Author: Biharadmin

  • Indian Railway : जम्मूतवी-गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस एवं ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का अब बभनान स्टेशन पर होगा ठहराव


    बरौनी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 15654/15653 जम्मूतवी-गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों के मध्य स्थित बभनान स्टेशन पर अगले छः माह के लिए प्रायोगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

    03 सितंबर से गाड़ी सं. 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस 18.19 बजे बभनान स्टेशन पहुंचेगी और 18.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 08 सितंबर से गाड़ी संख्या 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 15.50 बजे बभनान पहुंचेगी और 15.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    इसी तरह दिनांक 02 सितंबर से गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 00.07 बजे बभनान स्टेशन पहुंचेगी और 00.09 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।उक्त जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी।

    [rule_21]

  • राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की सफ़लता को लेकर वेबिनार का आयोजन

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान अगले महीने शुरू होने वाली है। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि आगामी 20 सितंबर को “राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस” मनाया जायेगा, 23 सितंबर को मॉप-अप दिवस होगा। इस अभियान के तहत जिले में 01 से लेकर 19 आयु वर्ग तक के सभी बच्चे एवं किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल दवा खिलायी जायेगी। इसमें प्रभारी आरएडी डॉ एसके वर्मा, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इक़बाल, क्षेत्रीय आशा समन्वयक प्रियंका कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीएमएंडई आलोक कुमार, आईसीडीएस की डीपीओ राखी कुमारी, जीविका के डीपीएम सुनिर्मल के अलावा प्रखंड स्तर पर एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, बीईओ, सीडीपीओ सहित कई अन्य अधिकारीशामिल हुए 

    01 से 19 आयु आर्ग के सभी बच्चों को निःशुल्क खिलाई जाएगी अल्बेंडाजोल गोली: सिविल सर्जन

    सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि जिले के सरकारी एवं गैर विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय सहित सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों जैसे: पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई सहित गैर तकनीकी संस्थानों एवं आगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 01 से 19 आयु वर्ग के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल (400mg) की गोली खिलाई जाएगी। अल्बेंडाजोल दवा की आपूर्ति ससमय जिला औषधि एवं स्वास्थ्य केंद्रों के औषधि भंडारण पर सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है

    अल्बेंडाजोल की गोली खाने के बाद उल्टी या मिचली महसूस होती है तो घबराने की जरूरत नही: डीपीएम

    जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि कृमि संक्रमण के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर कई प्रकार के हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं। जिस कारण बच्चों में कुपोषण, खून की कमी, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में सूजन और उल्टी दस्त से परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि दवा खाने के बाद यदि किसी को ह उल्टी या मिचली महसूस होती है तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। बच्चों के पेट में ज्यादा कीड़े होने पर दवा खाने के बाद सरदर्द, उल्टी, मिचली, थकान होना या चक्कर आना या महसूस होना आम बात है। कुछ देर के बाद सब कुछ सामान्य हो जाता है।

  • नदी का जलस्तर बढ़ा ऊँचे स्थान की तलाश में ग्रामीण

    कुरसेला /मणिकांत रमन 

    कुरसेला (कटिहार)। गंगा कोसी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का खतना बढ़ता जा रहा है। नदियों के जलस्तर वृद्धि का रफ्तार कम नहीं हो रहा है। बाढ़ से क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। निचले इलाके के गांवों में बाढ़ के पानी का फैलाव बढता जा रहा है। जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ खतरे को लेकर निचले भूभाग पर बसे गांव के ग्रामीण माल मवेशियों के साथ ऊंचे जगहों पर शरण लेने में जुट गए हैं। प्रखंड के कई गांव बाढ़ की पानी से घिर चुका है। एनएच 31 के भट्ठा चौक से चॉयटोला, शेरमारी को जोड़ने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। सड़क पर घुटने से अधिक पानी का बहाव हो रहा है

