Author: Biharadmin

  • फरार वारंटी हुआ गिरफ्तार

    पूर्णिया/धर्मेंद्र लाठ

    जिला कसबा पुलिस ने बरेटा गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। विशेष गिरफ्तारी अभियान के तहत गुरुवार को कसबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरेटा गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया

    जानकारी देते हुए कसबा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कसबा पुलिस ने बरेटा गांव छापेमारी कर मो हैदर इमाम के पुत्र  मो शाहजहां  को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया। उनके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था।

  • शहर की तरह अब गाँव की भी होगी साफ सफाई

     

    पूर्णिया/वाजिद आलम

     डगरुआ प्रखंड मे डीडीसी मनोज कुमार ने लोहिया स्वच्छता अभियान अभियान के तहत साफ सफाई अभियान की शुरुआत की।डीडीसी मनोज कुमार ने हरखेली पंचायत में डस्टबिन एवं ई-रिक्शा और कचरा डैंपिंग करने की शुरुआत को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि जिले में पूरे जिले में 9 जगह इसकी शुरुआत की गई है। जिसका शुभारंभ जिला परिषद चेयरमैन वहीदा सरवर के हाथों से हुई है। वही डीडीसी मनोज कुमार ने बताया कि शहर के भांति गांव में भी इस तरह का योजना लाकर साफ सफाई को ध्यान में लाएं

    वहीं पंचायत में पेडल रिक्शा के आगे के चक्का में हवा नहीं रहने के कारण डीडीसी मनोज कुमार ने सवाल उठाया और कहा कि जिस रिक्शा का टायर आज ही पंचर हो जाए तो आगे क्या हो सकते हैं।वही डगरूआ प्रखंड के जिला पार्षद प्रतिनिधि गुलाम सरवर ने कहा कि समाज के लोग खासतौर से रोड पर ही कचरा फैला देते हैं जिससे गंदगी रहने के कारण स्वास्थ खराब हो जाते हैं। इसलिए आप लोग साफ सफाई अवश्य रखें। वही प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष शमशाद आलम ने ठोस और द्रव अपशिष्ट के बारे में लोगो को बताया और दोनो का निष्पादन अलग अलग करने को कहा

    वही मौके पर प्रखंण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस, अंचल पदाधिकारी रमन कुमार सिंह, डगरूआ थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल, मुखिया शमशाद आलम, समाजसेवी मुजफ्फर हुसैन, उप प्रमुख मुजाहिद सुल्तान जिला परिषद प्रतिनिधि गुलाम सरवर मुखिया नेय्यार आलम और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

  • बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में खाद नहीं रहने से किसान परेशान

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा: बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र धमदाहा में खाद नहीं रहने से किसान परेशान हैं इस बाबत किसान ने बताया कि सरकार को चाहिए कि बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में  पर्याप्त मात्रा में खाद का स्टॉक भेजें ताकि किसानों को स समय इस केंद्र से खाद मिल सके किसानों की मानें तो उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि अभी खुले मार्केट में यूरिया नहीं मिल रहा है

    लेकिन खुले मार्केट में जहां यूरिया की कीमत निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूल की जाती है वही बोरे के अंदर युरिया की क्वालिटी को लेकर हमेशा शंशय बनी रहती है जबकि बिस्कोमान में खाद  रहने से किसानों को उचित मूल्य पर ओरिजिनल इफको का युरिया मिल जाता है इस संबंध में किसान राजू सिंह सुनील सिंह प्रमोद यादव अशोक मंडल मोहन ठाकुर जीवन सिंह आदि ने बताया कि सरकार को चाहिए कि बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में  ससमय खाद उपलब्ध कराते रहें

    ताकि किसान इसका लाभ ले सकें वर्तमान समय में किसानों को अपने धान की फसल में देने के लिए यूरिया की सख्त जरूरत है लेकिन जरूरत के वक्त ही बिस्कोमन कृषक सेवा केंद्र में यूरिया का स्टॉक समाप्त हो गया है अगर जल्द किसानों को नहीं मिला तो उनकी धान की फसल जो कि पहले ही मॉनसून की बेरुखी से काफी खराब हो चुकी है वह पूरी तरीके से चौपट हो जाएगी

  • पीयू के लापरवाही के चलते विद्यार्थियों की जिंदगी अंधेरे में:-बिट्टू

     

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत चल रही स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022-23 के नामांकन को स्थगित करने की आशंका जताई है! आर एल कॉलेज माधवनगर के जदयू छात्र अध्यक्ष बिट्टू कु. यादव ने कहा प्रसंगधीन पत्र के द्वारा शैक्षणिक कक्षा में नामांकन बीए बीएससी, बीकॉम तथा वोकेशनल कोर्स मैं प्रारंभ 26 अगस्त से 5 सितंबर तक रखी गई थी

