Author: Biharadmin

  • मंत्री श्री संजय कुमार झा ने अतिमहत्वाकांक्षी ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’

    जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बुधवार को गया और राजगीर जाकर अतिमहत्वाकांक्षी ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ के तहत कराये जा रहे अंतिम चरण के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इस दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल सहित वरीय अधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे।

    मंत्री श्री संजय कुमार झा सबसे पहले गया जिले के अबगिल्ला (मानपुर) पहुंचे, जहां ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ के तहत निर्मित अत्याधुनिक जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ब्रह्मयोनि जल आपूर्ति टैंक सहित गया जिले के अन्य स्थानों पर जाकर योजना के कार्यों की समीक्षा की। इसके उपरांत उन्होंने बोधगया में महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र स्थित उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की। श्री संजय कुमार झा यहां से राजगीर गये, जहां उन्होंने गंगाजी राजगृह जलाशय निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित इस विशाल जलाशय की जल भंडारण की क्षमता 9.915 एम.सी.एम. है। राजगीर शहर में जल आपूर्ति के लिए इसी जलाशय में जल का भंडारण किया गया है। इसके उपरांत उन्होंने राजगीर में निर्मित जल शोधन संयंत्र का भी निरीक्षण किया।

    उल्लेखनीय है कि गंगा नदी की बाढ़ के पानी को पाइपलाइन के जरिये ले जाकर गया, बोधगया और राजगीर में सालोभर पेयजल के रूप में उपयोग करने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनूठी परिकल्पना इसी माह साकार होने जा रही है। अतिमहत्वाकांक्षी ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ का खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 नवंबर को राजगीर में, जबकि 28 नवंबर को गया व बोधगया में लोकार्पण करेंगे।

    नीतीश सरकार की इस अनूठी योजना के तहत गया शहर के कुल 53 वार्डों में करीब 75000 घरों में, बोधगया शहर के कुल 19 वार्डों में करीब 6000 घरों में, जबकि राजगीर शहर के कुल 19 वार्ड में करीब 8031 घरों में शुद्ध पेयजल के लिए ‘हर घर गंगाजल’ की आपूर्ति की जायेगी।

    योजना के अंतिम चरण के कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत मंत्री श्री संजय कुमार झा ने कहा कि देश में संभवत: पहली बार बाढ़ के पानी (अधिशेष नदी जल) को जल संकट वाले शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरगामी पहल ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के तहत ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ से जहां जल संकट से जूझते शहरों में सालोभर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, वहीं क्षेत्र के पर्यावरण पर भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। योजना गया शहर और आसपास के इलाकों में गिरते भू-जल स्तर को पुनर्स्थापित करने तथा पर्यावरणीय संतुलन को सुदृढ़ करने में सहायक होगी।

    उन्होंने बताया कि इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना की संरचनाओं के निर्माण में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। योजना के तहत हाथीदह में राजेंद्र पुल के निकट निर्मित इन्टेक वेल सह पंप हाउस के जरिये अधिशेष गंगा जल को लिफ्ट कर करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिये गया, बोधगया तक पहुंचाया गया है और वहां निर्मित जलाशयों में गंगा जल का पर्याप्त भंडारण कर लिया गया है।

  • नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है

    नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है इसका जीता जागता उदाहरण लहेरी थाना क्षेत्र इलाके का रामचंद्रपुर बस स्टैंड है। जहां भीड़ भाड़ वाले इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। इतना ही नहीं करीब 15 मिनट तक पूरा रामचंद्रपुर का इलाका रन क्षेत्र में तब्दील हो गया।

    नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है

    हर तरफ से ईट पत्थर चली।इस दौरान शरारती तत्वों ने दो बसों को भी अपना निशाना बनाते हुए छतिग्रस्त कर दिया। वही इस संबंध में मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि गुरुवार के दिन रोड पर चलने वाली बस की टाइमिंग के विवाद को लेकर दो गुट में देवीसराय चौक के पास मारपीट की घटना घटी और इसके डेढ़ घण्टे के बाद ही शरारती तत्वों का झुंड रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास जमकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई राउंड गोलियां चली।

    सबसे बड़ी बात यह है कि सुबह में घटना घटने के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी लेकिन फिर भी इस घटना को रोक नहीं पाई। पुलिस के सामने ही मारपीट हुई और गोलियां भी चलीं और बसों को भी निशाना बनाया गया। वही इस संबंध में लहेरी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह से यह शरारती तत्व दो बार आपस में भिड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस छापेमारी कर रही है।

