Author: Biharadmin

  • नीतीश कुमार में पीएम बनने की सारी काबिलियत, बीजेपी को जनता आने वाले समय मे देगी जवाब, मुजग्फरपुर में मंत्री संतोष मांझी का बयान

    मुजफ्फरपुर में सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री डॉ. संतोष सुमन मांझी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

    वहीं मंत्री संतोष मांझी ने मुजफ्फरपुर में रोड शो भी निकाला जिसमें काफ़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए.मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि आज भाजपा वाले जंगलराज-जंगलराज का राग अलाप रहे हैं। लेकिन, जब नीतीश कुमार उनकी पार्टी में थे मंगलराज था। अब जंगलराज हो गया। ये भाजपा वालों की पुरानी आदत है।



    मणिपुर में जदयू विधायकों द्वारा भाजपा में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि ये हमेशा से इनकी आदत रही है। जनता जब उन्हें नकारती है तो इस तरह का मैसेज देते हैं कि हम तोड़-जोड़ कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता उन्हें आने वाले समय मे जवाब देगी।



    मंत्री डॉ. मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक परिपक्व और अनुभवी नेता हैं। उनमें वो सारे गुण और काबिलियत हैं, जो एक प्रधानमंत्री में होने चाहिए। हालांकि ये उनकी निजी राय है कि वे क्या सोचते हैं। लेकिन, व्यक्तिगत तौर पर अगर हमसे पूछा जाएगा तो मैं यही कहूंगा कि अगर वे बिहार को चला सकते हैं तो पूरे देश को चला सकते हैं। ये बिहार के लिए गौरव की बात होगी कि बिहार का बेटा देश का प्रधानमंत्री बने।

  • न्यूज नालंदा – ज्वेलर्स दुकान को बदमाश बना रहा निशाना , शटर तोड़कर भीषण चोरी ….. 

    सरमेरा थाना इलाके के प्रखंड कार्यालय के समीप मंजूश्री मार्केट में शुक्रवार की रात चोरों ने जेवर दुकान का शटर तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा ली। घटना का खुलासा शनिवार की सुबह में हुआ। दुकानदार विकास कुमार की माने तो 25 हजार रुपये नगद समेत करीब 11 लाख जेवर की चोरी हुई है। सूचना पाकर पुलिस छानबीन के लिए घटनास्थल के पास पहुंची थी।

    न्यूज नालंदा – ज्वेलर्स दुकान को बदमाश बना रहा निशाना , शटर तोड़कर भीषण चोरी ….. 

  • अभी एक विकेट गिरा है, जल्द सरकार भी गिरेगी, बीजेपी नेताओं का नीतीश सरकार पर हमला

    लाइव सिटीज पटना: बीजेपी नेताओं ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय राज्य मंत्री से लेकर पूर्व मंत्रियों ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार जल्द गिर जाएगी. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि CM नीतीश कुमार सिर्फ डमी हैं. सरकार का रिमोट कंट्रोल तो भ्रष्टाचार के सम्राट और जेल से निकले लालू प्रसाद यादव के पास है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर पलटवार किया है. जबकि पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा अपने बूते पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी.

    केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जिसपर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसे कानून मंत्री बना दिया. जो चावल घोटाला में संलिप्त है, उसे कृषि मंत्री बना दिया गया. सरकार की बानगी देखिये. इसी से पता लग जायेगा कि आखिर ये किस प्रकार की सरकार है. हालांकि बात जब उठी तो कानून मंत्री से इस्तीफा दिलवाया गया. तो ये इस्तीफा तो झांकी है, सरकार का इस्तीफा अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि जो नीतीश कुमार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात कहते थे. आज उनके इर्दगिर्द चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचारी ही भरे पड़े हैं. अब क्या करेंगे. इसलिए हम उन्हें डमी CM बता रहे हैं.

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि माननीय ललन जी, अगर धनबल से विधायक टूटते हैं तो आपने राजद के आधा दर्जन से अधिक विधान पार्षद तोड़ने के लिए कितने करोड़ खर्च किए थे. राष्ट्रीय जनता दल फिर से बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन सके इसके लिए आपने कितने पैसे देकर एएमआईएम के विधायकों को राजद की सदस्यता दिलाई थी. उन्होंने आगे कहा कि अफसोस तो यह है कि लोजपा के विधायक जो ईमानदारी से आपके साथ गया उस पर भी आप पैसे लेने का इल्जाम लगा रहे हैं.

    पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जो दल भाजपा को अछूत मानती थी आज देश की जनता ने उन्हें अछूत कर दिया. उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा अपने बूते पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी. भाजपा का मंत्र है बूथ जीतो, चुनाव जीतो और हम उसी मंत्र पर काम कर रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में नौ अगस्त को एक नई सरकार का गठन किया गया है वो जन भावनाओं के विपरित है जिसके कारण बिहार के लोगो में गुस्सा और भय का माहौल है. बिहार की जनता ने एनडीए को सत्ता दी थी लेकिन ये सरकार जनभावनाओं के खिलाफ बनी है. जिसका परिणाम ये है कि मात्र सत्रह दिनों के अंदर यहां के विधि मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है.

    The post अभी एक विकेट गिरा है, जल्द सरकार भी गिरेगी, बीजेपी नेताओं का नीतीश सरकार पर हमला appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – बॉलीवुड अभिनेता अली खान पहुंचे नालंदा ,खाजा नगरी में खाजा का चखा स्वाद …..

    खुदा गवाह, सरफरोश, गवाह, कोहराम, मां तुझे सलाम, इंडियन जैसी दर्जनों फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके सुप्रसिद्ध अभिनेता अली खान शनिवार को सिलाव पहुंचे। उन्होंने गरमा-गरम खाजा का आनंद लिया और कहा कि यहां का खाजा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

    न्यूज नालंदा – बॉलीवुड अभिनेता अली खान पहुंचे नालंदा ,खाजा नगरी में खाजा का चखा स्वाद …..

  • TCS-HCL-Infosys जैसी कंपन‍ियों के ऑफर लेटर का सच आया सामने, जानकर हैरान रह जाएंगे आप..


    डेस्क : इन दिनों आईटी में मूनलाइटिंग (Moonlighting) काफी प्रचल‍ित टर्म बन गया है। ये शब्द अब हर आम और खास इस चर्चा में दिख जाएगा। बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियों के सीईओ समेत सीनियर एग्‍जीक्‍यूट‍िव इस बहस में शाम‍िल हो गए हैं। आईटी कंपन‍ियों के द‍िग्‍गज ऑफ‍िसर इसे गलत बता रहे हैं। अलग अलग कंपनियां द्वारा इस बारे में अपने अपॉइंटमेंट लेटर में भी इस बारे में लिखा है।

    एक ब‍िजनेस वेबसाइट द्वारा बड़ी कंपनियों द्वारा जारी ने अप्वाइंटमेंट लेटर के बारे में जानकारी दी है। ये बड़ी कंपनियां के अनुसार ‘जॉब कॉन्ट्रैक्ट’ में मूनलाइटिंग को सही नहीं है। मूनलाइटिंग मतलब यदि आप क‍िसी कंपनी में फुल टाइम जॉब करते हैं और आप ऑफ‍िस के बाद के समय में किसी दूसरी कंपनी का कोई फ्रीलांस काम भी कर रहे हो। तो इस बारे में अलग-अलग कंपनी के अप्वाइंटमेंट लेटर में क्या लिखा होता है आइए आपको बताएं

    टीसीएस :

    टीसीएस : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्व‍िसेज (TCS) कर्मचरियों को नौकरी के साथ साथ मूनलाइटिंग करने की इजाजत नहीं देती। यदि कोई कर्मचारी अलग से काम करना चाहता है तो इसके ल‍िए उसे लिखित मंजूरी लेनी होगी। कंपनी के सीईओ गणपति सुब्रमण्यम का कहना है इससे मूनलाइटिंग करने वाले को तात्‍काल‍िक फायदा म‍िल जाता है लेक‍िन यह लंबे समय में नुकसान देता है।

    इंफोसिस :

