Author: Biharadmin

  • EPFO ग्राहकों की बल्ले बल्ले! Account में आएंगे 81,000 रुपये! जानें – पूरी प्रक्रिया..


    न्यूज़ डेस्क: पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। पीएफ होल्डर्स को वित्त वर्ष 2022 का इंटरेस्ट दिया जाने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पीएफ होल्डर्स के जमा ब्याज को देना शुरू किया है। ऐसे में 7 करोड़ ईएफओ ग्राहकों के खाते में 81000 रूपये तक आ सकते हैं।

    बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिरी सप्ताह में पीएफ खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी हासिल हो सकती है। इस समय का इंतजार बीएफ धारक काफी समय से कर रहे थे। अब ये खबर देख वो खुशी से झूम उठेंगे।

    81000 रुपये खाते में ट्रांसफर

    81000 रुपये खाते में ट्रांसफर : इस साल ब्याज दर 8.1 फीसदी है, जो 40 साल में सबसे निचला स्तर है। जिनके खाते में 10 लाख रुपये हैं, उन्हें 81,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। पीएफ खाते में 7 लाख रुपये रखने वालों को 56,700 रुपये का ब्याज मिलेगा। इसी तरह, पीएफ खाते में 5 लाख रुपये के लिए ब्याज 40,500 रुपये होगा जबकि 1 लाख रुपये के लिए ब्याज 8,100 रुपये होगा।

    एक मिस्ड कॉल पर बैलेंस चेक :

    एक मिस्ड कॉल पर बैलेंस चेक : पीएफ खाता धारक अपने खाते में आए बैलेंस को चेक कई तरीकों से कर सकते हैं। इसमें एक विकल्प मिस्ड कॉल का भी है। जो कि काफी आसान है। पीएफ खाता धारक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। इसके बाद ईपीएफओ द्वारा एसएमएस के जरिए आपको जानकारी भेज दिया जाएगा।

    इसके अलावा आप उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। लेकिन सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल के माध्यम से बताया जा रहा है तो आपके लिए यह विकल्प बेहतर साबित हो सकता है। आप एक मिस्ड कॉल पर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • फिर बदले जाएंगे 500-1000 के पुराने नोट! जानें – कोर्ट का आदेश


    न्यूज डेस्क : बीते शुक्रवार को नोटबंदी की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की गई। इस दौरान कई अहम बातें सामने निकल कर आई है। जस्टिस एस ए नजीर की अध्यक्षता वाली पीठ ने संकेत दिया कि पुराने नोटों को बदलने हेतु नई व्यवस्था बनाया जा सकता है। हालांकि, इस व्यवस्था के लिए कुछ खास मामलों में ही अनुमति मिलेगी। इस मामले में संविधान की पीठ 5 दिसंबर को सुनवाई जारी रखेगी।

    मालूम हो कि इन याचिकाओं में नोटबंदी की अधिसूचना ओं को अवैध बताया गया है इसके लिए चुनौती दी गई है। केंद्र सरकार किस साइड से अटॉर्नी जनरल वेंकटरमणि के द्वारा कहा गया कि कोर्ट की ओर से इस तरह का आदेश नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान नोट बदलने के लिए विंडो को आगे किया गया था। लेकिन लोगों ने इसका फायदा नहीं उठाया। यह कहते हैं कि कुछ खास मामलों में सरकार नोट बदलने को लेकर विचार कर सकती है।

    गौरतलब है कि इससे पहले कल यानी गुरुवार को हुई सुनवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि केंद्र सरकार अपने आप नोटों से संबंधित कोई प्रस्ताव पारित नहीं कर सकती है। ऐसा आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड की सिफारिश पर ही हो सकता है।

    ऐसे में निर्णय लेने की इस प्रक्रिया को रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि बैंक नोटों के निर्गमन को विनियमित करने का अधिकार पूरी तरह से भारतीय रिजर्व बैंक के पास है। कानूनी निविदा से संबंधित किसी भी प्रस्ताव को केंद्र सरकार अपने दम पर शुरू नहीं कर सकती है। आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड की सिफारिश पर ही किया जा सकता है।

