Author: Biharadmin

  • बिहार : बेगूसराय बना देश के सर्वाधिक प्रदूषित वाला शहर, जानें – बाकी जिलों के हालत..


    डेस्क : एक तो लगातार बढ़ती जनसंख्या भविष्य के लिए चिंताजनक का विषय बनता जा रहा है। वही, इधर देश में लगातार वायु प्रदूषण भी अपना कहर बरपा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बेगूसराय और पूर्णिया देश के सर्वधिक प्रदूषित वाला शहर में शामिल हो गया है। आपको बता दे की सूबे के 4 शहरों का प्रदूषण 400 एयर क्वालिटी सूचकांक का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

    रविवार की सुबह प्रदेश के पूर्णिया में 404 एवं बेगूसराय में 404 सिवान में प्रदूषण की मात्रा 401, बक्सर में 401, एक्यूआइ रिकार्ड किया गया। वही, माेतिहारी में 385, मुजफ्फरपुर में 320, छपरा में 353, पटना में 348, सहरसा में 375 एक्यूआइ की मात्रा रिकार्ड की गई। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष का कहना है कि बिहार में प्रदूषण मौसम जनित है। मौसम में सुधार होने के बाद ही प्रदूषण की स्थिति में सुधार हाेगा।

    आगे उन्होंने कहा की सुबह से शाम तक प्रदूषण बढ़ा रह रहा है। वर्तमान वातावरण में नमी एवं धूलकण का एक स्तर बन गया है, जिससे लोगों को सर्दी-खांसी एवं प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की स्थिति अभी आगे भी जारी रहेगी। मास्क हो सकता बचाव का सही उपाय

    [rule_21]

  • सोना खरीदने का अच्छा मौका, चांदी और सोने दोनों में हुई भारी गिरावट


    Desk : बीते कारोबारी हफ्ते जहां सोने के भाव में गिरावट दिखी तो चांदी की चमक और बढ़ गई थी। पिछले हफ्ते जहां सोना 293 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से सस्ता हुआ तो चांदी 509 प्रति किलो की दर से महंगी हुई थी। हालांकि इस समय भी सोना अपने ऑलटाइम हाई रेट से 3540 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18151 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता बिक रही है।

    पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 52660 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 61829 रुपये प्रति किलो के दर से बंद हुई। इसके पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 19 नंवबर 2022 (शुक्रवार) को सोना 52953 रुपये और चांदी 61320 के दर से बंद हुआ था।

    वीकेंड पर जारी नहीं होते भाव :

    वीकेंड पर जारी नहीं होते भाव : आपको बता दें इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोना और चांदी के रेट जारी नहीं होते। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

    शुक्रवार को ये था सोने और चांदी का रेट :

    शुक्रवार को ये था सोने और चांदी का रेट : इस कारोबारी आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोना (Gold Price) 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ था, जिसके बाद सोना 52660 रुपये प्रति किलो के दर से बंद हुआ था। वहीं उसके पहले कारोबारी दिन यानी गुरुवार oo सोना 295 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52713 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    केवल सोना ही नहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। शुक्रवार को चांदी 437 रुपये की गिरावट के साथ 61829 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, उसके पहले यानी गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 566 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 62266 रुपये प्रति किलो के स्तर पर दर्ज की गई थी।

    14 से 24 कैरेट सोने के लेटेस्ट रेट :

    14 से 24 कैरेट सोने के लेटेस्ट रेट : बता दें शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 53 सस्ता होकर 52660 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 53 रुपया सस्ता होकर 52449 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 48 रुपया सस्ता होकर 48237 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 40 रुपया सस्ता होकर 39495 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 31 रुपये सस्ता होकर 30806 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ है।

    [rule_21]

  • देसी भाभी ने सड़क पर बिखेरा जलवा – सड़क पर सरपट दौड़ा दी बुलेट, वीडियो ने मचाया गदर..