    इंफोसिस : इंफोसिस भी मूनलाइटिंग का सहयोग नहीं करती। कंपनी द्वारा अपनी शर्तों में साफ तौर से अंकित किया गया है कि “आप इस पर सहमत हैं कि इंफोसिस की सहमति के ब‍िना आप कोई फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब नहीं करेंगे।” हालांकि इसमें कंपनी के पूर्व डायरेक्‍टर मोहनदास पई मूनलाइटिंग को सही मानते हैं। वह कहते हैं ऑफ‍िस टाइम‍िंग के बाद कोई क्‍या करता है, यह उसकी मर्जी है।

    विप्रो :

    विप्रो : विप्रो द्वारा अपने लेटर में साफ तौर पर लिखा है कि कर्मचारियों को पूरी तरह कंपनी के लिए काम करना होगा।किसी अन्य काम के ल‍िए कर्मचारी को बिजनेस यूनिट हेड से परमिशन लेना होगा। विप्रो के एग्‍जीक्‍यूट‍िव चेयरमैन ने इसे गलत बताया और कंपनी के साथ चीटिंग का नाम दिया।

    टेक महिंद्रा :

    टेक महिंद्रा : टेक महिंद्रा के एग्रीमेंट लेटर में ये क्लॉज होता है कि में अगर यद‍ि आपने कंपनी की मंजूरी के ब‍िना कोई काम उठाया तो आपको बिना कारण बताए नौकरी से बर्खास्त कर दिया जायेगा। पर इस मामले में कंपनी के चीफ एग्‍जीक्‍यूट‍िव ऑफिसर सीपी गुरनानी ने अलग मत रखा है। उन्होंने कहा यद‍ि कर्मचारी ने अपने हिस्से का काम निपटा द‍िया है तो वह फ‍िर दूसरा काम कर सकता है।

    [rule_21]

  • मुजफ्फरपुर में मिला हैंड फुट माउथ का पांचवां केस, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

    मुजफ्फरपुर शहर में एक बार फिर हैंड फुट माउथ का 3 मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी 4 मरीज मिले थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है। हालांकि जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि अबतक 4-5 मामले सामने आये हैं, वो भी निजी अस्पताल में ही आये हैं. ऐसे में लगातार जांच चल रही हैं।

    आपको बता दें कि शिशु रोग विशेषज्ञ एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक में एक बच्चे में जांच के ही दौरान इस बीमारी का पता चला था, बच्चे की उम्र 4 वर्ष है और वह बच्चा जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया का रहने वाला है जबकि अन्य भी आसपास के एक ही परिवार से जुड़े हुए बताया गया। इस बीमारी में सबसे ज्यादा मुँह के अंदर लाल लाल छाले पर जाते है और यह 5 साल से छोटे उम्र के बच्चों में यह बीमारी ज्यादा पाई जाती है और यह माइल्ड वायरल डिजीज है इससे ज्यादा खतरा नहीं होता है।

    इस मामले में निजी चिकित्सक डॉ अरुण शाह ने कहा की यह केस भी आम तौर पर महाराष्ट्र दिल्ली पटना में लगातार मिलते रहे हैं और अब दो दिनो में पांच केस मिले है इससे अभी कोई खतरा नहीं है हां यह बीमारी भी जरूर स्प्रेड करती है और दूसरे बच्चे को संक्रमित करती है लेकिन जरूरी एहतिहात बरतने से यह ठीक हो जाता है।अभी इसको लेकर किसी भी प्रकार की पैनिक होने की नहीं है जरूरत।

    foot

    मामले में सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि एक निजी किसी चिकित्सक के यहां पर इस तरह की केस की जानकारी मिली है ज़िले के सभी पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है और अगर किसी भी पीएचसी और सीएचसी में ऐसी लक्षण वाले मरीज आते है तो यथाशीघ्र इसको सूचना देना है जाँच उपरांत ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

  • न्यूज नालंदा – घर लौट रहे व्यवसायी को मारी गोली …..

    भागनबिगहा ओपी के बबुरवन्ना मोहल्ले बदमाशों ने अधेड़ को गोली मार दिया । गनीमत यह रहा कि गोली उनके पैर में लगी। जख्मी हालत में परिजन उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे विम्स रेफर कर दिया गया । जख्मी स्व श्री पासवान का पुत्र देवानंद कुमार है। जख्मी और उसकी पत्नी की माने तो उसने 2019 में जमीन की खरीद किया था | आरोपित रजनीश यादव  इस जमीन को नहीं खरीदने की बात कह अंजाम भुगत लेने की बात कहा करता था । शुक्रवार की देर शाम जब वह बाइक से घर लौट रहे थे । उसी दौरान पूर्व से घात लगाए रजनीश और उसके समर्थकों ने उसपर फायरिंग करने लगा जिसके कारण उन्हें गोली लग गयी । इसके बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे इलाज के अस्पताल लाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विम्स रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है | आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।

    न्यूज नालंदा – घर लौट रहे व्यवसायी को मारी गोली …..

