Author: Biharadmin

  • चुटकियों में ऐसे पता करें जमीन किसके नाम पर है? भूमि पर कितना कर्जा है..यहां जानिए – सबकुछ..


    डेस्क: बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार वासियों को जमीन संबंधित सुविधा प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी आम नागरिक जमीन के मालिक का पता लगा सकते है, उसके लिए आपको सिर्फ जिस पर जमीन की कंप्यूटराइज्ड जमाबंदी दर्ज करनी होगी। उसके बाद पता चल जाएगा कि उसका मालिक कौन है?

    बता दे की इस पोर्टल के माध्यम से आप ये भी जान सकेगे, की कहीं उस जमीन पर किसी बैंक का कर्जा तो नहीं है।

    इससे लोन देने में बैंक को भी सुविधा होगी। कर्ज के लेन देन की प्रक्रिया आसान होगी। यही नही इस नई व्यवस्था से जरिए जमीन की खरीद बिक्री में धोखे से बचा जा सकता है। उन लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा जो जानकारी के अभाव में वैसी जमीन को खरीद लेते हैं, जो बैंक के पास गिरवी पड़ी होती है। विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बैंकों की यह पुरानी मांग थी। एसएलबीसी (बैंकों की राज्यस्तरीय समिति) की बैठक में दो मुद्दे उठाए जा रहे थे। एलपीसी को आनलाइन करने की मांग हो रही थी। दूसरी मांग यह थी कि जमीन के बंधक पड़े रहने की जानकारी बैंकों को दी जाए। आनलाइन एलपीसी (Online LPC) की सुविधा पूर्व में ही रैयतों को दी जा चुकी है। इस पोर्टल के जरिए बैंकों की दूसरी मांग भी पूरी हो गई। 

    पोर्टल के लांच होने के बाद अब बैंकों को अंचल से पत्राचार की भी जरूरत नहीं रहेगी। ऑनलाइन एलपीसी देखकर बैंक लोन स्वीकृत करेंगे। उसकी जानकारी पोर्टल पर डाल देंगे। land.bihar.gov.in/encumbrances पोर्टल (Portal) पर जमीन की कंप्यूटराइज जमाबंदी संख्या दर्ज करने पर उस जमाबंदी का पूरा विवरण नजर आएगा। अगर उस जमीन (Land) पर कर्ज ली गई है या उसे किसी अन्य प्रयोजन के लिए बंधक रखा गया है, पूरी जानकारी पोर्टल पर नजर आने लगेगी। 

    [rule_21]

  • दिल्ली मेट्रो में 15 जगह लगेगा ये नया सिस्टम, यात्रा में भी बचेगा समय- करीब से जानें नए एंट्री सिस्टम को


    डेस्क : दिल्ली मेट्रो सुरक्षा जांच के लिए स्टेशनों में नए आधुनिक प्रावधान लागू करेगी। इसके तहत डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों पर अत्याधुनिक स्कैनर लगाएगी। डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर नए स्कैनर सिस्टम में बैग की जांच करने में कम समय लगेगा, लेकिन नवीनतम स्कैनर सामान में सबसे छोटी वस्तुओं को भी स्कैन करेगा। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह काफी प्रभावी और महत्वपूर्ण है।

    एक नया स्कैनर सिस्टम जो सामान की पूरी तरह से जांच कर सकता है, यात्रियों के लिए अपना सामान ले जाना और उठाना आसान बनाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आधुनिक स्कैनर्स को स्कैन करने में कम समय लगता है।