    न्यूज़ डेस्क: सोशल मीडिया आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कौन और कब फेमस हो जाए पता ही नहीं चलता। इस प्लेटफार्म पर कुछ भी अनोखा करने पर लोग रातों-रात वायरल हो जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक बुलेट वाली पारंपरिक भाभी काफी वायरल हो रही है।

    भाभी को देखकर लोग वीडियो शेयर करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं। इस वीडियो में एक महिला पारंपरिक गुर्जर लिबास पहनकर बुलेट चलाती सड़क पर नजर आ रही हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

    पारंपरिक पहनावे में बुलेट वाली भाभी

    पारंपरिक पहनावे में बुलेट वाली भाभी

    बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इंस्टाग्राम आईडी sona_omi का है। इस आईडी से जो वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक महिला पारंपरिक पहनावे के साथ सिर पर टीका घुंघट और सड़क पर बुलेट दौड़ाती दिख रही हैं। इस वीडियो को काफी कम समय में हजारों लोगों ने देखा है। भाभी का यह पारंपरिक पहनावे के साथ आधुनिक चाल लोगों को काफी भा रहा है।

    बुलेट वाली भाभी हुई वायरल

    बुलेट वाली भाभी हुई वायरल

    वीडियो में दिख रही महिला बिल्कुल ट्रेडिशनल गुर्जर निवास में है। यह महिला अपनी बुलेट पर एक सहेली को भी बिठा रखी है और कैमरामैन को बीच-बीच में स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एकदम बिंदास है। उन्हें किसी भी चीज का भय नहीं है। एक महिला का यह रूप लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर देखते ही देखते यह वीडियो वायरल होने लगा। सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में जमकर प्यार बरसा रहे हैं। हर कोई बुलेट वाली पारंपरिक भाभी के इस अंदाज से मोहित है।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! आपकी बेटी को मिलेंगे 1 लाख 43 हजार रुपये, बिना देरी के जल्दी करें अप्‍लाई..


    डेस्क : सरकार समाज के हर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना बनाती रहती है. इसी तरह अब सरकार ने बालिकाओं के लिए एक ऐसी योजना बनाई है, जिसमें आपकी बेटी को 5 इंस्टॉलमेंट में 1 लाख रुपये से भी ज्‍यादा की कर राशि दी जाएगी.

    हालांकि यह योजना बेहद पुरानी है, लेकिन कई लोगों को इस स्‍कीम के बारे में पता नहीं होता है. इसलिए अगर आपके यहां बेटी है तो आपको इस योजना के बारे में जरूर जानना चाहिए क्‍योंकि इस योजना में दस्‍तावेज भी बहुत कम ही मांगे जाते हैं. जिससे ज्‍यादातर लोगों कागजी काम के लिए परेशान भी नही होना हैं इससे लोगों को इस योजना का फायदा मिल जाता है, तो चलिए जान लीजिए इस योजना के बारे मे.

    पैसा कब तक मिलेगा?

    पैसा कब तक मिलेगा?

    इस योजना के तहत सरकार बालिका के नाम से, 6-6 हजार रुपये एक कोष में जमा कराती है यानी कि कुल 30,000 रुपये तक बालिका के नाम से जमा किए जाते हैं. फिर बालिका को कक्षा 6टी में प्रवेश लेने पर 2,000 रुपये, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर 4,000 रुपये, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपये और कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपये दिए जाते हैं. वहीं जब बालिका की उम्र 21 वर्ष हो जाती है, तो उन्‍हें 1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान भी होता है. हालांकि अब सरकार ने इस योजना में धनराशि बढ़ा दी है, तो आखिरी इंस्टॉलमेंट भी अब बढ़ कर आएगी.

    ऐसे करें इसके लिए आवेदन

    ऐसे करें इसके लिए आवेदन

    कोई भी व्‍यक्ति अपनी बालिका के सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकता हैं. इसके अलावा आप परियोजना कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र या किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन भी कर सकते हैं. इसके बाद आपका आवेदन स्वीकृति करने के लिए परियोजना कार्यालय चले जाएगा, वहां आपका आवेदन स्वीकृत अथवा अस्वीकृत भी किया जा सकता है.

    आवेदन के लिए कौन हैं पात्र?

    आवेदन के लिए कौन हैं पात्र?

    इस योजना का लाभ प्रदेश की उन बेटियों को दिया जाता है, जिनके माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं और वे आयकर न देते हों. इस योजना का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना रखा है.

    [rule_21]

  • पानी गर्म करने के दौरान रसोई गैस की चपेट में झुलसकर महिला की मौत – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    Woman dies due to cooking gas while heating waterइसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के मोजफरा गांव में रसोई गैस की चपेट में आने से एक 67 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है।

    ग्रामीणों ने बताया कि रसोई गैस पर चौरसो देवी पानी गर्म करने गई थी। इस दौरान गैस लीकेज से आग लग गयी।

    जिसकी चपेट में आकर महिला जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए पटना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।

    मृतक राजेंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी बताया जाता है। आग पर काबू आस पास के लोगों द्वारा पाया गया।

    अचानक घटना पर जिलापरिषद प्रतिनिधि सुमन पटेल, समाजसेवी पिंटू कुमार आदि ग्रामीणों ने दुख प्रकट किया है।

     

     

     

     

     

  • लीजिए, अब E-Shram Card धारकों को मिलेगा 2 लाख का फायदा, ऐसे करें आवेदन..


    देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को एक साथ लाने के लिए E-श्रम योजना (E-Shram Card Yojana) की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार मजदूरों और श्रमिकों को आर्थिक मदद (Financial Help)भी पहुंचाती है.

    श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) की तरफ से विकसित किए गए E-श्रम पोर्टल (E- Shram Portal) पर अभी तक 28.42 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा चुका है. इसमें सबसे अधिक रिजस्ट्रेशन 8.2 करोड़ केवल उत्तर प्रदेश में हुए हैं. इसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और ओडिशा है.

    केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से इस योजना के तहत आर्थिक सहायता के अलावा 2 लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है. E- श्रम कार्ड योजना का लाभ देश के सभी मजदूर जैसे- फेरी वाले, सब्जी बेचने वाले, ठेले वाले घरेलू कामगार के साथ ही छोटे-मोटे कामकाजी युवा इसका लाभ उठा सकते हैं. वहीं अगर कोई व्यक्ति टैक्स पे करता है या फिर कारोबारी है, तो उसको इसका कोई लाभ नहीं दिया जाएगा.

    E-श्रम कार्ड के फायदे

    E-श्रम कार्ड के फायदे

    E-श्रम पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के कुछ दिनों बाद मजदूर और श्रमिकों का कार्ड बन जाता है. इस पोर्टल के तहत देश भर के सभी मजदूरों को एक प्लेटफाॅर्म पर जोड़ा जा रहा है. इसके कारण, अगर भविष्य में केंद्र सरकार अगर कोई योजना शुरू करती है, तो इस पोर्टल की मदद से रजिस्टर्ड श्रमिकों और मजदूरों को लाभ भी देगी. फिलहाल इस पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है.

    यह हैं जरूरी दस्तावेज

    यह हैं जरूरी दस्तावेज

    [rule_21]

  • केरला पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

    केरला पब्लिक स्कूल में समस्त विद्यालय परिवार की ओर से संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों को नाट्य मंचन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती बिंदु पी कोरिया कोस ने कहा कि हमें अपने समाज में किसी प्रकार के लोगों के बीच में भाषा, प्रांत एवं जाति जैसे चीजों के लिए भेद-भाव नहीं करना चाहिए बल्कि एक दूसरे के बीच में सौहार्द एवं प्रेम का भाव रखना चाहिए। जो अनपढ़ है उन्हें भी पढ़ने का मौका और अवसर हमें देना चाहिए ताकि हमारा समाज हमेशा अग्रसर हो कर विकसित बनता रहें।

    अगर हम लोगों के बीच में आपसी भाईचारा बना रहेगा तभी हम अपने आप को पूरे विश्व पटल पर विश्वगुरु साबित कर पाएंगे। वहीं विद्यालय शिक्षक मंजीत प्रभाकर ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जमीन से उठकर आसमान की बुलंदियों को छूने का काम किया है। यह गर्व की बात है कि बाबा साहब ने यह संविधान हम समस्त देशवासियों को देने का काम किया। इस संविधान को बनने में 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन लगे थे और यह बनकर आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को तैयार हुआ था। हालांकि 26 जनवरी 1950 को यह पारित किया गया |

    जिसके कारण आज सभी देशवासी गणतंत्र दिवस के रूप में 26 जनवरी का सरकारी उत्सव के रूप में पूरे देश में मनाते हैं। संविधान के अनुच्छेद एवं धाराओं के अनुसार ही हम सब कानून व्यवस्था में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यह दिवस राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी पूरे देश में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में रोमिला दत्त, निशा रानी, अमित कुमार, सूरज, खुशबू, अनूतन, अपर्णा, कल्याणी, नीरू, प्रीति, बबीता, इंदु, स्नेहा, अनु, अभिषेक, जीतू , ज्योति इत्यादि इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ समस्त छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

  • सीएम नीतीश आज राजगीर से करेंगे ‘हर घर गंगाजल’ का शुभारंभ – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। रविवार को नालंदा एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गंगाजल आपूर्ति योजना का राजगीर से रविवार दोपहर बाद लोकार्पण करेंगे।साथ ही वे ‘हर घर गंगाजल’ योजना का भी शुभारंभ करेंगें।

