Author: Biharadmin

  • पावसाची उघडीप; पिकातील ओलावा कसा टिकवाल? वाचा तज्ञांचा सल्ला

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो राज्यातील बहुतांशी भागात पावसाने उघडीप दिली आहे. तर काही ठिकाणी ऊन देखील आहे. अशा स्थितीत पिकांमधील ओलावा टिकून राहणे महत्वाचे आहे. पावसात खंड पडलेला असताना पीकामध्ये ओलाव्याचे व्यवस्थापन कसे करावे याविषयी महात्मा फुले कृषी विद्यापीठाने पुढील उपाययोजना सुचविलेल्या आहेत.

    बऱ्याचवेळा सरासरी एवढा पाऊस झाला तरी नेमका पीकवाढीच्या संवेदनशील अवस्थेत पावसाचे १ ते २ खंड आढळून येतात. हे पावसाचे खंड बऱ्याचवेळा जुलै, ऑगस्ट किंवा सप्टेंबर महिन्यात आढळून येतात. हा पावसाचा अनियमितपणा किंवा खंड पिकांच्या सुरवातीच्या अवस्थेत, पिकांच्या मध्यावस्थेत आणि पक्वतेच्या काळातसुद्धा येऊ शकतो आणि त्यामुळे पिकांचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान होऊ शकते.

    हे करा उपाय

    1)या काळात विहीर किंवा शेततळ्यात पाणी असल्यास पिकांच्या संवेदनशील अवस्थेत संरक्षित पाणी तुषार किंवा ठिबक सिंचनाद्वारे द्यावे.
    2)पिकांच्या अवस्थेनुसार हलक्‍या कोळपण्या कराव्यात, पिकांना मातीची भर द्यावी. कोळपणीमुळे भेगा बुजविल्या जातात. याद्वारे ओलावा साठवून ठेवण्यात मदत होते.
    3)बाष्पीभवनामुळे जमिनीतील सुमारे ७० टक्के ओल उडून जाते. जमिनीतील ओल टिकवून ठेवण्यासाठी शेतातील निरोपयोगी काडी, कचरा, धसकटे, आणि गवताचा वापर पिकाच्या दोन ओळीमध्ये करावा.आच्छादनामुळे २५ ते ३० मीमी ओलाव्याची बचत होते. उत्पादनात ३० ते ४० टक्क्यांनी वाढ होते.
    4)जमिनीतील ओलावा कमी झाल्यामुळे पानांचे तापमान वाढते. पिके कोमेजतात. पानाच्या पृष्ठभागावरुन मोठ्या प्रमाणात पाण्याचे बाष्पीभवन होते. पानातील अण्णांश तयार करण्याची क्रिया मंदावते. अशावेळी दोन टक्के युरियाची फवारणी केल्यास पिकाच्या पानांतील क्रिया गतिमान होण्यास मदत होते आणि पिके जमिनीतील ओलावा शोषणास सुरुवात करतात.
    5)उष्णतेमुळे पानाच्या पृष्ठभागावरुन होणारे बाष्पीभवन रोखण्यासाठी केओलीन किंवा खडू पावडरचा ८ टक्के फवारा पानांवर दिल्यास सूर्यप्रकाश पानावरून परावर्तित होऊन पिकाच्या अंतरंगातून होणारी पाण्याची वाफ कमी करण्यास मदत होते.
    6) पिकाच्या फुलोरा ते दाणे भरण्याच्या वेळी एकास तीन प्रमाणात रोपांची संख्या कमी करावी. पिकाची खालील पाने कमी करावीत आणि वरील चार ते पाच पाने ठेवावीत त्यामुळे पाण्याचा ताण कमी होण्यास मदत होते.

  • छपरा में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत, आनन फानन में अंतिम संस्कार

    लाइव सिटीज, छपरा: बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. यह घटना मरहौरा थाना क्षेत्र के हसनपुर खरौनी गांव की है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की मौत हुई है. वह बाहर से कुछ पीकर आया था. जिसके कुछ देर बाद उसकी आंखों से धुंधला दिखाई देने लगा और सीने में जलन और बेचैनी होने लगी. उसके बाद उसे सीधा पीएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

    उसके बाद उसका शव वहां से वापस लेकर परिजन घर लौट आए और आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया. मृतक की पहचान मरहौरा थाना क्षेत्र के खरौनी निवासी रामायण राय के 42 वर्षीय पुत्र सुधीश राय के रूप में हुई है.

