Author: Biharadmin

  • 18 सितम्बर से आरंभ होने वाली पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर पर्यवेक्षकों के बीच प्रशिक्षण का आयोजन।

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    पल्स पोलियों कार्यक्रम 2022 सितंबर चक्र में होने वाली कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सभी पर्यवेक्षकों के बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। सितंबर चक्र 18 तारीख से शुरू होने वाली है जिसको लेकर डब्लू एच ओ प्रतिनिधि संजय कुमार व बीएमसी शमयारा प्रविण ने जानकारी देते हुए बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बुंद दवा पिला का प्रतिरक्षण किया जाएगा उसी संदर्भ में सभी पर्यवेक्षकों को आदेश  दिया गया है कि ईट भट्ठा सहित मखाना फोड़ी वाले नवजात शिशु पर विशेष ध्यान देना है । सफल क्रियान्वयन हेतु दिनांक अग्रीम माइक्रोप्लान बना कर सभी पर्यवेक्षकों को सौपने हेतु कहा गया हैं।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर  से  सभी पर्यवेक्षकों और भेकसीनेटर का प्रशिक्षण का आयोजन किया भी किया जाएगा जो कि निम्नलिखित तारीख को निम्नलिखित स्थानो पे आयोजन किया जाएगा । 

    जिसमें की सभी भेकसीनेटर को भेजना सुनिश्चित करें 

    (1) रौतारा  03/09/2022

    (2) कोलासी  05/09/2022

    (3) कोलासी  06/09/2022

    (4) खैरिया  07/09/2022

    (5)  CHC कोढा  08/09/2022

    (6)  CHC कोढा  09/09/2022

    (7)  CHC कोढा  10/09/2022 

    समय 11 बजे दिन सभी पर्यवेक्षक अपने अपने टीम का माइक्रोप्लान निम्नलिखित ट्रेनिंग के दिनों में ही जमा कर दें ।वही प्रशिक्षण में चिकित्सा पदाधिकारी  जगदीश चौधरी,डब्लू एच ओ प्रतिनिधि संजय कुमार , बीएमसी शमयारा प्रविण,प्रवेक्षक व्युटी कुमारी,नंद कुमार साह,कंचन कुमारी राजेश कुमार महतो व अन्य मौजूद थे।

  • जदयू प्रखंड अध्यक्ष पिडित परिवार को सांत्वना देते हुए मदद को पहुंचाया हाथ

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कोढा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 के निवासी कुलदीप पासवान जी के विगत दिनों निधन हो गई थी स्वर्गीय कुलदीप पासवान जी की सिर्फ 4 बेटियां ही थी आज उनके परिवार से मिलकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने दुख की घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए

    आर्थिक सहायता प्रदान किया। वही इस मौके पर समाजसेवी नीरज पासवान  सिकंदर पासवान, व अन्य  सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • जिला भैक्टर बौर्न जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने जय प्रकाश सिंह ने कालाजार छिड़काव कर्मियों को दिया प्रशिक्षण।

     

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    अमागी कालाजार छिड़काव कार्य को लेकर चक्र सितंबर  से कालाजार बिमारियों से बचाव हेतु छिड़काव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है ।तैयारियां पूरी होने के उपरांत कालाजार बीमारियों से बचाव हेतु कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा में डाक्टर जय प्रकाश सिंह  जिला भैक्टर बौर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह के तत्वाधान में कालाजार छिड़काव कर्मियों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

    परिशिक्षण के दौरान मलेरिया निरीक्षक नंद कुमार मिश्र ने बताया कि सभी कर्मी ससमय तय माइक्रो प्लान के अनुसार क्षेत्रों में जाकर कार्य आरंभ करेंगे ।साथ ही बताया गया की कालाजार बालू मक्खी के काटने से होती है और इस मक्खी को मारने का एक ही उपाय है कि अपने सभी कमरों सहित गौशाला में पूर्ण रूप से सेनथेटिक पराथोराइड की दवा से छिड़काव कराना आवश्यक है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने  जानकारी दी की कोढा में कुल छह टीम लगाया जाएगा जो क्षेत्रों में जाकर छिड़काव का कार्य करने का कार्य करेंगे। चक्र आरंभ होने के पुर्व सभी दलों को छिड़काव से संबंधित आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा दी जाएगी।  कोढा कालाजार से मुक्त के कगार पर है ।

