Author: Biharadmin

  • राजस्व कर्मचारी,डाटा ऑपरेटर की मनमानी से परेशान है किसान बिना चढ़ावा दिए नहीं होता काम

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी अंचल क्षेत्र में इन दिनों विशेष सर्वेक्षण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.फलस्वरूप रैयत अपनी जमीन का ऑनलाईन लगान जमा कर रसीद प्राप्त करना चाहते हैं और इसके लिए बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न भागों में रहनेवाले किसान व ग्रामीण हल्का कर्मचारी के पास दौड़ लगा रहे हैं.इन रैयत किसानों के पास समस्याओं की लंबी फेहरिस्त है, जिसका निराकरण नहीं हो पा रहा है.किसानों की शिकायत है कि राजस्व कर्मचारी के द्वारा इन दिनों काफी धांधली व मनमानी की जा रही है.वर्षों गुजर जाने के बाद भी आज तक जमाबंदी को ऑनलाईन नहीं किया गया है.जिस जमाबंदी को ऑनलाईन किया भी गया है उसमे भाड़ी विसंगतियां है. किसी में खाता तो किसी में खेसरा नंबर गलत अंकित कर दिया गया है, तो किसी में लगान शून्य दिखा रहा है

    ऐसे में ऑनलाईन लगान रसीद प्राप्त करना किसानो के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है.अहले सुबह किसान हर काम को छोड़ कर बनमनखी अंचल सहित विभिन्न गली मोहल्ले के निजी भवनों में चल रहे राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में हाजरी लगाने पहुच जाते हैं.जहाँ राजस्व कर्मचारी से पहले उनके कथित निजी कर्मी मोजूद रहते हैं जो किसानो की समस्या के अनुसार अपना रेट चार्ट खोलते हैं.जो किसान रेट चार्ट पर अपना मौन सहमती देते हैं उनका काम तो हो जाता है. लेकिन जो आना-कानी करते हैं उन्हे आज कल का बहाना बनाकर परेशान किया जाता है.ऐसा भी नहीं है कि इस बात की शिकायत या जानकारी अंचल पदाधिकारी को नहीं होता है.लेकिन वे भी राजस्व कर्मचारियों के कमी का हवाला देकर कार्यवाही से पल्ला झाड़ लेते हैं

    डाटा सेंटर में ओपरेटर के जगह बिचोलिय करते हैं काम,हर काम के एवज में किसानों से लेता है दाम

    धीमा निवासी कैलाश शर्मा,बाघमारा गांव निवासी कारे लाल मंडल,धरहरा निवासी अरुण यादव आदि किसानों ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के चिरोरी काटने के बाद यदि वे परिमार्जन स्लिप पर रिपोर्ट कर भी देते हैं तो डाटा ओपरेटर कुछ न कुछ बहाना बनाकर कागजात लेने से इंकार कर देता है.ऐसे में एक मात्र विकल्प अंचल परिसर में कुकुरमुत्ते की तरह घूम रहे दलालों से काम करवाने की मजबूरी हो जाती है.जिसका सांठ-गाँठ डाटा ओपरेटर से लेकर कर्मचारी तक होता है.जिसका प्रमाण अंचल अभिलेखागार में बने डाटा सेंटर के कुर्सी पर बैठ काम करते कुछ संदिग्ध व्यक्ति से लगाया जा सकता है.हालाँकि हाल के दिनों में शिकायत मिलने के बाद अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने एक संदिग्ध युवक को डाटा सेंटर में बेखोफ काम करते हुए पकड़ा था तब उन्होंने डाटा ओपरेटर संजीव कुमार को कड़ी फटकार एवं उक्त युवक को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.उसीके बाद कुछ दिनों तक माहौल पूरी तरह न केवल शांत रहा बल्कि किसानो का काम बिना नजराना दिए होने लगा था.लेकिन मामला शांत होता देख डाटा सेंटर में बतौर बिचौलिया की भूमिका निभाने वाले युवक एक बार फिर से सक्रीय हो गए हैं.बताया जा रहा है कि इस बार उसने काम को अंजाम देने का तरिअका बदल लिया है

    डाटा सेंटर के जगह अब वह डाटा ओपरेटर के आवास पर किसानों को बुलाते हैं जहाँ किसानों से अवैध बसूली कर जमाबंदी में सुधार,लगान निर्धारण,परीमार्जन सहित दाखिल ख़ारिज मामले का निपटारा बड़े आराम से करते हैं.जिसपर इसलिए भी किसी को शक नहीं होता है कि वह सरकारी कार्यालय कर्मी का सरकारी आवास है.इधर डाटा ऑपरेटर संजीव कुमार की कारिस्तानी की खबर मिलने के बाद भूमि सुधर उप समाहर्ता ने भी शख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें प्रतिदिन दोनों समय अनुमंडल कार्यालय पहुच कर हाजरी लगाने का निर्देश जारी किया है.बाबजूद अंचल कार्यालय कर्मी की मनमानी चरम पर है.