    स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया. उसके बाद उस डॉक्टर ने सदर अस्पताल छपरा या पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी लेकिन डॉक्टरों पर दबाव बनाया जाने लगा कि आप ही इसका इलाज करें.

    आपको बता दें की कुछ दिन पहले बिहार के सारण जिला स्थित मढ़ौरा थाना क्षेत्र की मोतिराजपुर पंचायत स्थित भुआलपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये थे.

    The post छपरा में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत, आनन फानन में अंतिम संस्कार appeared first on Live Cities.

  • गंगोत्री जागरण मंच ने मंत्री लेसी सिंह का पुतला फूंका

     

    कटिहार/ विकास कुमार झा

    पूर्णिया के रुपौली विधायक सह पूर्व मंत्री सह गंगोत्री जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बीमा भारती का विगत दिनों बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह के इशारों पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा पूर्णिया में पुतला दहन किया गया था जिसके प्रतिशोध में आज कुर्सेला नेताजी चौक पर गंगोत्री जागरण मंच कुर्सेला के द्वारा मंत्री लेसी सिंह का पुतला दहन किया गया एवं एक सभा आयोजित कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया l मौके पर उपस्थित गंगोत्री जागरण मंच के कटिहार जिला अध्यक्ष डॉ सीपी मंडल ने बताया कि बीमा भारती का पुतला दहन किए जाने से गंगोता समाज अपमानित महसूस कर रहा है गंगोता समाज इनके हर कदम पर इनके साथ है l 

    विमल मंडल ने कहा कि गंगोत्री समाज को मंत्रिमंडल में लेना चाहिए जिससे कि हमारा समाज गौरवान्वित महसूस करेगा l मिलन कुमार मंडल ने कहा कि पिछले एनडीए की सरकार में 6 अति पिछड़ी लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था लेकिन इस बार महागठबंधन की सरकार में तीन लोगों को ही मंत्रिमंडल में जगह दिया गया पूरे बिहार में अति पिछड़ा लोगों का वोट के अनुसार मंत्रिमंडल में जगह मिलना चाहिए और रुपौली विधायक बीमा भारती जो कि 5 बार से विधायक है इनको मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए l

     इस मौके पर गंगोत्री जागरण मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गुलशन कुमार मंडल, जनरल सेक्रेटरी डॉ प्रमोद कुमार मंडल, जिला अध्यक्ष डॉ सीपी मंडल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मिलन कुमार मंडल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विमल कुमार मंडल, श्रीकांत मंडल, महेश कुमार मंडल, छट्टटू मंडल, सिंटू कुमार मंडल, सुनील मंडल, दिलीप मंडल, सिकंदर मंडल, अशोक मंडल, रवि मंडल, राजेश कुमार, उमा कुमार मंडल, सुजीत कुमार मंडल सहित गंगोत्री जाति के सेकरो की संख्या में लोग उपस्थित थे l

  • पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. अपराधी पुलिस के नाक के निचे बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं.वहीं, बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी की ये घटना जमीन विवाद के कारण हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

    पटना के लोदीपुर गांव के रहने वाले अरुण कुमार और मंजू देवी की बीते रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिवार वालों ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फोर लेन जाम कर दिया है. ग्रामीण एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

    The post पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या appeared first on Live Cities.

  • बीपी मंडल जयंती को लेकर तैयारियां जोरों पर

    मनीष कुमार / कटिहार।

    कटिहार में श्रीकृष्ण आस्था मंच एवं रेलवे ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक न्याय के योद्धा, दलित व पिछड़ों के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती 28 अगस्त 2022 को टाउन हॉल में मनाये जाने को लेकर तैयारियां जोरों पर है। उक्त आशय को लेकर श्रीकृष्ण आस्था मंच के अध्यक्ष गिरजा प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष भी आयोजन को लेकर नगर भवन, टाउन हॉल कटिहार में भव्य समारोह किया जाना है। जिसमें जिला के विभिन्न प्रखंड के लोगों को आमंत्रित किया गया है। 

    उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश जी, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल जी एवं नेशनल दस्तक के एडिटर शंभू कुमार मुख्य वक्ता सहित रेलवे ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन मालीगांव के महासचिव, उपाध्यक्ष आदि रेलवे ओबीसी संगठन के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। अध्यक्ष ई०गिरिजा प्रसाद सिंह ने जिले वासियों का आह्वान करते हुए दिनांक-28 अगस्त 2022 को नगर भवन, टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने वक्ता को सुनने और कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है 

    ताकि सामाजिक न्याय की लड़ाई को गति प्रदान हो तथा भविष्य के कार्यक्रम तय किए जा सके। आयोजन की तैयारी में सचिव-सुशील कुमार सुमन, प्रमोद यादव, दीप नारायण यादव, विश्वनाथ राम कुशवाहा, सरयुग महतो, संजय यादव, दीनबंधु यादव, बीएल यादव, आरबी गुप्ता, भोला यादव, एलके प्रसाद, अधिवक्ता केदार पासवान, सुनील यादव, अमन कुमार आदि सक्रिय रूप से शामिल हैं।

  • सैकड़ों भूमिहीन परिवार कर रहे जमीन की मांग।

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपीनगर में लगभग सैकड़ों भूमिहीन परिवार हैं। जिनके पास खुद का जमीन नहीं रहने से काफी परेशान हैं। क्योंकि वह सभी किसी दूसरे की जमीन पर कई सालों से रह रहे हैं। मगर अब जमीन मालिक द्वारा सभी को जल्द से जल्द अपना-अपना घर हटाने को कह रहे हैं, वही नहीं हटाने पर तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं। 

    जिससे सभी भूमिहीन परिवार काफी परेशान है और सहमे हुए हैं। वही गोपीनगर के मुखिया चिराग आलम और वार्ड सदस्य पिंकी देवी का माने तो कई बार अंचलाधिकारी के साथ-साथ कई अन्य पदाधिकारियों को यहां रह रहे हैं तमाम लोगों के भूमिहीन होने और इन सभी को जमीन उपलब्ध करवाने को लेकर गुहार लगाई गई है, मगर अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया हैं। 

    वही भूमिहीन परिवारों का कहना है कि अब ऐसे में हम सभी कहां जाएंगे और कहां रहेंगे यह हम सभी के लिए एक बड़ी समस्या है। उन लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही हम सभी के समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सभी कदवा प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

  • फोर लेन रोड कनैक्टिविटी उपलब्ध कराने के बाद बनेगा पूर्णिया एयरपोर्ट

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण की अभी भी कुछ संभावना बची हुई है। गलत प्रोफाइल में भूमि अधिग्रहण के बाद भी कुछ सुविधाओं में कटौती करते हुए   एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट निर्माण की बात कही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अब पूरी तरह से गेंद बिहार सरकार के पाला में डाल दिया है।एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने पत्र में अब साफ लिखा है कि अगर बिहार सरकार का मत है कि अधिग्रहीत जमीन पर सिविल एन्क्लेव बनाया जा सकता है तो निष्पादन के पहले प्रस्तावित सिविल एन्क्लेव तक फोर लेन रोड कनैक्टिविटी उपलब्ध कराये। अब बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित सिविल एन्क्लेव तक फोर लेन रोड कनैक्टिविटी की उपलब्धता कन्फर्म कराने के बाद ही प्रस्तावित सिविल एन्क्लेव के लिए अधिग्रहित 52.18 एकड़ भूमि को टेक ओवर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ करेगी

    अगर जल्द पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण हो जाएगा तो बिहार के पूर्णिया प्रमंडल सहित इसके इर्द गिर्द के बिहार के कई जिलों, पश्चिम बंगाल का पश्चिमी एवं नेपाल का दक्षिणी इलाकों की करोड़ों आबादी को एयर कनेक्टिविटी को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। चूनापुर के गुआसी गाँव के पास फोर लेन रोड कनैक्टिविटी की बात कही गई जिसे अगर जल्द बनाने के लिए बिहार सरकार हामी नहीं भरती तो फिर मामला अटक जाएगा। गुआसी के पास एक सड़क हरदा की ओर निकलती है, अगर इसे फोर लेन से जोड़ा जाता है तो फिर एकबार भूमि अधिग्रहण करना होगा। अगर बनभाग के पास नहर की जमीन जिसका अधिग्रहण किया गया है, उसे फोर लेन कनेक्टिविटी से जोड़ा जाता है तो मात्र 6 माह में एयरपोर्ट बनकर तैयार भी हो जाएगा

