Author: Biharadmin

  • जन अधिकार युवा परिषद का बैठक गांधी मैदान में किया गया जिसमें दर्जनों साथी को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    गया- शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान के मंडप में जन अधिकार युवा परिषद का एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपअध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव ने की। जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष संतोष लाल यादव जी ने गया जिला के दर्जनों प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन किया, साथ ही साथ आगामी सितंबर महीने में जन अधिकार पार्टी का मंथन स्विर का आयोजन किया गया बोधगया में उसपे भी चर्चा किया गया, आदरनीय पप्पू यादव जी भी मंथन शिवीर में मौजुद रहेंगे, नए प्रखंड का नाम इस प्रकार है : डोभी रविन्द्र कुमार, बाराचट्टी  विनोद यादव, मोहनपुर रौशन यादव, फतेहपुर रवि कुमार, कोच अमित सिंह, गुरारू विपिन कुमार सिंह, आमस चंदन कुमार, बोधगया कौशल यादव, बथानी सुबोध कुमार, डुमरिया  सुजीत यादव, बांकेबजार विनेश दास जी को बनाया गया है। इस मौके पर सैकड़ो कार्यकताओं मौजुद थे।

  • ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

    अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

    फारबिसगंज:-  जय श्री राम के उद्घोष के साथ रविवार को फारबिसगंज में ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस स्थानीय सवालिया कुंज ठाकुरबाड़ी से नगर भ्रमण के लिए निकाली गई।इस शोभा यात्रा की अगुवाई श्री श्री सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी के महंत पंडित कौशल कृष्ण दुबे व श्याम बिहारी दुबे कर रहे थे। जबकी इनके साथ शहर व ग्रामीण इलाकों के दर्जनों अखाड़े के हजारों राम हनुमान भक्त चल रहे थे। जिसमें अंजनी नंदन ठाकुरबाड़ी रेलवे, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मां संतोषी वीर हनुमान मंदिर, पुराना इंडियन ऑयल पटेल चौक हनुमान मन्दिर, गोढ़ीहारे चौक, कोठीहाट चौक हनुमान मंदिर, मटियारी पंचायत, रामपुर उत्तर, ढोलबज्जा, हरिपुर, परवाहा, भागकोहलिया, अम्हारा, बथनाहा, हंसकोसा आदि सहित कई अखाड़े शामिल थे। बताते चले कि दो सालों तक कोरोना महामारी के कारण सालों से चली आ रही इस एतिहासिक शोभा यात्रा का आयोजन नही हो पाया था। लिहाजा, इस बार मौसम के बदले मिजाज के बाबजूद बड़ी संख्या में भक्तों ने इस यात्रा में शिरकत कर इसे यादगार बनाया

    विभिन्न अखाड़े के हजारों हजार भक्त डीजे के भक्ति धुन पर जमकर थिरके। चारों तरफ शहर में सिर्फ और सिर्फ जय श्री राम के ही जयकारे सुनाई दे रहे थे। दर्जनों ढाक की आवाज कुछ अलग ही समा बांध रहे थे। वहीं भक्तो के द्वारा अलग अलग तरीके से अपने करतब दिखा आम लोगों का आकर्षण अपनी ओर खींचने का प्रयास किया जा रहा था। शोभा यात्रा अपने निर्धारित मार्गो होकर श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से राजेंद्र चौक होते हुए एलएन पथ होकर जैसे ही दरभंगिया टोला पहुंची वहां मौजूद मुस्लिम भाईयों के द्वारा राम भक्तों का जोरदार तरीके से माला पहनाकर कर स्वागत कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पूर्व के सालों के भांति पेश की गई। पुनः विशाल यात्रा पटेल चौक, सदर रोड, पोस्टऑफिस चौक, दीनदयाल चौक, छुआपट्टी होते हुए सवालिया कुंज मंदिर परिसर पहुंच समाप्त हुआ। तमाम अखाड़े के द्वारा श्री राम, सीता माता, वीर हनुमान सहित कई झांकियां प्रस्तुत की गई थी। इस शोभा यात्रा को शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जबकि 31 जगहों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त थे

