लाइव सिटीज पटना: लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज हो गई है. दानापुर कोर्ट ने पूर्व मंत्री की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है. अब उन्हें जेल जाना पड़ेगा. वारंट को लेकर विवाद और अपहरण के मामले में कार्तिक सिंह पर दर्ज मामले में गुरुवार को दानापुर कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह दानापुर कोर्ट नहीं पहुंचे. उनकी अनुपस्थिति में उनके वकील के द्वारा कोर्ट के सामने पक्ष रखा गया. फैसला साढ़े बजे तक के लिए सुरक्षित रख लिया गया था. शाम में इस मामले में फैसला आया. जिसमें कार्तिक सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
The post बिहार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज, कोर्ट से लगा बड़ा झटका, अब जाएंगे जेल? appeared first on Live Cities.
भाकपा कमेटी बिंद का छठा अंचल सम्मेलन रैदास सामुदायिक भवन के प्रांगण में रामप्रीत रविदास एवं पटेल दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई नालंदा जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से राज कमेटी सदस्य सत्येंद्र कृष्ण जिला कार्यकारिणी सदस्य राज किशोर प्रसाद जिला मंत्री नरेश प्रसाद शिव कुमार यादव तथा मोहन प्रसाद ने भाग लिया वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज पूरे देश के अंदर बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है संविधान खतरे में है लोकतंत्र खतरे में है मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है किसानों की फसलों का उचित दाम नहीं किसान कर्ज में डूब कर आत्महत्या कर रहे हैं मजदूरों को भरपेट खाना नहीं उनके बच्चे को पढ़ाई लिखाई और खासकर बिहार के अंदर सुखाड़ की जो स्थिति बनी है उसे किसानों के घर का पूंजी ही समाप्त हो गया और हाहाकार किसानों के परिवारों के बीच मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है ऐसी परिस्थिति में वक्ताओं ने बताया कि सरकार से मांग करते हैं कि अभिलंब किसानों को सिंचाई की सुविधा गंगा से नहर लाकर सिंचाई की सुविधा दिया जाए
मजदूरों को प्रतिदिन ₹500 मजदूरी हो बिरधा पेंशन ₹5000 किया जाए सभी बेघरों को प्रधानमंत्री आवास योजना दिया जाए इस तरह से जो बिहार के अंदर महागठबंधन की सरकार बनी है उनको एक टास्क के रूप में लेकर के किसानों मजदूरों और बेकार नौजवानों को हित में काम करें का संकल्प करते हुए मांग की सम्मेलन में अंचल मंत्री शिवलाल पंडित ने कार्य रिपोर्ट लिखित पेश किया जिसमें 15 साथियों ने बहस में भाग लिया और रिपोर्ट को निर्विरोध पारित किया गया 15 सदस्य अंचल कमेटी का निर्माण किया गया तथा 8 सदस्यों का 12:00 13 सितंबर को जिला सम्मेलन जो कटौना में होगा उसके लिए प्रतिनिधि जिला प्रतिनिधि में राजाराम वीरेंद्र मिश्री दास सतीश राम रामप्रीत दास मोती लाल दास रामस्वरूप पासवान कन्हैया मांझी एवं अंचल मंत्री शिवलाल पंडित राजाराम मोती लाल दास रामप्रीत दास पटेल दास वीरेंद्र कुमार कपिल राम राम आशीष दास रामविलास पासवान वार्डन प्रसाद कांति देवी कन्हैया मांझी को बनाया गया इन तमाम साथियों ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए संकल्प लिया कि आगे आने वाले दिनों में तमाम गांवों में हमारा लाल झंडे का संगठन बनेगा और गरीब दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए हम अपनी कुर्बानी भी देंगे लेकिन देश के लिए देश के रक्षा के लिए संविधान के रक्षा के लिए और जनता के तमाम मुद्दों को महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगे शिवलाल पंडित को निर्विरोध अंचल मंत्री निर्वाचित किया गया तथा राजाराम को सहायक मंत्री बनाया गयाl
