Author: Biharadmin

  • डगरूआ फोरलेन में थाने द्वारा जब्त वाहनों को एनएच से हटाया गया

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    जिलाधिकारी पूर्णिया के आदेश के आलोक में डगरूआ प्रखंड मुख्यालय स्थित फोरलेन में थाने द्वारा लगी जब्त गाडी को एनएचएआई की मदद से हटाने का कार्य एसडीओ बायसी कुमारी तोशी की मौजूदगी में आरम्भ की गई । मालूम हो कि डगरूआ मुख्यालय स्थित एनएच 31 फोरलेन में थाना द्वारा शराब सहित अन्य मामले में जब्त की गई गाडी दोनों ओर सर्विस रोड में बर्षो से लगी थी। जिसे लेकर कई बार दुर्घटना भी घट चुकी थी। सड़क जाम रहता था। लगातार 2 दिनों से शर्त पर लगी गाड़ी को ले जाया जा रहा है जिसे प्रखंड के लोगों को राहत की सांस मिल गई।  जिससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था

    जिसे लेकर जनप्रतिनिधि और समाजसेवी द्वारा फोरलेन पर लगी वाहन का हटाने की मांग कई बार वरीय पदाधिकारी से की गई । लोगों की समस्या देख डीएम पूर्णिया सुहर्ष भगत ने जब्त वाहन को एनएच 31 डगरूआ प्रखंड मुख्यालय के समीप से हटाकर बरसोनी स्थित सिंचाई विभाग परिसर में रखने का आदेश दिये। जिसके आदेश के आलोक में एसडीओ बायसी कुमारी तोशी, बीडीओ डगरूआ अजय कुमार प्रिन्स, थानाध्यक्ष रामचन्द्र मंडल की मौजूदगी में एनएचएआई की मदद से जेबीसी और किरान की मदद से एनएच 31 फोरलेन पर लगी गाडी को हटाने का कार्य आरम्भ किया गया

    जिससे प्रखंडवासी में खुशी देखी गई । वहीं इस कार्य के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब लोगों को हो रही समस्या से निजात मिलेगी ।वही प्रखंड के जनप्रतिनिधि मौजूद है शाहनवाज आलम उर्फ पप्पू,  मोहम्मद नेय्यार आलम, मुखिया संघ अध्यक्ष शमशाद आलम, समाजसेवी मुजफ्फर हुसेन, और अन्य गणमान्य लोग  मौजूद रहे।

  • किशनगंज में महिला से दुष्कर्म अश्लील वीडियो किया वायरल

    किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

    एक महिला का आपत्ति जनक वीडियो बना कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र के एक गांव का है ।पीड़ित महिला ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।पीड़िता ने बताया की बीते 30/6/2022 को वो जनवितरण प्रणाली दुकान में राशन लेने जा रही थी और उसी दौरान गांव के ही रहने वाले छोटू यादव पिता दिनेश यादव ने उसे बांस झाड़ में घेर लिया 

    जहां उसने चाकू की नोक पर पहले उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।पीड़िता ने बताया की उसके बाद पुनः 24/8/2022 को जब मैं साग तोड़ रही थी वहा भी वो पहुंचा और जबरन कपड़ा फाड़ दिया साथ ही बलात्कार की कोशिश उसके द्वारा की गई और बलात्कार का वीडियो भी वायरल कर दिया गया ।पीड़िता ने कहा की उसकी नाबालिग बेटी को भी छोटू यादव गंदी गंदी बात बोलता है

    और उसपर भी उसकी बुरी नजर है ।पीड़िता ने कहा की मामले की जानकारी जब छोटू यादव के पिता को दी गई तो उनके द्वारा भी कुछ नही किया गया।पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई है ।जिसके बाद महिला थाना पुलिस पूरे मामले के जांच में जुट चुकी है।

  • मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर तंज, कह दी ये बड़ी बात

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार बनते ही विवादों में आए मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. इस पर पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अभी तो पहला विकेट गिरा है आगे और कई विकेट गिरेंगे. बता दें कि कार्तिक कुमार के किडनैपिंग केस में सरेंडर वारंट को लेकर बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया था और सीएम नीतीश कुमार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी.

    कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह के बिहार कैबिनेट से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही सुशील मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है. अभी और कई विकेट गिरेंगे.

    इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कार्तिक कुमार को कानून मंत्री से हटाकर गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया था. विभाग बदले जाने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. सुशील मोदी ने कार्तिक कुमार का विभाग बदले जाने को लेकर सीएम नीतीश पर चुटकी ली थी. उन्होंने कहा कि नीतीश में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फरार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते? केवल विभाग बदल दिया. नीतीश सरकार में लालू यादव की अनुमति की बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता है.

    The post मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर तंज, कह दी ये बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • Jeff Bezos को पछाड़ Gautam Adani बन सकते हैं दुनिया के दूसरे अमीर आदमी, इतनी बढ़ी अडानी की संपत्ति


    केवल कुछ दिनों में गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। एक समय दुनिया के सबसे अमीर इंसान रहे अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस की दूसरे नंबर की कुर्सी भी अब छीन सकती है। इन दिनों अडानी की दौलत जिस स्पीड से बढ़ रही है और बेजोस की जिस तरह से घट रही है, उससे लग रहा है कि यह 9 अरब डॉलर का फासला जल्द खत्म हो जाएगा। हालांकि इसके बीच अच्छी बात ये है भी है कि मुकेश अंबानी ने फिर से टॉप-10 में एंट्री कर ली है और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजी सूची में वह 94 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर हैं।

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक पिछले बीते महीने में जेफ बेजोस की संपत्ति 159 अरब डॉलर से घटकर 152 अरब डॉलर हो गई है। वहीं, एक सप्ताह में जेफ बेजोस की संपत्ति में 5 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है। अगर पिछले एक तिमाही की बात करें तो जेफ बेजोस की संपत्ति में 8 अरब डॉलर की बढ़त देखी गई है।

    वहीं अडानी के नेटवर्थ की बात करते हैं तो उनकी संपत्ति एक महीने में 124 अरब डॉलर से 143 अरब डॉलर पर हो गई है। एक हफ्ते में उनकी संपति में 8 अरब डॉलर का उछाल आया है। वहीं, 1 तिमाही के आधार पर देखें तो 98.1 अरब डॉलर से 143 अरब डॉलर पर पहुंच गए हैं। यानी इस अवधि में उनकी संपति करीब 45 अरब डॉलर की बढ़त हुई है।

    ऐसे मिटेगा फासला

    ऐसे मिटेगा फासला यदि दोनों की संपत्ति की बराबरी करें तो बीते एक महीने में जेफ बेजोस की संपत्ति में 7 अरब डॉलर कमी देखी गई है। साथ ही अगर ऐसा ही चलता रहा तो महज कुछ दिनों में में ही अडानी जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया दूसरे सबसे अमीर शख्स बन जायेंगे। इस समय बेजोज और अडानी के संपत्ति, में केवल 9 अरब डॉलर का फर्क होता है। अडानी के पास अभी 143 अरब डॉलर की संपत्ति है तो जेफ बेजोस के पास 152 अरब डॉलर की।

    [rule_21]

  • राजधानी पटना समेत कई इलाके में होगी वर्षा, पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने से एक बार फिर बादलों की अठखेल‍ियां शुरू हो गई हैं. तीन-चार दिनों से कहीं न कहीं वर्षा हो रही है. बुधवार को पटना समेत अरवल, गया, जहानाबाद, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर जिलों के एक-दो स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.वज्रपात से मौतें भी हुईं. मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. एक बार फिर विभाग ने गुरुवार के लिए अलर्ट जारी किया है.

    मौसम विज्ञानी की मानें तो गुरुवार को राजधानी पटना समेत 24 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा का अलर्ट है. वहीं तराई वाले जिलों अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा में बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. शुक्रवार को भी सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। खासकर वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे नहीं जाने, जल्‍द से जल्‍द पक्‍के छत के नीचे जाने की सलाह दी गई है.

