Author: Biharadmin

  • कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस के बॉयज तथा गर्ल्स के दोनों टीमों ने हिस्सा लिया था। बॉयज में वायु हाउस विजेता एवं पृथ्वी हॉउस उपविजेता तथा गर्ल्स में पृथ्वी हाउस विजेता एवं जल हाउस उपविजेता हुए थे।

    शुक्रवार को यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफ़ी एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कबड्डी खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

    कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

    खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल जहां हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखने का काम करता हैं, वहीं भविष्य को भी सुरक्षित करने में सक्षम है। उन्होंने विद्यार्थियों से से आह्वान किया कि वे खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा, नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी मोहम्मद अज़हर आदि मौजूद थे।

  • झारखंड सरकार का फ़ैसला दिल्ली में राज्यापाल दिल्ली रवाना

    2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कोई पांच माह झारखंड में रहने का मौका मिला था जिस दौरान झारखंड की सामाजिक ,राजनीतिक और आर्थिक मिजाज को बहुत ही करीब से देखने और समझने का मौका मिला। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक दिया था, पैसा की बात छोड़िए हर बूथ पर देश के अलग अलग हिस्सों से आदिवासी ,पिछड़ा ,सवर्ण और बनिया जाति के लोगों को उतार दिया था।

    इतना ही नहीं बाबूलाल मरांडी के सहारे बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के सामाजिक समीकरण में सेंधमारी के लिए बहुत ही सोच समझ कर प्रत्याशी खड़ा किये थे और बीजेपी पैसा से लेकर सभी तरह का संसाधन मुहैया करा रहा था । इसी दौरान चुनावी मिजाज को समझने के लिए सारंडा जंगल में स्थित आदिवासियों के गांव में गये, पुरुष से बात करना मुश्किल हो रहा था पहले हड़िया पीने के लिए पैसा दीजिए फिर बात करेंगे पत्रकार हैं तो क्या हुआ।

    जहां तक मुझे याद है बहस चल ही रहा था कि एक महिला दौड़े दौड़े आयी और बोली छोड़ी छोड़ी इधर आइए । फिर हम लोग उस महिला के साथ चल दिये वो अपने घर के पीछे ले गयी जहां दोपहर के समय काम करके लौटी हर उम्र की महिलाएं पेड़ की नीचे बैठकर आराम कर रही थी एक घंटे तक बात हुई उसी दौरान बाबूलाल मरांडी के उम्मीदवार का क्या होगा वो भी तो आदिवासी है, तपाक से एक महिला बोलती है यह रघुवर के लिए काम कर रहा है । मैं तो हैरान रह गया जहां ना अखबार पहुंचता है ना टीवी है ना सोशल मीडिया है वहां ये बात कैसे पहुंच गई कि बाबू लाल बीजेपी के लिए काम कर रहा है। इस आदिवासी महिला के इस संवाद के साथ ही मुझे लग गया कि बीजेपी के लिए इस बार कोई गुंजाइश नहीं है। वैसे इस बात की चर्चा मैंने इसलिए किया कि बिहार की तरह ही झारखंड के हर व्यक्ति में राजनीतिक समझ है।

    अब विषय वस्तु पर आते हैं पिछले छह माह से बीजेपी झारखंड की सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है और इस खेल में मीडिया,कोर्ट,राज्यपाल,चुनाव आयोग ईडी और सीबीआई पूरी ईमानदारी के साथ खड़ी है फिर भी हेमंत पकड़ में नहीं आ रहा है।वैसे बीजेपी इस खेल को अंजाम तक पहुंचाने के लिए क्या क्या बिसात बिछा रखी है इस बार के रांची प्रवास के दौरान एक बार फिर से देखने को मिला।