    कश्मीर गेट, एम्स, मयूर विहार फेज 1, नोएडा सेक्टर-18, राजौरी गार्डन और हुडा सिटी सेंटर (गुरुग्राम) के अलावा, कई मेट्रो स्टेशन आधुनिक स्कैनर से लैस हैं।साथ ही कई मेट्रो स्टेशनों पर अत्याधुनिक स्कैनर लगाने की तैयारी चल रही है. नई प्रणाली सुरक्षा में सुधार करते हुए आपके सामान में छोटी वस्तुओं को भी दृश्यमान बनाती है। स्कैनर प्रणाली में एक उच्च कन्वेयर गति होती है, जिसका अर्थ है कि माल तेजी से गुजरता है और स्कैनिंग में कम समय लगता है। दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन धीरे-धीरे अपने मेट्रो स्टेशनों में नई स्कैनिंग प्रणाली लागू कर रहा है और जल्द ही इसे सभी स्टेशनों पर लागू करेगा।
    आपका आइटम तुरंत स्कैन किया जाएगा।
    नया स्कैनर प्रति घंटे 550 बैग प्रोसेस कर सकता है।
    वर्तमान में मेट्रो स्टेशनों में लगे स्कैनर प्रति घंटे 350 बैग की सफाई करने में सक्षम हैं। नई प्रणाली के लिए कन्वेयर बेल्ट की गति 30 सेमी/सेकंड और पुरानी प्रणाली के लिए 18 सेमी/सेकेंड है। उच्च कन्वेयर गति पीक आवर्स के दौरान स्कैनर बिंदुओं पर यात्रियों के तनाव को कम करती है।

    नई प्रणाली बेहतर छवियां प्रदान करती है और उन्हें प्रदर्शित करने के लिए एक मॉनिटर भी है। बड़े मॉनिटर और उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवियों के लिए धन्यवाद, यात्री सामान को बहुत गहन रूप से स्कैन किया जाता है। नई प्रणाली 35 मिमी जितनी छोटी स्टील प्लेटों को भी स्कैन करती है।लगेज स्कैनर के ठीक ऊपर 360 डिग्री कैमरा लगाया गया है। यह कैमरा आपके स्कैनर सिस्टम से पूरी तरह से स्पष्ट ऑडियो और वीडियो कैप्चर करता है। यह ऑडियो-वीडियो सामग्री चोरी या सुरक्षा गार्डों और यात्रियों के बीच विवाद जैसी अवांछित घटनाओं के मामलों में उपयोगी है।

    [rule_21]

  • अगर पुलिस आपका रिपोर्ट लिखने से मना कर दे, तो आपको क्या करना चाहिए? आज जान लीजिए..


    डेस्क : देश के पुलिसिया सिस्‍टम में पिछले कई सालों से कई बदलाव भी हुए हैं. सिस्‍टम कुछ हद तक ऐसा बदला भी है लेकिन इसके बाद भी अक्‍सर ऐसा देखा जाता है कि पुलिस कुछ केसेज में FIR यानी फर्स्‍ट इनफॉर्मेश रिपोर्ट को दर्ज करने से ही मना कर देती है.

    भारतीय कानून के तहत हर आम नागरिक को कुछ ऐसे अधिकार भी दिए गए हैं जिनका प्रयोग करके वो FIR दर्ज न होने की स्थिति में शिकायत दर्ज करा सकता है. अगर पुलिस आपकी FIR को फाइल करने से मना कर देती है तो आपके पास उसके बाद भी अपनी FIR को दर्ज कराने के कई रास्‍ते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि अगर पुलिस आपकी FIR दर्ज नहीं करती है तो आप क्या कर सकते हैं.

    बिना एफआईआर के नहीं होगी कार्रवाई :

    बिना एफआईआर के नहीं होगी कार्रवाई : जब भी कोई अपराध होता है या किसी तरह की कोई भी दुर्घटना घटित होती है तो सबसे पहले उस घटना की पूरी जानकारी आपको पास के पुलिस स्‍टेशन में देनी होती है. इसे हम First Information Report या FIRकहते हैं.FIR यानी वो लिखित दस्तावेज जिसे पुलिस जानकारी मिलने पर दर्ज करती है और फिर इसपे एक्‍शन लेती है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस रिपोर्ट को तैयार करती है. जब तक घटना या किसी अपराध की FIR नहीं दर्ज होगी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है.

