Author: Biharadmin

  • अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

    पूर्णियाँ/प्रितेश

    श्रीनगर थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल छः ज़िंदा कारतूस बरामद किया हैं। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान फरियानी निवासी बबलू विश्वास के दो पुत्र अंकित कुमार, गुड्डू कुमार एवं खोखा निवासी मोदनारायण साह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है

    श्रीनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली जगेली चौक पर तीन बदमाश किसी बड़े घटना को अंजाम देने के के फिराक में है। जिसकी सूचना मिलते ही छापेमारी कर तीनों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया।

  • जल जीवन हरियाली अभियान मे पूर्णिया जिला बिहार में प्रथम स्थान पर

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    जल जीवन हरियाली अभियान मे पूर्णिया जिला को 66.44 अंक  हासिल कर बिहार की रैंकिंग में प्रथम  स्थान प्राप्त किया है।बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में 7 जनवरी  2020 को जल जीवन हरियाली मिशन अंतर्गत धमदाहा प्रखंड के पंचायत रूपसपुर  खगहा में जल जीवन हरियाली परिसर  का शुभारंभ किया था। इस अभियान  में मंत्री ,विधायक एवं स्थानीय  जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त कार्यक्रम  में  भाग लिया और स्थानीय लोगों को भी  इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया  गया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर लोगों में जन जागरूकता के लिए कार्य योजना के तहत गहन प्रचार प्रसार किया गया

    जीविका द्वारा भी उक्त अभियान में प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक दीदी की नर्सरी की स्थापना कर पौधारोपण हेतु पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। जिसके फलस्वरूप जिला में निजी भूमि पर उत्तरजीविता का 90% से अधिक है। वही रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए ग्रामीण  विकास विभाग नगर विकास एवं आवास विभाग शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग पंचायती राज विभाग एवं भवन निर्माण तथा संबंधित विभागों द्वारा इसमें कार्य बेहतर किया गया है। जिसके कारण जिला की प्रगति अच्छी रही है

    बता दे कि जिला के वन क्षेत्र में अनुमानता:-0.25% की बढ़ोतरी हुई है। जिसका आधिकारिक रूप से सर्वेक्षण देहरादून द्वारा किया जा रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से जीविका से जुड़े कई समूह एवं संगठन को तालाब एवं पोखर का स्थानांतरण किया गया है उनके द्वारा तालाबों में मछली पालन एवं बत्तख पालन किया जा रहा है जिससे उनके आय में वृद्धि तथा दीदी की नर्सरी की स्थापना से रोजगार का सृजन से दीदी की आय में वृद्धि हुई है। सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से जिला अंतर्गत सरकारी भवनों का बिजली बिल औसतन 25% तक कम हुआ है। जिला अंतर्गत 3 प्रखंडों क्रमशः बनमनखी  बी कोठी एवं धमदाहा में जल जीवन हरियाली पार्कों का निर्माण किया गया है। उक्त आशय की जानकारी उप विकास आयुक्त कार्यालय पूर्णिया द्वारा दी गई है।

  • बेगूसराय में बिजली चोरी करने पर 4 लोगो पर मामला दर्ज, जानें – पूरा मामला..


    नावकोठी/बेगूसराय : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में विद्युत विभाग के छापेमारी दल के द्वारा बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई। पहसारा के स्वर्गीय राजू सहनी के नाम से5788 रूपया ऊर्जा बकाया रहने के कारण लाइन काट दिया गया था।

    पहसारा के ही रमेश सहनी पिता बचवा सहनी इसी लाइन में अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे थे। इन पर कुल ₹15962 की क्षति का आंकलन किया गया है।इसी गांव के बुलबुल सिंह पिता सहदेव सिंह के यहां बिजली बिल का बकाया ₹26870 बकाया रहने के एवज में बिजली काट लिया गया था। बिना बकाया राशि दिए ही अवैध रूप से लाइन लेकर बिजली जला रहे थे।

    इन पर कुल ₹36991 छति का आंकलन किया गया है ।विष्णुपुर पंचायत के नीरपुर गांव में रामउदय सिंह पिता भगवान सिंह मीटर से सर्विस तार को छीलकर बिजली चोरी कर रहे थे।इन पर ₹14876 का छति का आंकलन किया गया है।रजाकपुर पंचायत के डुमरिया में रामप्रीत पासवान पेसर सुरेश पासवान अवैध रूप से तार खींचकर मुर्गा फार्म में बिजली की चोरी कर रहे थे।इन पर ₹24881 की क्षति का आंकलन किया गया है।

    थाना अध्यक्ष नावकोठी को उपरोक्त लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है।थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में आवेदन प्राप्त हुआ है।मामला अंकित कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी दल में जेई नीरज कुमार के अलावे संजय कुमार, मोहन कुमार,अमित कुमार आदि शामिल थे।

