Author: Biharadmin

  • न्यूज नालंदा – रणक्षेत्र में तब्दील हुआ देवधा गांव ,जानें मामला …..

    छज्जा निकलने के विवाद में रविवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया । दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिससे मारपीट में 5 लोग जख्मी हो गए । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पीड़ितों ने एक ऑडियो वायरल किया है। वायरल ऑडियो में बिहार पुलिस का एक जवान पीड़ितों को धमका रहा है।

    न्यूज नालंदा – रणक्षेत्र में तब्दील हुआ देवधा गांव ,जानें मामला …..

    जख्मी महेश ने बताया कि वह अपने घर में छज्जा दे रहे हैं। पड़ोसी दबंग छज्जा देने से मना करते हैं। इस संबंध में 10 दिन पहले थाना में आवेदन दिया गया था। थाना प्रभारी जांच के लिए शनिवार को गांव गए थे। रविवार की सुबह जब वेलोग घर में छज्जा देने का काम शुरू कर रहे थे, तभी लाठी-डंडे से लैस दर्जनों लोगों ने उनके घर में घुस के मारपीट की। बच्चों व महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा। पीड़ित का आरोप है दबंग अक्सर उनके साथ मारपीट करते हैं। पीड़ित ने थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।

  • वे चांद तक सीढ़ी लगाने का दंभ भर रहे हैं, जो 2 सीट जीत पाए थे, सुशील मोदी का CM नीतीश पर हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री उम्मीदवारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जदयू राष्ट्रीय परिषद ने नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के ऐसे मिशन इम्पॉसिबल में लगाने का फैसला किया, जिसमें ममता बनर्जी, शरद पवार और केसीआर पहले ही विफल हो चुके हैं. इस चक्कर में सीएम की उनकी कुर्सी जाएगी और पीएम तो कभी बन नहीं पाएंगे. सुशील मोदी ने कहा कि जदयू एक गरीब के बेटे को शीर्ष पद से हटाकर फिर देश को 30 साल पीछे राजनीतिक अस्थिरता के दौर में ले जाना चाहता है.

    सुशील मोदी ने कहा कि जो पार्टी अपनी सरकार वाले राज्य में मुश्किल से लोकसभा की 2 सीट जीत पाई हो और अब आंतरिक विघटन के कगार पर हो, उसके नेता 300 से ज्यादा सीटें जीतने की सफलता दोहराने वाली भाजपा को 50 सीटों पर समेटने का दंभ भर रहे हैं. नीतीश कुमार चांद तक सीढ़ी लगाने जैसे दावे कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि जदयू ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि जिस दल का प्रथम परिवार नौकरी के बदले जमीन घोटाला और मॉल-मिट्टी घोटाला सहित कई मामलों में बेल पर है, उस दल से नीतीश कुमार ने क्यों हाथ मिलाया?

    दरअसल CM नीतीश कुमार ने साफ कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर सिमट जाएगी, अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें. मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूं. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करेंगे, हम सभी को पंचायत स्तर तक पूरी सावधानी बरतनी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने दो सीट से शुरुआत की थी और अगले लोकसभा चुनाव में वहीं पर पहुंच जाएंगे. वहीं ललन सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार की 40 में 40 सीट महागठबंधन को मिलेगी.

    बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 50 सीट वाले बयान पर बीजेपी हमलावर है. सीएम के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जिस पार्टी को 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 50 सीट भी हासिल नहीं है. उसके नेता भाजपा जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी को 50 सीटों में समेटने का हास्यास्पद दावा कर रहे हैं. इन नेता को अब न सीरियसली लेने की जरूरत है और न जनता ले रही है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि अगले आम चुनाव में जेडीयू 2 सीटों पर सिमट जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग होने पर जदयू के कई नेता- कार्यकर्ता नाराज हैं. विधायक भी दबाव और मजबूरी में नीतीश कुमार के साथ हैं.

    The post वे चांद तक सीढ़ी लगाने का दंभ भर रहे हैं, जो 2 सीट जीत पाए थे, सुशील मोदी का CM नीतीश पर हमला appeared first on Live Cities.

  • क्या आप जानते हैं Train लेट होने पर बिल्कुल Free मिलती है ये 5 सेवाएं, आज जान लीजिए..