  • ओवरब्रिज का गाटर गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत

    पिछले 18 नवंबर को बेना थाना क्षेत्र इलाके के चुरावन बीघा चौक के समीप ओवरब्रिज का गाटर गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। गौरतलब है कि रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर कई जगह पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान गाटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ओवरब्रिज के गुणवत्ता पर ग्रामीणों के द्वारा सवाल भी खड़े किए गए थे और हंगामा भी किया गया था। जिसके बाद नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को हस्तक्षेप करना पड़ा और इसके जांच के लिए चिट्ठी लिखी गई।

    बुधवार को दिल्ली की 3 सदस्य केंद्रीय टीम चुरावन विगहा हादसे की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। केंद्रीय टीम आने को लेकर पूर्व से ही एनएचएआई के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई थी। हालांकि दिल्ली से आई हुई केंद्रीय टीम ने करीब डेढ़ घंटो तक घटनास्थल की बारीकियों से जांच की।

    उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय टीम में शामिल पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि अभी तो सिर्फ हमारे द्वारा इस हादसे की जांच की गई है इसे बारीकियों से देखने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। गुणवत्ता के सवाल पर केंद्रीय टीम ने चुप्पी साध ली और कहा कि मामला चाहे जो भी हो पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही इसके ऊपर कुछ भी कहा जा सकता है और कार्रवाई भी की जा सकती है कहा जा सकता है कि केंद्रीय टीम बोलने से सीधे तौर पर बचते नजर आई।

  • ठंड का असर ! दुधारू पशुओं में दूध कम होने की संभावना, कैसे करें देखभाल?

    हैलो कृषि ऑनलाइन: पूरे राज्य में ठंडमांग में है। ऐसे में बढ़ती ठंड का असर सर्दी पर भी पड़ रहा है. पहले से ही गांठ के प्रकोप से निराश पशुपालकों को अब बढ़ती ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के मौसम के कारण दूध उत्पादन में कमी आने की संभावना है। पशुपालन विभाग ने इस बढ़ती ठंड को देखते हुए पशुओं का ख्याल रखने की अपील की है।

    दुग्ध उत्पादन में गिरावट

    ठंड बढ़ने से दूध उत्पादन में कमी आने की आशंका है। जैसे-जैसे पशु के शरीर में गर्मी की मात्रा कम होती जाती है, इसका असर दूध पर भी पड़ता है। सर्दी से पहले 9 से 10 लीटर दूध देने वाले पशु तापमान गिरने के बाद 4 से 5 लीटर दूध देने लगे हैं। इससे पशुपालक भी पशुओं की देखभाल करने लगे हैं। पशुशालाओं में आग जलाना और पशुओं के शरीर की गर्मी बढ़ाने के लिए उनके अंगों को ढकना जैसे उपाय पशुपालकों द्वारा किए जा रहे हैं। पशुपालन अधिकारी राजेंद्र लांघे ने पशुपालन से अपील की है कि पशुओं के लिए गर्म वातावरण तैयार करें क्योंकि गांठ रोग के बढ़ते प्रसार से अन्य बीमारियों के संक्रमित होने की आशंका रहती है.

    आप क्या ख्याल रखेंगे?

    – पशुओं को रात के समय छप्पर या अस्तबल में बांध देना चाहिए
    -साथ ही रात के समय पशुओं को टाट पहनाएं
    – साथ ही चरनी में बोरियत पैदा करने के लिए आग जलानी चाहिए
    -जहां पशुओं को छप्पर में रखा जाता है, वहां खुले हिस्से को कपड़े या अन्य वैकल्पिक साधनों से ढक देना चाहिए ताकि हवा अंदर न आए और पशुओं को ठंड का अहसास हो।

  • हरनौत प्रखंड क्षेत्र में बिचौलियों के हाथ बिक रहे हैं धान।

    नालंदा – हरनौत प्रखंड क्षेत्र इलाके के सभी किसानों का धान पैक्स अध्यक्षों ने खरीदना शुरू कर दिया है। उसके बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र के किसान कम कीमत में धान बिचौलियों के हाथों बेच रहे हैं। वहीं क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सरकारी प्रक्रिया में देरी और पिछले साल भुगतान में लचर व्यवस्था देखकर नाराज सैकड़ों किसानों ने बिचौलियों के हाथे औने पौने दामों में धान बेच रहे हैं।