रिद्धि सिद्धि के विनायक गणपति बप्पा मोरिया की गूंज से उठा लक्ष्मी नगरी गुलाबबाग, बुधवार को गणपति बप्पा के स्थापना को लेकर सुबह से ही गुलाबबाग मेला ग्राउंड में भक्ति मय माहौल में तब्दील हो चुका था। दिन चढ़ने के साथ साथ पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूजा अर्चना और की गयी। वही गणेश महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के केबिनेट मंत्री लेसी सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व महापौर नगर निगम श्रीमती विभा कुमारी, जदयू जिला अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो, संयोजक जितेंद्र यादव, जिप उपाध्यक्ष निरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, उपेंद्र शर्मा, अमोद मंडल, अनिल चौधरी भैया जी, मुखिया मुकेश सिंह उर्फ बुल्ला सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश चंद्रा कमिटी के अध्यक्ष पप्पू पासवान भाई ग्रुप के कार्यकर्ता आदि ने संयुक्त रूप से 24वीं महोत्सव का फिता काटकर कर किया
कार्यक्रम कि अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान ने किया जबकि मंच संचालन रूपेश डुगरवाल कर रहे थे। मौके पर गणेश महोत्सव व भाई ग्रुप के द्वारा बिहार सरकार के केबिनेट मंत्री लेसी सिंह को भगवान गणेश का मेमोटो देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद कमिटी के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सभी को शाॅल व बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता सहित भाई ग्रुप के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। वही दुसरी तरफ महोत्सव को भव्य बनाने के लिए मेला ग्राउंड पुरी तरह मेला का आयोजन किया गया है
यह कार्यक्रम 10 दिनो तक चलेगा। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि गुलाबबाग मेला ग्राउंड का जल्द ही जीर्णोद्धार की रूप रेखा तैयार कि जाएगी।और अगले वर्ष गणपति महोत्सव को जुबली गणेश महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस महोत्सव के 10 दिनो बच्चो द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
डेस्क : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आप लोगो को काफी फजीहत का सामना करना नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनसे जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है, यदि आपके पास वाहन तो है लेकिन Licence नहीं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। दरअसल, कई लोग लाइसेंस बनाने के लिए RTO के दौड़-धूप से बचने के लिए दलाल के चक्कर में फंस जाते हैं या फिर Licence ही नहीं बनवाते पाते है. यदि ऐसा है तो यह खबर आपके लिए ही है। तो आइए हम आपको बतातें है घर बैठे ऑनलाइन लाइसेंस बनाने का सरल तरीका।
ऐसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेन्स
ऐसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेन्स
नियम के आधार पर कुछ शर्तें :
नियम के आधार पर कुछ शर्तें : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम निर्धारित किया गया है। इनके आधार पर व्यक्ति डीएल के लिए पात्र माना जाता है। नियमों के मुताबिक सेल्फ स्टार्ट मोटरसाइकिल (50 सीसी क्षमता वाली) के लिए आवेदन करने की उम्र 16 साल होनी चाहिए। यदि उसकी आयु 18 वर्ष से कम है, तो उसके माता-पिता या अभिभावक की सहमति आवश्यक है। इसके अलावा गियर वाले टू व्हीलर के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। आवेदक को यहां वाणिज्यिक और परिवहन वाहनों के लिए 8 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, आवेदक को संबंधित यातायात कानूनों के बारे में पता होना चाहिए।
हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो, जून महिन्यात टोमॅटोला प्रति किलो ८० ते १०० रुपयांचा भाव मिळत होता मात्र आता टोमॅटोच्या दरात मोठी घसरण झाली आहे. टोमॅटो आता १५ रुपये प्रतिकिलो झाला आहे. त्यामुळे टोमॅटो उत्पादक शेतकऱ्यांमध्ये नाराजी असल्याचे पाहायला मिळत आहे. बटाट्याच्या दरात 30 टक्क्यांची तर टोमॅटोच्या दरात 20 टक्क्यांची घट झाल्याची माहिती व्यापाऱ्यांनी दिली आहे.