    डेस्क : आपने अपने जिदंगी में कभी ना कभी तो ट्रेन लेट होने की वजह से परेशानी झेली ही होगी. अगर निकट भविष्‍य में कभी ट्रेन लेट हो जाती है तो आप अपनी समस्‍या को कैसे कम कर सकते हैं? क्‍योंकि एक रेल यात्री के तौर पर आपके भी कुछ अधिकार होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही अधिकार के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं अगर ट्रेन लेट हो जाए तो IRCTC (IRCTC Service) आपको कौन सी सेवाएं मुफ्त देता है.

    ट्रेन लेट होने पर आईआरसीटीसी देता है फ्री खाना :

    ट्रेन लेट होने पर आईआरसीटीसी देता है फ्री खाना : अगर आपकी ट्रेन अपने समय से देरी से चल रही है, तो IRCTC आपको खाना और कोई एक कोल्‍ड ड्रिंक भी ऑफर करती है. ये खाना IRCTC की ओर से आपको एकदम मुफ्त दिया जाता है. ऐसे में आपको कुछ सोचने की जरूरत बिल्कुल नहीं है.. रेलवे की सुविधाओं का लुत्फ उठाएं. यह आपका ही अधिकार है. भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के लेट होने पर IRCTC की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्‍का भोजन मुफ्त दिया जाता है.

    कब मिलती है यह सुविधा :

    कब मिलती है यह सुविधा : IRCTC के नियमों के मुताबिक, यात्रियों को फ्री मील की सुविधा दी जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि ट्रेन अगर आधे घण्टे लेट हो तो आपको मील की सुविधा मिलेगी. कैटरिंग पॉलिसी के तहत अगर ट्रेन अपने समय से 2 घंटे या इससे ज्यादा लेट होती है, तो एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को यह सुविधा भी दी जाती है. यानी कि शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बहुत काम की साबित हो सकती है.

    IRCTC की ओर से ये मुफ्त सुविधाएं दी जाती हैं :

    IRCTC की ओर से ये मुफ्त सुविधाएं दी जाती हैं : IRCTC की पॉलिसी के मुताबिक, नाश्‍ते में चाय या कॉफी और 2 बिस्किट, शाम के नाश्‍ते में चाय या कॉफी और 4 ब्रेड स्लाइस (ब्राउन/व्हाइट), 1 बटर चिपलेट दिया जाता है. IRCTC द्वारा लंच या डिनर में यात्रियों को चावल, दाल, आचार का पैकेट भी दिया जाता है. या फिर सात पूड़ी, मिक्स वेज/आलू भाजी, अचार का पैकेट, नमक और काली मिर्च का 1 पैकेट दिया जाता है.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – मुखिया पति को फोन से दी जान मारने की धमकी …..

    सिलाव प्रखंड की धरहरा पंचायत की मुखिया मनियावां गांव निवासी रिंकू देवी के पति रूपेश कुमार उर्फ विजय कुमार को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। रविवार को कई बार फोन कर उन्हें धमकी दी गयी। दो दिन पहले भी दूसरे नंबर से फोन कर धमकी दी गयी थी। मुखिया पति रविवार को प्रखंड के कई मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि के साथ नालंदा थाना पहुंचे और एफआईआर के लिए आवेदन दिया।

    न्यूज नालंदा – मुखिया पति को फोन से दी जान मारने की धमकी …..

    |

  • सदर पुलिस निरीक्षक ने कसबा थाना का किया निरक्षण

    धर्मेंद्र कु लाठ/पूर्णिया

    पूर्णिया जिला के सदर पुलिस निरीक्षक बी के राम विजय शर्मा ने रविवार को कसबा थाना में निरीक्षण की वही थाना परिसर में रविवार को चौकीदार पैरेड का निरीक्षण किया एवं केस की समीक्षा की साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दी।पुलिस निरीक्षक ने अपने निरीक्षण में लंबित मामलों की समीक्षा के साथ-साथ कांडो की निष्पादन से सबंधित अभिलेख का अवलोकन की।केस से सबंधित आईओ को लंबित मामलों की निपटारा करने की निर्देश भी दी।

    उन्होंने कहा कि नामजद आरोपी, फरार वारंटी ,कुर्की जब्ती व शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तार करने का निर्देश दी।साथ ही आमलोगों से समन्वय बनाने ,नियमित रूप से सन्ध्या व रात्रि गश्ती करने व बैंक चेकिंग के दिशा निर्देश दी।इस मौके पर कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार, एस आई नवदीप गुप्ता, सुनीता कुमारी,सुष्मिता कुमारी, अशोक कुमार, सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

