Author: Biharadmin

  • रांची-पटना एनएच-20 पर चोरसुवा बकरा गांव के पास अंडरपास पुल एवं लिंक पथ की मांग को लेकर सड़क जाम – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    Road jam on Ranchi Patna NH 20 near Chorsuva Bakra village demanding underpass bridge and link pathबिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)।  सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के चोरसुवा बकरा गांव के समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग रांची पटना रोड एनएच 20 पर अंडरपास पुल एवं लिंक पथ बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आए।

    गुस्साए ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 20 पर बकरा के समीप हाईवे को जाम कर दिया। हाईवे जाम किए जाने से खलबली मच गयी और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

    सुबह-सुबह हुए सड़क जाम से राहगीरों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अंडरपास पुल व लिंक पथ बनाने की मांग को लेकर लगातार तीसरी बार सड़क जाम किया गया है।  वहीं कुछ ग्रामीणों का सर्विस रोड बनाने और यात्री शेड  बनाने की भी मांग कर रहे हैं।

    Road jam on Ranchi Patna NH 20 near Chorsuva Bakra village demanding underpass bridge and link path 2

     

    युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, 3 माह पहले रेप केस में गया था जेल

    जिला कार्य योजना में लापरवाही पर कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन बंद

    सिलाव के नानंद से लापता युवक का शव अलग-अलग स्थानों पर छह टुकड़ों में मिला

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अपराध पीड़ित कल्याण न्यास समिति की बैठक

    ट्रैक्टर के कुचलकर मजदूर की मौत के बाद मुआवजा को लेकर सड़क जाम

  • कपास पर चोर! एक लाख का कपास चोरी, किसान चिंतित…

    हैलो कृषि ऑनलाइन: सोना, चांदी, वाहन जैसे महंगे सामान की चोरी कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब किसानों की उगाई फसल पर भी चोरों की नजर है। खेतसामान चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद में सामने आया है। इस घटना में चोरों ने किसान का 17 क्विंटल कपास चोरी कर लिया. नतीजतन, किसान को रुपये का नुकसान हुआ है।

    इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त हुई है कि औरंगाबाद के सोयगांव तालुक के किसान दत्तात्रय महादू असवार ने कृषि उपज को रखने के लिए खेत में चादर शेड का निर्माण कराया है. इस बीच उन्होंने खेत से 25 क्विंटल कपास इस शेड में जमा कर रखा था। इसी दौरान चोरों ने शनिवार आधी रात को शेड का ताला व चाबी तोड़कर एक वाहन में घुसकर एक लाख का 17 क्विंटल कपास चोरी कर लिया. दत्तात्रय असवार जब सुबह खेत में गए तो उन्होंने छप्पर का दरवाजा खुला पाया। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि रुई चोरी हो चुकी है।


    इसके बाद असवार ने तुरंत सोयगांव पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान डॉग टीम को भी मौके पर बुलाया गया। उसके बाद असवर की तहरीर पर पांच से छह अज्ञात चोरों के खिलाफ सोयगांव थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

    भारी बारिश के कारण खरीफ फसलों को पहले ही बड़े पैमाने पर नुकसान हो चुका है। किसान जहां बची हुई फसल को बचाकर उससे आमदनी निकाल रहे हैं, वहीं कपास की चोरी की घटनाएं हर जगह बढ़ गई हैं। जहां खेत से खड़ी फसल से कपास की चोरी हो रही है, वहीं अब कटी हुई कपास भी चोरी होती नजर आ रही है। ऐसे में एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है


  • आखिर पटरी के बगल में ये बॉक्स क्यों रखा रहता है? जान लीजिए महत्वपूर्ण बातें हैं..


    डेस्क : अमेरिका, रूस और चीन के बाद से भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क माना जाता है.रोजाना लाखों करोड़ों लोग रेल से भारत में सफर करते हैं लेकिन अभी भी रेलवे से संबंधित कई ऐसे तथ्य हैं जिनसे यात्रीगण अनजान हैं. इन्हीं में से एक वे बक्से भी हैं जो ट्रेन की पटरियों के बगल में रखे रहते हैं.

    एलुमिनियम के बने होते है ये बॉक्स

    एलुमिनियम के बने होते है ये बॉक्स

    दरअसल, रेलवे की पटरियों के बिलकुल ही करीब ऐसा देखा जाता है कि कुछ बॉक्स रखे रहते हैं. यह बॉक्स अमूमन एलुमिनियम के ही बने होते हैं.आइये जानते हैं कि इनका क्या उपयोग है और यह क्यों बनाकर रखे जाते हैं. असल में ये सभी एल्युमिनियम के बॉक्स बड़े काम के हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए ही रखे जाते हैं. इनमें एक प्रकार का सेंसर लगा होता है और इनका मुख्य काम ट्रेन की बोगियों के पहिए गिनंने का होता है.

    ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’ कहा जाता हैं

    ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’ कहा जाता हैं

    इन्हें ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’ कहते हैं और यह बॉक्स 3 से 5 Km पर लगाए जाते हैं. यह बॉक्स ट्रेन के एक्सल को काउंट करता है. ये एक्सल ट्रेन की बोगी के दोनों पहियों को जोड़कर रखता है.यह डिवाइस उन्हीं एक्सल की गिनती भी करता है. यह ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’ ट्रेन के गुजरने पर यह बता भी देता है कि उसमें कितनी पहियों की संख्या कम है. इससे किसी संभावित दुर्घटना के बारे में पहले से पता चल जाता है.

    कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक्सल काउंटर बॉक्स कोच में लगे एक्सल की गिनती करके अगले वाले बक्से को भेज देता है और फिर यही क्रम चलता रहता है. अगर एक्सल की संख्या कम हुयी या अगली वाली गिनती से इसमें अंतर हुआ तो यह बॉक्स रेड सिग्नल भी दे देता है. इस प्रकार यह ट्रेन को कई प्रकार की दुर्घटनाओं से भी बचा देता है.

    [rule_21]

  • Weather Update : महाराष्ट्र में कड़ाके की ठंड…! देखिए आपके इलाके में पारा कितना गिरा है?

    हैलो कृषि ऑनलाइन: पिछले दो-तीन दिनों में राज्य में बारिश (Weather Update) में बढ़ोतरी हुई है और राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से प्रदेश में ओलावृष्टि बढ़ गई है। खासकर उत्तर महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है। पुणे, धुले, निफाड़, जलगांव, यवतमाल इलाकों में शीतलहर आ गई है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में, उत्तरी महाराष्ट्र के धुले में कृषि महाविद्यालय में इस वर्ष सबसे कम 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि निफाड में गेहूँ अनुसंधान केंद्र में तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    मौसम की स्थिति?

    (Weather Update) बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र की तीव्रता बढ़ गई है. यह तीव्र निम्न दबाव प्रणाली (डिप्रेशन) कराईकल से 630 किमी पूर्व और चेन्नई से 670 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था। यह उत्तर-पश्चिमी चलती प्रणाली कल (22 तारीख) तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तट से टकराने की संभावना है।


    धुले और निफाड़ के साथ, जलगाँव, पुणे और यवतमाल में न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री या उससे अधिक की गिरावट देखी गई है, जबकि न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री से अधिक की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आज (21 तारीख) यवतमाल जिले के अमरावती में शीतलहर की संभावना जताई है। प्रदेश में आज पूरे दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

    तापमान कहाँ है? (मौसम अद्यतन)

    24 घंटे के दौरान रविवार (20 तारीख) सुबह तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, न्यूनतम तापमान कोष्ठक में (डिग्री सेल्सियस में) :


    पुणे 28.1 (9.7)
    जलगांव 30.0 (8.5)
    धुले 29.0 (7)
    कोल्हापुर 29.6 (15.2)
    महाबलेश्वर 24.1(10.6)
    मालेगांव – (18)
    नासिक 27.9 (9.8)
    निफ़द 29.4 (7.4)
    सांगली 30.2(13.3)
    सतारा 28.1(12.6)
    सोलापुर 31 (14.6)
    सांता क्रूज़ 33.3(19.8)
    दहानु 31.8 (17)
    रत्नागिरी 33.4 (19.7)
    औरंगाबाद 28.5 (11.1)
    नांदेड़ 29.2 (14.4)
    परभणी – (11.5)
    अकोला 30.8 (12.8)
    अमरावती 30 (11.7)
    बुलढाणा 28.6 (13)
    ब्रह्मपुरी 29.8 (13.1)
    चंद्रपुर 28 (13.2)
    गढ़चिरौली 28(12.6)
    गोंदिया 28.2(10.4)
    नागपुर 28.7 (11.4)
    वर्धा 28 (12.4)
    वाशिम – (13)
    यवतमाल 29.5(10).


  • Railway Station पर अपना दुकान खोलें – रोजाना होगी हजारों की कमाई, जानें – कैसे ?


