Author: Biharadmin

  • राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात, 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

    लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में मानसून की गतिविधियां अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगी. अगले दो दिनों तक राजधानी समेत प्रदेश भर में वर्षा की गतिविधियों में पहले की तुलना में वृद्धि होगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ आंशिक वर्षा के आसार हैं तो वहीं उत्तर बिहार के 10 जिलों में शनिवार को अतिभारी वर्षा की चेतावनी दी है.

    मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है. इन जिलों के एक या दो स्थानों पर 24 घंटों के दौरान 100-120 मिमी से अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है.

    वहीं 28 अगस्त रविवार को सुपौल, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा , पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जिले के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जारी किया है. अगले दो दिनों तक पटना सहित दक्षिण बिहार में वर्षा उत्तर बिहार की अपेक्षा कम रहेगी हालांकि बादलों के बने होने के कारण मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात, 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी appeared first on Live Cities.

  • बाबा ब्रह्नाचारी की निधन से शोक की लहर जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत लाठी पंचायत के रायपुरा ठाकुरवाड़ी में आश्रम के ब्रह्नाचारी बाबा के निधन से पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई,बताया जाता हैं कि आचार्य बाबा का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था।वही लोगों ने कहा कि ब्रह्नाचारी बाबा बनमनखी प्रखंड के काझी गांव के निवासी थे,

     उन्होंने संत के मार्ग पर चलने का निर्णय लिया और केमई सोनदीप आश्रम और रायपुर ठाकुरवाड़ी आश्रम में अपना जीवन को समर्पित कर दिया,ब्रह्नाचारी बाबा संत की राह पर चलते हुए जीवन प्रयन्त शादी नही करने का निर्णय लेते हुए अपने जन्मस्थान को त्याग कर शुक्रवार को 90 वर्ष से ज्यादा की उम्र में रायपुरा ठाकुरवाड़ी में अपनी अंतिम सांस ली। रुपौली विधानसभा के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी, वही अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे जिला उपाध्यक्ष जदयू पूर्णिया सह समाजसेवी लाठी पंचायत के मुकेश कुमार दिनकर,

    भवानीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन,रुपौली विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व मुखिया कलाधर प्रसाद मंडल,प्रखण्ड प्रमुख पति जीवन कुमार उर्फ बिट्टू यादव, अमन सिंह,कैलाश सिंह,युवा समाजसेवी अंकित कुमार आनंद ,राघव ठाकुर,भोला यादव,पूर्व सरपंच रविंद्र मंडल, नारायण,अमित कुमार ठाकुर,देवदत्त ठाकुर,रूपेश ठाकुर,अजय कुमार,अभय ठाकुर,संतोष ठाकुर,अरुण भारती, आलोक कुमार गुप्ता,वीरेंद्र मंडल एवं कई जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

  • नौ दिवसीय श्रीराम कथा सह परायण पाठ का हुआ समापन मौके पर भंडारा का किया गया आयोजन

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    अयोध्या से प्रशिक्षित व्यास कथा कारों द्वारा किया जा रहा था कथा भगवान श्री कृष्ना जन्मोत्सव के मौके पर बीते 18 अगस्त से शहर के कोइरी बारी कुशवाहा ठाकुरबाड़ी में नौ दिवसीय श्रीराम कथा सह परायण पाठ का आयोजन किया जा रहा था।श्री राम कथा सह परायण पाठ काआयोजन कुशवाहा कल्याण संघ कोइरी वारी एवं एकल श्री हरि कथा परिवार के द्वारा आयोजन किया गया था ।इस नौ दिवसीय श्री राम कथा सह परायण पाठ अयोध्या से प्रशिक्षित  कथा कारों के द्वारा प्रतिदिन संध्या में आयोजन किया जा रहा था ।इस आयोजित रामकथा में प्रतिदिन भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल होकर श्री राम कथा  से लाभान्वित हो रहे थे। नौ दिवसीय रामकथा का समापन शुक्रवार को किया गया ।समापन मौके पर आयोजन समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया

    इस आयोजन में राम शंकर सिंह,वार्ड पार्षद सारिका वर्मा, माधुरी दीदी ,राजेश कुमार पांडे, सत्यानंद गिरी महाराज जी ,राधा कृपा मिश्रा ,पूर्व सांसद रामजी मांझी, प्रोफ़ेसर मंजू शर्मा महिला कॉलेज पूर्व प्रचार्य ,मनोरम देवी ,  लोक जनशक्ति पार्टी के किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ,नंदू राम, भोला मिश्रा , हेमंत कुमार ठाकुर प्राथमिक शिक्षा प्रमुख  दक्षिण बिहार के अलावे कई अन्य सहयोगीयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

