Author: Biharadmin

  • विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया, कहा-कमेटी की रिपोर्ट सदन में पेश करे, उप-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पर है आरोप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर व नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ किये गये दुर्व्यवहार मामले में विधानसभा की आचार समिति की सिफारिश पर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा कि जनादेश का अपमान किया जा रहा है. आचार समिति की रिपोर्ट आ गई है, जिसे सदन के पटल पर रखने की जरूरत है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि रिपोर्ट में डिप्टी सीएम और मंत्री पर कार्रवाई की अनुशंसा है. ऐसे में हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते है. उन्होंने कहा कि कल के कार्यसूची में इसे जोड़ा जाए, क्योंकि ये मामला विधानसभा के अंदर आया था. इसके लिए स्पेशल कमिटी बनी थी.

    बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि शालीनता के साथ भी अपनी बात कही जा सकती है. मेरे मन के अंदर भी कई चोट लगे. सदन के अंदर संविधान के ज्ञाताओं ने पाठ पढ़ाने का काम किया. हमने भी सब्र रखा. बिहार के मुख्यमंत्री जी थे उनके सम्मान में कमी नहीं रखा. यह व्यवस्था चलनी चाहिए. चाहे नेता प्रतिपक्ष हो या नेता सदन या हमारे मंत्री या विधायक हो हर किसी का सम्मान मर्यादा के तहत हो. सदन में सब बराबर हैं. अगर कोई भेद करेगा तो आप समझ सकते है वे कितने ज्ञानवान है.

    बता दें कि पिछले साल 23 मार्च को बजट सत्र के दौरान सदन में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम को पारित कराने के दौरान विपक्ष के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया था. मारपीट के आरोप भी लगाए गए थे. हंगामे को देखते हुए सदन में मार्शल को बुलाना पड़ा था. विधायकों ने आरोप लगाया था कि सदन के बाहर सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनकी पिटाई की. जिसके बाद मामले को जांच के लिए आचार समिति को सौंपा गया था. आचार समिति के सभापति भाजपा विधायक राम नारायण मंडल हैं. समिति में ज्ञानेंद्र ज्ञानू, अरुण सिन्हा, रामविशुन सिंह व अचमित ऋषिदेव सदस्य के रूप में शामिल हैं.

    The post विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया, कहा-कमेटी की रिपोर्ट सदन में पेश करे, उप-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पर है आरोप appeared first on Live Cities.

  • भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की 22 वा सम्मेलन पावा में संपन्न हुआ

    कामरेड भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी बिहारशरीफ के 22 वा सम्मेलन कामरेड श्री नारायण सिंह स्मारक भवन पावा मे राज नंदन शर्मा एवं दानी सिंह की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रुप में राज्य परिषद सदस्य एवं नालंदा जिला किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा के सचिव एवं राज्य परिषद समिति सदस्य रामनेर प्रसाद ने भाग लिया सम्मेलन उद्घाटन करते हुए सत्येंद्र कृष्ण ने बताया कि आज देश के अंदर किसान मजदूर विरोधी बेरोजगार नौजवान विरोधी सरकार है जिसने हिंदुस्तान की जनता को महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिया है और ऐसी परिस्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही एक ऐसी ताकत है जो अपने बाम सहयोगियों एवं जनवादी ताकतों को एकता कर मोदी की सरकार को उखाड़ने के इसलिए हम लोगों का सबसे पहला कर्तव्य है

    लाल झंडे की व्यापक फैलाव एवं एकता बनाकर देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए राज किशोर प्रसाद ने बताया कि इस मोदी सरकार ने सारी कीमती राष्ट्रीय परिसंपत्तियों को इसने अपने चहेते पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया इसने ₹1500000 तो सब के खाते में दिया नहीं दो करोड़ नौकरी तो दिया नहीं किसानों मजदूरों के लिए अच्छे दिन तो लाया नहीं महंगाई पर काबू नहीं पाया लेकिन इसने नोटबंदी करके जीएसटी लगाकर के संविधान को बदलने की प्रयास करते हुए लोकतंत्र की हत्या करते हुए अघोषित आपातकाल लागू किए हुए hai जिसे लाल झंडा की एकता ही 2024 में इसे गद्दी से एक लोकतांत्रिक जनवादी सरकार बनाएगी जो किसानों मजदूरों एवं बेरोजगार नौजवानों के लिए नीति लाकर उसके हित में काम करेगी सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री नरेश प्रसाद ने बताया कि बिहार के अंदर जो 7 दलों को मिलाकर महागठबंधन की सरकार बनी है

