Author: Biharadmin

  • अपनी गाड़ी के लिए लेना चाहते हैं स्पेशल नंबर, तो यहां जानें कैसे करें इसके लिए अप्लाई..


    डेस्क : यदि आप भी अपनी बाइक या कार के लिए Fancy या VIP नंबर लेना चाहते हैं, तो यह रिपोर्ट आपके काम की है। इसमें हम आपको बताएंगे की वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे मिलते हैं। आपने अकसर कई सारी गाड़ियों में अलग से Fancy या Unique नंबर प्लेट देखा होगा। तो इन खास नंबर के लिए आपने कई लोग के लिए आरटीओ के पास जाते हैं। इस फैंसी या वीआईपी पंजीकरण नंबर के लिए वाहन मालिक कई बार भारी अतिरिक्त भुगतान भी करना होता है।

    जो नंबर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, उनमें 1, 10, 007, 100, 786 जैसे नंबर शामिल हैं। तो अपनी इस रिपोर्ट में आपको Unique नंबर प्लेट से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। VIP रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए पूरी प्रक्रिया है, जिसका पालन करना होता है। साथ ही इस सुविधा के लिए आपको सरकार को अतिरिक्त शुल्क भी देना होता है।

    VIP रजिस्ट्रेशन होगा घर बैठे :

    VIP रजिस्ट्रेशन होगा घर बैठे : आप घर बैठे VIP नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको खुद को पब्लिक यूजर के तौर पर रजिस्टर करना होगा। पंजीकरण करने के बाद आपको तय शुल्क का भुगतान करना होगा और अपना पसंदीदा नंबर रिजर्व करना होगा। वीआईपी नंबर प्लेट की कई रेंज हैं, जो अलग-अलग शुल्क की होती है।

    कैसे करें आवेदन :

    कैसे करें आवेदन : सबसे पहल आप परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर एक सार्वजनिक उपयोगकर्ता के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें। जिसके बाद नंबर प्लेट का चुने और शुल्क का भुगतान करें। हालांकि, शुल्क का भुगतान करने के बाद उसकी नीलामी में भी आपका भाग लेना जरूरी है। उस नीलामी में आपको नंबर प्लेट जितनी होगी। तब जाकर आपको मनचाहा नंबर मिल जाएगा।

    क्या है VIP नंबर प्लेट की रेंज :

    क्या है VIP नंबर प्लेट की रेंज : परिवहन विभाग वीआईपी नंबर के रूप में 0001 से 9999 के बीच के आंकड़े प्रदान करता है। इन आंकड़ों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है, सुपर एलीट, सिंगल डिजिट और सेमी फैंसी नंबर। इन नंबर प्लेट का बेस प्राइस भी अलग होता है। हालांकि नीलामी के बाद नंबर प्लेट की कीमत बदल जाती है। जैसे की समझिए, एक सुपर एलीट नंबर (0001) को 5 लाख रुपये में बुक कर सकते हैं। वैसे बता दें अलग राज्यों में ये कीमत अलग हो सकती है।

    [rule_21]

  • बेकार नहीं जायेगा Twin Tower का मलबा, ये कंपनी करेगी रीसाइकल..


    डेस्क : करीब 103 मीटर ऊंचे गगनचुंबी इमारत Twin Tower को गिरे हुए अब एक हफ्ता हो गया है। इस विध्वंश से करीब हजारों टन मलबा निकला है और वहीं जमा है। पर यह मलबा बेकार नहीं जाएगा। इसे हटाने और इसे रिसाइकल करने का काम वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी रि-सस्टेनेबिलिटी (Re Sustainability) करेगी। मालूम हो ये Twin Tower के मलबे को ये कंपनी इस्तेमाल इको फ्रेंडली तरीके से नये मकान, पब्लिक पार्क और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अन्य कामों में करेगी।

    पर्यावरण सेवाएं एवं अवसंरचना समाधान देने वाली कंपनी रि-सस्टेनेबिलिटी ने Twin Tower के बारे में बताया कि “सुपरटेक के ध्वस्त किये गए ट्विन टावरों के कचरे में से 30,000 टन कचरे का पुनर्चक्रण (रि-साइकिल) वह अगले सप्ताह से शुरू कर सकती है। सुपरटेक के ट्विन टावरों के विध्वंस से उत्पन्न कचरे को अगले तीन महीनों में रि-साइकिल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण से ठेका मिला है। कचरे को निर्माण सामग्री में बदला जाएगा।”