    बुधवार को प्रदेश के शिवहर में सर्वाधिक वर्षा 112.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं 35.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया, सीतामढ़ी, नवादा प्रदेश का गर्म शहर रहा. मौसम विज्ञानी की मानें तो मानसून ट्रफ हिमालय की तराई वाले हिस्सों से गुजर रही है इसके प्रभाव से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि के आसार है.

    The post राजधानी पटना समेत कई इलाके में होगी वर्षा, पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी appeared first on Live Cities.

  • भाई की नौकरी ने ली बहन की जान, पति ने तीज के दिन गला दबाकर मार डाला

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ अंतर्गत बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय मोहल्ले में दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। मृतका अशोक यादव की (32) वर्षीया पत्नी सोनी कुमारी है।

    सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी मृतका के मायके वाले ने बताया कि 2008 में सोनी कुमारी की शादी अशोक यादव से की गई थी। शादी के बाद कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा। लेकिन महज कुछ सालों में ही दहेज के तौर पर 10 लाख की मांग किया जाने लगा।

    दरअसल मृतका के भाई की नौकरी लग गई थी, जिसके बाद विवाहिता को उसका पति और ससुराल परिवार पैसे की खातिर टॉर्चर करने लगा। अक्सर ससुराली परिवार विवाहिता पर मायके से रुपए लाने की बात कह मारपीट किया करता था।

    इसके पहले भी उसी घर में घर की छोटी बहू की निर्मम हत्या कर ससुराली परिवार ने शव को रेलवे ट्रैक के पास फेक दिया था। ससुराल वालों ने पहले तो विवाहिता के साथ मारपीट किया इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।

    आसपास के लोगों ने मायके वालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, वहीं मौके से पति को हिरासत में ले लिया।

  • Google दे रहा ₹25 लाख जीतने का मौका – बस ये छोटा सा काम कीजिए और आराम से ..


    डेस्क : Google ने हाल ही में नया बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसके तहत कंपनी अपने ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स की कमजोरियां खोजने वालों को 31,337 डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) से पुरस्कृत करेगी। भेद्यता की गंभीरता और परियोजना के महत्व के आधार पर, 100 डॉलर से 31,337 डॉलर तक के पुरस्कार दिए जायेंगे।

    गूगल ने अपने ओपन सोर्स सॉ़फ्टवेयर भेद्यता पुरस्कार कार्यक्रम (ओएसएस वीआरपी) को लॉन्च करते हुए कहा कि ‘बड़ी मात्रा असामान्य या विशेष रूप से दिलचस्प कमजोरियों पर भी जाएगी इसलिए रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया जाएगा।’

    गोलंग, एंगुलर और फ्यूशिया जैसी प्रमुख परियोजनाओं के मेंटेनर के रूप में, गूगल की गिनती दुनिया में ओपन सोर्स के सबसे बड़े योगदानकर्ताओं और उपयोगकर्ताओं में से एक में की जाती है। बीते साल कम्पनी ने ओपन सोर्स सप्लाई चेन को लक्षित करने वाले हमलों में साल-दर-साल 650 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी।

    गूगल के स्वयं के भेद्यता इनाम कार्यक्रम (वीआरपी) के साथ, शोधकर्ताओं को अब बग खोजने के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। जो की संभावित रूप से पूरे खुले स्रोत पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित करेगी। मूल वीआरपी कार्यक्रम दुनिया में पहले कार्यक्रमों में से एक है और अब इसकी 12वीं वर्षगांठ आ रही है।

    डिजिटल सेफ्टी के लिए नई घोषणा :

    डिजिटल सेफ्टी के लिए नई घोषणा : गूगल ने भारत में कई नए ऑनलाइन सुरक्षा पहल की भी घोषणा की। इस पहल में लगभग एक लाख डेवलपर्स को कौशल प्रदान करने के लिए कई शहरों में साइबर सुरक्षा रोड-शो और सामुदायिक संगठनों को गूगलडॉटओआरजी से 20 लाख डॉलर का डिजिटल सुरक्षा केंद्रित अनुदान तक जैसे कई बातें शामिल है।