    [rule_21]

  • भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस फरवरी तक रहेंगी कैंसिल, जानें – डिटेल…


    न्यूज डेस्क : देश में ठंड काफी बढ़ गई है। इसका कहर देश के कई राज्यों समेत बिहार में काफी है। जिससे धुंध की समस्या बढ़ती जा रही है। इस कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। वहीं, कई ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं। कोहरे को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही दो ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए हैं। इससे रेलवे को होने वाले नुकसान से ज्यादा लोग चिंतित हैं।

    ये ट्रेनें हुई रद्द

    ये ट्रेनें हुई रद्द

    इन रद्द किए जाने वाले ट्रेनों में न्यू देहली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004), मालदा टाउन-न्यू देहली एक्सप्रेस (14003),कामख्या-गया सप्ताहिक एक्सप्रेस(15620), गया-कामख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस (15619) शामिल है। इसके अलावा कई ट्रेनों की ट्रिप में भी कमी को गई है।

    यह दो खास ट्रेनों के ट्रिप में भी फेरबदल

    यह दो खास ट्रेनों के ट्रिप में भी फेरबदल

    गरीब रथ सप्ताह में एक बार और विक्रमशिला एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में दो दिन नहीं चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाला गरीब रथ प्रत्येक बुधवार और प्रत्येक गुरुवार को भागलपुर से रद्द रहेगा। विक्रमशिला एक्सप्रेस हर मंगलवार और गुरुवार को भागलपुर और हर बुधवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रद्द रहेगी।

    इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द किया गया है आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं इस वक्त किसी भी यात्रा पर निकलने के लिए रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर लेना बुद्धिमानी साबित होगा दरअसल इन ट्रेनों के रद्द होने पर यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    [rule_21]

  • गर्व! पिता का सपना पूरा करने के लिए हेलीकाप्टर से बहु लाने पहुंचा बेटा, फिर गांव में ऐसे हुआ स्वागत..


    डेस्क: प्यार दूरियां नही देखता और ना ही सरहदें ऐसा ही कुछ देखने में आया जब बिहार के बांका के लड़के से शादी करने इंग्लैंड की एक लड़की हेलेन 7 समंदर पार कर फेरे लेने के लिए पहुंच गई. दोनों की शादी परिजनों की मौजूदगी में देवघर स्थित मैरिज हॉल में पूरे हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुआ. इस दौरान सैकड़ों लोग इस शादी के गवाह भी बने.

    बिहार के बांका के रहने वाले सुरेश राय के बेटे अमित इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके अमेरिका में नौकरी कर रहा था. इसी बीच हेलेन भी वहीं पर नौकरी करने लगी. नौकरी के दौरान ही दोनों में आंखें चार हुईं. और अब दोनों एक-दूजे के हो लिए. अमित बिहार के बांका जिले के चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत के लूरीटांड़ गांव का रहने वाला है.

    अमित राय के पिता सुरेश राय ने यह बताया उनका बेटा विदेश में रहकर नौकरी कर रहा है. वही उसको हेलेन पसंद आ गई तो हमलोगों ने उसकी पसंद को सही मानकर शादी की रजामंदी भी दे दी. और देवघर में ही दोनों की शादी करा दी.वही सास- ससुर ने विदेश बहू का नया नाम गुड़िया रख दिया है.

    वहीं हेलेन की मां लूसी बैडली और पिता पैट्रिक बैडली ने यह बताया कि हेलेन का लालन-पालन और पढ़ाई इंग्लैंड में हुई हैं. वह बाद में नौकरी करने के लिए अमेरिका चली गयी थी. जहां अमित से उसे प्यार हो गया. और अब दोनों ने ही शादी रचा ली है. दोनों का प्यार एकदम सच्चा है. इसलिए दोनों एक दूसरे के हो गये.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – संविधान दिवस: शपथ दिला एसडीओ-डीएसपी ने चौकीदारों का कराया कर्तव्यबोध ….