    जिसे अब अपरिहार्य कारण से अगले आदेनुसार तक स्थगित किया जाता है पीयू के इस फैसले से रुपौली विधानसभा के इकलौते कॉलेज आर एल कॉलेज माधवनगर मैं आए हुए दूर-दूर से विद्यार्थियों को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है! पीयू से छात्र जदयू की मांग है , नामांकन जल्द से जल्द पुनः प्रारंभ किया जाए नामांकन में और ज्यादा देरी होने की वजह से विद्यार्थियों के जीवन अंधकार की ओर अग्रेषित हो रही हैं

    वही बिट्टू यादव ने बताएं आखिर क्या वजह रही, नामांकन इतनी जल्द स्थगित करने की! कुलपति वहां के जल्द से जल्द अविलंब इस मामले को जांच और छात्र के बीच खुलासा करें की क्या वजह रही होगी जो छात्रों को इतना परेशानी में डालें हैं!

  • 2024-25 से भी आगे तक चलता रहेगा महागठबंधन, भाजपा का पतन निश्चित- उपेन्द्र कुशवाहा।

    मनीष कुमार / कटिहार ।

    कटिहार में जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए आए थे, इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर पत्रकारों से भी बातचीत किया। खासकर दागी मंत्रियों के मुद्दे पर सरकार के बैक फुट में आने की सवाल पर जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार करप्शन के प्रति नो कंप्रोमाइज मूड में  है,

     इसलिए जब भी ऐसी बातें सामने आई है तो संबंधित विभाग के मंत्री को हटाया गया है, लेकिन दागी शब्द सिर्फ आरोपों के आधार पर साबित नहीं होता है, आगे उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन 2024-25 से भी आगे तक चलता रहेगा। उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा का पतन निश्चित है,क्योंकि जिस तरह से भाजपा ने पूरे देश के नागरिकों को बेवकूफ बनाया पूरे देश में महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार भाजपा के नेतृत्व में फैला हैं। 

    इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और आने वाले दिनों में केंद्र में भी महागठबंधन की सरकार होगी। वही कटिहार आगमन पर जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन एवं स्वागत किया। मौके पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव,शंभू कुमार सुमन, प्रमोद राय,उमाकांत आनंद, मुकेश सिंह,सुशील कुमार सुमन, उदय सिंह,मनोव्वर आलम, मोहम्मद अशरफ, सूरज प्रकाश राय,अंकित सिंह, संजय सिंह, सज्जन कुमार, गुण सागर पासवान, मनोज कुशवाहा, रमेश मंडल,अभिषेक सिंह, मनोज ऋषि, संजय राय, लालू यादव ,चंद्र प्रकाश चौबे, सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • विधानसभा चुनाव लड़ने वाले तीन प्रत्याशी पर चुनाव आयोग ने 3 साल के लिए लगाया प्रतिबंध


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र से विगत वर्ष 2020 में बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान बछवाड़ा विधान सभा से प्रत्याशी रह चुके तीन अभ्यर्थीयों को आय व्यय का व्यौरा जमा नही किये जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश कि तिथि से तीन वर्ष तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दिया है।

    मामले को लेकर तेघड़ा डीसीएलआर अविनाश कुणाल ने बताया कि अवर सचिव भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के पत्रांक 76 बिहार विधान सभा 142 सीईएमएस थर्ड 2020/18762 दिनांक 10 अगस्त 2022 पत्रांक 18881 दिनांक 12 अगस्त 2022 के तहत दिये गये निर्देश के बाद जिलाधिकारी के पत्रांक 937 दिनांक 30 अगस्त 2022 के आलोक में 142 बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र से बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी सत्यजीत,मुकेश कुमार व कुन्दन सिंह को अपने निर्वाचन का लेखा जोखा नही जमा करने पर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा आदेश दिया गया है कि तीनो अभ्यर्थी को आदेश जारी कि तिथि से तीन वर्ष तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाया गया है। उन्होने बताया कि उक्त आदेश कि प्रति को कार्यालय पर प्रकाशित करते हुए तीनो अभ्यर्थी को एक एक प्रति उपलब्ध कराया जा रहा है।

    [rule_21]

  • कटिहार मंडल कारा में सजा कैदी दरबार, जिलाधिकारी कैदियों से जेल की समस्या से हुए रूबरू।

    मनीष कुमार / कटिहार।

    कटिहार डीएम उदयन मिश्रा ने मंडल कारा में कैदियों के बीच कैदी दरबार आयोजित कर उन लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। कैदियों से रूबरू होने के बाद जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि कैदियों से मिलकर जेल से जुड़े तमाम समस्याओं से अवगत हुए हैं, कैदियों ने कोई बड़ी शिकायत नहीं की है,

