Author: Biharadmin

  • छोटू यादव बने पूर्णिया पूर्व के राजद प्रखंड अध्यक्ष

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के मंझेली बाजार में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चुनाव प्रभारी अजय कुमार मांझी एवं सहायक चुनाव प्रभारी राजेश रमन द्वारा सर्वसम्मति से प्रवीण कुमार उर्फ छोटू यादव को राष्ट्रीय जनता दल मेन विंग का प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। वहीं प्रवीण कुमार उर्फ छोटू यादव ने कहा वे लगातार पार्टी के उन्नति के लिये कार्य करते आ रहे हैं,आज मुझे पार्टी के वरीय पदाधिकारी द्वारा प्रखंड अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

    में राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष को साधुवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को मजबूत करने के लिए तथा  राजद सुप्रीमो लालू यादव के संदेश को गांव गांव में पहुंचाने का अवसर दिया। पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाने व संगठन के विस्तार पर जोर शोर से कार्य करूंगा  तथा ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करूंगा। जिससे पार्टी में एक नई मजबूती मिल सके। वही इस मौके पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • कैमूर: स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत, वहीं सर्पदंश से एक व्यक्ति की गई जान, घर में मचा कोहराम

    लाइव सिटीज पटना: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर मछनहटा गांव के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के अधवार गांव निवासी चंद्रशेखर साह का पुत्र संत साह बताया जाता है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा को लेकर एनएच 30 को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. तब वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. बता दें कि मृतक संत साह अपने गांव अधवार से मछनहटा साइकिल से जा रहा था. मछनहटा गांव के समीप स्थित एक होटल पर खाना बनाने का कार्य करता था. जैसे ही गांव के समीप पहुंचा कि तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया.

    इस घटना में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. जाम की सूचना पर मोहनिया पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाया और जाम को हटवाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई. लोगों द्वारा मुआवजा को लेकर सड़क को जाम किया गया था. लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

    सोने के दौरान सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत, घर में मचा कोहराम

    कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बौरई गांव में रात में सोने के दौरान सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक बौरई गांव निवासी 62 वर्षीय रामविलास शाह बताए जाते हैं. घटना के बाद से पूरे परिवार कोहराम मचा हुआ है और बौरई गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें किकि रामविलास शाह अपने बेटी के ससुराल कुदरा गए हुए थे. जहां खाना खाने के बाद वे बेटी की ससुराल में ही चारपाई पर सो गये थे सोने के दौरान ही उनके पैर में जहरीले सांप ले काट लिया. अभी कोई कुछ समझ पाता उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बेटी एवं उनके ससुराल के अन्य लोगों के द्वारा झाड़-फूंक के लिए रामविलास शाह को ले गए. जहां झाड़-फूंक के दौरान ही उनकी मौत हो गई. मौत के बाद रामविलास शाह के शव को परिजनों के द्वारा चैनपुर थाना लाया गया. इस घटना की जानकारी होते ही उनकी सभी पुत्रियां एवं पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.

    The post कैमूर: स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत, वहीं सर्पदंश से एक व्यक्ति की गई जान, घर में मचा कोहराम appeared first on Live Cities.

  • आखिर दादा जी के संपत्ति पर पोते का कितना अधिकार रहता है, यहां – जानिए पूरी बात..


    डेस्क : भारत में पैतृक संपत्ति (Property) का बंटवारा एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में देश के लाखों लोग सालों साल चले आ रहे मुकदमेबाजी का सामना करते रहते हैं और अपना कीमती समय भी बर्बाद करते हैं। इस हिसाब से जरूरी है कि आपको कुछ बातों की जानकारी भी होनी चाहिए।

    अगर बात दादा की संपत्ति पर नाती पोते के हक की करें तो उस पोते या पोती का दादा को विरासत में मिली संपत्ति पर जन्म के बाद से ही पूरा अधिकार होता है। इसमें से पोते/पोती के पिता या दादा की मृत्यु से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है। कोई पोता-पोती अपने जन्म के साथ ही अपने दादा की संपत्ति में हिस्सेदार बन जाता है।

    दादा की पैतृक संपत्ति :

