Author: Biharadmin

  • गव्य विकास कार्यलय और ईस कार्यलय में भारी लूट है।

    गव्य विकास धनेश्वर घाट बिहारशरीफ नालंदा के कार्यलय–15–से 20–दिन–वंद रहनें और दलालोंऔर विचौलिओं के सहारें से हि चलतीं है-गव्य विकास कार्यलय और ईस कार्यलय में भारी लूट -है।–राजकुमार पासवान एन..सि.पी.
    बिहारशरीफ—राष्ट्रवादी काग्रेंस पार्टी नालंदा के जिलाध्याक्ष राजकुमार पासवान ने कहा है गव्य कार्यलय में भारी लूट है।वीना दलालों और विचौलिओं के द्वारा हि गव्य विकास कार्यलय चलतीं है।गव्य पदाधीकारी पंकज पासवान एंव डाटा आपरेटर सुमन कुमारी,दलालों और विचौलिओं के द्वारा हि योजनाओं का लाभ देतें हैं।

    जो आवेदक दलालों और विचौलिओं के माध्यम से आतें हैं।और मोटी रकम घूस देतें हैं उनकों गाय पालन योजना का लाभ मिलता हैं। और जो आवेदक दलालों के माध्यम से नहीं आतें हैं।उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिलता हैं।इतना हि नहीं जव से पंकज पासवान गव्य विकास पदाधीकारी ईस कार्यलय में आयें तव से एक भी गरीवों और दलीतों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला हैं।और विहार सरकार के गंदी राजनित के चलतें शहरी क्षेत्र के लिए योजनाओ का लाभ लेनें के लिए आरक्षण नहीं दिए हैं।और एक भी दलीतों के लिए भी आरक्षण नहीं दिए हैं।ईसी कारण शहरी क्षेत्र के दलीत गव्य विकास योजना का फार्म भरनें से भी वंचित रहतें हैं।

    ज्ञात सुत्रों से मुझें ये भी पता चला है कि ग्रामीण जगह के दलीत आवेदक गव्य विकास योजना का फार्म भरतें हैं तो उनकों आवेदन में कुछ न कुछ डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी पंकज पासवान गव्य विकास पदाधीकारी के ईशारे से चलतीं हैं।और मेल जोल रहनें के कारण अपनें कम्पूटर पोटल पर कुछ न कुछ काउज लगवा कर केंसिंल करवाने का कार्य करतें हैं।ताकि कोई दलित जिलाधिकारी नालंदा को गव्य विकास पदाधीकारी और डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी और दलिलों और विचौलिओ के खिलाफ लेटर नहीं दे सकें।

    इतना हि नहीं गव्य विकास ऐसा कार्यलय है जहां के पदाधिकारी और डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी महीना से (15) से 20– दिन जांच पाडतल के नाम पर गायव रहतें हैं।और घूमनें के लिए निकाल जातें हैं।और आफिस वंद रहतीं हैं। और ईस कार्यलय को देखनें वाला कोई माय वाप नहीं है।इसलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि अपनें स्तर से जांच करें ताकि ईस कार्यलय का घोटाला उजागर हो सकें।ईस गव्य विकास पदाधीकारी और डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी के उपर कार्रवाई करें.. और दलितों को शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आरक्षण दें..ताकि गरीव दलीत भी गाय पालन कर सकें और अपनें परिवार को पालन पोषण कर सकें…. राजकुमार पासवान जिलाध्यक्ष.. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।

  • बिहार: कॉलगर्ल दलाल के पास मिला SP का मोबाइल, DIG शिवदीप लांडे ने 36 घंटे में मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मधेपुरा में कॉलगर्ल सप्लाई करने वाली महिला के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस मामले में कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है. जांच की जिम्मेदारी सुपौल एसपी अमर केस डी को दी गयी है. सुपौल एसपी के नेतृत्व में टीम पूरे मामले की देखेगी. जांच टीम में डीएसपी और एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को रखा गया है. डीएसपी एजाज हाफिज और पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार को भी शामिल किया गया है. वहीं इस जांच टीम में महिला थाना सहरसा की पुलिस अवर निरीक्षक को भी रखा गया है. डीआईजी ने 36 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

