Author: Biharadmin

  • बायसी राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने अब्दुर राजिक डगरुआ के मो. सलाउद्दीन

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी विधानसभा क्षेत्र के डगरूआ और बायसी प्रखंड के लिए राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंण्ड अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमे बायसी प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अब्दुर राजिक और डगरूआ प्रखंड अध्यक्ष के रूप में पूर्व मुखिया मोहम्मद सलाउद्दीन को विधिवत चुना गया।वही शनिवार को बायसी विधायक कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने की

    इस मौके पर उन्होंने कहा  बायसी विधानसभा में पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक मिलकर राजद के एक बैनर तले तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की सरकार के साथ मिलकर विकास का कार्य करेंगे। यह इतिहास के लिए बहुत ही अहम दिन है जब आज एक साथ हाजी अब्दुस सुबहान और बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद एक साथ मिलकर एक ही पार्टी राजद के बैनर तले विकास की बात करेंगे और विकास में अपना योगदान देंगे

    इस मौके पर बायसी प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम क्षेत्र संख्या 33 के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि तारिक अनवर और 34 के मुख्तार आलम मीनापुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सैय्यद शमसुद्दीन,अस्जद रजा,मुखिया मोहम्मद अयूब,सबनूर आलम, पूर्व मुखिया जावेद, सहित दर्जनों की संख्या में बायसी एवं डगरूआ प्रखंड के राजद कार्यकर्ता शामिल हुए।

  • Bihar Top 5 News: CM नीतीश सिखाएंगे सबक, तेजस्वी को झटका, लालू का सपना होगा पूरा, संचिता बनीं हिरोइन

    लाइव सिटीज पटना: पटना में शनिवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बीजेपी को चुनौती दी है. अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य व आरजेडी विधायक अनिल साहनी को दो साल की सुनाई गई है. सुशील मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही बिहार को जदयू मुक्त कर बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा करेंगे. जबकि बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु टिकटॉक स्टार से हिरोइन बन गई है. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.

    बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    1.बीजेपी पर जमकर बरसे सीएम नीतीश, कहा-2024 के चुनाव में सिखा देंगे सबक

    पटना में शनिवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मणिपुर जदयू में टूट से जुड़े सवाल पर सीएम ने नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी का यह कौन सा स्वभाव है सभी देख रहे हैं. एक नए ढंग का काम किया जा रहा है. यह संवैधानिक काम है क्या? नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष एकजुट हुआ तो 2024 में भाजपा को सबक सिखा देंगे. जनता बेहतर निर्णय लेगी. यह देश की जनता का चुनाव है.

    2.मणिपुर प्रकरण पर जीतन राम मांझी की बीजेपी को चुनौती

    मण‍िपुर में जदयू के छह में से पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि आप किसी दल के विधायक को डरा करा, समझा-बुझाकर, लालच देकर, ब्‍लैकमेल कर अपने साथ ले सकते हैं पर उससे जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता. यदि सच में आप सिद्धांत की बात करते हैं तो उन विधायकों को इस्‍तीफा दिलाकर उन्‍हें चुनावी मैदान में भेजिए. जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है.

    3.तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, कोर्ट ने आरजेडी विधायक अनिल साहनी को सुनाई सजा

    अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य व आरजेडी विधायक अनिल साहनी को दो साल की सुनाई गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने एलटीसी घोटाले में अनिल साहनी को दो साल की सजा सुनाई है. सजा के साथ ही उन पर 3 लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. अनिल साहनी के अलावे एयर इंडिया के तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट (ट्रैफिक) एनएस नायर और अरविंद तिवारी को भी सजा सुनाई गई है. हालांकि अनिल साहनी और अन्य तीन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी दोषियों को जमानत देते हुए उनसे अपने पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराने का भी आदेश दिया है. कोर्ट ने मामले में सभी दोषियों को बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़ने से मना किया है. 29 अगस्त को अदालत ने अनिल साहनी समेत तीन को दोषी करार दिया था.