    दादा की पैतृक संपत्ति : ऐसी संपत्ति जो किसी भी पिता द्वारा अपने पिता, दादा या परदादा आदि से विरासत में मिली हो, पैतृक संपत्ति कही जाएगी है। पैतृक या पुश्तैनी संपत्ति में हिस्सेदारी का अधिकार जन्म से निर्धारित हो जाता है, जो विरासत के अन्य तरीके से बेहद अलग होता है। संपत्ति के अधिकार के अन्य तरीकों में वारिस का अधिकार प्रॉपर्टी मालिक की मृत्यु होने के बाद ही खुलता है।

    पैतृक संपत्ति में अधिकार :

    पैतृक संपत्ति में अधिकार : पैतृक या पुश्तैनी संपत्ति में अधिकार प्रति भूभाग के आधार पर ही निर्धारित किया जाता है, प्रति व्यक्ति के आधार पर नहीं। इसलिए हर पीढ़ी का हिस्सा पहले से ही निर्धारित किया जाता है और बाद में अगली पीढ़ी के लिए उस हिस्से का उप-विभाजन भी किया जाता है जो उनके पूर्ववर्तियों द्वारा विरासत में मिली हुई है।

    नाती-पोते का हक़ :

    नाती-पोते का हक़ : किसी पैतृक संपत्ति में नाती-पोते की समान हिस्सेदारी भी होती है। अगर कोई पोता दादा के नाती आदि को संपत्ति में हिस्सा देने से मना करता है तो नाती अंतरिम राहत के लिए कोर्ट में याचिका के साथ घोषणा और विभाजन के लिए एक दीवानी मामला भी दर्ज कर सकता है। कानून में दिए गए अधिकारों से किसी को भी वंचित नहीं किया जा सकता।

    दादा की खुद की कमाई गई संपत्ति पर :

    दादा की खुद की कमाई गई संपत्ति पर : एक पोते का अपने दादाजी की खुद की कमाई गई संपत्ति पर जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है। यदि दादा की वह संपत्ति पोते के पिता को परिवार के विभाजन के समय कानूनी उत्तराधिकारी के रूप में आवंटित कर दी गयी हो तो, तब उस पर पोते का अधिकार भी बनेगा। हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के तहत ही हमवारिस के तौर पर उसे इस बार पर दावा करने का हक नहीं है। दादा इस संपत्ति को किसी भी व्यक्ति को सौंप सकता है।

    [rule_21]

  • माँ बेटे ने पिता की हत्या कर घर मे ही किया दफन

     

    पूर्णिया/बमबम यादव

     भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंघियान सुंदर टोला में माँ बेटे ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बुजुर्ग को घर मे ही दफना दिया था।

    जानकारी अनुसार 31अगस्त रात्रि को ही बुजुर्ग की पत्नी ने पति को रात्रि में भोजन कराकर दरवाजे पर सुला दिया था। बुजर्ग की पत्नी जब सुबह जगी तो दरवाजे पर नही देख बड़ी पुत्रवधू को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही बड़ी पुत्रवधू कुमारी प्रिया ने ससुर के मोबाइल पर फोन लगाए तो फोन बंद बताया कुमारी प्रिया ने काफी खोजबीन करना शुरू कर दी, वो अपने रिश्तेदारों में भी काफी खोजबीन किये लेकिन नही मिला। जिसके बाद पुत्रवधू ने भवानीपुर थाना में ससुर की गुमशुदगी की लिखित शिकायत की। वही भवानीपुर पुलिस ने भी बुजर्ग की घर पर पहुंचकर पूछताछ की लेकिन पता नही चल पाया। वहीं कुछ दिनों के बाद पुत्रवधू को घर के कोने से अजीबोगरीब बदबू मिली। जिसके बाद को इसकी सूचना दी गई।

     पुलिस ने घर के कोने में देखा तो ड्राम और ईंट रखकर बुजर्ग की हत्या कर गड्डा में खोदकर छुपा दिया था,मृतक की पहचान सिंघियान सुंदर टोला कृत्यानंद शर्मा 65 वर्षीय में की गई हैं,।वही मृतक बुजर्ग की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं, पुलिस ने मामले में मृतक बुजुर्ग की पत्नी और छोटे बेटा के ऊपर हत्या का केस दर्ज किया है

  • हाट गए युवक की बाइक चोरी

    रिंकू मिर्धा/ सिटी हलचलन्यूज़

    पूर्णिया: कसबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर्य नगर हाट से हीरो सी डी डीलक्स मोटरसाइकिल की चोरी हो गई ।यह मोटरसाइकिल राणी सती चौक के राकेश कुमार लाठ की थी, जो सड़क के किनारे मोट टीवीएस रसाइकिल को खड़ा कर हाट के अंदर सब्जी लेने गए थे। सब्जी लेने के बाद वापस आने पर उन्हें अपनी मोटरसाइकिल नहीं दिखी। चारों तरफ खोजने के बाद भी उसे मोटरसाइकिल नहीं मिली।

