Author: Biharadmin

  • सांसद की मांग से जल्द पूरा होगा कटिहार कुमेदपुर एवं कटिहार मुकुरिया रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य

    मनीष कुमार / कटिहार ।

    कटिहार के सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी द्वारा लोकसभा के पटल पर उठाई की गई मांग जो कटिहार से कुमेदपुर (29.53 KM) तथा कटिहार से मुकुरिया (34.61 KM) जिसकी कुल लंबाई -64.14 KM है, रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए था। रेल मंत्रालय ने उसकी स्वीकृति दे दी है। जिसकी लागत 942.64 करोड़ रुपये होगी। भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा दिनांक-26 अगस्त 2022 को जनरल मैनेजर नॉर्थ फ्रंटरेलवे,मालीगांव,गुवाहाटी को अग्रसर कार्रवाई हेतु पत्र जारी किया गया है। सांसद ने कहा है,

    कि इन दोनों रेल लाइनों की माँग बहुप्रतीक्षित थी,लोकसभा में मैंने इसकी माँग की थी ,इसके दोहरीकरण हो जाने से कटिहार के विकास के रफ्तार में तेजी आएगी। इस पुनीत कार्य के लिए जदयू जिलाध्यक्ष कटिहार शमीम इक़बाल,पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ,जदयू नेता सूरज प्रकाश राय,प्रमोद राय,मुकेश सिंह,अमल गोस्वामी,निरंजन पोद्दार,मिथुन यादव,आशीष बलिदानी,हीरालाल राही,सज्जन राय,उदय सिंह,लालू यादव एवं अन्य ने सांसद को बधाई दिया है।

  • न्यूज नालंदा – पति को गैर औरत की बाहों में देख आग बबूला हुई पत्नी, फिर 

    थरथरी थाना क्षेत्र के बस्ता गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, ग्रामीण घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कह रहे हैं। मृतका रामशंकर चौहान की 32 वर्षीया पत्नी कांति देवी थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    न्यूज नालंदा – पति को गैर औरत की बाहों में देख आग बबूला हुई पत्नी, फिर 

    थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में महिला आत्महत्या की है। मायकेवालों का आरोप है कि गला दबा हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फंदे से लटका आत्महत्या का रूप दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

     

  • जदयू अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष का किया अभिनंदन।

     

    मनीष कुमार / कटिहार।

    मनिहारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जदयू के वरिष्ठ नेता शंभू कुमार सुमन को जदयू अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिर्चाईबारी में उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। इस दौरान जदयू से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल – मालाओं से अभिनंदन किया एवं बुके देकर उन्हें बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दिया।

     वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मनिहारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन को अनुसूचित जनजाति का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन को और भी मजबूती मिलेगी साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को और भी धारदार और मजबूत बनाते हुए

     मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार की जनता के लिए चलाए जा रहे हैं महत्वाकांक्षी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने को प्राथमिकता दी जाएगी। मौके पर पार्टी के सुशील कुमार सुमन, प्रमोद राय, मुकेश सिंह, लालू यादव ,उदय सिंह, संजय राय, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में जदयू के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • आभूषण दुकान का ताला तोड़ 1.50 लाख की चोरी

     

    पूर्णिया/बमबम यादव

    जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित हिमाक्षी जेवलर्स नामक आभूषण दुकान में बीती रात्रि ताला तोड़ सोना चाँदी नगदी समेत करीब 1.50 लाख की चोरी चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है।इस संबंध में हिमाक्षी ज्वेलर्स के मालिक प्रभु प्रसाद ने बताया कि नित्य दिन की तरह शनिवार की संध्या वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह जब वे दुकान खोलने आए तो दुकान के पीछे वाले हिस्से में लगे ग्रिल का ताला टूटा हुआ पाया

    अंदर जाकर देखने पर दुकान में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था।उन्होंने बताया कि लॉकर के अंदर कीमती सामान था जो सुरक्षित है। जो शोकेस में समान रखा हुआ था उसी की चोरी हुई है। साथ ही गल्ला में कुछ नगद रखा हुआ था वह भी गायब था। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर करीब 1.50 लाख की चोरी हुई है

    वहीं चोरी की सूचना पर भवानीपुर थाना प्रभारी अजय कुमार, एएसआई प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। औऱ लिखित आवेदन के आधार पर जाँच में जुट गई है।

  • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार ने धमदाहा का दौरा किया

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार विभागीय समीक्षा के दौरान नल जल योजना के निरीक्षण करने रविवार को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान वे विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में घुमघुमकर योजनाओ की बारीकी से निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान वे धमदाहा मध्य के पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव के निज आवास पर पहुंचे जहां मंत्री जी का बुके के साथ स्वागत किया गया

    इसी क्रम में ग्रामीणों ने मंत्री से नल जल योजना की शिकायत की। हालांकि क्षेत्र भ्रमण एवम निरीक्षण के दौरान अधिकाश जगहों पर नल जल योजना में काफी गड़बड़ी पाई गई। निरीक्षण के दौरान ही स्थानीय लोगो ने नलजल योजन को पूरी तरह से बकवास एवम विफल योजन बता रहे थे, जिस पर मंत्री ललित कुमार ने मौके पर मौजूद कनीय अभियंता की जमकर क्लास लेते हुए

    कड़ी फटकार लगाई। साथ ही योजना को पूर्ण रूप से धरातल पर सुचारू करने की बात कही।इस मौके पूर्व विधायक दिलिप कुमार यादव, ओंकार सदाशिव, साधन कृष्ण, दिवाकर रंजन रौशन हजारी राजकुमार यादव,सुबोध यादव समेत कई लोग शामिल थे।

  • न्यूज नालंदा – रविवार को मौत का भरमार , जानें हादसा …..

    रविवार को जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए विभिन्न हादसों में महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत 5 लोगों की जान चली गयी | घटना गिरियक , बिहारशरीफ , परवलपुर , सिलाव थाना इलाके में घटी है | संबंधित थाना पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्डम करा कर परिजन को सौपं दी है |

    न्यूज नालंदा – रविवार को मौत का भरमार , जानें हादसा …..

    बिहारशरीफ के नगर थाना क्षेत्र के पास शनिवार को टोटो की चपेट में आने से जख्मी महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान हो गयी। मृतका नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव निवासी रामगुलेल प्रसाद की 28 वर्षीया पत्नी सुनीता कुमारी थीं। वर्तमान में वह लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में किराये के मकान में रहकर निजी क्लीनिक में नर्स का काम करती थीं।

    हादसा 02

    बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर सिलाव के कड़ाह हॉल्ट के पास रविवार को ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। मृतका राजगीर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी सिद्धेश्वर मांझी की 75 वर्षीया पत्नी सिया देवी थीं। परिजनों ने बताया कि गंगा स्नान के लिए फतुहा गयी थीं। वहां से श्रमजीवी एक्सप्रेस से घर लौट रही थीं। कड़ाह डीह हॉल्ट के पास अचानक ट्रेन से गिर गयीं। इसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। राजगीर रेल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

    हादसा 03 , 04 और 05

    गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर बालक बिगहा गांव में पंचाने नदी में स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गयी। मृतक दिनेश पासवान का 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार था। इसी थाना क्षेत्र के  विशुनपुर गांव में नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई। मृतक गनौरी मांझी का 10 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार था। थाना प्रभारी एजाज अहमद ने बताया डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है |

    इसी तरह, परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में गड्ढे में डूबने से वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक शिवजी यादव बताया जा रहा है। रविवार की शाम शौच के दौरान संतुलन बिगड़ने से गड्ढे में गिर गया। जिससे डूबकर उनकी मौत हो गयी | थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ट ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

  • ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला

    लाइव सिटीज पटना: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने मोदी सरकार पर ED और CBI का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट जरुरी है, लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा इन दिनों देश में ED और CBI का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही है, जबकि उनके अपने कई मंत्री और नेताओं ने भी भ्रष्टचार से संपत्ति बनायी है, उस पर वह कुछ नहीं कर रही है.

    राजू दानवीर हिलसा बाजार पहुंचे थे जहां उन्होंने मां काली की पूजा अर्चना और कराय परशूराय के डियांवा गांव में मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है. बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि केंद्र की सरकार हर वो काम करती है, जिससे मुख्य मुद्दे विलुप्त हो रहे हैं. और जनता के बीच त्राहिमाम की स्थिति है.

    राजू दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार, जब सबका साथ सबका विकास की बात करती है, तो ED और CBI से जांच भी निष्पक्षता से सबों का होना चाहिए. लेकिन उनकी मंशा न सिर्फ विपक्ष को ख़त्म करने की है, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, सुरक्षा जैसे मुद्दों से सबका ध्यान भटकाने की भी है. दानवीर ने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव जी ने बार बार कहा है कि देश के सभी नेताओं और अधिकारीयों की सम्पत्ति की जांच निष्पक्षता से हो, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए. वरना विपक्ष को निशाने पर लेकर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से गलत परम्परा की शुरुआत होगी. यह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा. इस मौके पर पार्टी के सकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    The post ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला appeared first on Live Cities.

