Author: Biharadmin

  • Indian Railway : टिकट काउंटर को निजी हाथों में देने की तैयारी, जानें – रेलवे का पूरा प्लान..


    Indian Railway Privatization : देश में प्राइवेटाइजेशन का दौर धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। रेलवे में आरक्षण टिकट काउंटर (PRS) को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी जोरों पर है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने पश्चिमी मध्य रेलवे के कोटा मंडल को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की तैनाती की नई प्रणाली शुरू करने से पहले पार्टियों से रुचि की अभिव्यक्ति मांगी है। लोगों के सुझाव व प्रस्ताव मिलने के बाद जरूरत के मुताबिक टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    बोर्ड की ओर से पश्चिमी मध्य रेलवे को प्रशिक्षण कार्य दिसंबर तक संपन्न कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लेने के बाद अगले साल मार्च महीने तक एक नई गाइडलाइंस जारी किए जाएंगे। बोर्ड के मुताबिक अगले साल देश के तमाम आरक्षण काउंटरों को निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा। बोर्ड के इस फैसले के पीछे का कारण आरक्षण टिकट काउंटरों पर भीड़ का ना होना है।

    IRCTC के माध्यम से टिकट लेने वालों को।संख्या ज्यादा :

    IRCTC के माध्यम से टिकट लेने वालों को।संख्या ज्यादा : देश में अधिकांश लोग रेलवे टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कर लेते हैं। इन वजहों से आरक्षण काउंटर पर टिकट लेने वालों की भीड़ ना के बराबर रहती है। वेटिंग और तत्काल टिकट लेने वाले यात्री ही आरक्षण काउंटर पर जाते हैं। इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन पर बने आरक्षण काउंटर की संख्या भी कम हुई है। ऐसे में रेलवे ने अब आरक्षण काउंटर को निजी हाथों में देने का फैसला लिया है। इसे अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत किया जाएगा। यह सफल रहा तो अगले साल पूरे देश में मौजूद आरक्षण टिकट काउंटर को निजी हाथों में दे दिया जाएगा।

    [rule_21]

  • एक दिन के दौरे पर पटना पहुंचे के चंद्रशेखर राव ने पटना सिटी में गुरू के दरबार में टेका मत्था

    एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज देर शाम पटना सिटी का दौरा कर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर गुरु के दरबार में मत्था टेका।



    गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर के चंद्रशेखर राव ने दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज से जुड़ी हुई स्मृतियों का जहां दर्शन किया। वही इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से विशेष जानकारी भी प्राप्त की। हालांकि इस दौरान के चंद्रशेखर राव ने गुरु घर का हवाला देते हुए मीडिया से बात करने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया।



    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के साथ मौजूद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तख्त श्री हरमंदिर जी पहुंचकर गुरु के दरबार में मत्था टेकने की इच्छा जताई थी। उन्होंने बताया कि बिहार पहुंचकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने काफी खुशी जाहिर की है।

    तेजस्वी यादव का कहना था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने देश के विकास को लेकर साथ चलने की सहमति जताई है।

  • Post Office की ये स्कीम देगी लाखों का रिटर्न, महज 500 रुपये से खुलवाएं अपना खाता..


    डेस्क : पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षित निवेश माना जाता है। दरअसल, शेयर बाजार और म्युचुअल फंड में रिटर्न अच्छा है, लेकिन वहां रिस्क फैक्टर एक ही है। हालांकि, बहुत से लोग जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में आप ऐसी जगह निवेश करेंगे जहां आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित हो और आपको बिना किसी जोखिम के अच्छा रिटर्न मिले। अगर आप भी ऐसा निवेश करना चाहते हैं जहां मजबूत मुनाफा हो तो यह डाकघर योजना आपके लिए अच्छी हो सकती है। अगर आपने इस पोस्ट ऑफिस योजना में खाता खुलवाया है तो आपको लाखों का रिटर्न मिल सकता है।

    आप रुपये से शुरू कर सकते है :

    आप रुपये से शुरू कर सकते है : डाकघर लघु बचत योजना आवर्ती जमा में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। आप इस योजना में 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है। आप अपनी सुविधानुसार एक वर्ष, दो वर्ष या अधिक के लिए आवर्ती जमा योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में डाकघर हर तिमाही ब्याज भी देता है।

    कर्ज भी लिया जा सकता है :