    एफआईआर दर्ज न हो तो क्‍या करें :

    एफआईआर दर्ज न हो तो क्‍या करें : कोई भी व्यक्ति पुलिस के पास अपनी शिकायत को लिखित या मौखिक तौर पर ही दर्ज करवा सकता है. हर बन्दे को इस बात का अधिकार है. लेकिन अक्‍सर ही पुलिस ऐसा करने से इनकार कर देती है. अगर पुलिस कभी आपकी शिकायत को दर्ज करने से इनकार भी कर देती है तो आपके पास अधिकार है कि आप किसी सीनियर पुलिस ऑफिसर के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

    अगर इसके बाद भी FIR दर्ज नहीं होती है तो आप CRPC के सेक्शन 156 (3) के तहत मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के पास इसकी शिकायत करने के अधिकारी भी हैं. आपकी शिकायत पर मजिस्ट्रेट पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देने का अधिकार रखते हैं.यदि कोई अधिकारी आपकी FIR लिखने से मना करता है या FIR दर्ज नहीं करता है तो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार उन पर एक्शन भी लिया जा सकता है.

    [rule_21]

  • क्या नाना के संपत्ति पर नाती का अधिकार होगा? जानें – क्या कहता है नियम..


    डेस्क : देश में अब पिता के जमीन पर बेटी और उसके बच्चे या नहीं नाती का भी अधिकार होगा। पहले पिता की मृत्यु होने की स्थिति में संपत्ति पर मालिकाना अधिकार घर का बेटा का होता था। वहीं बेटे ना होने की स्थिति में संपत्ति भतीजे या भाई को मिलता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डीके गर्ग के अनुसार 9 सितंबर 2005 को हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में किए गए संशोधन के माध्यम से बेटियों को पैतृक संपत्ति में समान अधिकार दिया गया।

    SC ने दूर की सभी अटकलें :

    SC ने दूर की सभी अटकलें : अधिवक्ता डीके गर्ग ने कहा कि पुश्तैनी संपत्ति में बेटियों को समान अधिकार देने में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ी बाधा को दूर किया है। कोर्ट ने साफ किया है कि अगर किसी लड़की के पिता की मृत्यु हिंदू उत्तराधिकार कानून में बदलाव से पहले हो गई है तो वह उसे पैतृक संपत्ति में समान अधिकार से वंचित नहीं कर सकती।

    नाती-नातिन का भी होगा अधिकार :

    नाती-नातिन का भी होगा अधिकार : दरअसल, उत्तराधिकार अधिनियम 2005 में किया गया संशोधन भूतलक्षी प्रभाव से लागू नहीं था, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में सही किया है। अब इस कानून में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए सुधारों से देश की बेटियों को अपने पिता की पुश्तैनी संपत्ति पर पूरा अधिकार मिल जाएगा और अगर पोता या पोता भी चाहे तो मां यानी बेटी की मृत्यु के बाद कर सकता है। अपने नाना की संपत्ति पर अधिकार का दावा करें और वे कानूनी रूप से हकदार होंगे।

    सुप्रीम कोर्ट ने किया साफ :

    सुप्रीम कोर्ट ने किया साफ : गर्ग का कहना है कि अब कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि कभी भी पिता की मृत्यु हो गई है, इससे बेटी के अधिकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं कोर्ट ने कहा है कि अगर कानून लागू होने से पहले ही बेटी की मौत हो गई हो तो उसके बच्चे यानी पोता या पोती अपनी मां की तरफ से संपत्ति पर दावा कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • Nitin Gadkari ने बनाए गाड़ी से जुड़े नए नियम, 1 अक्टूबर से होंगे लागू, चालान से बचना है तो जान लीजिए..


    डेस्क : केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के मंत्रालय रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री (MoRTH) आने वाले एक अक्टूबर से नये नियम लागू करने जा रही है। ये नियम मौजूदा बैटरी सेफ्टी स्टैंडर्ड में कुछ अपडेट के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए भी तैयार किए गए हैं। इस वर्ष इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने वाले मामलों के चलते सरकार ने इन नियमों को तैयार भी किया है।

    इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए तैयार किए गए नये नियम :

    इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए तैयार किए गए नये नियम : EV में आग लगने वाले मामलों की जांच करने वाली कमेटी ने 29 अगस्त, 2022 को अपनी एक नई रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके बाद सेफ्टी के नए नियम इलेक्ट्रिक पावरट्रेन वाली कैटेगरी L व्हीकल्स, कैटेगरी एम और कैटेगरी एन व्हीकल्स के लिए तैयार किए गए हैं। कैटेरगी एल में चार से कम चक्कों वाली गाड़ियां भी आती हैं। सरकार ने बैटरी में आग लगने के मामलों की जांच के लिए एक अलग से स्पेशल कमेटी बनाई थी। इस स्पेशल कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर ही MoRTH ने इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स, क्वाड्रिसाइकिल और फोर व्हीलर्स के लिए एआईएस 156 सेफ्टी स्टैंडर्ड में अपडेट भी जारी किया है।