  • महज कुछ ही घंटों में ही मंदिर में चोरी करने वाला चोर हुआ गिरफ्तार

    मनीष कुमार / कटिहार ।

    शहर के मिर्चाईबारी चौक स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले चोर को सहायक थाना पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात सार्वजनिक हनुमान मंदिर के दान पेटी से चोर ने दान पेटी उखाड़ कर उसमें रखे पैसे की चोरी कर ली। जिसके बाद सहायक थाना पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के निर्देश पर सहायक थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गईं।

     जिसके बाद महज कुछ ही घंटे में शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शातिर चोर का नाम भोला तांती  है जो कि छिट्टा बाड़ी का रहने वाला हैं। हालांकि दान पेटी में महज ₹850 थे। लेकिन पुलिस ने तफ्तीश के बाद शातिर चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। साथ ही नगद ₹350 भी बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार शातिर चोर ने भी अपना गुनाह स्वीकार करते हुए कहा कि उसने नशे के लिए चोरी किया था। 

    पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के अंदर चोर को पकड़ कर साबित कर दिया कि पुलिस अगर चाहे तो अपराधी के चेहरा बेनकाब होने में देर नहीं लगते हैं।  इस छापेमारी दल में पीएसआई सोनू कुमार,आलोक कुमार राय, गुड्डू कुमार, फुलेनदर कुमार एवं टाइगर मोबाइल शामिल थे।

  • पिता की मृत्यु की खबर सुनकर गए गाँव इधर घर मे हो गई चोरी

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज पंचायत के बसंत बिहार मोहल्ले में शुक्रवार रात्रि बंद घर से चोरों ने आभूषण व नकदी की चोरी कर ली। घटना के संबंध में गृह स्वामी संजय कुमार पांडे ने बताया कि 11 अगस्त को मेरे पिताजी का देहांत हो गया। जिसके बाद समाचार सुनकर हमलोग सपरिवार तुरंत अपने गांव सुपौल जिला के जदिया थाना अंतर्गत पांडे पट्टी गांव चले गए

    फिर जब किसी काम से 16 अगस्त को जब अपना घर पहुंचे थे तो सब ठीक-ठाक था, लेकिन जब सभी कार्यक्रम के बाद सपरिवार शनिवार की संध्या अपने घर वसंत विहार पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सभी सामान बिखरा पड़ा है

    उन्होंने बताया कि लगभग तीस हजार रुपया का आभूषण तथा 25 हजार रुपया नगद चोरों ने चोरी कर ली है। इसकी सूचना मैंने मरंगा थाना मैं दी जिसके बाद मरंगा पुलिस मेरे घर पर आकर जांच पड़ताल कर गई है। जिसके बाद मैंने चोरी की आवेदन मरंगा थाना में दी है।

  • सुहागिन महिलाओं का हरियाली तीज मंगलवार को

    पूर्णिया/धर्मेंद्र कुमार लाठ

    हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के प्रसिद्ध व्रत और त्योहारों में से एक है। विशेषतौर पर इस पर्व को उत्तर भारत में मनाया जाता है। इस पर्व की तैयारी महिलाएं दो-तीन दिन पहले से शुरू कर देती हैं। खासतौर पर सौभाग्य और श्रृंगार को समर्पित इस पर्व पर महिलाएं हाथ-पैरों में मेहंदी, आल्ता व महावर लगाती हैं ।हरितालिका तीज का पर्व मंगलवार को आस्था के साथ मनाया जाएगा। महिलाएं पति व पुत्र की दीर्घायु व कुंवारी कन्याएं मनोवांछित वर की प्राप्त के लिए व्रत रखती हैं।वही इस पर्व को ले कर पूर्णिया जिला में भी महिलाओं द्वारा सुहाग की लंबी उम्र की कामना के साथ मनाया जानेवाला तीज पर्व की खरीदारी शुरू हो गई है। सोमवार को बाजार में महिलाओं को श्रृंगार दुकान व आभूषण दुकान पर खरीदारी करते देखी गई। साड़ी, आभूषण, श्रृंगार की दुकानों पर इनकी खास भीड़ देखी गई। बाजार में साड़ी का एक से बढ़कर एक कलेक्शन उपलब्ध हैं। महिलाएं चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, कुमकुम, माहौर, नेल पॉलिश, विछिया, मेहंदी, ऐनक, कंघी, लिपिस्टक, पैर रंगनी, काजल, साड़ी, आभूषण सहित अन्य की खरीदारी कर रही थीं। पूजा के बाद दान में दिए जानेवाली सामग्री भी वे खरीद रही थीं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर शिव-पार्वती का व्रत रखती हैं। पारंपरिक त्योहार को ले महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा है। उनकी भीड़ से शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं। महिलाओं में ब्यूटीपार्लर पर बुकिंग करा रही हैं। मेहंदी लगाने का डिजाइन भी पसंद कर रही हैं। सुहागिनों का पर्व हरियाली तीज 30 अगस्त को है। पर्व के लिए महज दो दिन बचे हैं। ऐसे में आने वाले दो-तीन दिनों में दुकानों में और रौनक बढ़ने की उम्मीद है

