपूर फायदा मिलेगा।

    जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंजीनियर होने का फायदा बिहार को मिल रहा है। बिल गेट्स का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के जल जीवन अभियान की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है।

    उन्होंने कहा कि तीन साल से कम समय में राजगीर की यह योजना पूरी हुई है। एक बोतल गंगा जल लेने के लिए लोग सौ-दो सौ किलोमीटर तक जाते हैं। अब नीतीश कुमार की कोशिश से लोगों को 100 किलोमीटर दूर नहाने के लिए भी गंगा का जल मिलेगा।

    कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी संबोधित किया किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पूरा देश पुकार रहा है। इतना सुनते ही हॉल में मौजूद महागठबंधन कार्यकर्ता नीतीश ने जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

    श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने न केवल राजगीर गंगा जल आपूर्ति योजना, बल्कि शराबबंदी, बालिका साइकिल योजना जैसी न जाने कितनी ऐसी पहल की, जिनका अनुकरण करना पूरा देश चाहता है।

    कार्यक्रम में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नेलंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार अग्रवाल के साथ ही जेडीयू और आरजेडी के कई नेता मौजूद थे।

     

    पानी गर्म करने के दौरान रसोई गैस की चपेट में झुलसकर महिला की मौत

    सीएम नीतीश आज राजगीर से करेंगे ‘हर घर गंगाजल’ का शुभारंभ

    बिहार शरीफ और हिलसा कोर्ट परिसर में यूं पढ़ी गई भारतीय संविधान की प्रस्तावना

    नगरनौसा थानाध्यक्ष ने संविधान दिवस पर पुलिस साथियों को दिलाई शपथ

    नगरनौसा में किसानों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पुतले फूंके

  • Jio यूजर्स की आई मौज! महज 30 रुपये में 90 दिनों तक हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड Calling..


    न्यूज़ डेस्क : देश में कई टेलीकॉम कंपनियां बेहतर काम कर रही है। इसमें रिलायंस जिओ क्विक एक्शन लेने को लेकर मार्केट में काफी प्रचलित है। भारत में 4G लाने वाली यह कंपनी लोगों के दिल पर राज करती है। इसके कई प्लांस है। इनमें कई लंबी वैधता वाली प्लान जैसे 84 और 90 दिनों के लिए भी है।

    इनमें बेसिकली 2 प्लांस हैं जो 719 और 749 रूपये में आता है। इन दोनों प्लान के बीच में है 30 रूपये का ही अंतर है।। लेकिन दोनों प्लान में मिलने वाली बेनिफिट्स को देखें तो काफी अंतर देखा जा सकता है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

    Jio 749 रुपये का Plan

    Jio 749 रुपये का Plan

    जियो का 749 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह यूजर्स को कुल 180 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा डेली अनलिमिटेड 100SMS के साथ Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    Jio 719 रुपये का Plan

    Jio 719 रुपये का Plan

    जियो के 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी इस प्लान में जियो के 749 रुपये वाले प्लान से 6 दिन कम वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी रोजाना 2GB डाटा के हिसाब से कुल 168GB डाटा मिलता है जो 749 रुपये वाले प्लान से 12GB कम है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    [rule_21]

  • निर्विरोध निर्वाचित होने पर उनके पटना स्थित आवास पर मिल कर बधाई दी।

    बिहार शरीफ नगर जिला छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने जनता दल यूनाईटेड बिहार प्रदेश के अध्यक्ष माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी को पुनः जनता दल यूनाईटेड बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर उनके पटना स्थित आवास पर मिल कर बधाई दी। राजेश कुमार ने कहा जनता दल यूनाईटेड पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा कार्यकर्ताओं के आदर्श हैं और इनके राजनीतिक कार्य से अपने राजनीतिक जीवन में कुछ सीखना चाहिए।

    राजेश कुमार ने बताया कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी हमेशा से अपने नेता नीतीश कुमार जी के विचारों पर चलने का कार्य करते हैं। सभी जदयू कार्यकर्ताओं के मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। सभी कार्यकर्त्ताओं का सम्मान करते है। राजेश कुमार ने कहा कि जदयू के छात्र और युवा कार्यकर्ताओं को इन्हें अपना आदर्श मानकर इनके जीवन से कुछ सीख कर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उमेश सिंह कुशवाहा अभी युवा हैं।

