Author: Biharadmin

  • न्यूज नालंदा – जानें हृदयविदारक घटना, बेटी की विदाई के पहले निकली पिता की अर्थी …

    बेटी की विदाई के पहले घर से पिता की अर्थी निकली। यह हृदयविदारक घटना हिलसा के कृष्णापुर गांव का है। मनोज कुमार बेटी की शादी का कार्ड बांटने बाइक पर सवार हो पटना जा रहे थे। उसी दौरान दनियावां बाजार में ट्रक से कुचलकर उनकी मौत हो गई। शादी पर अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर मृतक की पहचान हुई। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बेटी की शादी परिवार ने फिलहाल टाल दी। 2 को गांव में बारात आने वाली थी।

    न्यूज नालंदा – जानें हृदयविदारक घटना, बेटी की विदाई के पहले निकली पिता की अर्थी …

  • अगर अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तो बिहार में सीता जी का मंदिर क्यों नहीं?


    डेस्क : बिहार समेत पूरे देशभर में जाति और धर्म के नाम पर लगातार राजनीति हो रही है. पहले प्रभु श्रीराम के नाम पर सियासत होती रही तो अब माता सीता के नाम पर बिहार में एक सियासी जंग छिड़ गई है. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के ही तरह बिहार में भी सीता माता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में माता सीता का एक मंदिर बनाए जाने की मांग सत्ता पक्ष JDU के नेताओं द्वारा की जा रही है.

    बिहार सरकार के मंत्री और JDU के सीनियर नेता विजेंद्र यादव ने यह मांग BJP से की है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बढ़-चढ़कर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में BJP नेता शामिल हुए; उसी तरीके से माता सीता के मंदिर के लिए कोई पहल क्यों नहीं की जा रही है. अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर का नाम राम मंदिर दिया जा रहा है; जबकि उस मंदिर का नाम सीता राम होना चाहिए

    JDU मंत्री ने आगे कहा कि यह बिहार और मिथिलांचल की उपेक्षा है. बिहार के मिथिलांचल का अपमान किया जा रहा है क्योंकि माता सीता मिथिला की ही बेटी थीं. bJP बिहार की सांस्कृतिक विरासत को अपमानजनक तरीके से तोड़ रही है. BJP ने अगर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया तो उनका भी दायित्व बनता है कि बिहार में माता सीता के मंदिर का निर्माण कार्य कराए. यह महिलाओं के प्रति एक अपमान का सवाल है.

    [rule_21]

  • गेहूं और तिलहन के क्षेत्र में वृद्धि, फसल के लिए बेहतर कीमतों का परिणाम है

    हैलो कृषि ऑनलाइन: विदेशी संकेतों के चलते इस साल गेहूं और तिलहन की अच्छी पैदावार हुई है खेतयह चावल की नई फसलों की बुवाई में भी देखा जाता है। मौजूदा रबी सीजन के दौरान गेहूं और तिलहनी फसलों की बुआई के रकबे में सालाना आधार पर 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। यह जानकारी कृषि मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से मिली है। इसलिए यह भी उम्मीद है कि अगले साल अच्छा उत्पादन होने से घरेलू बाजार में कीमतों पर लगाम लगेगी। जारी आंकड़ों के मुताबिक, रबी सीजन में 25 नवंबर तक गेहूं का रकबा 10.50 फीसदी बढ़कर 152.88 लाख हेक्टेयर हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 138.35 लाख हेक्टेयर था. तिलहन का रकबा 25 नवंबर तक 13.58 प्रतिशत बढ़कर 75.77 लाख हेक्टेयर हो गया है।

    मुख्य रबी फसल गेहूं की बुवाई अक्टूबर में शुरू होती है और कटाई मार्च-अप्रैल में शुरू होती है। फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) के रबी मौसम में गेहूं, चना और सरसों के अलावा अन्य प्रमुख फसलें उगाई जाती हैं।


    क्या कहते हैं आंकड़े?

    नए आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश (6.40 लाख हेक्टेयर), राजस्थान (5.67 लाख हेक्टेयर), पंजाब (1.55 लाख हेक्टेयर), बिहार (1.05 लाख हेक्टेयर), गुजरात (0.78 लाख हेक्टेयर), जम्मू और कश्मीर (0.74 लाख हेक्टेयर)। , और उत्तर प्रदेश में गेहूँ का रकबा (0.70 लाख हेक्टेयर) बढ़ गया है। इस रबी सीजन में 25 नवंबर तक तिलहन का रकबा 13.58 प्रतिशत बढ़कर 75.77 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह रकबा 66.71 लाख हेक्टेयर था। जिसमें से 70.89 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुवाई की जा चुकी है और इस दौरान 61.96 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई की जा चुकी है.