    1– बीजेपी का क्या है मिशन झारखंड भाजपा ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 9a का हवाला देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग निर्वाचन आयोग से की थी इस पर आयोग निर्णय लेकर राज्यपाल को एक सप्ताह पहले ही फैसले की कॉपी भेज चुकी है लेकिन राज्यपाल अभी तक उस फैसले पर अमल रोक रखा है । जानकार बता रहे हैं कि शुरुआत में इसी फैसले के आधार पर बीजेपी हेमंत से 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी डील करना चाहता था लेकिन पूरी कोशिश के बावजूद हेमंत तैयार नहीं हुआ फिर यह तय हुआ कि हेमंत की सदस्यता समाप्त कर दी जाये और चुनाव लड़ने से रोका नहीं जाए और इस बीच 15 विधायक को किसी भी स्थिति में तोड़ा जाये ताकि दोबारा शपथ लेने के बाद जब विधानसभा में हेमंत को बहुमत साबित करने को कहां जाये तो सरकार अल्पमत में आ जाए और ऐसी स्थिति में झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाएगा लेकिन त्रिपाठी जी 50 करोड़ तक पहुंच गये फिर भी पांच से ज्यादा अभी तक नहीं जुटा पाए हैं फिर भरोसा नहीं है कि पैसा लेने का बाद भी विधायकी से त्यागपत्र देगा कि नहीं देगा ।



    2–कांग्रेस को तोड़ने में आरपीएन सिंह का इस्तमाल कर रही है बीजेपी
    अभी वर्तमान में जो बीजेपी है वह जब किसी मिशन पर काम करना शुरु करती है तो तोड़फोड़ अगर गोवा में हो रहा है तो निशाने पर महाराष्ट्र रहता है। इसी तरह यूपी चुनाव से ठीक पहले झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह को बीजेपी कांग्रेस में सिर्फ यूपी के लिए नहीं शामिल कराया था उसका लक्ष्य झारखंड था। हालांकि इस खेल को कांग्रेस समझ गयी और जिसके सहारे आरपीएन सिंह कांग्रेस को तोड़ रहे थे उसका ऑपरेशन खेला शुरु होने से पहले ही कांग्रेस ,ममता और हेमंत ने मिलकर कर दिया जिस वजह से यह खेल लम्बा खीच रहा है।

    3–हेमंत झारखंड स्वाभिमान जगाने में कामयाब रहे बीजेपी के मिशन झारखंड में हेमंत को घेरने के लिए बीजेपी चारो और हमला कर रही है इस हमले में दुमका की बेटी अंकिता सिंह की हत्या का भी सहारा लिया गया ताकि प्रदेश में हिंदू मुसलमान का विवाद गहराये और कानून व्यवस्था बिगड़े ।लेकिन इन सारे व्यवधानों के बीच सोरेन अपने विधायकों को यह समझाने में कामयाब हो गये कि यह मत समझे यह हमला सिर्फ मेरे उपर है यह हमला झारखंड के आदिवासी और मूल निवासी पर है और इस बार कमजोर पड़े तो फिर उठने में कितना वर्ष लग जाएगा कहना मुश्किल है, यह बात झारखंड के विधायकों में इस तरह बैठ गया है कि अब किसी भी स्थिति में हेमंत का साथ छोड़ने को तैयार नहीं है । हमारी तीन चार विधायक से बात हुई सबका यही कहना था संतोष जी झारखंड में जमीन के पांच फीट अंदर पैसा ही पैसा है हम लोग सीधा ठहरे कौन कब कहां कानून में फसा दे पता ही नहीं चलता है ऐसे में कब तक डरते रहेंगे जो होगा देखा जायेगा लेकिन इस बार झुकेंगे नहीं पैसा हम लोगों के लिए कोई मायने नहीं रखता है देखते ही ना हम लोगों का खर्चा ही क्या है दो चार हजार रुपया रोज का काफी है इसलिए पैसा से कोई खरीद नहीं सकता। यही ताकत हेमंत को मोदी और शाह से सीधी लड़ाई में भी अंतिम क्षण तक खड़ा कर रखा है वैसे विधानसभा का सत्र बुला कर हेमंत ने बीजेपी को सीधी चुनौती दी है।

