Author: Biharadmin

  • पुलिस ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुए लूटकांड का किया उद्भेदन।

    दीपनगर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुए लूटकांड का किया उद्भेदन। एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस,4 मोबाइल,10,000 नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद।तीन गिरफ्तार।

    नालंदा जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत बीक 27.08.22 को रात्रि में एन 0 एच0 -120 राजगीर रोड में निमाणाधीन टोल प्लाजा के पास स्कुटी सवार ज्ञानरंजन थाना- नालंदा जिला- नालंदा को कुमार पिता- स्व ० श्रवण कुमार साकिन वास्तुविहार फेज -2 03 अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोबाईल , पैसा , सोने का चेन व अंगुठी लुट लेने के लिए दीपनगर थाना कांड सं0-397 / 22 दिनांक 27.09.22 धारा -392 भा ० द ० वि ० दर्ज किया गया था ।

    पुलिस ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुए लूटकांड का किया उद्भेदन।

    पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , डॉ ० शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में दीपनगर थानाध्यक्ष मो ० मुश्ताक के द्वारा छापामारी कर 01. रौशन कुमार मोहन 02. राजबल्लभ कुमार 03 अंशु कुमार उर्फ सोलंकी को गिरफ्तारी कर कांड का सफल उद्भेदन किया गया और कांड में लूटा गया मोवाईल व पैसा घटना में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल जिसका रजि न०- BRO1EK – 7680 एवं अवैध हथियार बरामद किया गया ।
    अवैध हथियार मिलने के स्थिति दीपनगर थाना कांड सं0-403 / 22 दिनांक 02.09.22 धारा- 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया किया

    गिरफतार व्यक्ति का विवरणी : 01 रौशन कुमार उर्फ मोहन ( उम्र 19 वर्ष ) पिता – पुरुषत्तम कुमार साकिन भुईवाड़ा थाना- सिलाव जिला- नालंदा एवं वर्तमान पता बड़ी पहाड़ी थाना- लहेरी जिला – नालंदा
    02. राजबल्लभ कुमार ( उम्र -19 वर्ष ) पिता – सहदेव यादव साकिन – विजवनपर थाना- दीपनगर जिला – नालंदा

    03. अंशु कुमार उर्फ सोलंकी ( उम्र 19 वर्ष ) पिता – उदय प्रसाद साकिन रामपुर थाना औंगारी जिला – नालंदा

  • नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय

    देरशाम अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा के बैनर तले जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अपनी समस्याओं एवं संगठन के विस्तार को लेकर सामुदायिक भवन रामचन्द्रपुर में बैठक की गई।

    मौके पर नाई संघ के हुए बैठक में जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में संघ के चट्टानी एकता को बरकरार रखने की जरूरत है। अब तमाम नाई समाज के लोगों को एक मंच पर गोलबंद होने का समय आ गया है, हम लोग गोलबंद होकर एक साथ मिलकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें। समाज के विकास में एकजुटता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इतिहास गवाह है जहां एकता का अभाव रहा है, उसका पतन ही हुआ है। इसलिए हमें विकास का रास्ता चुनने के पहले एकता का रास्ता चुनना पड़ेगा।

    आज समाज के अंदर राजनीति हावी हो गई है। यही कारण है कि तथाकथित कुछेक नेता अपना मतलब निकालने के लिए नाई समाज के लोगों का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा- दुसरे राज्यों की तरह बिहार में भी राज्य स्तर पर केश कला बोर्ड की स्थापना किया जाय, अतिपिछडे समाज सहित नाई जाति को सरकारी नौकरियों में जनसंख्या के आधार पर 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाय, नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय, रेलवे स्टेशनों पर सैलून खोलने के लिए रियायत दर पर सैलून दुकान आवंटित किया जाना चाहिए। समाज में शिक्षा की बहुत ही कमी है, उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। खास तौर पर बेटियों को जरूर स्कूल भेजें। उन्होंने लोगों से कहा कि आप भूखे रहकर भी अपने-अपने बच्चों को जरुर पढ़ायें, ताकि एक आदर्श भारतीय नागरिक बन सके।

    नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय

    अध्यक्षीय संबोधन में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि नाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवकिसुन ठाकुर के आह्वान पर पूरे जिले में जन संपर्क अभियान चलाकर नाई संघ को संगठित किया जा रहा है। बिना एकजुटता के इस समाज को हक और अधिकार नही मिल सकता है।

    जात और जमात के नाम पर कई नेता सरकार में कामयाब हो जाते है। लेकिन समाज के उत्थान के लिए वे कभी आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझते है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी साल के अंत में नाई समाज की एक विशाल जन सभा नालंदा में आयोजित होगी। जिसमें नाई समाज के लोग हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगें। उन्होंने कहा कि नाई समाज एकजुट होकर अपने अधिकारों के पूर्ति के लिये आगे आने का कार्य करे। उन्होंने नाई समाज के लोगों को पंचायत स्तर पर भी संगठित रहने की अपील की।

    वहीं बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से नाई संघ के सक्रीय एवं सुयोग्य जुझारू नेता महादेव ठाकुर को जिला सुचना एवं जनसम्पर्क मंत्री मनोनीत किया गया और उन्हें फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।

    बैठक में मनोनीत जिला सुचना एवं जनसम्पर्क मंत्री महादेव ठाकुर ने संगठनात्मक उद्देश्यों और भावी कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए जिले के प्रत्येक प्रखंड में संघ की कार्यकारिणी का गठन करने पर जोर दिया।

    इससे संघ के रचनात्मक और आंदोलनात्मक गतिविधियों को सफल बनाने में सहयोग मिलेगा।
    बैठक में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिला महासचिव पर्मेंद्र शर्मा, जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला विधि सलाहकार सुबोध कुमार सारथी, जिला वरीय विधि सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद, जिला कार्यकरणी विक्रम कुमार, संतोष कुमार शर्मा जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू कुमार, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, जिला कार्यकारिणी अशोक कुमार शर्मा, जिला सम्मानित सदस्य रंजीत कुमार शर्मा मौजूद रहे।

  • नीतीश कुमार के साथ बैठे जदयू के सभी बड़े नेताओं ने कर दिया बड़ा दावा, बीजेपी को 50 सीट पर समेट देंगे

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह जिस एकजुट विपक्ष पर काम कर रहे हैं, वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देगा. हम भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट सकते हैं.जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.

    भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट देने वाली बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस नंबर महत्वपूर्ण नहीं है. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है, वो महत्वपूर्ण है. सीएम नीतीश खुद कह रहे हैं कि हम पीएम का उम्मीदवार नहीं है. बार-बार इस बात को नहीं उटाया जाए. सीएम नीतीश ने खुद कहा है कि उनकी व्यक्तिगत कोई रूची नहीं है. विपक्षी एकता को हमलोग एकजुट करना चाहते है कि जिससे कि बीजेपी को 2024 के चुनाव में मात दे सके. हमारा प्लान है, हम अपने प्लान पर चल रहे हैं.

    वहीं जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज मीटिंग के बाद होगी. कल जो भी मीटिंग में हुआ हैवे जानकारी सबी को मिल गयी है. बिहार में दिख रहा है भारत में दिखेगा इस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में विपक्ष की एकता हो गयी है. जिसके प्रयास में हमारे नेता नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है कि देश में विपक्ष की जो भी पार्टिया है उसे एकसाथ इकट्ठा किजीए. विपक्ष की पार्टी अगर एकसाथ हो गयी तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. देश का चुनाव में विपक्ष की एकता होगी, बीजेपी की कोई चाल नहीं चलेगी.

    आपको बता दें की नीतीश कुमार ने कहा कि यदि सभी विपक्षी दल एक साथ लड़ते हैं, तो भाजपा को लगभग 50 सीटों पर समेट दिया जाएगा. मैं खुद को उस अभियान के लिए समर्पित कर रहा हूं. नीतीश कुमार अपने इन्हीं राजनीतिक प्रयासों के तहत तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे. लगभग तीन दशकों तक भाजपा के सहयोगी रहे दिग्गज नेता ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगी. हमें पंचायतों के स्तर पर निगरानी रखकर उनके मंसूबों को नाकाम करना होगा.

    The post नीतीश कुमार के साथ बैठे जदयू के सभी बड़े नेताओं ने कर दिया बड़ा दावा, बीजेपी को 50 सीट पर समेट देंगे appeared first on Live Cities.