    मालूम हो कि पूर्णिया में सिविल एन्क्लेव निर्माण हेतु 150 करोड़ रुपया रिलीज भी कर दिया गया है। इस सिविल एन्क्लेव में 3 मंजिला टर्मिनल का निर्माण होना था। जो उत्तरी तरफ बनना था, क्योंकि यहाँ जमीन में एप्रन क्षमता 380 मीटर गहराई थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की योजना थी कि उत्तर की ओर वाली लैंड में ए321 टाइप के एयरक्राफ्ट के लिए 14 पार्किंग स्टैंड जिसमें 8 एयरक्राफ्ट कोनटेक्ट में एवं 6 एयरक्राफ्ट रिमोट में की एप्रन कैपेसिटी की योजना बनाई जाय। मगर   जिला प्रशासन ने इसके लिए दक्षिण का जमीन अधिग्रहण कर लिया जिसकी एप्रन क्षमता 280 मीटर गहराई की है

    अब इस जगह मात्र 2 मंजिल टर्मिनल का ही निर्माण हो पायेगा। साथ ही एयरक्राफ्ट के लिए 8 पार्किंग स्टैंड जिसमें 4 एयरक्राफ्ट कोनटेक्ट में एवं 4 रिमोट में की एप्रन कैपेसिटी ही संभव हो पाएगी।अब देखना यह है कि  पूर्णिया सहित कोसी सीमांचल के  जनप्रतिनिधि कितने जागरूक है जो सरकार पर दबाब डालकर जल्द यह कार्य पूरा करवाते है। वही सरकार को भी पिछड़े सीमांचल इलाके की तरक्की के लिए खुद फोर लेन सड़क निर्माण में दिलचस्पी दिखानी चाहिए।

  • डालमिया सीमेंट ने कॉन्ट्रेक्टर मिलन सह पुरुस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    शुक्रवार को पूर्णिया स्थित होटल आदित्य में डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड की ओर से चार ज़िलों जिनमें पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार) के कॉन्ट्रेक्टर बंधुओ का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सभी को भव्य उपहारों से सम्मानित भी किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई

    इस मौके पर कंपनी के टीएसम राज किशोर जी कहा कि कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों तक एक गुणवत्तायुक्त सबसे बेहतर उत्पाद डालमिया सीमेंट के रूप मे पहुँचाना है, क्योंकि एक मजबूत घर बनाना हर किसी का सपना होता है!  इस सपने को पूरा करने में कॉन्ट्रेक्टर बंधुओ का बहुत बड़ा योगदान रहता है। उनके इन्ही योगदानों के लिए कंपनी की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया

    इस आयोजन को सफल बनाने में चारों ज़िलों के सम्मानित डीलर, कॉन्ट्रेक्टर के साथ साथ मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के तरफ़ से टीएसम राज किशोर जी, टेक्निकल हेड सद्दाम मोल्ला जी, किशनगंज ज़िले के इंजीनियर मो.शादाब, पूर्णिया के इंजीनियर मुकेश कुमार, इंजीनियर दिनानाथ पांडे और मनीष कुमार आदि मौज़ूद रहे!

  • 58 वां स्थापना दिवस को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सेवा दिवस के रुप में मनाया।

    मनीष कुमार / कटिहार।

    विश्व हिन्दू परिषद के 58 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विहिप बजरंग दल दुर्गा वाहिनी कटिहार के कार्यकर्ताओं के द्वारा कटिहार सदर अस्पताल में मरीजों के बीच खाद्य सामाग्री का वितरण कर सेवा दिवस के रुप में मनाया। साथ ही ब्लड बैंक कटिहार में संगठन से जुड़े सदस्यों ने रक्तदान किया। वही संगठन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि सेवा हमारा संकल्प के माध्यम से ये सेवा का कार्य किया गया। 

    इस कार्यक्रम में विहिप के जिला सह मंत्री अनिकेत सिंह, जिला सह संयोजक राणा सोनी, सुरक्षा प्रमुख सोनू सिंह, अखाड़ा प्रमुख राहुल सिंह,सह सेवा प्रमुख आनंद तिवारी,मिलन केंद्र रंजन , गौ रक्षा सत्यम सुरयवंशी साह, नगर मंत्री अभय कुमार,नगर सह मंत्री राजेश राज, नगर संयोजक प्रितम सिंह,सह संयोजक विकास गुप्ता, 

