Author: Biharadmin

  • Soyabean Rate Today : लातूर मार्केट कमेटी में सोयाबीन को सबसे ज्यादा भाव मिले; पता लगाना

    हैलो कृषि ऑनलाइन: प्रदेश की विभिन्न कृषि उपज मंडी समितियों के आज छह बजे तक प्राप्त सोयाबीन रेट टुडे के अनुसार आज सोयाबीन का अधिकतम भाव 6,276 रुपये प्राप्त हुआ है.

    यह भाव लातूर कृषि उपज मंडी समिति को प्राप्त हुआ है और आज इस मंडी समिति में 16,677 क्विंटल सोयाबीन (सोयाबीन रेट टुडे) प्राप्त हुआ है, जिसका न्यूनतम मूल्य 5200 रुपये, अधिकतम मूल्य 6276 रुपये और अधिकतम मूल्य 6276 रुपये है. सामान्य कीमत 5600 रुपये है।


    आज लातूर कृषि उपज मंडी समिति को सबसे अधिक राशि प्राप्त हुई है, जबकि अन्य कृषि उपज मंडी समितियों पर विचार करें तो सोयाबीन का बाजार मूल्य पांच हजार रुपये से ऊपर है।

    आज का सोयाबीन रेट

    बाजार समिति जाति/कॉपी आयाम आय न्यूनतम दर अधिकतम दर सामान्य दर
    24/11/2022
    लासलगांव क्विंटल 1359 3000 5626 5551
    लासलगांव – विंचूर क्विंटल 1577 3000 5575 5400
    औरंगाबाद क्विंटल 78 4000 5492 4746
    राहुरी – वंबोरी क्विंटल 24 5000 5500 5300
    सिल्लोड क्विंटल 80 5300 5500 5500
    फव्वारा क्विंटल 5500 5150 5525 5325
    श्रीरामपुर क्विंटल 42 5100 5500 5325
    परली-Vaijnath क्विंटल 700 5131 5560 5431
    सेलु क्विंटल 107 5400 5550 5420
    मोर्शी क्विंटल 509 5200 5500 5350
    मालेगांव (वाशिम) क्विंटल 290 4700 5550 5200
    रहना क्विंटल 101 4411 5510 5450
    धूल हाइब्रिड क्विंटल 4 5480 5480 5480
    सोलापुर काला क्विंटल 155 4000 5575 5390
    अमरावती स्थानीय क्विंटल 9165 5150 5478 5314
    परभनी स्थानीय क्विंटल 1657 5400 5711 5525
    नागपुर स्थानीय क्विंटल 2593 4500 5475 5231
    हिंगोली स्थानीय क्विंटल 2500 5190 5800 5495
    कोपरगांव स्थानीय क्विंटल 443 4500 5700 5520
    कोपरगांव स्थानीय क्विंटल 10 5201 5201 5201
    अंबाद (वाडी गोदरी) स्थानीय क्विंटल 100 3500 5491 4001
    Mehkar स्थानीय क्विंटल 2500 5000 5850 5400
    लातूर पीला क्विंटल 16677 5200 6276 5600
    जलना पीला क्विंटल 9890 4000 5850 5500
    अकोला पीला क्विंटल 5086 4500 5770 5400
    यवतमाल पीला क्विंटल 1227 5200 5560 5380
    कीचड़ पीला क्विंटल 2554 4300 5851 5075
    हिंगणघाट पीला क्विंटल 6653 4500 5655 5115
    बीड पीला क्विंटल 425 4100 5750 5467
    पैठण पीला क्विंटल 75 5300 5661 5431
    चालीसगाँव पीला क्विंटल 40 4653 5400 5280
    वर्धा पीला क्विंटल 187 5250 5675 5450
    भोकर पीला क्विंटल 159 3800 5513 4657
    हिंगोली-खानेगांव चौकी पीला क्विंटल 536 5200 5500 5350
    जिन्तुर पीला क्विंटल 320 5300 5700 5575
    मुर्तिजापुर पीला क्विंटल 3500 5080 5570 5335
    मल्कापुर पीला क्विंटल 1100 4625 5600 5325
    snarky पीला क्विंटल 475 5385 5605 5535
    सावनेर पीला क्विंटल 117 4840 5539 5400
    परतुर पीला क्विंटल 169 5460 5600 5500
    गंगाखेड़ पीला क्विंटल 50 5600 5700 5600
    देउलगांव राजा पीला क्विंटल 115 3500 5500 5000
    नंदगाँव पीला क्विंटल 77 4151 5550 5301
    अम्बेजोबाई पीला क्विंटल 1000 4600 5550 5400
    खरीद फरोख्त पीला क्विंटल 96 5450 5650 5575
    चेहरा पीला क्विंटल 85 4900 5650 5500
    मुंहासा पीला क्विंटल 586 5000 5901 5450
    उमरगा पीला क्विंटल 85 4900 5650 5500
    पालम पीला क्विंटल 32 5150 5500 5350
    नंदुरा पीला क्विंटल 1050 4900 5505 5505
    सफेद पीला क्विंटल 150 5250 5525 5480
    उमरखेड़-डंकी पीला क्विंटल 450 5000 5200 5100
    कटोल पीला क्विंटल 120 5140 5460 5250
    सिंडी (सेलू) पीला क्विंटल 1086 4850 5600 5450
    कलंबा (यवतमाल) पीला क्विंटल 65 4900 5300 5150
    सोनपेठ पीला क्विंटल 522 4951 5606 5500