  • देश की आर्थिक हालत पर निर्मला सीतारमण ने दी बड़ी खुशखबरी – जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप..


    डेस्क : पिछले वर्ष देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई थी। जीडीपी माइनस पर पहुंच गई। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया जीडीपी में सुधार होता रहा। इसी बीच अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। देश की जीडीपी में बढोतरी की उम्मीद है। इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी है।

    जीडीपी में बढ़ोतरी :

    जीडीपी में बढ़ोतरी : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ दहाई अंक में रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत अन्य देशों की तुलना में मजबूत स्थिति में है। इतना ही नहीं जरूरतमंद तबकों की मदद के लिए भी भारत जिम्मेदार है। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए सीतारमण ने जीडीपी वृद्धि को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया।

    जानिए कितनी बढ़ी अर्थव्यवस्था :

    जानिए कितनी बढ़ी अर्थव्यवस्था : इस साल जीडीपी ग्रोथ के दहाई अंक में रहने की उम्मीद के बारे में पूछे जाने पर सीतारमण ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा।’ हम इसके लिए काम करेंगे। यदि आप मंदी के कगार पर खड़े नहीं हैं तो यह आत्मविश्वास देता है। आप जरूरतमंद तबकों की मदद और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं…” हालही में एक आधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में देश की जीडीपी में 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    मंत्री ने सरकारों द्वारा बांटे जा रहे मुफ्त उपहारों से जुड़े एक सवाल के जवाब में सीतारमण ने कहा, ‘हमें इस चर्चा में जरूर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि अगर आप किसी को कुछ मुफ्त दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि कोई और बोझ उठा रहा है। मंत्री ने सुझाव दिया कि सत्ता में आने वाली किसी भी सरकार को अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन करने के बाद मुफ्त के लिए वित्तीय प्रावधान करना चाहिए। बतादें कि देश की अर्थव्यवस्था सुधरने पर आमजनों को महंगाई से लेकर कई चीजों में राहत मिलेगी।

    [rule_21]

  • राजधानी के परसा बाजार के कुरथौल में एक व्यक्ति की हत्या, गोतिया पर परिजनों ने लगाया आरोप

    फुलवारी शरीफ के परसा बाजार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कुरथौल के परशुराम चौक में रमेश यादव नाम के एक व्यक्ति की सर पर वार कर हत्या कर दिया है और शव को एक गड्ढे में फेंक दिया था घटना की जानकारी अहले सुबह हुई तो परिजनों ने शव को पहचाना और फिर रोना धोना सुरु हो गया।

    बताया जाता है कि गोतिया से जमीनी विवाद और पैसे की लेनदेन का विवाद चल रहा था और उसीको लेकर के घटना को अंजाम दिया गया है मृतक का नाम रमेश यादव है जो परशुराम चौक कुरथौल का ही रहने वाला है। मृतक के भाई दिनेश यादव ने हत्या का आरोप गोतिया के रितेदार मनोज सिंह और लालबाबू राय पर लगाया है।



    बताया है कि रात में यह दोनों पटना से आए और हमारे भाई रमेश यादव की सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी है सर पर गंभीर चोट के निशान भी है घटना की जानकारी के बाद परसा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हत्या के आरोपियों को पुलिस कब तक पकड़ पाती है।

  • रोहतास में पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन यहां गोलीबारी, हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ बदमाशों में कोई डर नहीं दिखाई दे रहा. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम दे देते हैं. आए दिन अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं. ताजा मामला रोहतास जिले से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    घटना रोहतास के करगहर पंचायत की है. करगहर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. इससे उनकी मौत हो गई. विजेंद्र यादव करगहर के पूर्व प्रमुख भी थे.इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी, और मामले की छानबीन में जुट गई.