     इस जुलूस शोभायात्रा में फारबिसगंज अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न अखाड़ों के समिति के सदस्यों ने भाग लिया। पृरा शहर भक्तिमय सा नजर आ रहा था जगह जगह पर राम भक्तों के लिये शरबत, चना एवं पानी की व्यवस्था की गई थी। सभी श्रद्धालु भक्त एक ही रंग गेरुवा वस्त्र में नजर आ रहे थे। राम भक्तों द्वारा डीजे एवं बेंडपार्टी के धुन पर जय श्री राम एवं जय हनुमान के धुन पर थिड़कते नजर आ रहे थे। शोभायात्रा में अनुमण्डल प्रशासन एवं अनुमण्डल पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह पर मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिसबल की तैनाती की गई थी। वही अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा खुद शोभायात्रा से पूर्व नगर भ्रमण किया गया ताकि सब कुछ सामान्य रहे

    वहीं विधि व्यवस्था का जायजा खुद फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलबेला, डीएसपी रामपुकार सिंह, अपर एसडीओ रंजीत कुमार, बीडीओ राजकिशोर शर्मा,  फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, सीओ संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा सहित कई वरीय पदाधिकारी ले रहे थे। इस एतिहासिक शोभायात्रा में भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी अपनी मौजूदगी कराकर भक्तों का हौसला बढ़ाया। जबकि अररिया सांसद प्रदिप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केसरी, उद्योगपति मूलचंद गोलछा, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, प्रमुख सुरेश पासवान, देवयंति देवी, जनार्दन यादव, आलोक भगत, वीणा देवी, निक्की निरंजन शर्मा, राजन तिवारी, संजय शर्मा, वाहिद अंसारी, प्रवीण कुमार, प्रोफेसर गणेश ठाकुर प्रेम केसरी, संतोष मिश्रा, प्रताप मंडल, भाजपा नेत्री सह फारबिसगंज नप के पूर्व चेयरमैन वीणा देवी, किशुनदेव भगत, मधुदेवी, प्रताप मडल, ब्रजेश राय, रमेश सिंह, पवन मिश्रा, शिवानी सिंह, नीलिमा गुप्ता, रधु साह, प्रदीप कनोजिया, रामकुमार भगत, मनोज झा आदि सहित दर्जनों नेतागण नजर आये।

  • सुशील मोदी बोले-तेजस्वी यादव 2 सीटें और जीतकर बनेंगे CM,उपचुनाव के बाद ऐसा संभव है?, जानिए पूरा गणित

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार पर BJP हमलावर है. अब तो बीजेपी नेता यह भी कहने लगे हैं कि दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हटाकर खुद CM बनने जा रहे हैं. बीजेपी सांसद सुशील मोदी का भी कहना है कि उपचुनाव के बाद बिहार की राजनीति की तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी. अगर राजद की जीत हुई तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं इन चर्चाओं ने कहीं ना कहीं जदयू की टेंशन भी बढ़ा दी है. ये तो हुई बयानबाजी लेकिन क्या सियासी गणित के हिसाब से ऐसा संभव है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उप चुनाव होने हैं. ऐसे में समझिए बीजेपी नेताओं का बयानों का पूरा सियासी गणित.

    दरअसल बिहार विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 243 है. इनमें से एक विधायक का निधन हो चुका है जबकि दूसरे अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई है. वर्तमान में विधायकों की कुल संख्या 241 है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. अब गणित को समझिए, वर्तमान में महागठबंधन सरकार को 165 विधायकों का समर्थन है. जबकि बीजेपी के पास महज 76 विधायक है. दो सीट खाली है. मोकामा से राजद विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई है. जबकि गोपालगंज के बीजेपी विधायक सुभाष सिंह का निधन हो गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में दोनों सीटों पर उपचुनाव होने हैं. महागठबंधन में ये दोनों सीटें राजद कोटे की हैं.

    महागठबंधन में खाली दोनों सीटें राजद कोटे की हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव में राजद अपना उम्मीदवार उतारेगी. दरअसल इन दोनों सीटों पर हमेशा राजद का ही उम्मीदवार रहा है. इस बार राजद के साथ जदयू, वामपंथी दल और कांग्रेस साथ में हैं. मोकामा सीट पर आरजेडी की जीत लगभग तय है. वहीं भाजपा के लिए अपनी सीटिंग सीट गोपालगंज बचाना बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि यहां उन्हें अब जदयू का वोट भी मिलेगा. ऐसे में अगर आरजेडी के दोनों कैंडिडेट जीत जाते हैं तो तेजस्वी यादव को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी भी इन्हीं दो सीटों पर टिकी हुई है. दो सीट जीतने के बाद आरजेडी और मजबूत हो जाएगी.

