Author: Biharadmin

  • जहानाबाद में अपराधियों का तांडव, युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, जहानाबाद: नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने युवक के सिर में तीन गोली मारी और घटना के बाद फरार हो गए. मृतक की पहचान श्याम नगर मोहल्ला निवासी विपिन शर्मा (30 वर्ष) के रूप में की गई है. युवक जमीन कारोबारी बताया जाता है. जमीन विवाद में ही उसकी हत्या की बात कही जा रही है.  

    स्थानीय लोगों ने बताया कि शख्स घायल अवस्था में रास्ते में गिरा था. उसने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवक के सिर बदमाशों ने तीन गोली मारी थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के संबंध में मृतक विपिन शर्मी की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि जमीन को लेकर बहुत लोगों से विवाद चल रहा था. सोमवार की शाम बाजार से घर लौटने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

    घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय और नगर थानाध्यक्ष निखिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की तफ्तीश की. बताया जाता है कि मृतक विपिन शर्मा विवादित जमीन खरीद बिक्री का कार्य करता था. आपसी रंजिश में हत्या की गई है.

    The post जहानाबाद में अपराधियों का तांडव, युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • असे करा कपाशीवरील रसशोषक किडींचे व्यवस्थापन

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रानो, मागच्या काही दिवसांपासून कापूस बाजारात चांगलीच तेजी आहे. त्यामुळे अनेक शेतकऱ्यांचा कल हा कापूस लागवडीकडे आहे. यंदाच्या खरिपातही कापूस लागवडीला प्राधान्य दिले जाते आहे. मात्र हवामान बदलामुळे कापसावर कीड आणि रोगांचा प्रादुर्भाव होतो. त्यामुळे उत्पन्नात घट येते. आजच्या लेखात आपण कपाशीवरील रसशोषक किडींचे व्यवस्थापन कसे करावे याची माहिती घेऊया…

    १) पांढरी माशी :

    प्रौढ माशी आकाराने लहान शरीरावर पिवळसर झाक असून पंख पांढरे असतात. डोक्यावर दोन तांबडे ठिपके असतात. प्रौढ व पिल्ले पानाच्या खालील बाजूला राहून रस शोषतात. अशी पाने कोमेजतात. अधिक प्रादुर्भावामध्ये पाने लालसर ठिसूळ होऊन शेवटी वाळतात. पिल्लांच्या शरीरातून स्रवणाऱ्या गोड चिकट द्रवामुळे पानावर काळी बुरशी वाढते. तसेच पांढरी माशी रोगाचा प्रसार करते. या किडीचा प्रादुर्भाव कोरडवाहू कपाशीवर सप्टेंबर महिन्यापासून सुरू होतो. नोव्हेंबर महिन्यात अधिक प्रादुर्भाव दिसून येतो.

    २) मावा :

    ही कीड रंगाने पिवळसर किंवा फिकट हिरवी आणि आकाराने अंडाकृती असते. मावा व त्याची पिल्ले पानाच्या खालच्या बाजूने आणि कोवळ्या शेंड्यावर समुहाने राहून रस शोषतात. अशी पाने निस्तेज होऊन आक्रसतात, खालील बाजूला मुरगळलेली दिसतात. त्यामुळे झाडाची वाढ खुंटते. मावा किडीच्या शरीरातून स्रवणाऱ्या गोड चिकट द्रवामुळे पाने चिकट बनतात. कालांतराने त्यावर काळी बुरशी वाढून, पानाच्या अन्न निर्मिती प्रक्रियेत अडथळा निर्माण होतात.

    ३)तुडतुडे :

    प्रौढ व पिल्ले फिकट हिरवे, पाचरी प्रमाणे असतात. समोरच्या पंखावर एक काळा ठिपका असतो. तुडतुड्यांच्या पिल्लांना पंख नसतात. तुडतुड्यांचे एक वैशिष्ट्य म्हणजे ते तिरके चालत चटकन उडी मारतात. प्रौढ व पिल्ले पानाच्या खालील बाजूला राहून रस शोषतात. त्यामुळे पाने प्रथम बाजूने पिवळसर होऊन नंतर तपकिरी होतात. अधिक प्रादुर्भावामध्ये संपूर्ण पाने लाल तांबडी, त्यांच्या कडा मुरगळलेली दिसतात. परिणामी झाडांची वाढ खुंटते. अशा झाडांना पाते, फुले आणि बोंडे कमी प्रमाणात लागतात.

    आर्थिक नुकसान पातळी :

    – १० मावा प्रति पान,

    – ८ ते १० प्रौढ पांढरी माशी किंवा २० पिल्ले प्रति पान,

    – २ ते ३ तुडतुडे प्रति पान

    आढळून आल्यानंतर रासायनिक कीटकनाशकाचा वापर करावा. त्यापूर्वी एकात्मिक नियंत्रण पद्धतीचा अवलंब करत राहावा.