    मामला सामने के बाद डीआईजी शिवदीप लांडे ने जांच का आदेश दिया है. शिवदीप लांडे ने जांच टीम से 36 घंटे के अंदर इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. डीआईजी ने टीम को इस बात का भी पता लगाने को कहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसे किस पुलिस पदाधिकारी ने रिकॉर्ड किया है और यह वीडियो कहां बनाया गया है. वीडियो बनाने वाले पुलिस अधिकारी के भी भूमिका तय कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल कॉलगर्ल सप्लाई करने वाली महिला के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मधेपुरा जिला पुलिस से जुड़ा एक वायरल वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रही महिला मधेपुरा के डीएसपी हेड क्वार्टर पर अनाप-शनाप आरोप लगा रही है. वह कॉलगर्ल सप्लायर है और दावा किया है कि बड़े-बड़े अफसरों के पास लड़की पहुंचाती है.

    कॉलगर्ल सप्लाई करने वाली महिला का दावा है कि सदर अस्पताल के पास रहने वाले डीएसपी साहब के पास उसने एक कॉलगर्ल को 4 बार भेजा. आवास में डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे रहते हैं. डीएसपी साहब ने कहा था कि 1 घंटे के लिए 300 रुपये दिए जाएंगे और ज्यादा देर रखने पर 500 रुपए मिलेंगे. पहली बार कॉल गर्ल को डीएसपी साहब ने 300 रुपये दिए. कॉल गर्ल को डीएसपी के घर पर तीन बार भेजा गया, लेकिन पैसे नहीं मिले. नाराज होकर लड़की ने बिस्तर पर तकिए के नीचे रखा मोबाइल चुरा लिया. बाद में पता चला कि मोबाइल मधेपुरा एसपी का सरकारी फोन था. पुलिस ने महिला से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.

    वायरल वीडियो सहरसा डीआईजी कार्यालय में बनाया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि मधेपुरा एसपी राजेश कुमार हाल ही में छुट्टी पर गए थे. उनके अवकाश पर रहने के कारण मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे एसपी के चार्ज में थे. इसी के बाद की ये सारी घटना है. महिला के पास से मोबाइल बरामद होने के बाद पूछताछ हुई तो या सारा मामला सामने आ गया. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर सरहसा डीआईजी शिवदीप लांडे ने एसपी के नंबर पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला. फोन बंद मिलने से नाराज डीआईजी के आदेश पर डीएसपी हेडक्वार्टर के नंबर को सर्विलांस पर लिया गया तो पता चला कि वे मधेपुरा में नहीं बल्कि सहरसा में हैं.

    पुलिस के टेक्निकल सेल ने मधेपुरा एसपी के बंद मोबाइल को ट्रैक किया तो वह एक महिला के पास से बरामद हुआ जो कॉल गर्ल सप्लायर है. महिला को डीआईजी कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई तब पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया. वही वीडियो वायरल हो गया. खबर यह भी आ रही ई कि आरोपी डीएसपी ने चालाकी करते हुए आनन-फानन में मधेपुरा एसपी के नंबर का डुप्लीकेट सिम निकाल लिया है और अपने मोबाइल में डाल कर चालू कर लिया है. महिला का वीडियो सामने आने के बाद डीएसपी छुट्टी पर चले गए हैं. हालांकि इस मामले में अब जांच का आदेश दे दिया गया है.

    The post बिहार: कॉलगर्ल दलाल के पास मिला SP का मोबाइल, DIG शिवदीप लांडे ने 36 घंटे में मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • सस्ता हो सकता है हवाई जहाज का सफर, जानिए क्यों कम हो सकता है किराया?