    एक कार्यक्रम में इन पहल की घोषणा करते हुए गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष और भारत में प्रमुख संजय गुप्ता ने कहा कि “इन सभी प्रयासों का उद्देश्य साइबर खतरों के खिलाफ देश की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था की सामूहिक क्षमता को मजबूत करना है।

    [rule_21]

  • ये है देश की सबसे सस्ती Automatic ट्रांसमिशन वाली कार – कीमत महज 5 लाख रुपये से शुरू


    डेस्क : यदि आप कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। कार खरीदने से पहले कई लोगों के मन में उलझन होती है कि कौन सी कार हमारे लिए बेहतर होगा। ऐसे में आप किसी भीड़-भाड़ वाले शहर में रह रहे हैं तो आपके लिए ऑटोमेटिक कार बेहतर साबित हो सकती है। दरअसल ऑटोमेटिक कार ट्रैफिक वाली इलाकों में चलाना सरल रहता है। ट्रैफिक के स्थिति में मैनुअल कार चलाने में थोड़े समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय बाजार में कम कीमत में भी ऑटोमेटिक कार मौजूद है। तो आइए जानते हैं।

    ऑटोमेटिक कारों के कई बड़े फायदे हैं। इन कारों में गाड़ी चालक को गियर शिफ्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। ऑटोमैटिक कार अपने अत्याधुनिक सुविधा के साथ खुद ब खुद गियर शिफ्ट कर लेती है। इन सुविधाओं से आपको बार-बार क्लच दबाने की जरूरत नहीं नहीं पड़ती। इससे कार चला रहे व्यक्ति के पैर को भी आराम मिल जाता है।

    इस कार को लेने में लोग उसकी कीमत को लेकर असहज रहते हैं। उसकी कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों के मुकाबले कुछ अधिक होती है। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला गियर बॉक्स खराब होने की स्थिति में ट्रांसमिशन वाले गियर बॉक्स के मुकाबले अधिक खर्च लग जाते हैं। इन सब कारणों से लोग ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीद से हिचकिचाते हैं। लेकिन कम कीमत में भी ऑटोमैटिक कार मिल जाएंगे।

    कम कीमत अच्छी ऑटोमेटिक कार :

    कम कीमत अच्छी ऑटोमेटिक कार : Automatic car मार्केट में कम कीमत पर भी उपलब्ध है। यदि आप Maruti Alto K10 खरीदते हैं तो इसकी कीमत 5 लाख 49 हजार रुपये से 5 लाख 83 हजार रुपये तक है। वहीं आपको Maruti Suzuki S-Presso 5 लाख 65 हजार रुपये से 5 लाख 99 हजार रुपये तक में मिल जाएंगे। अब Renault Kwid की बात करें तो इसकी कीमत 5 लाख 78 हजार से 5 लाख 99 हजार रुपये तक है। मारुति सुजुकी की दो और ऑटोमैटिक कारें हैं। इससे आप कम कीमत में घर ला सकते हैं। इसमें Maruti Suzuki Wagon R की कीमत 6 लाख 41 हजार रुपये से 7 लाख 8 हजार रुपये और Maruti Suzuki Celerio कीमत 6.24 लाख रुपये से 7 लाख रुपये है।

    [rule_21]

  • कटिहार में जम्मू कश्मीर ले जा रही 6 विदेशी लड़की सहित 2 दलाल गिरफ्तार

    मनीष कुमार / कटिहार 

    बांग्लादेश रिफ्यूजी कैंप से भगाकर भारत लायी गयी 6 रोहिग्या लड़कियों को बिहार के कटिहार रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन युवतियों के साथ मानव तस्कर के दो दलाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रेल एसपी डॉ संजय भारती ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा की प्रारंभिक जांच में फेक टिकट पर भारत में घुसपैठ करते हुए रेलयात्री के रूप में एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करने के आरोप में दो दलालों के साथ रेल पुलिस ने सभी 8 लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मानव तस्कर को सभी लड़कियों को दिल्ली पहुँचाने के एवज में 12 हजार रुपया दिया गया था। जहाँ से लड़कियों को जम्मू कश्मीर भेजना था।