  • पटना में एक बार फिर अपराधियों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम; आभूषण व्‍यवसायी से एक करोड़ का सोना और दो लाख रुपये लूटे

    पटना । बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बिहटा के कन्हौली बाजार में गुरुवार की सुबह दुकान खोल रहे आभूषण व्‍यवसायी जितेंद्र गुप्‍ता से हथियारबंद अपराधियों ने करीब एक करोड़ का दो किलो सोना और दो लाख रुपये नकदी लूट लिए।

    घटना को अंजाम देन के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। विरोध में आक्रोशित स्‍थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

  • शिक्षक को जान मार देने की धमकी देते

    बिहारशरीफ स्थानीय नगरनौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय खपुरा में पदस्थापित शिक्षक ने अपने ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक को जान मार देने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया। इस संवध मे धमकी देने बाले पर प्रखंड शिक्षक कुलदीप ने मुन्ना गोप के विरूद्ध स्थानीय थाना में लिखित शिकायत किया है। इस संबंध मे विद्यालय के प्रखंड शिक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधीकारी द्रारा औचक निरिक्षण के दौरान मुन्ना गोप गायव पाये जाने पर उपस्थिती पंजी में लाल निसान लगा दिया गया। लगभग 11 बजे मुन्ना गोप विधालय पहुचे तो प्रधानाध्यापक को प्रखंड शिक्षा पदाधीकारी के सामने गाली-गलौज करने लगे मना करने पर प्रखंड शिक्षक को भी गाली-गलौज करने लगा तथा दोनो को जान मारने की धमकी देते हुए अपने मर्जी के अनुसार विद्यालय आने की बात कहा। बताते चलें की उक्त शिक्षक नगरनौसा मे ही अपना निजी विद्यालय भी चलाते है जिस कारण विधालय हमेसा विलंब पहुते हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि प्रधानाध्यापक द्रारा सहायक शिक्षक को विधालय समय पर आने की बात कहने पर इस तरह की घटना घटी है। इधर सहायक शिक्षक द्रारा अपने ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षक को धमकी मिलने के बाद सहमे हुए हैं।

  • नालंदा डीएम-एसपी ने अवैध शराब-खनन की रोकथाम को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने आज मद्य निषेध एवं अवैध खनन की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

    अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं सेवन को लेकर पूर्व से चिन्हित हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में लगातार सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया। अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध विशेष रुप से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

    अवैध शराब के कारोबार में जप्त वाहन एवं भवन / भूखंड  अधिहरण के लंबित मामलों का निष्पादन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित प्राधिकार के पदाधिकारियों को दिया गया। वर्तमान में वाहन आधिहरण के 80 तथा भवन / भूखंड अधिकरण से संबंधित 298 मामले लंबित पाए गए, जिनका निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।

    जप्त शराब के  विनष्टीकरण हेतु समय से प्रस्ताव भेजकर विनष्टीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

    भूमि विवादों के निराकरण के लिए प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर लगाए जाने वाले विशेष शिविर का प्रत्येक निर्धारित दिवस पर आयोजन करने तथा इससे संबंधित बैठक की कार्यवाही निर्धारित पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारियों को दिया गया।

    अवैध खनन, भंडारण तथा ओवरलोडिंग के मामलों में सघन  कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश खनिज विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों को दिया गया।

    बैठक में अपर समाहर्ता, उत्पाद अधीक्षक, खनिज विकास पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।

     

     

  • सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम का उद्घाटन

    बिहारशरीफ स्थानीय गांधी मैदान रोड स्थित मघङा मार्केट में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणव कपूर ने फिता काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कपूर ने कहा कि सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया सही अर्थों में स्वदेशी बैंक है जिसके पहले अध्यक्ष फिरोजशाह मेहता थे। उन्होने कहा कि सोराबजी पोचखानवाला इस बैंक की स्थापना से इतने गौरवान्वित हुए कि उन्होंने सेण्ट्रल बैंक को राष्ट्र की सम्पत्ति घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि सेण्ट्रल बैंक जनता के विश्वास पर टिका है और यह जनता का अपना बैंक है।

    पिछले एक सौ से अधिक वर्षों के इतिहास में बैंक ने कई उतार चढाव देखे और अनगिनत चुनौतियों का सामना किया। बैंक ने प्रत्येक आशंका को सफलता पूर्वक व्यावसायिक अवसर में बदला और बैंकिंग उद्योग में अपने समकक्षों से उत्कृष्ट रहा। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अजीत कुमार ने कहा की ग्राहक को सुविधा देने के लिए सदैव तत्पर है ग्राहक की सुविधा के लिए बैंक परिसर के निकट ही एटीएम लगाया गया है। इस मौके पर सहायक विजय कुमार, उर्मीला कुमारी , संजय कुमार, पिन्टु कुमार विनोद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे

  • खाद्य तेल की कीमतों में मिल सकती है राहत, खाद्य सचिव का अनुमान

    हैलो कृषि ऑनलाइन: भविष्य में भोजनतैलकी कीमत पर और राहत मिल सकती है। दरअसल, खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने विदेशी बाजार से मिल रहे संकेतों को देखते हुए यह भविष्यवाणी की है. देश में खाद्य तेल की कीमत पिछले कुछ महीनों से कुछ कम हुई है। लेकिन कीमतें अब भी ऊंची हैं। विदेशी संकेतों को देखते हुए खाद्य सचिव ने संवाददाताओं से कहा कि विदेशी बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट आई है। इसलिए आने वाले समय में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट की संभावना है। पिछले कुछ समय में विदेशी बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट आई है। लेकिन सर्दी और शादी की मांग के कारण घरेलू बाजार में खुदरा कीमतों में और राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में भविष्य में गिरावट की प्रबल उम्मीद है।

    अभी कीमतें क्यों नहीं घट रही हैं?

    बाजार सूत्रों ने कहा कि सूरजमुखी तेल और सोयाबीन तेल खुदरा और थोक बाजारों में आयात मूल्य की तुलना में भारी अंतर पर बिक रहा है। सूरजमुखी तेल की कीमतों में करीब 25 फीसदी की तेजी है, जबकि सोयाबीन तेल की बिक्री में करीब 10 फीसदी की तेजी है। विदेशी बाजार में सोयाबीन तेल के मुकाबले सूरजमुखी तेल की कीमत 35 डॉलर प्रति टन हो गई है। वहीं दूसरी ओर सूरजमुखी तेल में तेजी की वजह इसका स्थानीय उत्पादन घट रहा है और कोटा सिस्टम के कारण आयात पर्याप्त नहीं है।


    तेल की इस कम आपूर्ति के कारण सोयाबीन तेल भी करीब 10 फीसदी महंगा हो गया है। वहीं, किसान संगठनों ने कहा कि बजट पूर्व बैठक में खाद्य तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए पाम तेल के बजाय सोयाबीन, सरसों, मूंगफली और सूरजमुखी जैसे स्वदेशी तिलहनों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। कम किया जा सकता है और कीमतों को नियंत्रित किया जा सकता है।

    खाद्य तेलों पर आयात खर्च बढ़ा

    दूसरी ओर, हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2022 को समाप्त होने वाले तेल वर्ष में भारत का खाद्य तेल आयात पर खर्च 34.18 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। लेकिन मात्रा के लिहाज से यह 6.85 प्रतिशत बढ़कर 140.3 लाख टन हो गया है। खाद्य तेल उद्योग संघ एसईए ने यह जानकारी दी। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार, दुनिया के प्रमुख वनस्पति तेल खरीदार भारत ने तेल वर्ष 2020-21 (नवंबर-अक्टूबर) में 1.17 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 131.3 लाख टन खाद्य तेल का आयात किया।