    सितंबर की शुरुआत के साथ ही सरकार ने एयरफेयर कैप को खत्म कर दिया है, इसलिए एयरलाइंस अब अपने किराए के हिसाब से किराया तय कर सकती हैं। अगर आप हवाई जहाज से यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। उम्मीद है कि आपका विमान किराया जल्द ही कम हो जाएगा। दरअसल, बुधवार, 31 अगस्त से घरेलू एयरलाइनों को घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए निर्धारित करने का अधिकार दिया गया है। सरकार द्वारा पिछले 27 महीनों से हवाई किराए के निचले और ऊपरी कैप पर लगाई गई कैप को समाप्त कर दिया गया है। एयरलाइंस अब अपना खुद का हवाई किराया निर्धारित कर सकती है जैसा कि उन्होंने कोरोनावायरस से पहले किया था।

    इस महीने के दूसरे सप्ताह में निर्णय की जानकारी देते हुए, उड्डयन मंत्रालय ने कहा था कि घरेलू उड़ान संचालन की स्थिति और हवाई यात्रा के लिए यात्रियों की मांग की समीक्षा करने के बाद, घरेलू हवाई यात्रा के लिए हवाई किराया बैंड बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। समाप्त करने का निर्णय लिया। मई में लगायी गयी किराया सीमा: मार्च 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लागू होने पर उड़ान सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। जब 25 मई, 2020 से घरेलू उड़ानें शुरू हुईं, तो सरकार ने केवल 33 प्रतिशत उड़ानों के साथ उड़ानों की अनुमति दी और हवाई किराए के लिए निचली और ऊपरी सीमा निर्धारित करना शुरू कर दिया। एयरलाइंस 40 मिनट की उड़ान के लिए 2,900 रुपये से कम और 8,800 रुपये से अधिक शुल्क नहीं ले सकती थी। इस पर जीएसटी अलग से देना पड़ता था।

    निचले बैंड को एयरलाइंस की सुरक्षा के लिए पेश किया गया था और ऊपरी बैंड यात्रियों की सुविधा के लिए पेश किया गया था। लेकिन 27 महीने बाद सरकार ने व्यवस्था वापस ले ली है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस फैसले पर कहा था कि विमानन ईंधन की कीमतों और उसी की दैनिक मांग की समीक्षा करने के बाद, घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए की सीमा को हटाने का निर्णय लिया गया। यह क्षेत्र स्थिर हो गया है और हमें घरेलू हवाई यातायात में जबरदस्त वृद्धि की उम्मीद है।

    कच्चे तेल में वृद्धि से एयरलाइन की लागत में वृद्धि हुई:आइए, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बाद विमानन ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इससे एयरलाइन कंपनियों पर वित्तीय बोझ बढ़ गया। जबकि उन्हें टिकट का किराया तय करने का अधिकार नहीं था। लेकिन हाल के दिनों में विमानन ईंधन की कीमतों में गिरावट आई है।

    देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि हवाई किराए को हटाने से एयरलाइनों को रियायती किराए की पेशकश करके अपने यात्री भार कारक को बढ़ाने में मदद मिलेगी। देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन विस्तारा ने कहा कि वह एक संतुलित मूल्य निर्धारण रणनीति के साथ जारी रहेगी। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) की अध्यक्ष ज्योति मायाल ने कहा कि भारत एक बहुत बड़ा बाजार है और विमानन बुनियादी ढांचे का विकास मौजूदा एयरलाइंस को अपने बेड़े का विस्तार करने के लिए प्रेरित कर रहा है। प्रतिस्पर्धा बढ़ने से उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा।

    [rule_21]

  • खाकी हुई दागदार, कॉलगर्ल के पास मिला SP साहब का मोबाइल.. DIG साहब ने दिए जांच के आदेश

    पुलिस की खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हो गई है। पुलिस के आलाधिकारियों के कैरेक्टर पर अब सवाल उठने लगे हैं और उठे भी क्यों नहीं ? क्योंकि कॉलगर्ल की दलाल ने जो खुलासा किया है, वो बहुत ही शर्मनाक है। जिन पुलिस के आलाधिकारियों पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी होती है। वो पुलिस बिस्तर गर्म करने में व्यस्त हो तो सवाल उठना लाजिमी है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है । जिसमें कॉलगर्ल की दलाल के पास से जिले के सबसे बड़े पुलिस अफसर यानि एसपी साहब का मोबाइल मिला है । महिला का दावा है कि उसे जब कॉलगर्ल के बदले पैसे नहीं दिए तो मोबाइल ही रख लिया। आइए आपको बताते हैं कि पूरा

    मामला है क्या ?
    दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है । वीडियो में दिख रही महिला के पास से मधेपुरा के एसपी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। महिला मधेपुरा के डीएसपी पर संगीन आरोप लगा रही है ।

