बिहारशरीफ के नाला रोड स्थित सामुदायिक भवन में दिन बुधवार तिथि 24/8/ 2022 को बहुजन सेना का जिला स्तरीय बैठक की गई। इस मौके पर नालंदा जिला में संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य 11 सदस्य जिला कमेटी का गठन किया गया।
जिला कमेटी में जिलाअध्यक्ष सुबोध पंडित को , जिला महासचिव बाल्मीकि पासवान, शाहनवाज को जिला उपाध्यक्ष, हरिहरनाथ, कल्याण कुमार, भगवान पासवान को जिला सचिव महिंद्र प्रसाद, रविशंकर दास, अनिल क्रांति को जिला प्रवक्ता अवधेश पंडित को एवं जिला कोषाध्यक्ष अमोद कुमार को बनाया गया।
जिला कमेटी गठन होने पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने नवगठित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सदस्यों के कंधों पर जो पदभार मिला है उसे सही तरीके से निर्वाह करेंगे तथागत महात्मा बुद्ध डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शाहू जी महाराज सावित्रीबाई फुले ज्योतिबा बाई फुले पेरीयार एवं अन्य महापुरुषों के संदेश एवं विचारधारा को नालंदा जिला के कोने कोने तक पहुंचाने का काम करेंगे जिसे बहुतजनों को जगाया जा सके गरीबों एवं दबे कुचले के लिए हक एवं समानता के अधिकार की लड़ाई को और मजबूती के साथ लड़ा जा सके जिसके लिए वो हकदार हैं
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान जल कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी अखिल भारतीय पासी समाज के राजगीर प्रखंड के अध्यक्ष मनोहर कुमार चौधरी अधिवक्ता आशुतोष कुमार मुखर्जी उमराव प्रसाद निर्मल टाउन लेवल फेडरेशन के सचिव मुन्ना कुमार ने सभी नवगठित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी इन लोगों ने कहा कि बहुजनों के बेहतर के लिए यह कमेटी बनाई गई है जो उनके अधिकारों के लिए काम करेगी एवं लड़ाई लड़ेगी
Author: Biharadmin
-
बहुजन सेना के नवगठित जिला कमेटी के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं
-
कोढ़ा नगर पंचायत मुख्य गेराबारी चौक पर गन्दे जमे पानी दे रहा है मच्छर जनित बिमारियों को दावत
कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा नगर पंचायत अंतर्गत मुख्य बाजार चौक मछली पट्टी में विगत कई माह पहले से गंदे जमीन पानी मच्छर जनित रोग को दावत दे रही है ।वहीं कई दुकानदार ने बताया कि यह गंदे जमा पानी हमेशा बराबर लगी रहती है ।जिससे हम लोगों को खतरा है कि कहीं मच्छर जनित डेंगू कालाजार चिकनगुनिया इत्यादि बीमारी हमलोग शिकार ना हो जाए ।
समाजसेवी अमन कुमार जैम व रवि कुमार चौधरी ने बताया कि गेराबारी प्रखंड के मुख्य बाजार होने के कारण सभी पंचायतों के आम जनों का बाजार में आना जाना लगा रहता है बहुत से व्यक्ति आवश्यक घरेलू सामग्री खरीदने हेतु मछली पट्टी बाजार से होकर ही गुजारना पड़ता है जिससे कि उन्हें भी भय बना रहता है कि इसमें गंदे पानी से कोई विषैला मच्छर काटने ले और वह कोई गंभीर बीमारियों का शिकार ना हो अविलंब इस गंदे पानी के उचित बहाब के लिए प्रशासन से मांग की है ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।
