Author: Biharadmin

  • न्यूज नालंदा – मंत्री तेज पहुंचे राजगीर, कहा- दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहरायेंगे चाचा…

    बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर पहुंचे। यहां उन्होंने जू और नेचर सफारी का जायजा लिया। श्री प्रातप थ्री डी, इंस्पायरेशन सेंटर के साथ साथ इलेक्ट्रिक बस से नेचर सफारी व जू सफारी के स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। जू सफारी में लगे जानवरों के स्टेच्यू के आगे नेम प्लेट लगवाने का आदेश जू सफारी के अधिकारियों को दिया है। ताकि आने पर्यटकों को जानवरों को पहचानने में परेशानी नहीं हो। इस दौरान जू सफारी, नेचर सफारी के कई अधिकारी मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि 2024 में चाचा नीतीश कुमार दिल्ली के लाल किला में झंडा फहरायेंगे। जाहिर है उनके बड़े बयान ने भाजपा की बेचैनी बढ़ा दी होगी। तेजप्रताप के आगमन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता राजगीर पहुंचे थे।

    न्यूज नालंदा – मंत्री तेज पहुंचे राजगीर, कहा- दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहरायेंगे चाचा…

  • न्यूज नालंदा – मुख्यमंत्री ने पार्टी के दिवंगत साथी को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नालंदा पहुंचे। एकंगरसराय के गोमहर गांव मुख्यमंत्री दिवंगत जदयू के प्रखंड अध्यक्ष स्व. विनोद प्रसाद के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए। नम आंखों से पार्टी के पुराने साथी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिवार से मिलकर सीएम ने उन्हें ढाढ़स बंधाया।

    न्यूज नालंदा – मुख्यमंत्री ने पार्टी के दिवंगत साथी को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

  • फलका और पोठिया में स्पेशल ड्राइव चलाकर 30 शराबी को किया गया गिरफ्तार

    सुधांशु शेखर/  सिटी हलचल न्यूज़

    सरकार द्वारा दिये निर्देश के आलोक में एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर फलका व पोठिया ओपी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इस दौरान दोनो थाना क्षेत्र से 24 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर  सहित 30 शराबी को गिरफ्तार किया गया हैं।

    थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि फलका व पोठिया ओपी पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर दोनों जगहों से 30 शराबी एक तस्कर को गिरफ्तार कर प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने जांच कर बताया की सभी व्यक्ति शराब का सेवन किये हुए है। 

    बताते चलें कि इतनी बड़ी संख्या में शराबियों की हुई गिरफ्तार के कारण फलका थाना का हथकड़ी कम पड़ गया। वही पुलिस वाहन सहित एक निजी बस भाड़ा कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

  • बदल गए वे जिन्होंने लालू को जेल भिजवाया, तेजस्वी यादव को भी ललन सिंह ने ही केस में फंसाया: सुशील मोदी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. वो सीएम नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव तक पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच सुशील मोदी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोला और लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को लेकर उन पर गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बदल गए वे जिन्होंने लालू यादव को जेल भिजवाया और घोटालों के कागजात उपलब्ध कराए. वहीं सुशील मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिये गए सारे कागजात फर्जी हैं.

    पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने ही कभी अदालत और सीबीआई को वे दस्तावेज उपलब्ध कराये थे, जिससे चारा घोटाला के सभी पांच मामलों में लालू प्रसाद को सजा हुई. आज ये दोनों अगर सीबीआई को कोस रहे हैं और लालू प्रसाद के कसीदे पढ़ रहे हैं, तो लोकलाज छोड़ कर कौन बदल गया?. मोदी ने कहा कि अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिये गए सारे कागजात फर्जी हैं. जो खुद तीन माह में बदल गए, उन्हें दूसरों पर तंज कसने का क्या हक है?.

    सुशील मोदी ने कहा कि जिस आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दाखिल है, उसके कागजात भी जांच एजेंसियों को ललन सिंह ने उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में भी ललन सिंह ने जांच एजेंसियों का सहयोग किया, लेकिन अब उन्हें सीबीआई बुरी लग रही है. दरअसल बीते दिनों नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में कई आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई की रेड हुई है. जिसको लेकर राजद से लेकर जदयू तक सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है.

    बता दें कि बीजेपी सांसद सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलवार हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार बताए जाने पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री कितने दिन रहेंगे, इसका ठिकाना नहीं, लेकिन सपने 2024 में पीएम बनने के देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर बनने के बाद 45 विधायकों वाले जदयू की उलटी गिनती शुरू हो गई है. लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे. जिस दल को 115 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और स्पीकर उसी दल के हैं, वह कभी भी बाजी पलट सकता है.

