Author: Biharadmin

  • पीएम किसान : 12वीं किस्त अभी तक क्यों नहीं आई? जानने के लिए यहां संपर्क करें

    हैलो कृषि ऑनलाइन: 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 12वीं किस्त के लिए 16 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए। करीब 8 करोड़ किसानों ने 12वीं किस्त का लाभ उठाया है। लेकिन उसके बाद भी हजारों पात्र किसानों के खातों में बारहवीं किस्त की राशि अभी तक नहीं पहुंच पाई है. जानकारों का कहना है कि हो सकता है इन किसानों ने पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय गलत बैंक खाता, आधार नंबर या अन्य जानकारी भर दी हो। इस कारण अभी तक 12वीं किस्त की राशि नहीं आई है।

    जिन पात्र किसानों को अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त नहीं मिली है, वे आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही वे प्रधानमंत्री किसान योजना हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही किसानों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 011-23381092 भी जारी किया गया है।


    साथ ही शेतकारी पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें कि उनके द्वारा पहले दी गई जानकारी सही है या नहीं। इसके साथ ही पात्र किसान अपना बैंक खाता नंबर और आधार नंबर चेक कर लें। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

    – सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in) पर जाएं.


    – इसके बाद होम पेज पर दाईं ओर फार्मर कॉर्नर है।

    – इसमें कई विकल्प दिए गए हैं।


    – बेनिफिशियरी स्टेटस का ऑप्शन दायीं तरफ है। आप उस पर क्लिक करें।

    – क्लिक करते ही दो विकल्प खुलेंगे।


    – एक में आधार नंबर और दूसरे में बैंक अकाउंट नंबर लिखा होगा।

    – आप जिस विकल्प को चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और अपना चुना हुआ आधार और बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।


    – जैसे ही आप गेट रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने पूरी डिटेल्स आ जाएगी। भुगतान नहीं करने का कारण भी पता चलेगा।


  • कैम्प में परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुरूप हो रही सिखलाई : कर्नल बंसल

    बिहारशरीफ । 38 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से संयुक्त वार्षिक कैम्प- 13 का शुभारंभ हो गया। यह कैम्प सरदार पटेल कॉलेज , उदंतपुरी, बिहारशरीफ में लगाया गया है। जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के लगभग 508 कैडेट भाग ले रहे हैं। कैम्प के दौरान एनसीसी सर्टिफिकेट एग्जाम के सिलेबस के अनुसार तैयारी कराई जा रही है। इस कड़ी में फायरिंग,ड्रिल परेड, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट , बैटल क्राफ्ट , कम्पास रीडिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कैम्प के दूसरे दिन ओपेनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसे सम्बोधित करते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल राजीब बंसल ने कहा कि इस कैंप के दौरान 75वें एनसीसी डे के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप, फिट इंडिया फ्रीडम रन, गया ग्रुप के ग्रुप कमांडर का कैंप विजिट, प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा मोटिवेशन कैंप, कैंप के दौरान वॉलीबॉल, पेंटिंग , रस्सी खींच, फायरिंग, परेड, क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी साथ ही आर्मी रिक्रूटमेंट सेंटर के अधिकारी को बुलाकर रिक्रूटमेंट के गुर, दक्षता और जानकारी दी जाएगी।

    इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के प्राचार्य डॉ.महेश प्रसाद सिंह उपस्थित हुए। उन्हें कैम्प कमांडेंट ने शॉल,फूल एवं हरियाली का प्रतीक पेड़ देकर सम्मानित किया।केडेटों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर अवस्थित सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा की पावन धरती पर सभी एनसीसी कैडेटों, एनसीसी ऑफिसर,फौजी अफसर, फौजी स्टाफ का स्वागत करते है। 7 दिन के इस कैंप में आप इतना प्रशिक्षण लेकर जाएं ताकि आपके जीवन में सफलता के लिए लाभकारी होगा । अपने समाज अपने देश के लिए आप कुछ कर सके। प्राचार्य डॉक्टर सिन्हा ने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तृत से चर्चा की।

    इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह, साहिल भारती बलवीर कुमार गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

  • बदल जाएगा पटना-रांची के बीच रेल सफर – अब कम समय में सुंदर वादियों से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन..


    डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से और झारखंड की राजधानी रांची के लिए नया शानदार रेल रूट बनकर तैयार हो गया है। आपको बता दे की यह नया रेलवे लाइन बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा इस नयी रेल लाइन के जरिये रांची से पटना के बीच की दूरी 13 की जगह 11 घंटे में तय हो सकेगी। पहले जहां रांची-पटना के बीच चलनेवाली ट्रेनों को अब गोमो और प बंगाल के झालदा जाना पड़ता था। वहीं, बरकाकाना से ही सीधे हजारीबाग, कोडरमा होते हुए ट्रेनें पटना निकल जायेंगी। इस नए रूट के शुरू होने से सफर भी 2 घंटे कम हो जाएगा।

    पहले से आधी हो गई दूरी :

    पहले से आधी हो गई दूरी : मालूम हो की नवनिर्मित सिधवार-सांकी (27KM) रेलखंड पर 18 नवंबर को सफलतापूर्वक इंजन का ट्रायल रन किया जा चुका है। इस रेल लाइन में चार टनल, 32 मोड़ और 5 बड़े पुलों का निर्माण किया गया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल रांची-मुरी-बरकाकाना रूट पर जो ट्रेनें चल रहीं हैं, उन्हें कुल 118 KM की यात्रा करनी पड़ती है। नयी लाइन रांची-बरकाकाना की दूरी महज 75KM रह जायेगी। ट्रेनों को 43 किमी कम यात्रा करना पड़ेगी।

    मिलेगा प्रकृति का खूबसूरत नजारा :

    मिलेगा प्रकृति का खूबसूरत नजारा : आपको बता दे की इस नए रेल लाइन का सफर बेहद रोमांचक होगा। यात्रियों को बड़े हिल स्टेशन जैसा दृश्य देखने को मिलेगा। नयी रेल लाइन 3 शानदार सुरंगों से होकर गुजरेगी। अंधेरी सुरंगों के बीच से गुजरती ट्रेन उनके बाद ऊंची पहाड़ियां और खूबसूरत वादियां यात्रियों को रोमांचित करेंगे।

    [rule_21]

  • रामचन्द्रपुर बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर हुई रोड़ेबाजी और फायरिंग में कई जख्मी – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क।  नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ अवस्थित रामचन्द्रपुर बस स्टैंड में बस मालिकों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट और फायरिंग किए जाने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

    खबरों के मुताबिक, लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड से लेकर देवीसराय मोड़ तक दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के बीच मारपीट के साथ साथ जमकर फायरिंग भी की गई है। जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

    स्थानीय लोगों की मानें तो बस में सवारी बैठाने को लेकर दो बस कर्मियों और मालिकों के बीच बहस हुई। जिसके बाद बहस मारपीट में बदल गई। इसी दौरान दर्जनों लोगों ने लोहे के रड से एक दूसरे की जमकर पिटाई की। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए 5 राउंड फायरिंग भी की।

    बता दें कि  इससे 15 दिन पहले भी कुछ इसी प्रकार का हादसा बस स्टैंड में हुआ था, जहां दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद बिहारशरीफ-बख्तियारपुर मार्ग में दर्जनों बसों का परिचालन ठप पड़ गया था।

    जानकारी के अनुसार दोनों घटनाओं में एक बस कंपनी के संचालकों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे।

    लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दो गुटों के बीच मारपीट व फायरिंग की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच जांच की जा रही है। गोलीबारी की भी सूचना  मिली है। लेकिन एक भी खोखा बरामद नहीं किया गया है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।

     

  • बिहारी ब्रेन का कमाल – 11वीं के छात्रों ने खोजे 10 क्षुद्रग्रह, नासा ने भी माना लोहा, करेगा सम्मानित..


    डेस्क : बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नही हैं संसाधनों के अभाव के बावजूद यहाँ की प्रतिभाएं विश्व भर में नाम कमाती हैं अभी फिलहाल में बिहार के 2 बच्चे हर्ष और श्रेयस बी चंद्रा ने इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कोलेबोरेशन (IASC) के तहत 10 क्षुद्रग्रहों की खोज की है. अब NASA ने इन क्षुद्रग्रहों का नामकरण इन बच्चों के नाम पर ही करेगी और इस पर 2 साल तक रिसर्च किया जायेगा. इसके बाद इन्हें अस्थायी प्रमाणपत्र और स्कॉलरशिप आदि योजनाओं का लाभ इन्हें मिल सकता है. वहीं, इन्हें NASA की तरफ से सम्मानित किया जायेगा.