-
बाहुबली गाँव मौजमपट्टी चोरों के आतंक से परेशान
आलोक प्रकाश भारती की रिपोर्ट
पूर्णिया: बड़हाराकोठी प्रखंड अन्तर्गत रघुवंशनगर ओo पीo पुलिस क्षेत्र के चर्चित बाहुबली गाँव मौजमपट्टी में अतिरिक्त स्थायी पुलिस कैम्प तैनात रहने के वाजूद चोरों का बिना डर भय लगातार कोहराम जारी है । महज दो दिन बाद 22 अगस्त की रात्रि पुलिस कैम्प से महज 3 सौ गज की दूरी पर पुबड़िया मुसहरी मौजमपट्टी टोल में करीब आठ बजे रात्रि दिनेश ऋषिदेव उर्फ रामगंज वाला के ढ़ेन पौस भैंस को चोर चोरी कर रहा था कि गृहस्वामी दिनेश ऋषिदेव का नजर पर गया । चोर भागने लगा दिनेश ऋषिदेव कुछ पीछा किया लेकिन अँधेरा का फयदा उठा चोर चंपत हो गये
ज्ञातव हो कि 20 अगस्त की रात्रि स्थायी पुलिस कैम्प 50 गज की दूरी पर कृष्ण मेला से दो दुकानदार का गल्ला तथा अजय कुमार के घर पिस्टल दिखाकर चोरों ने लाखों की संम्पति ले फरार हो गये । दिन आक्रोशित ग्रामीणों ने गाँव के राजू कुमार को पकड़ कर रघुवंशनगर ओ पी पुलिस के हवाले किया । बतादे कि इस गाँव मौजमपट्टी में विगत वर्षों से चोंरों ने बड़े ही अराम से कलर्क अरविंद कुमार यादव के दरवाजे रुम से दो खस्सी बकड़ा जिसका किमत 20 हजार रुपये ,गरीबी से जूझ रहे स्वगीर्य प्रदीप यादव का एक खस्सी बकड़ा जिसका किमत 7 हजार रूपये , खगेश कुमार यादव का खस्सी बकड़ा जिसका किमत 12 हजार ,बेचन यादव का होण्डा पटवन मशीन ,भिखारी यादव का होण्डा पटवन मशीन तथा कुछ ही दिन बाद एक खस्सी बकड़ा ,चंदन कुमार यादव का खस्सी बड़का जिसका किमत 8 हजार ,होण्डा पटवन मशीन ,एक गाड़ी का जक ,चन्द्रदेव यादव का दुधारू भैंस जिसका किमत 50 हजार , मनोज कुमार यादव
का दुधारू भैंस जिसका किमय 40 हजार ,शशि यादव का एक खस्सी बकड़ा जिसका किमत 8 हजार ,अजीत कुमार यादव का 8 होर्ष का पटवन मशीन ,अरूण कुमार यादव का होण्डा पटवन मशीन ,करौरी कुमार यादव के दरवाजे से मोटरसाइकिल , स्थायी पुलिस कैम्प के समाने पंचायत भवन के बगल से ब्रजेश कुमार यादव का खस्सी बकड़ा जिसका किमत 6 हजार , स्थायी पुलिस कैम्प के ठीक इमने सामने लखनदेव कुमार यादव के पुत्र अमित कुमार के जेनरल स्टोर से 9 बजे दिन में दहाड़े बक्सा गल्ला लेकर चोर फरार हो गये । जिसमें 8 हजार रुपये थे । इन दिनों मौजमपट्टी गाँव के लोगों में चोरों का इतना दहशत व्याप्त है कि रघुवंशनगर ओo पीo पुलिस में जाकर शिकायत तो दूर की बात गाँव के स्थायी पुलिस कैम्प में शिकायत से परहेज करने पर मजबूर दिख रहे हैं ।हलांकि करोरी कुमार यादव अपने मोटरसाइकिल चोरी की लिखित शिकायत रघुवंशनगर ओo पीo से की है ।
-
मुजफ्फरपुर में डराने लगा है डेंगू का डंक, अबतक मिले दो मरीज
मुजफ्फरपुर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. जिले में अबतक दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, दोनों मरीज का इलाज पटना के एम्स में चल रहा है, जिसमें से एक मरीज ठीक होकर घर लौट चुका हैं.