    बताते चलें कि गंगा नदी के बाढ़ का पानी को दक्षिण बिहार के जल संकट वाले शहरों में ले जाकर,उसे शोधित कर पेयजल के लिए हर घर गंगाजल पहुंचाने का काम राजगीर से शुरू होना है ‌‌।

    रविवार को गंगाजल आपूर्ति योजना लोकार्पण के मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,वित वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा के अलावा सासंद तथा नालंदा के कई विधायक भी उपस्थित रहेंगे।

    मुख्यमंत्री सोमवार को गया एवं बोधगया में योजना का लोकार्पण करेंगे। जबकि दूसरे चरण में जून में नवादा में भी हर घर गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

    जल जीवन हरियाली मिशन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इस अनूठी परिकल्पना की नींव रखी थी। 2019 में गया में हुई कैबिनेट की बैठक में ‘गंगा जल आपूर्ति योजना ‘पर मुहर लगाई गई थी।

    गंगाजल पाइपलाइन के जरिए 151किमी सफल तय करके राजगीर, गया एवं बोधगया के जलाशयों तक पहुंचाया गया है। जहां से शोधित कर शुद्ध पेयजल के जरिए रोज लाखों घरों तक पहुंचाया जाएगा।

    सीएम नीतीश कुमार रविवार को राजगीर में कुछ चिह्नित घरों में भी जाएंगे तथा गंगाजल का सेवन कर इस योजना का शुभारंभ करेंगे। राजगीर के आठ हजार घरों में गंगाजल का पानी पहुंचाने का दावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर रहा है।

    राजगीर डिटेंशन टैंक से पानी को शुद्ध कर प्रतिदिन पांच लाख मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जानी है।फेज वन में राजगीर के 8031 घरों में पानी पहुंच चुका है।

    सीएम नीतीश के राजगीर आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। खबर है कि मोतनाजे में उद्घाटन समारोह के पहले गंगा आरती होगी। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार वार्ड 19 में जाकर इस ऐतिहासिक योजना का लोकार्पण करेंगे।

     

  • सहरसा की बेटी ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर लहराया तिरंगा

    बिहार की पहली बेटी बनने का मिला गौरव

    The post सहरसा की बेटी ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर लहराया तिरंगा appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • Post Office Scheme : महज 10 लाख जमा कीजिए और 3.8 लाख का ब्याज पाइए, जानें – पूरी डिटेल..


    न्यूज़ डेस्क : आज के समय में हर कोई निवेश करना चाहता है। ऐसे में यदि आप भी निवेश करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। पोस्ट ऑफिस सरकारी है। इसलिए लोगों का भरोसा भी काफी बना हुआ है।

    इस में निवेश करने पर पैसे डूबने का चांस नहीं रहता है। इसी कड़ी में पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में आप निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको 10 लाख रुपए के निवेश पर पोस्ट ऑफिस 3.8 लाख रुपए का ब्याज देगा। सरकार ने पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम यानी एफडी पर दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है। यह बदलाव 2 साल और 3 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम में किया गया है।

    बता दें कि रेपो रेट में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया है कि निवेशकों को उनकी जमा राशि पर बेहतर रिटर्न मिले। हालांकि, 5 साल और 1 साल की सावधि जमा पर दरें पहले की तरह ही रहेंगी। मौजूदा समय में जो निवेशक बाजार का जोखिम बिल्कुल नहीं लेना चाहते हैं और अपनी जमा राशि को सुरक्षित रखते हुए स्थिर रिटर्न की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम एक बेहतर विकल्प हो सकती है।

    ब्याज के गणित को ऐसे समझे

    ब्याज के गणित को ऐसे समझे

    स्कीम के फायदे

    स्कीम के फायदे : इसमें सिंगल और जॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा है। संयुक्त खाते में 3 वयस्क हो सकते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि एक निवेशक कई खाते खोल सकता है। कम से कम 1000 रुपये जमा करने पर किसी भी डाकघर में खाता खोला जा सकता है।

    अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में 5 साल के लिए किए गए निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है। अकाउंट को सिक्योरिटी के तौर पर रखते हुए आप इसके बदले लोन भी ले सकते हैं। सरकारी डिपॉजिट होने से कोई रिस्क नहीं है। अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है।

    [rule_21]