    बता दें कि उपचुनाव में राजद अगर मोकामा और गोपालगंज, दोनों सीटों पर चुनाव जीतती है तो विधायकों की कुल संख्या 81 हो जाएगी. वहीं आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, माले-12, सीपीआई-2, सीपीएम-2 और एआईएमआईएम-1 विधायक हैं. इस तरह से यह संख्या 117 पर पहुंच रही है. 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 122 विधायकों का समर्थन रहना जरूरी है. यानी तेजस्वी यादव बहुमत से सिर्फ 5 विधायक कम हो रहे हैं. ऐसे में अगर जीतनराम मांझी की पार्टी हम के 4 और निर्दलीय-1 विधायक मिल जाते हैं तो सरकार बनाने के लिए जदयू के 45 विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी. यानि कि तब तेजस्वी यादव बिहार में बिना जदयू-भाजपा के सहयोग के भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं के दावों में दम नजर आ रहा है. हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है कि तेजस्वी यादव ऐसा कुछ करेंगे.

    The post सुशील मोदी बोले-तेजस्वी यादव 2 सीटें और जीतकर बनेंगे CM,उपचुनाव के बाद ऐसा संभव है?, जानिए पूरा गणित appeared first on Live Cities.

  • संस्कृत विभागाध्यक्ष कॉलेज,डॉ० मिथिलेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न

    आयोजन गुरुगोविंद सिंह महाविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष कॉलेज,डॉ० मिथिलेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में समिति की ओर से दार्शनिक अध्ययन पालि, अर्थशास्त्र, संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में समर्पित विद्वानों, सांस्कृतानुरागियों को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर 80 विद्वानों को सम्मानित भी किया गया।

    कार्यक्रम का प्रारंभ पटना विमेन्स कॉलेज की संस्कृत प्रतिष्ठा की छात्रा मोनिका झा ने मंगालाचरण गा के किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के संचालक डॉ० मिथिलेश तिवारी ने मीडिया संबोधन में कहा कि सभी भारतीयों को संस्कृत में अपने विचारों को व्यक्त करने की आवश्यकता है। चाणक्य

    के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। विषय प्रवर्तन करते हुए आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार संस्कृत संजीवन समाज के महासचिव डॉ० मुकेश कुमार ओझा ने कहा कि भारतीय संस्कृति संस्कृत में बसती है। संस्कृत की रक्षा भारत की आत्मा की रक्षा करने जैसा है एवं संस्था के सह सचिव डॉ० सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि संस्कृत केवल एक मात्र भाषा नहीं है अपितु संस्कृत एक संस्कार है। उदघाटनकर्ता विनोदबिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सुखदेव भोई ने कहा कि आज के संदर्भ में चाणक्य की महती भूमिका समझने की आवश्यकता है। चाणक्य को समझे बिना भारत की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं हो सकती। मुख्य अतिथि के रूप में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आर० के० सिंह ने कहा कि|

    भारतीय नेताओं को चाणक्य का अर्थशास्त्र पढ़ना चाहिए। चाणक्य का अर्थशास्त्र व्यवहार पर बल देता है। पद्मश्री विमल कुमार जैन मुग्ण वक्ता के रूप में विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि चाणक्य की नीति विश्वव्यापी महत्व है। विधान पार्षद डॉ० नवल किशोर यादव ने | विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि बिहार की जहाँ संस्कृत और संस्कृति समृद्ध है, वहाँ के संस्कार मलिन होते जाये तो यह चिंता का विषय है। इस तरह के सेमिनार का आयोजन हमेशा होना चाहिए। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय सचिव श्री शिवाकांत तिवारी ने कहा कि संस्कृत को केवल भाषा नहीं समझें / संस्कृत का विकास होगा तो बच्चों में संस्कार विकासित होगा। संस्था को संस्कृत बोलने के लिए संस्कृत “संभाषण ” शिविर का आयोजन करना चाहिए।