    इस संबंध में हरनौत व्यापार मंडल से बस्ती पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि किसान जितना हो सके उतना ही अपने-अपने पैक्स में धान बेचकर हम लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का कोशिश करे ताकि हमेशा किसानों के बीच में रहकर उनके हित में काम हम लोग करते हैं।

    उन्होंने कहा कि मार्केट और पैक्स का रेट लगभग बराबर है 50 से ₹70 का अंतर रहता है यही कारण है कि बिचौलिया लोग पैसा देकर किसान से धान खरीद कर खेत से ही ट्रक पर लोड कर बाहर बेच देते हैं इस तरह से कम कीमत पर धान बेचकर किसान को परेशानी झेलना पड़ रहा है और हम लोग के पास धान की खरीदारी नहीं होने के कारण परेशानी बढ़ गई है। अगर सरकार ₹250 से लेकर ₹300 बोनस देती है तो किसान को काफी फायदा होगा उन्होंने कहा कि अगर मार्केट और टैक्स दोनों एक रेट रहेगा तो किसान पैक्स में धान जमा नहीं कर पाते हैं।

    उन्होंने किसान से अपील की है कि अधिक से अधिक मात्रा में पैक्स में धान जमा करें उसके 24 घंटे के बाद पैसा किसान के खाते में भुगतान कर दिया जाएगा। डीहरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि जिस तरह से बिचौलियों के हाथ है धान की खरीदारी हो रही है इसका प्रभाव सभी पैक्स अध्यक्षों को पड़ेगा। धान की बिक्री बिचौलियों के हाथे बिक्री ना हो इसके लिए प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।

  • Indian Railway : क्या आप जल्‍दबाजी में नही खरीद पाएं Train Ticket? तो ऐसे करें यात्रा, जानें – खास नियम…


    Indian Railway : रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आप बिना टिकट के ही रेल से कितनी भी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. कई बार अचानक यात्रा करने का प्‍लान भी बन जाता है, ऐसे में टिकट नहीं मिलता है तो काफी परेशानी भी होती है और फिर या तो यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है या मजबूरन कुछ महंगा साधन लेना ही पड़ता है. ऐसे लोगों को आगे से परेशानी नही हो, इसके लिए रेलवे ने एक खास नियम बनाया है, जिसके तहत आप बेहद आसानी से बिना टिकट के यात्रा कर सकते हैं।

    प्लेटफॉर्म टिकट से रेल यात्रा

    प्लेटफॉर्म टिकट से रेल यात्रा

    रेलवे नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास रिजर्वेशन का टिकट नहीं है और आप ट्रेन से कहीं भी यात्रा करना चाहते हैं तो आप प्‍लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Rules) खरीद कर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं और उसके बाद आसानी से टिकट चेकर TTE के पास जाकर टिकट ले सकते हैं. यह नियम (Indian Railways Rules) रेलवे का ही है. इसलिए बेझिझक आप इसका फायदा उठाया जा सकता है. इसके लिए आप प्लेटफॉर्म टिकट ले लें और तुरंत TTE से संपर्क करें, TTE आपके गन्तव्य स्थल तक के लिए आपकी टिकट बना देगा.

    अगर सीट खाली नहीं है

    अगर सीट खाली नहीं है

    अगर ट्रेन में उस समय सीट खाली नहीं रहती है तो TTE आपको रिजर्व सीट देने से मना कर देगा, लेकिन आप यात्रा जरूर कर सकते हैं. कहने का मतलब है कि TTE आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकता. अगर आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं रहता है तो इस स्थिति में आपसे 250 रुपये की पेनल्टी भी वसूली जाएगी और यात्रा का किराया भी आपसे वसूला जाएगा. रेलवे के इस नियम के बारे में आपको जानकारी जरूर होना चाहिए.

    प्लेटफॉर्म टिकट के क्या हैं फायदे

    प्लेटफॉर्म टिकट के क्या हैं फायदे

    [rule_21]

  • सिर्फ 1 लाख देकर अपने घर ले आएं Kia 7-सीटर फैमिली कार – देखिए माइलेज और फीचर्स..