  • सदर अस्पताल जहानाबाद की लापरवाही की भेंट चढ़ा नवजात; महिला का बिना इलाज किए किया गया था पटना रेफर

    जहानाबाद । जहानाबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आए दिन लापरवाही की घटना देखने को मिलती है। ताजा मामला शुक्रवार का है। यहां सदर अस्पताल में अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। जहां एक प्रसव पीड़ा से कराहती महिला ने अस्पताल परिसर में ही एक मृत नवजात को जन्म दिया जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया ।

    दरअसल जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के वीरूपुर गांव के निवासी दयानंद राम के पुत्र वधू अनीता देवी को प्रसव कराने के लिए घोसी पीएसी में लाया गया। था। लेकिन डॉक्टर द्वारा महिला को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। रेफर किए जाने के बाद महिला के परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को भर्ती न कर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

    भर्ती नहीं किया जाने के कारण अस्पताल परिसर में ही महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही। कुछ देर बाद ही एक नवजात बच्चे को जन्म दिया जिसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और मीडिया के पहल पर उस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण उस महिला ने अपने नवजात को खो दिया है।

    गौरतलब हो जिले के सबसे बड़े अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण अस्पताल में ऐसी घटना हो रही है। इस बाबत सदर अस्पताल के अधीक्षक डीडी चौधरी से मीडिया कर्मियों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा।



    लगातार ऐसी घटना हो रही है । अब देखना है कि जिससे स्वास्थ्य कर्मियों ने इतनी बड़ी लापरवाही दिखाई है एक मां से गोद को सुना किया है ।उस पर क्या कार्रवाई होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

  • नीतीश कुमार लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा, ललन सिंह काम कर रहे हैं, मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन के साथ जाते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक तरफ विपक्ष जहां नीतीश कुमार को पीएम पद का मजबूत दावेदार बता रहे हैं जबकि बीजेपी नीतीश कुमार को सीएम मैटेरियल मानने से भी इंकार कर रही है. इस बीच सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से जदयू के तमाम बड़े नेताओं ने एक साथ हुंकार भरी है और बड़ी घोषणा कर दी है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार होंगे और इसके लिए विपक्ष को एकजुट करने में ललन सिंह लगे हुए हैं.

    नालंदा के भतहर हाई स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत जदयू के कई बड़े नेता शामिल हुए. इसी दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलवा स्थानीय विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. मंत्री श्रवण कुमार ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ने एनडीए को छोड़ा, लात मारा इसकी पूरी देश में चर्चा है. हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा बिहार की धरती का नौजवान, बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे.

    जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब भी टीवी खोलिए देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की बात की जा रही है. यह देश सभी धर्म के लोगों का है. इसलिए देश की राजनीत अब करवट ले रही है. इस दौरान ललन सिंह ने आम जनता के सामने पीएम मोदी का एक ऑडियो जारी किया. जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सीबीआई के खिलाफ आवाज उठाई थी और आज उसी सीबीआई के सहारे बिहार के नेता को डराने का काम कर रहे हैं. ललन सिंह ने इस दौरान अमित शाह पर भी क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करने के बयान पर निशाना साधा.

    बता दें कि नीतीश कुमार ने जब से सीएम पद की शपथ ली है जेडीयू से लेकर आरजेडी उन्हें पीएम मैटेरियल बता रही है. खुद नीतीश तो इन सवालों से पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन बिना आग के धुआं तो नहीं ही उठता है. नीतीश ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनने के लिए पूरी तैयारी भी शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. बिहार विधानसभा में विश्वासमत पेश करने के दौरान भी सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के खिलाफ खुलकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल एकजुट हो जाएं तो 2024 में बीजेपी का सत्ता से हट जाएगी.