    [rule_21]

  • अकबरपुर ओपी पुलिस ने जदयू नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    रुपौली/विकास कुमार झा

    अकबरपुर ओपी अध्यक्ष सूरज कुमार ने  विभिन्न केस के अनुसंधान में फरार चल रहे तीन अभियुक्त को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है। जदयू नेता मोहम्मद समद आलम को अकबरपुर ओपी पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से बाकी गांव पान दुकान पर पान खाते ही पकड़ा है, मोहम्मद समद आलम पर अकबरपुर ओपी में रुपौली थाना में एक दर्जन के करीब मामला दर्ज हैं, जिसमें कई संगीन धाराओं में भी मामला दर्ज हैं,

    वही अकबरपुर ओपी अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया फरार मोहम्मद समद आलम दो केस के अनुसंधान में फरार था, जिससे गिरफ्तार किया गया है, न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट रिमांड पर लिया जाएगा, वही उन्होंने बताया रुपौली अकबरपुर थाना कांड संख्या 187/22 में दर्ज मामले में शराब कारोबार केस में फरार चल रहे रामरूप मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक अन्य अभियुक्त भवानीपुर अकबरपुर थाना कांड संख्या 174/22 में वांछित मनोज कुमार उरांव को भी गिरफ्तार किया गया है, मनोज कुमार उरांव के घर से चोरी का मोटरसाइकिल बरामद हुआ था।सभी गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

    ।वही जदयू नेता मोहम्मद समद जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष भी थें,जिसे पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शाहीद रेजा ने पत्र जारी कर 21/11/2022 को मोहम्मद समद को पद से निष्कासित कर दिया था,वही जदयू नेता पर (1)रुपौली अकबरपुर ओपी थाना कांड संख्या 83/18/धारा 406/420/भा०द०वि० (2)रुपौली अकबरपुर थाना कांड संख्या 66/18 धारा 147/149341/323/504506 भा०द०वि०(3) रुपौली अकबरपुर थाना कांड संख्या 120/19 धारा 341/323/504/34भा०द०वि० (4) रुपौली अकबरपुर थाना कांड संख्या 58/19 धारा 147/149/341/323/504/506भा०द०वि०(5) रुपौली अकबरपुर थाना कांड संख्या 66/19 धारा 441/341/323/379/504/506/भा०द०वि०(6) रुपौली अकबरपुर थाना कांड संख्या 145/21 धारा 147/148/149/323/324/379/504/506/भा०द०वि० (7)रुपौली अकबरपुर थाना कांड संख्या 20/22 धारा 341/323/353/504/भा०द०वि० (8) रुपौली अकबरपुर थाना कांड संख्या 83/22 धारा 341/323/324/143/379/504/ भा०द०वि०(9) रुपौली अकबरपुर थाना कांड संख्या 12/20 धारा 147/149/341/323/324/436/379/427/504/506 भा०द०वि०(10) रुपौली अकबरपुर थाना कांड संख्या 237/22 धारा 406/420/504/506/34भा०द०वि० (11) रुपौली अकबरपुर थाना कांड संख्या 274/22 धारा 385/506/भा०द०वि० के तहत मामला दर्ज हैं। वहीं मोहम्मद समद पूर्व में भी जेल जा चुका है। मोहम्मद समद आलम के बारे में बताया जाता है,वह क्षेत्र में नेता गिरी का धौंस जमाकर लोगों से अवैध उगाही करता था। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया मोहम्मद समद आलम को न्यायालय में हाज़िर किया गया, जहां से उसे रिहा कर दिया गया है।

  • आँगनबाड़ी केंद्र निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी

     

    अमौर/सनोज कुमार

    पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के बंगरा मोहदीपुर पंचायत वार्ड नंबर 12 में मनरेगा योजना से आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष है जहां भवन के अभाव में बच्चे दरवाजे पर पढ़ने को विवश थे वही पंचायत के मुखिया अब्दुल कुद्दुश वार्ड सदस्य फजील अख्तर वार्ड सचिव इफ्तेखार आलम के द्वारा मनरेगा योजना से भवन निर्माण शुरू कराया गया भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में प्रसन्नता व्याप्त है

    ग्रामीणों ने बताया कि जहां पहले भवन का अभाव में बच्चों को व्यापक कठिनाइयां होती थी ऐसे में मुखिया अब्दुल कुद्दुश के द्वारा भवन का कार्य शुरू कराया गया जहां भवन का कार्य एस्टीमेट के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण हो रहा है जिस पर ग्रामीणों ने मुखिया के प्रति आभार व्यक्त किया बताते चलें कि उक्त भवन निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों में नहीं है वही मनरेगा विभागीय अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर कार्यस्थल की जांच भी की जा रही है