    डेस्क : KIA Motors ने भारत में टॉप सेलिंग SUV में से एक KIA सेल्टॉस के साथ ही KIA सॉनेट, KIA कार्निवल और KIA कारेन्स जैसी कारें भी पेश की हैं। बजट MPV सेगमेंट में KIA कारेन्स की अच्छी बिक्री होती है। 7 सीटर KIA कारेन्स बड़ी फैमिली के लिए अच्छा विकल्प है। ऐसे में आप भी अगर इन दिनों नयी 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है। आप इस धांसू SUV का बेस मॉडल KIA कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल महज 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको एक निश्चित राशि लोन भी मिलेगा और फिर तय ब्याज दर से नियत अवधि के लिए हर महीने की किस्त देना होगा।

    बड़ी कार लवर्स के लिए बेहद ही खास :

    बड़ी कार लवर्स के लिए बेहद ही खास : KIA कारेन्स को भारत में प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे फाइव ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में भी पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 9.60 लाख रुपये से लेकर 17.70 लाख रुपये (X शोरूम) तक है। कारेन्स को डीजल और पेट्रोल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में भी पेश किया गया है। साथ ही यह मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है। इस सेवन सीटर कार की माइलेज 21 किलोमोटर प्रति घण्टे तक की है।

    KIA कारेन्स के बेस मॉडल कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल की X शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत कुल 10,72,363 रुपये है। आप अगर इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आप एक लाख रुपये डाउनपेमेंट ((प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड और पहले महीने की EMI ) कर KIA कारेन्स को घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको कार देखो EMI कैलकुलेटर के मुताबिक 5 साल की अवधि के लिए 9.8 फीसदी ब्याज दर पर कुल 9,72,363 रुपये लोन मिलेगा। फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने कुल 20,564 रुपये किस्त देने होंगे। 5 साल के लिए KIA कारेन्स को फाइनैंस कराने पर आपको 2.62 लाख रुपये के करीब ब्याज भी लग जाएगा।

    [rule_21]

  • Weather Update : प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है

    हैलो कृषि ऑनलाइन: राज्य में ओले लगातार (मौसम अपडेट) हैं और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। शहरवासी इस समय सुबह ओलावृष्टि, ओस और कोहरे का सामना कर रहे हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे कम तापमान निफाड़ में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के चूरू में देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इस बीच, मौसम विभाग ने आज राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है।

    मौसम की स्थिति?

    बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र आंध्र प्रदेश (मौसम अद्यतन) के तट के पास है, जिसमें समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर चक्रवाती हवाएँ चलती हैं। अंडमान सागर में कल (25 तारीख) तक एक नई चक्रवाती हवा की स्थिति बनने की संभावना है। उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है।


    तापमान कहाँ है? (मौसम अपडेट)

    बुधवार (23 तारीख) सुबह तक 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, न्यूनतम तापमान कोष्ठक में। (डिग्री सेल्सियस में):


    पुणे 31.4 (14.4),
    जलगाँव – (8.6)
    धूल 29.0 (8.4)
    कोल्हापुर 30.1 (19.2)
    महाबलेश्वर 27.4 (14.3)
    नासिक 29.2 (10)
    निफ़द 28.4 (8.2)
    सांगली 30.4 (18.2)
    सतारा 29.5 (18.2)
    सोलापुर 33.8 (18.8)
    सांता क्रूज़ 32 (20)
    दहानु 30.9 (17.4)
    रत्नागिरी 33.6 (21)
    औरंगाबाद 30.7 (11.2)
    नांदेड़ – (16.4)
    परभणी 31.5 (14.8)
    अकोला 31.4 (13.8)
    अमरावती 30.4 (10.5)
    बुलढाणा 28.6 (13.5)
    ब्रह्मपुरी 31.2 (15.3)
    चंद्रपुर 29.2 (17)
    गढ़चिरौली 30 (14.6)
    गोंदिया 29 (12.4)
    नागपुर 30 (12.8)
    वर्धा 29.5 (14.4)
    वाशिम – (13.2)
    यवतमाल 30.5 (10.5).