    समय समय पर छिड़काव कार्य कराने से बालू मक्खी व कालाजार के खतरों से बचा जा सकता है।इस परिशिक्षण में समेली,कोढा,फलका के सभी छिड़काव कर्मी के साथ के टी एस अमरनाथ सिंह,केयर से पंकज व ओमकार के साथ कालाजार कैम्प प्रभारी निरज मिश्रा भी उपस्थित थे।वही इस प्रशिक्षण में एसएफडब्लू अमित कुमार,नंद कुमार साह, रविंदर कुमार, कैलाश पासवान व अन्य मौजूद थे।

  • नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं, सुशील मोदी ने सीएम पर साधा निशाना

    लाइव सिटीज पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार आज सत्ता में बने रहने के लिए भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के समर्थन से नीतीश कुमार जो सरकार चला रहे हैं, वह भ्रष्टाचारियों के द्वारा, भ्रष्टाचारियों के लिए और भ्रष्टाचारियों की शासन व्यवस्था है. सुशील मोदी ने कहा कि ऐसी सरकार का नेतृत्व करने वाले नीतीश कुमार को भ्रष्टाचारियों के ध्रुवीकरण संबंधी प्रधानमंत्री के कथन पर टिप्पणी करने की कोई नैतिक पात्रता नहीं है.

    सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तेजस्वी प्रसाद यादव को डिप्टी सीएम बना कर बगल में बिठाया, वे 750 करोड़ के मॉल घोटाले में चार्जशीटेड हैं. उन पर ट्रायल शुरू होने वाला है और जिस राजद के समर्थन से सरकार बनी, उसके सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाले के पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर मॉल घोटाले के आरोप लगने और सीबीआई का छापा पड़ने पर 2017 में बिंदुवार जवाब मांगा था, उसके जवाब क्या उन्हें मिल गए? क्या तेजस्वी यादव को क्लीनचिट मिली कि उनसे फिर हाथ मिला लिया गया?.

    सुशील मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी, झारखंड में पत्नी की कंपनी को खनन का ठेका देने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और महाराष्ट्र के दो पूर्व मंत्रियों (अनिल देशमुख, नवाब मलिक) के विरुद्ध जांच एजेंसियों की कार्रवाई में गलत क्या है? नीतीश कुमार बतायें कि क्या सीबीआई, ईडी को बंद कर देना चाहिए? उन्होंने कहा कि 130 करोड़ लोगों के देश में हजारों लोग पीएम बनने की पात्रता रख सकते हैं, पीएम मैटेरियल हो सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री तो वही बनेगा, जिसकी पार्टी को लोकसभा में 250 से ज्यादा सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो.

    बता दें कि केरल दौरे पर गए पीएम मोदी ने एक दिन पहले विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट होने का आरोप लगाया था. जिस पर पलटवार करते हुए सीएम नीतीश ने मोदी और भाजपा को घेरा है. उनसे पूछा है कि दूसरों राज्यों में भाजपा में किस छवि के लोगों को दूसरे दलों से तोड़कर जोड़ा जा रहा है यह खुद पीएम मोदी को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी क्या बोलते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. पीएम मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कौन बचा रहा है. भ्रष्टाचारियों को कोई बचाएगा खुद ही सोचना चाहिए.

    The post नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं, सुशील मोदी ने सीएम पर साधा निशाना appeared first on Live Cities.

  • रसीदपुर गांव में मारुति कार की ठोकर से एक वृक्ष व्यक्ति की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के रसीदपुर गांव स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की शाम अनियंत्रित मारुति कार की ठोकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 को जाम कर दिया। मृतक की पहचान रसीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी मोहम्मद इसराइल का 65 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अख्तर के रूप में किया गया है।

    ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति चाय पीने के लिए पैदल रसीदपुर चौक पर जा रहा था तभी बछवाड़ा से दलसिंहसराय की ओर तीव्र गति से जा रहे अनियंत्रित मारुति कार ने ठोकर मार दिया जिससे उक्त व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । घटना के बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 को जाम कर दिया । घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना पुलिस रसीदपुर गांव स्थित एनएच 28 घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त मारुति कार मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया।

    थाना पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करते रहे । तकरीबन 2 घंटे के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोशित आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया । जाम समाप्त होने के उपरांत बछवाड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

    [rule_21]

  • पूर्णिया में बंधन बैंककर्मी के साथ लूटपाट के दौरान गोली मारी

     

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    पूर्णिया में बेखौफ अपराधियो ने एक बंधन बैंक कर्मी को निशाना बनाया औऱ लूटने के दौरान उसे गोली मार दी।  घटना जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के अधकेली पंचायत के बेलबारी की है। 