  • राजद के प्रखंड अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्षों का चुनाव संपन्न

     

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में राजद के प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्षों का विस्तार किया गया।मोहम्मद जमशेद आलम दूसरी बार बने राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड राजद अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ इसमें मोहम्मद जमशेद आलम लगातार दूसरी बार भवानीपुर राजद के प्रखंड अध्यक्ष चुने गए, चुनाव में उन्हें सर्वसम्मति से निर्विरोध घोषित किया गया चुनाव में प्रखंड के सभी भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 14 पंचायत के  अध्यक्षों के चुनाव संपन्न हुआ बसंतपुर चिंतामणि उस्कवारी पंचायत  बिजय आनंद सिंह, सोनमा बलिया पंचायत राजेश यादव,लाठी पंचायत दीपक कुमार यादव, 

    सुरेती पंचायत नीरज कुमार मेहता ,बरहरी पंचायत दिनेश ठाकुर,जाबे पंचायत साहिद, शहीदगंज पंचायत असद , भवानीपुर पश्चिम पंचायत अनमोल यादव , भवानीपुर पूरब पंचायत उपेन्द्र यादव,सुपौली पंचायत अनिशा खातून,रघुनाथपुर पंचायत शेलेन्द्र मंडल,संदीप पंचायत बेचन पासवान,श्रीपुर मिलिक पंचायत तारिक अनवर,गोंदवारा पतकेलि पंचायत कृत्यानंद यादव,चुनाव संपन्न होने के बाद जमशेद आलम ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है,उसका बखूबी पालन करेंगे संगठन को मजबूत बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देकर पार्टी को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे मौके पर राजद के कई पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे

    ,उनके फिर से प्रखंड अध्यक्ष बनने पर कई वरिष्ठ नेता ने उन्हें बधाई दी,बधाई देने वाले में उपस्थित निर्वाचित पदाधिकारी मिथलेश यादव सह निर्वाचित पदाधिकारी प्रभेष कुमार,रुपौली विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया कलाधर प्रसाद मंडल, भवानीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन,पूर्णिया जिला राजद महासचिव रणधीर कुमार राणा, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फेज अहमद,जिला प्रवक्ता आलोक राज,संजय यादव,शशि कुमार यादव,गुड्डू कुमार, कैलाश मंडल, अमन सिंह,मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद सैयाद एवं अन्य राजद के नेता व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

  • वीआईपी पार्टी चलें गांव की ओर

    वीआईपी पार्टी चलें गांव की ओर—-

    वीआईपी पार्टी जिला कमेटी की पुनर्गठन कर विस्तार किया गया। बिहार शरीफ जिला मुख्यालय के बड़ी पहाड़ी महेश मैरेज हॉल में वीआईपी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता वीआईपी जिला अध्यक्ष डॉ सतेन्द्र कुमार बिन्द ने की, एवं मंच संचालन श्री सोफल निषाद ने किया।सर्वसहमति से जिला कमेटी का विस्तार करते हुए।

    बुथ स्तर से प्रखंड स्तर कमेटी की गठन पर प्रशिक्षण दिया गया।*सभी ने पूर्व मंत्री सह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी जी के विचार धारा को सराहा,उन्होंने बम्बे जैसी ऐसो मौज की जिंदगी को छोड़कर बिहार आए और निषाद विकास संघ के बैनर तले पूरे बिहार में समाज व दबे-कुचले शोषित बंचित लोगों को जगाने का कार्य किया।

    4 नवम्बर 2018 में निषाद विकास संघ के बैनर तले गांधी मैदान पटना में दस लाख लोगों की रैली कर वीआईपी पार्टी की गठन गांधी मैदान पटना में किया। और वीआईपी पार्टी की घोषणा की। सभी दबे-कुचले बंचित शोषित समाज के लिए आवाज उठाने का कार्य हमेशा करते रहते हैं।

    सभी कार्यकत्र्ताओं ने ठाना है, मुकेश सहनी जी को विचारधारा को घर घर पहुंचाना है।* और 2025 में मुकेश सहनी जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है।