वहीं इसको लेकर मुजफ्फरपुर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.राज्य की स्वास्थ्य विभाग ने सूबे में भी डेंगू के मामला को लेकर के ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी जिले के स्वास्थ विभाग के लिए अलर्ट को जारी किया गया है। इसके साथ ही इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अलर्ट पर आया है और इसको लेकर के प्रभावित क्षेत्र में छिड़काव को लेकर निर्देश दिया गया है।
आपको बता दें कि कल जिला में शहर के एमएसकेबी के पास के एक मुहल्ले में एक केस की पुष्टि हुआ है जिसको बेहतर इलाज के लिए पटना AIIMS में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैइसके पहले जिला के सकरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति में डेंगू की हुआ था पुष्टि जिसको इलाज के पटना कराया गया था जो ठीक होकर लौट चुका है.मामले में सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि अब तक दो केस हाल में आया है जिसमे एक ठीक हो चुका है जबकि एक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
डेंगू के लेकर अलर्ट पर है हमलोग और इसके साथ अब प्रभावित क्षेत्र में छिड़काव करवाया जा रहा है फिलहाल इसके बाद अब जरूरी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है इसके साथ ही डेंगू के इलाज के मामले को लेकर हमलोग की तैयारी पूरी है और इसके साथ ही दवाओ की कोई कमी नहीं है।
-
आभार नीतीश कुमार कार्यक्रम को लेकर जदयू ने की बैठक
पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
धमदाहा: गुरुवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष शम्भू जायसवाल के धमदाहा ठाकुरबाड़ी स्थित निज आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए शम्भू जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने के वावजूद धमदाहा विधायक लेसी सिंह को एक बार फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया
जिसके लिए हम सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते है जिसे बृहत पैमाने आगामी 28 अगस्त को पूर्णियाँ स्थित कलाभवन में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह द्वारा उक्त कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री का आभार नीतीश कुमार कार्यक्रम के जरिए सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही
इस मौके पर मो सजाउल ,विकास मण्डल,जितेंद्र मुखिया,प्रमुख केंदुला देवी,मुखिया अमित कुमार ,मुखिया सुनीता देवी,मुखिया आशुतोष कुमार ,गौतम कुमार,धनंजय कुमार रॉय,जवाहर झा,कुंज बिहारी पासवान ,पंकज मण्डल ,अमर मण्डल,,अजय कुमार,मनोज कुमार साह,कृष्ण कुमार बबलू ,मो हलीम,सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे ।
-
12 से 13 घंटा तक कटिहार मेडिकल कॉलेज के चप्पे-चप्पे में सीबीआई के टीम खंगालती रही, साथ ले गए कई महत्वपूर्ण कागजात
मनीष कुमार / कटिहार।
राजद नेताओं के कई ठिकानों पर सीबीआई ने आज मैराथन छापामारी किया, इस दौरान कटिहार में भी सीबीआई के 10 सदस्य टीम ने राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के कटिहार मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित उनके आवास, गेस्ट हाउस और अल करीम यूनिवर्सिटी के कार्यालय पर भी छापेमारी किया, लगभग 12 से 13 घंटे से अधिक समय तक किए गए
इस छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज का भी जाँच किया गया, सुबह से शुरू होकर देर रात तक समाप्त हुई। इस जांच में सीबीआई के हाथ क्या लगा इसकी आधिकारिक पुष्टि न तो सीबीआई की तरफ से किया गया और न ही कटिहार मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से इस पर कोई बयान जारी किया गया है,
सूत्र के माने तो राजद के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के गैरमौजूदगी में कटिहार में इस मैराथन छापामारी में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज सीबीआई अपने साथ लेकर गई है,जहां तक नगद की बात है महज दो से तीन लाख नगद बरामद होने की सूचना है।
-
कुल 17 लाभुकों पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दायर किया गया नीलाम पत्र