    दालों के अंतर्गत क्षेत्र में गिरावट

    वहीं, दलहन के मामले में बुवाई दर में मामूली कमी आई है। हालाँकि, यह गिरावट भी सीमित रही है। इस दौरान दलहन की बुवाई पूर्व के 94.37 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 94.26 लाख हेक्टेयर में की गई है। मोटे अनाज की बुआई में भी सीमित गिरावट दर्ज की गई है। इस अवधि में मोटे अनाज की बुवाई 26.54 लाख हेक्टेयर में हुई, जबकि पहले 26.70 लाख हेक्टेयर में हुई थी। इस सीजन में धान की बुआई में इजाफा हुआ है और पिछले साल की समान अवधि के 8.33 लाख हेक्टेयर की तुलना में 9.14 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई है। इस रबी सीजन में 25 नवंबर तक सभी रबी फसलों के तहत कुल खेती का क्षेत्र 7.21 प्रतिशत बढ़कर 358.59 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 334.46 लाख हेक्टेयर था।


  • योगी की लोकप्रियता से डरे नीतीश ने महिला कवि पर दिखायी तानाशाही: सुशील मोदी

    पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सोनपुर मेला में आमंत्रित कवियित्री अनामिका अम्बर को काव्य-पाठ से रोक कर नीतीश सरकार ने दिनकर की धरती पर हिंदी कविता, स्त्री और अभिव्यक्ति की आजादी का जैसा तिहरा अपमान किया , उससे बिहार शर्मसार हुआ।

    • अनामिका को काव्यपाठ से रोकना हिंदी और अभिव्यक्ति की आजादी का अपमान
    • कवियित्री का सम्मान कर भाजपा सोनपुर की घटना का कलंक मिटायेगी

    श्री मोदी ने कहा कि इस घटना का कलंक धोने के लिए भाजपा जल्द ही अनामिका अम्बर के काव्य पाठ का आयोजन कर उन्हें सम्मानित करेगी।

    उन्होंने कहा कि अनामिका ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों, देशविरोधी ताकतों और हर तरह के माफिया पर कानून के शासन का बुलडोजर चलाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति जनभावना को वाणी देने वाले कुछ गीत लिखे हैं, जिसे नीतीश कुमार का अहंकार बर्दाश्त नहीं कर सका।

    श्री मोदी ने कहा कि 22 करोड़ की आबादी वाले बड़े राज्य यूपी में योगी जी कुशल शासन देकर दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटे हैं। ऐसे निर्वाचित मुख्यमंत्री के सम्मान में कविता लिखना क्या अपराध है ? योगी की लोकप्रियता से नीतीश कुमार डर गए हैं।

    उन्होंने कहा कि तानाशाही के विरुद्ध लड़ने वाले जेपी आंदोलन से निकले नीतीश कुमार अब खुद तानाशाही पर उतर आए हैं।

    श्री मोदी ने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार ने जनकवि नागार्जुन को जेल में डाला था। उसी कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले नीतीश-लालू की सत्ता आज युवा कवियित्री को मंच से उतार रही है।

  • Bihar में अमेजन-फ्लिपकार्ट की तरह हो रही है शराब की होम डिलीवरी, PK का CM नीतीश पर बड़ा आरोप..


    न्यूज डेस्क: बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर काफी तेजी से पांव पसार रहे हैं। चुनावी रणनीतिकार के रूप में उभरे प्रशांत किशोर आज बिहार के सत्ता पर काबिज नेताओं पर हमलावर हो रहे हैं। रणनीतिकार प्रशांत किशोर जो कि अब नेता बनने की राह पर हैं। नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था से लेकर शराबबंदी पर जमकर निशाना साधा। पीके इन दिनों जन सुराज अभियान के तहत पदयात्रा पर निकले हैं। इस दौरान अपने कई बयानों से सुर्खियों में बने हैं।

    इसी कड़ी में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक इंजीनियर हैं और सोच विचार कर शराबबंदी किया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने राज्य में शराब तो बंद करा दी लेकिन फ्लिपकार्ट और अमेजन की तर्ज पर होम डिलीवरी की सुविधा भी करा रहे हैं।

    नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी पीके अब उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। पीके शिक्षा, बेरोजगारी, क्राइम समेत तमाम मुद्दों पर मुख्यमंत्री को घेरने में कोई कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पीके कहते हैं आज एक नई व्यवस्था ने जन्म लिया है आपको घर बैठे बैठे बिहार में शराब की बोतल मिल जाएगी।