    4–रघुवर की कमजोरी भी मिशन झारखंड में बड़ा बाधक है इन सबके बावजूद मोदी और शाह का जो रघुवर प्रेम है वो मिशन झारखंड के लिए एक बड़ी बाधक है क्यों कि बाबू लाल ,अर्जुन मुंडा सहित बीजेपी के अधिकांश नेता इस खेल में रघुवर की सक्रियता के कारण दिल से लगा हुआ नहीं है साथ ही बीजेपी का कोई भी विधायक चुनाव में जाने को तैयार नहीं है इस वजह से भी बीजेपी को निर्णय लेने में परेशानी हो रही है । वैसे झारखंड के राजनीतिक संकट का परिणाम जो हो लेकिन यह बात तो आ ही गयी कि मजबूत इच्छाशक्ति हो तो मोदी और शाह जैसे योद्धा से भी मजबूती के साथ लड़ा जा सकता है ।

  • देश का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, CM के जदयू कार्यालय पहुंचते ही लगने लगा नारा, आज से होगी बैठक

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम कैंडिडेट होने की चर्चा के बीच इस बैठक को अहम माना जा रहा है. पटना स्थित जदयू कार्यालय में बैठक होना है. जेडीयू के इस मंथन शिविर में देश-प्रदेश के सैकड़ों नेता हिस्सा लेंगे. नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सीएम नीतीश कुमार भी जदयू कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं नीतीश कुमार के जदयू कार्यालय पहुंचते ही देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो जैसे नारे लगने लगे. ऐसे में संकेत साफ है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.

    दरअसल जदयू की बैठक में भाग लेने सीएम नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं. सीएम के जदयू कार्यालय पहुंचते ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो जैसे नारे लगाने लगे. बुधवार को जदयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए हैं. जिसके जरिए बड़े सियासी संकेत देने की कोशिश की गई है. नीतीश कुमार जदयू कार्यालय में लगे इन पोस्टरों को भी देखेंगे. वहीं जदयू कार्यकारिणी की बैठक कि तैयारियों का भी सीएम जायजा लेंगे. वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जदयू राष्ट्रीय ललन सिंह ने पहले ही कहा है कि बीजेपी विरोधी ताकतों को नीतीश कुमार एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गैर भाजपा दलों को देश में एकजुट करना.

    दरअसल जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को मजबूत करने के लिए सांगठनिक तौर पर कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं. पटना के कर्पूरी सभागार में 2 से 4 सितंबर तक जेडीयू की विभिन्न कार्यकारिणियों की बैठक होगी. शुक्रवार दोपहर में इसकी शुरुआत की जाएगी. 2 सिंतबर को प्रदेश पदाधिकारी आपस में चर्चा करेंगे. इसके बाद शनिवार को प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और रविवार को राष्ट्रीय समिति के सदस्य मंथन करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

    बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक पर ललन सिंह ने कहा कि सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों से विमर्श विचार किया जाएगा. इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. वहीं बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद पर नजर है. बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR पटना के दौरे पर थे. उन्होंने कहा था कि विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा इस पर बातचीत होगी. इस बाबत जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी और इस पर चर्चा होगी. वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जदयू का लक्ष्य बहुत बड़ा है. बीजेपी के विरुद्ध देश भर की सभी पार्टीयों को एकजुट कर एक मंच पर लाना है.

    The post देश का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, CM के जदयू कार्यालय पहुंचते ही लगने लगा नारा, आज से होगी बैठक appeared first on Live Cities.

  • Indian Railway : अब चार्ट बनने पर भी मिलेगा कैंसिल टिकट का रिफंड, जानें टिकट कैंसल करने को लेकर रेलवे का ये नियम


    Indian Railway : इंडियन रेलवे समय समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए बदलाव लाते रहती हैं। भारतीय रेलवे की गिनती दुन‍िया के बड़े रेल नेटवर्क में होती है। लंबी से लंबी दूरी के ल‍िए भारतीय रेलवे के जर‍िये सफर करना ज्‍यादा आसान और सुरक्षि‍त है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए रेलवे की तरफ से नियमों में बदलाव क‍िया जाता है ताक‍ि यात्रियों को सफर में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

    IRCTC द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी

    IRCTC द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी कई बार यात्री ट्रेन का टिकट बुक कराने के बाद उसे कैंसिल करते हैं। जिसके बाद रेलवे द्वारा कुछ पैसे काटकर बाकी र‍िफंड कर द‍िया जाता है। साथ ही ऐसे भी हालात होते हैं जहां इमरजेंसी में यात्री को टिकट कैंस‍िल कराना पड़ता है। ऐसे में शायद आपके मन में भी यही सवाल आये क‍ि क्‍या चार्ट तैयार होने के बाद टिकट कैंसिल कराया जा सकता है। इसी बात आईआरसीटीसी द्वारा जानकारी दी गई है।