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण हेतु दिए जा रहे सरकारी अनुदान की राशि प्राप्त करने के बावजूद भी कुछ लाभुकों के द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया। उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा तीन नोटिस देकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु बार-बार निर्देशित किया गया। लेकिन उनके द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करते हुए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
प्रखंड हरनौत एवं रहुई के वित्तीय वर्ष 2016-17 के 10 लाभुक क्रमशः
दसाई दास, सवनहुआ,
इंदल मांझी,पचौरा,
सोना देवी, कोलाबा
कारू मांझी, नेहुसा
विवेक पासवान, बसनियावां
शुक्र मलिक, पोआरी
अनीता देवी, पोआरी
पैरू दास, मोरा तालाब रहुई
बैजंती देवी पतासंग रहुई
अर्जुन जमादार इमामगंज रहुई
के द्वारा ₹80000 प्रति लाभुक एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 के हरनौत प्रखंड के 7 लाभुक क्रमशः
रणविजय यादव,सबनहुआ डीह
छोटकी देवी,तेलमर
मालती देवी, पाकड़
जगदेव देवी, चेरन
रानो देवी बस्ती
मालो देवी पाकड़
रामप्रवेश रविदास तेलमर
के द्वारा ₹90000 प्रति लाभुक वसूली हेतु अधियाचना पत्र प्राप्त हुआ है।
प्राप्त अधियाचना पत्र के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा सरकार के महत्वकांक्षी योजना को प्रभावित कर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले सभी 17 लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद प्रारंभ करते हुए नोटिस निर्गत की गई है कि एक माह के अंदर सरकारी अनुदानित राशि संबंधित प्रखंड कार्यालय में जमा कर दी जाए। यदि उनके द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध वारंट जारी कर जाएगी तथा कुर्की जब्ती करते हुए राशि की वसूली की जाएगी।प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसमें सभी चिन्हित योग्य लाभुकों को आवास निर्माण हेतु सरकार द्वारा अनुदानित राशि प्रदान की जाती है। आवास निर्माण के लिए अनुदानित राशि प्राप्त करने के बावजूद भी आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा शक्ति से कार्रवाई की जायेगी।
-
शहीद स्मारक पर झंडोत्तोलन कर अमर शहीदों को दी गई श्रधांजलि
पूर्णिया/विष्णुकांत
धमदाहा: गुरुवार को धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय स्थित शाहिद स्मारक पर देश की आजादी की लड़ाई के दौरान 25 अगस्त 1942 को भारत की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगे को धमदहा थाने में फहराने के दौरान अंग्रेजी हुकूमत द्वारा किये गए फायरिंग में शहीद हुए धमदाहा के 14 वीर सपूतों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गयी। जहां सबसे पहले शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया इसके बाद वयोवृद्घ समाजसेवी अरविंद प्रसाद सिंह ने झंडोतलन किया गया इस मौके पर सभी 14 शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र,मोमेंटो,एवम बुके देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर उपस्थित भाजपा नेता सह समाजसेवी सुनील सिंह ने कहा कि धमदहा के इन 14 सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए एवं इनकी शहादत पर हम सभी को गर्व है.इन्ही सपूतों की शहादत के बदौलत हमलोग आजाद हवा में सांस ले रहे हैं.।इस मौके पर उच्च विद्यालय धमदाहा के छात्राओं द्वारा आदिवासी पारम्परिक नृत्य,महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल के छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत नृत्य एवम शीयोंन डाउन बास्को मिशन स्कूल के छात्राओं द्वारा गीत नृत्य का कार्यक्रम किया गया जिन्हें कमिटी सदस्यों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम को लेकर शहीद स्मारक कमिटी के सदस्यों के द्वारा कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. जिसके बाद सुबह के 09:50 बजे झंडोतोलन किया गया. कार्यक्रम में शहीदों के परिजन के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार , बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, प्रभारी थानाध्यक्ष तौहीद खान, प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी ,सदाशिव उर्फ गिन्नी यादव, डॉ धीरेंद्र झा,भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेन्द्र उर्फ बोनी सिंह शरत चंद्र झा उर्फ टुनटुन झा पूर्व मुखिया डॉ बी के ठाकुर ,त्रिवेणी सिंह शोक साह ,कैलाश मेहता ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
