Author: Biharadmin

  • न्यूज नालंदा – गोलबंदी में जुटीं डिप्टी मेयर प्रत्याशी, स्मार्ट सिटी पर उठाया सवाल…

    पटेल विकास मंच के अध्यक्ष अभिराम गौरव उर्फ सोनू पटेल की डिप्टी मेयर प्रत्याशी पत्नी सुनीता कुमारी जनता की गोलबंदी में जुटी हैं। उन्होंने सोमवार को अपने आवास पर बैठक आयोजित की। जिसमें गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रत्याशी ने जनता को गोलबंद करने की मंशा से स्मार्ट सिटी पर सवाल उठाया। कहा कि शहर की स्थिति नारकीय है। न जल निकासी की व्यवस्था है न सड़क की। अपने सुविधाओं के अधिकार से नागरिक वंचित हैं। उन्हें मौका मिला तो सही मायने में वह शहर को स्मार्ट बनाएंगी।

    न्यूज नालंदा – गोलबंदी में जुटीं डिप्टी मेयर प्रत्याशी, स्मार्ट सिटी पर उठाया सवाल…

    इस मौके पर अरुण कुमार कश्यप, अनिल कुमार पटेल, चंद्रशेखर प्रसाद, भगवान कुमार, पप्पूजी, सत्य प्रभाकर, आलोक कुमार अधिवक्ता, करुणा सिन्हा, पूजा देवी, सुधीर प्रसाद, अजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  • खुशखबरी! शादी के सीजन में सस्ता हुआ Gold – अब महज ₹39715 में खरीदें 10 ग्राम सोना..


    डेस्क : देशभर में शादी-विवाह समेत तमाम तरह के शुभ कार्यक्रम अब शुरू हो चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी इस मौके पर सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिलहाल सोना 3247 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 18660 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता मिल रहा है।

    हालांकि पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत में एक बड़ी तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 672 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 34 प्रति किग्रा की दर से सस्ती हुई। पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 52953 रुपये प्रति 10 gm तो चांदी 61320 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर जाकर बंद हुई थी। वहीं इससे पहले के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 12 नंवबर 2022 (शुक्रवार) को गोल्ड 52281 रुपये और चांदी 61354 के स्तर पर जाकर बंद हुई थी।

    शनिवार और रविवार को नहीं जारी होता है रेट :

    शनिवार और रविवार को नहीं जारी होता है रेट : गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरफ से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट भी सोमवार को जारी होगा।

    शुक्रवार को यह था सोने और चांदी का रेट :

    शुक्रवार को यह था सोने और चांदी का रेट : इस कारोबारी हफ्ते के 5वें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 59 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 52953 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 200 रुपये प्रति 10 gm की दर सस्ता होकर 52894 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    शुक्रवार को सोने की तरह चांदी (Silver Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 67 रुपये की उछाल के साथ 61320 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1341 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ती होकर 61253 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थीा

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 59 महंगा होकर 52953 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 59 रुपया महंगा होकर 52741 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 54 रुपया महंगा होकर 48505 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 44 रुपया महंगा होकर 39715 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 35 रुपये महंगा होकर 30978 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ।

    [rule_21]

  • छात्रों का आरोप 11वीं के पंजीयन में आरएल कॉलेज वसूल रहे है अधिक पैसा

    भवानीपुर/बमबम यादव

    पूर्णियाँ: धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रामलाल कॉलेज माधव नगर में इंटर 11वीं कक्षा में पंजीयन पपत्र भराया जा रहा है। जिसमें बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा रामलाल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपाली मंडल के द्वारा तय शुल्क से ज्यादा 11वीं कक्षा में अवैध रूप से छात्रों से पैसा वसूला जाता है,वही कई छात्रों ने बताया की अन्य कॉलेज में 485 रुपया लिया जा रहा है, जिसमें कि रामलाल कॉलेज माधव नगर में 11वीं कक्षा में पंजीयन पपत्र में 800 रुपया वसूला जाता है

    कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने प्रधानाचार्य डॉ दीपाली मंडल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अवैध रूप से पैसा वसूला जाता हैं, जो कि कही से उचित नहीं है, बिहार बोर्ड ने 11 वीं कक्षा के पंजीयन प्रपत्र भराने में शुल्क  485 रुपया निर्धारित किया गया है। जब कि रामलाल कॉलेज माधव नगर में प्रति छात्रओं से 800 रुपये वसूली कर रहे है

    वही कई छात्र संघ के सदस्यों ने मामले को लेकर जाप के जिला छात्र महासचिव रमन कुमार यादव,जाप के छात्र नेता संजीव कुमार उर्फ छैला यादव, एवं अभाविप के प्रदेश सह मंत्री नीतीश कुमार पासवान,आर एल कॉलेज के अध्यक्ष देव कुमार एवं नगर मंत्री बादल भगत सहित ने इस बात को लेकर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपाली मंडल के द्वारा आक्रोश जताते हुए कहा कि  छात्रों से इंटर 11वीं कक्षा के पंजीयन पपत्र भरने में अधिक राशि लिए जाने की शिकायत की उच्च स्तरीय जांच की मांग सरकार व शिक्षा प्रशासन से की है।

  • बाइक चोरी करते चोर रंगे हाथ धराया

     

    पूर्णियाँ/प्रितेश

    श्रीनगर – श्रीनगर थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव चौक स्थित सामुदायिक भवन के पास एक बाइक सुपर स्पेंडलर चुराते चोर को रंगे हाथ लोगों ने पकड़ा। जिसके बाद लोगो ने इसकी जमकर धुलाई कर दी। पकड़े गए चोर की पहचान थाना क्षेत्र निवासी चनका उदयनगर के वार्ड संख्या – 09 के मो. मंजूर के पुत्र मो. नोसर के रूप में की गई है। वहीं घटना की सूचना स्थानिय लोगो ने पुलिस को दी

    श्रीनगर पुलिस अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिलते ही अविलंब कार्रवाई सुरू कर दिया गया। जिसके बाद एस आई दिनेश कुमार मिश्र, सिपाही मुर्तज़ा अली, अजय कुमार, दिनेश कुमार दिनकर के सूझबूझ के चोर को पकड़ा गया।

  • डीएम ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

     जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंकों के समन्वयक, क्षेत्रीय प्रबंधक, बियाडा के अधिकारी,विद्युत विभाग के अधिकारी, बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि द्वारा भाग लिया गया।बैठक में मुख्य रूप से पी०एम० ई०जी० पी ० एंव पी एम एफ एम ई, स्टार्ट अप, उदयान रजिस्ट्रेशन, जेड ० ई०डी० सर्टिफिकेशन, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, डिस्टिक इंडस्ट्रियल इनोवेशन एस्किम एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए

    पीएमईजीपी एवं पी०एम००एफ०एम०ई० (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य,उन्यन योजना) का लक्ष्य समय पर पूरा करने का निर्देश सभी बैंकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि बिना कारण आवेदनों को लंबित रखना न्याय संगत नहीं है। यदि किसी प्रकार का आवेदन में त्रुटि है तो संबंधित से समन्वय बनाकर उसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें।चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा विद्युत विभाग एवं बियाडा पूर्णिया जिले के उद्योगों से संबंधित कई समस्याओं से अवगत कराया गया

    उक्त समस्याओं के ससमय निराकरण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए।चेंबर ऑफ कॉमर्स बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं अन्य उद्योगपति को 100 करोड़ का निवेश प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।जिसमें से 42 करोड़ के प्रस्ताव पर तत्काल सहमति प्रदान की गई। चेंबर ऑफ कॉमर्स बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा गुलाब बाग पूर्णिया में एक विद्युत कोरिडोर बनाने की प्रस्ताव रखा गया।जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को ससमय सकारात्मक करवाई करने का निर्देश दिया गया।