    The post नीतीश कुमार लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा, ललन सिंह काम कर रहे हैं, मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • छपरा के लहलादपुर में आस्था के नाम पर फूहड़ता, महावीरी पूजा के दौरान जमकर लगे बालाओं के ठुमके

    छपरा जिले के महावीरी अखाड़ा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आस्था के नाम पर यहां फूहड़ता देखने को मिली।महावीरी अखाड़े का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नर्तकियों द्वारा अश्लील डांस किया जा रहा है। वायरल वीडियो शहर में निकाली गई महावीरी अखाड़े का होने का दावा किया जा रहा है।

    छपरा के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार में महावीरी पूजा का भव्य जुलूस निकाला गया। महावीरी पूजा में बार बालाओं ने जमकर ठुमका लगाए। एक साथ मंच पर 10-10 बार बालाओं के ठुमके देखकर हर कोई नाचने पर विवश हो गया।

    धार्मिक महोत्सव में इस प्रकार के आयोजन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वह भी जब प्रशासन ने ऐसे आयोजनों के लिए कोई अनुमति नहीं दी थी।



  • बिहार में सियासी उलटफेर के बाद तेजस्वी यादव से मिले बीजेपी विधायक, लालू यादव को लेकर चर्चा में आए थे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद राजद और भाजपा एक-दूसरे के ऊपर हमलावर हैं. वहीं दूसरी तरफ एक बीजेपी विधायक ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. भाजपा विधायक ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. तेजस्वी यादव से मुलाकात करके उन्होंने लालू यादव पर लिखी एक पुस्तक भी भेंट की है. बीजेपी विधायक की तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

    दरअसल भाजपा विधायक ललन पासवान ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उन्हें लालू यादव पर लिखी पुस्तक भेंट किया. भाजपा और राजद के बीच चल रहे सियासी उठापटक के बीच इस तस्वीर ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. भागलपुर के पीपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. ललन पासवान ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की तस्वीर फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है कि तेजस्वी यादव से उन्होंने बिहार विधानसभा स्थित उपमुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में मिला. ललन पासवान ने तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. वहीं ललन पासवान ने तेजस्वी यादव को उनके पिता लालू यादव के ऊपर लिखी एक पुस्तक व कलम उपहार स्वरूप भेंट की.

    बता दें कि बीजेपी विधायक ललन पासवान उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक ऑडियो जारी कर बवाल मचा दिया था. उन्होंने ऑडियो वायरल करते हुए कथित तौर पर ये दावा किया था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें भाजपा से बगावत करके राजद का दामन थामने का ऑफर दिया. उनका दावा था कि इसके बदले लालू यादव ने मंत्री बनाने की पेशकश की थी. ये ऑडियो भाजपा नेता सुशील मोदी के माध्यम से जारी किया गया था. लालू यादव उस समय सजा काट रहे थे. ऐसे में फोन कॉल के दावे से बिहार में हंगामा मच गया था.

    The post बिहार में सियासी उलटफेर के बाद तेजस्वी यादव से मिले बीजेपी विधायक, लालू यादव को लेकर चर्चा में आए थे appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव और नित्यानंद राय आमने-सामने, असली-नकली यादव के बहाने बड़ा खेल करना चाहती है BJP, जानें समीकरण

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद नीतीश कुमार का महागठबंधन में लौट आने से तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री के रोल में है. वहीं सत्ता पर काबिज बीजेपी अब विपक्ष की भूमिका में है. बिहार में अब बीजेपी अपने दम पर खड़ी होने की कवायद में है. इस बीच बीजेपी ने तेजस्वी को नकली यादव तो केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को असली यादव बताकर सूबे में यादव सियासत पर नई बहस छेड़ दी है. दरअसल बिहार की सियासत में यादव वोटों को लेकर बीजेपी और आरजेडी के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी क्या नित्यानंद राय के बहाने आरजेडी के कोर वोटबैंक यादव समाज को साध पाएगी?

    दरअसल आरजेडी नेताओं पर सीबीआई के छापे के अगले दिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में ‘खेला’ होने की योजना बना रहे थे. वे संभल जाएं. बिहार है यहां दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा. तेजस्वी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं का हमला शुरू हो गया और बात असली और नकली यादव तक पहुंच गई. बीजेपी के नेता नित्यानंद राय को असली यादव वहीं तेजस्वी यादव को नकली यादव बताने लगे.

    बिहार में बदले सियासी समीकरण के बाद नीतीश कुमार-लालू यादव साथ हैं तो बिहार की दो बड़े ओबीसी समुदाय कुर्मी और यादव वोटबैंक के महागठबंधन से छिटकने की उम्मीदें कम दिख रही है. राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो बीजेपी काफी समय से नित्यानंद राय को यादव समुदाय के चेहरे के तौर पर बिहार की सियासत में स्थापित करने में जुटे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने केंद्र में उन्हें गृह राज्य मंत्री जैसा भारी भरकम विभाग भी दिया. इसके अलावा बीजेपी 2015 से लेकर 2020 के चुनाव में भी यादवों पर अच्छा खासा दांव खेला था, लेकिन दोनों ही बार वह असफल रहे.