    टावर गिरने से कुल 80,000 टन का मलबा निकला है। 28 अगस्त को 103 मीटर ऊंचे Twin Tower को ध्वस्त किया गया था। इन्हें ध्वस्त करने में 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल को टॉवर के विभिन्न जगहों पर लगाया गया था। साथ ही उन्हें ध्वस्त करने में करीब 20 करोड़ रुपए भी खर्च हुए थे। रि-सस्टेनेबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मसूद मलिक ने मीडिया को बताया था कि, “हमें 30,000 टन कचरे को रेत, एग्रीगेटर और टाइल जैसी निर्माण सामग्री में बदलने का काम मिला है। कंपनी अगले सप्ताह से पुनर्चक्रण का काम शुरू कर सकती है और इस प्रक्रिया को पूरा करने में तीन महीने का समय लगेगा।

    [rule_21]

  • Tata के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री खरबपति परिवार से रखते थे ताल्लुक, जानें – उनके पर्सनल डिटेल्स..


    डेस्क : देश के जाने माने टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का 54 वर्ष की आयु में एक भयानक सड़क हादसे में निधन हो गया है। ये हादसा मुंबई के पालघर में हुआ है। और ये इतना भयानक हादसा था कि उसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई। साल 2012 में साइरस मिस्त्री टाटा ग्रुप के छठे चेयरमैन के रूप में कार्यरत हुए थे। मिस्त्री को खुद रतन टाटा ने टाटा ग्रुप का चेयरमैन पद सौंपा था। पर आज भयावह एक्सीडेंट की वजह से वो हमारे बीच नहीं रहे। उनके असमय निधन को बिज़नेस सेक्टर के लिए काफी बड़ी हानि बताया जा रहा है।

    खरबपति परिवार से जुड़ा है नाम :

    खरबपति परिवार से जुड़ा है नाम : साइरस मिस्त्री का नाम किसी सामान्य परिवार से जुड़ा नहीं था। वह भारतीय मूल के चर्चित खरबपति पलोनजी शापूरजी मिस्‍त्री के सबसे छोटे बेटे हैं। पलोनजी मिस्‍त्री ने आयरिश महिला से शादी की जिसके बाद वो आयरलैंड के नागरिक हो गए। यही कारण रहा कि पलोनजी शापूरजी के बेटे साइरस मिस्‍त्री का जन्‍म भी आयरलैंड में हुआ है।

    परिवार की सूची :

    परिवार की सूची : पलोनजी शापूरजी के दो बेटे और दो बेटियां हैं- शापूर और साइरस मिस्‍त्री, लैला और अल्‍लू हैं। पलोनजी शापूरजी की बेटी अल्‍लू की शादी नोएल टाटा से हुई है, जो रतन टाटा के ही सौतेले भाई हैं। इस बात से साफ है की टाटा परिवार के साइरस मिस्‍त्री ने पारिवारिक संबंध हैं।

    ये है कारोबार :

    ये है कारोबार : 90 साल के पालोनजी मिस्त्री का भारतीय मूल के सबसे सफल और ताकतवर कारोबारी में आते हैं। इनके नियंत्रण में एक ऐसा कंस्ट्रक्शन साम्राज्‍य है जो भारत, पश्चिम एशिया और अफ्रीका तक फैला हुआ है। अपने बेटों के साथ मिलकर उनकी टाटा संस में भी 18.5 फीसदी हिस्सेदारी है।

    आपको बता दें पलोनजी मिस्‍त्री ग्रुप का बिजनेस कपड़े, रियल एस्टेट, हॉस्पिटेलिटी बिजनेस ऑटोमेशन में फैला हुआ है। एसपीजी समूह (SPG Group) में शापूरजी पालोनजी इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, फोर्ब्स टेक्सटाइल्स, गोकक टेक्सटाइल्स, यूरेका फोर्ब्स, फोर्ब्स एंड कंपनी, एसपी कंस्ट्रक्शन मटीरियल ग्रुप, एसपी रियल एस्टेट और नेक्स्ट जेन जैसी कई कंपनियों का समूह है। संपत्ति की बात करें तो पलोनजी मिस्‍त्री के पास 15.7 बिलियन डॉलर संपत्ति का अनुमान लगाया गया है।

    [rule_21]

  • पुलिस को देखकर फिल्मी स्टाईल में भाग रहे थे पशु तस्कर, जानवरों के साथ ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त

    गोपालगंज में पशुओं से भरी ट्रक को तस्करों ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस की बैरियर को तोड़ते हुए भागने का लाइव वीडियो सामने आया है।