      वह इस संबंध में मुखिया अब्दुल कुद्दुश ने बताया कि पंचायत का सर्वांगीण विकास करना मेरा लक्ष्य है विभिन्न वार्डों में आंगनबाड़ी भवन यदि नहीं है तो निर्माण करूंगा उन्होंने बताया कुछ दिनों में भवन बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा उसके बाद भवन को आईसीडीएस कार्यालय कर्मियों को सौंपा जाएगा

  • मूबारक कापड़ी ने बच्चे को पढ़ाई के लिए किया प्रोत्साहित

     

    सिटिहलचल/मनोज

    पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू उच्च विद्यालय बायसी के प्रांगण में रविवार के दिन महाराष्ट्र से आए शिक्षा विशेषज्ञ मुबारक कापड़ी ने पढ़ाई के लिए बच्चे को प्रोत्साहित किया और उनके अभिभावक का भी हौसला बढ़ाया । अपने संबोधन में मूबारक कापड़ी ने कहा कि बच्चो की पढ़ाई में उनका मां बाप का रोल अहम है .बच्चे का पहला स्कूल उनका घर है । शिक्षक बच्चे को स्कूल में पढ़ाते हैं ।और बच्चे घर पर पढ़ते हैं और यदि इस बीच जिस बच्चे का अभिभावक जागरूक होगा उन्हीं का बच्चा कामयाब होगा । बच्चे को आगे बढ़ने के लिए उनके अभिभावक का जागरूक होना बहुत जरूरी है. आज सीमांचल का शिक्षा दर बहुत नीचे है 

    यहां पर अभिभावक का ध्यान अपने बच्चे को पढ़ाने पर नहीं है।जिस कारण सीमांचल के बच्चे बहुत पिछ्ड़े हैं .दूसरी बात यहां के लोगों का बहाना है कि कोई भी नौकरी में जाने के लिए अल्पसंख्यक के साथ भेदभाव किया जाता है. मगर यह बिल्कुल गलत है। यदि आप पढ़ाई के प्रति सजग है तो कामयाबी आपको अवश्य ही मिलेगी।उन्होंने बच्चों के अभिभावक से कहा कि आप खुद भूखे रहें मगर बच्चों को अवश्य पढ़ाएं .ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष व अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने भी कहा कि सीमांचल के बच्चे कैसे आगे बढ़ेंगे उनकी यह लड़ाई सरकार से भी जारी रहेगी।अभी अमौर में उनकी कोशिश से 2 हाई स्कूल में हॉस्टल खोला गया है

    ताकि यहां के बच्चे आगे बढ़ सके।सरकार की ओर से भी सीमांचल की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है । जिस कारण सीमांचल के बच्चे काफी पिछड़े हैं । यहां के बच्चों को पढ़ाई के प्रति लगाव नहीं है. इसीलिए जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए इल्म बहुत जरूरी है. इस मौके पर मंच संचालक आदिल हुसैन , नदीम अख्तर, तहफीम साहेब, नईम अख्तर  चांद , प्रोफेसर आर डी पासवान, एडवोकेट अजीजूर रहमान,हरमुज आलम, महफूज आलम,आबिद आलम , मुकर्रम आलम एवं तनवीर आलम समेत समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।

  • दफादर चौकीदार संघ ने पूर्णियाँ एसपी को सौंपा आवेदन

     

    सिटिहलचल/मनोज 

    पूर्णियाँ: दफादर,चौकीदार संघ के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सह जिला सचिव पूर्णिया पप्पू कुमार दास, प्रमंडलीय सचिव पूर्णिया रामदेव पासवान, किशनगंज जिला अध्यक्ष परमेश्वर लाल, जिलाध्यक्ष पूर्णिया धीर नारायण सिंह, ने पुलिस अधीक्षक पूर्णिया से मिल कर दफादर,चौकीदारों की समस्याओ के विषय मे एक लिखित आवेदन दिया। जिसमे उन्होंने ने लिखा है

    कि दफादार/ चौकीदार से डाक ड्यूटी, बैंक ड्युटी, निजी निवास ड्युटी, कैदी स्काट ड्युटी, थाना रिजर्व ड्युटी, करवाने का कार्य किया जा रहा है जब कि बिहार सरकार गृह विभाग के द्वारा दिनांक 18 दिसंबर 2017 को एक पत्र संख्या 9847 जारी किया गया था, जिसमे सिर्फ गेट मे ही ड्यूटी लगाने का निर्देश है

     इस संबंध मे कार्यालय से निर्देश प्राप्त है लेकिन किसी थाना या ओपी मे इसका अनुपालन नही किया जाता है। वही सभी ने आवेदन देकर निदान करने की अनुरोध किया है जिसके बाद  मामला को पुलिस अधीक्षक महोदय गंभीरता पूर्वक सुन कर तुरंत निदान करने का आश्वासन दिए है।