दुसरीकडे बटाट्याची देखील अशीच काहीशी अवस्था आहे. पंधरवड्यापूर्वी घाऊक बाजारात एक किलो बटाट्याची किंमत 20 रुपये होती. ती आता 14 ते 16 रुपये प्रति किलोपर्यंत घसरल्याची माहिती व्यापाऱ्यांनी दिली आहे. किंमती कमी झाल्यामुळं शेतकऱ्यांना मोठा फटका बसत आहे. त्याचा परिणाम किरकोळ बाजारावरही जाणवत आहे. तिथे किंमती 25 ते 30 टक्क्यांनी घसरल्या आहेत.
यामुळे उतरले दर
सध्या बटाट्याच्या दरात 30 टक्क्यांची तर टोमॅटोच्या दरात 20 टक्क्यांची घट झाल्याची माहिती व्यापाऱ्यांनी दिली आहे. दर कमी झाल्याचा मोठा फटका शेतकऱ्यांना बसत आहे. बटाटा व्यापाऱ्यांनी चांगल्या भावाच्या अपेक्षेने पीक रोखून धरले होते, परंतू, तसे झाले नाही. व्यापाऱ्यांना साठा सोडण्यास भाग पाडले आहे. त्यामुळं किमतींवर परिणाम झाला आहे. तर यावर्षी टोमॅटोचं उत्पादन चांगले झाले असताना दर खाली आले आहेत. बटाटा आणि टोमॅटोच्या पुरवठ्यात वाढ झाली आहे. पुरवठा सुधारल्यानं किंमती घसरल्याचे सांगितले जात आहे. दरम्यान, किंमती आणखी वाढतील असे वाटल्यानं व्यापाऱ्यांनी स्टॉक रोखून धरला होता. मात्र, अलीकडच्या काही महिन्यांत बटाट्याचे भाव स्थिर राहिले होते. त्यामुळं किंमती आणखी वाढणार नाहीत, असे समजल्यानेच व्यापाऱ्यांनी बटाटा विक्रीसाठी बाहेर काढला आहे.
जस्टिस संदीप कुमार ने बिहार राज्य आवास बोर्ड को बताने को कहा है कि अब तक पटना में उसने कितनी कॉलोनियों का निर्माण और विकास किया हैं।
साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को एमिकस क्यूरी संतोष सिंह द्वारा प्रस्तुत दलीलों का अगली सुनवाई में जवाब देने का निर्देश दिया है।
पिछली सुनवाई में राज्य सरकार ने स्पष्ट किया था कि नीति में कोई परिवर्तन नहीं होगा।कोर्ट को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि गलत तरीके से बने मकानों को तोड़े जाने की नीति जारी रहेगी।
पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को बिहार राज्य आवास बोर्ड के दोषी अधिकारियों और जिम्मेवार पुलिस वाले के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई की कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा था।कोर्ट ने कहा कि इनके रहते इस क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन कर मकान बना लिए गए।इस सम्बन्ध में हलफनामा दायर कर कार्य योजना पेश करने का निर्देश दिया था।
#PatnaHighCourt
इससे पहले की सुनवाई में बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से वरीय अधिवक्ता पी के शाही ने बहस की थी।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी मकान बने है,उनका निर्माण वैध ढंग से नहीं किया गया है।
कोर्ट द्वारा नियुक्त एमिकस क्यूरी संतोष कुमार सिंह ने कोर्ट के समक्ष बहस किया।उन्होंने कहा कि राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में हटाने की कार्रवाई सही नहीं थी।हटाने के पूर्व संचार माध्यमों में उन्हें नोटिस दे कर जानकारी देना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को मनमाने ढंग से नहीं हटाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि या तो उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए या उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।
इस मामलें पर अगली सुनवाई 15,सितम्बर,2022 को की जाएगी।
लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज है. जदयू और आरजेडी के बड़े नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. जदयू-आरजेडी नेताओं का तो यहां तक कहना है कि नीतीश कुमार लाल किला पर झंडा फहराए. वहीं बुधवार को पटना पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भी कह दिया कि मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में नीतीश कुमार की भूमिका बेहद अहम होगी. इस बीच पटना स्थित जदयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए हैं. नए पोस्टर से गहमागहमी बढ़ी हुई है. इन पोस्टरों के जरिए जदयू ने बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं बड़े सियासी संकेत भी दिए हैं. एक पोस्टर में लिखा है कि आगाज हुआ बदलाव होगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने बताया है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो गया है अब देश में भी बदलाव होगा.