    कैसे पहुंचा मोबाइल
    महिला का आरोप है कि वो डीएसपी साहब के डेरा पर रिफ्यूजी कॉलोनी सुभाष चौक के पास से एक लड़की को लेकर आती थी। डीएसपी साहब का आवास सदर अस्पताल मधेपुरा के पास है। साहब से एक घंटे का सौदा तय होता था लेकिन तीन-चार घंटे रखने पर भी पैसा नहीं देते थे। महिला का आरोप है कि डीएसपी साहब ने एक बार रुपया दिया, लेकिन तीन-चार बार से पैसा नहीं दे रहे थे, तब जाकर महिला ने मोबाइल उठा लिया था। महिला का कहना है कि लड़की उससे पैसे मांग रही थी और डीएसपी साहब पैसे दे नहीं रहे थे । ऐसे में उसके पास दूसरा और कोई चारा नहीं था। नाराज होकर लड़की ने बिस्तर पर तकिए के नीचे रखा मोबाइल चुरा लिया। पुलिस ने महिला से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

    कैसे हुआ खुलासा
    दरअसल, किसी बात को लेकर सरहसा के डीआईजी शिवदीप लांडे ने मधेपुरा के एसपी के नंबर पर कॉल किया। तो, मधेपुरा एसपी का फोन स्विच ऑफ मिला। फोन बंद मिलने से नाराज डीआईजी के आदेश पर डीएसपी हेडक्वार्टर के नंबर को सर्विलांस पर लिया गया। पता चला कि डीएसपी साहबक मधेपुरा में नहीं बल्कि सहरसा में हैं। पुलिस के टेक्निकल सेल ने मधेपुरा एसपी के बंद मोबाइल को ट्रैक किया तो वो तो महिला के पास से बरामद हुआ जो कॉल गर्ल सप्लायर है। महिला को डीआईजी कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई तब पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया।

    SP का फोन DSP के पास कैसे ?
    आपको बता दें कि जिस मोबाइल की चोरी हुई है वो मधेपुरा के एसपी का है। मधेपुरा के एसपी छुट्टी पर गए थे। ऐसे में डीएसपी को एसपी का चार्ज मिला था। एसपी साहब ने अपना आधिकारिक मोबाइल डीएसपी को दे दिया था। लेकिन कॉलगर्ल को पैसे नहीं देने के चक्कर में डीएसपी साहब के पास से मोबाइल की चोरी हो गई । महिला का दावा है कि उसने दो मोबाइल चुराया था। एक एसपी का सरकारी मोबाइल, जो डीएसपी के पास था और दूसरा खुद डीएसपी का।

    डीएसपी साहब कहां हैं
    उधर, कॉल गर्ल सप्लायर का वी‍डियो वायरल होने के बाद आरोपी डीएसपी भी छुट्टी पर चले गए हैं। उधर, कोसी रेंज के डीआइजी शिवदीप लांडे ने सुपौल एसपी के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। गठित कमेटी को पूरे मामले की जांच कर 36 घंटे के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया है। जबकि महिला का वीडियो बनाकर लीक करने वाले कर्मचारी और पदाधिकारी को भी चिह्नित कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

    जांच कमेटी में कौन कौन
    डीआईजी शिवदीप लांडे ने जो चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है । उसमें सुपौल के एसपी डी अमरकेश, सहरसा के डीएसपी मुख्यालय एजाज हाफिज मणि, मधेपुरा सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार और सहरसा महिला थाना की थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री शामिल हैं।

  • 2024 में पूरे देश में BJP की वाट लगने वाली है, मोदी तो जगह-जगह से ढीले हो गए हैं, RJD का बड़ा दावा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की चर्चा तेज है. वहीं सीएम नीतीश ने भी कहा है कि एकजुट विपक्ष पर काम कर रहे हैं, हम भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट सकते हैं. इस बीच आरजेडी ने भी कह दिया है कि बीजेपी पूरे देश में 50 से ज्यादा सीट नहीं ला पाएगी. देश में 2024 में भाजपा की वाट लगने वाली है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने महागठबंधन सरकार पर हमलावर सुशील मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी का तो क्या बात करना, पता नहीं इन दिनों वह कहां-कहां से ढीला हो गए हैं.

    आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की बैचेनी इन दिनों सातवें आसमान पर है. भाजपा के लोग पूछ रहे हैं उत्तराधिकारी कौन होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा वाले जो दल हैं, उनके उत्तराधिकारी होते हैं. उनके अंश और वंश, जो विचारों से लैस होते हैं. हाफ पैंट वाले लोग नहीं होते जो इन दिनों फुल पैंट पहनकर रहे हैं. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि देश में 2024 में भाजपा की वाट लगने वाली है. सबको पता है, सब जान रहा है देश ने अंगराई ले लिया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि देश से बीजेपी की विदाई तय है. 2024 में भाजपा 50 से ज्यादा सीट नहीं ला पाएगी.

    बता दें कि जदयू की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि 2014 और 2024 के देश के माहौल में काफी अंतर है. देशभर की विपक्षी पार्टियों अगर एक साथ आ जाएं तो बीजेपी को 50 सीटों पर रोका जा सकता है. वहीं सीएम नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी को 50 सीटों पर रोकने के फार्मूले पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी विपक्षी एकता अगर एक साथ एक मंच पर आएगी, तो सब कुछ संभव है. हम सभी की सबसे पहली प्राथमिकता देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करना है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.

    The post 2024 में पूरे देश में BJP की वाट लगने वाली है, मोदी तो जगह-जगह से ढीले हो गए हैं, RJD का बड़ा दावा appeared first on Live Cities.

  • कार के विंडशील्ड पर अब ये मार्किंग अनिवार्य, ट्रैफिक नियमों में एक महत्वपूर्ण बदलाव


    डेस्क : कृपया ध्यान दें कि अब कारों के लिए अपनी विंडस्क्रीन पर फिटनेस प्रमाणपत्र और मोटर वाहन पंजीकरण चिह्न प्रदर्शित करना अनिवार्य है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में एक मसौदा अधिसूचना जारी की। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा सकती है। ऐसा करने के लिए, अपनी कार की सामने की खिड़की पर दोनों जानकारी दर्ज करें। साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी नियमों में बदलाव को लेकर अधिकारियों से फीडबैक मांगा है. इसलिए, विशेष रूप से दिल्ली एनसीआर में, सभी ड्राइवरों को जल्द ही दो स्टिकर अपने शीशों पर चिपकाने होंगे।

    आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के प्रारूप के अनुसार वाहन की विंडस्क्रीन पर तिथि, माह एवं वर्ष के प्रारूप में फिटनेस। प्रमाण पत्र की सूचना देनी होगी। साथ ही वाहन पर निर्धारित तरीके से मोटर वाहन पंजीकरण चिह्न भी लगाया जाएगा। अधिसूचना में कहा गया है कि भारी माल, यात्री वाहन, मध्यम माल, यात्री वाहन और हल्के मोटर वाहनों के मामले में, इसे विंडस्क्रीन के बाईं ओर ऊपरी किनारे पर नीले रंग की पृष्ठभूमि के खिलाफ पीले रंग में टाइप एरियल बोल्ड स्क्रिप्ट में प्रदर्शित किया जाएगा। इसी तरह, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-कार्ट और क्वाड्रिक साइकिल में, यदि विंड स्क्रीन लगाई जाती है, तो स्क्रीन के ऊपरी बाएं किनारे पर जानकारी प्रदर्शित होगी।

    इसके अलावा, मोटरसाइकिल के मामले में, यह वाहन के स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाले हिस्से पर प्रदर्शित होगा। यह नीले रंग की पृष्ठभूमि पर पीले रंग में टाइप एरियल बोल्ड स्क्रिप्ट में प्रदर्शित होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जानकारी सार्वजनिक की। इसलिए वाहन मालिक समय रहते नियमों का पालन करें।

    [rule_21]

  • बिहार: कॉलगर्ल दलाल के पास मिला मधेपुरा SP का मोबाइल, महिला ने अधिकारियों की खोली पोल!, मचा हड़कंप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मधेपुरा जिला पुलिस से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है. जहां कॉलगर्ल सप्लाई करने वाली महिला के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. दरअसल मधेपुरा जिला पुलिस से जुड़ा एक वायरल वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रही महिला मधेपुरा के डीएसपी हेड क्वार्टर पर अनाप-शनाप आरोप लगा रही है. वह कॉलगर्ल सप्लायर है और दावा किया है कि बड़े-बड़े अफसरों के पास लड़की पहुंचाती है. पदाधिकारी लड़कियों के साथ मौज मस्ती करते हैं. हालांकि लाइव सिटीज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