    अंत में इस संबंध में कसबा थाना को एक लिखित आवेदन दिया है। कहा जाता है इन दिनों आर्यनगर हाट में मोटरसाइकिल चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक ग्रुप इस चोरी में काम कर रहा है। जो भी मोटरसाइकिल लेकर पहुंचते हैं उन पर निगरानी करते रहते हैं।जैसे मोटरसाइकिल चालक भीड़ में गुम होते हैं इस बीच उनकी मोटरसाइकिल गायब कर दी जाती है। स्थानीय लोगों ने हाट के दिन में हाट के  अंदर पुलिस बल की मांग किया है।

  • कोढ़ा थाना परिसर के आयोजित जनता दरबार में 15 का निष्पादन

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार को भी कोढा  थाना परिसर में जनता दरबार सह परामर्श सभा का आयोजन थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह व अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा के  आदेशानुसार  किया गया। जिसमें की पूर्व के लंबित आवेदन 54 एवं आज प्राप्त आवेदन 12 कुल आवेदन 66 में से 15 का निष्पादन आपसी समझौते एवं साक्ष्य के आधार पर किया गया।

    निष्पादन उपरांत कुल 51 आवेदन लंबित रहा जिसको लेकर अगली सुनवाई हेतु फरियादी को नोटिस के जरिए सूचना दी जाएगीl वही इस जनता दरबार परामर्श सभा में एसआई सुबोध कुमार यादव अंचल लिपिक जगदीश प्रसाद झा हल्का कर्मचारी ललित कुमार प्रदीप कुमार पीएलबी प्रधान कुमार सिंह मन खुश मिश्रा दुर्गेश कुमार ग्रामीण पुलिस श्री राम मौजूद थे।

  • राष्ट्रीय राजमार्ग 31 गेराबारी रोड पर ही मालवाहक ट्रक गाड़ी होती है खाली, लग रही है लंबी जाम

    कोढ़ा/शंभु कुमार 

    कोढा नगर पंचायत अंतर्गत गेराबारी बार मुख्य बाजार चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31रोड पर ही मालवाहक गाड़ी खड़ी कर खाली करवाई जाती है ।जिसको लेकर जाम की समस्या आए दिन बनी रहती है। जबकि मालवाहक गाड़ी को खाली कराने हेतु दूसरी लेन बनाए गए हैं उस लेन में खड़ा न कर कर चालक वह संबंधित दुकानदारों के द्वारा एनएच 31 पर ही ट्रक को खाली की जाती है

    जिसको लेकर आवागमन बाधित होती है साथ ही साथ जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है ।वही इस जाम को लेकर खासकर इस रोड से गुजरने वाली एंबुलेंस में इमरजेंसी इलाज के लिए जा रहे रोगियों के परिजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।एवं कई घंटे जाम की वजह से परीक्षार्थी को भी अपने केंद्रों पर परीक्षा छूट जाने की चिंता सता रही होती है प्रशासन को चाहिए कि इस विधि व्यवस्था को अभिलंब चुस्त-दुरुस्त कर इस तरह रोड  खाली कराये जा रहा ट्रक व अन्य वाहनों पर  अविलंब रोक लगाया जाए।

  • डब्लू एच ओ ने किया एक दिवसीय एफ पी /भी पी डी कार्यशाला का आयोजन

    समेली/सीटी हलचल

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली के सभागार में ग्रामीण चिकित्सक के बीच एक दिवसीय ए एफ़ पी/ भी पी डी के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर सुभान अली ने समेली प्रखंड से आए सभी ग्रामीण चिकित्सकों को ए एफ पी/भी पी डी तथा पल्स पोलियो के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 2023 तक खसरा और रूबेला जैसी जानलेवा घातक बीमारी का उन्मूलन कर देना है। खसरा और रूबेला की जांच में अगर यह पॉजिटिव या पोजिटिव पाया जाता है तो यह कोई केस नहीं है। इस स्थिति में आप सभी चिकित्सक को अगर अपने बच्चे को दिखाने के लिए आता है