    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बंधन बैंक कर्मी रुदल साह ग्रुप लोन का पैसा कलेक्शन कर गाँव से बाहर निकल रहे थे। तभी एक बाइक पर 3 अपराधी बाइक को ओवरटेक कर रोकने को कहा, मगर अपराधियों का मंशा भाप बंधन बैंक कर्मी अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और एक ग्रामीण राजेन्द्र राय के घर के तरफ भागने का प्रयास किया। मगर अपराधियो ने गोली चला दी जो उसके पीठ को भेदते हुए सीने से बाहर निकल गया। जिसके बाद कर्मी बाइक सहित गिर गया। वहीं अपराधी आराम से पैसे लूटकर फरार हो गए।

    वहीं गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वही उसी गाँव मे बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार और डगरुआ थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल दूसरे केस की तहकीकात कर रहे थे। ग्रामीणों द्वारा खबर के बाद घायल कर्मी को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया।

    वही थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि घायल कर्मी कटिहार जिला का रहने वाला है। अपराधियों द्वारा कितने की लूट हुई है इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। युवक के होश में आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकती है। वहीं अपराधियों के धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।

  • घोटालेबाज डोली कुमारी जूनियर होते हुए भी विद्यालय प्रधान की कुर्सी पर है काबिज

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    रुपौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा में एमडीएम चावल कालाबाजारी मामले में विद्यालय प्रधान डोली कुमारी पर कार्यवाई की तलवार लटक रही है। सिटीहलचल न्यूज़ के कैमरे में खुद दूसरे घर मे एमडीएम रखने की बात विद्यालय प्रधान कबुल चुकी है। जिसके उसके ही एक आदमी द्वारा रात्रि में कही के जाया जा रहा था। वही दूसरी तरफ विद्यालय प्रधान जूनियर रहते हुए भी विद्यालय प्रधान के प्रभार में है। जो की वरीय अधिकारियों के आदेश की सरासर अवहेलना है।

    बताते चले कि वर्तमान विद्यालय प्रधान डोली कुमारी जूनियर है। लेकिन सीनियर शिक्षक कुन्दन कुमार भारती बीआरपी के पद पर कार्यरत रहने के कारण प्रभार में थी। कुछ माह पूर्व ही बिहार सरकार के द्वारा बी आर पी का पद खत्म कर दिया गया है ।उसके बाद बी आर पी से पद मुक्त होने के बाद कुन्दन कुमार भारती फिर से मूल विद्यालय लौट कर अपना योगदान दे चुके है। सरकारी नियमानुसार कुन्दन भारती को विद्यालय प्रधान का प्रभार डोली कुमारी को सौंपना है। जिसके लिए लगातार विभाग के आलाधिकारी के तरफ से दबाब भी बनाया जारहा था। लेकिन अपने काले कारनामे को छुपाने के लिए विद्यालय प्रधान डोली कुमारी ने कुन्दन भारती को प्रभार सौंपने के बजाय चावल का हेराफेरी करने में जुट गई। 

    लेकिन ग्रामीणों के जागरूकता के कारण डोली कुमारी अपने किये काले कारनामे को छुपाने में नाकाम रही ।बताते चले कि गत बुधवार की रात विद्यालय प्रधान डोली कुमारी ने अपने पति के उर्वरक दुकान के कर्मी  राजेश पासवान को बाइक देकर चावल हटाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने चावल सहित राजेश को धर दबोचा। उसके बाद मामला तूल पकड़ लिया ।

    क्या कहते है एम डी एम साधनसेवी :

    मामले का पूरा जांच रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है ।जांच रिपोर्ट जिला एम डी एम प्रभारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा जाएगा ।वरीय अधिकारी के द्वारा जांच रिपोर्ट का अध्ययन कर जो दिशा निर्देश मिलेगा उस हिसाब से अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी ।

  • चावल कालाबाजारी मामले में हुई जांच ,विद्यालय प्रधान पर कार्रवाई तय

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    रुपौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा में एमडीएम चावल कालाबाजारी मामले में जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड साधन सेवी एमडीएम  सुबोध ठाकुर प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा पहुँचे । मामले के बावत जहाँ स्थानीय लोगो से पूछताछ कर मामले के बारीकियों तक जाने का प्रयास किया ।वही विद्यालय प्रधान से भी पूछताछ किया ।हालांकि जांच टीम पहुचने से पहले ही विद्यालय प्रधान डोली कुमारी ने अपने सहयोगियों की मदद से निजी घर मे रखे सरकारी चावल को आननफानन में विद्यालय के भंडार कक्ष में पहुँचा चुकी थी ।