    कर्ज भी लिया जा सकता है : डाकघर योजना 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को खाता खोलने की अनुमति देती है। माता-पिता अपने नाबालिग बच्चे के लिए खाता खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस योजना से आपको लोन भी मिल सकता है। ऋण प्राप्त करने के लिए आपको अपनी डाकघर शाखा से संपर्क करना होगा। आप 12 किस्तों में भी ऋण जमा कर सकते हैं। आप अपने खाते में जमा राशि का 50% ऋण के रूप में ले सकते हैं।

    इसी तरह 16 लाख मिलेंगे :

    इसी तरह 16 लाख मिलेंगे : अगर आप रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने 16,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो 10 साल बाद आपको 2.6 लाख रुपये से ज्यादा मिलेंगे। मान लीजिए आप हर महीने 16,000 रुपये जमा करते हैं, तो आप एक साल में 192,000 रुपये बचा लेंगे। इसी तरह आपको इस योजना में 10 साल के लिए निवेश करना होगा। इस प्रकार, आप निवेश के रूप में 19,20,000 रुपये जमा करेंगे। इसके बाद, योजना परिपक्वता के बाद रिटर्न के रूप में 6,82,359 रुपये प्राप्त करेगी। इस प्रकार 10 वर्ष बाद कुल 26,02,359 रुपये प्राप्त होंगे। इस तरह आप रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश करके लाखों रुपये कमा सकते हैं।

    [rule_21]

  • बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थी के हंगामा का मामला

    हंगामा बरतने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले पर लिया संज्ञान । पूरे मामले पर कल मुख्य सचिव के साथ मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक ।

    बैठक में मुख्य सचिव के साथ बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव और बड़े अधिकारी होंगे शामिल । बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थी 2 दिन परीक्षा लिए जाने और परसेंटाइल का विरोध कर रहे हैं।

    BPSC
    BPSC

    आज इसी मामले को लेकर आज इनका विरोध प्रदर्शन था और इसी दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

  • LPG Gas : क्या आप जानते हैं कैसे तय होते हैं Cylinder की नई कीमत? समझिए – पूरा गणित..


    डेस्क : देश समय के साथ काफी बदला है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग चूल्हे से गैस पर आ गए हैं। देश के अधिकांश घरों में एलपीजी गैस का उपयोग किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ये आंकड़ा उज्जवला योजना के बाद से काफी बढ़ा है। ऐसे में एलपीजी गैस हर घर में एक आवश्यक वस्तु के रूप में जगह बना लिया है। एलपीजी गैस के बिना घरों में खाना बनना दुर्लभ है।

    अब इतने आवश्यक वस्तु होने के चलते इसके दाम पर लोगों की पैनी नजर रहती है। एलपीजी की कीमत पिछले दिनों कांस्टेंट देखने को मिला। हालांकि अगस्त महीने में कमर्शियल एलपीजी गैस में 36 रूपये कमी रही। दरअसल हर महीने के 1 तारीख को इनके दामों में बदलाव की जाती है। यह कहें कि एलपीजी गैस की कीमत तय होती है। इसके लिए भी एक प्रक्रिया है तो आइए इसे विस्तार से समझते हैं।

    एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कच्चे तेल की कीमत पर निर्भर करती है। ऐसे में ब्रेंट क्रूड की कीमत में कुछ बढ़त देखने को मिली है। इससे यह पता चलता है कि तेल कंपनियों से कीमत कम होने की कोई उम्मीद नहीं है। बीते कुछ महीनों से एलपीजी घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए कीमतों में मामूली बदलाव की संभावना है। अब यह बढ़ भी सकता है और कीमतों में भी कमी आ सकती है।

    ऐसे तय की जाती है एलपीजी गैस की कीमत :

    ऐसे तय की जाती है एलपीजी गैस की कीमत : एलपीजी गैस की कीमत कई चीजों को ध्यान में रखते हुए की जाती है। इनमे क्रूड ऑयल की भाव, समुद्री किराया, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी, बंदरगाह का खर्च, डॉलर से रुपये का एक्सचेंज, माल ढुलाई, तेल कंपनी का मुनाफा, बॉटलिंग लागत और जीएसटी आदि शामिल है। इन सभी चीजों के उतार चढ़ाव के आधार पर एलपीजी गैस की कीमत तय होती है।

    [rule_21]

  • 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की जीत और भाजपा को देश से विदा करने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा; नीतीश की भूमिका अहम -तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव

    2024 की राजनीतिक बिसात बिझनी शुरु हो गयी है और स्थिति ऐसी बनती जा रही है कि इसकी भी शुरुआत बिहार से ही होगा ।

    बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनावों में विपक्ष को एकजुट करने के मुद्दे पर सहमति बनी है।

    उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की जीत और भाजपा को देश से विदा करने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा।

    KCR2

  • ये है देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली CNG CAR, कीमत 5 लाख से शुरू..