    कसे करावे व्यवस्थापन ?

    -वेळोवेळी प्रादुर्भावग्रस्त फांद्या, पाने व इतर पालापाचोळा जमा करून नष्ट करावा.

    -खुरपणी, कोळपणी करून पीक ताणविरहित ठेवावे.

    -माती परिक्षणानुसार नत्र खतांचा योग्य प्रमाणात वापर करावा. त्यामुळे कपाशीची अनावश्यक कायिक वाढ होणार नाही. अशा पिकावर कीड कमी प्रमाणात राहील.

    -निसर्गतः रसशोषक किडीवर उपजीविका करणारे मित्र कीटक उदा. ढालकीटक, सिरफिड माशी, क्रायसोपा, ॲनसियस असे परोपजीवी कीटक आढळून आल्यास रासायनिक कीटकनाशकांचा वापर टाळावा. मित्र किटकांचे संवर्धन होईल.

    – पांढरी माशीच्या नियंत्रणासाठी पिवळे चिकट सापळे लावावेत.

    -पीक वाढीच्या सुरुवातीपासून निंबोळी अर्क (५ टक्के) किंवा ॲझाडिरॅक्टीन (१००० पीपीएम) २ ते ३ मि.लि. प्रति लिटर या प्रमाणे प्रतिबंधात्मक फवारणी करावी.

    -किडींनी आर्थिक नुकसानीची पातळी ओलांडल्यास खालील पैकी कोणत्याही एका रासायनिक कीटकनाशकाची फवारणी करावी. (प्रमाण ः प्रति लिटर पाणी)

    फ्लोनिकॅमिड (५० टक्के डब्ल्यूजी) ०.३ ग्रॅम किंवा

    थायामेथोक्झाम (२५ टक्के डब्ल्यूजी) ०.२ ग्रॅम किंवा

    ब्युप्रोफेजीन (२५ टक्के एससी) २ मिलि किंवा

    फिप्रोनील (५ टक्के एससी) ३ मिलि किंवा

    डायफेन्थुरॉन (५० टक्के डब्ल्युपी) १.२ ग्रॅम किंवा

    ॲसीफेट (५० टक्के) अधिक इमिडाक्लोप्रीड (१.८ एसपी) (संयुक्त कीटकनाशक) २ ग्रॅम

    विशेषतः फूल किडीच्या व्यवस्थापनाकरिता,

    फिप्रोनिल (५ टक्के एससी) ३ मिलि किंवा स्पिनेटोरम (११.७ टक्के एससी) ०.८४ मिलि

    टीप : फवारणीसाठी शुद्ध पाणी वापरावे.

    शेतात कीटकनाशकांचे द्रावण तयार करताना व फवारणी करताना चष्मा, हातमोजे व तोंडावर मास्कचा वापर करावा.

    फवारणीसाठीच्या मात्रा हाय व्हॉल्यूम पंपासाठीच्या आहेत.

    संपर्क – ०२४५२-२२८२३५

    (कीटकशास्त्र विभाग, वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषी विद्यापीठ, परभणी.)

  • जब डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट, शादी के बाद हो गया मोटा

    लाइव सिटीज, पटना: राष्‍ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्‍त को बिहार की राजधानी पटना में खिलाड़ियों को सम्‍मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने खेलकूद के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया. बिहार राज्‍य खेल सम्‍मान-2022 के मौके पर बिहार के डिप्‍टी सीएम ने कहा कि वह भी कभी स्‍पोर्ट्समैन हुआ करते थे. उस दौरान वह फिट भी थे, लेकिन शादी के बाद वह मोटे हो गए हैं. तेजस्‍वी ने रचेल उर्फ राजश्री के संग वैवाहिक बंधन में बंधे हैं. बिहार राज्‍य खेल सम्‍मान समारोह के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से 211 खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया गया.

    पटना में खेल सम्मान समारोह में तेजस्वी जब संबोधन करने पहुंचे तो उन्होंने मंच से भाषण की शुरुआत में ही कहा कि वह भी एक खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए यहां आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है. जब वह खेलते थे तब भी उन्हें मलाल रहता था कि बिहार में क्रिकेट का कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं हो रहा, बिहार क्रिकेट से लोग सामने नहीं निकलकर नहीं आ रहे हैं, जबकि टैलेंट भरपूर है. ऐसे में अब जब वह सरकार में हैं तो उनका प्रयास है कि बिहार में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का पूरा मौका मिले और उन्हें आगे बढ़ने का पूरा अवसर भी मिले. इसके लिए वो पूरी कोशिश करेंगे.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार खेल प्राधिकरण का नारा है कि ‘खेल रहा है बिहार जीत रहा है बिहार’ तो उन्होंने भी 2024 के लिए नारा दिया है ‘करे के बा, लड़े के बा और जीते के बा..’ तेजस्वी ने खिलाड़ियों सो कहा कि आप लोग खेल में जीत हार की चिंता मत किजीए, एक दम खुले दिमाग से खेलिए और अपना बेस्ट देने की कोशिश किजीए, तभी आप सफल होंगे. जीत हार के बारे में मत सोचीये. बिहार के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के खिलाड़ी गोल्ड मेडल ला रहे हैं.