    बदले हुए सियासी माहौल में बीजेपी एक बार फिर नित्यानंद राय पर एक बार और दांव खेलने की दिशा में है. ऐसे में तेजस्वी यादव को नकली यादव बताकर बिहार में राजनीतिक रूप से मुखर जाति समूह पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में है. बिहार में यादव समुदाय पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से आरजेडी के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है. यादव को आरजेडी का कोर वोटर माना जाता है. हालांकि बीजेपी यादव समाज को अपने साथ जोड़ने के लिए तमाम जतन कर चुकी है, लेकिन अभी तक कामयाब नहीं हो सकी है. ऐसे में बीजेपी अब तेजस्वी को नकली तो नित्यानंद को असली यादव बताकर सियासी तौर पर बड़ा दांव चल रही है.

    बिहार में यादव समीकरण की बात करे तो यादव मतदाता 16 फीसदी के करीब है और उन्हें आरजेडी का परंपरागत वोटर माना जाता है. यादव वोटर भले ही 16 फीसदी हों, लेकिन बिहार की करीब 70 सीटें अपने दम पर जीतने का माद्दा रखते हैं. इतना ही नहीं करीब बीस सीटों पर वो जिताने और हराने की ताकत भी रखते हैं. यानी की यादव समाज का लगभग 100 सीटों पर मजबूत पकड़ है. लालू यादव अपने इस मूलवोट बैंक यादव समुदाय के सहारे तीन दशक से बिहार की सियासत में राज कर रहे हैं.

    बतातें चलें कि साल 2000 में बिहार में यादव विधायकों की संख्या 64 थी जो 2005 में 54 हो गई थी और फिर 2010 में संख्या घटकर 39 पर आ गई थी. लेकिन 2015 में यादव विधायकों की संख्या बढ़कर 61 पहुंच गई. वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में फिर से विभिन्य दलों से कुल 52 यादव विधायक बनने में सफल रहे. जिसमें आरजेडी के टिकट पर 36, सीपीआई (माले) से दो, कांग्रेस से एक और सीपीएम से एक यादव विधायक चुने गए हैं. वहीं बीजेपी से 6, जेडीयू से पांच यादव विधायक हैं. इस नई महागठबंधन सरकार में भी सबसे अधिक आठ यादव को मंत्री बनाया गया है. ऐसे में बीजेपी को पता है यदि यादव समूह में उसकी सेंधमारी हो गई या वह बिखर गया तो फिर उनके लिए जीत की राह आसान होगी. 

    The post तेजस्वी यादव और नित्यानंद राय आमने-सामने, असली-नकली यादव के बहाने बड़ा खेल करना चाहती है BJP, जानें समीकरण appeared first on Live Cities.

  • कर्मचारी पर लगा जमाबंदी पंजी में ओवर राइटिंग कर घटाने का आरोप

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व अंचल अंतर्गत रजीगंज पंचायत के श्रीनगर गांव में एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें चाचा ने जमीन को बेचा लेकिन राजस्व कर्मचारी ने भतीजे के जमीन को कर दिया खारिज, अब भतीजा लगा रहे हैं अंचल कार्यालय का चक्कर। बताते चलें कि श्रीनगर गांव निवासी विद्यानंद यादव का कहना है कि मौजा रजीगंज खाता नं०- 686, खेसरा नं० 1940, 2145 रकवा 97 डी० 5 कड़ी जमीन जो स्व० बोकाई यादव के नाम से केवाला द्वारा प्राप्त जमीन है और उस पर हम स्व० बोकाई यादव के वारिसान सब दखलकार चले आ रहे हैं और उस जमीन का अद्यतन लगान देकर भोग उपभोग करते चले आ रहे हैं। लेकिन एक दिन अचानक से हम लोगों को पता चला कि हमारी उक्त भूमि को राजस्व जमाबंदी पंजी में कुल रकवा में से 31 डी० जमीन घटा दिया गया है और मुखिजा देवी पति रामसेवक सिंह ग्राम श्रीनगर थाना मु०: रानीपतरा जिला पूर्णियाँ के नाम से नया जमाबंदी खोल दिया गया है