    4.लालू का बेटे को सीएम बनाने का सपना होगा पूरा: सुशील मोदी का दावा

    मण‍िपुर में जदयू के छह में से पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में जदयू के सभी विधायकों के भाजपा में शामिल होने से पूर्वोत्तर के दो राज्य जदयू मुक्त हो गए और अब बिहार की बारी है. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही बिहार को जदयू मुक्त कर बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू पैसे लेकर दल-बदल कराने का अनर्गल आरोप लगा रहा है, जबकि सच यह है कि नीतीश कुमार की नीति और नीयत के विरुद्ध उनकी पार्टी में भारी विरोध पनप रहा है.

    5.बिहार की संचिता बासु टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, पहली फिल्म रिलीज

    बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु की पहचान अब तक टिकटॉक स्टार के रूप में थी. हालांकि अब वह साउथ इंडियन फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी हैं. सोशल मीडिया क्वीन संचिता बसु की पहली साउथ फिल्म रिलीज हो गई है. संचिता की फिल्म का नाम फर्स्ट डे फर्स्ट शो है. उनकी फिल्म का प्रमोशन साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया था. प्रमोशन के दौरान संचिता बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. इस दौरान चिरंजीवी ने भी उनकी और उनके काम की काफी तारीफ की. चिरंजीवी ने संचिता को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि आपका नाम संचिता बसु है तो मैं भी बॉस हूं. यह सुनते ही संचिता के साथ ही सारे लोग हंस पड़े.

    The post Bihar Top 5 News: CM नीतीश सिखाएंगे सबक, तेजस्वी को झटका, लालू का सपना होगा पूरा, संचिता बनीं हिरोइन appeared first on Live Cities.

  • Gold Price : अब ₹46,000 में मिलेगा 24 कैरेट सोना, ये रही पूरी जानकारी..


    डेस्क : देश में अब त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। गणेश चतुर्थी त्योहारी सीजन की शुरुआत का प्रतीक है। त्योहारों के मौसम में सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। यही वजह है कि कई लोग अब सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, कीमत को लेकर उनके मन में सवाल हैं। हाल के दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।

    अब सबके मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि दिवाली और धनतेरस तक सोने के दाम गिरेंगे या चढ़ेंगे. पिछले साल धनतेरस पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50,729 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस प्रकार, सोने की कीमतों में पिछले धनतेरस की तुलना में काफी गिरावट आई है।

    आगे और गिरावट की संभावना :

    आगे और गिरावट की संभावना : मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ओरिगो ई मंडी के सहायक महाप्रबंधक, कमोडिटी रिसर्च तरुण तत्सांगी ने कहा कि सर्राफा बाजार में सोना 46,000 रुपये तक पहुंच सकता है। कारण बताते हुए तरुण का कहना है कि फिलहाल वैश्विक और घरेलू बाजारों में ऐसा कोई कारक नहीं है, जिससे सोने की कीमतों को समर्थन मिले। पहले रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई थी, लेकिन अब इस तनाव का असर भी गायब हो गया है।

    मंदी का भी समर्थन नहीं किया :

    मंदी का भी समर्थन नहीं किया : तरुण का कहना है कि यूरोप और अमेरिका में मंदी की संभावना है। लेकिन मंदी आने पर भी सोने की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। “ज्यादातर देश 2008 की मंदी से निपटने के लिए तैयार नहीं हैं। इसलिए इसका अधिक प्रभाव पड़ा। हालांकि इस बार ज्यादातर देश मंदी से निपटने के लिए तैयार हैं।

    मजबूत अमेरिकी डॉलर कीमतों को बढ़ने नहीं दिया :

    मजबूत अमेरिकी डॉलर कीमतों को बढ़ने नहीं दिया : ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी मुद्रा विशेषज्ञ भाविक पटेल ने कहा कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंजों पर सोना चार सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। ऐसा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के कमजोर होने की वजह से हुआ है। COMEX पर भी सोना छह सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। उनका कहना है कि इस साल सोने की कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने और बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने में निवेश में गिरावट आई है। यह चलन जारी रह सकता है।

    [rule_21]

  • तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, कोर्ट ने आरजेडी विधायक को सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया

