Author: Biharadmin

  • न्यूज नालंदा – नाबालिग के हाथों में ई – रिक्शा की स्टीयरिंग, चला अभियान तो मचा हड़कंप ….

    ई रिक्शा चालकों से शहर में आए दिन होने वाले जाम से निजात दिलाने और नाबालिग द्वारा वाहन चलाए जाने के खिलाफ शनिवार को नगर थाना के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार और यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर करीब 80 हजार का जुर्माना वसूला गया । इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि लगातार ऐसी शिकायत मिल रही थी कि नाबालिग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए ई रिक्शा चलाया जा रहा है । इस कारण आए दिन शहर में जाम की समस्या से शहरवासी को जूझना पड़ता है । ऐसे नियमों का उल्लंघन करने वाले कई रिक्शा चालकों से विभिन्न धाराओं में जुर्माना वसूला गया। इस तरह के अभियान शहर में लगातार जारी रहेगा। डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बार बार चेतावनी के बावजूद वाहन मालिकों द्वारा नाबालिग से वाहन चलवाए जा रहे है। इस बार फ़ाईन के साथ चेतावनी देकर छोड़ा गया है । दूसरी बार ऐसी गलती करने पर वाहन तक जप्त किए जाएंगे। ई रिक्शा के लिए शहर में रूट का निर्धारण है उन्हें उसी रुट में वाहन चलानी होगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से सख्ती से निपटा जाएगा ।

    न्यूज नालंदा – नाबालिग के हाथों में ई – रिक्शा की स्टीयरिंग, चला अभियान तो मचा हड़कंप ….

  • धमदाहा में लालकार्ड जमीन खाली कराने गई पुलिस टीम पर हमला

     

    पूर्णिया/विष्णुकान्त

    धमदाहा: लालकार्ड धारियों को उनकी आवंटित जमीन पर जाने हेतु रास्ते का विवाद सुलझाने पहुंची प्रशाशन की टीम पर शुक्रवार को महादलितों ने अचानक से हमला बोल दिया,इसमें एसडीओ समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट आई थी घटना की अगली सुबह शनिवार को पुनः प्रशाशन की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची एवम रास्ते की जमीन पर स्थित करीब आधा दर्जन घरों को हटवाया ,हालांकि प्रशाशन की टीम के सामने महादलितों ने

    हंगामा करने की कोशिश किया लेकिन प्रयाप्त संख्या में मौजूद पुलिस बल के सामने उनकी एक नहीं चली एवम जेसीबी की मदद से सारे घरों को हटाते हुए रास्ते को क्लियर करते हुए लाल कार्ड धारियों को दखल दिलाया गया,इस दौरान पूरा विष्णुपुर टोला पुलिस छावनी में तब्दील रहा,मौके पर धमदाहा अनुमण्डल के सभी थानों की पुलिस समेत जिले से मंगाए गए अतिरिक्त पुलिस बल ने मोर्चा संभाल रखा था

    एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि लाल कार्ड धारियों को उनकी जमीन पर दखल दिलाने के साथ साथ रास्ते के विवाद को भी सुलझा दिया गया है एवम जो महादलित परिवार इस जमीन को अतिक्रमित किये हुए थे अगर वो भूमिहीन होंगे तो उन्हें भी जमीन मुहैया करवाया जाएगा ।

  • शांतिपूर्वक चल रहा है शास्त्री प्रथम खंड की परीक्षा

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बड़हरा कोठी। प्रखंड अंतर्गत राधा उमाकांत संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शास्त्री प्रथम खंड की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित किया जा रहा है। परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह सीताराम चमरिया कालेज के प्राध्यापक सुबोध कुमार झा ने बताया कि यहां अररिया, कटिहार एवं पूर्णिया के उपशास्त्री एवं शास्त्री प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय खंड के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 29 अगस्त,30 अगस्त एवं 31अगस्त को उपशास्त्री के छात्रों का परीक्षा सम्पन्न हो चुका है तथा 1 सितम्बर से शास्त्री प्रथम खंड का परीक्षा आयोजित किया जा रहा है जो 3 सितम्बर तक चलेगा