    पार्टी एक युवा नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा व्यक्तित्व के काफी मिलनसार और स्वभाविक व्यक्ति है और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एक सूत्रधार में लेकर चलने का काम करते हैं और उनके दुख-सुख में हमेशा साथ रहते हैं और कोई भी कार्यकर्ता उनसे मिलना चाहता है तो बहुत ही आसानी से उनसे मिल भी लेते हैं l

    पार्टी के मजबूती हेतु समय-समय पर समीक्षा बैठक भी करते रहते हैं और संगठन को नये सिरे से मजबूत करने के प्रयास में लगे हुए है। जिसका परिणाम 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में दिखेगा जदयू भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और खास कर के 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। हर इंसान के सफलता के पीछे कोई न कोई एक महान व्यक्ति होता है जिसे वो अपने जीवन का आदर्श मानता है। अंत में राजेश कुमार ने अपने जीवन का आदर्श माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी को बताया।

  • एनसीसी डे पर केडेटों ने बटालियन कमांडर की उपस्थिति में केक काट मनाया जश्न

    बिहारशरी 38 बिहार बटालियन की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक कैंप-13 के पांचवें दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।फ। जिसमें सैकड़ों केडेटों ने रक्तदान किया। जिसमें अनुग्रह नारायण कॉलेज बाढ़, किसान कॉलेज सोहसराय, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ, जिडीएम कॉलेज हरणौत, रास बिहारी इंटर स्कूल नालंदा के केडेटों ने भाग लिया। इससे पहले बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल व सरदार पटेल कॉलेज के प्राचार्य महेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर केक , फीता ब नारियल काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल सबसे पहले अपना रक्तदान कर इसका शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी और सदर अस्पताल बिहार शरीफ ने अहम भूमिका निभाई। वहीं दूसरी ओर रक्तदान करने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए एचडीएफसी बैंक ने सभी कैडेटों को 1 थरमस की बोतल सभी को गिफ्ट में दिया।

    वहीं दूसरी ओर जूनियर केडेटों को बटालियन के फायरिंग रेंज में ले जाकर फायरिंग कराया गया। अगले दिन सीनियर डिवीजन के केडेटों को फायरिंग कराया जाएगा।
    38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने कहा कि कुल मिलाकर 54 कैरेट अधिकारी ने रक्तदान में हिस्सा लिया।अब केडेटों को फायरिंग ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद की प्रतियोगिता कराई जाएगी । केडेटों के बीच इंटर कम्पनी बॉलीबाल प्रतियोगिता तथा रस्सा खींच प्रतियोगिता भी होगी। विजयी प्रतिभागी केडेटों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

    इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत , रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार रेड क्रॉस के चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार डॉ विजय कुमार सिंह,के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह, साहिल भारती, बलवीर कुमार ,गोपाल सिंह, अरविंद कुमार ,सिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।

  • अज़ब-गज़ब: महिला ने सांप पर फेंका चप्पल, चप्पल लेकर फरार हुआ सांप


    Desk : अक्सर सांप को देखने के बाद लोग सदमें में चले जाते हैं। पर इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देख आपको बिलकुल भी डर नहीं लगेगा। वीडियो का किस्सा ये है की एक सांप को अपनी तरफ आता देख महिला ने उसपर चप्पल फेंका। तब सांप ने उस चप्पल को मुँह में दबाया और वहां से निकल गया। जब सांप वहां से भाग रहा था तो उसका फन हवा में था और चप्पल मुंह में।

    यये दृश्य देखते ही तमाम यूजर हक्के-बक्के रह गए। वो कहते हैं न माँ की चप्पल से अच्छे अच्छे दुरुस्त हो जाते हैं, पर सांप को तो बिलकुल भी डर नहीं लगा। उल्टा सांप तो स्मार्ट निकला और चप्पल लेकर ही फरार होते बना। इस वीडियो को एक आईएफएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया। बस क्या ये क्लिप वायरल हो गयी, हालाँकि ये वीडियो कब का है और कहाँ का है इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