    लाइव सिटीज पटना: अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य व आरजेडी विधायक अनिल साहनी को दो साल की सुनाई गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने एलटीसी घोटाले में अनिल साहनी को दो साल की सजा सुनाई है. सजा के साथ ही उन पर 3 लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. अनिल साहनी के अलावे एयर इंडिया के तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट (ट्रैफिक) एनएस नायर और अरविंद तिवारी को भी सजा सुनाई गई है. हालांकि अनिल साहनी और अन्य तीन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी दोषियों को जमानत देते हुए उनसे अपने पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराने का भी आदेश दिया है. कोर्ट ने मामले में सभी दोषियों को बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़ने से मना किया है. 29 अगस्त को अदालत ने अनिल साहनी समेत तीन को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने अनिल कुमार साहनी के अलावा जिन लोगों को दोषी ठहराया उनमें एयर इंडिया के तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट (ट्रैफिक) एनएस नायर और अरविंद तिवारी शामिल हैं. अवकाश और बिना यात्रा किए लाखों रुपये का भत्ता लिये जाने के एलटीसी घोटाले के मामले में 31 अक्टूबर 2013 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था.

    एलटीसी घोटाले मामले में आरजेडी विधायक अनिल साहनी समेत तीन के खिलाफ 31 अक्टूबर 2013 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. जांच के दौरान सीबीआई ने यह पाया कि साहनी ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर साजिश के तहत कथित रूप से जाली ई-टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास का इस्तेमाल करके राज्यसभा को 23.71 लाख रुपये का चूना लगाया. उन्होंने कोई यात्री की ही नहीं थी, इसके बावजूद यात्रा और महंगाई भत्ता ले ली. अनिल साहनी के अलावा सीबीआई के आरोप पत्र में दिल्ली स्थित एयर क्रूज ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी अनूप सिंह पंवार, तत्कालीन कार्यालय अधीक्षक (यातायात) एनएस नायर, और अरविंद तिवारी के नाम भी शामिल थे

    बता दें कि निल साहनी समेत तीन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत नामित सीबीआई अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था. जिसमें आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करना आरोपों में शामिल था. सीबीआई ने सरकार को धोखा देने और जाली हवाई टिकट और बोर्डिंग पास के आधार पर राज्यसभा सचिवालय से प्रतिपूर्ति का दावा करने के आरोप में साहनी और अन्य आरोपितों के खिलाफ 2013 में मामला दर्ज किया था. केंद्रीय सतर्कता आयोग ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था.

    The post तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, कोर्ट ने आरजेडी विधायक को सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया appeared first on Live Cities.

  • गोलियों के गूंज से देर रात थर्राया कटिहार, नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक पर दो लोगों को गोली मारकर किया गया घायल, जांच में जुटी पुलिस।

    मनीष कुमार / कटिहार।

    कटिहार में अपराधियों का तांडव, शुक्रवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों के साथ पहले तो जमकर मारपीट किया और फिर दोनों के सीने में गोली मार दिया, गंभीर हालात में पप्पू सिंह और चिंटू सिंह को पहले सदर अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, नगर थाना क्षेत्र के इस घटना में प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई हैै

     उसमें कहा यह जा रहा है कि पप्पू सिंह और चिंटू सिंह दोनो अमला टोला और दो नंबर कॉलोनी के रहने वाले हैं,दोनो सूद ब्याज के काम से जुड़े हुए है और उसी से जुड़ा हुआ रुपया लेकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पहले घेर कर इन लोगों के साथ जमकर मारपीट किया और फिर दोनों के सीने में गोली मार दिया, दोनों को एक-एक गोली लगी है फिलहाल पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है और दोनों का इलाज जारी है।

  • ओवरलोडिंग पर नहीं लग रही लगाम, फरमान बेअसर

    मो० मुस्तकीम, कदवा।

    ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने का शासन का फरमान बेअसर नजर आ रहा है।परिवहन विभाग कभी-कभार अभियान चलाकर ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की औपचारिकता कर देता है। बाकी ओवरलोड वाहनों को सड़कों पर फर्राटा भरने की खुली छूट दी गई है। ऐसा ही कुछ नजारा आए दिन कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिलता हैं।