    केंद्राधीक्षक सुबोध कुमार झा ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर 5 सितम्बर से 7 सितंबर तक शास्त्री द्वितीय खंड तथा 8 सितम्बर से 10 सितंबर तक शास्त्री तृतीय खंड का परीक्षा लिया जाएगा। केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा  के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है। परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की सुरक्षा के लिए बड़हरा थाना पुलिस द्वारा लगातार गस्त लगाया जा रहा है।38 साल बाद लगातार दूसरी बार कालेज में केंद्र बनाए जाने पर कॉलेज कर्मियों के बीच खुशी      प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के सुखसेना गांव में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई तथा पूर्णिया जिला के एकमात्र संस्कृत कॉलेज राधा उमाकांत संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना के शिक्षकों व कर्मियों में लंबे अर्से बाद लगातर दूसरी बार कालेज में परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर खुशी का माहौल है। स्थानीय ग्रामीण व कालेज कर्मी वर्तमान प्राचार्य डॉ विजय कुमार मिश्र के लगनशीलता और कर्मठता तथा जीर्ण शीर्ण व शिथिल पड़ चुके कालेज केविकास में सराहनीय योगदान तथा सकारात्मक पहल की प्रशंसा कर रहे हैं

    मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय अंतर्गत अध्ययन,अध्यापन व संसाधन  में इस महाविद्यालय का विशिष्ट स्थान व ख्याति था तथा यहाँ प्रतिवर्ष परीक्षा केंद्र बनाया जाता था। लेकिन 1983 -84 के बाद से विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण इस कालेज में परीक्षा केंद्र नही बनाया गया।  36 साल बाद सन 2020 में  विश्वविद्यालय द्वारा कालेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था तथा पुनः 2022 में महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।  स्थानीय ग्रामीण व क्षेत्रीय प्रबुद्धवर्ग इसे वर्तमान प्राचार्य के लगन व परिश्रम का प्रतिफल मान रहे हैं। प्राचार्य डॉ विजय कुमार मिश्र ने बताया कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण विहार है।  विश्वविद्यालय अंतर्गत पूर्णिया प्रमंडल के सभी कालेज में अध्ययनरत उपशास्त्री,शास्त्री और आचार्य के  छात्रों का परीक्षा केंद्र राधा उमाकान्त संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना को बनाया गया है।

  • पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा खाद और अतिक्रमण का मामला

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जियाउल हक कर रहे थे। वही बैठक में मुख्य रूप से उपप्रमुख ललन कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार भारती, राजस्व पदाधिकारी मुन्ना कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शिव प्रकाश, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष अंगद मंडल सहित पंचायत समिति सदस्य वह मुखिया गण मौजूद थे। बैठक की शुरुआत में सभी विभाग से संबंधित पदाधिकारी द्वारा पंचायतों में चल रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। वही बैठक में कई पदाधिकारी अनुपस्थित थे जिसको लेकर प्रखंड प्रमुख व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की पंचायत समिति की बैठक में सभी पदाधिकारी का उपस्थित नहीं होना यह गंभीर मामला है

    जिसको लेकर हम लोग जिला पदाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे और अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। वही प्रखंड प्रमुख ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों पर स्पष्टीकरण का प्रस्ताव लिया। वही बैठक को आगे बढ़ाते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष अंगद मंडल ने कृषि पदाधिकारी के कार्यकलापों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को कृषि अधिकारियों के द्वारा सही जानकारी नहीं मिल पाता है और ना ही सरकार के द्वारा दी जाने वाली किसी भी लाभ को सही किसानों तक पहुंचाया जाता है। वहीं उन्होंने कृषि सलाहकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि सलाहकार पंचायत के जनप्रतिनिधियों को कोई भी जानकारी नहीं देते हैं जिसके कारण पंचायत के किसान लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। वहीं उन्होंने प्रखंड परिसर में सरकारी आवास को अवैध रूप से अन्य लोगों के द्वारा कब्जा किए जाने की बात करते हुए कहा कि सरकारी आवास को वैसे लोगों ने कब्जा कर रखा है जिसे प्रखंड से कोई मतलब ही नहीं है। जो बहुत पहले रिटायर कर गए हैं वैसे लोग भी सरकारी आवास पर कब्जा किए हुए हैं