  • शहीद मेला में शहीदों की दी गई श्रद्धांजलि

     

    सिटिहलचल/रौशन राही

    पूर्णियाँ:मीरगंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर चंदवा में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष में शहीदों की याद में शहीद मेला का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथियों में  बिरेन्द्र हांसदा, झायुमो के बिहार प्रदेश संयोजक बाबा, अशोक साह केंद्रीय सदस्य, मुंशी मरांडी, औंकार नाथ वर्णवाल, पूर्व जिलापरिषद जय प्रकाश पासवान, अशोक कुमार हांसदा जिला परिषद सदस्य शहीदों को नमन कर केंडल जलाकर पुष्पाजंलि किया 

    ततपश्चात मेला में आयोजित फुटबॉल, हॉकी, बैटमिंटन, कबड्डी, कुश्ती एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया । मेला मालिक धनेश्वर मुर्मू सचिव कालिदास हेंब्रम सहित सभी ग्रामवासीयो ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया साथ ही मेला को सुव्यव्यस्थित तरीके से संचालन हेतु कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए शहीदों की याद में 5 मिनट का मौन रखकर शौक सभा किया 

    जिला परिषद सदस्य अशोक हांसदा ने कहा देश मे जब जब मुसीबत आया  आदिवासियों ने अपनी बलिदानी देकर मातृ भूमि की रक्षा करने का काम किया है । शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के बारे में उनके कार्यो की खूब सराहना किया ।

  • डीडीसी ने किया बायसी प्रखंड का निरीक्षण अधिकारियों को लगाई फटकार

     

    बायसी/ मनोज कुमार

    पूर्णिया डीडीसी मनोज कुमार ने किया बायसी प्रखंड का किया निरीक्षण और  निरीक्षण के उपरांत उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उनके रूटीन निरीक्षण के आधार पर बायसी आए थे जहां उन्होंने प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर अंचलाधिकारी,नाजिर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी से मिलकर उनके सभी फाइलों को चेक किया प्रखंड परिसर में सार्वजनिक शौचालय की कमी पर उन्होंने सवाल उठाते हुए सप्ताह दिन के अंदर में पूरा करने का बात कही है

    प्रखंड परिसर के सुंदरीकरण पर भी उन्होंने सवाल उठाए इसके अलावा शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य पर भी उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है साथ ही नीजि क्लीनिक द्वारा सारे आम आदमी के शोषण पर भी उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की बात बताते हुए कहा कि जिला से इसके लिए टीम गठित कर कार्यवाही किया जाएगा जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने

    बताई की निर्देश अनुसार यथाशीघ्र कार्य को संपूर्ण कर दिया जाएगा हफ्ते दिन के अंदर ही स्कूलों में जो व्यवस्था की कमी है उन्हें पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा इस मौके पर बायसी एसडीएम कुमारी तोषी डीसीएलआर आलोक चन्द्र चौधरी, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम बीडीओ नूतन कुमारी बीपीआरओ मनीषा कुमारी,पीओ राजकुमार सहित प्रखंड एवं अंचल के कई कर्मी मौजूद रहे।

  • 80 से 90 घर अम्बा गांव में रहने कारण पानी के बिना वहां के लोग वंचित है।

    रहुई प्रखंड के अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 पेंदापुर गांव अम्बा गांव के दो टोले में बटे होने के कारण लगभग 80 से 90 घर अम्बा गांव में रहने कारण पानी के बिना वहां के लोग वंचित है। बताते चलें कि वर्तमान में अम्बा गांव के वार्ड नं03 में बड़ा बोरिंग पीएचईडी से पानी मिल रहा था। लेकिन पीएचडी के द्वारा यह हवाला देकर वार्ड नं3 में पानी बंद कर दिया गया कि हमें मात्र वार्ड नं04,05,06 को ही पानी देना है वहीं वार्ड नं03 में पानी देने के कारण वार्ड नं04 में पानी की पूर्ती ठीक से नहीं हो पा रही है इसी को लेकर वार्ड नं03 में पानी का कनेक्शन काट दिया गया।

    वार्ड नं03 के ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना अम्बा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को दिया गया। मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधी ने ग्रामीणों की बात सुनी और इसकी सूचना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार को दिया। इसकी सूचना मिलने पर बीपीआरओ अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 का जायजा लिया और नीरिक्षण कर मुखिया प्रतिनिधी और वार्ड सदस्य को कहा गया कि जिनके-जिनके घर में पानी नहीं पहुंच रही है उनका लिस्ट बनाकर एक आवेदन दें। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधी अविनाश प्रसाद सिंह, मिथुन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो सत्येंद्र यादव के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद थे।