    इसके बाद जब हमलोगों ने थोड़ा और तहकीकात किया तो मालूम हुआ कि मुखिजा देवी पति रामसेवक सिंह ने मेरे चाचा मोगल यादव से जमीन केवाला कराया है और उक्त केवाला के देखने के पश्चात ज्ञात हुआ कि मुखिजा देवी ने खाता 685, खेसरा 2160 से जमीन को खरीदा है जिसका खेसरा 1940 एवं 2145 से कोई संबंध नहीं है। पुनः हमने जब स्थानीय राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार से जमाबंदी पंजी दिखाने को कहा तो उसमे पाया कि मेरे जमाबंदी पंजी में ओवर राइटिंग कर एवं गलत नियत से छेड़छाड़ किया गया है ताकि हमको भयानक नुकसान पहुचाया जाय। उन्होंने कहा कि हल्का नंबर 12 रानीपतरा में अक्सर कर्मचारी के साथ दो चार दलाल प्रवृत्ति के लोग जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज को छेड़ते रहते हैं और मुझे शक है कि उन्हीं दलालों के द्वारा रुपया लेकर मेरे जमाबंदी से छेड़छाड़ करते हुए मुझे नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है

    इसलिए मैंने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है तथा उक्त जमाबंदी पंजी की अपने स्तर से जाँच पड़ताल कर उसे सुधार करवाने का आग्रह किया है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का किसी को कोई क्षति नहीं उठानी पड़े।वही इस संबंध में राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने बताया कि यह मामला लगभग 20 वर्ष पूर्व का है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच कर जांच प्रतिवेदन अंचलाधिकारी को सौंपा जाएगा। वही अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व जयंत कुमार गौतम ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय एवं अभिलेख का अस्पष्ट जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

  • एडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र, प्राकृतिक चिकित्सालय व मुफस्सिल थाना का किया निरीक्षण

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा में गुरुवार को पूर्णिया अपर समाहर्ता सह प्रभारी डीएम केडी प्रज्वल ने रानीपतरा स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय, मुफस्सिल थाना, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपतरा का निरीक्षण किया। उनके साथ पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा भी साथ थे। निरीक्षण में उन्होंने सबसे पहले मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया और कहा की थाने की जमीन जल्दी मुफस्सिल थाना के नाम से करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि थाना इसी जगह रह जाए। जिसके बाद उन्होंने रानीपतरा प्राकृतिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने कहा कि बचपन में हम लोग कभी दादा जी से सुना करते थे कि रानीपतरा में प्राकृतिक चिकित्सालय हैं, यहां लोगों का प्राकृतिक दवाओं से इलाज किया जाता था। आज इस प्राकृतिक चिकित्सालय को देखने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्राकृतिक चिकित्सालय रानीपतरा को आधुनिकरण करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा

    वहीं एडीएम ने रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम एडीएम ने अस्पताल के साफ-सफाई पर काफी संतोष व्यक्त किया और उन्होंने इसके लिए आउटसोर्सिंग अभिकर्ता सुनिल कुमार को शाबासी देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह काम करते रहें। वहीं निरीक्षण के दौरान स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने अस्पताल की समस्या से रूबरू कराते हुए कहा कि रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे एंबुलेंस पहले थी। पहले रानीपतरा अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाता था। रानीपतरा अस्पताल में जनरेटर और 24 घंटे डॉक्टर रहते थे। जिला पार्षद ने कहा कि रानीपतरा 8 पंचायतों का मुख्य बाजार है और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का यह केंद्र हैं। उन्होंने अपर समाहर्ता से रानीपतरा अस्पताल में सुविधा मिले इसका मांग किया

    जिसके बाद एडीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्दी रानीपतरा अस्पताल की समस्या को समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस बहाल करवा दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं का प्रसव अब रानीपतरा में ही होगा। तथा 24 घंटे डॉक्टर रहेगा। साथ ही कुत्ता और सांप काटने वाली दवाई, फ्रिज  आदि की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने कहा की रानीपतरा से संबंधित जो भी समस्या मेरे नजर में थी कुछ ही दिनों से समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि लगातार मैंने रानीपतरा अस्पताल की समस्या मुफस्सिल थाना का जमीन, प्राकृतिक चिकित्सालय सहित अन्य समस्याओं से पूर्णिया डीएम एडीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया था। जिसके बाद आज पदाधिकारी निरीक्षण कर आश्वासन दिए हैं।जल्द ही रानीपतरा सहित आसपास के लोगों को सुविधा मिलेगी।