    हैरान करनेवाला ये वीडियो विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगरा चेक पोस्ट की है । जहां पर उत्तर प्रदेश से तेज रफ्तार में आ रही पशुओं से भरी ट्रक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की । जिसके बाद पशु तस्करों ने ट्रक को रोकने के बजाय पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए भागनी शुरू कर दी ।

    पुलिस ने भी भाग रहे ट्रक का पीछा शुरू किया, जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर भोरे थाने के कोरेया में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

    पुलिस ने इस मामले में ट्रक में सवार चार मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी।

    घटना की सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी। बताया जाता है कि मवेशियों को उत्तर प्रदेश से तस्करी कर ले जाया जा रहा था। वहीं पुलिस गिरफ्तार मवेशी तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

  • आखिर Aadhar Card को आप कितनी बार अपडेट करवा सकते हैं? जान लीजिए वरना मुश्किल में पड़ जाएंगे..


    डेस्क : आधार कार्ड अब ऐसा पहचान पत्र यानी Identity Proof बन गया है जो की हर जगह इस्तेमाल किया जाने लगा है। आधार 12 नंबर वाला स्पेशल कार्ड है, जिसे UIDAI सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद भारत के नागरिकों को जारी करता है। चुकीं अब ये हर जगह इस्तेमाल होने लगा है यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आधार में जानकारी सटीक और अप-टू-डेट हो। हम अपनी रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं की आधार को कितनी बार अपडेट कराया जा सकता है और आपको कितना खर्च होगा।

    ऑनलाइन आधार सेवाओं तक पहुंचने के लिए, एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। हालांकि आप मोबाइल नंबर ऑनलाईन अपडेट नहीं कर सकते। इसके लिए, आपको निकटतम आधार सेवा केंद्र (एएसके) या आधार नामांकन अद्यतन केंद्र पर जाना होगा।

    अपडेट करने में कितना होगा खर्च

    अपडेट करने में कितना होगा खर्च

    कितनी बार बदल गया

    कितनी बार बदल गया

    [rule_21]

  • गंगा की तेज धार में अटखेलियां करना पड़ा भारी, एक की बची जान, दो लापता

    पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमरही घाट पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब गंगा में नहाने के दौरान तीन नवयुवक गंगा में डूब गए। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक नवयुवक को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। वही दो नवयुवक नदी की तेज धार में बह गए।

    स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दिए जाने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर गंगा में डूबे दोनो नवयुवकों के शव की तलाश में जुट गई है। हालांकि अब तक दोनो शवो की बरामदगी नहीं हो सकी है। गंगा में डूबे दोनों नवयुवक मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी मंदिर मोहल्ला निवासी बताए जाते हैं। हालांकि दोनों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

    बताया जाता है कि तीन नव युवक जिसमें एक पिकअप वैन का ड्राइवर बताया जाता है, दम राही घाट पर पिकअप वैन को धोने के बाद गंगा में नहाने लगे। नहाने के दौरान नदी की गहराई का अंदाज नहीं मिलने पर तीनों डूबने लगे। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों की इस ओर निगाह पड़ते हैं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक नव युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया, वही दो नवयुवक गंगा में डूब गए।



    घाट पर मौजूद मालसलामी थाने के पुलिस अधिकारी प्रकाश राय ने घटना की पुष्टि करते हुए दोनो शवो की बरामदगी को लेकर पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाए जाने की बात कही।

    फिलहाल पुलिस गंगा में डूबे दोनों नव युवकों की पहचान करने में जुटी है। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम है।

  • अब आप भी Free में पा सकते हैं VIP नंबर, ये टेलीकॉम कंपनी दे रही मौका..


    डेस्क : अकसर कई लोगों का स्पेशल या VIP नंबर लेने का शौख होता है। पर इसके मोटी रकम चुकाने के कारण लोग ऐसा नहीं करते। पर अब आपको फ्री में कोई भी यूनिक नंबर ले सकते हैं। जी हां आज अपनी रिपोर्ट में आपको बताते हैं एक ऐसा प्रोसेस जिससे आप आप फ्री में वीआईपी नंबर यानी यूनिक नंबर ले पाएंगे। साथी ही इसकी डिलीवरी आपके घर पर हो जाएगी और इसके लिए भी आपको कुछ खर्च करने की जरूरत नहीं।

    ये कंपनी दे रही है फ्री में VIP Number :

    ये कंपनी दे रही है फ्री में VIP Number : आपको बता दें वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) इन दिनों अपने ग्राहकों फ्री में वीआईपी नंबर यानी खास नंबर दे रही है। यदि आपको भी ऐसा VIP नंबर चाहिए तो इसके लिए आपको कुछ भुगतान करने की जरूरत नहीं है साथ ही ना ही घर से कहीं बाहर जाना होगा। नंबर के लिए अप्लाई करने के बाद आपका नंबर आप तक पहुंच जाएगा।