    सर्वसहमति से जिला उपाध्यक्ष,जिला प्रधान महासचिव, जिला महासचिव, जिला सचिव, जिला कोषाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता, जिला मिडिया प्रभारी एवं जिला कमेटी सदस्यों आदि विभिन्न पदों पर मनोनीत किया। जिला प्रवक्ता राज एवं प्रशांत कुमार को मनोनीत किया गया।

    जिला मिडिया प्रभारी आरके सागर एवं विक्की कुमार को पदभार दिया गया।बैठक में सैकड़ों वीआईपी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों ने उत्साह के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

  • मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में घटना को दिया गया अंजाम

    मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपटटी थाना क्षेत्र के रंघई पुल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग दौड़े। तब तक अपराधी भाग निकले।

    पुलिस के अनुसार युवक की पहचान बिटटू कुमार (18) के रूप में हुई है। वह डीजे में काम करता था। गोली लगने के बाद वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन चीत्कार करने लगे। बताया गया कि युवक कांटी से घर लौट रहा था। उसके साथ उसका दोस्त अनिल भी था। इसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों ने रघई पूल के समीप उसे घेर लिया।

    अपराधी और बिट्टू के बीच कुछ वाद-विवाद होने की बात भी सामने आई है। इसी दौरान एक अपराधी ने उसे गोली मार दिया। अनिल वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा और परिजन को जानकारी दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे। यह देखकर अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। बिट्टू को मेडिकल में भर्ती कराया गया था।

    पूरे मामले में मृतक युवक के परिजन वशिष्ठ सहनी ने बताया कि रात को बिट्टू की प्रेमिका ने उसे कॉल कर मिलने के लिए बुलाया था। वह और अनिल साथ गए थे। अहले सुबह करीब तीन बजे उससे मिलकर बिट्टू घर लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे घेरकर गोली मार दी।पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी पता चला कि एक युवती से बिटटू का प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी के कारण उसे गोली मारी गई है।

    Muzaf

    थानाध्यक्ष सिवाईपटटी शमीम अख्तर ने बताया कि एक युवक को गोली मारी गई है। परिजन के बयान के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। वैसे पुलिस ग्रामीणों से संपर्क कर जांच में जुटी है।

  • न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी …..

    हरनौत थाना क्षेत्र के मकुंदीपर गांव में रविवार को करंट से बालक की मौत हो गयी। मृतक रामज्योत यादव का आठ वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है। परिजन ने बताया कि बच्चे की मां का निधन पिछले साल हो गया था। पिता दिल्ली में प्राइवेट काम करते हैं। बच्चे अपने चाचा मदन यादव के घर पर रहता था। रविवार को खेलने के दौरान स्वीच बोर्ड से सट गया। बोर्ड में करंट आ रही थी। इससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।

    न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी …..

  • शिव शिष्यता के जनक साहब श्री हरिन्द्रानंद जी का निधन, जताया शोक

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    इस कालखंड में लोगों को शिवोन्मुख होने के लिए शिव के गुरु स्वरूप से जोड़ने की विधा बताने वाले अध्यात्म जगत के प्रथम शिव शिष्य साहब श्री हरिन्द्रानंद जी रविवार को प्रातः 3 बजे धुर्वा रांची के पारस अस्पताल में अंतिम सांसे ली और शिव लीन हो गये।खबर सुनते हीं सभी शिव शिष्यों में शोक की लहर दौड़ गयी।जिससे रानीपतरा सहित पूर्णिया जिले के शिव शिष्यों ने गहरी दुःख प्रकट किया है।

    वहीं शिव शिष्य रानीपतरा निवासी सुमन कुमार मुन्ना ने बताया वे शिव शिष्य परिवार के जनक थे।उनके बताए मार्ग तीन सूत्र का पालन कीजिये और जीवन की राह पर चलते रहिये।जिसका हमलोग अनुपालन करते रहेंगे,उनके बताये रास्ते पर हरसंभव चलने का प्रयास करेंगे।उनके आकस्मिक निधन से शिव शिष्य परिवार को काफी छति पहुँची है।उनका आगमन रानीपतरा में सर्वप्रथम रानीपतरा कॉलेज प्रांगण में वर्ष 1996 में हुआ था। जिसमें हजारों की संख्या में शिव शिष्य पहुँचे थे।उनके बाद लगातार कई बार रानीपतरा में उनका आगमन हुआ।वहीं शिव शिष्य अशेष कुमार आशीष व संजय साह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।