    पहली दो तिमाहियों में आयात धीरे-धीरे बढ़ा और तीसरी तिमाही में इसमें कमी आई। हालांकि, चौथी तिमाही में इसमें सुधार हुआ क्योंकि इंडोनेशिया द्वारा ताड़ के तेल पर प्रतिबंध हटाने और भारत से खरीद में वृद्धि के कारण अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी से गिरावट आई। एसईए के मुताबिक, इस साल पाम तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव ने भारत से पाम तेल की खरीदारी को प्रभावित किया है।


  • पटना समाहरणालय बार एसोसिएशन भवन को तोड़े जाने के मामलें पर सुनवाई 29 नवंबर,2022 तक के लिए टली

    नवम्बर 24, 2022 । पटना हाईकोर्ट में पटना समाहरणालय बार एसोसिएशन भवन को तोड़े जाने के मामलें पर सुनवाई 29 नवंबर,2022 तक के लिए टली। उपेंद्र नारायण सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजय क़रोल की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार से वकीलों के लिए आधुनिक और बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने को कहा।

    वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने कोर्ट को बताया कि पटना समाहरणालय बार एसोसिएशन के भवन को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।लेकिन वकीलों के बैठने और काम करने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

    राज्य के विभिन्न बार एसोसिएशन के भवन या तो है ही नहीं या काफी बुरी स्थिति में है।पिछली सुनवाई में कोर्ट में उपस्थित पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि पटना के जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में बैठक किया।

    उस बैठक की रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।इसमें कहा गया कि वकीलों के बैठने के लिए भवन निर्माण किया जाएगा।जबतक वकीलों को बैठने के लिए विकास भवन में बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

    कोर्ट ने बिहार राज्य बार कॉउन्सिल और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को राज्य के विभिन्न बार एसोसिएशनों के भवनों की हालत के सम्बन्ध में जानकारी देने को कहा। वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने कोर्ट को बताया कि राज्य में वकीलों को बैठने और कार्य करने के लिए न तो उचित व्यवस्था है और न ही भवन हैं।

    ऐसे में वकीलों के पेशागत कार्य करने में बहुत कठिनाई होती हैं।इस मामलें पर अगली सुनवाई 29 नवंबर,2022 को की जाएगी।

  • राजू दानवीर ने आज हिलसा विधानसभा अंतर्गत कोरामा पंचायत

    जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज हिलसा विधानसभा अंतर्गत कोरामा पंचायत के उपसरपंच पति ललित यादव हत्याकांड में SIT जांच की मांग की है। दानवीर ने कहा कि सूबे लगातार मुखिया, सरपंच, उपसरपंच समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की अनवरत हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता की वजह से प्रदेश में पंचायत प्रतिनिधियों का कत्लेआम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका नतीजा है कि कोरामा पंचायत के सरपंच पति ललित यादव की हत्या बेखौफ अपराधियों ने उस वक्त कर दी, जब वे अपने घर को लौट रहे थे। वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन का बैरंग हाथ खाली है।

    राजू दानवीर ने उक्त बातें उनके परिजनों से मुलाकात के बाद कहीं। वहीं दानवीर ने उनके परिवार की कमजोर आर्थिक हालत को देखते हुए 20 हजार रूप की मदद की और आगे भी मदद का भरोसा दिया। दानवीर ने कहा कि जब से पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं, पंचायत प्रतिनिधियों पर लगातार जानलेवा हमले प्रदेश भर में जारी है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? यह सवाल है।

    उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों की हत्या पर हमारी पार्टी मुखर रही है और शुरू से ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा देने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए संघर्ष जारी है। दानवीर ने कहा कि आज हमने उप सरपंच पति ललित यादव के परिजनों से भी मुलाकात की है और घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद हम जिले के एसपी से मामले में अपने स्तर से हस्तक्षेप की मांग करते हैं।

  • राजगीर में वीरायतन के आतंक से आक्रोशित हुए फुटपाथ दुकानदार, दिया धरना – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। 24 नवम्बर 2022 स्वयं सेवी संस्था वीरायतन राजगीर के द्वारा लगातार सरकारी भूमि को अतिक्रमण करने एवं दुकानदारों को उजाड़ने के मामला को लेकर नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक सह केकेसी के  प्रदेश अध्यक्ष  डॉ अमित कुमार पासवान के नेतृत्व में वीरायतन राजगीर के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया।

    Hundreds of pavement shopkeepers were agitated by the terror of Veerayatan in Rajgir 1मौके पर डॉ पासवान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 का वीरायतन के द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इनके  द्वारा लगातार सरकारी जमीन को  कब्जा किया जा रहा है और दुकानदारों को उनके रोजगार से बेदखल किया जा रहा है। प्रशासनिक व्यवस्था भी वीरायतन को ही सहयोग करने में जुटी है, जिसके कारण आज गुरुवार को दुकानदारों का गुस्सा फूटा है।

