Author: Biharadmin

  • क्या आप जानते हैं ATM कार्ड पर मिलता है 20 लाख तक दुर्घटना बीमा? आज जान लीजिए फायदा ही फायदा है..


    डेस्क : वर्तमान समय में एटीएम कार्ड देश के अधिकांश लोग उपयोग करते हैं। एटीएम कार्ड पैसे निकालने के लिए एक आसान माध्यम है। इसके अलावा भी एटीएम कार्ड पर कई सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। हालांकि जानकारी के अभाव में लोग उस से वंचित रह जाते हैं। तो आइए आज हम बताते हैं।

    दरअसल एटीएम कार्ड पर एक्सीडेंटल बीमा कवर मिलता है। यह एक बड़ी जानकारी है। जिसे हर किसी के पास रहना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका लाभ ले सकें। बता दें कि एटीएम कार्ड पर मिलने वाली एक्सीडेंटल बीमा सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों के एटीएम पर लागू है। किसी भी एटीएम कार्ड धारक की मौत होने की स्थिति में उन्हें एक्सीडेंटल बीमा कवर के तहत 25000 से लेकर 20 लाख रुपए तक का बीमा दिए जाने का प्रावधान है। यह रकम मृतक के आश्रितों को किया जाता है।

    SBI पेश करता है दो तरह के बीमा कवर :

    SBI पेश करता है दो तरह के बीमा कवर : एसबीआई द्वारा दो प्रकार के बीमा कवर दिया जाता है। इसमें पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस और पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस शामिल है। पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के तहत एटीएम कार्ड होल्डर की आकस्मिक मृत्यु होने की स्थिति में बीमा राशि दिया जाता है। ऐसे में यदि मृतक पिछले 90 दिनों में इस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया होगा तो उनके आश्रित बीमा कवर क्लेम कर सकते हैं। वहीं पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के तहत कोई भी एसबीआई एटीएम कार्ड होल्डर हवाई यात्रा में दुर्घटना से पहले 90 दिनों के बीच एटीएम से लेनदेन किया हो तो उन्हें बीमा कवर दिया जाएगा।

    इस प्रकार करें क्लेम :

    इस प्रकार करें क्लेम : एटीएम कार्ड होल्डर की मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी को बीमा की राशि दी जाती है। इसके लिए नॉमिनी को मृतक का अकाउंट जिस बैंक के ब्रांच में है उसमें जाकर मुआवजे के लिए आवेदन देनी होगी। बैंक में नॉमिनी से मांगे गए आवश्यक दस्तावेज पेश करने होंगे। इसके बाद नॉमिनी को कुछ दिनों बाद क्लेम किए गए रुपए मिल जाएंगे।

    [rule_21]

  • JDU की तीन दिवसीय बैठक शुरू, CM ने लिया जायजा, ‘देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ नारे भी लगे

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो गई है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद और राज्य कार्यकारिणी की बैठक 3 और 4 सितंबर 2022 को प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक निर्देश दिए.

    पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को बैठक के संदर्भ में की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे कार्यालय का भ्रमण कर तमाम व्यवस्था हो देखा-जाना और समझा. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया. जदयू कार्यकर्ताओं में इस बैठक को लेकर काफी उत्साह है. पूरे पार्टी कार्यालय को सजाया गया है. इस अवसर को खास बनाने के लिए पार्टी ने अपने होर्डिंग और पोस्टर भी बदले हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

    प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य सचेतक विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ नवीन आर्य चंद्रवंशी, मुख्यालय महासचिव मुत्युंजय कुमार सिंह, लोक प्रकाश सिंह, मुख्यालय सचिव मनीष कुमार, वासुदेव कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, प्रवक्ता एवं कार्यकर्तागण की भारी भीड़ आज सुबह से ही जुटी हुई थी. मुख्यमंत्री के एकाएक पार्टी कार्यालय पहुंचते ही गगनभेदी जयकारे से पूरा कार्यालय गूंज उठा.

    बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो गई है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. वहीं इस बैठक में पार्टी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की खबरें भी चर्चा में हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश जब इस बैठक का जायजा लेने पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं ने ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे भी लगाए. वहीं नीतीश कुमार को पीएम प्रोजेक्ट करने की ओर संकेत करते हुए कई पोस्टर जदयू कार्यालय में लगाए गए हैं.

    The post JDU की तीन दिवसीय बैठक शुरू, CM ने लिया जायजा, ‘देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ नारे भी लगे appeared first on Live Cities.