    बोले अधिकारी😘

    बनमनखी के अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास कहते हैं कि यदि किसी किसान या रैयत को कोई दिक्कत है? अथवा किसी राजस्व कर्मचारी या डाटाऑपरेटर के विरूद्ध शिकायत है? तो आवेदन मिलने पर इसकी जांच पड़ताल कराई जाएगी तथा दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

  • Bihar Top 5 News: PM पर CM-डिप्टी सीएम का पलटवार, तेजस्वी की मुलाकात, बिहार के लाल का टीम इंडिया के लिए दावेदारी

    लाइव सिटीज पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कोई तो नहीं बचा रहा है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव से मुलाकात की. बिहार के वैशाली में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए ठोका दावा. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    1.पीएम मोदी के बयान पर सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव का पलटवार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कोई तो नहीं बचा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश दारोगा राय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने किस तरह से मदद किया. बिहार में भी लोगों ने काम करने का मौका दिया है. अब केंद्र में जो लोग हैं कुछ भी बोलते रहते हैं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हम किसी को नहीं बचाते हैं जो बचा रहा है. उन्हीं से जाकर ये सवाल पूछिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग एक हजार से ऊपर बीजेपी के विधायक हैं और तीन सौ से ज्यादा सांसद हैं. किसी एक के घर में छापा नहीं पड़ा.

    2.तेजस्वी यादव ने बिहार दंत चिकित्सा संघ के सचिव से की मुलाकात

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव से मुलाकात की. इस दौरान संघ के प्रदेश सचिव डॉ अनवर अशरफ ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में लोग दांत और मुंह की बीमारियों से ग्रसित हैं. इसका बड़ा कारण अस्पतालों में दंत चिकित्सकों की कमी होना है.
    बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में मिला प्रतिनीधि मंडल ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपमुख्यमंत्री को दिया. इस ज्ञापन में उन्होंने कई मांगों को शामिल किया है. संघ के प्रदेश सचिव डॉ अनवर अशरफ ने कहा कि लोगों को इलाज मुहौया कराने के लिए एडिशनल पीएससी तथा वैलनेस सेंटर पर दंत चिकित्सकों की बहाली शुरू की जाए.

    3.राजभवन घेराव करने जा रहे BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

    पटना में पुलिस ने एकबार फिर छात्रों पर लाठियां भांजी है. पटना में परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. पुलिस की लाठी चार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल हो गए हैं. प्रदर्शनकारी BTET अभ्यर्थी राजभवन का घेराव करने के लिए डाकबंगला चौराहे से आगे की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की इस दौरान पुलिस की उनसे झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया. इधर सरकार को सीटीईटी और बीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि 5 सितंबर तक सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया नहीं शुरू की गई, तो पूरे बिहार में लाखों शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आएंगे.

    4.मैं घर बसाना चाहती हूं.. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें..प्रेमी जोड़े की अपील

    बिहार के वैशाली में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में युवती के मांग में सिंदूर भरा हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो में प्रेमिका वन्धन कुमारी अपनी शादी के बारे में बता रही है. प्रेमिका वंधन बता रही है कि मुझे किसी ने मुझे किडनैप नहीं किया है और ना ही कोई भगाकर लाया है. मैं अपनी मर्जी से विशाल से शादी की हूं. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें, हम अपना घर बसाना चाहते हैं. प्रेमी जोड़े का यह वायरल वीडियो महनार का बताया जा रहा है. प्रेमी महनार थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी विशाल कुमार बताया जाता है. वहीं प्रेमिका महनार थाना क्षेत्र के ही एक गांव की निवासी 22 वर्षीय वन्धन कुमारी बताई जाती है.