    फुटपाथ दुकानदार जो लगातार 40 से 50 वर्षों  से एक ही स्थान पर अपनी रोजी-रोटी का व्यवस्था कर रहे दुकानदारों को हटाने का साजिश रची जा रही है, इसे संगठन कतई बर्दास्त नहीं करेगा।

    आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया है तथा अपनी मांग को कार्यपालक पदाधिकारी के पास सौंपा जाएगा। वीरायतन के द्वारा इस तरह के रवैया रहा तो आने वाले दिनों में नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के तमाम दुकानदार राजगीर शहर में अपने-अपने दुकानों को बंद कर वीरायतन के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।

    डॉ पासवान ने कहा कि वर्ष 2012 में  भी नगर परिषद राजगीर के तत्कालीन  कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर निवेशन प्राधिकार के द्वारा अर्जित 00.61 एकड़ भूमि को जैन धर्म की सबसे बड़ी संस्था वीरायतन राजगीर नालन्दा के द्वारा कब्जा कर लिया गया। जिसे अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर पंचायत राजगीर के पत्रांक – 631 दिनांक-21.12.2012 के द्वारा  नोटिस  कर खानापूर्ति  तो की गई लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी उक्त जमीन को वीरायतन से अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाया।

    वीरायतन  सेवा के नाम पर खानापूर्ति के लिए  शुल्क राशि को डोनेशन दिखाकर  बिहार सरकार/भारत सरकार, इंडियन  जैन डोनर, विदेशी जैन डोनर, एवं आम जन मानस को ठग रहा है तथा सरकार के टैक्स को भी चूना लगा रहा है। इस तरह से व्यापार का सिलसिला जारी है ।

    इस अवसर पर जन कल्याण मंच एक आवाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रजनीश पासवान, अधिवक्ता आलोक कुमार, रंजीत चौधरी, नरेश प्रसाद, राकेश पासवान, रवि कुमार, उपेंद्र कुमार, अजय यादव, राघो देवी, भूषण राजवंशी, इंदल राजवंशी, नगर विक्रय समिति के सदस्य रेखा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

     

  • जदयू के तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर सियाशरण का किया सम्मानित

    बिहारशरीफ 24 नवम्बर 2022 : जनता दल यू के फिर से नालंदा जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर बने। लगातार तीसरी बार श्रीठाकुर का जिलाध्यक्ष बनने पर जिला जदयू प्रवक्ता धनंजय कुमार, जदयू हरनौत प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन नालंदा के संयोजक राकेश बिहारी शर्मा, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, पिंटू कुमार, चिंटू कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार शर्मा अशोक शर्मा, जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला सलाहकार अशोक कुमार ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष बबलू शर्मा राकेश कुमार, बिहारशरीफ प्रखंड सूचना मंत्री, जिला महासचिव परविंदर शर्मा, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर सम्मानित सदस्य रंजीत कुमार सहित उनके सभी शुभचिंतकों में जबरदस्त जोश व खरोश था तथा सभी जदयू के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अपने नेता को फूल-माला व बुके से सियाशरण ठाकुर को सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।

    मौके पर जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जिस तरह मुझे विश्वास करते हुए जिला की जिम्मेदारी दी है उसे देखते हुए मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मैं लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्रीनीतीशजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार साथ ही साथ पार्टी हाईकमान की कसौटी पर खरा उतरते हुए यहां के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करते हुए आने वाले समय में पार्टी का जनाधार बढ़ाकर जदयू का परचम लहराने का काम करूं, तथा पार्टी द्वारा मजदूरों, किसानों और बेरोजगार युवाओं और सभी शोषित समाज की आवाज़ बनने का काम किया है वैसे ही आगे भी निरंतर सभी की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।

    जदयू के जिला प्रवक्ता धनंजय कुमार एवं हरनौत जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हरनौत प्रखंड सहित जिले में पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए पार्टी की विचारधारा का प्रसार करते हुए जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने पर जोर देंगे जिससे आने वाले समय में पार्टी अपने पुराने कलेवर में आएगी। सम्मानित करनेवालों में मुख्य रूप से जदयू नालंदा के कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष नदीम जाफर, श्रीनिवास शर्मा आदि ने खुशी जताई।