    हरे रंग की साड़ी सूट साथ हरी चूड़ियों का महत्व

    पूर्णिया जिला के कसबा बाजार व गढ़बनैली बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ने लगी है। दुकानदारों ने कहा कि हरियाली के इस त्योहार में हरे रंग की साड़ी, सूट के साथ हरी चूड़ियों का महत्व होता है। दुकानदार राजीव शर्मा ने बताया कि हरे रंग में ही कई तरह के डिजाइन आ गए हैं। ज्यादातर महिलाएं चूड़ियों के सेट बनवा रही हैं, जिनकी कीमत पांच सौ रुपए से लेकर हजार रुपए तक है। दुकानदार विवेक ने बताया कि हरे रंग की साड़ी शुभ मानी जाती है, जिसमें लहरिया साड़ी पहली पसंद है

    माता पार्वती को बेलपत्र चढ़ा लिया जाता है आशीर्वाद

    विद्वानों का मानना है कि अगर महिलाएं तीज व्रत रखती हैं, तो उनके पति को लंबी उम्र मिलती है। गीली काली मिट्टी या बालू रेत, बेलपत्र, शमी पत्र, केले का पत्ता, धतूरे का फल एवं फूल, अकांव का फूल, तुलसी, मंजरी, जनैव, नाडा, वस्त्रत्, फल, मां पार्वती के लिए सुहाग सामग्री, श्रीफल, कलश, अबीर, चंदन, तेल, कपूर, कुमकुम, दीपक, घी, दही, शक्कर, दूध, शहद पंचामृत आदि से पूजा होती है। माता पार्वती को बेलपत्र चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया जाता है

    अरेबिक और राजस्थानी मेहंदी की अधिक डिमांड

    मेहंदी लगानेवाली पल्लवी ने बताया कि हरियाली तीज का रंग चढ़ता जा रहा है। महिलाएं अरेविक और राजस्थानी मेहंदी लगवाना ज्यादा पसंद कर रही हैं। पूछने पर उसने कहा कि यहां टैटू का चलन नहीं है। आम दिनों में सिर्फ हथेली पर जहां 50 रुपए में मेहंदी लगती थी, अब उसके दाम बढ़कर एक से डेढ़ सौ रुपए तक हो गए हैं। हथेली और बाजू पर यह रेट पांच सौ रुपए तक का है। दोनों पैरों पर यदि लगवानी है, तो यह रेट एक हजार रुपए तक है। करवा चौथ की तरह इस पर्व पर भी महिलाएं सजने में कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहती हैं। ब्यूटीपार्लर संचालिका ने बताया कि जिन महिलाओं की पहली तीज है, उन्होंने 10 दिन का पैकेज लिया था। तीज के दिन उन्हें वॉटर प्रूफ मेकअप से सिंपल लुक में तैयार करना है, ताकि उनके रूप में और निखार आए।

    शिव और पार्वती के पुनर्मिलन के अवसर पर मनाया जाता है तीज

    भाद्रपद शुक्ल तृतीया को हरितालिका तीज का त्योहार शिव और पार्वती के पुनर्मिलन के अवसर पर मनाया जाता है। मान्यता है कि भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए मां पार्वती 107 जन्म ली थीं। अंतत मां पार्वती के कठोर तप के कारण उनके 108 वें जन्म में भगवान शिव ने पार्वती को अपनी अर्धागिनी के रूप में स्वीकार किया था। उसी समय से ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां पार्वती प्रसन्न होकर पति के दीर्घायु होने का आशीर्वाद देती है।