    5.टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं गोपालगंज के मुकेश, न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ मैच में झटके 5 विकेट

    बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पहले ‘अनाधिकृत’ टेस्ट मैच के शुरूआती दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए. ऐसे में मुकेश कुमार टीम इंडिया का हिस्सा बनने का बड़ा दावेदार माने जा रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले मुकेश कुमार को कोच की ओर से इंडिया टीम का कैप प्रदान किया गया. डेब्यू मैच में गोपालगंज के मुकेश कुमार ने 23 ओवरों में 86 रन देकर पांच महत्वपूर्ण बैट्समैन के विकेट लिए हैं. पहले दिन के ही मैच में बेहतर गेंदबाजी की वजह से वह टीम इंडिया की तरफ से खेलने के बड़े दावेदार बन गए हैं.

    The post Bihar Top 5 News: PM पर CM-डिप्टी सीएम का पलटवार, तेजस्वी की मुलाकात, बिहार के लाल का टीम इंडिया के लिए दावेदारी appeared first on Live Cities.

  • गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबने से किशोर की हुई मौत


    बछवाङा ( बेगूसराय )थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत स्थित गंगा बाया नदी में दादुपुर पुल के समीप स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई । मृतक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के मरसैती गांव निवासी सागर साह का पुत्र रामकुमार के रूप में किया गया है । स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त किशोर गंगा बाया नदी मैं दादुपुर पुल के समीप स्नान के लिए प्रवेश किया नदीश में तेज धार रहने के कारण उक्त किशोर पानी की तेज धार के चपेट में आ गया वह पानी में बह गया ।

    नदी तट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक किशोर का शव नजरों से ओझल हो गया । स्थानीय लोगों द्वारा किशोर के शव की काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं कहीं कोई अता पता नहीं चल पाया । उन्होंने बताया कि उक्त युवक अपने ननिहाल बछवारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव आया हुआ था । यहां से शुक्रवार की दोपहर गंगा स्नान के लिए दादुपुर पंचायत स्थित गंगा नदी तट आया था ।

    स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना पुलिस व अमंडल भूमि उप समाहर्ता घटनास्थल दादुपुर गंगा नदी तट पहुंचे । बछवाड़ा थाना पुलिस अनुमंडल भूमि उप समाहर्ता के नदी तट पर पहुंचते हैं आक्रोशित लोगों ने घेर लिया । आक्रोशित लोगों ने पदाधिकारियों कोखरी खोटी सुनाते हुए कोप भाजन का शिकार बना दिया ।

    स्थानीय लोगों को बचा थाना पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजन को दिया गया घटना की सूचना पाकर परिजनों में चित्कार मच गया और मृतक के परिजन रोते बिलखते गंगा नदी तक पहुंचे । वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी कार्यकर्ता रोते बिलखते परिजन को सांत्वना दे रहे थे । समाचार प्रेषण तक बृज किशोर का शव बरामद नहीं हो सका ।

    [rule_21]

  • दबंगो ने भाई बहन सभी का हाथ तोड़ दिया मगर पूर्णिया पुलिस को नहीं दिख रहा

     

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी:गरीबो को इंसाफ मिलना इतना कठिन है, इसका अंदाज इसी से लगा सकते है कि दबंगों ने मारपीट कर सभी भाई बहन का हाथ तोड़ दिया सर फोड़ दिया, जो पूर्णिया पुलिस को भी दिख रहा है मगर कार्यवाई नहीं कर रही, क्योंकि विपक्षी पार्टी पैसा वाला है।घटना रौटा थाना क्षेत्र के सिरसी पंचायत के चिल्हानी गाँव की है, जहाँ दबंगो ने जमीनी विवाद में एक मजदूर शेख रशीद और उसकी 2 बहन को पीट पीट कर अधमरा कर दिया। घायलों की स्थित इतनी खराब थी कि रौटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न होने पर पूर्णिया रेफर कर दिया गया। वही इस बाबत रौटा थाना में सभी आरोपी के खिलाफ आवेदन भी दिया गया मगर घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी किसी पर कोई करवाई नहीं हुई है

    जिसके बाद फिर दबंग कुछ कर न दे इसको लेकर पूर्णिया एसपी को फिर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।पीड़ित शेख रशीद ने बताया कि मेरे बाप दादा की समय से ही मैं अपने जमीन में फसल उपजा कर अपना भरण पोषण करते आ रहे है।और हर साल जमीन का खजाना भी भरते है। वही गाँव के ही कुछ दबंगों लतीफुन हाजी, मो.उसमान, मो.साकिर, मो.सकिलन, बीबी सकेरून, बीबी मरजीना, सोहरजी बैगम, बानो बेगम, तसलफुन अन्य जमीन को खाली करने  की धमकी दे रहे है