    कॉलगर्ल सप्लाई करने वाली महिला का दावा है कि सदर अस्पताल के पास रहने वाले डीएसपी साहब के पास उसने एक कॉलगर्ल को 4 बार भेजा. आवास में डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे रहते हैं. डीएसपी साहब ने कहा था कि 1 घंटे के लिए 300 रुपये दिए जाएंगे और ज्यादा देर रखने पर 500 रुपए मिलेंगे. पहली बार कॉल गर्ल को डीएसपी साहब ने 300 रुपये दिए. कॉल गर्ल को डीएसपी के घर पर तीन बार भेजा गया, लेकिन पैसे नहीं मिले. नाराज होकर लड़की ने बिस्तर पर तकिए के नीचे रखा मोबाइल चुरा लिया. बाद में पता चला कि मोबाइल मधेपुरा एसपी का सरकारी फोन था. पुलिस ने महिला से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.

    वायरल वीडियो सहरसा डीआईजी कार्यालय में बनाया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि मधेपुरा एसपी राजेश कुमार हाल ही में छुट्टी पर गए थे. उनके अवकाश पर रहने के कारण मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे एसपी के चार्ज में थे. इसी के बाद की ये सारी घटना है. महिला के पास से मोबाइल बरामद होने के बाद पूछताछ हुई तो या सारा मामला सामने आ गया. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर सरहसा डीआईजी शिवदीप लांडे ने एसपी के नंबर पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला. फोन बंद मिलने से नाराज डीआईजी के आदेश पर डीएसपी हेडक्वार्टर के नंबर को सर्विलांस पर लिया गया तो पता चला कि वे मधेपुरा में नहीं बल्कि सहरसा में हैं.

    पुलिस के टेक्निकल सेल ने मधेपुरा एसपी के बंद मोबाइल को ट्रैक किया तो वह एक महिला के पास से बरामद हुआ जो कॉल गर्ल सप्लायर है. महिला को डीआईजी कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई तब पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया. वही वीडियो वायरल हो गया. खबर यह भी आ रही ई कि आरोपी डीएसपी ने चालाकी करते हुए आनन-फानन में मधेपुरा एसपी के नंबर का डुप्लीकेट सिम निकाल लिया है और अपने मोबाइल में डाल कर चालू कर लिया है. महिला का वीडियो सामने आने के बाद डीएसपी छुट्टी पर चले गए हैं. हालांकि मामला जो भी हो लेकिन वायरल वीडियो ने मधेपुरा जिला पुलिस के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा कर दिया है.

    The post बिहार: कॉलगर्ल दलाल के पास मिला मधेपुरा SP का मोबाइल, महिला ने अधिकारियों की खोली पोल!, मचा हड़कंप appeared first on Live Cities.

  • PNB में Account है तो मिलेगा 20 लाख का फायदा, जानिए – कौन ले सकता है.


    डेस्क : पंजाब नेशनल बैंक में अगर आप भी यह खाता खुलवाते हैं तो आपको पूरे 23 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. आप अगर नौकरी करते हैं तो आप बैंक में ये खाता फटाफट खुलवा लीजिए. इस खाते का नाम पीएनबी माई सैलरी अकाउंट है. बैंक की तरफ से इसमें ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आइए इस खाते के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

    पीएनबी के मुताबिक़ अपनी Salary को बेहतर manage करना चाहते हैं, तो PNB MySalary Account को खुलवाएं। इसके साथ ही आपको व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट यानी अधिक निकासी किया हुआ और स्वीप सुविधा का लाभ भी आपको मिलेगा. इंश्‍योरेंस कवर समेत कई तरह के फायदे PNB अपने सैलरी अकाउंट होल्‍डर्स को दे रहा है. कस्‍टमर को जीरो बैलेंस और जीरो क्‍वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खुलवाने पर 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर दिया जा रहा है.