    तिनगुना कीमत पर शराब की होम डिलीवरी

    तिनगुना कीमत पर शराब की होम डिलीवरी

    पीके ने कहा बिहार के सीएम नीतीश कुमार जो कि एक इंजीनियर है उन्होंने अपने दिमाग से बिहार में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तर्ज पर शराब की होम डिलीवरी शुरू करवा दी है। अब राज्य में 100 की शराब 400 रूपये में मिलती है। यह ग्राहकों के घर तक पहुंचा दी जा रही है।

    सरकार को 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान

    सरकार को 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान

    तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा

    तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा

    पीके ने तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की अपनी कोई पहचान नहीं है। उनकी सिर्फ इतनी पहचान है कि वह लालू यादव के बेटे हैं। यादव खेलकूद या अन्य किसी भी सामाजिक कार्य में अपना योगदान नहीं दिया है। वह सिर्फ इसलिए चल रहे हैं कि वह लालू यादव के बेटे हैं।

    [rule_21]

  • Soyabean Rate Today: सोयाबीन उत्पादकों को बेहतर रेट का इंतजार; देखें आज आपको कितना मिला?

    हैलो कृषि ऑनलाइन: आज शाम 5 बजे प्राप्त करें राज्य में विभिन्न कृषि उपज मंडी समितियों में सोयाबीन के बाजार भाव के अनुसार आज सोयाबीन का अधिकतम भाव 6,291 रुपये है. यह भाव लातूर कृषि उत्पाद बाजार समिति द्वारा प्राप्त किया गया और आज बाजार में 21,584 क्विंटल सोयाबीन प्राप्त हुआ। अधिकतम कीमत 6,291 रुपये है।

    उसके नीचे वडूज कृषि उपज मंडी समिति में अधिकतम भाव (सोयाबीन रेट टुडे) भी 50 रुपए है।


    रबी सीजन भले ही शुरू हो गया हो, लेकिन सोयाबीन के मौजूदा रेट (सोयाबीन रेट टुडे) को लेकर सोयाबीन किसान चिंतित हैं। इसके अलावा, रुक-रुक कर हो रही बारिश और भारी बारिश के कारण सोयाबीन की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। लिहाजा सोयाबीन का उत्पादन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। लिहाजा किसानों को अब भी सोयाबीन के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है।

    आज का सोयाबीन रेट

    बाजार समिति जाति/कॉपी आयाम आय न्यूनतम दर अधिकतम दर सामान्य दर
    26/11/2022
    औरंगाबाद क्विंटल 48 5001 5501 5251
    माजलगांव क्विंटल 832 4411 5461 5300
    राहुरी – वंबोरी क्विंटल 41 5300 5500 5400
    उदगीर क्विंटल 4400 5500 5541 5520
    सेलु क्विंटल 67 4600 5441 5070
    तुलजापुर क्विंटल 215 5300 5500 5400
    रहना क्विंटल 107 5000 5500 5450
    धूल हाइब्रिड क्विंटल 14 4800 5555 5325
    सोलापुर स्थानीय क्विंटल 281 4600 5495 5305
    अमरावती स्थानीय क्विंटल 6057 5200 5407 5303
    नागपुर स्थानीय क्विंटल 1258 4400 5442 5182
    हिंगोली स्थानीय क्विंटल 1850 5050 5695 5372
    अंबाद (वाडी गोदरी) स्थानीय क्विंटल 55 4600 5371 5000
    वाडू सफेद क्विंटल 150 5000 6000 5500
    लातूर पीला क्विंटल 21584 5151 6291 5600
    अकोला पीला क्विंटल 5108 4500 5460 5300
    कीचड़ पीला क्विंटल 1933 4851 5601 5226
    बीड पीला क्विंटल 140 4660 5500 5292
    वाशिम पीला क्विंटल 6000 4750 5600 5200
    भोकरदन पीला क्विंटल 32 5300 5500 5400
    भोकर पीला क्विंटल 404 4049 5459 4759
    हिंगोली-खानेगांव चौकी पीला क्विंटल 649 5000 5400 5200
    मल्कापुर पीला क्विंटल 500 4400 5450 5230
    सावनेर पीला क्विंटल 51 5200 5461 5400
    गोरे पीला क्विंटल 83 4175 5399 4800
    गंगाखेड़ पीला क्विंटल 33 5600 5700 5600
    तेलहारा पीला क्विंटल 550 5175 5460 5350
    देउलगांव राजा पीला क्विंटल 50 4000 5400 5000
    औरद शाहजानी पीला क्विंटल 547 5450 5500 5475
    खरीद फरोख्त पीला क्विंटल 66 5000 5300 5200
    उमरगा पीला क्विंटल 34 4750 5550 5300
    बर्शी – तकली पीला क्विंटल 525 5100 5700 5350
    अष्टी-जालना पीला क्विंटल 45 5160 5460 5350
    सफेद पीला क्विंटल 48 5370 5400 5390
    उमरखेड पीला क्विंटल 140 5000 5200 5100
    उमरखेड़-डंकी पीला क्विंटल 70 5000 5200 5100


  • अब बिना Driving Test दिए सिर्फ 7 दिन में मिलेगा लाइसेंस, ये है सही तरीका..