    तो उन्हें बताएं क्या आपने खसरे और मिजिल्ज का टीका अपने बच्चे को लगाए हैं या नहीं। उन्हें जागरूक करते हुए यह बताएं कि टीका लेना जरूरी है और यह बीमारी के फैलाव से आपके बच्चे अंधे ,बहरे ,दिल में छेद एवं कई मां तो अपने बच्चे को जन्म भी नहीं दे पाती। साथ ही पल्स पोलियो का एक भी केस अब तक नहीं आया है। लेकिन भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान अफगानिस्तान मैं पोलियो पोलियो का केस मौजूद है। जिससे कि हमारे देश में भी पोलियों से संबंधित खतरा बना रहता है ।सभी लोग टीकाकरण के विषय में विस्तार पूर्वक भी अपने क्षेत्रों में चर्चा करें। वही डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कमजोरी हो जाए तो इसकी सूचना अविलंब नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवश्य दें। साथ ही साथ डब्ल्यूएचओ को भी इसकी सूचना प्राप्त कराएं। शरीर में दाना के साथ बुखार किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो जाए तो इसका अभिलंब जांच किया जाना चाहिए। 

    साथ ही खसरा ,गलघोटू कुकर खांसी पहचान एवं जांच स्वास्थ्य विभाग एवं डब्ल्यूएचओ को अवश्य बताएं। आप चिकित्सक के क्लीनिक पर ऐसे मरीज अगर आते हैं तो बिना विलंब कर इसका नाम पता एवं आवश्यक जानकारी एकत्रित कर डब्लू एच ओ एवं स्वास्थ्य विभाग को सौंपने का काम करें। साथ में 15 साल तक के बच्चे को टीकाकरण के लिए उनके माता-पिता एवं अन्य जनप्रतिनिधि को के बीच भी जागरूकता फैलाने का कार्य करें। 18 सितंबर से आरंभ हो रहे पोलियो कार्यक्रम में 0 से 5 साल तक के बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर अवश्य प्रति रक्षित करने का कार्य करें इसके लिए भी आप लोग अभी से ही अपने अपने क्षेत्र एवं क्लीनिक के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों के व्यक्ति को जागरूक करें। वही इस कार्यक्रम में डब्ल्यू एच ओ के एचएमओ डॉक्टर सुभान अली डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि संजय कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनय कुमार व समेली क्षेत्र से आये अन्य ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।

  • Bihar Top 5 News: CM नीतीश BJP के साथ कभी नहीं जाएंगे, तेजस्वी को मिलेगी कमान?, जाएंगे दिल्ली, 3 युवक डूबे

    लाइव सिटीज पटना: जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीवन में अब भाजपा के साथ समझौता नहीं करेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि दिल्ली जाना तो तय है. वहां सात पार्टियों से मुलाकात करनी है. क्या बिहार में तेजस्वी यादव को कमान दे देना चाहिए?, उपेंद्र कुशवाहा ने दिया जवाब. बिहार की राजधानी पटना से सटे पटना सिटी में उफनती गंगा नदी में स्नान करने गए तीन युवक पानी की तेज धारा में बह गये. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    1.नीतीश बोले-बीजेपी के साथ अब कभी नहीं होगा समझौता

    जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीवन में अब भाजपा के साथ समझौता नहीं करेंगे. जब तक वह हैं, तब तक जदयू किसी भी कीमत पर भाजपा में नहीं जाएगा. जदयू राष्ट्रीय परिषद में मुख्यमंत्री ने बताया कि वह कौन-कौन सी वजहें थीं, जिनकी वजह से जदयू ने एनडीए को छोड़ा. दरअसल जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में रविवार को देश के स्तर चर्चा में रहे कई मसलों पर विमर्श हुआ. शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन मसलों पर प्रस्ताव लिया गया था. राजनीतिक प्रस्ताव के तहत इस पर बात पर जदयू राष्ट्रीय परिषद में सहमति बनी कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से राज्य में चारो तरफ खुशी का माहौल है.

    2.दिल्ली को लेकर CM नीतीश बोले-वहां जाना तो तय है

    पटना में आज जेडीयू नेशनल काउंसिलिंग की अहम बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर विपक्ष एक साथ चुनाव लड़ता है तो भारी सफलता मिलेगी. कोई संख्या की बात नहीं कही है. वहीं कल दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली जाना तो तय है. वहां सात पार्टियों से मुलाकात करनी है. अभी वहां चार लोग मौजूद भी हैं. उनसे मुलाकात करनी है. साथ ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि पटना में आज जेडीयू नेशनल काउंसिलिंग की अहम बैठक हुई. जदयू अब सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. वहीं नीतीश कुमार ने विपक्ष के लोगों को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही.