    डेस्क : रेलवे स्टेशन से लाखों यात्री आवाजाही करते हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर स्थित स्टॉल पर भी काफी भीड़ होती है। इन स्टॉलो में चाय नाश्ता, पानी, बुक, न्यूज पेपर आदि के स्टॉल शामिल ह। इन दुकानों से लाखों की कमाई की जाती है। आपके मन में भी कभी आया होगा कि रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे लगाते हैं।

    रेलवे अपने स्टेशनों पर दुकान लगाने के लिए टेंडर जारी करता है। स्टेशन पर दुकान लगाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है। एक बार लाइसेंस बन जाने के बाद आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। तो आइए रेलवे स्टेशन पर लगाए जाने वाले दुकान के लिए कैसे लाइसेंस ले इसके बारे में जानते हैं।

    IRCTC की वेबसाइट करें आवेदन

    IRCTC की वेबसाइट करें आवेदन

    IRCTC स्टेशन पर दुकान लगवाने के लिए अपनी वेबसाइट पर आवेदन जारी करती है। इस आवेदन को देने के लिए आप आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। यहां आप दुकान के आधार पर पात्रता चेक कर सकते हैं। इसके बाद पूरी प्रक्रिया पर खड़े उतरते हुए दुकान खोल सकते हैं। स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको फीस अदा करना होता है। यह फीस 40 हजार से लेकर 3 लाख रुपया तक है। आपके दुकान के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा।

    ऐसे करें टेंडर के लिए आवेदन

    ऐसे करें टेंडर के लिए आवेदन

    यदि आप भी रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर चेक करना होगा। यहां देखें कि जिस रेलवे स्टेशन पर आप दुकान खोलना चाहते हैं, उसके लिए रेलवे ने टेंडर निकाला है या नहीं। अगर टेंडर निकाला गया है तो आप रेलवे के जोनल ऑफिस या डीआरएस ऑफिस जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद रेलवे द्वारा आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद आपको टेंडर मिलने की सूचना दी जाएगी। तब आप आराम से रेलवे स्टेशन पर अपनी दुकान खोल सकते हैं।

    [rule_21]

  • मटिया में एक दिवसीय जलसा आज तैयारी पूरी

    पूर्णिया/राजेश कुमार

    जिले पूर्णिया पूर्व प्रखंड के अंतर्गत आने वाली पंचायत डिमिया छत्रजान पंचायत के मटिया में स्तिथ मदरसा गौसिया सिराजुल उलूम में आज एक दिवसीय जलसा कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है ,वही जलसा के आयोजनकर्ता सह गौसिया सिराजुल उलूम के संस्थापक मौलाना कसिमुदद्दीन खां ने बताया

    कि यह एक दिवसीय जलसा कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीर साहब जलालउद्दीन अशरफ उर्फ कादरी मियां कछौछा सरीफ़ से आ रहे है । वही इस कार्यक्रम में हासिम कानपुरी , कारी अयूब इलाहाबादी, मुफ़्ती मोइन चतुर्वेदी, मुफ़्ती तहसीन ,दिलवर शाही शायरे इस्लाम,कलकत्ता, शाहनवाज हस्सान एक दिवसीय जलसा कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है, वही मदरसा गौसिया सिराजुल उलूम के संस्थापक मौलाना

    कसिमुदद्दीन खां ने बताया कि इस कार्यक्रम में शांति व्यवस्था को लेकर काफी अच्छा व्यवस्था किया गया है इस मौके पर ,मौलाना मनिरुदुद्दीन, हाफिज, इजराइल,हाफिज अहमद रजा,हाफिज हामिद रजा, मौलाना लुकमान,एवं मटिया गांव के नौजवान कमिटी,के सभी सदस्य काफी अहम भूमिका निभाई है।

  • सस्ता हुआ सरसों का तेल – नया MRP जान खुशी से झूम उठें लोग , जानें –


    डेस्क : बढ़ती महंगाई से हर आदमी परेशान हैं, पेट्रोल डीज़ल से लेकर खाद्य पदार्थों और खाद्य तेलों में भी आग लगी हुई हैं। लेकिन इधर भी खाद्य तेलों की कीमतों में आई गिरावट ने थोड़ी राहत की उम्मीद दी हैं। दरअसल, विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के दाम टूटने से बीते सप्ताह दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में आयातित तेलों के साथ-साथ सभी देशी तेल-तिलहनों पर भी दबाव कायम हो गया

    जिससे सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला, कच्चा पामतेल (CPO), पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हैं. इस बाजार के जानकार सूत्रों ने बताया कि विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के दाम टूटने से सभी तेल- तिलहन कीमतों पर भी अब दबाव कायम हो गया लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की मुरवत्त नहीं है. इसकी वजह सरकार की तेल आयात के संबंध में अपनाई गयी ‘कोटा सिस्टम’ है.

