Author: Biharadmin

  • वीआईपी के विधायकों को तोड़ना लोकतंत्र का अपमान नहीं?, VIP के देव ज्योति का बीजेपी पर हमला

    लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बुधवार को भाजपा पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि आज भाजपा को नीतीश कुमार के राजद के साथ जाना जनादेश का अपमान लग रहा है. लेकिन भाजपा को यह भी बताना चाहिए जब वीआईपी के तीन विधायकों को अपने पाले में ले लिया, उस समय जनादेश का अपमान नहीं था?. वीआईपी प्रवक्ता ने कहा कि आज भाजपा की पोल बिहार में खुल चुकी है. भाजपा की योजना क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की है. वह किसी तरह से बस सत्ता चाहते हैं.

    देव ज्योति ने कहा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में चुनी गई सरकार को जिस तरह बदला गया, वैसे ही बिहार में भी स्थिति बनाई जा रही थी. वीआईपी के बाद अपने ही सहयोगी पार्टी को तोड़ने का प्रयास फिर से किया जा रहा था, लेकिन इस बार वे असफल हो गए, उनकी पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि बिहार में भाजपा जल्द ही बेरोजगार होगी और आज उसकी स्थिति वैसी ही बन गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा को मालूम होना चाहिए कि यह बिहार है.

    दरअसल दरअसल नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर सात पार्टी के महागठबंधन के साथ मिलकर 10 अगस्त को प्रदेश में नई सरकार बना ली थी. जिसके बाद बुधवार को महागठबंधन सरकार ने सदन में विश्वास प्राप्त कर लिया. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का विश्वासमत ध्वनिमत से पारित हो गया. हालांकि बहुमत होने के बावजूद सत्ता पक्ष ने मतदान करने की मांग की थी. बिहार विधानसभा में विश्वासमत वोटिंग की प्रक्रिया में भी पारित हो गया है. इस प्रक्रिया में पक्ष में 160 विधायकों ने वोट दिया. वहीं विपक्ष में 0 विधायकों ने वोट दिया.

    इससे पहले फ्लोर टेस्ट पर बहस के दौरान BJP ने मुख्यमंत्री पर तंज किया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं. साथ ही सीएम पर जनादेश के अपमान का भी आरोप लगाया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आरोप पर सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि मेरे साथ 7 दल हैं. आठवें ने भी समर्थन कर दिया है. सिर्फ आप विपक्ष में हैं. उन्होंने भाजपा नेताओं को कहा कि जितना बोलोगे, उतना ही केंद्र वाला जगह देगा.

    The post वीआईपी के विधायकों को तोड़ना लोकतंत्र का अपमान नहीं?, VIP के देव ज्योति का बीजेपी पर हमला appeared first on Live Cities.

  • पदधिकारियों तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वैठक किया गया।

    जिलाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर के द्वारा राजगीर दौरे के उपरांत हिलसा प्रखंड स्थित सभागार में माननीय जन प्रतिनिधियों,जिला स्तरीय बिभिन्न विभागों के पदधिकारियों तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वैठक किया गया।
    उन्होंने माननीय जन प्रतिनिधियों से प्रखंड के बिभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं में रह रही कमियों की जानकारी ली तथा उसके पश्चात बिभागीय पदाधिकारियों से पूर्व से प्राप्त शिकायतों के आलोक में समीक्षा किया।

    चायती राज विभाग द्वारा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के गठन की जानकारी ली गयी।बताया गया कि कुल 205 वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन कर लिया गया है जिसमें 199 का हैंडओवर भी हो चुका है।15 योजनाओं में कार्य नहीं होने तथा इनमें से 03 योजनाओं में राशि निकालने के बाबजूद टावर निर्माण नहीं होने पर मनरेगा कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए।