    डेस्क : गाड़ी चलाने की भी एक पात्रता होती हैं इसके लिए वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, अगर आप अपना Driving License बनवाने की सोच रहे हैं, लेकिन आप इसके टेस्ट पास नहीं कर पा रहे हैं. तो, अब आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है.

    आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको ड्राइविंग लाइसेंस DL हासिल करने के लिए कोई भी टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ 7 दिनों में मिल जाएगा. यहां आप घर बैठे Online ड्राइविंग लाइसेंस DL के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको अब इस बात की चिंता करने की भी कोई भी जरूरत नहीं है कि अगर आप बिना लाइसेंस DL के गाड़ी चलाते समय पकड़े गए, तो फिर आपको भारी जुर्माना भरना होगा.

    18 साल से कम आयु में मिलेगा सिर्फ लर्निंग का लाइसेंस

    18 साल से कम आयु में मिलेगा सिर्फ लर्निंग का लाइसेंस

    देश भर में हजारों लोग हर महीने ड्राइविंग लाइसेंस DL के लिए अप्लाई करते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो जाने की वजह से DL लाइसेंस नहीं मिल पाता है. ड्राइविंग लाइसेंस DL बनाने के नियमों में बदलाव भी होता रहता है. मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के मुताबिक, 16 से 18 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस DL बनवा सकता है.

    लेकिन उसे केवल लर्निंग का ही लाइसेंस ही मिलेगा. यह लाइसेंस मिलने के बाद व्यक्ति केवल गियर के बिना ही ड्राइविंग कर सकेगा जैसे कि स्कूटी. अगर आप गियर वाला वाहन चलाना चाहते हैं, तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस DL ही बनवाना होगा.

    आपको इस लाइसेंस को बनवाने के लिए किसी और जगह जाने की जरूरत नहीं है. आप आराम से घर बैठे हैं Online कुछ मिनटों में इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. किसी भी व्यक्ति को सेक्शन 4 के तहत लर्निंग लाइसेंस रखने की अनुमति हैं।

    [rule_21]

  • विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर

    बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 नवंबर 22 को विधिक सेवा सदन व्यवहार न्यायालय नालंदा बिहारशरीफ में संविधान की प्रस्तावना पढ़ने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रचना अग्रवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के निर्देशन में पैनल अधिवक्ताओं और पर विधिक स्वयंसेवक और विधि संकाय के छात्रों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार और मूल कर्तव्यों के बारे में उपस्थित लोगोंको जागरूक किया गया। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता बिरमानी कुमार, सोनाली स्वरूप, गौरव कुणाल, संजीव कुमार, आदि और विधि संकाय छात्रों में प्रभात, सबिला, सनोवार, सुप्रिया, आदि और पारा विधिक स्वयंस्ववक के रूप में राजीव कुमार , राजेश कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सहयोग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक मुहम्मद आतिफ, कौशल, मंजीत, मधुसूदन, ने सहयोग किया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया की संविधान सप्ताह जो आज से 2 दिसंबर 22 तक मनाया जाना है, इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया है कि वे सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार और मूल कर्तव्यों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता , पेंटिंग प्रतियोगिता, डिबेट आदि का आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