    नगर गौ रक्षा राहुल कुमार, राजेश कुमार, दुर्गा वाहिनी संयोजिका वैष्णवी, इसिका,राधा दिपिका,राजा,रोकी छोटु,राहुल,सोनू शिवम्,अमित, मोनु, कुणाल, आनंद, प्रियांशु कुमार,मनीस कुमार इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

  • उच्च विद्यालय बी एम पी -7 में संस्कृत महोत्सव का हुआ आयोजन

    मनीष कुमार / कटिहार ।

    शहर के +2 उच्च विद्यालय बी एम पी -7 में संस्कृत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्कृत शिक्षक निकेश कुमार ठाकुर ने किया। सर्वप्रथम आगंतुक अतिथर्यों एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। कार्यक्रम के आयोजक निकेश कुमार ठाकुर ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का अभिनंदन किया और संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं अपितु समस्त भारतीयों की धरोहर है। हमें संस्कृत को आत्मसात करना चाहिए।उन्होंने संस्कृत के वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक महत्व को  भी बताया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अनेक छात्र – छात्राओं के साथ साथ कई शिक्षकों अभिभावकों एवं समाज के कई गणमान्य संस्कृत प्रेमियों ने सम्मिलित होकर संस्कृत भाषा के महत्त्व एवं संस्कृत के स्वरूप को सबके सामने अपने – अपने दृष्टिकोण से बताया । मैथिल टोला कटिहार के विकास चंद्र ठाकुर ने संस्कृत की गरिमा से सबको अवगत कराया,संस्कृत की महत्ता पर प्रकाश डाला। संस्कृत प्रेमी बालाजी मिश्रा ने संस्कृत भाषा के उपर अपने विचार व्यक्त किये और आने वाले दिनों में यह और समृद्धि तक पहुंचेगी ऐसी कामना किया। 

    सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन झा दिग्गज ने संस्कृत भाषा के पढ़ने पर विशेष बल दिया एवं आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ झांकी हिंदुस्तान की………. को संस्कृत में गाकर सबको आनंदित कर  दिया। इस अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र  देकर पुरस्कृत भी किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में +2 उच्च विद्यालय बीएमपी 7 कटिहार की बारहवीं की छात्रा वीणा कुमारी प्रथम स्थान पर रही नवमी कक्षा की छात्रा मनीषा कुमारी द्वितीय स्थान पर रही , छात्रा अंजली कुमारी तृतीय स्थान पर रही साथ हरिशंकर नायक प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तन्नु कुमारी संयुक्त रुप से भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही है।श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में  स्वामी विवेकानंद सैकेंडरी स्कूल की तृतीय कक्षा की छात्रा अदिति कुमारी प्रथम स्थान पर रही। वरिष्ठ वर्ग में 

    +2 उच्च विद्यालय बी एम पी-7 की दसवीं की छात्रा रक्षा कुमारी प्रथम स्थान, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय की छात्रा सृष्टि द्वितीय स्थान पर एवं उमा देवी मिश्रा बालिका+2 उच्च विद्यालय की छात्रा प्रिया झा तृतीय स्थान पर रही। बी एम पी स्कूल के छात्र उज्जवल कुमार भी संयुक्त रूप से श्लोकोच्चारण में तृतीय स्थान पर रहे।  निबंध लेखन प्रतियोगिता में बी एम पी -7 स्कूल की छात्रा बीणा कुमारी प्रथम, छात्रा रक्षा कुमारी और हरिशंकर नायक की छात्रा तन्नु कुमारी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। बी एम पी की छात्रा प्रतियाक्षा और भाव्या राज तृतीय स्थान पर रही। 

    छात्र छात्राओं ने संस्कृत मे भाषण, श्लोकोच्चारण  एवं गीत गाकर सबके मन को मुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तबस्सुम जहान ने सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार कर्ण ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सुबोध कुमार मेहता, इशरत परवीन ,गरिमा,रश्मि, फरहत परवीन,रत्ना, राजेश कुमार, राहुल प्रियदर्शी ,सुगंधा, निगार सुलताना सहित अनेकों लोगों ने भाग लिया।