    यह वीडियो ट्विटर पर IFS अधिकारी परवीन कासवान द्वारा शेयर की गई है। शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं इस बात से हैरान हूं कि आखिर यह सांप उस चप्पल के साथ क्या करेगा? उसके तो पैर भी नहीं है। बता दें वीडियो कहाँ का है इसकी जानकारी नहीं है। साथ ही साथ ये वीडियो इतना वायरल हुआ है कि अबतक इस क्लिप को 34 हजार से अधिक व्यूज और 1700 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं हैं। एक शख्स ने लिखा कि ये बिहार का सांप है सर! यहां के नेता और सांप आने के बाद खाली हाथ नहीं जाते। पर इसके तो हाथ भी नहीं हैं। वहीं अन्य ने लिखा- जूते चुराने की रस्म हो सकती है। इस बारे में आप क्या कहेंगे। कमेंट में लिखें।

    मुंह में चप्पल दबाकर भागा सांप :

    मुंह में चप्पल दबाकर भागा सांप : वैसे तो वीडियो क्लिप महज़ 30 सेकंड का है। इसमें आपको दिखेगा कि एक महिला सांप को देखकर चिल्ला रही है कि इधर मत आओ, और उसे चप्पल फेंककर मारती है। जिसके बाद सांप भी कमाल कर देता है। वह अपने मुंह में चप्पल दबाता है और फन को उठाकर वहां से निकलते बनता हैजिसके बाद महिलाएं हंसने लगती है और कहती है कि चप्पल कहां लेकर जा रहा है। आइये आपको दिखाएँ ये वायरल वीडियो

    [rule_21]

  • आरती अपने प्रेमी छोटू के भाई से रचाई शादी, समाज मार रहे थे ताना, बोली- अब खुश हूँ..


    न्यूज़ डेस्क : बीते दिनों सोशल मीडिया पर छोटू और आरती की प्रेम कहानी काफी वायरल हुआ। इस प्रेम कहानी में प्रेमी को लड़की के घरवालों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। जिसके बाद प्रेमिका आरती अपनी प्रेमी छोटू के शव के साथ ही उसके घर आ गई और रहने लगी। आरती अपनी प्रेमी के घरवालों के साथ आरोपियों को सजा दिलाने की मांग करने लगी। अभी तक आरती छोटू के घर उसकी विधवा बनकर रह रही थी। लेकिन अब घर वालों ने उसकी शादी करवा दी है।

    मालूम हो कि रानीगंज थाना इलाके के बढ़ोआ गांव में 6 जुलाई को एक प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई थी। प्रेमी युवक का नाम छोटू और प्रेमिका आरती कुमारी है। छोटू अपनी प्रेमिका आरती से मिलने उसके गांव चले चला गया जिसके बाद लड़की के पिता भाई, जीजा और भाभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस बात को फैलते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा बेकाबू होने लगा।

    मीडिया और इस घटना से आहत हुए लोग छोटू के घर पर पहुंचने लगे। जिसके बाद हत्यारों को पुलिस ने पकड़ कर जेल में डाल दिया है। मालूम हो कि घटना के बाद से ही आरती छोटू के विधवा के रूप में उसके घर रहने लगी।

    प्रेमी छोटू के पिता उमेश यादव अपने बेटे के मरने के बाद दुखी होने के बाद भी उसके आखरी निशानी के रूप में आरती को अपने घर में पनाह दिया और बेटी की तरह रखा। इसी बीच लोगों ने आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे कि जवान लड़की को घर में किस हैसियत से रख रहे हैं। इन सबके बीच मृतक छोटू के पिता ने अपने घर पर रखे आरती को एक नई जिंदगी देने का सोचा और समाज से पूछने के बाद आरती की शादी अपने छोटे बेटे के साथ बीते शुक्रवार को करा दिया।

    आरती और मृतक छोटू के छोटे भाई मनु कुमार से शुक्रवार की रात गांव के ही मंदिर अनंत भगवान के मंदिर में शादी कराया गया। एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आरती अपने नए पति मनु कुमार के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ रही है।

    [rule_21]

  • असंगठित स्वास्थ्य कर्मियों को गूंज के द्वारा किया गया सम्मानित।

    प्रखंड अंतर्गत बारा किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल चयनित ग्रामीण स्वास्थ्य बरकर को अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में बारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों में असंगठित क्षेत्र कामगार समुदाय को देखनेका ईलाज करने का काम करते हैं।