    इसलिए जल्द से जल्द सभी आवास को अवैध कब्जा धारियों से मुक्त करा कर जो भी कर्मी प्रखंड व अंचल में नियुक्त हैं वैसे लोगों को आवंटित किया जाए। वही कवैया पंचायत के मुखिया फजलुर रहमान ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से सवाल करते हुए कहा कि पंचायत में जितने भी विद्यालय हैं वहां शिक्षक पढ़ाते कम और मटरगश्ती ज्यादा करते हैं। लेकिन शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कभी भी जांच नहीं किया जाता है और अगर जांच किया भी जाता है वह खानापूर्ति कर दी जाती है। वहीं उन्होंने वर्षों से जमे शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग करते हुए कहा कि वैसे शिक्षक जो अपने घर के आस-पास के विद्यालय में नियुक्त हैं वह कभी भी विद्यालय पढ़ाने नहीं जाते। बैठक में मुखिया मो हबीब, डोमन राम, इशरत बानो, नगमा देवी, प्रियंका वर्मा, फजलुर रहमान, मो असलम, पंचायत समिति सदस्य चांदनी देवी, आइसुर रहमान, रेणु देवी सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

  • पुर्व सरपंच सह ग्रामीण चिकित्सक पर छेड़खानी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

    नौशाद आलम/मधेपुरा

    उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव वार्ड संख्या चार की एक महिला ने पुर्व सरपंच सह ग्रामीण चिकित्सक भीम कुमार अभिलाषा पर छेड़खानी करने का आरोप लगाई है। शिकायत सामने आने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मधु देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताई है कि उसके पति मजदूरी करने बाहर के प्रदेश गए हुए हैं। उसे तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। बीमार पड़ने की दशा में अक्सर ग्रामीण चिकित्सक भीम कुमार अभिलाषा से इलाज कराया करते थे। इस दौरान ग्रामीण चिकित्सक ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया। एक सितंबर को महिला गांव में भागवत कथा का प्रवचन सुनने गई हुई थी

    जहां ग्रामीण चिकित्सक द्वारा महिला के मोबाइल नंबर पर बार बार फोन किया जाता रहा। जहां महिला ने चिकित्सक का मोबाइल नहीं उठाया। देर शाम जब घर लोट कर महिला कपड़े बदल रही थी। उसी वक्त अचानक ग्रामीण चिकित्सक उसके घर में घुस आया। वहां पर ग्रामीण चिकित्सक ने बच्चे के ठीक होने की बात पूछ कर महिला के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया। इस दौरान चिकित्सक ने महिला के सामने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। महिला के द्वारा शोर मचाने पर चिकित्सक अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकले। इस मामले में महिला का एक वीडियो भी सामने आया, जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ

    जिसमें महिला ग्रामीण चिकित्सक पर चंद तरह के आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं ग्रामीण चिकित्सक भीम कुमार अभिलाषा ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है मैं बगल के महीला के पड़ोसी के यहां 10 बजे रात्रि दवाई सुई करने गया था। महिला के बच्चे भी बीमार था जिसे मैं देखने उसके घर गया था दिन में भी उस बच्चे को मैं दवाई दिया था और रात में भी उस बच्चे को दवाई पिलाने को महिला से मैं बोलने गया था। इस मामले में थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि शिकायत मिला है। मामले की पड़ताल करवा रहे हैं। जांच के बाद ही आगे किसी प्रकार की कार्रवाई करेंगे। वैसे मामला स्थानीय राजनैतिक से प्रेरित होता दिख रहा है। जांच बाद ही स्पष्टता सामने आएगा।

  • सतत जीविकोपार्जन के तहत ग्रेजुवेशन करने वाली जीविका दीदी हुई सम्मानित

     

    पूर्णिया/रौशन राही

    शनिवार को धमदाहा प्रखण्ड अन्तर्गत अमृत जीविका संकुल मीरगंज में सतत जीविका से लाभान्वित ग्रेजुवेट दीदी का उत्साहवर्धन कार्यक्रम रखकर उन्हें उनकी कार्य की सराहना करते हुए फूल की माला, प्रशस्ति पत्र एवं फलदार वृक्ष देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ धमदाहा बीपीएम परिमल सौरभ,पूर्व मुखिया निभा देवी , पूर्व मुखिया किरण देवी, भारतीय स्टेट बैंक मीरगंज के शाखा प्रबंधक परिमल कुमार, यूबीजीबी मीरगंज शाखा के एकाउंटेंट चन्दन कुमार बीआरपी तापश तरफदाम सीसी कविता कुमारी, नूतन कुमारी, दीपक कुमार ने संतुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीपीएम परिमल सौरभ एवं पूर्व मुखिया किरण देवी व पूर्व मुखिया निभा देवी के अलावा बैंककर्मी थे 

    कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित सभी अतिथियों को जीविका दीदी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । वहीं स्टेट बैंक एवं ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अपनी बात रखते हुए कहा पहले ऋण लेने में परेशानी थी परन्तु जीविका एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें जुड़ने वाली दीदी को आसानी से कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर मनचाहा रोजगार करती है । वहीं जीविका के बीपीएम  परिमल सौरभ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निःसहाय दीदी को सतत जीविका के तहत किराना दुकान के लिए एक लाख रुपया का अनुदान दिया जाता है । आज वैसे जीविका दीदी जो सतत जीविका का लाभ लेकर 4 हजार से अधिक महीना में धनार्जन कर रही है उन जीविका दीदी को ग्रेजुवेट कहा गया है । वैसे 56 जीविका दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है । धमदाहा प्रखण्ड में कुल 5 संकुल हैं , विगत 31 अगस्त को एक संकुल में कार्यक्रम  हो गया है, मीरगंज के अमृत जीविका संकुल के बाद शेष अन्य संकुलों में कार्यक्रम होगा

    साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में जीविका गरीब लोगों के उत्थान के सबसे अच्छा जरिया बनकर आया क्योंकि जीविका आगे बढ़ाने का बहुत अच्छा विकल्प साबित हुआ । जीविका से जुड़कर दीदी आत्मनिर्भर बन रही है  ।   इस मौके पर  एरिया कॉर्डिनेटर रितेश कुमार, सीसी  कविता कुमारी, नूतन कुमारी, दीपक कुमार, एमबीके सतीश कुमार, एमआरपी नीलेश कुमार, श्रवण कुमार, विजय ऋषि, अजित कुमार  समेत सैकड़ो जीविका दीदी मौजूद थी ।  ग्रेजुवेट जीविका दीदी में पार्वती देवी, खुशबू देवी, बेबी  खातून, दुलारी देवी, कल्पना देवी, अभिलाषा देवी, पूर्णिमा देवी, सरिता देवी, अजमेरी खातुन, बानो खातुन समेत 56 ग्रेजुएट जीविका दीदी मौजूद थी।

  • कर्बला धार में डूबने से एक किशोरी की मौत

    कटिहार/मणिकांत रमण

    कुरसेला। थाना क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत अंतर्गत कर्बला धार में शनिवार को डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। मृत किशोरी की पहचान बल्थी महेशपुर गांव निवासी शंभू मालदार की 15 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी के रूप में की गई है

    मिली जानकारी के अनुसार मौसम कुमारी के परिजन बल्थी महेशपुर गांव के समीप कर्बला धार के निकट पटुवा छुड़ा रहे थे। मौसम कुमारी पटुवा से निकली संठी लाने गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पानी से निकालने के पुर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी

    किशोरी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानून प्रक्रिया पूरी कर किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया।

  • अब आप बीमा पॉलिसी पर भी ले सकते हैं Loan, ब्याज दरें भी रहेंगी कम, जानें – पूरा तरीका..


    डेस्क : आजकल के लाइफस्टाइल में किसे कब पैसों की जरूरत पड़ जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। साथ ही कभी कभी समझ भी नहीं आता की पैसों का जुगाड कैसे किया जाए। कहां से उधार ले किससे मांगे। तो हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं की आपको कहां से पैसों के जुगाड कर सकते हैं और चुकाना भी आपके लिए आसान होता है। आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिसके साथ आप बिना किसी जोखिम वाला लोन हासिल कर सकते हैं.

    यदि आपने किसी भी कंपनी की बीमा पॉलिसी ली है तो आप उस पर भी आपको लोन मिल सकता है। ये लोन लेने के लिए आपको किसी नॉन-बैकिंग फाइनेंशल कंपनी (NBFC) या बैंक में संपर्क करना पड़ेगा। वहां से आपको पॉलिसी के बदले कम ब्याज पर आसानी से लोन मंजूर हो जाएगा।

    लोन पर निर्भर करती हैं ब्याज दरें :

    लोन पर निर्भर करती हैं ब्याज दरें : बीमा पॉलिसी पर लिए गए लोन (Loan) पर कितना ब्याज देना होगा, यह प्रीमियम के अमाउंट और किश्तों की संख्या के हिसाब से निकाली जाएगी। अगर प्रीमियम और किश्तों की संख्या ज्यादा होगी तो ब्याज की दर उतनी ही कम होगी। अमूमन बीमा पॉलिसी पर लिए गए लोन पर ब्याज की दरें 10 से 12 प्रतिशत के बीच होती हैं।

    बीमा पॉलिसी वाली कंपनी से भी ले सकते हैं लोन :