    ऐसे मिलेगा रिफंड

    ऐसे मिलेगा रिफंड बिना यात्रा किए टिकट कैंसिल पर रेलवे द्वारा रिफंड दिया जाता है। पर इस र‍िफंड को प्राप्त करने के ल‍िए आपको पहले टीडीआर भरना होगा। ऐसा करने करने के लिए आलक्क सबसे पहले IRCTC की साइट www.irctc.co.in पर विजिट करना होगा। यहां My Account के ऑप्‍शन को सिलेक्‍ट करें। यहां आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में माय ट्रांजेक्‍शन का विकल्प दिखेगा।

    यहां File TDR का विकल्प चुनें और एक व‍िकल्‍प को स‍िलेक्‍ट करके टीडीआर भरना होगा। फिर आपको यात्री से जुड़ी जानकरियां दिखेंगी। इसके बाद पीएनआर, ट्रेन नंबर कैप्चा आद‍ि दर्ज करके रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर क्लिक करके सब्‍म‍िट पर क्लिक करें।

    जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डाल कर आप अपने पीएनआर डिटेल्स को वेरीफाई करें। इतना करने के बाद रद्द टिकट के विकल्प को स‍िलेक्‍ट करें। जिसके बाद आपको स्क्रीन पर रिफंड की राशि दिखेगी। मालूम हो टिकट बुक करते समय द‍िए गए नंबर पर रिफंड ma कंफर्मेशन मैसेज आएगा।

    [rule_21]

  • जिलाधिकारी के समक्ष होने वाले पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी

    बिहारशरीफ के गांव एवं शहर में 3 सितंबर को जिलाधिकारी के समक्ष होने वाले पैदल मार्च को सफलता के लिए बैठक कर जनसंपर्क जोरों से चल रही है यह पैदल मार्च निचली अदालत द्वारा कांड संख्या 30/ 2019 के आजीवन कारावास के फैसले के समान में पचासा मोड़ से समय 10:00 बजे निकाली जाएगी बैठक में नगरनौसा हजत थाना म’ गणेश रविदास की हत्या कर दी गई थी 5 अगस्त को रामकृष्णा रविदास को अपराहन का हत्या कर दिया गया

    विजवनपर के विनोद कुमार के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अंशु को अपराहन कर अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया एवं अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता अनुश्रवण समिति सदस्य एवं अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के सदस्य सत्येंद्र पासवान ने की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की गणेश रविदास की हत्या एक सोची-समझी षड्यंत्र के अंतर्गत घर से बुलाकर नगरनौसा थाने में हत्या कर दी गई

    जिलाधिकारी के समक्ष होने वाले पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी

    जिसकी सजा निचली अदालत के द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई पैदल मार्च के द्वारा आजीवन कारावास की जगह फांसी की सजा मांग की जाएगी 5 अगस्त को रामकृष्णा रविदास को घर से अपराहन कर बेरहमी से पीटकर हत्या कर कुएं में हाथ पैर बांधकर डाल दिया था जिसकी सूचना सिलाव थाना को दी गई थी और सिलाव थाना के थानाप्रभारी समय रहते सक्रिय हो जाता तो रामकृष्ण रविदास की हत्या नहीं होती दूसरे तरफ गांव विजवनपर के निवासी विनोद कुमार के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अंशु को अपहरण कर 24/7/2022 को हत्या कर दिया गया

    जिसे दीपनगर थाना प्रभारी आज तक अंकित कुमार उर्फ अंशु के हत्यारे का पता नहीं किया अंकित कुमार उर्फ अंशु के हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं बैठक में रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष व बहुजन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष बलराम दास बहुजन सेना के जिला सचिव एवं किसान नेता महेंद्र प्रसाद जन कल्याण संघ एक आवाज के जिलाध्यक्ष राकेश पासवान अंकित कुमार पिंटू कुमार बिट्टू कुमार अनुप मांझी सुबोध मांझी नरेश मांझी धर्मेंद्र मांधी उमेश मांझी रविंद्र सिंह शशि भूषण कुमार ममता देवी संजू देवी पिंकी देवी फूलमती देवी लालती देवी बॉबी देवी बासु पासवान विपिन पासवान रविंद्र पासवान आदि लोग उपस्थित थे