    एम डी एम साधन सेवी सुबोध ठाकुर ने भंडार पंजी से चावल का मिलान शुरू किया तो चावल घट गया ।उसके बाद विद्यालय प्रधान हक्काबक्का होकर डेमेज कंट्रोल करना शुरू किया ।मौके पर ही दूसरे रूम में एक ड्रम में रखे चावल के पास ले जाकर घटे हुए चावल को पूरा करने का प्रयास किया ।लेकिन यह दाव भी विद्यालय प्रधान पर ही उल्टा पड़ गया ।ड्रम में रखे चावल का जोड़ जब स्टॉक पंजी से मिलान किया तो चावल बढ़ गया ।बताते चले कि एम डी एम के स्टॉक पंजी और भंडार कक्ष में रखे चावल का मुंह मिलान होना जरूरी है ।कम होने पर भी कार्रवाई तय है तो अधिक होने पर भी कार्रवाई तय है ।एम डी एम साधन सेवी सुबोध ठाकुर ने जांच के क्रम बिंदु वार जांच रिपोर्ट कलम बंद किया ।

    ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय प्रधान पर हेराफेरी करने के आरोप को भी कलमबंद किया ।तो वही जिस निजी घर मे विद्यालय का सरकारी चावल जांच से पूर्व तक रखा गया था वहाँ पहुँच कर गृहस्वामी से बात किया ।जहां मौके पर मौजूद गृहस्वामी लुखिया देवी ने कबूल किया कि कल तक विद्यालय का चावल उनके घर मे था ।जिस घर मे चावल रखा गया था वहाँ जांच के दौरान चावल के कुछ खाली पैकेट और जमीन पर गिरा हुआ चावल भी पाया गया ।जो साक्ष्य के तौर पर एम डी एम साधनसेवी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया ।यह तो साबित हो गया कि चावल सरकारी नियमानुसार विद्यालय भवन में रखना था लेकिन विद्यालय प्रधान ने मनमाने तरीके से अपने एक परिचित के निजी घर मे रखा था ।जो कि सरकारी नियम के बिल्कुल विपरीत है ।इसलिए संभावना जताई जारही है कि विद्यालय प्रधान पर कार्रवाई का गाज गिरना तय है ।

  • पटना: जेल में बंद अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में PMCH में कराया गया भर्ती

    लाइव सिटीज पटना: विभिन्न आपराधिक मामलों में पटना के बेउर जेल में बंद आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद अनंत सिंह को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जेल में बंद अनंत सिंह को को पेट दर्द, जॉइंट पेन और उल्टी के बाद तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. PMCH में डॉक्टरों की निगरानी में अनंत सिंह का इलाज जारी है. दरअसल पूर्व विधायक अनंत सिंह को उनके पैतृक आवास से AK47 मैगजीन और हैंड ग्रेनेड बरामद के मामले में 10 वर्ष की सजा हो चुकी है. सजा के ऐलान के बाद अनंत सिंह की विधायकी चली गई है.

    The post पटना: जेल में बंद अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में PMCH में कराया गया भर्ती appeared first on Live Cities.

  • बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा


    अशोक कुमार ठाकुर, तेघड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र में बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का किया दौरा । रातगाव पंचायत के विशौआ , आधारपुर पंचायत के विनलपुर , अयोध्या , बजलपुरा , बरौनी दो पंचायत और निपानिया मधुरापुर पंचायत में बाढ़ पीड़ित लोगों से मिले और उनके साथ होने वाले परेशानी से अवगत हुए । बरौनी दो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवराज कुमार और जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ित का जत्था मिला और मांग किया हमलोगों को सामुदायिक किचन की व्यवस्था , पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था , रहने के लिए तत्काल जगह उपलब्ध , पीने लायक पानी की व्यवस्था और बिजली के व्यवस्था हो ।

    सांसद ने साथ चल रहे तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार से जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सभी जरूरत की समान की उपलब्धता कराने का अनुरोध किया तो एसडीएम राकेश कुमार ने जल्द से जल्द सभी बाढ़ पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की बाते कही । साथ में बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार , बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता , तेघड़ा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कृष्ण नंदन सिंह , तेघड़ा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक राय , बरौनी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता , वार्ड सदस्य संदीप कुमार , राजेश कुमार गुड्डू , जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर , बरौनी दो मुखिया प्रतिनिधि देवराज कुमार और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

    [rule_21]