पिछले कुछ दिनों से शहरी इलाके में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को नगर थाना परिसर में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने शहरी क्षेत्र में तैनात क्विक मोबाइल के जवानों को जिम्मेवारी का पाठ पढ़ाया। डीएसपी ने कहा कि वर्दीधारी पर लोगों का बहुत भरोसा रहता है। ऐसे में हम, लोगों के बीच कुछ ऐसा करें जिससे हमारी छवि की अलग पहचान बन जाए। नागरिकों में पुलिस पर भरोसा और बदमाशों में खौफ हो। ऐसा करके दिखाएं। आने वाले महीनों में कई पर्व त्योहार है। इसको लेकर विशेष चौकन्ना रहने की जरूरत है।
Author: Biharadmin
-
बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया, 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ बीजेपी को बाहर कर दिया जाएगा
लाइव सिटीज पटना: बिहार में आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी को लेकर पूरा महागठबंधन एकजुट है. इसको लेकर महागठबंधन के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा CBI, ED और IT का दुरुपयोग कर रही है. महागठबंधन के तमाम नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं उनका कहना है कि भाजपा के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा. रविवार को पटना में महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेस की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. प्रेस वार्ता में राजद से मनोज झा, कांग्रेस से राजेश राठौर, लेफ्ट से केडी यादव, कमलेश शर्मा, जदयू से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री मदन सहनी और मंत्री आलोक मेहता मौजूद रहे.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि महागठबंधन ने नई परंपरा की शुरुआत की है अब हमेशा साझा प्रेस वार्ता की जाएगी और मीडिया के सामने आकर हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का खेल सब समझ चुके हैं. उनका खेल 2024 में खत्म हो जाएगा.. वहीं राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि सीबीआई छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. नई महागठबंधन की सरकार से अभी से घबराहट है. हम अब सीबीआई वालो को फूल के साथ गांधीवादी तरीके से विरोध करेंगे. मनोज झा ने सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे ही नीतीश जी और तेजस्वी जी ने हाथ मिलाया सुशील मोदी जी को रोजगार मिल गया. वो नारद मुनि की भूमिका में हैं लेकिन वो सफल नहीं हो पाएंगे.
जदयू नेता व समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है. सीबीआई द्वारा लगातार हमला कराया जा रहा है. इससे कोई कामयाबी नहीं मिलेगी. क्योंकि हम लोग सच के साथ है. बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया है. यहां उनका कोई भी काला जादू चलने वाला नहीं है. बीजेपी की यहां जमीन खिसक गयी है इसलिए वे बौखला गए हैं. सीआईआई (एमएल) के केडी यादव ने कहा कि आज बीजेपी पूरे देश मे मोदी-शाह की जोड़ी के तौर पर संविधान तोड़ने पर आमादा है. उनके एजेंसियों ने हद पार कर दी है लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है. 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ उन्हें बाहर कर दिया जाएगा.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि सीबीआई, ईडी सभी केंद्रीय एजेंसियों को निमंत्रण देते हैं कि आइए पार्टी कार्यालय में ऑफिस खोलिए. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को बदनाम करने के लिए ये काम करते हैं. इनको यहां कुछ नहीं मिलेगा. राजद नेता व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने भी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि हम सभी डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव के प्रभाव से घबराकर सरकार एजेंसी का इस्तेमाल करती है. बिहार क्रांति की धरती रही है. भाकपा विधायक अजय कुमार ने कहा कि सीबीआई, आईटी व ईडी की बेजा इस्तेमाल हो रहा है. प्रधानमंत्री के इशारे पर सीबाआई ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उनसे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की. अगर देश में संविधान की रक्षा करनी है तो भाजपा को केंद्र की सत्ता से अलग करना होगा.
The post बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया, 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ बीजेपी को बाहर कर दिया जाएगा appeared first on Live Cities.