  • जिला पदाधिकारी ने समीक्षा की शुरुआत कार्मिक कोषांग के समीक्षा से किया।

    हरदेव भवन सभागार में आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु गठित बिभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों की समीक्षात्मक वैठक जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर के द्वारा की गई।जिला पदाधिकारी ने समीक्षा की शुरुआत कार्मिक कोषांग के समीक्षा से किया।

    अपर समाहर्ता इस कोषांग के वरीय प्रभारी हैं। चुनाव तथा मतगणना में लगाये जाने वाले कर्मियों की एंट्री तथा प्रशिक्षण कोषांग से समन्वय बनाकर टाइम लाइन तैयार किये जाने के निदेश दिए गए।निर्वाचन कोषांग जिसके वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता हैं को आयोग से प्राप्त सभी पत्रों,अनुदेशों तथा मार्गदर्शिका को सभी कोषांगों को उपलब्ध कराने के निदेश दिए गए।

    वाहन कोषांग जिसके वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त हैं को वाहनों की आवश्यकता,अधिगृहति वाहन रखने की जगह तथा वाहनों की उपलब्धता हेतु टाइम लाइन बनाने के निदेश दिए गए।विधि – व्यवस्था कोषांग को सभी रिपोर्ट एवं फॉरमेट को ससमय अपलोड करने तथा सामग्री कोषांग को सामग्री का मूल्यांकन,सामग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया इत्यादि के निदेश दिए गए।

    जिला पदाधिकारी ने समीक्षा की शुरुआत कार्मिक कोषांग के समीक्षा से किया।

    मतपत्र कोषांग को प्रेस अधिग्रहण करने तथा वज्रगृह सह मतगणना कोषांग को बज्रगृह का चयन,मतगणना हॉल का चयन,वीडियोग्राफी तथा सी सी टी वी अधिष्ठापन हेतु टाइम लाइन बनाने के निदेश दिए गये।मीडिया कोषांग को वांछित प्रेस ब्रीफिंग कराने के निदेश दिए गए।

    प्रशिक्षण कोषांग को प्रशिक्षण हेतु कैलेंडर बनाने तथा मास्टर ट्रेनर तैयार करने के निदेश दिए गए।
    ई वी एम कोषांग को ई वी एम तैयार करके एफ एल सी कराने से लेकर क्यू आर टी टीम बनाने तथा ई वी एम को भेजने की व्यवस्था करने हेतु टाइम लाइन बनाने के निदेश दिए गए।

    जिला पदाधिकारी ने संचार रुट तथा वेबकास्टिंग,जन शिकायत,कार्मिक कल्याण,कोविड अनुपालन कोषांग सहित अन्य कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को टाइम लाइन दो दिनों के अंदर बनाकर समर्पित करने का निदेश दिया।

  • बच्चों के बीच हुआ नशामुक्ति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन

    शिक्षा प्रणाली में नैतिक मूल्यों की जानकारी जरुरी – डा. आशुतोष मानव

    स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावा के प्रांगण में शुक्रवार को मानव समाज सेवा सभा एवं गुटखा छोड़ो आंदोलन के द्वारा “ नैतिक शिक्षा की प्रासंगिकता “ विषय पर परिचर्चा के साथ साथ नशामुक्ति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया . उक्त परिचर्चा सह संकल्प कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आजकल के बच्चों में नशाखोरी की लत तेज़ी से फैल रही है .