    कैटेगरी एम और एन में चार चक्कों वाली गाड़ियां भी आती हैं जिनका इस्तेमाल यात्रियों और सामनों के लिए किया जाता है। नये नियमों में बैटरी सेल, ऑन-बोर्ड चार्जर, बैटरी पैक का डिजाइन और इंटरनल सेल शॉर्ट – सर्किट से आग लगने के कारण थर्मल ट्रांसफर से संबंधित अतिरिक्त सुरक्षा को भी शामिल किया गया है। नये नियमों का नोटिफिकेशन EV मैन्युफैक्चर्स के लिए जारी कर दिया गया है।

    ड्राइवर्स के लिए वॉर्निंग सिस्टम :

    ड्राइवर्स के लिए वॉर्निंग सिस्टम : EV को सेल के थर्मल रनवे के मामले में थर्मल घटनाओं या गैसों का जल्द ही पता लगाने के लिए ऑडियो-विजुअल अलर्ट से इसे लैस किया जाएगा।

    सेफ्टी फ्यूज :

    सेफ्टी फ्यूज : EV में एक सेफ्टी फ्यूज भी अनिवार्य कर दिया गया है। ये ज्यादा गर्मी पैदा होने पर या हाई करंट फ्लो के मामले में पावरट्रेन से बैटरी को समाप्त कर देगा और तुरंत डिस्कनेक्ट भी कर देगा।

    बैटरी सेल्स के बीच दूरी :

    बैटरी सेल्स के बीच दूरी : EV में इस्तेमाल होने वाली बैटरी में 2 सेल्स के बीच की दूरी भी बढ़ाई जाएगी। रिचार्जेबल एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (RESS) में थर्मल रनवे जैसे स्थिति में गर्मी को निकलने में मदद करने और सेल्स को अलग करने में मदद करने के लिए भी पैनल द्वारा इसकी सिफारिश की गई हैं।

    [rule_21]

  • रेलवे कर्मचारियों के लिए बुरी खबर! सैलेरी बढ़ने के बजाय और घटेगी, ये है कारण..


    डेस्क : न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक रेलवे बोर्ड के चेयरमैन V K त्रिपाठी ने तिमाही समीक्षा बैठक में पाया कि ऑपरेशंस से जुड़े खर्चे काफी अधिक हो रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में मई तक 7 जोन में यह रेलवे के पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 26 फीसदी औसत वृद्धि से भी कहीं ऊपर चला गया है। रेलवे के मुताबिक ऑपरेशंस खर्च को लेकर वर्ष 2022-23 के लिये कुल बजटीय अनुमान लगभग 2.32 लाख करोड़ रुपये है। चूंकि इन खातों का ऑडिट होना अभी बाकी है, इससे संबंधित यह आंकड़े अस्थायी हैं।

    मीडिया सूत्रों ने यह बताया कि बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को अपने खर्च को कम करने के लिये तत्काल कदम उठाने के निर्देश भी दिया और महाप्रबंधकों को इस संदर्भ में कार्ययोजना बनाने को भी कहा। पूर्व रेलवे (ER), दक्षिणी रेलवे (SR), पूर्वोत्तर रेलवे (NER) और उत्तर रेलवे (NR) जैसे जोन को किमी भत्ते को नियंत्रित करने की भी आवश्यकता है।

    यह भत्ता ट्रेन को संचालित करने वाले कर्मचारियों को दिया जाता रहा है। वहीं दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे (SECR), पूर्व-मध्य रेलवे (ECR) और पूर्व तटीय रेलवे (ECOR) को नाइट ड्यूटी भत्ते पर अपने खर्च को कम करने के लिये भी कहा गया है।

    [rule_21]

  • ब्रम्हास्त्र के रिलीज से पहले ही अगली फिल्म को लगा बड़ा झटका, ऋतिक ने प्रोजेक्ट में जुड़ने से किया मना