    विभिन्न गतिविधियों पर होती है इनकी नजर

    विभिन्न गतिविधियों पर होती है इनकी नजर

    NASA की तरफ से इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कोलेबोरेशन एक कैंपेन है, जो सिटीजन साइंस प्रोग्राम के तहत ही आता है. इसमें विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले देश और विदेश के स्टूडेंट, टीचर, PHD होल्डर और अन्य लोग शामिल होते हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से अंतरिक्ष में होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर नजर भी डाली जाती है. क्षुद्रग्रह किस दिशा में बढ़ रहे हैं, ग्रहों की क्या स्थिति अभी है, अंतरिक्ष में होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर भी नजर रखा जाता है.

    इमेज को समझने के साथ MPC रिपोर्ट अहम

    इमेज को समझने के साथ MPC रिपोर्ट अहम

    गायघाट के रहने वाले हर्ष कक्षा 11वीं के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि NASA ऐसे प्रोग्राम का आयोजन करता है, जिससे अंतरिक्ष के बारे रुचि रखने वाले लोगों को शामिल भी किया जाता है. इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद टेस्ट भी देना होता है. एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद एक APP के जरिये सॉफ्टवेयर भी दिया जाता है, जिसकी मदत से अंतरिक्ष की गतिविधियों की जानकारी आती है. हर हफ्ते आपको कुल 6 डाटा शीट पर काम करना होता है.

    जुलाई महीने में हुआ था रजिस्ट्रेशन

    जुलाई महीने में हुआ था रजिस्ट्रेशन

    [rule_21]

  • अगर आपको Free राशन मिलने में कोई समस्या है तो फटाफट यहां करें शिकायत, घर बैठे मिलेगा अनाज..


    डेस्क : अगर आप भी मुफ्त राशन पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं तो आपके लिए एक अहम खबर है। अगर आपको मुफ्त राशन मिलने में परेशानी हो रही है तो ऑनलाइन शिकायत करें इससे न सिर्फ आपको फायदा होगा बल्कि आपके घर तक राशन पहुंचा दिया जाएगा। आपको बता दे की कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए सरकार ने ‘पीएम गरीब कल्याण योजना’ शुरू की है, जो लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है. राशन कार्ड के लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, या आधार कार्ड के साथ भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं और नहीं ले रहे हैं, या आपको मुफ्त राशन प्राप्त करने में समस्या आ रही है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आराम से आप अपने घर से ही ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं इन मुफ्त राशन की डिलीवरी की जाएगी आपके घर तक।

    कैसे शिकायत कर सकता हूं?

    कैसे शिकायत कर सकता हूं? राशन नहीं मिलने की स्थिति में आप वेबसाइट और ई-मेल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर डायल कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप यहां पर जाकर आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ई-मेल के माध्यम से शिकायत करने के लिए, आपको अपनी शिकायत लिखनी होगी। आपको राशन कार्ड नंबर के साथ राशन डिपो का नाम देना होगा। दोनों जानकारी पहचान के उद्देश्य से प्रदान की जाती हैं।

    ई-मेल के माध्यम से शिकायत कैसे करें :

    ई-मेल के माध्यम से शिकायत कैसे करें : ई-मेल के माध्यम से शिकायतों के लिए, [email protected] पर मेल करें। हालांकि, कृपया ध्यान दें कि इस आईडी पर केवल दिल्ली राशन कार्ड धारक ही मेल कर सकते हैं। दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ही शिकायत की जा सकती है। आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (http://fs.delhigovt.nic.in) पर भी शिकायत कर सकते हैं

    टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत :

    टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत : दिल्ली सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराए जाते हैं। टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको (1800110841) पर कॉल करना होगा। यदि आपको अभी भी लाभ नहीं मिल रहा है तो आप अपने कार्यालय के पते पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं। वहीं, राशन काला होने की शिकायत कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • पाइप पर फली छेदक कीट का संक्रमण; आप क्या करेंगे?

    हैलो कृषि ऑनलाइन: ऐसी संभावना है कि इस साल के खरीफ सीजन में भी अरहर का उत्पादन खतरे में रहेगा। क्योंकि राज्य के महत्वपूर्ण अरहर उत्पादक क्षेत्र में फली छेदक कीट ने हमला किया है। इससे अरहर उत्पादक किसानों में चिंता जताई जा रही है। विशेष रूप से राज्य के विदर्भ मराठवाड़ा क्षेत्र में, तुरी पर पॉड-पॉपिंग एफिड्स की एक बड़ी घटना होती है।