    पीड़ित ने बताया कि 25 अगस्त की सुबह वह जैसे ही घर से बाहर निकला सभी दबंग घर मे घुसकर उसकी दोनों बहनों को लाठी डंडा, तलवार, रड आदि से वार कर दिया जिसमें दोनों बहनों का हाथ टुट गया, वही सर भी फोर दिया। वही घर पर हमले की बात सुनकर जब वह घर गया तो सभी ने मारकर उसका भी हाथ तोड़ दिया।पीड़ित ने रौटा थाना पर पैसा लेकर कार्यवाई न करने का आरोप लगाया है। अब देखना यह है कि पूर्णिया एसपी एक गरीब को इंसाफ दिला पाते है या आवेदन को फिर थाना ही भेज देते है।

  • समय की माँग है नाई समाज आगे आये: गणेश ठाकुर

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    धमदाहा नेहरू चौक स्थित सार्वजनिक विवाह भवन में भारतीय नाई समाज की एक बैठक आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत में जननायक कर्पूरी ठाकुर  के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया,इसके बाद  कार्यक्रम की शुरुआत की गई ,इस अवसर पर नाई समाज की वर्तमान स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय नाई समाज के पूर्णिया जिला अध्यक्ष प्रोफेसर गणेश ठाकुर ने कहा कि आज के समय में हम सब को आगे आना होगा और आगे आकर अपने समाज को शिक्षा की मुख्यधारा में मजबूती के साथ लाना होगा तभी हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर पाएंगे साथ ही मौके यह प्रण भी लिया गया कि कोई भी सदस्य शराब तो

    क्या गुटखा का भी सेवन नहीं करेंगे और अपने समाज में इस बात को मजबूती के साथ लागू करवाएंगे इसके बाद जिला मंत्री सत्यदेव ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर ठाकुर एवं मंत्री अखिलेश ठाकुर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।मौके पर बड़ी संख्या में नाई समाज के गण्यमान मौजूद रहे।

  • अपहरण कर ले जा रहे बाइक सवार अपराधी को लेकर कूदा ड्राइवर 2 गिरफ्तार

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    एक ट्रैक्टर चालक की बहुदारी से सड़कों पर मक्का लदे ट्रैक्टर को लूटने वाले 2 अपराधी को बनमनखी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि वादी दिलीप कुमार यादव पिता- रामचंद्र यादव साकिन मोहनिया चकला वार्ड नंबर 14 थाना बनमनखी जिला पूर्णिया रात्रि अपने ट्रैक्टर मालिक के साथ मक्का लोड कर गुलाबबाग जा रहे थे। कुछ दूर आगे चलने के पश्चात दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराध कर्मियों के द्वारा ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रोक लिया गया

    उसके पश्चात एक व्यक्ति हथियार का भय दिखाकर ड्राइवर और मालिक को ट्रैक्टर से उतार दिया तथा ड्राइवर को हथियार की नोक पर एक मोटरसाइकिल पर बिठाकर उनमें से एक व्यक्ति ट्रैक्टर को चला कर सुखिया गांव की तरफ बढ़ने लगा। सभी अपराधी जैसे ही सुखिया हनुमान मंदिर के पास पहुंचे आसपास घर देख  बाइक पर बैठा ड्राइवर हिम्मत करके मोटरसाइकिल को झटका देते हुए अपराधी को लेकर गिर गया। एवं हल्ला करने के पश्चात ग्रामीणों द्वारा 2 अपराधी को पकड़ किया गया

    वही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस दोनों व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया गया तथा उसकी तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में अपराधी अमित कुमार पिता-डोमी यादव साकिन- रहिका टोला वार्ड नंबर 13 थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। वहीं दूसरा अपराधी लोकेश कुमार उर्फ बुल्ला पिता- सुनील प्रसाद यादव साकिन-जोरगामा वार्ड न-7 थाना-मुरलीगंज-जिला मधेपुरा का रहने वाला है।

  • बहू का झगड़ा पहुंचा चौक तक, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा।

    मो० मुस्तकीम /  कदवा।

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परभेली में सास – बहू का झगड़ा चौक तक पहुंच गया और घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह मामले को शांत करवाया। वहीं मामले के बारे में बताया जा रहा है कि कदवा की झंकिया देवी और उसकी बहू रोनी देवी के बीच पारिवारिक झगड़ा होते – होते सड़क तक पहुंच गया। लोगों ने बताया कि बहु रोनी देवी किसी और के साथ कहीं चली गई थीं