    समाजसेवी ललन सिंह ने कहा कि बिहार संस्कार संस्कृति और
    संस्कृत के लिए विश्व में प्रसिद्ध रहा है। सबको समान भाव से देखने
    | वाले को चाणकय ने पंडित की संज्ञा दी है। ऐसा पंडित बनना भारत
    के लिए गर्व की बात है। अपने अध्यक्षीय भाषण में दर्शन के ज्ञाता
    प्रो० रमेश चन्द्र सिन्हा ने कहा कि चाणक्य शांति के पुजारी थे।
    चाणक्य के दर्शन में सभ्यता और राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा के लिए
    संघर्ष का मार्गदर्शन है। सांस्कृतिक अस्मिता की रक्षा ही राष्ट्रीय
    प्रगति का आधार होगा। बिहार का दर्शन और साहित्य आज भी

    नग्र संस्कृत विकास समिति, बिहार, पटना समाज का पथ प्रदर्शक है, जिसमें “वसुधैव कुटुम्बकम्” का भाव
    | निहित है। इस अवसर पर प्रो० कनक भूषण मिश्र, आर० एन० सिंह,
    | डॉ० हृदय नारायण यादव, डॉ० सुबोध कुमार सिंह, डॉ० रागिनी वर्मा,
    जितेन्द गौतम, डॉ० ज्योति शंकर सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, डॉ० सुरेश
    द्विवेदी, डॉ० संजय कुमार सिंह, डॉ० पल्ल्वी ने भी अपने विचार में
    चाणक्य की प्रासंगिकता रेखांकित की। सेमिनार के पश्चात गायिका
    नीतू कुमारी नूतन एवं डॉ० संजय कुमार सिंह ने संस्कृत हिन्दी गीतों
    की प्रस्तृति से संस्कृत प्रेमियों का दिल जीता। कार्यक्रम का संस्कृत भाषा में संचालन डॉ० मुकेश कुमार ओझा ने किया,धन्यवाद ज्ञापन प्रो० जयेति शंकर सिंह ने किया ।

  • स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय समारोह का किया गया आयोजन, DM रिची पाण्डेय ने की अध्यक्षता

    जहानाबाद , 28 अगस्त, 2022। लोकरत्न, युगपुरूष, प्रखर समाजवादी लोकरत्न पूर्व केन्द्र मंत्री बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की 11वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आज दिनांक- 28 अगस्त, 2022 को मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत झमन विगहा में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।

    राजकीय समारोह का आयोजन भजन कृतन के साथ किया गया। माननीय पूर्व मंत्री, खाद्य एवं आपूर्ति, बिहार सरकार तथा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के सुपुत्र श्री बागी कुमार वर्मा, माननीय सदस्य विधान सभा, जहानाबाद क्षेत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, माननीय सदस्य विधान सभा घोषी क्षेत्र रामबली सिंह यादव, जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन तथा अन्य माननीय जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माननीय पूर्व मंत्री तथा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के सुपुत्र श्री बागी कुमार वर्मा ने स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी।

    उन्होंने नयी पीढी के लोगों को इनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज के प्रति समर्पण भाव से काम करने की बात कही। स्व0 वर्मा ने विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने झमन विगहा के लोगों को सौभाग्यशाली मानते हुए कहा कि इस धरती पर जन्म लेने वाले स्व0 वर्मा जैसे देशभक्त, समाजवादी नेता को शत शत नमन। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा जैसे महान नेता, बिहार के विकास में साथ देने वाले एवं उपेक्षितों तथा गरीबों के हित के लिए काम करने वाले लोकरत्न को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। ऐसे हीं कर्त्वयनिष्ठ महापुरूष के बल पर हमारा देश, हमारा बिहार विकास की ओर अग्रसर है। स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा अपने संबोधन में उनके महानता के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।

    समारोह में जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्व0 वर्मा द्वारा समाज सुधारक, सफल राजनीतिक, कुशल प्रशासक, शिक्षा राज्य मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के निर्भीक पहरेदार के रूप में हमारे राज्य एवं देश के हित में कार्य किया गया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देकर जिले में 22 उच्च विद्यालय एवं दो महाविद्यालय की स्थापना की।एक सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति से लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रहकर आम जनता का प्रतिनिधित्व कर तथा आम जनता के लिए कार्य कर उनके व्यक्तित्व और बृहत्काय उपलब्धि को परिलक्षित करता है। हमें उनके जीवन से सीख लेकर और उसका अपने जीवन में अनुसरण कर विकास की ओर अग्रसर होने को प्रेरित करता है।