-
न्यूज नालंदा – फेंके बोरे को खोलने पर ग्रामीण हैरान, निकली महिला की लाश
भागन बिगहा ओपी पुलिस ने पचासा गांव के खेत से रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर बोरे में बंद महिला की लाश बरामद की। मृतका के गर्दन काला निशान था। जिससे परिजन गला दबाकर हत्या का आरोप ससुराली परिवार पर लगा रहे हैं। मृतका जितेंद्र पासवान की 25 वर्षीया पत्नी पुतुल देवी है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
न्यूज नालंदा – फेंके बोरे को खोलने पर ग्रामीण हैरान, निकली महिला की लाश
-
बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा खोज का किया गया आयोजन
पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव
जिला में बॉक्सिंग के खेल को बढ़ाने और इससे जुड़े खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को प्रतिभा खोज का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरंगा पूर्णिया में किया गया। इसके लिए शहर के रंगभूमि मैदान में बॉक्सिंग के जिला सचिव व कोच अमरकांत झा एक्स आर्मी द्वारा खिलाड़ियों का अभ्यास कराया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तहत यह आयोजन किया गया। इस अभ्यास में 40 से अधिक बॉक्सिंग खिलाड़ी ने भाग लिया
जिला संघ सचिव अमरकांत झा ने बताया कि इसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से जुड़े बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ स्वतंत्र रूप से बॉक्सिंग खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं और आगे भी रहेंगे।तय मानक पर सफल होने वाले खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें पटना में एक पखवाड़े का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण विकास प्राधिकरण के तहत होगा। राज्य बॉक्सिंग संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा इस प्रक्रिया में राज्य संघ भरपूर मदद करेगी
जिला सचिव व कोच अमरकांत झा ने आगे बताया हाल के कुछ महीनों में जिला में बॉक्सिंग का खेल काफी लोकप्रिय हुआ है, राज्य स्तर के आयोजनों में जिला के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके मेडल भी जीते हैं।जिले में इस खेल के विकास की काफी संभावना है। सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है।इस प्रतिभा खोज अभ्यास सत्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरंगा के प्रधानाचार्य राजकिशोर यादव व स्कूल के सभी शिक्षक व प्लूरल पार्टी पूर्णिया प्रमंडल के प्रभारी राकेश झा भी शामिल हुए और भरपूर सहयोग दिया।
-
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेताओं का पुतला फूंका
पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव
बिहार बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा ‘पटना कोर्ट पेशी’ प्रकरण पर पूर्व सांसद आनंद मोहन के विरुद्ध टिप्पणियो के खिलाफ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं का राज्यव्यापी विरोध रविवार को भी जारी रहा।कार्यकर्ताओं ने पूर्णियां में कुंवर सिंह स्मारक चौक पर भाजपा नेताओं सुशील कुमार मोदी, गिरिराज सिंह और संजय जायसवाल का पुतला दहन कर आक्रोश का इजहार किया।उनका आरोप था कि बगैर वीडीओ सबूत कुछ स्टील फोटो ग्राफ्स को काट-छांट, तोड़-मरोड़ बेवजह
बबाल खड़ा कर इन सब ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार में जन्मे और स्वयं जेपी सेनानी रहे साहित्यकार पूर्व सांसद आनंद मोहन की छवि को नुकसान पहुंचाने कोशिश की है। उनपर कानून के उलंघन का आरोप लगा कर गरीब सिपाहियों की नौकरी से खिलवाड़ किया है। जबकि दुनिया जानती है कि जी.कृष्णैया मामले में न्यायालय का सम्मान करते हुए निर्दोष रहते,उन्होंने धैर्य पूर्वक पूरे 14 वर्ष की सज़ा काट दी
नेताओ ने कहा कि आज कोई ये प्रश्न नहीं उठाता कि सजा पूरी करने बाद वो जेल में क्यों हैं? जब राजीव गांधी के हत्यारे छूट सकते हैं तो बेगुनाह आनंद मोहन क्यों नहीं? नेताओं ने कहा कि बीजेपी की बौखलाहट के पीछे का कारण यह है कि वह इस सच्चाई से अवगत है कि जिस दिन आनंद मोहन जेल से रिहा होंगे, उनका आधार वोट ध्वस्त हो जाएगा।न्होंने बिहार में केंद्रीय एजेंसी ईडी और सीबीआई द्वारा विपक्षी नेताओं के ठिकानों पर रेड की कड़ी निंदा की और इसे विपक्ष को डराने-धमकाने और आवाज़ दबाने का हथकंडा बताया।
-
खाद कालाबाजारी को लेकर सड़क पर उतरेंगे किसान संगठन
पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव
बिहार किसान मजदूर संघ का जिला स्तरीय एक आवश्यक बैठक संस्थापक अनिरुद्ध मेहता के आवास पर जिला अध्यक्ष शक्तिमान यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें दर्जनों किसान प्रतिनिधि ने भाग लिया बैठक में रसायनिक खाद का कालाबाजारी में राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा उपस्थित किसान नेता को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक ने सुझाव दिया कि जब तक किसान कालाबाजारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर नहीं उतरेंगे तब तक किसानों को हक और इंसाफ नहीं मिलेगा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया
कि दिनांक 29 अगस्त को बिहार किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर रासायनिक उर्वरक के कालाबाजारी को समाप्त करने के लिए संबंधित व्यवसाय पदाधिकारी और किसान प्रतिनिधि का अपने सभाकक्ष में बैठक कर व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे एवं अपर समाहर्ता से मिलकर राजस्व विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार से अवगत करवाकर समाप्त करने की गुहार लगाएंगे अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो
बिहार किसान मजदूर संघ आंदोलन का सहारा लेकर किसानों और मजदूरों को न्याय दिलाने का काम करेंगे बैठक में मुख्य रूप से के नगर अध्यक्ष सुरेश यादव कस्बा अध्यक्ष प्रदीप यादव धमधा अध्यक्ष प्रेम लाल महतो मीडिया प्रभारी गोपाल यादव संगठन मंत्री दिनेश शर्मा किसान नेता नक्षत्र ऋषि अशोक कुमार यादव मुरलीधर यादव लखन लाल यादव फूलचंद दास निरंजन यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
-
नई बुलेट मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब बरामद तस्कर फरार
पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बुलेट मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। बुलेट पर सवार 2 सवार पुलिस को देखते ही हड़बड़ी में बाइक छोड़ फरार हो गया।मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि शराब बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी अभियान जारी है
इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बेलौरी सनोली मार्ग में काले रंग की बुलेट बाइक बीआर 11 एजेड 8992 गाड़ी नंबर में 17 बोतल बी7 और 18 बोतल बीयर बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस टीम जब बुलेट चालक को रोकने का प्रयास किया
तो बाइक सवार दो युवक वाहन छोड़कर अंधरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया।गाड़ी में रखे बेग की तलाशी ली गई तो बैग से विदेशी शराब बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक का पता लगाते हुए उसपर कानूनी करवाई की जा रही है।
-
नल – जल योजना में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई
मनीष कुमार / कटिहार।
बिहार सरकार के कई योजनाओं में इन दिनों सबसे ज्यादा टॉप ट्रेंड चर्चा में नल जल योजना है। सरकार के पार्टनर बदलने के बाद इस योजना को लेकर बिहार सरकार भी कुछ ज्यादा ही गंभीर दिख रहे हैं। हाल के दिनों में कटिहार से नल जल के मुद्दे पर पूर्व विधायक नीरज यादव और डीडीसी के तनातनी की चर्चा भी सुर्खियों में रहा है। इस बीच पीएचडी मंत्री बनने के बाद सबसे पहले कटिहार दौरे पर पहुंचे।
इस दौरान पार्टी से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। पीएचडी मंत्री ललित यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना को लेकर जल्द सुधार के साथ लोगों को सहूलियत पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटिहार की धड़ती पर आने पर कई क्षेत्रों में पहुंचकर नल – जल योजना की जमीनी हकीकत को जाना। उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़ी जो भी समस्या सामने आ रही है उसे जल्द सुधार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना में जिन्होंने भी गरबरी किया है, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है।
मौके पर राजद के पूर्व विधायक नीरज कुमार यादव,पूर्व राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेम राय, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव,राजद के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, मनोहर प्रसाद यादव, कुंदन यादव, राजेश कुमार यादव, वासुलाल, साथ ही सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-
जबरन निजी जमीन पर पक्की सड़क बनाने को रोकने हेतु पिडित ने जिला प्रशासन को सौंपा आवेदन