    संविधान दिवस के मौके पर सोगरा स्कूल के मैदान में शनिवार को बिहारशरीफ अनुमंडल के चौकीदारों की परेड करायी गयी। जिसमें अनुमंडल के सभी थानों के अधिकारी व चौकीदार शामिल हुए। उन्हें कर्तव्यबोध कराया गया। अधिकारियों ने कहा कि चौकीदार, थाना प्रभारी की आंख होते हैं। जरुरी सूचनाएं एकत्र करना व दूरदराज के इलाकों की खबर उनसे ही मिलती है। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व चौकीदारों को मद्य निषेध की शपथ दिलायी गयी।

    न्यूज नालंदा – संविधान दिवस: शपथ दिला एसडीओ-डीएसपी ने चौकीदारों का कराया कर्तव्यबोध ….

  • घर बनना हुआ और महंगा – ईंट, गिट्टी और सीमेंट के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी, देखें – डिटेल्स..


    डेस्क : भवन निर्माण के सामग्रियों के भाव में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. इसका असर मकानों सहित अन्य कंस्ट्रक्शन निर्माण में दिखायी पड़ रहा है. इसकी लागत बढ़ती जा रही है. पिछले 2 माह में ईंट, गिट्टी, सीमेंट के भाव में 15 से 20 फीसदी तक की तेजी आयी है. 2 माह पहले ईंट जहां 16 से 18 हजार रुपये (1500 पीस) में मिल रही थी, इस वक्त इसका भाव 18 से 20 हजार रुपये के बीच चल रहा हैं.

    इसी तरह गिट्टी की कीमत भी 9000- 9500 रुपये (110 फुट) से बढ़ कर में 11 से 12 हजार रुपये तक हो गयी है. सीमेंट के दाम 1 माह के अंदर 20 से 30 रुपये प्रति बोरी तक बढ़ गयी है. जो कि सीमेंट 400 रुपये प्रति बोरी तक बिक रही थी, उसकी कीमत 430 रुपये तक अब हो गयी है.

    4माह में फ्लाइ ऐश ईंटों के दाम बढ़े

    4माह में फ्लाइ ऐश ईंटों के दाम बढ़े

    बिहार फ्लाइ एश ब्रिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव विकास कुमार सिंह ने यह बताया कि जो फ्लाइ एश 10 इंच ईंट 8.50 रुपये से लेकर 9.50 रुपये तक यह बिकती थी, वह आज 9.50 रुपये से लेकर 10.50 रुपये प्रति ईंट की दर से ये बिक रही है. उन्होंने बताया कि कीमत बढ़ने का मुख्य कारण फ्लाई एश NTPC से अधिसूचना के आधार पर ईंट निर्माताओं को फ्री में दिया जाता था, वह आज के दिनों में दाम लेकर उपलब्ब्ध भी कराया जा रहा है।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – उत्पाद के महिला सिपाही की सूबे में चर्चा, जानें कारनामा ….

    उत्पाद विभाग के महिला सिपाही रानी कुमारी की सूबे में जोरशोर से चर्चा हो रही है। नशामुक्ति दिवस के मौके पर विभाग के महानिदेशक बी.कार्तिकेय धनजी से प्रशस्त्रि-पत्र मिलने के कारण आरक्षी की सराहना सूबे में हो रही है। कर्तव्यनिष्ठा के लिए महिला सिपाही को सम्मान मिला।

    न्यूज नालंदा – उत्पाद के महिला सिपाही की सूबे में चर्चा, जानें कारनामा ….