    लड़कियों को जम्मू कश्मीर क्यों भेजा जा रहा था, इसकी जाँच की जा रही है। विदेशी लड़कियों के पकड़े जाने के बाद खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गई है और जम्मू कश्मीर जाने के मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है।बताते चलें कि कटिहार रेलवे स्टेशन पर आइबी के गुप्त सूचना पर पड़ोसी देश नेपाल के सटे कटिहार होकर गुजरने वाली संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के B2 कोच से छह महिला रोहनिया के साथ दो मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। सभी युवतियां वर्मा देश के मंयमार की बताई जा रही है, जो बांग्लादेश में शरणार्थी कैम्प में रह रही थी। जहाँ से एक दलाल के माध्यम से भागकर असम पहुँची। कई दिनों यहाँ रहने के बाद गुवाहाटी से ट्रेन के माध्यम से दिल्ली जा रहे थे।

    मानव तस्कर एनामुल हक और शमशुल हक ने बताया कि बर्मा देश से इन से लड़कियों को दिल्ली ले जा रहे थे। तस्करों ने बताया कि इन सभी लड़कियों को पहुंचाने के एवज में उन्हें 12000 मिलेंगे।

  • देश की सबसे ज्यादा Tax देने वाली कंपनी बनी Reliance, नौकरियां देने में भी रही नंबर 1..


    डेस्क : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सबसे अधिक कर देने वाली कंपनी बन गई है, अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी ने 45 वीं वार्षिक आम बैठक में कहा। राष्ट्रीय खजाने में रिलायंस का योगदान 39% बढ़कर ₹1,88,012 करोड़ हो गया है। जब सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली कंपनियों की बात आती है, तो कई अन्य चीजें भी हैं जिन्हें समझने की जरूरत है, जैसा कि चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने भाषण में बताया था। रिलायंस देश की पहली कॉरपोरेट कंपनी बन गई है, जिसने सालाना 100 अरब डॉलर का राजस्व हासिल किया है।

    रिलायंस का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 47 फीसदी बडी :

    रिलायंस का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 47 फीसदी बडी : शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, मुकेश अंबानी ने सोमवार को एजीएम में कहा कि रिलायंस का समेकित लाभ 47% बढ़कर 104.6 बिलियन डॉलर हो गया। रिलायंस का सालाना समेकित EBITDA 1.25 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है।

    हायरिंग में भी नंबर 1 :

    हायरिंग में भी नंबर 1 : रिलायंस ने हर क्षेत्र में अपने परिचालन का विस्तार किया है। इसलिए निर्यात 75% बढ़कर 2,50,000 करोड़ रुपये हो गया है। मुकेश अंबानी ने अपने भाषण में कहा कि रिलायंस ने वित्त वर्ष 2 में 2.32 लाख नौकरियां पैदा की हैं रिलायंस ने समुदाय की सेवा के लिए उच्च मानक स्थापित किए हैं। साथ ही बड़े पैमाने पर व्यापारिक और सामाजिक मूल्यों का निर्माण किया गया है।

    रिलायंस नंबर :

    रिलायंस नंबर : इस साल मार्च में पेश अपनी सालाना रिपोर्ट में रिलायंस ने जबरदस्त मुनाफा कमाया। स्क्रीनर डॉट इन के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 5,88,077 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 6,98,672 करोड़ रुपये की बिक्री की है। तदनुसार, कंपनी ने 1,10,595 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ अर्जित किया। प्रतिशत के लिहाज से ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 16 फीसदी रहा। कंपनी ने सालाना आधार पर 84,142 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ (PAT) दर्ज किया, जबकि शुद्ध लाभ 60,705 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2021 में, PAT 55,461 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 49,128 करोड़ रुपये रहा।

    कंपनी इस वित्तीय वर्ष में बनाएगी नया रिकार्ड :

    कंपनी इस वित्तीय वर्ष में बनाएगी नया रिकार्ड : उसी वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को टीटीएम (वर्तमान से पिछले 12 महीनों) में 1,25,024 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ है, जिसमें 94,108 करोड़ रुपये का पीएटी और 66,387 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ है। ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी इस वित्त वर्ष में अपने पिछले नंबरों को आसानी से पार कर सकती है।

    [rule_21]