  • स्थित कुशवाहा छात्रावास के पुनर्निर्माण को लेकर पहला दानदाता के

    बिहारशरीफ स्थानीय रामचंद्रपुर स्थित कुशवाहा छात्रावास के पुनर्निर्माण को लेकर पहला दानदाता के रूप में एकंगरसराय प्रखंड के तेलहाङा निवासी मनीश कुमार उर्फ शन्नी ने कुशवाहा क्षत्री साख सभा के नाम से 2 लाख 50 हजार का चेक प्रदान किया। प्रधम दानदाता श्री कुमार राणाविग़हा पंचायत के पूर्व मुखिया हिरामण प्रसाद के नाती हैं तथा इनका शिक्षा दिक्षा लखरावां गांव से ही हुआ इस मौके पर इनहोने कहा कि यह सहयोग समाज के बच्चों के लिए छोटा सा प्रयास है ताकि समाज के बच्चों को पढाई में किसी प्रकार का असुविधा न हो। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष डा चंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि कुशवाहा छात्रावास को लेकर पिछले बैठक में समाज के दर्जनो लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया था जिसके तहत आज से शुरू हो गया है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष डा दीनानाथ वर्मा ने कहा कि जिस तरह बुंद बुंद से तालाब में पानी भर जाता है उसी प्रकार छात्रावास निर्माण में छोटा सहयोग से भव्य कुशवाहा छात्रावास बनकर तैयार होगा और समाज के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर सचिव संजय कुमार आजाद, विपिन कुमार सिन्हा , कौशल कुमार , विजय प्रसाद सिंहा , संजीव कुमार , विवेक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे ।

  • कांडा बाजार भाव : प्रदेश की किस मंडी समिति में आज प्याज के अच्छे दाम मिले? पता लगाना

    हैलो कृषि ऑनलाइन: किसान मित्रों को अभी भी कृषि उपज मंडी समितियों में प्याज के पहले के भाव नहीं मिल रहे हैं। इस बीच, इस महीने की शुरुआत में प्याज (कंडा बाजार भाव) के अच्छे दाम मिल रहे थे, लेकिन प्याज की कीमतों में फिर से गिरावट से प्याज किसान चिंतित हैं। लेकिन आज के इस लेख में हम यह देखने वाले हैं कि किस मार्केट कमेटी को आज के बाजार भाव के आधार पर प्याज की अच्छी अधिकतम कीमत मिली है।

    किसान मित्रों, सोलापुर कृषि उपज मंडी समिति (कंडा बाजार भाव) में आज 2044 क्विंटल लाल प्याज प्राप्त हुआ। इसके लिए न्यूनतम मूल्य 100, अधिकतम 3300 और सामान्य मूल्य 12 सौ पचास रुपये प्राप्त हुआ है। उसके बाद पेन कृषि उपज मंडी समिति में आज 267 क्विंटल लाल प्याज प्राप्त हुआ। इसके लिए न्यूनतम कीमत 3800 रुपये, अधिकतम कीमत 4000 रुपये और सामान्य कीमत 3800 रुपये है।


    लेकिन अन्य कृषि उपज मंडी समिति के प्याज के आज के बाजार भाव को देखते हुए बाजार भाव अधिकतम 1000 से 2600 रुपये के बीच है. ये कीमतें महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ एग्रीकल्चर एंड मार्केटिंग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी गई हैं।

    आज का कांडा बजर भव


    बाजार समिति जाति/कॉपी आयाम आय न्यूनतम दर अधिकतम दर सामान्य दर
    26/11/2022
    कोल्हापुर क्विंटल 6257 700 2300 1600
    औरंगाबाद क्विंटल 1350 300 1600 950
    ईंटों क्विंटल 50 1000 2000 1500
    कराड हलवा क्विंटल 99 1000 2200 2200
    सोलापुर लाल क्विंटल 20444 100 3300 1250
    धूल लाल क्विंटल 1701 100 2650 2000
    लासलगांव लाल क्विंटल 15 1711 1711 1711
    पंढरपुर लाल क्विंटल 280 100 2100 1500
    नागपुर लाल क्विंटल 300 1500 2000 1875
    कलम लाल क्विंटल 267 3800 4000 3800
    भुसावल लाल क्विंटल 8 1500 1500 1500
    अमरावती- फल और सब्जियां स्थानीय क्विंटल 348 800 2400 1600
    सांगली – फल और सब्जियां स्थानीय क्विंटल 3605 300 2200 1250
    पुणे- खड़की स्थानीय क्विंटल 19 1000 1600 1300
    पुणे-मोशी स्थानीय क्विंटल 266 500 1500 1000
    क्यों स्थानीय क्विंटल 15 1000 2000 1500
    कमाठी स्थानीय क्विंटल 30 1600 2000 1800
    पिंपलगाँव बसवंत खेत क्विंटल 570 740 6050 2900
    आया ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 6000 200 1700 1100
    येवला-एंडरसुल ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 2000 251 1301 901
    लासलगांव ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 5505 600 1744 1400
    राहुरी – वंबोरी ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 7541 100 2000 1200
    रिपोर्ट good ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 4500 150 2055 1200
    चंदवाड़ ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 4200 376 1551 950
    मनमाड ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 2000 300 1351 1000
    पिंपलगाँव बसवंत ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 7280 300 2090 1400
    वैजापुर ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 610 200 1600 1250