    डेस्क : हॉलीवुड की तरह अब बॉलीवुड में फिल्मों का यूनिवर्स बनाने की तैयारियां शुरू की जा रही हैं। पहले ही रोहित शेट्टी ने इसकी शुरुवात कर दी है और अब कुछ ऐसा ही अयान मुखर्जी करने की तैयारियां कर रहे हैं। अयान मुखर्जी द्वार निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के बेहद नजदीक है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय स्टारर फिल्म का प्रमोशन भी जमकर हो रहा है। तभी खबर है कि फिल्म के सीक्वल ‘ब्रह्मास्त्र 2: देव’ के लिए ऋतिक रोशन को ऑफर मिला था, जो उन्होंने रिजेक्ट कर दिया है।

    हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में आया था की ऋतिक रोशन को ब्रह्मास्त्र 2 में लीड रोल ऑफर किया गया है, पर अब इस ऑफर की ठुकरा दिया है। बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से लिखा, ‘ऋतिक पहले से ही दो बड़ी हाई विजुअल फिल्में- कृष 4 और रामायण कर रह हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि ब्रह्मास्त्र 2 करने की वजह से वो अपना बहुत सारा वक्त एक और बड़ी वीएफएक्स फिल्म में दे देंगे। इस दशक वो अधिक से अधिक फिल्में करना चाहते हैं, और नहीं चाहते कि अगले 7-8 साल में उनकी सिर्फ तीन ही फिल्में रिलीज हो। ऋतिक ने अयान और करण को इसकी जानकारी दी है और बहुत प्यार से फिल्म को इनकार कर दिया है।’

    तीन पार्ट्स में रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र : आपको बता दें ब्रह्मास्त्र को 3 पार्ट्स में रिलीज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंकविला ने दावा किया है कि “दूसरा पार्ट महादेव और पार्वती पर आधारित होगा। ब्रह्मास्त्र 2, महादेव और पार्वती के किरदार के ईर्द गिर्द घूमती नजर आएगी।” मालूम हो ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट में रणबीर और आलिया मेन लीड में हैं, जो शिवा और ईशा का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि शिवा (शिव) और ईशा भी महादेव और पार्वती के ही नाम हैं। इसके अलावा फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘सभी किरदार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और अयान ने इंडियन माइथोलॉजी से जुड़ा एक यूनीवर्स बनाया है। फिल्म में ऐसा कुछ दिखाया गया है, जो कभी भी पहले नहीं देखा गया है।’

    [rule_21]

  • सही सही जानें आखिर कितनी थी Sonali Phogat की संपत्ति ?


    डेस्क : BJP नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) की 22 अगस्त की रात को मौत हुई थी. सोनाली की मौत के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी मौत के बाद रोज नए खुलासे किए जा रहें हैं. इस बीच सोनाली की संपत्ति के बारे में भी कई बातें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि सोनाली की संपत्ति करीब 110 करोड़ की है. वही आरोप है कि इसी संपत्ति को हड़पने के लिए उनके PA ने उनकी हत्या की है.

    कितनी प्रॉपर्टी थी सोनाली के पास? रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सोनाली को आदमपुर सीट का टिकट मिला था. उसी समय सोनाली ने चुनाव आयोग के सामने हलफनामा भी पेश किया था, जिसमें उनकी संपत्ति में जमीनें, कैश, बैंक में जमा रकम और लाखों के जेवर मिलें थे. साल 2019 के हलफनामे में सोनाली ने बताया था कि उनके पास 12 लाख कैश भी थे. उनके बैंक अकाउंट में 5,11,640 रूपये जमा राशी थी. इसके साथ 50 तोला सोना समेत 19 लाख 25 हजार रूपये के गहने भी शामिल थे.

    हलफनामे के मुताबिक उस समय उनके पास कोई कार नही थी. रिपोर्ट की मानें तो, सोनाली के पास हिसार में एक फार्म हाउस भी है. वहीं सिरसा रोड और राजगढ़ रोड बाईपास के बीच ढुंढर गांव में सोनाली की 13 एकड़ ज़मीन भी है. इसके साथ सोनाली का 6 एकड़ में फैला एक रिसोर्ट और एक फार्महाउस भी है. सोनाली की 13 एकड़ ज़मीन की कीमत करीब 96 करोड़ रूपये की है. और उनके एक फार्म हाउस की कीमत करीब सात करोड़ रूपये है. संत नगर में सोनाली के नाम कुछ दुकाने भी हैं जिनकी कीमत तीन करोड़ है. इसके अलावा फिलहाल सोनाली के पास तीन गाड़ियां भी थीं.