  • बिजमाता राहीबाई भी लगी तेज बारिश की चपेट में, 3 बार लगानी पड़ी सब्जियां

    हैलो कृषि ऑनलाइन: इस साल महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों के हाथ में तैयार फसल भी बर्बाद हो गई है। वहीं, पद्मश्री के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित बीजामाता राहीबाई पोपेरे को भी भारी बारिश और बेमौसम बारिश से काफी नुकसान हुआ है. भारी बारिश के कारण उन्हें तीन बार सब्जियां लगानी पड़ीं। नवंबर में उन्हें दोबारा बोवनी करनी पड़ेगी क्योंकि बारिश से फसलें बर्बाद हो गई हैं। उसके लिए उन्हें घर में रखे सभी देशी बीजों को खेत में बोना होगा।

    इस साल राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हुई है। कुछ जगहों पर बेमौसम भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. कटी फसल खराब होने से किसान संकट में है। साथ ही बिजमाता के नाम से मशहूर रहीबाई पोपेरे गांव भी भारी बारिश की चपेट में आ गया है. रहीबाई पोपेरे ने बताया कि बारिश से सब्जी की फसल खराब हो गई और उन्हें तीन बार बोनी पड़ी। मेहनती राहीबाई ने प्राकृतिक आपदा से बिना थके उत्पादन के लिए तीन बार सब्जियां बोई हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने परिवार के साथ विभिन्न फसलों और सब्जियों के बीज पैदा करने में सफलता हासिल की है।


    कौन हैं राहीबाई पोपेरे?

    आज महाराष्ट्र का कोई जिला या गांव ऐसा नहीं है जो राहीबाई पोपेरे को न जानता हो। राहीबाई का काम विदेशों तक भी पहुँचा। सरकार ने भी उनके काम पर ध्यान दिया है। उन्हें पद्म श्री के सर्वोच्च पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। कोई शिक्षा न होते हुए भी राहीबाई ने कृषि के क्षेत्र में देशी बीजों के संरक्षण का महान कार्य किया है। इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। राहीबाई अहमदनगर जिले के अकोले तालुका के कोम्बलेन गांव की रहने वाली हैं। राहीबाई ने इस छोटे से गांव में बहुत अच्छा काम किया है। उनके पास 52 से अधिक फसलों की 200 से अधिक बीज वाली स्वदेशी किस्में हैं। और 114 पंजीकृत किस्में हैं। उन्होंने दुर्लभ होते जा रहे सभी प्रकार के बीजों को सुरक्षित रखा है। राहीबाई ने गांव की कई पुरानी पत्तेदार सब्जियों और वील सब्जियों के बीजों को भी संरक्षित किया है। उन्होंने इसे किसी अंतरराष्ट्रीय बीज कंपनी से उपलब्ध नहीं कराया है।


  • विधायक व मुखिया ने डीजीटल एक्स-रे का फीता काटकर किया उद्घाटन

    डगरुआ/वाजिद आलम

    पूर्णियाँ: सोमवार को बायसी विधायक सैयद रूकनुउद्दीन अहमद और मुखिया शाहनवाज आलम ने डगरुआ के हाजी जफर मार्केट मे डीजीटल एक्स-रे का फीता काटकर उद्घाटन किया। वही विधायक ने कहा कि डगरुआ में पहली बार डिजिटल एक्स-रे  खुला है,अब डगरुआ वासियों को पूर्णिया लाइन बाजार जाने की जरूरत नहीं होगी। आज मॉडल साइंस टेक्नोलॉजी का जमाने में डीजिटल एक्स-रे आवश्यकता है, जो डगरुआ को मिला है

    वही डगरूआ पंचायत के मुखिया शाहनवाज आलम ने बताया कि डगरूआ बाजार के हाजी जफर मार्केट में डिजिटल एक्स-रे खुला हैं, वहीं हमने डिजिटल एक्स-रे संस्थापक को कहा कि गरीब लाचार को कम से कम चार्ज में एक्स-रे करने का काम करें, ताकि तमाम गरीब लाचार को फायदा पहुंचा है

    इससे हमारे प्रखंड में एक नया पहल करने का कोशिश करता जाए।मौके पर विधायक प्रतिनिधि जियाउल रहमान, मुख्तर आलम, मुखिया नैय्यर आलम, शाहबाज आलम, मनोज दुर्बे, सहजाद आलम और अन्य गणमान्य लोग मौजूद है।

  • बिहार के खगड़िया में सोमवार सुबह नाव पलट गई; 8 डूबे जिसमें 2 महिला की डूबने से मौत हो गई

    खगड़िया । खगड़िया में सोमवार की सुबह नाव पलट गई। नाव में सवार 8 लोग कोसी की उपधारा में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से 6 महिला-पुरूष को बचा लिया गया। जबकि दो महिला की डूबने से मौत हो गई।

    SDRF की मदद से शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

  • बिजली बिल की चिंता छोड़ दीजिए! आज ही घर में अपनाए ये टिप्स, आधा से भी कम आएगा बिल..