    इस सड़क पर पानी चढ़ने से बढ़ी आबादी का एनएच 31 से सम्पर्क भंग हो गया है। इन गांवों के लोगों का आवागमन नाव के भरोसे रह गया है। इसी तरह कुरसेला बस्ती से कोशकीपुर मेहरटोला को जोड़ने वाली सड़क पर बने पुलिया पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है। घुरना स्कूल से महेशपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क सह बांध पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है। अबतक प्रखंड के बाघमारा, चॉयटोला, शेरमारी गांवों का सम्पर्क सड़क बाढ़ के पानी में डूबने से इन गांवों के लोगों के समक्ष आवागमन की विषम समस्या उत्पन्न हो गई है। उधर जरलाही पंचायत के मधेली स्थिति ठोकरों पर बाढ़ का दबाव बढ़ता जा रहा है

    कुरसेला बस्ती घुरना स्कूल के समीप ग्रामीण सड़क से पानी का रिसाव हो रहा है। जिससे थाना व प्रखंड मुख्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश करने की संभावना बनी हुई है। नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। जानकारी अनुसार प्रखंड के मलिनियां, मिर्जापुर, बाघमारा, पंचखुंटी सहित कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। माना जा रहा है कि अगर नदियों के जलस्तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है।

  • धमदाहा में रोजगार मेला बुधवार को तैयारी पूरी

     

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा: बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका ) द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार – सह – मार्गदर्शन मेला का आयोजन 31 अगस्त   2022 को हाई स्कूल मैदान, धमदाहा, पूणियां में किया जायेगा।   इस मेला में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को विभिन क्षेत्र में रोजगार देने के लिए एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, ग्रेबीज़ प्राइवेट लिमिटेड , 2- कॉम, एस आई एस सिक्युरिटी सर्विसेस, यूनिटी स्माल फाइनेंस 

    नवभारत फ़र्टीलाइज़र्स लिमिटेड , शिवशक्ति बायोटेक, उर्वरधरा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, हॉप केयर,भारद्वाज  सिक्युरिटी सर्विसेस, भारतीय जीवन बीमा निगम आदि कंपनियां भाग ले रही है। इसके अलावा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण –सह- रोजगार देने हेतु सेफ एडूकेट लर्निंग प्राईवेट लिमिटेड, कुएस कोर्प लिमिटेड पटना

    माँ सरस्वती एजुकेशन सोसाईटी ,ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान, पूणियां रोजगार – सह – मार्गदर्शन मेला में भाग लेगी। इस मेला में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक एवं युवतियां अपने योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।

  • ससुराल जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या बाइक छीनी

    नौशाद आलम/मधेपुरा

    जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 106 करामा सपरदह के बीच पुलिया के निकट लूटपाट के दौरान अपराधियो ने एक ब्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सहरसा जिले के मंगला बाजार अंतर्गत चकला गाँव निवासी सतीश कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है

    कि मृतक अपनी मोटरसाइकिल से अपने ससुराल चौसा प्रखंड के टील्लारही आ रहे थे कि अपराधियों ने लूटने की नियत से गोली चला दी। वहीं अपराधी उसकी मोटरसाइकिल लूटने में कामयाब हो गया। अपराधियो ने लूटपाट के दौरान मृतक को 3 गोली मारी है।वही गोली की आवाज सुनकर स्थानिये ग्रामीण मौके पर पहुँचे और  ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस के द्वारा उदाकिशुनगंज के अस्पताल जाया गया जहाँ रास्ते में ही उसकी मौत हो गई

    वहीं दूसरी ओर 3 दिन पहले 26 तारीख को उदाकिशुनगंज व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता सह सरपंच पति अफाक आलम को एसएच 58 पंचगछिया के निकट ऑटो से उतारकर गोली से छलनी कर दिया था। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।

  • मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में लापरवाह कर्मियों पर बड़ा एक्शन, कई पर कार्रवाई

    मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की लापरवाही पर सिविल सर्जन ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के वेतन पर रोक लगा दी है।