    बीमा पॉलिसी वाली कंपनी से भी ले सकते हैं लोन : मालूम हो आपको लोन आपकी बीमा कम्पनी से भी मिल सकता है। कंपनी आपके चुकाए गए बीमा प्रीमियम के आधार पर आपको लोन की रकम तय करेगी। वो लोन आपको नियत समय में चुका देना होगा। यदि किन्हीं कारणों से आप लोन नहीं चुका पाते तो आपके कुल प्रीमियम में से लोन की राशि काटकर बाद में वापस कर दी जाती है।

    इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत :

    इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत : यदि आपको अपनी पॉलिसी के बदले लोन चाहिए तो आपको सबसे पहले अपनी बीमा कंपनी से संपर्क करना होगा। वहां से लोन फॉर्म ले और भरें। अगर आप बैंक या फाइनेंशल कंपनी से लोन ले रहे हैं तो उनके फॉर्म भी फिल करें। इसके बाद सभी जरूरी कागजातों के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स और उनकी एक-एक फोटोकॉपी साथ लेकर जाएं। लोन अमाउंट लेने के लिए आपको एक कैंसल चेक भी फॉर्म के साथ देना होगा। कागजातों के वेरिफिकेशन के कुछ समय बाद लोन अप्रूव हो जायेगा।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा -दीपनगर थानाध्यक्ष के हत्थे चढ़ा तीन लुटेरा, जानें करतूत ….

    दीपनगर थाना की पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके पास से लूटे गये मोबाइल के साथ बाइक व हथियार भी बरामद किये गये हैं। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सिलाव थाना क्षेत्र के भुईवाड़ा गांव निवासी रौशन उर्फ मोहन को पकड़ा गया है। वह अभी बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में रहता है। उसके साथ विजवनपर गांव के राजबल्लभ कुमार व औंगारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अंशु कुमार उर्फ सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से देसी कट्टा व तीन गोलियां भी बरामद की गयी है। इनलोगों पर 27 अगस्त को निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के पास स्कूटी सवार से लूटपाट करने का आरोप है। छापेमारी में थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, अभिषेक प्रताप सिंह, आलोक कुमार व पुलिस के जवान शामिल थे।

    न्यूज नालंदा -दीपनगर थानाध्यक्ष के हत्थे चढ़ा तीन लुटेरा, जानें करतूत ….

  • निजी भवनों में चलता है हल्का कचहरी, निजी कर्मी करते है सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-पूर्णियां जिला के बनमनखी प्रखंड में सरकारी नियमों को ताक पर रख कर विभिन्न पंचायतों सहित प्रखंड मुख्यालय के निजी भावनों में हलका कचहरी का संचालन किया जाता है.जहाँ एक राजस्व कर्मचारी के पास दस-दस निजी व्यक्ति बिना पगार के काम करते नजर आते हैं.ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिना पगार के दस-दस निजी लोगों का गुजारा आखिर किस मद से होता है.यह कोइ एक-दो दिन की बात भी नही है, बल्कि साल के 365 दिन विभिन्न हल्का कचहरी में एसे लोगों का दबदबा देखा जाता है.जो लगान रशीद से लेकर अन्य सरकारी दस्तावेजों को अपने पास रख कर बेरोकटोक काम को अंजाम देते हैं.इस दौरान किसी रैयतों व किसानों से अवैध राशि लेकर सरकारी पंजी एवं दस्तावेज के साथ बिना किसी भय का छेड़छाड़ तक कर दिया जाता रहा है.जिसका खामयाजा बाद के दिनों में राजस्व कर्मचारी से लेकर अंचल अधिकारीयों को भुगतना पड़ता है

    इस तरह का आये दिन कोइ न कोइ मामला प्रकाश में आता रहा है.जिसको लेकर राजस्व कर्मी से लेकर अंचल अधिकारीयों को फजीहत का सामना भी करना पड़ा है.बाबजूद इस दिशा में आज तक कोइ ठोस पहल नहीं किया गया.सूत्र बाताते हैं कि लगातार मिल रही इस तरह के शिकायत के अलोक में बिहार सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया था, कि विभिन्न निजी भावनों में चल रहे हल्का कचहरी को तत्काल प्रभाव से पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन में संचालित करें तथा सभी हल्का कचहरी के सरकारी दस्तावेजों को अंचल अभिलेखागार में सुरक्षित रखवा दें.ताकि सरकारी अभिलेख के साथ भविष्य में किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं हो सके. लेकिन बनमनखी में सरकार के इस निर्देश का आज तक न तो पालन हो सका और न हीं हल्का कचहरी में पड़े सरकारी दस्तावेज सुरक्षित अभिलेखागार तक पहुचा. जिसके कारण आये दिन इस तरह का मामला प्रकाश में आते रहता है