    इसकी लो पूरे देश के अंदर जलेगी और 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना निश्चित है आज हमें संकल्प लेना है की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं जन बादी ताकतों के साथ मिलकर इस सरकार के जड़ों को हिला कर रख दे सम्मेलन में अंचल मंत्री दिनेश सिंह ने सम्मेलन के समक्ष अंचल में किए गए 3 वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा रिपोर्ट रखा जिस पर साथियों ने बहस करते हुए कीमती सुझाव देते हुए पारित किया 15 सदस्य लोकल कमेटी तथा 12 साथियों को जिला सम्मेलन जो 12:00 13 सितंबर को कतरी सराय के कटौना में होगा उसके लिए प्रतिनिधि चुना सम्मेलन के पहले झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया

    झंडोत्तोलन कृष्ण नंदन शर्मा शाखा सचिव ने किया तथा सभी साथियों ने बारी-बारी से शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्प अर्पित किए सम्मेलन को अन्य लोगों के अलावे गोपाल शरण श्री चंदन सिंह उपेंद्र दास चंदेश्वर प्रसाद शिवजी दास चंद्र दास जानकीदास अशोक रजक मनोज पासवान फुलवा देवी मराठी देवी आदि ने संबोधित किया तथा प्रखंड में चल रहे समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने एवं इसके लिए आंदोलन करने का संकल्प लेते हुए दिनेश सिंह को निर्विरोध अंचल मंत्री निर्वाचित किया इसके बाद अंतरराष्ट्रीय गान उठ जागो भूखे बंदी अब खींच लाल तलवार कब तक रहोगे भाई जालिम का अत्याचार के साथ सम्मेलन के कार्यक्रम को समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष मंडल के साथियों ने किया

  • मका दर आणखी किती वाढतील ?

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो सध्याचे मका भाव पाहता हे भाव चांगले असल्याचे दिसून येत आहे. मागणीच्या तुलनेत पुरवठा कमी असल्यामुळे मक्याच्या दरात तेजी असल्याचे सांगण्यात येत आहे. मक्याला चांगला दर मिळत असल्यानं खरिपातील मका लागवडही काही प्रमाणात वाढली आहे.

    लष्करी आळीचा फटका

    यंदा कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगड, हमाचल प्रदेश आणि ओडिशा या राज्यांमध्ये मका लागवड वाढली आहे. मात्र मका पिकाला पाऊस आणि लष्करी अळीचा फटका बसतोय. सध्या महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान आणि उत्तर प्रदेशात मका पिकावर लष्करी अळीचा प्रादुर्भाव झाल्याचे आहवाल आहेत. लष्करी अळीनं मका, बेबी काॅर्न, मधु मका आणि मक्याच्या धांडांवरही आक्रमण सुरु केलंय.

    सध्या नुकसानीची पातळी तुलनेत कमी आहे. मात्र लष्करी अळीचं वेळीच नियंत्रण केलं नाही तर नुकसानीचं प्रमाण वाढू शकतं. सध्या अळीला आटोक्यात आणण्यासाठी शेतकऱ्यांना फवारण्या कराव्या लागत आहेत. यामुळं शेतकऱ्यांचा उत्पादन खर्चही वाढतोय. तर उत्पादनावरही परिणाम होण्याची शक्यता व्यक्त होतेय.