  • जनधन खाताधारकों की आई मौज! सरकार दे रही है 10 हजार रुपये, फटाफट करें अप्‍लाई


    डेस्क : देशभर में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत लगभग 47 करोड़ लोगों ने एकाउंट खुलवाया है, लेकिन करोड़ों लोग इस अकाउंट पर मिलने वाली योजनाओं के बारे में अब तक नहीं जानते हैं. सरकार जन धन खाताधारकों को 10 हजार रुपये तक मुहैया करा रही है,

    लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक की शाखा में आवेदन करना होगा. इसके अलावा भी इस अकाउंट के कई और फायदे हैं, जैसे इन खातों पर पूरे 1 लाख 30 हजार रुपये का बीमा भी मिलता है. अगर आप भी इन योजनाओं के बारे में अभी तक नहीं जानते हैं तो फटाफट जान लीजिए और 10 हजार रुपये के लिए आवेदन भी कर दीजिए.

    फटाफट आवेदन करें 10 हजार रुपये पाने के लिए ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Loan Online Apply)

    फटाफट आवेदन करें 10 हजार रुपये पाने के लिए ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Loan Online Apply)

    हम आपको बता दें कि जनधन खाते पर खाताधारक (Jan Dhan Account Holder) को कई तरह के लाभ दिए जाते हैं. सबसे पहला फायदा तो यह है कि खाताधारक को इस खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की झंझट नहीं होती. वहीं इसके अलावा Rupay का डेबिट कार्ड दिया जाता है और अगर आप चाहें तो बैंक में आवेदन देकर इस खाते पर 10 हजार रुपये का ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं. इसके लिए आप अपने बैंक की ब्रांच में संपर्क करें.

    यह है 1 लाख 30 हजार रुपये का पूरा गणित

    यह है 1 लाख 30 हजार रुपये का पूरा गणित

    सरकार जन धन खाता धारकों को कई प्रकार की सुविधा देती है, जिसमें अकाउंट होल्‍डर को 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी दिया जाता है. इसके अलावा 30 हजार रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मुहैया लोगों को कराया जाता है. अगर किसी अकाउंट होल्‍डर की मृत्यु दुर्घटनाओं में हो जाती है तो उन खाताधारक के परिवार को 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है. वहीं अगर सामान्य परिस्थिति में मृत्यु होती है तो 30,000 रुपये का बीमा कवर की राशि दी जाती है.

    ऐसे खुलवाएं आप जन धन खाता

    अगर आप भी इन योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं और अभी तक आपने कोई भी जन धन खाता नहीं खुलवाया है तो आप अब भी ये खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.

    [rule_21]

  • बिहार की सियासी – लालू के लाल Tejashwi Yadav और CM नीतीश से मिलें आदित्य ठाकरे..


    डेस्क : महाराष्ट्र के शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे के नेता और महा विकास अघाड़ी सरकार में पूर्व मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि यह पहली बार है, जब वो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिल रहे हैं. देश के युवाओं को इस समय एक साथ आना चाहिए. देश में इस समय बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसे हमें ही उठाना होगा.

    हर बैठक के राजनीतिक मायने नहीं होती है’

    हर बैठक के राजनीतिक मायने नहीं होती है’

    आदित्य ठाकरे की इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने उनकी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कराई. इस बैठक की व्यवस्था उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ही कराई थी. जानकारी के अनुसार यह आदित्य ठाकरे की योजना का हिस्सा नहीं था बल्कि दोनों ही नेता एक ही कार में बैठ कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने गए थे. इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे दोनों ने ही मीडिया से बात भी की.

    इस बैठक को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हर मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं हो सकती है. यह युवाओं की एक बैठक थी. हमने उन्हें मुंबई आने को भी कहा है. यह मुलाकात एक नई दोस्ती को जन्म देगी.

    बिहार के मंत्री आलोक मेहता ने बैठक को लेकर कही ये बात

    बिहार के मंत्री आलोक मेहता ने बैठक को लेकर कही ये बात

    इस बैठक को लेकर बातचित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ही नेताओं के बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुयी है. सबको एक साथ मिलकर काम करना है. हम लोग भविष्य को लेकर काफी ज्यादा आशावादी हैं. दोनों ही युवा नेता आदित्य आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव काफी मुखर है. हम लोग सभी विपक्षी एकजुटता के लिए तत्परता से कार्य करेंगे.

    भविष्य की है पूरी तैयारी

    आपको बता दें कि बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब से सत्ता में आए हैं, वो लगातार विपक्ष को एक करने की बात दोहरा रहे हैं. इससे पहले भी कई नेता उनसे मुलाकात कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे की इस मुलाकात को और ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

    [rule_21]