    । जिसके बाद उसके पति संजय ने जब पत्नी रोनी देवी से पूछताछ के क्रम में मारपीट किया तो रोनी देवी के माता – पिता और भाई ने संजय और उसके माता – पिता पर हमला बोल दिया। जिसके बाद घंटों सड़क पर ही या विवाद चलता रहा। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया।

  • विद्युत उपभोक्ता का फूटा गुस्सा किया सड़क जाम

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    धमदाहा: बिजली की आंख मिचौली से परेशान धमदाहा के उपभोक्ताओं का गुस्सा आखिरकार  शुक्रवार को फूट पड़ा जब उन्होंने धमदाहा मुख्य बाजार में स्थित मैन  चौक को जाम कर जमकर हंगामा किया ,इस दौरान मुख्य बाजार में वाहनों की लंबी कतारें लग गई हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं का आरोप था कि धमदाहा में विद्युत विभाग की मनमानी से हम लोग परेशान हैं रोज शाम को कई घंटों तक बिजली काट ली जाती है और इससे ना सिर्फ हम लोग परेशान हैं बल्कि छोटे बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है

    उपभोक्ताओं ने सीधे-सीधे विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग बिल तो पूरी  वसूल ता है लेकिन जब आपूर्ति देने की बारी आती है तो इस मामले में वह पूरी तरीके से फिसड्डी साबित हो जाता है, इस दौरान  करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा बाद में विद्युत विभाग के एसडीओ विकास कुमार थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझ बुझाकर सड़क से जाम हटवाया एसडीओ ने बताया कि धमदाहा को जितना मेगावाट बिजली चाहिए उतनी आपूर्ति नहीं मिल पा रही है

    इस कारण लोड शेडिंग की समस्या हो रही है और निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने में हम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है जैसे ही मांग के अनुरूप हमें  बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी आपूर्ति खुद-ब-खुद सुधार दिया जाएगा । उपभोक्ताओं ने बताया कि एसडीओ के आश्वासन के बाद हम लोगों ने सड़क पर से जाम को हटाया है लेकिन अगर आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो हम लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे

  • बीएलओ को बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित।

     

    पूनम कुमारी / डंडखोरा।

    डंडखोरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने मतदाताओं का आधार प्रमाणीकरण करने को लेकर बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है। सभी बीएलओ को प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बीएलओ संजय कुमार विश्वास ने बताया कि हम सभी को प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से जो निर्देश दिया गया था

     उन सभी निर्देशों का पालन करते हुए मतदाताओं का आधार प्रमाणीकरण करने का कार्य किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद सभी बीएलओ में खुशी देखी गई। इस दौरान अनिल कुमार साह,दुलाल रविदास,कुसुमलता दास, नारायण केवट सहित कई बीएलओ एवं प्रखंड से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे।

  • अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर,अतिक्रमणमुक्त हुई जमीन पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का होगा निर्माण।

     

    पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया हाट बाड़ी में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया गया। अंचलाधिकारी उदय प्रसाद एवं डंडखोरा थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की मौजूदगी में बुल्डोजर लगाकर जमीन पर किए गए कच्चे व पक्के निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। अतिक्रमणमुक्त हुई जमीन पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।अतिक्रमणकारियों को दोबारा सरकारी जमीन पर कब्जा न करने की हिदायत दी गई। 

    आदेश की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं अंचलाधिकारी उदय प्रसाद ने बताया कि एक माह पूर्व ही जमीन खाली करने को लेकर सभी को नोटिस दे दिया गया था। लेकिन अब तक जमीन खाली नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई हैं। वही जमीन पर कई वर्षों से रहे राजू पासवान ने बताया कि इस जमीन पर हमारे पूर्वज भी रहते थे और अब तक हम सब भी यहीं पर रह कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अचानक इस कार्रवाई से हमें काफी क्षति हुई हैं। वहीं संजुक्ता देवी ने बताया कि मैं भूमिहीन हूं और कई वर्षो से इसी जमीन पर घर बना कर रही थी, लेकिन अब इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा हैं। अब हम सभी कहां जाएंगे और कहां रहेंगे यह एक बड़ी समस्या हम सभी के सामने आ गई हैं। वही अतिक्रमण कराए जाने के बाद कई पीड़ित परिवार का रो – रो कर बुरा हाल है।