    यहां इस खाते में सिल्वर कैटेगिरी में 10 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह तक सैलरी वालों को रखा गया है

    यहां इस खाते में सिल्वर कैटेगिरी में 10 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह तक सैलरी वालों को रखा गया है

    25001 रुपये से लेकर 75000 वालों को गोल्ड की कैटेगिरी में रखा गया है.

    25001 रुपये से लेकर 75000 वालों को गोल्ड की कैटेगिरी में रखा गया है.

    वहीं 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा गया है.

    वहीं 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा गया है.

    इसके अलावा 150001 रुपये से अधिक सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है.

    इसके अलावा 150001 रुपये से अधिक सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है.

    [rule_21]

  • गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में 5 सितंबर को आयोजित होगा

    गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में सोमवार को “शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभयानंद सिन्हा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हर वर्ष 5 सितंबर को पूरे देश भर में पूर्व राष्ट्रपति सह शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मतिथि के मौके पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है |

    इसी क्रम में महाविद्यालय परिवार ने शिक्षक दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया है, खासकर के बच्चे इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साहित हैं । साथ ही प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर का पहला सत्र 2019- 22 बैच के छात्र – छात्रा इस बार पास आउट हो रहे हैं, तो उनके सम्मान में महाविद्यालय के जूनियर छात्र – छात्राओं ने उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया है ।

    प्राचार्य अभयानंद सिन्हा ने बताया कि यह फेयरवेल इस महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक है चुकी यहां से प्रथम बैच के छात्र -छात्रा पास आउट हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यक्रम में भाषण, रंगोली, हास्य – व्यंग कविता पाठ, चुटकुले ,संगीत ,डांस आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है ।

    इस कार्यक्रम में सत्र 2020- 23 एवं सत्र 2021- 24 के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार डॉ कामना ,डॉ राहुल प्रसाद ,डॉ शशि भूषण पांडे, डॉ धीरेंद्र उपाध्याय, जीवेश कुमार, अनुपम कुमार, अभिषेक कुमार, गोलू कुमार, शशि शेखर सुमन, सूरज कुमार, प्रमिला देवी, नेवरी देवी ,राजीव कुमार व अन्य लोग पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं ।

  • गया के अतिनक्सल प्रभावित बाँकेबाज़ार व इमामगंज के हज़ारो दलित परिवारों के आर्थिक विकास के लिए सकारात्मक पहल। सर्व सेवा समिति संस्था (4S India) और एक्सिस बैंक फाउंडेशनद्वारा गया में विविधीकृत आजीविका कार्यक्रम का शुभारंभ।

    गया से आशीष कुमार 

     मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा-लोगों को स्वनियोजन मिले तो स्वतः खत्म हो जाए नक्सलिज्म गया। सर्व सेवा समिति संस्थान (4S India) ने एक्सिस बैंक फाउंडेशन (ABF( के साझेदारी में गया में एक स्थाई  ग्रामीण आजीविका परियोजना शुरू की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उपस्थित थे। इनके अलावे विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्सिस बैंक फाउंडेशन के सीईओ  ध्रुवी शाह शामिल हो कर परियोजना  का दीपज्वलित कर शुभारंभ की ।

    असुरक्षित एवं कमजोर वर्ग की आय में विविधता लाने के लिए तथा आर्थिक और पर्यावरणीय मार्ग विकसित करने वाली 

    ( Developing Economic & Ecological Pathways for Diversifying Income of Vulnerable Groups – DEEP DIVE  ) परियोजना, गया जिले के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित बांके बाजार और इमामगंज ब्लॉकों  में 12000 से अधिक परिवारों की सहायता करेगी। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में पोषण से भरपूर फसलों को बढ़ाना और कृषि आधारित गतिविधियों, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और सरकारी योजनाओं के साथ अभिसरण के माध्यम से समाज के मुख्य धारा से कटे समुदायों (दलित और महादलित) की आय में वृद्धि करना है। इस परियोजना का उद्देश्य महिला किसानों को एकत्रित करना और गया में सूक्ष्म उद्यमों और उद्यमिता को बढ़ावा देना भी है। इस अवसर पर नाबार्ड,कृषि विभाग,हॉर्टिकल्चर विभाग,बैंक एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।