    मक्याची उपलब्धता कमी

    देशात दरवर्षी ३०० लाख टनांच्या दरम्यान मक्याचा वापर होतो. तर निर्यातीसाठीही मोठी मागणी असते. मात्र बाजारात मका कमी उपलब्ध असल्यानं देशात सध्या मक्याला २ हजार ४०० ते २ हजार ८०० रुपये दर मिळतोय. तर आंतरराष्ट्रीय बाजारात ६.७८ डाॅलर प्रतिबुशेल्सने मक्याचे व्यवहार झाले. देशात तर मक्याचा पुरवठा कमी आहेच, शिवाय आंतरराष्ट्रीय बाजारातही कमी मका उपलब्ध आहे. त्यामुळं मक्याचे दर टिकून राहतील. तर देशात मक्याचे दर दिवाळीपर्यंत सुधारतील, असा अंदाज जाणकारांनी व्यक्त केला आहे.

  • बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, 8 लोगों पर कार्रवाई, वसूले 2.93 लाख

    पूर्णिया:-बमबम यादव

     भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया,जिसमें की दुर्गापुर मिलिक टोला एवं सिंघियान गांव अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा छापेमारी की गयी, जिनमें भवानीपुर प्रखंड कनीय विधुत अभियंता विपुल कुमार यादव,जेएलएम सहजानंद कुमार ,जीएलएम ,मानवबल दिलीप कुमार मण्डल ,मानवबल अनिल कुमार सिंह, रविशंकर कुमार, पुरुषोत्तम कुमार , रंजीत मण्डल, रविंद्र कुमार रवि मौजूद थे बिजली चोरी कर रहे लोगों को पकड़कर उनपर कार्रवाई करते हुए

    भवानीपुर थाना में एफआईआर दर्जकर कार्रवाई की गयी, जिनमें भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर मिलिक टोला एवं दुर्गापुर के शोभा देवी पर 16068 रुपया, कामदेव मण्डल पर 40249 रुपया,नागेश्वर मण्डल पर 43227, अमित कुमार पर 63317, चंदेश्वरी मुखिया पर 30094 बकाया बिल सह जुर्माना किया,एवं सिंघियान के बादल सिंह पर जुर्माना की राशि 29381, बलिया के संजीव कुमार सिंह,20025, मुरारी सिंह पर जुर्माना की राशि क्रमशः,51256 रुपया का जुर्माना लगाया गया है। इस प्रकार भवानीपुर प्रशाखा अंतर्गत चोरी से बिजली उपयोग कर रहे 8 लोगों पर कुल जुर्माना की राशि 2.93लाख है

    साथ ही साथ कनीय अभियंता विपुल कुमार ने जानकारी देते हुए,कहा की भवानीपुर प्रशाखा से संबंधित सभी वैसे उपभोक्ता जिनके बिल में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो या बिल ना आ रहा हो वे अपना आवेदन धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में देकर सुधार करवा सकते हैं। एवं पूर्व में भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत जितने भी लोगों पर बिजली विभाग द्वारा कार्रवाई की गयी है,वे अपने केस के सुलह से सम्बंधित जानकारी अनुमंडल कार्यालय धमदाहा से प्राप्त कर सकते हैं ।

  • पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: मंडल आयोग के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री रहे बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) की जयंती जदयू के प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास समेत कई नेताओं ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इससे पहले बीपी मंडल की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि दी. नीतीश और तेजस्वी ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

    सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि हम उनके परिवार के घर भी जाते हैं और उनके परिवार के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध और सम्मान का भाव है. सीएम ने कहा कि बीपी मंडल जी के परिवार के साथ हम हमेशा खड़े है और हमारे उनके साथ अच्छे संबंध रहे है और हमेशा रहेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विट करते हुए कहा कि मेरा बीपी मंडल जी को नमन है. उन्होंने साथ में यह भी लिखा की बीपी मंडल जी ने भारतीय समाज को न्यायपूर्ण बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

    बता दें किबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल का बचपन बिहार के मधेपुरा जिला स्थित मुरहो गांव में बीता था. पढ़ाई पूरी कर उन्होंने 1945 से 1951 तक मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य किया और फिर नौकरी छोड़ राजनीति जीवन में आ गए. बीपी मंडल मधेपुरा से 1967 और 1977 में सांसद एवं 1968 में बिहार के सातवें मुख्य मंत्री बने. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय में रिपोर्ट तैयार करने के लिए 1978 में उनकी अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया.