    सिविल सर्जन डा.यूसी शर्मा निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे और वो यहां की कुव्यवस्था देख उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की और निरीक्षण के दौरान पग-पग पर मिली खामियां देख सिविल सर्जन हैरान थे हड्डी रोग विभाग के ओपीडी के चिकित्सक मरीजों को छोड़कर उपाधीक्षक के वतानुकुलित कक्ष में उनका एक दिन का वेतन काटा गया।



    और आंख कान ओपीडी में चक्षु सहायक राजकिशोर राम के सहारे काम चल रहा था यहां पता चला कि खुद डा.वैदेही कुमारी अवकाश पर हैं वहीं डा.नीतू कुमारी व ईएनटी के विशेषज्ञ चिकित्सक डा. जय प्रकाश अनुपस्थित थे तो इनका वेतन बंद किया गया है. इसके अलावा भी कई मेडिकल स्टाफ के वेतन और रोक लगाई गई।

  • बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सुरक्षा लेने से किया इनकार, ऐसा क्यों?, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन बनने के बाद सरकार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा देने का फैसला किया है. वहीं बिहार के तमाम मंत्रियों को प्रोटोकॉल के हिसाब से सुरक्षा मिली हुई है. हालांकि बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया है. आरजेडी नेता व मंत्री सुधाकर सिंह का कहना है कि विधायक के तौर पर मुझे जो सुरक्षा मिली है, वही मेरे लिए काफी है. मुझे मंत्री के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा की कोई जरुरत नहीं है. साथ ही कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने आरजेडी द्वारा जदयू को अपने में मिलाने को लेकर बीजेपी में जमकर निशाना साधा है.

    कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि मुझे पहले से विधायक के रूप में जो सुरक्षा मिली थी. वह मेरे लिए पर्याप्त है और मंत्री बनने के बाद ऐसी कोई नई परिस्थिति पैदा नहीं हुई है, और ना ही हमारे पर कोई नया खतरा आया है. ऐसे में मुझे कोई अतिरिक्त सुरक्षा की जरुरत नहीं है. सुधाकर सिंह ने कहा कि
    हम जिन लोगों के लिए काम करते हैं, किसानों के हम मंत्री बने हैं. उनके काम के लिए हमें सुरक्षा की जरुरत नहीं पड़ेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि कई ऐसे विभाग होते हैं जहां काम करने में खतरा होता है. उनको सुरक्षा की जरुरत पड़ती है. गृह मंत्री और इस तरह के कामों में, हम जिस काम में हैं उसमें कोई खतरा नहीं है.

    वहीं बीजेपी नेताओं का लगातार बयान आ रहा है कि आरजेडी कभी भी जदयू में अपने में मिला लेगी और लालू यादव बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देंगे. इस सवाल पर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पार्टी भाजपा तोड़ रही थी. उन्होंने तो अपनी सहयोगी VIP के तीन विधयाकों को अपने में मिला लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार पार्टियों को तोड़ रही थी और अपने गठबंधन के लोगों को ही पार्टी में मिला रही थी. बीजेपी का यही चरित्र है, वह अपन साथियों को ही खत्म करने लगती है.

    The post बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सुरक्षा लेने से किया इनकार, ऐसा क्यों?, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना appeared first on Live Cities.

  • पुनः दुसरी बार लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर कोढ़ा के जदयू प्रतिनिधि ने आभार व्यक्त किया

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढा जदयू प्रतिनिधि ने पुनः दूसरी बार लेसी सिंह को बिहार सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बनाए जाने पर कोढा जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह , जदयू जिला महासचिव सह संगठन मंत्री फलका उदय सिंह, प्रखंड महासचिव विजय भगत , उपाध्यक्ष मोहम्मद एजाज आलम जदयू शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की साथ ही कोढा की अनेकों जनसमस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।