    डेस्क : ईंधन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के कारण देश के टियर 1 और टियर 2 शहरों में CNG कारों की बिक्री काफी बढ़ रही है। मारुति सुजुकी को इससे काफी फायदा भी हुआ है, क्योंकि ऑटोमेकर के पास भारत में CNG कारों की सबसे विस्तृत रेंज है।

    MARUTI SUZUKI सेलेरियो-

    MARUTI SUZUKI सेलेरियो- माइलेज (35.60 किमी/किग्रा) : MARUTI SUZUKI सेलेरियो हैचबैक वर्तमान में भारत में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार है। सेलेरियो हैचबैक का नया मॉडल 1.0-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन के द्वारा संचालित है। ईंधन के रूप में CNG का उपयोग करते हुए यह इंजन 57BHP की पीक पावर और 82न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सक्षम है।

    अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.69 लाख रुपये (X-शोरूम, भारत) है।

    अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.69 लाख रुपये (X-शोरूम, भारत) है।

    Maruti Suzuki वैगन आर-

    Maruti Suzuki वैगन आर- माइलेज (34.05 किमी / किग्रा) : Maruti Suzuki wagnor वर्तमान में भारत में सबसे अधिक बिकने वाला पैसेंजर व्हीकल है। इसके अलावा, wagnor मारुति सुजुकी सेलेरियो हैचबैक के समान 1.0-लीटर के एस्पिरेटेड इंजन के द्वारा संचालित है। इसकी कीमत 6.42 लाख रुपये (X-शोरूम, भारत) है।

    Maruti Suzuki Alto 800-

    Maruti Suzuki Alto 800- माइलेज (31.59 किमी/किग्रा) : Maruti Suzuki ऑल्टो 800 हैचबैक देश में सबसे किफायती CNG मॉडल है। Maruti Suzuki ऑल्टो 800 हैचबैक के CNG संस्करण को पावर देने वाला 0.8-लीटर से 3-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन है जो 40BHP की पीक पावर और 60न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क भी देता है। इसकी कीमत 5.03 लाख रुपये (X-शोरूम, भारत) है।

    Maruti Suzuki- माइलेज (31.12 किमी/किग्रा) :

    Maruti Suzuki- माइलेज (31.12 किमी/किग्रा) : Maruti Suzuki डिजायर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब- फोर मीटर सेडान में से एक है। डिजायर सेडान के CNG वर्जन में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। इसका इंजन 76.5BHPकी पीक पावर और 98.5न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क भी पैदा करता है। डिजायर S-CNG की कीमत 8.23 ​​लाख रुपये (X-शोरूम, भारत) से शुरू होती है।

    [rule_21]

  • NCRB Report : हत्‍या के मामले में Bihar दूसरे स्थान पर, जानें – बाकी राज्यों के अलग अलग डाटा..


    डेस्क : हत्‍या के मामले में बिहार देश का दूसरा सबसे खतरनाक राज्‍य है। बिहार की पुलिस पर हमले में भी अव्‍वल है। देश में जमीन के लिए सबसे अधिक झगड़ा-फसाद भी बिहार में होता है। इसके अलावा पारिवारिक विवाद के मामले में भी बिहार देश में सबसे अग्रम है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की साल 2021 की रिपोर्ट में ये सारी बातें निकलकर आई हैं।

    भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत दर्ज आपराधिक कांडों की अगर बात करें तो कुल में दर्ज आपराधिक कांडों में बिहार देश में 7 वे स्थान पर है। महाराष्ट्र 3.67 लाख दर्ज कांडों के साथ टॉप पे, यूपी 3.57 लाख के साथ सेकेंड, तमिलनाडु 3.22 लाख कांडों के साथ थर्ड पोसोशन पर है। बिहार 1.86 लाख कांड के साथ सूची में 7वें स्थान पर है। महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्य NCRB की सूची में बिहार से ऊपर हैं।

    बिहार में जमीन विवाद के सर्वाधिक मामले :

    बिहार में जमीन विवाद के सर्वाधिक मामले : NCRB की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में देश भर में जमीन विवाद के कारण झगड़े-फसाद के टोटल 8848 मामले दर्ज किए गए, जिनमें सबसे अधिक 3336 मामले बिहार राज्य में दर्ज हुए। महाराष्ट्र 1259 मामलों के साथ सेकेंड तो 1227 मामलों के साथ कनार्टक थर्ड पोजीशन पर रहा।