    The post जब डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट, शादी के बाद हो गया मोटा appeared first on Live Cities.

  • चर्चित चिकित्सक डा. जगदेव के निधन से हिलसा में शोक की लहर !

    प्रख्यात चिकित्सक सह सेवा निवृत्त सिविल सर्जन डा. जगदेव प्रसाद के निधन से शहरवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है . सोमवार की शाम कई दिनों से बीमार चल रहे 87 वर्षीय डा. जगदेव ने अपने पटेल नगर हिलसा स्थित निवास पर अंतिम साँस ली . खबर फैलते ही समाजसेवियों, चिकित्सकों समेत कई शुभचिंतकों का जमावड़ा लगने लगा और लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की . इस मौक़े पर समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि डा. जगदेव प्रसाद न केवल एक चिकित्सक थे बल्कि ग़रीब गुरबो के लिए भगवान के समान थे . हमेशा पीड़ित मानव की सेवा में जुटे रहने के कारण वे सबों के दुलारे थे. वर्ष 2012 -13 में उन्होंने आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहकर पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया तथा राज्य भर में हिलसा का गौरव बढ़ाया . कई तरह के सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर आजीवन जन कल्याण में लगे रहे . आज वे हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका उच्च विचार सदा हिलसावासियों को प्रेरित करते रहेगा . शोक प्रकट करने वालों में समाजसेवी डा. मानव के अलावे डा. बिनोद कुमार चौधरी, डा. धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, ई.पप्पू कुमार,सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, आलोक कुमार, शैलेश कुमार, अभिजीत कुमार, बीणा कुमारी, प्रवेश कुमार प्रदीप, सुजीत कुमार, डा. अशोक कुमार, रंज़ीत कुमार, कमला प्रसाद,डा. अनुज कुमार, डा. रविंद्र कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, रामाधीन प्रसाद, मधुसूदन कुमार, अवधेश रावत समेत कई लोग शामिल थे

  • नेपाली रुपया के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

    अररिया/अजय प्रसाद

    जोगबनी: भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा जोगबनी से जा रहे एक व्यक्ति को सीमा से सटे नेपाल के रानी पुलिस ने बेरियर संख्या 02 के समीप 04 लाख 51 हजार 900 नेपाली रुपया के साथ गिरफ्तार किया है

    मिली जानकारी अनुसार रानी बेरियर संख्या 02 के समीप एक 64 वर्षीय कर्ण बहादुर राई जोगबनी से रुपया लेकर जा रहा था जिसको तलाशी लेने के क्रम में बरामद किया गया है। रानी पुलिस ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति से बरमादागी रुपया का किसी प्रकार की जानकारी नहीं देने के कारण रुक्का हुंडी कारोबारी की आशंका पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को आवश्यक अनुसंधान के लिए राजस्व कार्यालय इटहरी को सुपुर्द कर दिया गया है।

  • अररिया में गैंगरेप पूर्णिया में मौजूद ड्राइवर बना आरोपी, परिजन न्याय की गुहार लगाई

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार वाहन चालक को जेल भेजें जाने को लेकर परिजन ने चालक को निर्दोष बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।वाहन चलाकर अपने परिवार का गुजारा करनेवाले सदर थाना क्षेत्र के रामबाग ललछौनी निवासी जगन्नाथ सिंह पर अररिया में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। परिजन ने पुलिस पर बिना छानबीन किये संदेह के आधार पर बोलेरो पिकअप ड्राइवर जगन्नाथ को आरोपी बनाकर जेल भेज देने का भी आरोप लगाया है

     

    परिजन ने बताया कि जिस दिन 19 अगस्त को रात 11 बजे घटना घटी है, उस दिन वाहन चालक जगन्नाथ अपने घर में मौजूद था। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में इसकी तस्वीर भी कैद है। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन 20 अगस्त को दो आरोपी मोहम्मद औरंगजेब मोहम्मद कपिल के साथ चाय दुकान पर चाय पी रहे ड्राइवर जगन्नाथ को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता के पिता द्वारा फुलकाहा थाने में दिये गये आवेदन के मुताबिक बताया जा रहा है कि अररिया जिले के परवाहा फारबिसगंज एस एच रामपुर पथ के पास मनचलों ने नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा पंचायत निवासी महादलित सुरेंद्र पासवान की नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया

    वाहन चालक जगन्नाथ की पत्नी और पुत्र पुलिस पर बिना किसी जांच के केस में फंसाने का आरोप लगाया है। पत्नी ने कहा कि मेरे पति निर्दोष हैं उन्हें जबरन केस में फंसाया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारी और अररिया के एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। इसके साथ साथ मंत्री लेसी सिंह, आईजी, सीएम और पीएम को भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजा गया है। दस दिन गुजर जाने के बाद परिजन कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं।

  • Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं, इससे राज्य में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. कोसी-सीमांचल के बाद अब उत्तर बिहार में नदियों गंगा, महानंदा, बागमती, गंडक, कोसी जैसी बड़ी नदियां उफान पर हैं. इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटबंद वाले इलाकों में कटाव हो रहा है. पटना में गंगा प्रमुख घाटों पर खतरे के निशान के उपर बह रही है. मानसून पूरे बिहार में सक्रिय है जिससे बारिश लगातार अब जारी रह सकती है. उधर पश्चिम बंगाल में गंगा पर बने फरक्का बराज के 63 गेट खोल दिये गये हैं जिससे करीब 15 से 17 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है. बिहार में त्राहिमाम का संकेत है.

    बिहार में अचानक एकबार फिर से बाढ़ का संकट गहराता दिख रहा है. बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेटों को पूरी तरह खोल दिया गया है. पटना में गंगा उफान पर है. लगभग सभी प्रमुख घाटों पर पानी लाल निशान से उपर है. गंगा किनारे के क्षेत्रों के लिए अफसरों को अलर्ट किया गया है. एक तरफ जहां लगातार बारिश शुरू हो गयी है वहीं यूपी और नेपाल की बारिश ने बिहार की चिंता और बढ़ायी है. अगर पटना में गंगा का जलस्तर कुछ सेंटीमीटर और बढ़ा तो जिले में भी बाढ़ से तबाही मचेगी.

    बक्सर में चौसा-मोहनिया हाइवे पर तीन फुट तक पानी चढ़ गया है. कर्मनाशा नदी के बढ़े जलस्तर से गांव में पानी घुस चुका है.बेगूसराय में भी मकान-दुकानों में गंगा का पानी घुस गया है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब है. लोग पलायन करने लगे हैं. गोपालगंज में करीब 4 दर्जन गांवों पर बाढ़ का संकट मंडरा रहा है.

    The post Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये appeared first on Live Cities.

  • Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत आज, जानें इसके नियम, मुहूर्त और पूजन विधि

    लाइव सिटीज, पटना: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का बहुत बड़ा महत्व है. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है. पौराणिक मान्यतों के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरतालिका तीज को संकल्प शक्ति का प्रतीक और अखंड सौभाग्य की कामना का परम पावन व्रत माना जाता हैं. तीज का व्रत निर्जला किया जाता है. इस व्रत को कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां करती हैं. इस बार हरतालिका तीज 30 अगस्त, मंगलवार यानी आज है.

    हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रत माना जाता है. इस दिन भगवान शंकर की पूजा फुलेरा से की जाती है. हरतालिका तीज में फुलेरा का विशेष महत्व माना माना जाता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में इस दिन मेहंदी लगाने और झूला झूलने की भी प्रथा है. इस त्योहार की रौनक विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार में देखने को मिलती है. इस व्रत को निर्जला रखा जाता है और अगले दिन पूजन के पश्चात ही व्रत खोला जाता है.  

    भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि सोमवार, 29 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी मंगलवार, 30 अगस्त को दोपहर 03 बजकर बजकर 33 मिनट तक रहेगी. हरतालिका तीज के दिन सुबह 06 बजकर 05 मिनट से लेकर 8 बजकर 38 मिनट तक और प्रदोष काल में शाम 06 बजकर 33 मिनट से लेकर रात 08 बजकर बजकर 51 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा.

    The post Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत आज, जानें इसके नियम, मुहूर्त और पूजन विधि appeared first on Live Cities.

  • घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना अंजाम दिया

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत स्थित पकड़िया गांव में नालंदा जिले के चंडी प्रखंड में पदस्थापित शिक्षा विभाग के बीईओ कल्पना मिश्रा के बंद घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

     कल्पना मिश्रा की पति रिटायर आर्मी गोविंद झा ने बताया कि घटना में करीब ढाई लाख के जेवरात व ढाई लाख का अन्य सामान सहित दस हजार नगदी चोरी कर लिया है। अज्ञात चोर घर से बाइक चोरी कर ले जाने के दौरान पकड़िया दुर्गा स्थान समीप बाइक छोड़कर फरार हो गया।

     घटना की सूचना पर फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान दल बल के साथ स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट चुके थे। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना में बढ़ोतरी होने से आम जनों के बीच दहशत का माहौल है।