    [rule_21]

  • राजनीति में कुशवाहा समाज को नहीं मिल पाया सम्मानजनक भागीदारी, राजनीतिक दलों पर उपेक्षा का आरोप

    जहानाबाद पहुंचे अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सभी राजनीतिक दल के लोग समाज की उपेक्षा कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जैसे नेता अमर शहीद जगदेव प्रसाद के आंदोलन के ही परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद वंचित को अधिकार दिलाने को लेकर सहादत हासिल किए थे। हम लोग पांच सितंबर को नगर भवन में शहादत दिवस पर समारोह का आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश तथा देश में यह संदेश दिया जाएगा कि जिस समाज से वंचितों के अधिकार के लिए लोग शहादत दिए हैं वह आज हाशिए पर हैं।



    उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार थे। उनके विचारों को और विस्तार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब हम लोगों की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पांच सितंबर के कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी लोगों की रहेगी। इस मौके पर जदयू नेता दिलीप कुशवाहा, पिंटू कुशवाहा, सतीश कुशवाहा, राजद नेता नरेंद्र मेहता समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  • Jio के इस धांसू प्लान के आगे Airtel फेल! कीमत एक बराबर मगर बेनिफिट्स में मिलेगा बड़ा फर्क..


    डेस्क : मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास अपने उपभोक्ता के लिए कई सस्ते प्रीपेड प्लान्स भी मौजूद हैं, हम आज आप लोगों को JIO के 301 रुपये वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. एक दिलचस्प बात यह है कि Airtelके पास भी अपने उपभोक्ता के लिए 301 रुपये वाला प्लान भी मौजूद है, कीमत बेशक दोनों ही प्लान्स की एक समान हो लेकिन दोनों ही प्लान्स के बेनिफिट्स में आपको कुछ अंतर देखने को मिलेगा, तो आइए जानते हैं क्या.

    इस JIO प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी अपने उपभोक्त को 50 GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करती है, बता दें कि ये एक JIO डेटा पैक है जिसके साथ केवल डेटा ही ऑफर किया जाता है. इसका मतलब आप अगर इस वाले प्लान से रीचार्ज करवाते हैं तो आपको कॉलिंग या फिर SMS आदि का फायदा नहीं मिलेगा.

    अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ कंपनी अपने उपभोक्ता को 149 रुपये की कीमत वाला Disney+ Hotstar Mobile subscription भी ऑफर करती है. आपको बता दें कि ये सब्सक्रिप्शन 3 महीने की वैधता के साथ आता है. एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है की वह यह है कि ये डेटा पैक सिर्फ 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही आता है.

    Airtel 301 प्लान :

    Airtel 301 प्लान : इस एयरटेल प्लान के साथ भी आपको JIO की तरह ही 50 GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. यह एक डेटा पैक है तो इस प्लान के साथ कॉलिंग या फिर SMSकी सुविधा नहीं मिलेगी. अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो 301 रुपये वाले इस प्लान के साथ कंपनी सिर्फ विंक म्यूजिक का प्रीमियम प्लान ही देती है. इस प्लान के साथ कंपनी आपके मौजूदा प्लान के बराबर वैलिडिटी भी दे रही है.

    JIO और AIRTEL दोनों ही एक ही कीमत में 50 GB डेटा वाला पैक ऑफर करते हैं, यानी कीमत बेशक एक समान हो लेकिन बेनिफिट्स में तगड़ा अंतर देखने को मिलेगा. अगर आप ओटीटी लवर हैं तो आपको JIO का 301 रुपये वाला प्लान पसंद आ सकता है, बेशक कंपनी मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है. बेनिफिट्स के मामले में बेशक JIO आगे है, लेकिन वैलिडिटी के मामले में Airtel आगे निकलती है.

    [rule_21]