  • न्यूज नालंदा – खाकी की बहादुरी: सड़क पर 4 कर्मी ने किशोर को लात-घूंसे और डंडे से पीटा, जानें कसूर…

    शहर के अस्पताल चौक के समीप चार खाकीधारी की बहादुरी देखने को मिली। पुलिस कर्मियों ने साइकिल सवार किशोर की लात-घूंसे और डंडे से पिटाई कर दी। कुछ तमाशबीनों ने घटना का वीडियो बना, उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद नालंदा पुलिस की किरकिरी होने लगी।

    न्यूज नालंदा – खाकी की बहादुरी: सड़क पर 4 कर्मी ने किशोर को लात-घूंसे और डंडे से पीटा, जानें कसूर…

    किशोर का कसूर इतना था कि वह वनवे रुट में साइकिल लेकर चला गया था। रुट की जानकारी उसे नहीं थी। जिसके बाद उस पर लात-घूंसे और डंडे की बरसात की गई। वायरल वीडियो देख नागरिक घटना को शर्मनाक बता रहे हैं। पिटाई करने वाले कर्मी बिहार थाना के हॉक जवान बताए जा रहे हैं।

    सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि वीडियो की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किशोर ने पुलिस कर्मियों का गिरेबां पकड़ लिया था। जिसके बाद उसे पीटा गया। पीटना गलत है। वीडियो से कर्मियों की पहचान कर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी।

  • Electric Bike पर फिदा हुए लोग – महज 2 घंटे में बिक गईं सभी यूनिट, 300 km से ज्यादा है रेंज..


    डेस्क : Online बुकिंग विंडो खुलने के ठीक 2 घंटे के भीतर ही लिमिटेड एडिशन अल्ट्रावॉयलेट F77 देश में सोल्ड आउट हो गई. यानी इसकी सभी यूनिट सिर्फ 120 मिनट में ही बिक गईं. कंपनी ने इस बाइक की सिर्फ 77 यूनिट्स को लिमिटेड एडिशन के तहत ही लॉन्च किया था. लिमिटेड एडिशन F77 के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल है और इसे अलग दिखाने के लिए एक अलग कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया था.

    परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इस हफ्ते की शुरुआत में ही काफी धूमधाम के बीच लॉन्च किया गया था, जबकि Ultraviolette ने लिमिटेड एडिशन F77 के लिए कीमतों की घोषणा भी नहीं की है. यह मॉडल संभवतः F77 Recon के थोड़ा सा महंगा होगा, जिसकी कीमत ₹4.55 लाख (X-शोरूम) है. (फोटो साभार: Ultraviolette)

    कंपनी ने कहा कि अल्ट्रावायलेट F77 लिमिटेड एडिशन ब्रांड के लिए बहुत मायने रखता है. सभी F77 मॉडलों में से प्रत्येक को स्पेशल रूप से डिजाइन किया गया है और एक स्पेशल पेंट स्कीम मेटेओर ग्रे आफ्टरबर्नर पीले रंग के साथ ही होगा. परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल को PMS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 40.2 BHP (30.2 किलोवाट) और 100 NM पीक टॉर्क की ज्यादा आउटपुट के साथ आती है.

    इलेक्ट्रिक बाइक की परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो यह महज 7.8 सेकंड में 0 से 100 KMPH स्पीड पकड़ सकती है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड 152 KMPH है. इसके उलट ही F77 ओरिजिनल और रिकॉन वैरिएंट 38.8 bhp (29 kW) और 95 Nm का पीक भी टॉर्क पैदा करते हैं. शीर्ष टॉप स्पीड 147 KMPH है. (

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – हादसा: ट्रक ने मारुति में मारा जोरदार टक्कर, परिवार के 6 सदस्य…

    भागन बिगहा ओपी अंतर्गत मोरा तालाब के समीप एनएच 20 पर शनिवार की सुबह ट्रक ने मारुति में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में मारुति सवार परिवार के छह सदस्य जख्मी हो गए। पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। जख्मी लोगों में परवलपुर थाना क्षेत्र के डूमरी गांव निवासी जंग बहादुर सिंह, दयावंती देवी, राहुल कुमार, सावित्री देवी, हरिओम कुमार एवं रिद्धि कुमारी शामिल है।

    न्यूज नालंदा – हादसा: ट्रक ने मारुति में मारा जोरदार टक्कर, परिवार के 6 सदस्य…

    भागन बीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। दोनों गाड़ियों को जप्त करते हुए पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।