Author: Biharadmin

  • Onion Market Price : सोलापूर बाजार समितीत देखील कांद्याचे भाव घसरले ; पहा आजचे कांदा बाजारभाव





    Onion Market Price : सोलापूर बाजार समितीत देखील कांद्याचे भाव घसरले ; पहा आजचे कांदा बाजारभाव | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस के बॉयज तथा गर्ल्स के दोनों टीमों ने हिस्सा लिया था।

    उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

    बॉयज में वायु हाउस विजेता एवं जल हॉउस उपविजेता तथा गर्ल्स में पृथ्वी हाउस विजेता एवं जल हाउस उपविजेता हुए थे।बृहस्पतिवार को यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफ़ी एवं सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

    विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने खो-खो खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने खो खो खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल जहां हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखने का काम करता हैं, वहीं भविष्य को भी सुरक्षित करने में सक्षम है।

    उन्होंने विद्यार्थियों से से आह्वान किया कि वे खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा, नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा, अतुल कुमार आलोक,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी आदि मौजूद थे।

  • श्री अवध बिहारी चौधरी ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

    RJD विधायक श्री अवध बिहारी चौधरी जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री Tejashwi Yadav जी की उपस्थिति में बिहार विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किए।

    विधान सभा के प्रभारी सचिव पवन कुमार पांडेय के कक्ष में किया नामांकन।

    अवध बिहारी चौधरी

  • हिरवी मिरची आणि पालेभाज्यांना कसा मिळतोय दर ? जाणून घ्या पुणे बाजार समितीतील बाजारभाव





    हिरवी मिरची आणि पालेभाज्यांना कसा मिळतोय दर ? जाणून घ्या पुणे बाजार समितीतील बाजारभाव | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई रेड पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने सीबीआई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको बदनाम करने की राजनीति साजिश रची जा रही है. बीजेपी घटियापन पर उतर आयी है. तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी नेताओं की घर छापेमारी कर उन्हें जांच एजेंसी के लोग गाली दे रहे हैं और उनके साथ मारपीट की जा रही है. वहीं लालू यादव को गाली दी जा रही है. सीबीआई के अधिकारी कहते हैं कि ऊपर से ऐसा व्यवहार करने का ऑर्डर है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में जांच के नाम पर सीबीआई गरीब परिवारों को परेशान कर रही है. गरीबों को पीटा जा रहा है. तेजस्वी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग देश बेच रहे हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. जिनके यहां से हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स मिलता है उनके खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?. साथ ही सीबीआई पर बरसते हुए तेजस्वी ने कहा कि CBI वालों के घर में मां-बेटा नहीं है?, हमेशा CBI ऑफिसर ही रहेंगे, सत्ता नहीं बदलेगी क्या. उन्होंने कहा कि सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में बंद कर दीजिए लेकिन हमारी लड़ाई जनता लड़ेगी.

    CBI की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि CBI ने गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताया है वो मेरा नहीं है. वो किसी और के नाम पर है. मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं. 15 साल बाद CBI जागी है. तेजस्वी ने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा. कंपनी मोदी जी के शासन में 12 फरवरी 2021 को बनी. और न ही लिस्ट ऑफ डायरेक्टर में मेरा नाम है. अगर हम डायरेक्टर होते तो हमारा नाम होता. दरअसल बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी. मीडिया में इस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है.

    भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार सरकार में बीजेपी भागीदार रहती है तो जंगलराज होता है और जैसी ही विपक्ष में पहुंचती है जंगलराज होता है. बिहार की जनता सब देख रही है. वहीं सीबीआई रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं को सावधान करते हुए कहा कि
    सब लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, अभी तो शुरुआत है. वैसे भी बिहारी है सब को ठीक कर देता है. BJP के सांसद को तेजस्वी यादव ने कहा कि सब को ठंडा कर दिया जायेगा दिल्ली वाले नही बचा पाएंगे. मुख्यमंत्री बनने का सपना न देखे.

    बता दें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप appeared first on Live Cities.

  • गया के ऐतिहासिक विष्णुपद मंदिर से सटे फाल्गु नदी प्रदूषित होने के मामलें पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई

    पटना हाईकोर्ट ने गया के ऐतिहासिक विष्णुपद मंदिर से सटे फाल्गु नदी प्रदूषित होने के मामलें पर सुनवाई की। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई की।

    कोर्ट ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए गया में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के समय सीमा के सम्बन्ध में कार्य करने वाली कंपनी को 3 सितम्बर,2022 तक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है।पिछली सुनवाई में कोर्ट को जानकारी दी गई थी कि बूडको ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने हेतु चुनी हुई कम्पनी से अग्रीमेंट किया जा चुका हैं।

    कोर्ट को बताया गया था कि एग्रीमेंट में ये तय हुआ है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम तीन महीने में पूरा हो जाएगा।

    ये जनहित याचिका गौरव कुमार सिंह की ओर से दायर की गई थी। पहले की सुनवाई में कोर्ट ने बुडको से यह भी कहा कि यदि वह चुनिंदा कम्पनी के काम करने से संतुष्ट है, तो अग्रीमेंट की प्रक्रिया जल्द पूरा करे ।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुमित कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि ऐतिहासिक फाल्गु नदी कचरे से भर रही ऊन्होने बताया कि सारे गया शहर की गन्दगी और कचडा फल्गु नदी में जाता है,जिस कारण नदी का पानी काफी प्रदूषित हो गया।