  • लूटपाट के दौरान गुंडा चौक पर युवक का गला रेता

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बेखौफ अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के गुंडा चौक के समीप लूटपाट के दौरान एक ब्यक्ति का गला रेत दिया। वहीं युवक द्वारा चिल्लाने पर अपराधी भाग खड़े हुए। स्थानिये लोगो की मदद से युवक को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है

    युवक की पहँचान कटिहार निवासी अमित शर्मा के रूप में हुई है। फिलहाल युवक बेहोश है इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

  • कैमूर: मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि जिले में मनरेगा के प्रति आम जनों की रवैया ठीक नहीं है. इसलिए मनरेगा में ऐसा कार्य कराया जाए कि इससे लोग लाभान्वित हो. जिले के सभी पंचायतों में मनरेगा से खेल मैदान व बाउंड्री का निर्माण कराया जाये. साथ ही मनरेगा से पंचायत या दूर दराज गांवों में खेल मैदान बनाया जाये और उसका चहारदीवारी निर्माण कराया जाये. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल मैदान बनने से लाभ मिले.

    मंत्री श्रवण कुमार ने आवास योजना की भी समीक्षा की एवं आवास योजना के दूसरी किस्त एवं तीसरी किस्त समीक्षा करने के बाद लाभार्थियों का भुगतान करने का निर्देश दिया. मंत्री ने स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि सेकेंड फेज के लिए स्वच्छता अभियान चालू किया जायेगा एवं इसके तहत सामूहिक शौचालय बनाया जायेगा. शौचालय के निर्माण बेहतर कराया जाये. वहीं जो व्यक्ति फर्स्ट फेज में शौचालय का निर्माण नहीं कराया है. सेकेंड फेज में शौचालय बनाने के लिए उस व्यक्ति को राशि मुहैया कराया जायेगा.

    मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भगवानपुर, चैनपुर एवं अधौरा जंगलों से घिरा प्रखंड है. यहां बकरी पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए स्वयं सहायता समूह से बकरी पालन के लिए ऋण मुहैया कराया जाये. मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली मिशन के तहत कुओं का पक्की करण करा दिया जा रहा है. लेकिन सफाई नहीं किया जा रहा है. इसलिए कुआं को अभियान चलाकर पंचायतों द्वारा सफाई कराया जाये. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत बनाये गये अमृत सरोवर, आवास योजना, पौधारोपण सहित विभिन्न विभागों का भी समीक्षा की और दिशा निर्देश दिये.

    The post कैमूर: मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश appeared first on Live Cities.

  • पुलिस कर रही थी हेलमेट चेक सामने से बुजुर्ग से छीने 45 हजार

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    शहर के आर.एन साव चौक पर एक तरफ पुलिस हेलमेट चेकिंग में ब्यस्त थी वही दूसरी और पुलिस के आँखों के सामने एक झपटमार ने एक बुजुर्ग से 45 हजार की छिनतई कर ली

    पीड़ित बुजुर्ग सज्जाद कॉलोनी निवासी मो. नियाज बताया कि वे कालाभवन स्थित एसबीआई बैंक से पेंशन का 45 हजार रुपया निकाल कर साइकिल से घर जा रहे थे। इसी दौरान आरएन साह चौक पर साईकिल का चैन उतर गया। साईकिल का चैन लगाने के दौरान झोला में रखे 45 हजार रुपया नकद सहित पासबुक और आधार कार्ड छीनते हुए झपटमार भाग निकला

    अंदेशा जताया जा रहा हूं कि चोर बैंक से बुजुर्ग का पीछा कर रहा था और मौका मिलने पर पैसा लेकर रफूचक्कर हो गया।वहीं पीड़ित के द्वारा सहायक खजांची हाट थाना में आवेदन दिया हैं।