थरथरी थाना अंतर्गत शेखपुराडीह गांव में दहेज में भैंस नहीं मिलने पर सोमवार की रात जहर खिलाकर विवाहिता की हत्या कर दी गई। अगली सुबह सड़क किनारे रजाई में लिपटी महिला की लाश मिली। मृतका देवा यादव 22 वर्षीया पत्नी आरती कुमारी है। पति पंजाब में रहकर काम करता है। मायके के परिजन दहेज में भैंस नहीं मिलने पर सास-ससुर समेत 8 पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस पर भी कार्रवाई में टालमटोल का आरोप लगा।
Author: Biharadmin
-
डॉ जायसवाल ने कहा शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ है भाजपा, दी चेतावनी- 13 तक निर्णय नहीं हुआ, तो सदन नहीं चलने देंगे
पटना, 22 नवंबर, 2022। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शिक्षक अभ्यर्थियों के संघर्ष में हर तरह से साथ देने का वादा किया। सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि इन अभ्यर्थियों के लिए सरकार यदि 13 दिसंबर तक निर्णायक निर्णय नहीं लेती है तो भाजपा सदन को नहीं चलने देगी।
डॉ जायसवाल ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने 2020 के विधान सभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो सरकार की पहली कैबिनेट में, पहले हस्ताक्षर से 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उनकी सरकार बने भी कई दिन हो गए, लेकिन अब तक एक भी नौकरी इस सरकार द्वारा नहीं दी गई है।
शिक्षक अभ्यर्थियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस सभी शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति की बात एनडीए सरकार में तय हो चुकी थी। एनडीए के शासन काल में तत्कालीन शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में कहा भी था कि जल्द ही सी टी ई टी तथा बी टी ई टी पास किए अभ्यर्थियों से राज्य में शिक्षक के करीब 1.25 लाख रिक्त पद भरे जाएंगे।
सबूत दिखाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री से यह प्रश्न किसी और ने नहीं बल्कि आज के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने सदन में पूछा था, लेकिन आज प्रदेश में जदयू और राजद की सरकार है और उस जवाब को भूल गई।
उन्होंने कहा कि कितना दुर्भाग्य है कि सदन में इस मुद्दे को लेकर प्रश्न पूछने वाले विधायक आज शिक्षा मंत्री हैं और आज वही इन अभ्यर्थियों को नौकरी देने से पीछे हट रहे हैं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भले ही अपने कहे को भूल जाए लेकिन भाजपा अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकती। भाजपा अब इन अभ्यर्थियों के साथ है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 13 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले अगर सरकार इन अभ्यर्थियों को लेकर निर्णायक पहल नहीं करती है तो भाजपा सदन नहीं चलने देगी।
डॉ जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो 10 लाख सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था, वह कभी भी पूरा नहीं होगा। खुद नीतीश जी इस बात को मानते थे और कई दफे इसे झूठा बता चुके थे। लेकिन सरकार को कम से कम इन अभ्यर्थियों को नौकरी दे देना चाहिए जिससे इस सरकार को नौकरी देने की शुरुआत हो सके।
तेजस्वी यादव से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि यदि तेजस्वी जी इन शिक्षक अभ्यर्थियों को नौकरी दे देंगे तो उनके दस लाख सरकारी नौकरियों के वादे की संख्या भी कुछ कम हो जायेगी।
सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर आड़े हाथों लेते हुए डॉ जायसवाल ने यह भी कहा कि आज मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के लिए नौकरी कर रहे लोगों को नियुक्ति पत्र देना फैशन बन गया है।
प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में अब तक छह बार नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं, लेकिन सभी नियुक्तियां एनडीए कार्यकाल की है। सबसे हास्यास्पद स्थिति तो यह है कि हाल ही में गांधी मैदान में 10 हजार पुलिसकर्मियों के बांटे गए नियुक्ति पत्र लेने आए लोग पुलिस वर्दी में थे।
पत्रकार वार्ता से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा हरसंभव मदद करने का भरोसा भी दिया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्दार्थ शंभू, मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, राजू झा, अशोक भट्ट उपस्थित रहें।
-
न्यूज नालंदा – कृषि समन्वयक गिरफ्तार, जानें करतूत ….
राजगीर थाना पुलिस हसनपुर में कार्रवाई कर दूसरे की भूमि रजिस्ट्री करने के आरोपित कृषि समन्वयक को गिरफ्तार ली। पकड़ा गया आरोपित सुखदेव महतो का पुत्र राम विनय प्रसाद चंडी प्रखंड में कार्यरत है।
न्यूज नालंदा – कृषि समन्वयक गिरफ्तार, जानें करतूत ….