जदयू कार्यालय में लगाए गए एक पोस्टर में लिखा है कि प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार में जो सत्ता परिवर्तन दिखा है, वह अब देश में भी दिखेगा. यानी कि बिहार में बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई है कि जदयू उसे देश से भी बाहर करना चाहती है. वहीं एक पोस्टर में लिखा है कि आगाज हुआ बदलाव होगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो गया है अब देश में भी बदलाव होगा. यानी उन्होंने साफ संकेत दे दिया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी और सत्ता का परिवर्तन होगा.
वहीं कई संदेश के साथ ही जदयू ने पोस्टर के जरिए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. जदयू कार्यालय में लगाए गए एक पोस्टर में लिखा है कि जुमला नहीं हकीकत. दरअसल मोदी सरकार ने चुनाव के समय कई वादे किए लेकिन अब तक उन वादों पर काम नहीं हुआ है. जिसको लेकर जदयू ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं एक पोस्टर में लिखा गया है कि मन की नहीं काम की. दरअसल पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात करते हैं और देश वासियों को संबोधित करते हैं. जिसको लेकर जदयू ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मन बात की नहीं काम की बात कीजिए.
बता दें कि बीते दिनों पटना में जदयू मुख्यालय में नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया है. पटना में लगे पोस्टर में लिखा है- ‘नीतीश सबके हैं. दरअसल इस पोस्टर के जरिए जेडीयू यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि नीतीश कुमार पूरे देश के नेता हैं. बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव के बाद इस पोस्टर से साफ है कि नीतीश कुमार खुद को आगे के चुनावों खासकर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे. ऐसे में नीतीश कुमार के नए पोस्टरों से गहमागहमी बढ़ी हुई है. अब पोस्टर के जरिए जदयू किसे और क्या संदेश देना चाह रही है यह तो वही बता सकती है. लेकिन राजनीतिक पंडित इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर जरूर देख रहे हैं. जेडीयू यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि नीतीश कुमार पूरे देश के नेता हैं.
बतातें चलें कि 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश कुमार होने के कयास अभी से ही लगने लगे हैं. ऐसे आरजेडी-जदयू के कई नेता पहले भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. ललन सिंह और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार हैं. वहीं महागठबंधन की सरकार बनते ही उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा था कि नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने इस कमेंट के जरिए इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार आने वाले समय में पीएम कैंडिडेट बन सकते हैं. वे इससे पहले भी कई बार कहते आए हैं कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं.
The post नीतीश कुमार ‘प्रधानमंत्री’ के कितने दूर कितने पास, JDU के पोस्टर से BJP में खलबली, दिए बड़े सियासी संकेत appeared first on Live Cities.