    The post रोहतास में पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • Gold Price : 7वें आसमान से औंधे मुँह गिरे Gold के दाम, सोना 5600 रुपये, तो चांदी 27500 रु तक हुई सस्ती


    डेस्क : त्योहारों के मौसम की शुरुआत अब हो चुकी है। दुर्गापूजा और दिवाली जैसे त्योहार भी आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी सस्ता गोल्ड-चांदी खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक बढ़ियां मौका है। गोल्ड पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सोना पिछले 3 हफ्तों में लगातार गिरते हुए 2050 रुपए तक सस्ता हो चुका है।

    गोल्ड की कीमतों में पिछले कुछ हफ्तों से ये गिरावट की स्थिति बनी हुई है। 3 हफ्तों में सोने के हाजिर भाव में जहां कुल 2050 रुपए की गिरावट आई है तो वहीं सिल्वर की कीमत लगभग 6700 रुपए प्रति किग्रा गिर गई है। फिलहाल गोल्ड 50584 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 52472 रुपये प्रति किग्रा के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5600 और चांदी 27500 रुपये जाकर सस्ता मिल रही है।

    शनि रवि को नहीं जारी होता है रेट :

    शनि रवि को नहीं जारी होता है रेट : ये गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 175 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50584 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को गोल्ड (Gold Rate) 50409 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 450 रुपये महंगा होकर 52472 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 52022 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 50584 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 50381 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 46335 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 37938 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 29592 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

    ऑलटाइम हाई से गोल्ड 5600 और चांदी 27500 रुपये मिल रहा है सस्ता : गोल्ड फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5616 रुपये प्रति 10 gm रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि गोल्ड ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त गोल्ड 56200 रुपये प्रति 10 gm के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 27508 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किग्रा है।

    [rule_21]

  • सुबह-सुबह ही ललन सिंह ने बिना साबुन सुशील मोदी को धो डाला, बोले- इतने व्याकुल काहें हो गए हैं

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार को झटका लग रहा है .अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जदयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है मणिपुर में जदयू के 6 विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं.  जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बीजेपी नेता सुशील मोदी पर बड़ा हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी कुछ पाने की लालच में ज्यादा ही व्याकुल हो गए हैं.

    ललन सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी इन दिनों कुछ ज्यादा ही व्याकुल हो रहे हैं और व्याकुलता में लगत बयानी कर रहे हैं. अरुणाचल के सात में से 6 विधायकों को 2020 में जेडीयू से तोड़कर बीजेपी में ज्वाइन करा लिया गया. बीजेपी ने कभी भी गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेयी ने एनडीए को बनाया था. जिसमें यह तय हुआ था कि एनडीए में एक दल से दूसरे दल में कोई भी अपनी पार्टी में शामिल नहीं कराएगा, बीजेपी ने इसका उल्लंघन किया.

    उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं ने एनडीए बनाया था और उन्होंने गठबंधन धर्म का बखूबी पालन किया था. लेकिन 2020 में जेडीयू के एनडीए में रहने के बावजूद उसके 6 विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया गया. बिहार में सरकार बदलने के बाद मणिपुर के सभी विधायक पटना पहुंचे थे और अपनी एकजुटता दिखाते हुए वापस लौटे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सभी विधायक आने वाले थे लेकिन इसी बीच बीजेपी ने धन बल का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हताशा में आकर ऐसा काम कर रहे हैं.

    The post सुबह-सुबह ही ललन सिंह ने बिना साबुन सुशील मोदी को धो डाला, बोले- इतने व्याकुल काहें हो गए हैं appeared first on Live Cities.

  • ये 1 रूपए का नोट कर देगा आपको मालामाल – ऐसे बेच कर घर बैठे कमाएं करोड़ो रूपए


    डेस्क : आधुनिक समय में ऑनलाइन मीडिया लोगों के लिए कमाई के कई अवसर लेकर आया है। इस वजह से सभी ने अपने लिए कुछ अतिरिक्त पैसे कमाने की सोची है। हालाँकि, इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना होगा और आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जी हां अपने बिल्कुल सही सुना इधर आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस घर पर उस एक रुपए के सिक्के की तलाश करें।

    उसके बाद, आप इसे ऑनलाइन बेचें। दरअसल, आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में पुराने सिक्कों और नोटों की काफी मांग है। पुराने और पुराने नोट और सिक्के बहुत ऊंचे दामों पर बेचे जाते हैं। हमारे देश में ऐसी कई वेबसाइट हैं जहां आप इन दुर्लभ सिक्कों और नोटों को बेचकर आसानी से सैकड़ों-हजारों रुपये कमा सकते हैं।