-
न्यूज नालंदा – स्कूल की जमीन पर सरकारी भवन बनाए जाने पर उबाल, प्रदर्शन…
बिहारशरीफ प्रखंड के राणा बिगहा कोसुक स्कूल के मैदान की जमीन पर सरकारी भवन बनाने से लोगों में उबाल है। मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जुलूस श्रम कल्याण के मैदान से निकल कर समाहरणालय पहुंचा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राणा बिगहा स्थित कोसुक का फील्ड 1957 ईस्वी से खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। मैदान पर कमीशन खोरी के चक्कर में स्कूल मैदान पर सरकारी भवन बनाने की योजना तैयार कर ली गई है। जिला प्रशासन बलपूर्वक अवैध तरीके से कब्जा कर उसपर सरकारी भवन का निर्माण कराना चाहत है। सरकारी भवन निर्माण नहीं रोके जाने पर लोग उग्र आंदोलन करेंगे।न्यूज नालंदा – स्कूल की जमीन पर सरकारी भवन बनाए जाने पर उबाल, प्रदर्शन…
-
राजद ने कैबिनेट की पहली बैठक में ही 10 लाख सरकारी नौकरी का वायदा किया था उसका क्या हुआ? : सुशील मोदी
पटना, 22 नवंबर, 2022। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सम्प्रति राज्य सभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरी के वायदे के अनुरूप रोजगार मेला लगाकर नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं परंतु राजद ने तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही 10 लाख सरकारी नौकरी का वायदा किया था उसका क्या हुआ?
• कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरी का क्या हुआ?
• शिक्षकों के लिए ‘समान काम, समान वेतन’ नीति कब लागू करेंगे?राजद की घोषणा थी कि पहली ही कैबिनेट की बैठक में हस्ताक्षर कर रिक्त पड़े 4.50 लाख पद भरने के साथ 5.50 लाख स्थाई पदों का सृजन कर कुल 10 लाख स्थायी नौकरियां दी जाएगी। कैबिनेट की 15 बैठकें हो चुकी परंतु अभी तक 10 लाख नौकरियों का ठिकाना नहीं है।
महागठबंधन जो नियुक्ति पत्र बांट रहा है वह तो भाजपा के समय निकले विज्ञापन द्वारा नियुक्त लोगों को ही बुलाकर दोबारा नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।
तेजस्वी यादव बताएं उनके समय के नियुक्त एक भी नौजवान को अब तक नौकरी क्यों नहीं दी गई? 10 लाख नौकरी के जुमले का क्या हुआ?
संविदा प्रथा को समाप्त कर नियोजित शिक्षकों को स्थायी कर ‘समान काम, समान वेतन’ की नीति पर अमल करने की चुनावी घोषणा का क्या हुआ?
-
न्यूज नालंदा – अपनी करनी के कारण चौकीदार की चली गयी नौकरी , जानें करतूत …
हरनौत थाना क्षेत्र के चौकीदार रामाधीन पासवान को वर्ष 2020 में मिरदाहाचक (हरनौत) में शराब के नशा में हंगामा एवं गाली-गलौज करते हुए गिरफ्तार किया गया था। वे अपनी सेवा अवधि में लगातार 47 दिनों तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित भी रहे थे। नशे की हालत में गिरफ्तारी के उपरांत जांच में उनके द्वारा शराब सेवन किये जाने की पुष्टि हुई थी।
न्यूज नालंदा – अपनी करनी के कारण चौकीदार की चली गयी नौकरी , जानें करतूत …
-
न्यूज नालंदा – किशोर के बैग से किताब की जगह मिली शराब….
उत्पाद विभाग द्वारा सोमवार को चला जा रहे महाअभियान के दौरान टीम ने दीपनगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को शराब के साथ पकड़ा। किशोर स्कूल बैग में किताब की जगह शराब के पाउच को छिपाकर डिलेवरी करने जा रहा था।
इंस्पेक्टर रामनरेश महतो ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी है । विधि विरुद्ध बालक के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 30 पाउच चुलाई शराब मिली है । उसने बताया कि महीनों से वह शराब काम कर रहा है । एक दिन में 5 – 6 सौ रुपया हो जाता है, जिसे वह घरवालों को दे देता है। बालक को किशोर न्यायालय के हवाले कर दिया गया है ।न्यूज नालंदा – किशोर के बैग से किताब की जगह मिली शराब….