    The post बदल गए वे जिन्होंने लालू को जेल भिजवाया, तेजस्वी यादव को भी ललन सिंह ने ही केस में फंसाया: सुशील मोदी appeared first on Live Cities.

  • किशनगंज में इंजीनियर के घर से 4 करोड़ बरामद, पैसा बिछाकर सोता था

    किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

    शनिवार को निगरानी विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ रुपए की नगदी, जेवर के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किया गया है । बता दे की निगरानी विभाग की टीम के द्वारा शहर के रूईधासा स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय के साथ साथ उनके आवास  पर छापेमारी की गई। जिसके बाद पता चला कि घुस का पैसा अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के पास भी रखता है। 

    जिसके बाद लाइन मोहल्ला स्थित कार्यपालक अभियंता के एक सहायक ओम प्रकाश यादव के आवास पर भी छापेमारी की गई ।वही लाइन मुहल्ला में ग्रामीण कार्य विभाग के कैशियर और एक संवेदक के आवास पर भी निगरानी की टीम पहुंची और पूरे आवास को निगरानी के अधिकारियों द्वारा खंगाला गया।निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण कुमार पासवान ने बताया की किशनगंज में चार स्थानों पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया की अभी तक करीब तीन करोड़ रुपए नकदी बरामद किए गए है और नोटों की गिनती जारी है। वही विभाग के कैसियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर छापेमारी में भी दस लाख से अधिक की राशि बरामद की गई है।

    वही पटना के दानापुर में 2 ठिकानों से 1 करोड़ रुपया बरामद किया गया है। सभी पैसा बिछावन के नीचे छुपाकर रखा गया था, जिसपर रोजाना सभी सोते थे। सभी जगह के राशि को मिलाया जा रहा है। 

    श्री पासवान ने बताया की आय से अधिक संपत्ति को लेकर पटना में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि पटना में भी दो स्थानों पर छापेमारी की जा रही है ।कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय और कैशियर खुर्रम सुल्तान आवास पर ही मौजूद हैं और फिलहाल उनसे निगरानी के अधिकारी पूछताछ कर रहे है।

    नोट गिनते गिनते थक गए अधिकारी

    निगरानी विभाग की एक टीम कार्यपालक अभियंता के निजी सहायक ओम प्रकाश यादव के आवास पर तलाशी लेने पहुंची ।उनके आवास पर कार्टून में पैक रूपया पैक करके रखा गया था। जहा तलाशी के दौरान निगरानी विभाग के अधिकारियों की आंखे फटी की फटी रह गई ।पहले तो अधिकारी हाथो से ही रूपया गिन रहे थे लेकिन उसके बाद अकूत संपत्ति को देख कर नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई ।लेकिन इसके बाद भी गिनती पूरी नहीं हो रही थी तब दोपहर बाद एक और मशीन मंगवाया गया।

    शहर में चर्चाओं का बाजार रहा गर्म

    निगरानी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है की सूचना जैसे शहर वासियों और अधिकारियो तक पहुंची शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया ।हर चौक चौराहे पर लोग यही चर्चा करते दिखे की किस कदर भ्रष्ट अधिकारी निगरानी के हत्थे चढ़ गया है ।वही सरकारी कर्मियों में भी इस छापेमारी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही थी।

    निगरानी विभाग पटना की तेरह सदस्यी टीम ने की छापेमारी

    डीएसपी (चार):- अरुण पासवान, गौतम कृष्ण, विक्रम कुमार श्रीवास्तव, श्रीकुमार साहा 

    इंस्पेक्टर (तीन) :- संजीव कुमार, सतेंद्र राम, मिथिलेश कुमार जायसवाल 

    सब इंस्पेक्टर (दो):- धर्मवीर सिंह, गणेश कुमार 

    एएसआई (दो) :- जयप्रकाश और  राजीव कुमार 

    सिपाही (दो) :- मणिकांत सिंह, धर्मवीर पासवान

  • चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोचा किया पुलिस के हवाले।

    मो० मुस्तकीम / कदवा

    कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परभेली में बीती रात एक चोर को ग्रामीणों ने परभेली बाजार में चोरी करते रंगे हाथ दबोच लिया। स्थानीय  ग्रामीणों द्वारा घंटों चोर को बंधक बनाकर रखा गया, उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया। 

    इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोर को अपने साथ गिरफ्तार कर थाना ले आई। वहीं चोरी करते रंगे हाथ धाराएं चोर का नाम मो०उस्मान है जो कि सिकोड़ना का निवासी है।