कोढ़ा /शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी सिमरिया पंचायत के जालिम मेहता उर्फ जितेंद्र मेहता ने प्रशासन से उनके जमीन पर जबरन बलपूर्वक पक्की सड़क बनाने से रोकने हेतु आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जालिम मेहता एवं उनके परिजनों ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व भूत पूर्व मुखिया विश्वनाथ सिंह प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि द्वारा बलपूर्वक आधा अधूरा कच्चा रास्ता उनके जमीन में निर्माण कराया गया था।
वर्तमान में जिला परिषद योजना अंतर्गत उसी सड़क को जबरन जिला परिषद अध्यक्ष के ससुर विश्वनाथ सिंह एवं उनके प्रतिनिधि द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क की नापी कराकर निर्माण कराने हेतु कहने पर जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। जिससे इन लोगों के द्वारा खतरा का भय बना हुआ है।
जालिम मेहता ने जिला परिषद कार्यालय, जिला पदाधिकारी, जिला आरक्षी अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कोढा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं निर्माण विभाग को आवेदन देकर सड़क की नापी कर सड़क बनाने की गुहार लगाई है।
-
रोड पर 10 लाख मिल जाए तो छोड़ दोगे?, मुकेश सहनी बोले-मल्लाह का बेटा सिर्फ मछली नहीं मारेगा राजनीति भी करेगा
लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को खगड़िया में पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया. खगड़िया आगमन पर वीआईपी सुप्रीमो का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार के हर जिले में विकासशील इंसान पार्टी का ऑफिस खोलना है. इससे पहले बेतिया, समस्तीपुर, कटिहार सहित कई जिलों में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया जा चुका है और भी विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा.
मुकेश सहनी ने खगड़िया के गौशाला रोड सूर्यमंदिर चौक के समीप अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स स्थित विकासशील इंसान पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी एवं निषाद विकास संघ को युद्धस्तर पर मजबूत करना एवं लोकसभा चुनाव 2024 की तीव्रगति से तैयारियां के लिए वीआईपी पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. मुकेश सहनी ने कहा कि गरीबों, शोषितों, पीड़ितों, अत्यंत पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक,राजनैतिक एवं समाज को आरक्षण सहित हक-अधिकार दिलाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य हैऔर इसी उद्देश्य से पार्टी निरंतर कार्य कर रही है.
भादो में ऑफिस उद्घाटन को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि लोग कहेंगे कि आप भादो में ऑफिस का उद्घाटन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि हम भादो और कार्तिक नहीं सुनते हैं. हमको जिस रोज समय मिलता है उसी दिन काम करने में लग जाते हैं. साथ ही मुकेश सहनी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने उनसे कहा कि रोड चलते हुए कहीं तुमको 10 लाख रुपया मिल जाए तो क्या छोड़ दोगे कि भादो है नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में बिहार के हर जिले में वीआईपी का ऑफिस खोला जाए.
वहीं मुकेश सहनी ने निषाद समाज को एकजुट होने को कहा. उन्होंने कहा कि अब वह समय नहीं रहा कि मल्लाह समाज का काम सिर्फ मछली मारना है. मुकेश सहनी ने कहा कि जिस रोज मैं बिहार आया, उसी दिन एक-एक निषाद अपने पैर पर खड़ा हो गया और पूरे बिहार को संदेश दे दिया कि बिहार में हमारा नेता आ चुका है और मैं अपने नेता के साथ रहूंगा. मुकेश सहनी ने कहा कि आज पूरे देश में एक संदेश चला गया है कि बिहार में मछुआरा मल्लाह समाज सिर्फ मछली मारने का काम नहीं कर सकता, उसको राजनीति करना भी आता है.
बता दें कि बीते दिनों विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा था कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है. पटना में पार्टी की बैठक हुई थी जिसमें पार्टी तथा संगठन विस्तार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई. VIP सुप्रीमो ने निषादों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हमे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है.
The post रोड पर 10 लाख मिल जाए तो छोड़ दोगे?, मुकेश सहनी बोले-मल्लाह का बेटा सिर्फ मछली नहीं मारेगा राजनीति भी करेगा appeared first on Live Cities.