-
पटना हाईकोर्ट में पटना मुख्य नहर के बांध व चार्ट भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण के मामले पर सुनवाई कल तक टली
पटना हाईकोर्ट ने पटना मुख्य नहर के बांध व चार्ट भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण के मामले पर सुनवाई कल तक टली। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ राज किशोर श्रीवास्तव की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है।
पूर्व में इस संबंध में कोर्ट द्वारा दानापुर के अंचलाधिकारी को अतिक्रमण हटाकर अनुपालन के संबंध में हलफनामा दाखिल करने का आदेश गया था।
इसके पूर्व याचिककर्ता के अधिवक्ता द्वारा खंडपीठ को हाई कोर्ट द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश के बारे में बताया गया था। इस नहर बांध व चार्ट भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति को दानापुर के अंचलाधिकारी ने भी स्वीकार किया है।
अंचलाधिकारी ने 5 मई, 2022 को ही कोर्ट को स्वयं बताया था कि अगले चार सप्ताह में कम से कम 70 फीसदी अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा।सोन नहर प्रमंडल, खगौल, पटना द्वारा अतिक्रमण वाद दायर करने के लिए दानापुर के अंचलाधिकारी को लिखा गया था, लेकिन अभी तक इसे नहीं हटाया गया।
सोन नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा दानापुर के अंचलाधिकारी को अतिक्रमणकारियों की सूची भी अंचलाधिकारी को दी गई थी।
कार्यपालक अभियंता ने अपने पत्र में विभागीय मुख्य नहर के बांध व चार्ट भूमि पर किये गए अतिक्रमण को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अतिक्रमण वाद दायर कर ठोस अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया था, ताकि विभागीय भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त हो सके। कोर्ट ने अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है। इस मामले पर कल सुनवाई की जाएगी।
-
न्यूज नालंदा – कोचिंग सेंटरों में छापेमारी से हड़कंप …..
कर चोरी करने वाले कोचिंग संचालकों पर सेल टैक्स के अधिकारियों ने शिकंजा कसनी शुरू कर दी है । शनिवार को शहर के भैंसासुर कोचिंग सेंटर के बाद मंगलवार को कमरुद्दीनगंज वंदना सिनेमा रोड स्थित द श्रेष्ठ इंग्लिश कोचिंग सेंटर में अधिकारियों ने छापेमारी कर कई कागजात खंगाले ।
न्यूज नालंदा – कोचिंग सेंटरों में छापेमारी से हड़कंप …..
उन्होंने निबंधित सभी करदाता को अक्टूबर माह का टैक्स जमा करने की अपील की है । कर का भुगतान आईटीसी ( इनपुट टैक्स क्रेडिट ) से ही नहीं बल्कि कैश के माध्यम से भी करना सुनिश्चित करें । छापेमारी टीम में राज्य कर सहायक आयुक्त विकास कुमार सिंह, अशलम दानिश , रविश कुमार शामिल थे।
-
Bihar में न्यूयॉर्क की तर्ज पर बन रहा शानदार तारामंडल, जानें- कब से कर सकेंगे दीदार?
डेस्क : बिहार के दरभंगा जिले में निर्माणाधीन तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय के लोग बहुत जल्द ही दीदार कर सकेंगे. इस तारामंडल का आधुनिक तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से न्यूयॉर्क मॉडल पर ही आधारित है. आपको बता दें कि यहां के कंसलटेंट न्यूयॉर्क के ही हैं. यह तारामंडल अपने आप में काफी अनूठा होगा. जबकि दरभंगा में बनने वाले तारामंडल में कुल 164 करोड़ की लागत आएगी.
दरभंगा में निर्माणाधीन तारामंडल का प्रोजेक्ट :
दरभंगा में निर्माणाधीन तारामंडल का प्रोजेक्ट : इंजीनियर अब्दुल बारी ने मीडिया को बताया कि न्यूयॉर्क की तर्ज पर दरभंगा में तारामंडल का निर्माण कार्य चल रहा है और इसके कंसलटेंट भी न्यूयॉर्क से ही हैं. यह भारत और बिहार का नंबर एक तारामंडल बनेगा. इस तरह तारामंडल में आधुनिकता का समावेशन भी किया जा रहा है, जिससे आस-पास के लोगों को काफी फायदा होने वाला है.
साइंस म्यूजियम से मिलेगा अब बच्चों को ज्ञान :
साइंस म्यूजियम से मिलेगा अब बच्चों को ज्ञान : प्रोजेक्ट इंजीनियर अब्दुल बारी ने बताया कि यहां तारामंडल के अलावा साइंस म्यूजियम भी तैयार हो रहा है जिससे यहां के बच्चों को भी बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा. बच्चों को तारामंडल में साइंस से जुड़ी पूरी जानकारी भी मिलेगी और उन्हें विज्ञान के साथ अपने आगे की पढ़ाई में भी काफी मदद मिल सकती है. इस तारामंडल में अंतरिक्ष के बारे में जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही ग्रहों के बारे में और उपग्रहों के बारे में भी बच्चों को रोचक जानकारी भी मिलेगी. वहीं, खगोलीय विद्या के बारे में भी इसमें बताया जाएगा.
[rule_21]