    पहले तेज बारिश, अब कीड़ों का हमला

    सबसे पहले, जून में बारिश की कमी के बाद जुलाई में भारी बारिश ने फिर खरीफ फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। फिर भी किसानों ने बड़ी मेहनत से इस फसल की खेती की और अब फलियों के भर जाने के बाद फली छेदक कीट का आक्रमण हो गया है। तूर फसलों पर हुआ। इससे किसान परेशान हैं और किसानों में से डर जताया जा रहा है कि उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है. राज्य के विदर्भ और मराठवाड़ा में तुरी का बड़ा क्षेत्र है। अभी तक दो से तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्र इस कीट के प्रकोप से प्रभावित हो चुका है। और क्षेत्र के दूषित होने का खतरा है।


    प्रदेश में इस समय ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि ठंड बढ़ने के कारण तुरी में फली छेदक कीट का प्रकोप हो गया है. फली छेदक तीन प्रकार के कृमि होते हैं, फली छेदक, पिसाली मोठ और फली छेदक। जहां तक ​​विदर्भ का संबंध है, अकोला, बुलढाणा और वाशिम जिले फली छेदक कीट से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जबकि मराठवाड़ा के बीड, उस्मानाबाद, औरंगाबाद, हिंगोली और परभणी जिले इस पॉड बोरिंग वर्म से प्रभावित हुए हैं. इसलिए किसान चिंतित हैं। यह कीड़ा तुरी की आय को प्रभावित करेगा। पिछले वर्ष की तुलना में हल्दी के उत्पादन में लगभग साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन की कमी आने की संभावना है। इस वर्ष तुरी का 39.5 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है।

    क्या करें?

    वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, परभणी की सलाह के अनुसार, थुरी पर फली छेदक के प्रबंधन के लिए 5% निम्बोली अर्क या क्विनोल्फॉस 25% 20 मिली या इमेमेक्टिन बेंजोएट 5% 4.5 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। अरहर की फसल में कंडुआ रोग के प्रबंधन के लिए एनएए का छिड़काव 3 मिली प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर करना चाहिए।


  • श्रवण कुमार ने फीता काटकर अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल 24/7 का उद्घाटन किया

    बिहार शरीफ के मंगला स्थान भारत गैस गोदाम के पश्चिम आज बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति के कर कमलों से विधिवत फीता काटकर अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल 24/7 का उद्घाटन किया गया।
    मैं आपको बता दूं डॉ पंकज कुमार कि यह दूसरी चिकित्सा केंद्र पहला चिकित्सा केंद्र अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल, बिहार शरीफ से रांची रोड स्थित पहला पोखर के पास वही आज दूसरा ब्रांच जो कि बड़े हॉस्पिटल के स्वरूप में है और यह बिहारशरीफ के मंगला स्थान स्थित भारत गैस गोदाम के समीप है।

    अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल के संचालक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि हमारे यहां हर वह सुविधाएं हैं जो एक आधुनिक शिशु रोग विशेषज्ञ हॉस्पिटल में होनी चाहिए NICU, PICU, एवं बच्चों के सारे टीकाकरण की व्यवस्था हमारे यहां मौजूद हैं। आज कई लोग आधुनिक चिकित्सा के लिए जो बड़े शहरों का रुख करते हैं उन्हें अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल में मिल जायेगे। साथ ही साथ इन्होंने बताया कि गरीब वर्ग के लोगों के लिए एवं भारतीय सेना में पदस्थापित जवानों के परिवारों के लिए इनके हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श दी जाएगी। हमारा हॉस्पिटल सातों दिन 24 घंटे इमरजेंसी सेवा की सुविधा है।

    वही मौके पर आए मुख्य अतिथि श्रवण कुमार ने कहा कि बच्चे का इलाज इतना आसान नहीं होता इसमें डॉक्टर का अनुभव एवं बीमार बच्चे का लक्षण देखकर दवा दी जाती है बड़े लोग तो आसानी से अपने दुख दर्द को बयां कर देते हैं परंतु बच्चा कुछ भी नहीं बता पाता कि आखिर उन्हें क्या रोग है आज ऐसे हॉस्पिटल की नालंदा जिले में आवश्यकता थी जो कि यहां व आसपास के जिलों के लिए वरदान साबित होगा। साथ ही साथ डॉक्टर पंकज कुमार मंत्री श्रवण कुमार एवं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति के द्वारा सामूहिक शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी लोगों का इलाज अच्छे से करें लोग आपके यहां से इलाज करवा कर हंसते हुए जाएं ऐसी हमारी शुभकामनाएं।

  • जल आपूर्ति योजना के तहत निर्मित विभिन्न संरचना स्थलों का निरीक्षण किया

    माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार श्री संजय कुमार झा द्वारा आज गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत निर्मित विभिन्न संरचना स्थलों का निरीक्षण किया गया।

    उनके द्वारा योजना के तहत मोतनाज़े मव निर्मित वाटर डिटेंशन टैंक एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री ने गंगाजी राजगृह जलाशय का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी नालंदा, जिलाधिकारी नवादा,विभाग के अभियंता प्रमुख, अधीक्षण अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • बेटी की खर्चे की नो टेंशन! Post Office में महज 131 रुपए निवेश कर पाएं पूरे 20 लाख, जानिए डिटेल..