    ऐसे करें अप्लाई

    ऐसे करें अप्लाई

    ऊपर दिए गए तरीके को फॉलो करने के चंद दिनों में आपके पते पर आपका सिम कार्ड आ जायेगा। मालूम हो कंपनी यूजर्स को उनकी पसंद का फोन नंबर चुनने का भी ऑप्शन देती है। ऐसे में आप अपने पसंद के नंबर को चुन सकते हैं।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – गरजी बंदूकें : मामूली विवाद में गोली मार बुजुर्ग की हत्या …

    चंडी थाना इलाके के बेलधन्ना गांव में पटवन विवाद में जमकर बंदूकें गरजी जिससे गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। वहीं मारपीट की घटना में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी एक ही परिवार के बताए जाते हैं। मृतक स्व.हरिनंदन यादव के 60 वर्षीय यसवंत गोप है। घायलों में उनका 3 पुत्र एवं एक चचेरा भाई शामिल है।

    न्यूज नालंदा – गरजी बंदूकें : मामूली विवाद में गोली मार बुजुर्ग की हत्या …

    प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाशों के द्वारा दर्जनों राउंड फायरिंग की गई। पूर्व से ही यशवंत गोप के गोतिया के लोगों ने करीब एक दर्जन बदमाशों को बुला कर रखा था। जिसने दहशत फैलाने के उद्देश्य से दर्जनों राउंड फायरिंग की।

    गोलीबारी से हुई मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। वहीं गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कैंप कर रही हैं। चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

  • निर्माण लागत से अधिक खर्च किये गए हैं,आंगनबाड़ी भवन जीर्णोधार में, जांच में पकड़ी गयी अनियमितता

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर मिलिक पंचायत में सरकारी राशि गड़बड़ी किये जाने का मामला लगातार पकड़ा जा रहा है | जाँच के दौरान बरिय अधिकारीयों ने जहाँ सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार में बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी है | वहीँ पंचायत के बड़ी भंसार में आंगनबाड़ी भवन जीर्णोधार में बड़ी गड़बड़ी पकड़ा है | जिले के बरिय अधिकारीयों ने जाँच के दौरान आंगनबाड़ी भवन के जीर्णोधार में निर्माण से ज्यादा राशि खर्च किये जाने का मामला पकड़ा है | 

    अधिकारीयों के द्वारा किये गए जाँच के दौरान अनियमितता छुपाने के उद्देश्य से संलिप्तों के द्वारा आंगनबाड़ी भवन का ताला तक नहीं खोला गया | जाँच के दौरान अधिकारीयों ने पाया की इसके जीर्णोधार में जेई श्रीकांत कुमार के द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करते हुए छः लाख रुपया का इस्टीमेट बनाने का काम किया गया था | जबकि इसके इस्टीमेट बनाने के बाद लेखापाल संतोष कुमार के द्वारा नियम के बिरुद्ध अवैध तरीके से सरकारी राशि भेजने का काम कर दिया गया | जांच के लिए पहुंचे बरिय अधिकारीयों ने मौके पर साफ़-साफ़ कहा की इतनी राशि से तो नए भवन का निर्माण हो जाता |

    जांच के लिए पहुंचे अधिकारीयों ने पाया की आंगनबाड़ी भवन के जीर्णोधार में बड़े पैमाने पर सरकारी राशि में जेई एवं लेखापाल के मिलीभगत से गड़बड़ी किया गया है | अधिकारीयों ने मौके पर मौजूद लोगों को आश्वस्त कराते हुए कहा की इसके दोषियों के उपर सख्त कारवाई किया जायेगा |बोले अधिकारी राजकुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूर्णिया श्रीपुर पंचायत के आंगनबाड़ी भवन के जीर्णोधार में काफी ज्यादा गड़बड़ी पकड़ में आया है | पकड़े गए गड़बड़ी से सम्बंधित जांच रिपोर्ट बरिय अधिकारीयों को भेजा जायेगा | दोषियों के बिरुद्ध सख्त कारवाई किया जायेगा |

  • 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ जाना गलती थी: नीतीश कुमार

    04 सितंबर 2022। आज नेशनल काउंसिल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए इस बात को स्वीकार किया कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ जाना गलती थी।

    nitish kumar

    आज नेशनल काउंसिल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए इस बात को स्वीकार किया कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ जाना गलती थी।