    वही जब वाहन चालकों से बातचीत की जाती है तो उनका कहना है कि ओवरलोड वाहनों को पास कराने के लिए पुलिस को शुल्क देना पड़ता है, जिससे आसानी से ओवरलोड वाहनों का आवाजाही संभव हो पाता है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती हैं।

  • मिशन स्वावलंबन के तहत जीविका दीदियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।

    मनीष कुमार / कटिहार ।

    धरती सागर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, छिटाबाड़ी, कटिहार में जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम सतत् जीविकोपार्जन के अंतर्गत मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा शामिल हुए। इस क्रम में जिला में विभिन्न योजना का लाभ प्राप्त करने वाली कई जीविका दीदियों ने अपने अनुभव को साझा किया। जिसके बाद जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने सभी जीविका दीदियों को संबोधित किया।

     जिला पदाधिकारी ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका दीदियों का समाज को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका रहा हैं। जीविका दीदी निस्वार्थ होकर सरकार कि कल्याणकारी योजना को क्षेत्र के आमजनों के बीच पहुंचाने में सरकार एवं प्रशासन कि हरसंभव मदद कर रही है। शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने एवं शराबबंदी व्यवसाय से जुड़े हुए परिवारों को जीविका संगठन में जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान जीविका दीदी का रहा है। जिला में  जीविका दीदियों को सतत् जीविकोपार्जन योजना का लाभ मिला है। जिसके माध्यम से दुकान,पशुपालन एवं अन्य व्यवसाय कर अपने परिवार को चला रही है।  इस प्रकार से कई जीविका दीदियों ने विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी व्यवसाय को बढ़ाकर अपनी समाजिक स्थिति को बेहतर किया है। 

    हम सभी का मंशा है कि जीविका दीदियों की आय सतत् जीविकोपार्जन के तहत अधिक हो। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा द्वारा समाज में अच्छा कार्य करने वाली जीविका दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के अलावा डीपीएम जीविका, एवं अन्य पंचायत से आए हुए जीविका दीदी उपस्थित थीं।

  • Hero Electric बना देश का सबसे बड़ा टू-व्हीलर ब्रांड, Okinawa और Ola की बोलती हुई बंद..


    डेस्क : भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक पेश करती हैं। हीरो इलेक्ट्रिक अगस्त 2022 तक भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांड बन गया है। हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने कुल 10,476 यूनिट्स की बिक्री की है। दूसरे नंबर पर ओकिनावा है, जिसकी 8,554 इलेक्ट्रिक यूनिट बिकीं। हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा के अलावा, शीर्ष 5 ब्रांडों में एम्पीयर, ईथर एनर्जी और टीवीएस आईक्यूब शामिल हैं। ओला का प्रदर्शन उतना उत्कृष्ट नहीं था और कंपनी शीर्ष पांच में जगह नहीं बना पाई।

    Hero Electric :

    Hero Electric : हीरो इलेक्ट्रिक की विकास दर भी ओकिनावा से बेहतर रही। ओकिनावा में अगस्त 2022 की तुलना में अगस्त 2022 में 5.7 प्रतिशत अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जबकि हीरो इलेक्ट्रिक में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई। तीसरे स्थान पर रहने वाली एम्पीयर ने अगस्त में 6,396 यूनिट्स की बिक्री की है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के पंजीकरण से संबंधित सभी आंकड़े केंद्र सरकार के वाहन पोर्टल से लिए गए हैं। इसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

    एथर का बेहतरीन प्रदर्शन :

    एथर का बेहतरीन प्रदर्शन : अगस्त 2022 एथर के लिए एक अच्छा महीना रहा है। एथर ने Gen-3 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए 5,339 यूनिट्स की बिक्री की है। यह एथर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हालांकि इसके बावजूद कंपनी टॉप 3 ब्रैंड्स में शामिल नहीं हो सकी। वहीं, TVS iCube के मुताबिक अगस्त में कुल 4,481 यूनिट्स की बिक्री हुई है। ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त में केवल 3,421 यूनिट्स की बिक्री की है।