  • कदवा थाना में जनता दरबार का आयोजन दो मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन।

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    हर शनिवार की भांति इस बार भी कदवा थाना प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें कई फरियादी जमीन से जुड़े मामलों को लेकर जनता दरबार में पहुंचे। जहां पूर्व के चार मामलों में दो मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।

     मौके पर कदवा थाना प्रभारी विजय कुमार यादव, एवं संबंधित अधिकारी मोहम्मद सरवर आलम, उपेंद्र मिश्रा, बलराम सिंह, मोहम्मद शब्बीर आलम सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

  • शंभू कुमार सुमन बने जदयू अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष।

     

    मनीष कुमार / कटिहार।

    मनिहारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जदयू के वरिष्ठ नेता शंभू कुमार सुमन को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं। जिसके बाद कटिहार जिले के तमाम जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

     इसी क्रम में जिला के जदयू नेता बरारी विधायक विजय सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव निरंजन पोद्दार,शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सुमन, आशीष बलिदानी, संजय सिंह, अभिषेक सिंह, मनिहारी प्रखंड अध्यक्ष मंजय साह, प्राणपुर प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, गोला सिंह, रमेश महतो, उदय सिंह, पुरुषोत्तम वर्मा,रमेश मुर्मू,संजय मुर्मू, एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपनी ओर से शुभकामनाएं दिया है।

  • उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर में पाॅच दिवसीय चहक माॅड्यूल का प्रशिक्षण।

     

    कोढ़ा /शंभु कुमार 

     कोढ़ा प्रखंड  के‌ उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर में रेडिनस  कार्यक्रम के तहत मधुरा मिलिक की शिक्षिका रीता कुमारी प्रशिक्षक  के द्वारा  चहक माॅड्यूल का पाॅच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रखंड क्षेत्र में  जहा प्रशिक्षण में मेंटर के रुप में दुर्गेश कुमार व द्वितीय प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक ओम प्रकाश  शिक्षकों के द्वारा  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर चहक  कार्यक्रम  जो कि 23 से 27अगस्त तक चलेगा वही प्रशिक्षक शिक्षिका रीता कुमारी ने बताई कि इस चहक कार्यक्रम मे वर्ग एक के  बच्चों का कौशलपूर्वक  विभिन्न गतिविधियों के द्वारा विद्यालय से जोड़ने के लिए यह  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

    प्रशिक्षण लेने के बाद सभी शिक्षकों को  90 दिनों के बाद  उद्देश्य की प्राप्ति करना है।वहीं प्रशिक्षक  ने बताया कि वर्ग एक के बच्चों में भाषा, सामाजिक व भावनात्मक विकास , शारीरिक तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता  से संबंधित अन्य गतिविधियों के बारे में बताया जा रहा है।प्रशिक्षण मे गीत कविता के माध्यम से शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा रहा है।वही इस कार्यक्रम के मौके पर वरिष्ठ शिक्षक तौहीद आलम, रविंद्र कुमार, रत्नेश्वर यादव , अखिलेश्वर सिंह ,सुधीर सिंह,ओम प्रकाश,रानी सिन्हा,निशा कुमारी, अभिलाषा कुमारी,गुंजा कुमारी,विभा रानी व अन्य शिक्षकों ने प्रशिक्षण में मुख्य रूप से भाग लिया।

  • कोढा थाना परिसर में लगाये गये जनता दरबार में में 7 मामले का निष्पादन

    कोढ़ा/शंभु कुमार 

    कोढ़ा थाना परिसर में  थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह  की अध्यक्षता में जनता दरबार परामर्श सभा का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 7 मामले का निष्पादन किया गया। जिसमें कि पुर्व का लंबित आवेदन 51 व आज के प्राप्त 10 आवेदन कुल 61 आवेदनों में से कुल 7 मामले का निष्पादन साक्ष्य आधारित व आपसी समझौते के अधार पर किया गया।

    61आवेदन से संबंधित मामलों का लंबित रहा। जिसको लेकर अग्रतर कार्यवाही हेतु नोटिस भेज कर सूचना दी जाएगी।वही इस जनता दरबार परामर्श सभा में  अंचल लिपिक जगदीश झा, राजस्व कर्मचारी ललित कुमार, प्रदीप कुमार लाल,पीएलभी प्रधान कुमार सिंह,मनखुश मिश्रा, दुर्गेश कुमार व कयी पंचायतों से आये फरियादी मौजूद थे।