    उनके अंदर बड़ों के प्रति आदर, श्रद्धा, अनुशासन जैसी भावनाएँ कम रही है इसकी मुख्य वजह है नैतिक शिक्षा का अभाव होना . गुरुओं का आदर और माता पिता का सम्मान जो बच्चे करते हैं वही एक दिन बड़ा बनते हैं . उन्होंने कहा कि आजकल विद्यार्थी वर्ग ही नहीं बल्कि समाज के हर तरफ़ अराजकता फैली है ,

    नशीले पदार्थों का सेवन करके युवा वर्ग अपना भविष्य चौपट कर रहा है जिसका उन्मूलन नैतिक मूल्यों की जानकारी बचपन से ही देकर किया जा सकता है . समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि सरकार को भी चाहिए कि वर्ग में नैतिक शिक्षा जैसे विषय को पाठ्यक्रम में गम्भीरता पूर्वक शामिल करे और सभ्य सुसंस्कृत समाज के निर्माण का पुरुषार्थ करे . नैतिक शिक्षा के बिना हमारी शिक्षा प्रणाली ही अधूरी है . उन्होंने बच्चों को नशामुक्ति समेत कई तरह के संकल्प भी दिलाए . इस अवसर पर शिक्षक – शिक्षिकाओं समेत कई छात्र छात्राएँ उपस्थित थे .

  • नक्सली नेता विजय कुमार आर्य के ठिकानों के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों और साथ रहने वाले लोगों के घरों में भी एनआईए की टीम ने दी दस्तक

    औरंगाबाद। केन्द्रीय जांच एजेंसी NIA की छापेमारी औरंगाबाद में जारी है।उपहारा थाना क्षेत्र के महेश परासी गांव स्थित उनके आवास पर आज तड़के 5 बजे ही एनआईए की टीम पहुंची और उनके घर की तलाशी ले रही है।

    शोभा कुमारी नक्सली नेता विजय कुमार आर्य की बेटी हैं और विजय कुमार आर्य एनआईए के राडार पर हैं। इसी वजह से इनके आवास पर भी छापामारी की जा रही है।हालांकि,अब तक की कार्रवाई में टीम को क्या कुछ मिला है,इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

    Vijaykumaraarya

    वहीं दूसरी छापेमारी रफीगंज थाना के चंदौल गांव में अनिल यादव के यहाँ की जा रही है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अनिल यादव नक्सलियों के लिये संदेशवाहक का काम करता था। NIA की टीम द्वारा दोनों के घरों में अभी भी छापेमारी की जा रही है।

  • वैशाली में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मुंह में गमछा बांध कर दिया घटना को अंजाम

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस देखते ही रह जाती है. ताजा मामला वैशाली जिले से है, जहां बेखऔफ अपराधियों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली में जंदाहा थाना क्षेत्र के सोहारथी गांव में देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना देर रात उस वक्त हुई जब स्थानीय किशोर सिंह उर्फ अनिल सिंह खाना खाकर अपने दरवाजे पर आकर बैठे थे. तभी मुंह में गमछा लपेटे दो से तीन की संख्या में अज्ञात युवक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें 1 गोली किशोर सिंह के सिर में और दूसरी गोली उनके सीने में लगी.

    घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. वहीं, पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

    The post वैशाली में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मुंह में गमछा बांध कर दिया घटना को अंजाम appeared first on Live Cities.

  • डॉ प्रवीण कुमार ने बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद को दी बधाई


    तेघरा (बेगूसराय) शुक्रवार की सुबह सर्किट हाउस बेगूसराय में बिहार सरकार के विधी कानून मंत्री सह बेगूसराय प्रभारी मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद से जिला के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन सह प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू (चिकित्सा प्रकोष्ठ) के डॉक्टर प्रवीण कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

    साथ ही गंगा के तटीय इलाके तेघड़ा, बछवारा ,बरौनी ,मटिहानी, बलिया एवं साहेबपुर कमाल अंचलों के करीब दर्जनों से अधिक बाढ़ प्रभावित पंचायतों में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच सरकारी राहत पहुंचाने के साथ ही सुखाड़ प्रभावित क्षेत्र में किसानों को फसल की छाती पूर्ति की लाभ दिलाने एवं कई समस्याओं से संबंधित प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया।\

    मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा,विधायक राजवंशी महतो, युवा जदयू नेता पुष्कर कुमार उर्फ धर्मराज सिंह ,आरजेडी जिलाध्यक्ष मोहित यादव, सूजा मुखिया त्रिभुवन राय एवम अन्य महागठबंधन के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे। उक्त अवसर पर उन्हें बुके और चादर भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

    [rule_21]