    15वें बित्त आयोग के निधि से नल-जल की नई योजनाओं की समीक्षा की गई।पी एच ई डी तथा पी आर डी द्वारा अभी तक इसमें कोई भी योजना पूर्ण नहीं किये जाने पर जिलाधिकारी काफी नाराज हुए।लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा 136 चापाकल की मरम्मती के विरुद्ध 82 की मरम्मती की जानकारी दी गयी।जिला पदाधिकारी द्वारा 300 चापाकलों के मरम्मती के आदेश दिए जाने के बाद भी कार्यपालक अभियंता द्वारा मात्र 125 की स्वीकृति विभाग से मांगने पर उनसे स्पस्टीकरण पूछा गया।

    पदधिकारियों तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वैठक किया गया।

    मिर्जापुर के वार्ड नं.1 में करीब 5 महीने से पाइप लाइन के ब्लॉकेज का पता नहीं लगा पाने पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाई।मिर्जापुर के वार्ड नं.10 ,कोरांवा पंचायत के वार्ड नं.7,14 अरपा के वार्ड नं 4 चिकसौरा के वार्ड नं 9 तथा 11 में जलापूर्ति नहीं होने पर फटकार लगाई गई।

    उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव ने आवास योजना की समीक्षा की।उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी के स्तर से 9 नीलाम पत्र दायर हुए थे जिसमें वारंट निर्गत किया जाना है।8 जगहों पर सामुदायिक भवन हेतु जमीन चिन्हित किया गया था पर अभी तक भवन निर्माण नहीं हो सका।अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि अगर चिन्हित जमीन ठीक नहीं है तो रद्दीकरण का प्रस्ताव दें।

    कृषि विभाग के समीक्षा में बताया गया कि प्रखंड में धान बिचड़ा आछादन शत-प्रतिशत हो गया है जबकि धान रोपनी 97 फीसदी हो पाया है।जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी से उर्वरक उपलब्धता की जानकारी ली।उन्होंने आदेश दिया कि मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करें।

    लघु जल संसाधन द्वारा 132 नलकूपों के मरम्मती पैसे के अभाव में नहीं होने की जानकारी दी गयी जिस पर जिला पदाधिकारी बिभाग से पत्राचार करने का निदेश दिया।अंचल कार्यालय के समीक्षा में पाया गया कि अप्रैल माह से म्युटेशन हेतु कई आवेदन लंबित है जिसे काफी गंभीरता से लिया गया।

    आपूर्ति कार्यालय के समीक्षा में बताया गया कि कुल 86 दुकानों के विरुद्ध 17 दुकानों का इंस्पेक्शन किया गया है।जिला पदाधिकारी ने इन 17 इंस्पेक्शन रिपोर्ट की जांच करने के निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया।
    उक्त वैठक में अपर समाहर्ता श्री मंजीत कुमार सहित अनुमंडल पदाधिकारी तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता भी उपस्थित थे।

  • अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर के चिकित्सकों के साथ वैठक

    जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर ने राजगीर अनुमंडल कार्यालय सहित राजगीर के वार्ड नं.10,11 तथा 12 का स्थलीय निरीक्षण किया।जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी,राजगीर, सिविल सर्जन नालंदा,नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर तथा अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर के चिकित्सकों के साथ वैठक किया तथा डेंगू से प्रभावित लोगों,क्षेत्रों तथा अस्पताल में की गई व्यवस्था की जानकारी ली तथा आवश्यक निदेश दिया।नगर परिषद तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस हेतु की जा रही कार्यों की समीक्षा की।जिला पदाधिकारी वैठक के उपरान्त डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

    अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर के चिकित्सकों के साथ वैठक

    वे राजगीर के वार्ड नं.10,11 तथा 12 में घूम-घूम कर लोगों से मिले तथा उनकी शिकायतों को सुनकर त्वरित आदेश दिया।नालियों तथा गलियों की साफ-सफाई,नालियों में एन्टी लार्वा स्प्रे का छिड़काव,नालियों तथा गलियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा फोगिंग की स्थिति की जानकारी ली।नगर कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि फोगिंग के वक्त वे स्वयं उपस्थित होकर सभी गलियों में फोगिंग करवाएं।