    तो आप 1 रुपए में 700,000 रुपए कमा सकते हैं :

    तो आप 1 रुपए में 700,000 रुपए कमा सकते हैं : आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 रुपये के नोट की कीमत 7 रुपये रखी जाती है। अगर आपके पास भी है वो पुराना 1 रुपए का नोट, तो आप घर बैठे इसकी जगह 700,000 रुपए कमा सकते हैं। वहीं अगर आपके पास 1935, 1957 या 1967 में जारी किए गए 1 रुपये के बैंक नोट हैं, तो आप और भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

    1 रुपये में आप 50 करोड़ रुपये कमा सकते हैं :

    1 रुपये में आप 50 करोड़ रुपये कमा सकते हैं : 1 रुपये का नोट ब्रिटिश सरकार ने 1935 में जारी किया था। इस बिल पर गवर्नर जेडब्ल्यू केली के भी हस्ताक्षर हैं। नोटबुक पर ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम की तस्वीर छपी है। आप 1 रुपये का सिक्का बेचकर लाखों रुपये कमा सकते हैं।

    दरअसल, यह सिक्का 1885 में ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी किया गया था। वहीं, 1 रुपये के सिक्के की जगह वह आसानी से 500 मिलियन रुपये जीत सकता है।

    दुर्लभ सिक्के और बैंकनोट ऑनलाइन कैसे बेचे :

    दुर्लभ सिक्के और बैंकनोट ऑनलाइन कैसे बेचे : आप ईबे जैसी साइटों को तेजी से एक्सेस कर सकते हैं। यहां आपको एक विक्रेता के रूप में पंजीकरण करना होगा। उसके बाद आपको दिए गए स्थानों पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा। फिर यहां अपने बैंकनोट या सिक्के की स्पष्ट फोटो अपलोड करें। आपका विज्ञापन इस वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा और जो लोग खरीदना चाहते हैं वे आपसे संपर्क करेंगे।

    [rule_21]

  • सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान- बिहार में भी टूटेंगे JDU के विधायक, ललन सिंह से पूछा ये सवाल

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार को झटका लग रहा है .अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जदयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है मणिपुर में जदयू के 6 विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी पर जेडीयू की ओर से धनबल का प्रयोग कर विधायकों के खरीदने का आरोप लग रहा है तो वहीं बीजेपी भी अपने ऊपर लग रहे आरोपों को जवाब देने में लगी है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने तो यहां तक कह दिया है कि आने वाले समय में बिहार में भी जेडीयू के विधायक टूटेंगे.

    सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पूर्व संध्या पर जेडीयू की मणिपुर इकाई में विद्रोह हो गया. मणिपुर इकाई नीतीश कुमार के निर्णय से सहमत नहीं है. जिस तरह उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया इसलिए उनके पांच विधायक विद्रोह कर बीजेपी में शामिल हो गए. मणिपुर जनता दल यूनाइटेड से मुक्त हो गया. कुछ दिन पूर्व अरुणाचल प्रदेश के भी एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.

    सुशील मोदी ने कहा- “नीतीश कुमार जी आपके इस निर्णय से जेडीयू के अंदर राज्य की अनेक इकाइयां सहमत नहीं हैं. विद्रोह आगे भी अनेक राज्यों में होने वाला है. अरुणाचल और मणिपुर ये दो राज्य जेडीयू से मुक्त हो गए हैं. आने वाले दिनों में लालू प्रसाद यादव आपकी पार्टी को तोड़कर बिहार को भी जेडीयू से मुक्त कर देंगे. बड़ी संख्या में विधायक आरजेडी में चले जाएंगे. कुछ लोग कांग्रेस में चले जाएंगे. कुछ लोग बीजेपी में आ जाएंगे. ललन सिंह कह रहे हैं कि जेडीयू के विधायकों को हमने खरीद लिया. ललन सिंह बताएं कि आपके विधायक क्या बिकाऊ हैं? ये बेबुनियाद है. किसी को खरीदने की आवश्यकता नहीं है. ये तो आपके निर्णय से सहमत नहीं थे और इसलिए बीजेपी में शामिल हो गए.”

    The post सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान- बिहार में भी टूटेंगे JDU के विधायक, ललन सिंह से पूछा ये सवाल appeared first on Live Cities.