    ऐतिहासिक महत्व वाले इस महान शहर को पर्यटकों के लिए एक यादगार यात्रा बनाने के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे। इस मामलें पर अगली सुनवाई 3सितम्बर, 2022 को होगी ।

  • तेजस्वी यादव और विजय चौधरी के तंज पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कहा-तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. सत्ता पक्ष के लोगों ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए उन पर तंज भी कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी हर दल में रहे हैं. पहले वो हमारे दल में थे अब बीजेपी में हैं. राबड़ी देवी जी के मंत्रिमंडल में भी आप मंत्री रहे, ऐसे में उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में आप बेहतर काम करेंगे. वहीं बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं.

    तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि आपका दल क्या होता है. कोई राजशाही व्यवस्था नहीं है. तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग दूसरी पीढ़ी हैं जो नीतीश जी का दंश झेल रहे हैं. ये कब किसके साथ हो जायेंगे, किसी को नहीं पता.
    वहीं जदयू नेता व बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं. सम्राट चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि आप चिंता ना करें 2024 और 2025 में इसी दलदल में कमल खिलेगा.

    इससे पहले विजय चौधरी ने सम्राट चौधरी को बधाई दी और तंज कसते हुए कहा कि सम्राट चौधरी से कल मुलाकात हुई थी पर नेता प्रतिपक्ष की जानकारी नहीं थी. विजय चौधरी ने कहा कि उस समय पार्टी ने घोषणा नहीं की थी शायद इसलिए उन्होंने नहीं बताया. विजय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी में कब किसका नाम कट जाए और जुट जाए, पता नहीं होता. सम्राट अब नेता प्रतिपक्ष हो गए है इसके लिए बधाई. इससे पहले विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव समाजवादी हैं तो उनको बताने की जरूरत है कि समाजवाद की राजनीति में उनके परिवार की क्या अहमियत और योगदान है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर घेरने का काम विरोधी दल करेगा.

    The post तेजस्वी यादव और विजय चौधरी के तंज पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कहा-तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें appeared first on Live Cities.

  • सद्य हवामान स्थितीत सोयाबीन आणि भाजीपाला पिकांची अशी घ्या काळजी





    सद्य हवामान स्थितीत सोयाबीन आणि भाजीपाला पिकांची अशी घ्या काळजी | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • सृजन घाेटाले में फंसी पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर व उनके परिवार के सदस्याें की 10 जगहाें पर संपत्ति काे ईडी की टीम ने जब्त किया

    ईडी की टीम ने सृजन घाेटाले में फंसी पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर व उनके परिवार के सदस्याें की 10 जगहाें पर संपत्ति काे ईडी की टीम ने जब्त किया ।

    इनमें खलीफाबाग के पास आनंदराम ढांढानिया विद्या मंदिर के बगल में बन रहे अपार्टमेंट में चार केवाला, तिलकामांझी चाैक के पास सत्यम अपार्टमेंट में एक फ्लैट, शीतला स्थान राेड स्थित एक अपार्टमेंट की जमीन काे जब्त किया गया।



    इसके अलावा सबाैर थाना के पास, फतेहपुर समेत आसपास में पांच जगहाें पर जमीन काे जब्त किया गया।

  • पटना: RJD एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी को लेकर बैंक पहुंची CBI टीम, लॉकर की कर रहे जांच

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई की रेड जारी है. पटना में सीबीआई की टीम आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सीबीआई की टीम सुनील सिंह की पत्नी को लेकर पटना के एसके पूरी स्थित SBI ब्रांच पहुंची है. यहां सुनील सिंह का बैंक लॉकर खोला जाएगा. सुनील सिंह की पत्नी सीबीआई के साथ बैंक में ही मौजूद हैं. उनके नाम के लॉकर को खोला जा रहा है. इस समय सीबीआई के चार अधिकारी बैंक के अंदर मौजूद हैं पर मीडियाकर्मियों के किसी तरह के सवाल का जवाब नहीं दे रहें हैं. इससे पहले बुधवार को आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर सीबीआई की टीम ने करीब 14 घंटे तक लगातार छापामारी की. इस छापेमारी पर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने बताया कि मेरे घर से करीब 2 लाख 48 हजार के कैश बरामद हुआ है.

    इससे पहले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि सीबीआई की टीम ने सीलिंग को भी तोड़ डाला, उसके बाद मेरे बेटा जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, उसका लैपटॉप लिया है और कुछ सीडी ले गए, पत्नी के नाम के कुछ फिक्स डिपॉजिट और कागजात लेकर गई है. आरजेडी एमएलसी का आरोप है कि महागठबंधन तोड़ने के लिए सीबीआई द्वारा छापेमारी कराई जा रही है, मेरे यहां से इसकी शुरुआत हुई है, लगता है कि आरजेडी के कई और नेता के घर पर भी छापामारी हो सकती है.

    बता दें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post पटना: RJD एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी को लेकर बैंक पहुंची CBI टीम, लॉकर की कर रहे जांच appeared first on Live Cities.