    न्यूज डेस्क : सर्दी ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में लोगों के घर में बिजली का बिल अधिक आता है। इससे लोग परेशान काफी रहते हैं। दरअसल सर्दियों में कई ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, जो बिजली काफी खपत करती है। जिससे बिजली का बिल आपके बजट को हिला सकता है। यदि आप बिजली के भारी बिल से बचना चाहते हैं तो आज आपके लिए कई ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसे आपका बिजली का बिल कम आएगा।

    बिजली का बिल बचाने के लिए आपको घर में इस्तेमाल किए जाने वाले कई ऐसे उपकरणों को इस्तेमाल करने से बचना होगा। इनमें इंडक्शन चूल्हा शामिल है। यह काफी बिजली खपत करती है। ऐसे में आप गैस बुकिंग का उपयोग कर सकते हैं, ताकि बिजली की खपत कम हो। इसके अलावा बिजली का बिल हाई पावर कंज्यूम्ड कर रही लाइटिंग अधिक खपत करती है। इन लाइटों से आपको बचना होगा। आपके लिए एलईडी बल्ब एक बेहतर विकल्प है। जो कम बिजली खपत पर अधिक रोशनी देने में सक्षम है।

    साथ ही सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए लोग कई तरह के इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल करते हैं, जो ज्यादा बिजली खपत करती है। ऐसे में आप हिट रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कम समय में पानी गर्म करती है। इससे बिजली का बिल कम आएगा और आपके जेब पर भोज नहीं डालेगी। सर्दियों के मौसम में आप गैस गीजर का इस्तेमाल करें ना कि इलेक्ट्रिक गीजर। इलेक्ट्रिक गीजर बिजली का बिल अधिक खपत करती है।

    [rule_21]

  • द्वितीय ग्राम सभा में एक सौ से अधिक योजनाओं का लिया प्रस्ताव

    डगरुआ/वाजिद आलम

    डगरुआ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत तेघड़ा पंचायत के पंचायत भवन सगुनिया के प्रांगण में ग्राम सभा मुखिया नरगिस बानो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित ग्राम सभा में प्राथमिकता के आधार पर एक सौ से अधिक विकास योजनाएं चयनित की गई।ज्ञात हो की विभागीय आदेश के आलोक में आयोजित ग्राम सभा में ग्राम पंचायत में विभिन्न विभागों से जुड़े कार्य व ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई

    बताया गया की पंचायती राज बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में सामाजिक एवं आर्थिक विकास का दृष्टिकोण रखते हुए समयबद्ध कार्यक्रम के 11 वीं अनुसूची में शामिल 29 विषयों पर तथ्य परक आंकड़ों के आधार पर कई विषयों पर फॉकस किये गए। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुखिया नरगिस बानो ने शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा ,कृषि, समाजिक कल्याण विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आदि के बारे में सम्बंधित कर्मियों के साथ कई महत्वपूर्ण  बिंदुओं पर चर्चा की गई

    वहीं सरकारी कर्मियों को समयानुसार पंचायत आकर आम लोगों की समस्या को तत्काल निष्पादित करने को मुखिया द्वारा कहा गया।मौके पर पंचायत सचिव दैनिक कार्य सपना कुमारी, कार्यपालक सहायक कुमार रंजन, पंचायत रोजगार सेवक सुधीर कुमार, पंचायत सरपंच फुल कुमार विश्वास, वार्ड सदस्य सिराज आलम, वार्ड सदस्य जितेंद्र विश्वास, वार्ड सदस्य मारूफ आलम, इत्यादि पंचायत के सदस्य मौजूद रहे।