अपने विधानसभा क्षेत्र बिहार शरीफ शहर को विकसित करने एवं आम जनों की समस्याओ के निदान हेतु जिला अधिकारी , नगर आयुक्त ,वरीय पदाधिकारी गण एवं जनता जनार्दन के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न मुद्दा पर चर्चा किया गया।
1.भरावपर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का प्रारंभ कमरुद्दीन गंज जाने वाले पथ को छोड़ कर किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा।
2.मेरे द्वारा अनुशंसा किए गए 1 करोड़ 72 लाख मोगलकुआ से इमादपुर तक रोड निर्माण प्रगति पर चर्चा।
3. शहर में बन रहे नाला रोड का समय सीमा तय।
और कई मुद्दों पर विशेष चर्चा एवं सभी अधिकारियों का शक्त निर्देश दिया गया। जिससे जनता की प्रत्येक समस्याओं का निदान हो सके।
जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत अतिमहत्वकांक्षी निश्चय ’’ आर्थिक हल, युवाओं को बल ’’ के अन्तर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाता है। लेकिन इस कार्य को सफल बनाने की जिम्मेवारी जिन लोगों के कंधे पर है वही लोग अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं।
नालन्दा डी0आर0सी0सी0 में कार्यरत एस0डबल्यू0ओ0 एवं एम0पी0ए0 ने अपनी मांगों को लेकर आज से अपने कार्यालय में एक सप्ताह तक काले पट्टी लगाकर कार्य करना शुरू कर दिया है। ये कर्मी 7 सितम्बर तक काले पट्टी लगाकर कार्य करेंगे।
बिहार राज्य सिंगल विण्डो ऑपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के द्वारा संविदा कर्मियों के लिए माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने, वेतन बढ़ोतरी, गृह जिला/गृह जिला के आस-पास के जिला में स्थानांतरण करने, ग्यारह महीने के बाद सेवा विस्तार की प्रक्रिया को निरस्त करने एवं सिक्योरिटी राशि को ब्याज सहित वापस करने से संबंधित माँगों को पूरा नहीं होने की स्थिति में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के सभी swo/mpa दिनांक-01.09.2022 से 07.09.2022 तक काली पट्टी लगाकर अपने दैनिक कार्यों का निर्वहन करते हुये विरोध प्रकट किया गया। संघ के जिला अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि इसके उपरांत भी इनकी माँगों को बिहार विकास मिशन तथा बिहार सरकार पूर्ण नहीं करती है तो सभी कर्मी swo/mpa सामूहिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगें।
बिहार राज्य सिंगल विण्डो ऑपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के जिला अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया है कि अपनी माँगों से संबंधित पत्राचार पूर्व में भी बिहार विकास मिशन, बिहार, पटना, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार तथा मुख्य सचिव महोदय, बिहार सरकार को किया गया है परन्तु अभी तक उक्त माँगों पर बिहार विकास मिशन के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है। इस परिस्थिति में बिहार विकास मिशन एवं बिहार सरकार की उदासीनता से सभी कर्मी निराश एवं मर्माहत हैं।
डेस्क : कई बार आपको कोई कार पसंद आ जाती है लेकिन अधिक कीमत की वजह से आप उसे खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में यदि कोई कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। Maruti Suzuki WagonR ZXI प्लस को मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। इस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम 6.58 लाख रुपए हैं। वहीं यह कार 23.56 kmpl माइलेज प्रदान करती है। बता दें कि मारुति सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल WagonR ZXI Plus है। इस लेख में हम आपको वैगनआर के जेएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट को खरीदने के आसान तरीका यानी लोन EMI संबंधित जानकारी देंगे।
Maruti WagonR ZXI Loan EMI Details :
Maruti WagonR ZXI Loan EMI Details : सबसे पहले बात करते हैं Maruti WagonR ZXI की। इस वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये है। वहीं इसकी कीमत ऑन-रोड 6,87,461 तक लग जाते हैं। आप यदि इस गाड़ी को आप 1 लाख रुपए के डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो 9 फ़ीसदी ब्याज दर के साथ कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार 5,87,461 रूपये का लोन मिल जाएगा। वहीं इसके लिए आपको ईएमआई के तौर पर हर महीने 11195 रूपये भुगतान करना होगा। कुल ब्याज की बात करें तो 5 साल में 1.4 लाख रुपए होंगे।
Maruti WagonR ZXI Plus Loan EMI Details :
Maruti WagonR ZXI Plus Loan EMI Details : अब सबसे अधिक बिकने वाली कार Maruti WagonR ZXI Plus की कीमत एक्स शोरूम 6.58 लाख रुपये है। वहीं ऑन-रोड कीमत 7.41 लाख रुपये तक लग जाएंगे। यदि आप इसे भी 1 लाख रुपए के डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो आपको कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार 6,41,031 रूपये का लोन प्राप्त होगा। अब 9 फ़ीसदी ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक हर महीने 13307 रूपये EMI के रूप में भुगतान करना होगा।