    3.‘2024 में BJP 50 सीटों पर सिमटेगी, CM के बयान पर बीजेपी पर हमला

    बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी और जेडीयू लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है. इस मामले में दोनों पार्टियों के बड़े नेता भी पीछे नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तक बीजेपी पर ही हमलावर रहे हैं. सीएम नीतीश ने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर सिमट जाएगी. मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी 50 नहीं 400 सीट से ज्यादा जीतेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 50 सीट वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जिस पार्टी को 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 50 सीट भी हासिल नहीं है. उसके नेता भाजपा जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी को 50 सीटों में समेटने का हास्यास्पद दावा कर रहे हैं. इन नेता को अब न सीरियसली लेने की जरूरत है और न जनता ले रही है.

    4.क्या बिहार में तेजस्वी यादव को कमान दे देना चाहिए?, उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की चर्चा तेज है. वहीं सीएम नीतीश ने भी कहा है कि एकजुट विपक्ष पर काम कर रहे हैं, वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देगा. हम भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट सकते हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव को बिहार की कमान देने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी इसकी जरूरत नहीं है. फिलहाल नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, अभी तेजस्वी यादव को बिहार की कमान नहीं सौंपी जाएगी.

    5.पटना सिटी में गंगा नदी में स्नान के दौरान 3 युवक डूबे, 2 की मौत

    बिहार की राजधानी पटना से सटे पटना सिटी में उफनती गंगा नदी में स्नान करने गए तीन युवक पानी की तेज धारा में बह गये. यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के दमरही घाट की है. तीन युवकों के गंगा नदी में डूबने से अफरा-तफरी मच गई. युवकों की चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो युवक पानी में बह गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में डूबे दोनों नवयुवकों की तलाश में जुट गई. हालांकि अभी तक दोनों शवों की बरामदगी नहीं हो सकी है.

    The post Bihar Top 5 News: CM नीतीश BJP के साथ कभी नहीं जाएंगे, तेजस्वी को मिलेगी कमान?, जाएंगे दिल्ली, 3 युवक डूबे appeared first on Live Cities.

  • डॉग लवर्स को कड़ी चेतावनी! बिना लाइसेंस के घुमाया कुत्ता तो भरना होगा मोटा चालान


    डेस्क : दिल्ली शहर ने उन डॉग लवर्स को कड़ी चेतावनी जारी की है जिनके पास अपने डॉग्स के रजिस्ट्रेशन का लाइसेंस नहीं है. कंपनी का कहना है कि बिना लाइसेंस पंजीकरण चिह्न के सार्वजनिक क्षेत्रों में कुत्तों के साथ घूमने पर कुत्तों को जब्त कर लिया जाएगा।इस संबंध में कंपनी के पशु चिकित्सा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल पंजीकृत पालतू कुत्तों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम है. कुत्ते के मालिकों ने नए लाइसेंस प्राप्त नहीं किए हैं या पुराने लाइसेंसों का नवीनीकरण नहीं किया है।

    दिल्ली पेट लाइसेंस पाने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली पशु चिकित्सा विभाग की नगर पालिका ने ऑनलाइन ट्रेडिंग लाइसेंस के तहत दिए गए कैरिज लाइसेंस, दूध लाइसेंस और पालतू कुत्ते के पंजीकरण लाइसेंस के लिए नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है। 2021 से 2022 तक, दक्षिण दिल्ली में 761 लोगों को पालतू कुत्ते के पंजीकरण के माध्यम से लाइसेंस दिया गया है।

    दिल्ली पेट लाइसेंसिंग सांख्यि : इनमें से 263 दक्षिणी दिल्ली से, 255 उत्तरी दिल्ली से और 243 पूर्वी दिल्ली से आए थे। हालांकि, इस साल जनवरी से 31 अगस्त तक, केवल 405 लोगों ने पंजीकरण कराया और पालतू कुत्ते का लाइसेंस प्राप्त किया। पूर्वी दिल्ली के 43 लोग शामिल हैं। पशु चिकित्सा सेवा के अधिकारियों का कहना है कि ये संख्या स्पष्ट रूप से दिखाती है कि लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कुत्ते प्रेमी उदासीन होते जा रहे हैं।

    [rule_21]