    पिपरा के दुखा दास व अनिल दास के मामले में खुद राजस्व कर्मचारी ने खोला था, सरकारी अभिलेख के साथ छेड़छाड़ का पोल:– 

    बनमनखी प्रखंड के पिपरा पंचायत के एक बुजुर्ग दंपति दुखा दास व नीरो देवी की 31.5 डिसमिल जमीन पिपरा मौजा में है.जिसका विधिवत नामांतरण करवाकर वे वर्षों से घर द्वार बना कर दखलकार हैं.पीड़ित बुजुर्ग दंपति की भूमि को हड़पने के उद्देश्य से गांव के हीं एक व्यक्ति द्वारा कथित एक केवला के आधार पर नामांतरण हेतु ऑफलाइन आवेदन किया गया.जिसे अंचल कार्यालय द्वारा खारिज कर दिया गया.इसके बाद वादी द्वारा भूमि सुधार उप समहार्ता के न्यायालय में खारिज मोटेशन के विरुद्ध अपील दायर किया.जहां भूमि सुधार उप समहार्ता द्वारा दोनो पक्ष के दस्तावेज को देख कर दोनो पक्ष को सुनकर वादी द्वारा लाये गए वाद को खारिज कर दिया.कुछ वर्षो के बाद वादी अनिल दास द्वारा वर्ष 2021 में नामांतरण कराने हेतु पुनः ऑनलाइन आवेदन दिया गया.बताया गया कि इस वार वे रुपये आदि के बल पर न केवल नामांतरण करा लिया बल्कि लगान राशिद भी प्राप्त कर लिया.इस मामले में तब और खलबली मच गयी थी जब जिलाधिकारी पूर्णियां ने खुद संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को पुरे मामले की जाँच कर रिपोर्ट तलब किया.आनन-फानन में अनुमंडल पदाहिकारी द्वारा सम्बंधित राजस्व कर्मचारी,प्रभारी अंचल निरीक्षक एवं अंचलाधिकारी से स्पष्टिकरण की मांग किया.सूत्र बाताते हैं कि प्रभारी सीआई एवं सीओ का रिपोर्ट तो सामान्य था.लेकिन राजस्व कर्मचारी के द्वारा सौंपा गया रिपोर्ट ने बनमनखी के अधिकारीयों के बिच सनसनी मचा दिया था. बताया जा रहा है

    कि स्पष्टीकरण के जबाब में प्रभारी राजस्व कर्मचारी अजित कुमार ने मोटेशन मामले में सीआई एवं सीओ को दोषी करार देते हुए कहा कि हल्का कचहरी के पंजी-2 में पूर्व के कर्मचारियों के समय छेड़छाड़ किया गया था.जिसके कारन दाखिल खारिज के रिपोर्ट करने में इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है.उन्होंने पिपरा के दुखा दास व अनिल दास के मामले में खुद को बेकसूर बताया और सारा दोष पूर्व के कर्मचारी व ऊपर के अधिकारी पर मढ़ दिया.बाद में जिसका खामयाजा राजस्व कर्मचारी अजित कुमार को भी भुगतना पड़ा.अपने हीं विभाग का पोल खोलने के आरोप में अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने राजस्व कर्मचारी को आवंटित सभी हलका का प्रभार से तत्काल मुक्त कराते हुए राजस्व कर्मचारी मो एजाज आलम को सौंप दिया गया.राजस्व कर्मचारी अजित कुमार के कथन से भले हीं विभागीय अधिकारी को तत्काल फजीहत झेलना पड़ा. लेकिन उसके कथन से यह तो स्पष्ट हो गया है कि विभिन्न निजी भावनों में चल रहे हल्का कचहरी में रखे गए सरकारी अभिलेख किसी भी सूरत में न कभी सुरक्षित रहा और न भविष्य में रहेगा.इसके लिए अब भी समय है कि स्थानीय अधिकारी सरकार के दिशा-निर्देश को पालन करते हुए गली मुहल्ला में चल रहे हल्का कचहरी को पंचायत भवन में शिप्ट करते हुए सभी सरकारी अभिलेख को तत्काल अंचल कार्यालय परिसर में संचालित हाईटेक अभिलेखागार में सुरक्षित करें.