    उक्त अवसर पर संगीत टीम के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में कलाकार अवनीश कुमार मुन्ना,विश्वजीत अलबेला , सुजीत कुमार ,जितेन्द्र पासवान तथा गणपति मिश्र ने निर्गुण की प्रस्तुति किया गया। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त पारितोष कुमार ने किया।

    स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा

    इस राजकीय समारोह में अपर समाहर्ता श्रीमती सुधा गुप्ता ,उप विकास आयुक्त पारितोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार,वरीय उप समाहर्ता सुश्री मार्गण सिन्हा सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजवादी नेता तथा गरीबों के हित में कार्य करने वाले व्यक्तित्व के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण एवं आम जन की उपस्थिति रही।

  • कोढा भूमिका बिहार की टीन ने कोढा थानाध्यक्ष से मिल बेटियो की सशक्तिकरण पर चर्चा की

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत की भुमिका बिहार की टीम ने कोढ़ा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह से मुलाकात कर बेटियों की सशक्तिकरण पर विस्तार सी चर्चा की ।टीम के द्वारा जानकारी दी गई की हमारी संस्था बाल विवाह,दहेज प्रथा,बाल मजदूर बाल ट्रैफिकिंग रोकने हेतु कार्य कर रही है।

    वही मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष ने इनकी कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेटी सशक्तिकरण पर यह सराहनीय पहल है इस से संबंधित कोई भी सूचना आप सभी को कार्य क्षेत्रों में मिले तो हमें सूचित करें ताकि महिलाओं व बेटियों के प्रति न्यायपूर्ण एक समाज का निर्माण हो साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आपकी है 

     महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा में हमेशा एक कदम बढ़कर कार्य करेंगी जो भी शिकायते हो बिना डर भय के कभी भी अपनी समस्या बेझिजक बताये।वही इस मौके पर भुमिका बिहार के क्षेत्र प्रभारी हेमंत कुमार,सुमन कुमारी, शहजादा सलीम, निर्मल कुमार मौजूद थे।

  • कोढा नगर पंचायत के गेराबारी में कचरे का नहीं हो रहा पुर्णरूप से उठाव

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढ़ा नगर पंचायत के गेराबारी बजार में पुर्ण रूप से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है।नगर पंचायत में कचरा उठाव हेतु प्रतिदिन के लिए पुर्व से ही कर्मी कार्य कर रहे हैं इनके बाबजूद भी मुख्य मुख्य सेंटरों का ही केवल कचरा उठाव कर लेते हैं।और अन्य विभिन्न स्थानों पर यूं ही कचरे पड़े रह जाते हैं।मां दुर्गा मोटर्स गेराबारी बजार का एक नामी प्रतिष्ठान है।

    इनके प्रबंधक रवि कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतिष्ठान के इर्द गिर्द लगातार कचरे का अंबार लगा रहता कचरे उठाव कार्य कर रहे कर्मी के द्वारा यहां का कचरा नहीं उठाव कराया जा रहा है।इनके आस पास अन्य घर भी बसे हैं 

    सभी को डर सता रहा है कि इस गंदी से कोई बिमारी की चपेट न आ जाए।जरूरत है नगर पंचायत के संबंधित अधिकारी को प्रतिदिन नगर पंचायत कोढा के सभी क्षेत्रों का कचरा कूड़ा ससमय उठवाया जाए ।जिससे आमजन कोई गंभीर बिमारियों की चपेट न आ सके।

  • तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है. सत्ता पक्ष पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. वहीं राजद नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी के बाद सत्ता पक्ष भी एकजुट हो गया है और रेड को लेकर सीबीआई और केन्द्र सरकार पर हमला भी किया जा रहा है. इस बीच जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी महागठबंधन सरकार के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार में ही बीजेपी को चुनौती मिलेगी. साथ ही जाप सुप्रीमो ने तो यहां तक कह दिया है कि नीतीश जी संत बनने से नहीं होगा, बीजेपी की उसी की भाषा में जवाब दीजिए.

    पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार कब तक संत बने रहेंगे. भाजपा को उसकी भाषा में जवाब देना होगा. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह 2024 तक आपना काम करते रहे. विपक्ष की बातों पर ध्यान न दे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता को भाजपा के लोकतंत्र को खत्म करने की नीति के खिलाफ खड़ा होना होगा. बिहार ही वह राज्य है जहां भाजपा को चुनौती मिल सकती है. यहीं से भाजपा के इशारों पर नाचने वाली जांच एजेंसियों को जवाब मिलना चाहिए. वहीं पप्पू यादव ने भाजपा नेताओं की संपत्तियों की जांच की भी मांग की.

    बीते दिनों आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई रेड पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा बिहार सरकार को काम नहीं करने दे रही है. पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार में सरकार को काम नहीं करने दे रही है. सीबीआई और ईडी के माध्यम से सरकार को परेशान किया जा रहा हैं. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने वर्तमान सरकार से अपील की कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएं कि विपक्ष उसे कार्य नहीं करने देना चाहता है. पप्पू यादव ने सीबीआई, ईडी को तोता बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार इनका गलत इस्तेमाल कर रही है.

    The post तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा appeared first on Live Cities.

  • जिला पत्रकार संघ की बैठक में अनुमंडल स्तर पर संगठन बनाने का लिया निर्णय

     

    पत्रकारों पर किए जा रहे हमले की तीखी निंदा

    बिहार शरीफ । रविवार को नगरनौसा प्रखंड परिसर स्थित सभागार में जिला पत्रकार संघ नालंदा की बैठक मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए करीब 3 दर्जन पत्रकारों ने हिस्सा लिया। जिला पत्रकार संघ के निबंधन के बाद हुई पहली बैठक में पत्रकारों ने संघ की मजबूती पर विशेष रूप से बल दिया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार किया जा रहा हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। पत्रकारों को आपस में चट्टानी एकता कायम कर इस चुनौतियां से सामना करना होगा।

    उन्होंने जिला पत्रकार संघ के निबंधन कराने में सहयोग करने वाले सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संगठन जिला स्तर पर और व्यापक रूप दिया जाएगा। इसमें सभी अनुमंडल एवं प्रखंडों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद ने कहा कि निबंधन के बाद सभी पत्रकारों का हौसला और उत्साह पहले से कई गुना और अधिक बढ़ गया है।

    उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर संघ की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया। संघ के सचिव राजीव प्रसाद सिंह ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में सभी लोगों से सहयोग की अपील की। कोषाध्यक्ष जियाउद्दीन ने कहा कि संगठन के आर्थिक मजबूती के लिए सभी लोग निश्चित रूप से सदस्यता शुल्क जमा करें। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला पत्रकार संघ से जुड़े जिला स्तर के सभी कार्यों का निष्पादन के लिए मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय को अधिकृत किया गया।

    बैठक के दौरान जिला पत्रकार संघ के बैनर तले अनुमंडल स्तर की कमेटी का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में आगामी 7 सितंबर को अनुमंडल पत्रकार संघ हिलसा के नए कार्यकारिणी का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पत्रकार संघ से जुड़ने वाले वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत सिंह एवं वीरेंद्र कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बैठक में चंद्रमणि पांडेय, कमल किशोर प्रसाद , राजीव प्रसाद सिंह, जियाउद्दीन, उपेंद्र कुमार, पिंकी कुमारी, अशोक कुमार पांडेय, अजीत कुमार केसरी, रवि ज्योति, ओमप्रकाश सिंह, कौशल मनी सिंह, संतोष कुमार पार्थ, शुभम कुमार, मनोज कुमार, बृज मोहन प्रसाद, चंद्रकांत सिंह, अनिल कुमार, सुमन कुमार, सत्येंद्र कुमार ,मुरलीधर प्रसाद केसरी, जितेंद्र कुमार, रेखा कुमारी, पवन कुमार, रजनीकांत कुमार, मोहम्मद फजल मोवाज, गोपाल कुमार, लोकेश नाथ पांडेय, संतोष कुमार, अमर कुमार ,वीरेंद्र कुमार समेत दर्जनों पत्रकार शामिल थे।