    कोटा सिस्टम लागू होने के बाद से ही बाकी आयात ठप पड़ने से बाजार में कम आपूर्ति की स्थिति से सूरजमुखी और सोयाबीन तेल उपभोक्ताओं को पहले से कहीं अधिक दाम पर इनकी खरीद भी करनी पड़ रही है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पिछले साल सोयाबीन और पामोलीन के भाव में जो अंतर 10 से 12 रुपये का होता था वह इस वर्ष बढ़कर लगभग 40 रुपये प्रति किग्रा का हो गया है. पामोलीन इस कदर सस्ता हो गया है कि इसके आगे कोई और भी तेल टिक नहीं पा रहा है. यही वजह है कि सर्दी की मांग होने के बावजूद खाद्य तेलों के भाव भारी दबाव में नीचे जा रहे हैं.

    [rule_21]

  • मृतक विनय शर्मा के परिजन से मिलने पहुंचे एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् रविरंजन

    नालंदा के बड़गांव पंचायत अंतर्गत जुआफर ग्राम निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र विनय शर्मा का निधन सड़क दुर्घटना में शनिवार को हो गया था। विनय शर्मा अपने बच्चे के कपड़ा सिलाने हेतु बाजार की ओर गए हुए थे जहां उनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई ।रविवार को मृतक के परिजनों से मिलने हेतु 3 सदस्यीय टीम जुआफर पहुंची थी ।जहा मृतक के पिता एवं पत्नी सहित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

    साथ ही कुणाल कुमार एवम् रविरंजन ने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी दी और उनसे आर्थिक सहयोग की अपील की। मृतक विनय शर्मा के 3 छोटे-छोटे बच्चे एवं पत्नी पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं ।समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।मृतक विनय शर्मा के परिजन से मिलने पहुंचे एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् रविरंजन

  • किसान चौपाल में किसानों के बीच हाईटेक कृषि तकनीक के बारे में दी गई जानकारी

     

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कृषि विभाग द्वारा रविवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के बासगाडा भटवारा तथा फुलवडिया पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसान चौपाल का नेतृत्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण मोहन चौधरी ने की।

    आयोजित किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को खेती करने के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। कृषि पदाधिकारी कृष्ण मोहन चौधरी ने बताया कि किसान चौपाल में प्रखंड के सभी पंचायतों के किसानों को हाईटेक कृषि तकनीक का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। रबी की खेती के लिए रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग करने, फसल अवशेष खेतों में नहीं जलाने, समय समय पर सिंचाई करने, मिट्टी जांच कराते रहने तथा पौधारोपण करने व पारंपरिक खेती की जगह उत्तम प्रभेद आधारित अनुशंसित खेती करने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किसान चौपाल लगाकर कृषि विभाग के सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। 

    रविवार को बासगाडा भटवारा तथा फुलवडिया आदि पंचायत में किसान चौपाल आयोजित की गई। जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रबी मौसम के तहत बुआई की जाने वाले पौधों के देखभाल एवं खरपतवार उन्मूलन सहित कीट प्रकोप से फसल को बचाव के लिए वैज्ञानिक तकनीकी की जानकारी किसानों को दी जा रही है। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया रूबी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू महाराणा, पंचायत समिति सदस्य बुलबुल झा, पैक्स अध्यक्ष फुलवरिया कृष्ण कुमार साह उर्फ पिंकु साह,बासगाढा की मुखिया प्रितम देवी, भटवारा के मुखिया सुनौना दवी, किसान सह समाजसेवी सतीश कुमार सिंह व क़ृषि सलाहकार के अलावा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

  • भवानीपुर में ऑटो से गिरने से वृद्ध की मौत

    भवानीपुर/बमबम यादव

     भवानीपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो से गिरने से एक वृद्ध गिरकर घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। मृत वृद्ध का पहचान बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचयात के धोचाई टोला निवासी स्व० जगदीश शर्मा के पुत्र रामोतार शर्मा लगभग 50वर्षीय के रूप में हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार रामोतार शर्मा भवानीपुर से अपने घर ऑटो पर सवार होकर जा रहा था

    देता पोखर मुशहरी के निकट ऑटो मोड़ने के क्रम सड़क पर गिर गया , जिससे ग्रामीण की मदद से घायल व्यक्ति को भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ चिकित्सक नवीन कुमार के द्वारा प्राथिमिकी उपचार किया गया। वृद्ध व्यक्ति के सर में काफी चोट के कारण हायर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया गया

    वही परिजनों के द्वारा इलाज के लिए ले जाते वक़्त रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई। इस घटना की  खबर  सुनते ही समाजसेवी कलाधर प्रसाद मंडल ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि बेहद आहत हूं। परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किए। रामोतार शर्मा अपना पीछे 3 बेटा व 1 पुत्री  भरा पूरा परिवार छोड़ गए।