-
कोढा के शिक्षको को दिया जा रहा पाॅच दिवसीय चहक माॅड्यूल का प्रशिक्षण।
कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय पवई के स्कूल रेडिनस कार्यक्रम के तहत चहक माॅड्यूल का पाॅच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रखंड क्षेत्र में जहा प्रशिक्षण में मेंटर के रुप में प्रतिनियुक्त शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जो कि 23 से 27अगस्त तक चलेगा।चहक कार्यक्रम मे वर्ग एक के बच्चों का कौशलपूर्वक विभिन्न गतिविधियों के द्वारा विद्यालय से जोड़ने के लिए यह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।प्रशिक्षण लेने के बाद सभी शिक्षकों को 90 दिनों के बाद उद्देश्य की प्राप्ति करना है।वहीं प्रशिक्षक ने बताया कि वर्ग एक के बच्चों में भाषा, सामाजिक व भावनात्मक विकास , शारीरिक तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता से संबंधित अन्य गतिविधियों के बारे में बताया जा रहा है।
प्रशिक्षण मे गीत कविता के माध्यम से शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा रहा है।वही मौके पर प्रधानाचार्य प्रदीप चौहान, फुलवरिया के वरिष्ठ शिक्षक फुल कुमार मिश्रा , शांति कुमारी, लालाबाबू,जमील अहमद, प्रमोद कुमार झा, स्वेता कुमारी,मंजु कुमारी सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।
-
सम्पर्क कार्यक्रम आज गुरूवार 25 अगस्त 2022 को किया गया
जनता दल (यू0) के राज्य महादलित प्रकोष्ठ के निर्णयनुसार प्रकोष्ठ को नालन्दा जिला ईकाई के तत्वावधन में पुरे जिले में जारी टोला यात्रा के संदर्भ में वेन प्रखंड के नोनीडिह, मांझी टोला में सम्पर्क कार्यक्रम आज गुरूवार 25 अगस्त 2022 को किया गया कार्यक्रम के दौरान मांझी टोला में एक सभा की गई सभा की अध्यक्षता सुमन कुमार मांझी ने की।
सभा के प्रारंभ में पटना से आये प्रभारी नेता शिव कुमार मांझी को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। शिव कुमार मांझी ने एक गजल गीत गाकर स्वागत का उत्तर दिया।
सभा को संबोधित करते हुए शिव कुमार मांझी ने कहा कि मैं जानकारी लेने आया हूँ कि महादलित टोलों पर नाली, गली, सड़क, बिजली की क्या स्थिति है, सरकार ने महादलितों के लिए जो योजनाऍ चलाई है। वे उन तक पहॅुची है कि नहीं। यह जानकर हम सरकार को फीड बैक देंगे।
महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन मांझी ने महादलित की एकता का आह्वान किया। उन्होनें वादा किया कि महादलितों को उनके अधिकारों से बंचित करने वालों को नीतीश कुमार की सरकार बख्सेगी नहीं।
जनता दल (यू0) के वेन प्रखण्ड अध्यक्ष, अरविन्द पटेल ने महादलितों को उनका हक दिलाने के प्रयास में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ उन्होनें उनसे जागरूकता और एकता का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित जिला किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के वेन प्रखण्ड अध्यक्ष जगलाल चौधरी तथा महादलित प्रकोष्ठ के वेन प्रखंड अध्यक्ष, जितु मांझी ने कहा कि आपको सरकार से काफी सुविधाऍ मिली हैं। नीतीश कुमार की सरकार उनके कल्याण के लिए लगातार सचेत प्रयास की जा रही है।
सभा को संबोधित तुलती मांझी, भगेड़न पाल, धुरी मांझी, दिपक दास, नागमणि जी, अशोक प्रसाद, ललन मांझी, सुनील मांझी आदि ने किया।
सभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सड़क, बिजली, स्कूल, नाली, गली, नल-जल की बेहतर व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के प्रति अभार व्यक्त किया गया।
इस सभा में बाबुलाल मांझी, नागेश्वार मांझी, सुरेश मांझी, रामदहिन मांझी, अमिरक मांझी, शिव कुमार मांझी, बालेश्व र मांझी, राहुल मांझी, भरत मांझी, नत्थु मांझी रामाकान्त मांझी, दुर्गा मांझी, दिपक मांझी, चन्द्रदीप मांझी, गौरव मांझी, सुखदेव मांझी, दिनेश मांझी, सन्टु नट, सातो नट, मन्टु नट, हरिमुनी, दिनेश मांझी, मिथुन मांझी, बालमिकी मांझी, विदेशी मांझी एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।