    प्रति लाख अपराध दर के हिसाब से भी बिहार इस सूची में पहले पायदान पर रहा। यहां प्रति लाख जमीन विवाद की दर 2.7 की है, जो देश में सबसे अधिक है। इसी तरह पारिवारिक विवाद के सर्वाधिक 954 मामले साल 2021 में बिहार में ही दर्ज किए गए। इस सूची में यूपी के 549 मामलों के साथ सेकेंड और तमिलनाडु 546 मामलों के साथ तीसरे पायदान पर रहा।

    NCRB की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में हत्या के सर्वाधिक 3717 मामले अकेले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए हैं। बिहार 2799 मामलों के साथ देश में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद महाराष्ट्र तीसरे, मध्यप्रदेश चौथे और पश्चिम बंगाल पांचवें पायदान पर है। हालांकि दोनों राज्यों में जनसंख्या के अधिक होने के कारण भी हत्या के मामले अधिक हैं। प्रति लाख आबादी पर हत्या की बात करें तो झारखंड राज्य में 4.1 की दर के साथ पहले, 3.8 की दर से हरियाणा दूसरे पायदान और 3.4 की दर से छत्तीसगढ़ तीसरे पायदान पर है। हत्या के मामलों में यूपी में अपराध दर 1.6 तो बिहार में 2.3 दर्ज है।

    अगर चोरी की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा चोरियां महाराष्ट्र में होती हैं। साल 2021 में महाराष्ट्र में चोरी से जुड़े 67 हजार 218 मामले दर्ज किए गए। यूपी में 40 हजार 944 कांडों के साथ दूसरे पायदान पर जबकि बिहार 38 हजार 277 कांडों के साथ तीसरे पायदान पर है। आटो व बाइक से जुड़े चोरी के मामले में भी 27 हजार 740 कांडों के साथ महाराष्ट्र पहले पायदान जबकि 25 हजार 606 कांडों के साथ बिहार दूसरे पायदान पर है। उत्तर प्रदेश वाहन चोरी में 23 हजार से अधिक कांडों के साथ तीसरे पायदान पर है।

    [rule_21]

  • बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री श्री कार्तिक कुमार ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को समर्पित किया

    पटना, दिनांक 31 अगस्त 2022 । गन्ना उद्योग मंत्री श्री कार्तिक कुमार ने आज दिनांक 31 अगस्त 2022 को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को समर्पित किया।

    मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल श्री फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी। श्री कार्तिक कुमार अब राज्य मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे।



    गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है।

  • मुन्नवर फारूकी ने जिंदगी को लेकर लिया बड़ा फैसला , कहा मैं सुसाइड करने जा रहा हू


    डेस्क : आज के समय में स्टैन्ड-अप कॉमेडियन्स काफी पॉपुलर हैं और कई लोग उनके शोज में जाते हैं। देश में ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने अपने लिए कॉमेडी की दुनिया में एक नाम कमाया है और उन्हीं में एक नाम मुनव्वर फारूकी का है। पिछले कुछ समय से मुनव्वर फारूकी इस बात के लिए सुर्खियों में रहे हैं कि उनके लाइव शोज कई जगहों पर लास्ट मिनट पर कैंसिल कर दिए गए हैं। सबको हंसाने वाला ये कॉमेडियन इतनी परेशानियों में घिरा हुआ है कि अब वो आत्महत्या करना चाहता है। ये बात खुद मुनव्वर फारूकी ने कही है।

    कुछ समय पहले नई दिल्ली में होने वाले मुनव्वर फारूकी के एक शो को लास्ट मिनट कैंसिल कर दिया गया। मुनव्वर फारूकी ने शो के कैंसिल होने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि इन सब कॉन्ट्रोवर्सीज से वो काफी टूट गए हैं। उन्होंने इंटरव्यू में यह बताया कि उनके दिमाग में कई बार यह बात आती है कि खुद के साथ वो कुछ कर लें, खुद को खत्म कर लें, अपनी जान दे दें। फिर उन्होंने सोचा कि मरने के बाद जहन्नुम नहीं जाना चाहते और इसलिए रुक जाते हैं।

    मुनव्वर फारूकी मानते हैं कि उनके दिमाग में कई बार आत्महत्या का ख्याल आया है, लेकिन इसके बाद वो सोचते हैं कि ये गलत है। उन्हें परेशानियों का सामना करके आगे बढ़ना चाहिए। उन्हें तमाम दिक्कतों के बाद ही कुछ अच्छा मिल सकता है जीवन में और उन्होंने अब अपने अकेलेपन से ही दोस्ती कर ली है। इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी ने कहा कि अब वो इतने वेवड़ों को झेल चुके हैं कि उन्हें अब आदत हो गई है।

    [rule_21]