  • नए ट्रैफिक नियम 2022: हेलमेट पहनने पर भी कटेगा 2,000 रुपये का चालान, जानिए ट्रैफिक के नए नियम


    डेस्क : नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक हेलमेट पहनने पर भी 2,000 रुपये का चालान किया जा सकता है. आइए समझते हैं कि यह कैसे संभव है। दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत स्कूटर और मोटरसाइकिल की अनुमति है।जानिए ट्रैफिक के नए नियम वरना बार-बार कटेंगे चालान

    नए ट्रैफिक नियमों की बात करें तो अब हेलमेट पहनने पर भी 2,000 रुपये का चालान काटा जा सकता है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, यदि आपने स्कूटर या मोटरसाइकिल चलाते समय अपनी हेलमेट की पट्टी नहीं बांधी है, तो आपको 194डी एमवीए के नियमों के अनुसार 1000 रुपये का चालान देना होगा। इसके अलावा, यदि आपने खराब हेलमेट (बीआईएस के बिना) पहना है, तो आपको रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है।

    ऐसे में अगर आप हेलमेट पहनकर भी नए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो आपको 2,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है, हमारा उद्देश्य सिर्फ आपसे 2,000 रुपये चार्ज करना नहीं है। इसके बजाय आपको ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर जागरूक करना होगा। इससे सड़क हादसों पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

    20,000 रुपये से अधिक का चालान देना पड़ सकता: नए मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, ओवरलोड वाहन चलाने पर 2,000 रुपये प्रति टन का भुगतान करने के अलावा 20,000 रुपये का भारी जुर्माना हो सकता है। पूर्व में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कई हजार के चालान काटे जा चुके हैं।

    यह देखने के लिए यहां देखें कि क्या चालान काटा गया है:सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। “चेक रन स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद इनवॉइस नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के विकल्प होंगे। यहां वाहन नंबर विकल्प चुनें। फिर दिखाई देने वाली आवश्यक जानकारी भरें। फिर “विवरण प्राप्त करें” पर क्लिक करें। इस तरह आप चालान की स्थिति देखेंगे।

    ट्रैफिक इनवॉइस ऑनलाइन कैसे भरें: एक बार फिर, लिंक- https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं। यहां दिए गए कैप्चा में चालान से संबंधित आवश्यक विवरण भरें। फिर “विवरण प्राप्त करें” पर क्लिक करें। उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां चालान का पूरा विवरण दिखाई देगा। आपको यहां वह चालान ढूंढना होगा जिसके लिए आपको भुगतान करना होगा। चालान के ठीक बगल में ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। फिर भुगतान के संबंध में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें। फिर भुगतान की पुष्टि करें। इससे आपकी ऑनलाइन चालान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – सेल्स टैक्स का लगातार छापेमारी जारी, तिरुपति इंटरप्राइजेज में मारा छापा …..

    टैक्स चोरी करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ सेल्स टैक्स विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है । इसी कड़ी में विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित तिरुपति इंटरप्राइजेज छापेमारी कर लाखों के सामान को जप्त किया । संयुक्त कर आयुक्त प्रियदर्शी रंजन ने बताया कि गुरुवार को रामचंद्रपुर और हविवपुरा स्थित नालंदा बैटरी में छापेमारी की गई थी जहां प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा कारोबार में माल खरीद के बाद वैल्यू एडिशन नहीं करते हैं अपने कर को कम दिखाते हुए उसका भुगतान शत प्रतिशत इनपुट टैक्स क्रेडिट द्वारा करते हैं । इससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति होती है । कारोबारी द्वारा बड़े पैमाने पर कच्चे बिल के माध्यम से कारोबार करते हुए टैक्स की चोरी की जा रही है । उन्होंने कहा कि जिले के कई बड़े व्यवसायी उनके रडार पर हैं जहां छापेमारी की जाएगी । उन्होंने व्यवसायियों से समय पर कर का भुगतान कर देने की सलाह दी । सेल्स टैक्स विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से व्यवसायियों में खौफ देखा जा रहा है । छापेमारी टीम में असिस्टेंट कमिश्नर विकास कुमार सिंह ,मोहम्मद असलम दानिश, और रवीश कुमार शामिल थे।

    न्यूज नालंदा – सेल्स टैक्स का लगातार छापेमारी जारी, तिरुपति इंटरप्राइजेज में मारा छापा …..

  • उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी और जदयू के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों पार्टियों की जुबानी जंग तेज होती रही है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को भ्रष्ट जन पार्टी बताया है. जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए जदयू को ‘जालसाज-दगाबाज-उचक्का’ पार्टी बताया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद हो जाता है. वहीं बीजेपी ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी करार दिया है.

    जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. कुशवाहा ने बीजेपी से पूछा है कि बंगाल में मुकुल राय शारदा चिट फंड घोटाले के आरोपी थे. कर्नाटक में रेड्डी बंधुओं पर माइनिंग घोटाले का आरोप था. येदुरप्पा जी का भ्रष्टाचार जगजाहिर है, आपने CM बनाया. उन्होंने आगे लिखा है कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद. उपेन्द्र कुशवाहा आगे लिखते हैं कि महाराष्ट्र में नारायण राणे आदर्श घोटाले में लिप्त थे. असम में हेमंत बिस्वा शर्मा पर भाजपा ने ही PWD घोटाले के आरोप लगाए थे. भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद.

    भाजपा को भ्रष्ट जन पार्टी कहने जाने पर बीजेपी ने भी करारा पलटवार किया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी बताया है. साथ ही जेडीयू का मतलब भी समझाया है-जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजनैतिक शकुनी उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में भाजपा के बारे में जो कहा है थोड़ा जनता दल यूनाइटेड के बारे में भी जान लें. जदयू का मतलब -( जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी ) है. उन्होंने आगे लिखा है कि राष्ट्रीय शकुनी,राजनैतिक गिरगिट और सियासी मंथराओ से भरी पार्टी का मतलब जनता दल यूनाइटेड है.

    बता दें कि बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच जुबानी जंग तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. जिसका पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. सीएम नीतीश के बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

    The post उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया appeared first on Live Cities.

  • घर में नवजात बच्चे के पैदा होते ही क्यों पहनाते है गले में ये आधा चांद


    डेस्क : घर में नवजात बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही घर के बड़े उसे बुरी नजर और कई बीमारियों से बचाने की कोशिश करते हैं। लोग छोटे बच्चों के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए कई अन्य उपाय भी करते हैं।ऐसा ही एक उपाय है कि बच्चों के गले में चाँदी की माला पहनाई जाए। आपने कितनी बार छोटे बच्चों के गले में चांदी के लॉकेट लटकते देखा है?

    दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में इस प्रकार के लॉकेट को बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाता है। चाँदी का बना होता है चाँदी का पदक और चाँदी बच्चों के लिए कई तरह से फायदेमंद मानी जाती है। नारद संचार के ज्योतिषी अनिल जैन से जानें बच्चों के गले में चन्द्रमा धारण करने के कारण और लाभ के बारे में।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी को चंद्र धातु माना गया है और चंद्रमा को आत्मा का तत्व बताया गया है। चांदी मन को शांत करती है, और एक प्रतिक्रियाशील धातु के रूप में, यह बच्चे के शरीर द्वारा छोड़ी गई ऊर्जा को वापस भेजती है, जिससे बच्चा हमेशा मानसिक रूप से खुश रहता है।

    शिशुओं के गले में चंद्रमा का पदक पहनाने की प्रथा लंबे समय से चली आ रही है। यह बच्चे को ऊर्जावान रखता है और उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा को हमेशा चांदी की धातु (चांदी के बर्तन का लाभ) का ही बनाना चाहिए। जब बच्चे सिल्वर मून की माला अपने गले में पहनते हैं, तो इसका सीधा असर उन पर पड़ता है और वे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहते हैं।सिल्वर मून का बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इस कारण से, ज्योतिष अनुशंसा कहता है कि बच्चे कम से कम दस वर्ष की आयु तक इस तरह के चेन, माला अपने गले में पहनें।

    [rule_21]

  • बांस के सहारे बिजली की लटक रहा तार , बड़ी हादसे को दे रही दावत

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढ़ा जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोढ़ा नगर पंचायत के संख्या 9 के महादलित टोला में बिजली के पोल नहीं रहने के कारण बांस के सहारे नगर पंचायत के कोढा वार्ड नंबर 9 के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराया जा रहा है ।अजीब विडंबना है कि नगर पंचायत रहने के बावजूद बांस के पोल के रूप में बिजली मुहैया कराने को लेकर क्षेत्र भ्रमण के दौरान महा दलित समाज के लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा आज तक पोल मुहैया नहीं कराया गया है 