    उनकी बिक्री घटी :

    उनकी बिक्री घटी : सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड Revolt ने इस साल कम बाइक्स की बिक्री की है। जुलाई में कंपनी ने 2,318 बाइक बेचीं, जबकि अगस्त में यह सिर्फ 1,646 थी। एक ब्रांड प्योर ईवी की बिक्री में गिरावट आई है। कंपनी ने अगस्त में केवल 875 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि जुलाई में 997 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं, दो नए खिलाड़ी बाउंस ने 580 यूनिट और टॉर्क ने 60 यूनिट की बिक्री की है।

    [rule_21]

  • जिला निबंध एवं परामर्श केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।

    मनीष कुमार / कटिहार।

    शनिवार को जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा द्वारा जिला निबंध एवं परामर्श केंद्र कटिहार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में परिसर में साफ-सफाई, छात्र – छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाएं के साथ छात्राओं के प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति एवं निष्पादन की स्थिति के संबंध प्रबंधक, जिला निबंध एवं परामर्श केंद्र से जानकारी प्राप्त किया।

    निरीक्षण के उपरांत उन्होंने निबंध एवं परामर्श केंद्र कटिहार में सभी महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक संख्या में छात्रों-छात्राओं को उपलब्ध कराने एवं राज्य स्तरीय रैंकिंग में जिला को प्रथम स्थान प्राप्त कराने हेतु समीक्षा किया तथा इस वित्तीय वर्ष में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा छात्र – छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करने एवं छात्र-छात्राओं द्वारा योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदनों को ससमय निष्पादन करने हेतु प्रबंधक, डीआरसीसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी महाविद्यालय के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी अधिकृत करने हेतु जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया। वहीं प्रबंधक डीआरसीसी को निर्देश दिया गया कि सभी अधिकृत नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए बैठक आयोजित कर सभी नोडल पदाधिकारी को डीआरसीसी के विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दिया जाए। ताकि नोडल पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने महाविद्यालयों के बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया जा सके एवं अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को लाभान्वित करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति किया जा सके।  इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रबंधक डीआरसीसी, के साथ सभी महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे।

  • बाबा गणिनाथ महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई,नई कमेटी का भी हुआ गठन।

     

    मनीष कुमार / कटिहार।

    प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कटिहार के हवाई अड्डा चौक स्थित बाबा गणिनाथ महाराज के मंदिर परिसर में जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ महाराज की वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान के साथ लोगों ने पूजा – अर्चना किया। मंदिर में पूजा अर्चना कर समाज के लोगों ने सुख – समृद्धि की कामना की। कमेटी से जुड़े लोगों ने कहा कि इस महोत्सव को लेकर समाज के लोगों में उत्साह का माहौल है, जिसमें समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर अपने कुलदेवता के चरणों में माथा टेका और हाजिरी लगाई। साथ ही सामाजिक एकता पर भी बल दिया। इस दौरान महायज्ञ का भी आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पूजा – अर्चना के बाद लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

    इस दौरान बाबा गणिनाथ के दर्शन के लिए दिन भर लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। गौरतलब है कि, इस दो दिवसीय आयोजन में हवाई अड्डा चौक स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहता है। वहीं इस मौके पर नई कमेटी का भी गठन किया। जिसमें कई लोगों को विशेष जिम्मेदारियां दी गई। मौके पर अजय साह, मोहन कुमार गुप्ता, सिकंदर साह, वैद्यनाथ साह, आदित्यनाथ साह, डॉक्टर किशोर साह, वेद सिंगेश्वर साह, सत्यनारायण साह, रामचंद्र साह, चंद्रशेखर प्रसाद साह, अमरेंद्र गुप्ता, दिलीप साह,मनोज साह, संतोष गुप्ता, सुरेंद्र साह, पूरन प्रसाद यादव, अर्जुन साह, वकील प्रसाद सिंह, सुनीता देवी, मंजू देवी, मोनिका देवी, आशा देवी, मीरा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।