    आयोग ने अपनी रिपोर्ट 1980 में तैयार की. इस रिपोर्ट में कई सारी सिफारिशें की गई, जिसमें नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछडे़ वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश भी शामिल थी. दस वर्ष बाद वर्ष 1990 में तत्कालीन वीपी सिंह सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने की अधिसूचना जारी की.

    The post पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – थानेदार और एएसआई को मिली उम्र कैद की सजा, जानें मामला …..

    नगरनौसा थाना के हाजत में जदयू नेता गणेश रविदास की मौत हो गयी थी। इस मामले में पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में तत्कालीन थानेदार कमलेश कुमार समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सुनवाई के बाद एडीजे तीन सह एससी-एसटी की स्पेशल जज प्रतिभा सिंह ने थानेदार व एक अन्य पुलिसकर्मी बलिदंर राय को उम्र कैद की सजा के साथ साथ 25 – 25 हजार रुपए का जुर्माना किया है । जबकि साक्ष्य के अभाव में अन्य सात अभियुक्तों को रिहा कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – थानेदार और एएसआई को मिली उम्र कैद की सजा, जानें मामला …..

    स्पेशल पीपी ने रखा अभियोजन का पक्ष:-

    स्पेशल पीपी राणा रंजीत सिंह ने अभियोजन का पक्ष रखा। वहीं, अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा व ध्रुव कुमार सिंह ने बचाव पक्ष की ओर से बहस की। स्पेशल पीपी ने बताया कि सैदपुरा गांव निवासी बलिराम रविदास ने पिता गणेश रविदास की हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा कराया था। उसका आरोप था कि पुलिस गणेश को घर से उठाकर ले गयी थी। 11 जुलाई की शाम में चौकीदार ने परिजन को सूचना दी कि गणेश की मौत हो गयी है। मृतक के शरीर पर चोट के कई जख्म पाये गये थे।

    10 जुलाई 2019 को पुलिस ने किया था गिरफ्तार:-

    10 जुलाई 2019 को पुलिस ने लड़की के अपहरण के मामले में सैदपुरा गांव निवासी जदयू के तत्कालीन महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास को गिरफ्तार किया था। 11 जुलाई को थाने में ही खिड़की से टंगी उनकी लाश बरामद की गयी थी। पुलिस का दावा था कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, मृतक के पुत्र बलिराम रविदास समेत अन्य ग्रामीण हाजत में ही पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे थे। 12 जुलाई को सड़क जाम के बाद पुलिस-पब्लिक में जमकर झड़प हुई थी। बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानेदार, जमादार व चौकीदार को गिरफ्तार किया गया और 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

  • दिलासादायक! संकरीत गायीच्या पोटी देशी गाय, राहुरी कृषी विद्यापीठाचा यशस्वी प्रयोग





    दिलासादायक! संकरीत गायीच्या पोटी देशी गाय, राहुरी कृषी विद्यापीठाचा यशस्वी प्रयोग | Hello Krushi





























    error: Content is protected !!

  • बिहारशरीफ प्रखंड आपूर्ति प्राधिकारी का प्रभार हटाने की मांग की है।

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने आज जिलाधिकारी नालंदा को एक आवेदन देकर सरमेरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को बिहारशरीफ प्रखंड आपूर्ति प्राधिकारी का प्रभार हटाने की मांग की है।

    उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ से सरमेरा की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है इतने दूरी पर रहने वाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को बिहारशरीफ का भी प्रभार देना उचित नहीं है क्योंकि गरीबों का अनाज वितरण में अनुश्रवण हो करने में कठिनाई होगी।

    उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ के अगल बगल के प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को बिहारशरीफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार देने की मांग की है।
    राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

  • पटना हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा NDA गठबंधन को छोड़ कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के विरुद्ध दायर जनहित याचिका पर सुनवाई 7 सितम्बर,2022 को की जाएगी