    बांस के सहारे बिजली लोगों को जान माल के खतरे में रहने के बावजूद बास के खंभों पर बिजली का तार दौरा कर बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है ।वही इस संदर्भ में प्रखंड अध्यक्ष जदयू धीरज सिंह ने अभिलंब संबंधित विभाग से मांग किया कि बांस से लटकते तार को पोल से जोड़ कर उचित प्रबंध किया जाए ताकि कोई आस्मिक घटनाएं की चपेट न आ पाएं।

  • न्यूज नालंदा – भूमि-विवाद में फायरिंग से इलाके में अफरातफरी …..

    आशीष – 7903735887 

    लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम भूमि-विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। गोलीबारी से अफरातफरी मच गयी। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची, उससे पहले ही सभी बदमाश भाग निकलें। मौके से पांच खोखा बरामद किया गया है। जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।

    स्थानीय लोग ने बताया कि सड़क किनारे दर्जनभर लोग भूमि-विवाद में बहस कर रहे थे। उसी दौरान गाली-गलौज हुई और दोनों पक्ष फायरिंग करने लगें। जख्मी युवक दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव निवासी अनिल कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार है। उसने बताया कि किसी ने पीछे से उसपर वार किया। लहेरी थानाध्यक्ष ने बताया कि फायरिंग करने वालों की पहचान हो गयी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

     

    The post न्यूज नालंदा – भूमि-विवाद में फायरिंग से इलाके में अफरातफरी ….. appeared first on .

  • महिला से रुपया छीनकर भागता अपराधी चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सरसी से रुपये लेकर लौटने के क्रम में सरसी आरा मिल से आगे एक महिला से रुपये लूटकर भाग रहे एक अपराधी को  लोगो ने पकड़ कर जमकर पिटाई की।बताया जाता है कि सरसी पारसमणि की आसमा खातून पैसे निकालकर जब वापस आ रही थी तो रास्ते मे एक अपराधी लोहा का एक सामान का भय दिखा कर उसके हाथ से रुपया रखा पॉलिथीन को छीनकर भागने लगा

    शोर मचाने के पश्चात कुछ लोगों के द्वारा उसका पीछा करते हुए कुछ दूरी पर उसको पकड़ लिया गया, तथा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पकड़ाए व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति से लूटा गया रुपया कुल ₹20500 तथा एक लोहे का मोटरसाइकिल लॉक तोड़ने वाला औजार बरामद किया गया

    पकड़ा गया अपराधी दीपू ग्वाला उर्फ दीपू यादव पिता-रामग्वाला साकिन-परापुकुर झाझिपाड़ा थाना-राजगंज -जिला- जलपाईगुड़ी(पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

  • शाह फैसल पर अपराधियों ने किया हमला, थाना में मामला दर्ज।

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    समाजसेवी इंजीनियर साह फैसल पर बीती रात मीनापुर महानंदा ब्रिज के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर जानलेवा हमला किया। जिस पर समाजसेवी शाह फैसल किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलने में सफल हुए। इसी को लेकर साह फैसल द्वारा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बलिया बेलोन थाना में आवेदन देकर अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने का मांग किया हैं। 

    वहीं साह फैसल ने बताया कि बीती रात लगभग 10:30 बजे अपने घर से कुछ समर्थकों के साथ सिकटिया लाठी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने जा रहा था, इसी दौरान मीनापुर पेट्रोल पंप के समीप 25 – 30 मोटरसाइकिल सवार जो हथियार से लैस थे हमारे वाहन रोकने का प्रयास किया जब नहीं रुके तो अपराधियों ने हथियार लहराते हुए शोर मचाते हुए ओवरटेक कर बार-बार मुझे रोकने का प्रयास किया। किसी तरह उन अपराधियों से जान बचाया वहीं उन्होंने कहा कि अपराधियों ने जाते-जाते यह भी धमकी दिया है कि आगे किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाओगे।

     घटना के बाद आसपास के ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं। इसी को लेकर आज थाना में आवेदन दिया गया है बताते चलें कि इस घटना को लेकर बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने भी साह फैजल से मिलकर घटना के प्रति  घोर निंदा करते हुए जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का मांग किया हैं। इस दौरान कदवा के पूर्व प्रत्याशी डॉ०एम आर हक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।