    डेस्क : केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए डाकघर लघु बचत योजना की ब्याज दरों में कटौती न करते हुए इसे स्थिर रखा है। ऐसे में आज भी Post Office की छोटी बचत योजना आम लोगों की कमाई का जरिया बनी हुई है। खासकर, सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए बनाई गई इस योजना में कम पैसे खर्च करने के बावजूद अच्छा फंड इकट्ठा किया जा सकता है।

    जिससे आपकी बेटी को शादी, पढ़ाई और अन्य खर्चों की चिंता से मुक्ति मिल सके। दरअसल, इस योजना में आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करना होता है। अगर आप अपनी बेटी के नाम पर रोजाना 131 रुपये की बचत करते हैं तो आप 21 साल बाद 20 लाख रुपये तक इस फंड को जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको बटी के एक साल के होने का इंतजार करना होगा। एक साल की उम्र से निवेश करने पर, जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाएगी, तो उसे पूरा फंड मिल जाएगा।

    बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन योजनाओं में से एक। इस योजना में बेटी की एक साल से लेकर 10 साल की उम्र तक खाता खुलवाया जा सकता है। अगर आप इस योजना में कम से कम 250 रुपये सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो 20 साल बाद आपको मैच्योरिटी के समय पूरी रकम मिल जाएगी। वैसे इस योजना का लॉक-इन पीरियड बेटी की 18 साल की उम्र तक रहता है।

    जिसके बाद आपकी बेटी योजना के कुल प्लान का 50 प्रतिशत निकाल सकती है। 21 साल की उम्र तक पूरा रुपया निकाला जा सकता है। 20 साल की पॉलिसी में सिर्फ 15 साल के लिए जमा करना होता है रुपये: खास बात यह है कि बेटी के 21 साल पूरे होने तक आपको इस योजना में पैसा जमा नहीं करना है। आपको सिर्फ 15 साल की तारीख से पैसा जमा करना है खाता खोलना। उसके बाद बेटी के 21 साल की होने तक ब्याज जारी रहेगा। इस योजना की वार्षिक दर 7.6% है। भविष्य निधि में भी बैंक इतना ब्याज नहीं दे रहे हैं। दो बेटियों वाले माता-पिता को इस योजना का लाभ मिल सकता है। अगर आपकी दो बेटियां जुड़वां हैं, तो तीन बेटियों को लाभ मिल सकता है।

    ऐसे करें निवेश :

    ऐसे करें निवेश : इस स्कीम में निवेश करने से पहले आपको यह सोचना होगा कि बेटी की 21 साल की उम्र तक आपको कितनी रकम की जरूरत है. आप जितनी जल्दी इस योजना में निवेश करना शुरू करेंगे, परिपक्वता राशि उतनी ही अधिक होगी। वैसे आप इस योजना को बेटी की 10 साल की उम्र से शुरू कर सकते हैं। तो आप सिर्फ 11 साल के लिए ही निवेश कर पाएंगे। वहीं अगर आपने 5 साल की बेटी के लिए निवेश किया है तो निवेश की अवधि 16 साल तक होगी। अगर आपने अपनी एक साल की बेटी के लिए निवेश किया है तो 2042 तक आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकता है।

    कैसे बनाएं 131 रुपए प्रतिदिन 20 लाख रुपए :

    कैसे बनाएं 131 रुपए प्रतिदिन 20 लाख रुपए : अगर आपने अपनी एक साल की बेटी के लिए 2021 में निवेश करना शुरू किया है तो हर दिन 131 रुपए निवेश कर खाते में 3930 रुपए डालेंगे। जो साल में 47160 रुपये हो जाएगा। लगातार 15 साल तक निवेश करने के बाद आप कुल 7,07,400 रुपये का निवेश करेंगे। सालाना 7.6 फीसदी सालाना ब्याज दर पर आपको कुल 12,93,805 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी 2042 तक जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाएगी तो उसकी कुल राशि 20,01,205 रुपये हो जाएगी।

    [rule_21]