     लेकिन फिर भी व्यवस्था सुधार के दृष्टिकोण से जो भी सुझाव और शिकायत कैदियों द्वारा किया गया हैं, उसे भी दूर करने का निर्देश दिया गया हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, एडीएम विजय कुमार, सदर डीएसपी ओम प्रकाश, सहित जिला प्रशासन एवं जेल प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद थे।

  • आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत में पेश हुए उपेन्द्र कुशवाहा

    मनीष कुमार / कटिहार।

    जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कटिहार पहुंचे। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कटिहार विशेष अदालत में गुरुवार को पेश हुए। संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के कटिहार पहुँचने पर जेडीयू के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने फूल – माला पहनाकर स्वागत किया। 

    मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, उमाकांत आनंद, मनोज ऋषि,मनोज सिंह कुशवाहा, उदय सिंह, सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • सुशील मोदी के अचानक बदले सुर, कहा-नीतीश कुमार और लालू यादव से आज भी मेरे संबंध अच्‍छे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्‍ता परिवर्तन के बाद बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वो नीतीश-तेजस्वी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हालांकि इस बीच उन्होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बिहार के दोनों दिग्‍गज नेताओं से उनके निजी संबंध काफी अच्‍छे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी और जदयू पर हमलावर रहे सुशील मोदी के बयान को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है.

    सुशील मोदी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ संबंधों पर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से आज भी मेरे व्‍यक्तिगत संबंध अच्‍छे हैं. लालू यादव आज भी मेरी बहुत इज्‍जत करते हैं. वहीं पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की अपहरण केस में जमानत याचिका खारिज होने पर सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वे पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जानते थे कि कार्तिक सिंह अपराधी हैं, फिर भी उन्हें इतने दिनों तक मंत्री बनाए रखा.

    सुशील मोदी ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कार्तिक सिंह मामले पर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उम्मीद है बिहार पुलिस अविलंब कार्तिक कुमार को गिरफ्तार करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में कानून का राज है, लेकिन जिसने कानून हाथों में लिया उसे कानून मंत्री बनाकर रखा. क्या नीतीश कुमार को मालूम नहीं था कि उनके ऊपर वारंट है? मोदी ने कहा कि लालू यादव के दबाव में नीतीश कुमार ने उन्हें 25 दिन तक मंत्री बनाए रखा. लालू यादव ने कहा था सुशील मोदी झूठा है और कार्तिक कुमार निर्दोष है. अब कोर्ट ने उनकी बेल को खारिज कर दिया.

    बता दें कि इससे पहले सुशील मोदी के तंज पर नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी को BJP ने इज्जत ही नहीं दिया है. अब बयान देकर इज्जत पाने की कोशिश में हैं. सीएम ने कहा कि अगर उन्हें दिल्ली में कुछ मिल जाए तो अच्छा है. दरअसल कार्तिक सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है अभी और कई विकेट गिरेंगे. वहीं कार्तिक सिंह के मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देने पर भी सुशील मोदी ने तंज कसा है. उन्‍होंने कहा कि अपराधी पर कार्रवाई करने में सीएम नीतीश कुमार को 25 दिन लग गए. शपथ लेने से पहले ही देख लेना चाहिए था कि क्‍या आरोप है.

    The post सुशील मोदी के अचानक बदले सुर, कहा-नीतीश कुमार और लालू यादव से आज भी मेरे संबंध अच्‍छे appeared first on Live Cities.

  • पूर्णिया में ब्रजपात के चपेट में आने से 2 किसान की मौत

     

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    गुरुवार दोपहर हुई भारी बारिश और ठनका गिरने से डगरुआ थाना क्षेत्र के एकहुवा गांव में 2 लोगों की मौत हो गई। दोनो मृतक अपने धान कि खेत में खाद डाल रहे थर। इसी दौरान आकाशीए बिजली गिरने से दोनो बेहोश होकर खेत मे गिर पड़े। वही परिजनों ने आनन – फानन में दोनो  को पीएचसी डगरुआ लाया जहाँ डॉक्टर ने दोंनो को मृतक घोषित कर दिया

    मृतक की पहचान मोजीब उर्फ माजीद उम्र 70 वर्ष पिता मरहूम नशरूद्दीन, और दूसरा मो. फरीद आलम पिता मरहूम मिहिद्दीन साकिन एकहुवा वार्ड 4 के रूप में की गई है

    वही घटना की खबर पर डगरुआ अंचल अधिकारी रमन कुमार सिंह पहुँचे और मृतक का पोस्टमार्टम कराने को कहा, मगर परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। वही उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से इसके लिए मुआवजे का प्रावधान है, जो कि पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पायेगा।