    जो प्रथम उपचार किया करते हैं उन्हें झोला छाप डॉक्टर कहते हुए उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं। यह बातें मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज आमजनों को राहत पहुंचाने वाले सभी साथियों जनहित में लगे रहते हैं अपने कार्य ईलाज सफलतापूर्वक पूरा कर रहे हैं विना जान के प्रवाह किए वेगर लोगों को जरूरत पुरा करते हैं घर घर जाकर प्रथम उपचार कर उचित सलाह देते हुए जान बचाई जाय इसके लिए सदैव तत्पर रहते हैं आज आमजनों को जरूरत पुरा करने वाले असंगठित क्षेत्र कामगार के साथ खड़े हैं।

    इन्हें भी सम्मान कि ज़रुरत है। विनोद कुमार ग्रामीण स्वास्थ्य बरकर ने बताया कि आमजनों को राहत पहुंचाने में मदद करता हूं आज गूंज संस्था पटना और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार असंगठित क्षेत्र में लगे हुए स्वास्थ्य बरकर को सम्मानित किया गया है यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया है कोविड जैसे महामारी में भी हम सब मिलकर समाजिक कार्यकर्ता लोगों को जान बचाने का कार्य किया है।

    मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार जी ने बताया उपस्थित लोगों को बताया कि गूंज संस्था के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है आमतौर पर सभी परिवार को मदद करने में प्रथम उपचार कर उचित सलाह देते हुए जान बचाई जा रहा है यदि ग्रामीण चिकित्सक नहीं हो तो बहुत कठिनाईयां का सामना करना पड़ता सूई देने के साथ बड़े बड़े रोग में भी हम सब को मदद करने में सक्षम है।ईन लोग को सम्मानित करने के बजाय झोला छाप डॉक्टर कहते हैं बो ना इंसाफी है। ईस पर सरकार के साथ समाज को भी सोचना चाहिए। जनहित में लगे लोगों को भी सम्मान करना चाहिए। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह बिक्की कुमार पंकज कुमार नेत्र निदान धमौली नितीश कुमार के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

     

  • संविधान की प्रस्तावना वाचन मेडिकल कैंप एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

    26 नवंबर संविधान दिवस को विशेष बनाने के लिए नालंदा कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध स्त्री रोज विशेषज्ञ डॉ संध्या सिन्हा ने फ्री मेडिकल कैंप लगाकर सेवाएं दीं तो छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक प्रस्तावना वाचन किया वहीं खेल विभाग के द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी कराया गया। एनएसएस एवं अर्पण क्लिनिक के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य परिचर्चा में बोलते हुए डॉ संध्या सिन्हा ने बदलते हुए परिवेश में अपनी स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने की सलाह दी। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों से कहा की युवावस्था में जानकारी एवं जागरुकता के अभाव रहने के कारण वे बहुत सारी भ्रांतियों की शिकार हो जाती है।

    ऐसे में बहुत जरूरी है की शैक्षणिक परिसरों में उनके हिसाब से माहौल बनाकर उनको सभी बातों की जानकारी दी जाए। परिचर्चा के बाद सभी छात्र छात्राओं की जांच की गयी एवं उचित परामर्श दिया गया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने डॉ सिन्हा का आभार जताते हुए कहा की उनके प्रयास से शहर के लोगों में विशेषकर महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने इस अवसर पर डॉ संध्या को धन्यवाद देते हुआ कहा की कॉलेज में तीनों ही कार्यक्रम छात्रों एवं शिक्षकों के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।

    उन्होंने युवाओं से अपील की कि शारीरिक क्रियाकलाप करते रहें और मन मस्तिष्क को दुरुस्त रखें तभी जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।संविधान की प्रस्तावना वाचन कॉलेज मैदान में उपस्थित लोगों के बीच कराया गया जिसमें डॉ बिनीत लाल ने संविधान की महत्ता बताई जबकि पीजी का छात्र प्रिंस ने प्रस्तावना वाचन कराया तो वहीं बैडमिंटन टूर्नामेंट के सभी विजेताओं को खेल समिति के अध्यक्ष डॉ उपेन मंडल, खेल शिक्षक दिलीप पटेल, शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रतनेश अमन, भूगोल विभाग की डॉ भावना, वनस्पति विज्ञान के डॉ सुमित कुमार को बधाई दी। सभी कार्यक्रमों के संचालन में भौतिकी विभाग के डॉ शशांक शेखर झा, राजनीति विज्ञान के डॉ श्रवण कुमार, उर्दु विभाग के डॉ शाहीदुर् रहमान, संजय कुमार, सरवर अली आदि शिक्षकों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।