    मंत्री लेशी सिंह ने जनसमस्याओं को हल करने हेतु कोढ़ा के सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन देती हुई कहीं की पुर्व से ही जनसमस्याओं को लेकर हमारी सरकार गंभीर है हमारी सरकार में किसी भी आमजनों की समस्या को अनसुनी नहीं की जाएगी समस्या का अभिलंब उचित पहल कर हल करायी  जाएगी पहले से भी लगनशील होकर हमारी सरकार काम करेंगी। इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज ने बुके देकर मंत्री जी का स्वागत किया।

  • नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी ने कबड्डी और एथलीट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित


    बरौनी नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी के द्वारा हरवर्ष की तरह इस बार भी मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर आरकेसी उच्च विद्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्लब के अध्यक्ष बाबू साहेब मिश्रा,डॉ राजेश कुमार,सेवानिवृत्त प्रो डाॅ चंद्रभूषण त्रिवेदी,डॉ नरेंद्र नाथ कुमार,प्राचार्या कुंदन झा,जिला कबड्डी संघ सचिव श्यामलाल सिंह एवं कला संस्कृति विभाग दूरदर्शन कलाकार चंद्र प्रकाश झा ने संयुक्त रूप से कबड्डी एवं एथलीट के वैसे महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिन्होंने जिला व प्रदेश नहीं बल्कि देश स्तर पर दोनों खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

    वहीं समारोह आरंभ होने के पूर्व खिलाड़ियों एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।वहीं उपस्थित अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के जीवनी एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया।सम्मानित खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप,स्टेट चैंपियनशिप एवं राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 8 खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

    सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ियों में अंडर फोर्टीन अंडर-17 एवं स्टेट एवं नेशनल लेवल खेल खेल चुके खिलाड़ियों में छोटी कुमारी,भावना कुमारी,दिलखुश कुमारी,जूही कुमारी,अनुष्का कुमारी महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग में रोहन कुमार,ज्योतिष कुमार,प्रिंस कुमार एवं अनुराग कुमार राजा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल स्पोर्ट्स क्लब सचिव दीपक कुमार एवं संचालन संजय कुमार ने किया।

    [rule_21]

  • खत न मिळाल्याने शेतकरी नाराज, कृषी सल्लागाराला बांधले खांबाला

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : आजचे युग हे सोशल मीडियाचे युग असून दररोज काही ना काही व्हिडीओ व्हायरल होत असतात. आजही एक व्हिडिओ व्हायरल होत आहे. हा व्हिडीओ बिहारच्या मोतिहारी जिल्ह्यातील असून खते न मिळाल्याने शेतकरी संतप्त झाले आणि त्यांनी कृषी सल्लागाराला खांबाला बांधले. हा व्हिडिओ एनडीटीव्हीच्या पत्रकाराने सोशल मीडियावर शेअर केला आहे.

    व्हिडीओमध्ये स्पष्टपणे दिसत आहे की, खांबाला बांधलेली व्यक्ती फोनवर कोणाशी तरी आपली स्थिती शेअर करत आहे. एनडीटीव्हीने दिलेल्या माहितीनुसार खतांच्या काळाबाजारामुळे नाराज होऊन शेतकऱ्यांनी हे पाऊल उचलले आहे. देशात सध्या खरीप हंगाम सुरू आहे. अशा परिस्थितीत शेतकऱ्यांना खतांची गरज मोठ्या प्रमाणावर आहे.

    व्हायरल व्हिडिओवर अनेक प्रकारच्या कमेंट्स पाहायला मिळत आहेत, आतापर्यंत 34 हजारांहून अधिक लोकांनी हा व्हिडिओ पाहिला आहे आणि लोक खूप कमेंट करत आहेत. एका सोशल मीडिया वापरकर्त्याने लिहिले आहे की – बिहारची ही रोजची गोष्ट आहे आणि शेतकऱ्यांना खत मिळत नसल्याबद्दलचा त्यांचा संताप न्याय्य आहे.