    ये जनहित याचिका धर्मशीला देवी ने दायर की है। इस जनहित याचिका की चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के एडवोकेटजनरल और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता वरुण सिन्हा को इस मुद्दे को स्पष्ट करने को कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन को खत्म करने के सम्बन्ध में संवैधानिक और कानूनी प्रावधान क्या है।

    कोर्ट ने सुनवाई के शुरुआत में याचिकाकर्ता वरुण सिन्हा से जानना चाहा कि क्या कोई ऐसा कानून है,जिसके तहत चुनाव पूर्व गठबंधन तोड़ा जा सकता है या नहीं।

    इस जनहित याचिका में ये कहा गया है कि 2020 में नीतीश कुमार ने एन डी ए के साथ चुनाव लड़ा और उनके साथ सरकार बनायीं।लेकिन फिर उन्होंने यह गठबंधन छोड़ कर राजद व अन्य दलों के महागठबंधन की सरकार बना कर फिर मुख्यमंत्री बन गए।

    ये संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन और जनादेश का अपमान हैं।याचिका में यह कहा गया है कि संविधान के प्रावधानों के 163 और 164 के तहत राज्यपाल को नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री नहीं नियुक्त करना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने बहुमत वाले गठबंधन को छोड़ कर अल्पसंख्यक वाले गठबंधन के साथ सरकार बना ली।

    इससे पहले भी 2017 में भी नीतीश कुमार ने राजद के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने बाद राजद छोड़ कर बीजेपी के साथ सरकार बना का मुख्यमंत्री बने।जिस गठबंधन के आधार मत ले कर सरकार बनाते है,बाद में उसी जनादेश नजरअंदाज और अपमान कर दूसरे गठबंधन के साथ मिल कर सरकार बना ली हैं।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 7 सितम्बर,2022 को की जाएगी।

  • मोतिहारी: हथियार के दम पर बैंक से 15 लाख लूटकर भागे, पुलिस ने खेत में पकड़ लिया फिर तो..

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मोतिहारी में गुरुवार को बैंक के 15 लाख रुपए लुटने से बच गए. दरअसल बदमाशों ने हथियार के दम पर पंजाब नेशनल बैंक में 15 लाख की लूट की. अपराधी पैसे लेकर भाग ही रहे थे तभी बैंक के कर्मचारी ने उन अपराधियों पीछा किया. इस बीच ग्रामीणों ने भी उन्हें घेर लिया. वो गन्ने के खेत में जा छिपे. इसको बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची. जब अपराधियों को लगा कि वो अब बच नहीं सकते हैं तो उन्होंने पैसे से भरा बैग आगे किया. फिर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी के साथ मारपीट भी की.

    दरअसल यह मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के संटहा चौक स्थित पीएनबी बैंक का है. आम दिनों की तरह गुरुवार को भी बैंक में खाताधारक पैसे की जमा-निकासी कर रहे थे. इसी बीच दो बाइक पर सवार हथियारबंद 6 अपराधी बैंक में घुस गए और कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी. कैशियर से पैसा लूट कर जैसे ही अपराधी बैंक से बाहर निकले. बैंक मैनेजर अभिषेक प्रियदर्शी, रत्न लाल, राजेश चौरसिया समेत कई बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधियों का पीछे किया. इस दौरान एक लुटेरा पकड़ा गया. खुद को फंसता देख अन्य अपराधी वहां से भाग गए.

    घटना की सूचना अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि एक अपराधी पास के ही गन्ने के खेत में छिपा हैं. इसके बाद एसडीपीओ ने पुलिस बल और ग्रामीणों के सहयोग से ईख के खेत से बैंक से लूटे 15 लाख रुपये के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की पिटाई भी कर दी. घटना के बारे में अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. इस दौरान बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ रखा था. जबकि दूसरा अपराधी पास के गन्ने की खेत में छिप गए. उन्होंने बताया कि दूसरे अपराधी को लूट के 15 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

    The post मोतिहारी: हथियार के दम पर बैंक से 15 लाख लूटकर भागे, पुलिस ने खेत में पकड़ लिया फिर तो.. appeared first on Live Cities.