    गंगा उद्वह योजना के तहत जलापूर्ति हेतु नए पाइप लाइन बिछाने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा सड़कों के कोड़े जाने तथा पुनः उसे ठीक नहीं करने पर जिलाधिकारी काफी नाराज हुए तथा पी एच ई डी के कार्यपालक अभियंता को तुरन्त राजगीर आकर ठीक करने का निदेश दिया।वार्डों में ठप्प जलापूर्ति पर भी जिलाधिकारी नाराज हुए और उसे शीघ्र ठीक करने का निदेश दिया।

    डेंगू मरीजों के परिजानों से प्राप्त शिकायत पर उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर तथा सिविल सर्जन नालंदा को पावापुरी चिकित्सा महाविद्यालय में जाकर ब्लड की उपलब्धता,ओपीडी की स्थिति का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

  • टीबी के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ने की आवश्यकता

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है। इसके खिलाफ हम सभी को एक जुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। अक्सर यह बीमारी गरीब परिवार, कुपोषित व्यक्तियों सहित बच्चों में होती है। सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि टीबी मुक्त करने के लिए सक्रिय रोगियों की खोज, निजी चिकित्सकों की सहभागिता, मल्टीसेक्टरल रेस्पांस, टीबी की दवाओं के साथ विशेष रूप से समुदाय के बीच पहुंच बनाने के लिए जिले  के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। समय-समय पर आशा कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्तर पर बैठक आयोजित कर जागरूक किया जाता है

    टीबी संक्रमित मरीज़ों में रोग प्रतिरोधक क्षमता होती हैं कमजोर: एमओआईसी

    प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि स्थानीय क्षेत्र में टीबी संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओपीडी के माध्यम से पहचान की जाती है। इसके साथ ही एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान खोजबीन की जाती है। अत्यधिक भीड़, कच्चे मकान, घर के अंदर प्रदूषित हवा, प्रवासी, मधुमेह, एचआईवी के अलावा धूम्रपान भी टीबी संक्रमण के कारण होते हैं। जिस कारण संक्रमित मरीज़ों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाता है। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी के मरीजों के इलाज की व्यवस्था पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध है। टीबी मरीज़ों को इलाज की अवधि तक 500 रुपए प्रति महीने पौष्टिक आहार के लिए दिया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए टीबी मरीज के पास चिकित्सक का पुर्जा, आधार कार्ड या कोई भी सरकारी पहचान पत्र एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति अपने अस्पताल या निजी चिकित्सकों के यहां जमा करना होता है

    आशा कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर टीबी मरीज़ों की होती है खोज: बीएचएम 

    पूर्णिया पूर्व पीएचसी के बीएचएम विभव कुमार ने बताया कि टीबी के लक्षण वाले संभावित संक्रमित मरीज मिलने के बाद बलगम की जांच कराई जाती है। टीबी रोग पर नियंत्रण करने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास भी किया जाता है। स्थानीय पीएचसी के अलावा सामुदायिक स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही टीबी संक्रमित मरीजों के साथ बैठक आयोजित कर फ़ॉलोअप भी किया जाता है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण कर टीबी रोगी सघन खोज अभियान किया जाता है। टीबी के लक्षण वाले संभावित संक्रमित मरीज मिलने के बाद बलगम की जांच कराई जाती है। साथ ही टीबी रोग पर नियंत्रण करने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास भी किया जाता है

    निजी चिकित्सकों और उपचार समर्थकों को भी जाती है प्रोत्साहन राशि: डॉ मोहम्मद साबिर

    जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद साबिर ने बताया कि  “निक्षय योजना” के तहत टीबी मरीजों के अलावा निजी चिकित्सकों को टीबी मरीज का नोटिफिकेशन कराने पर 500 रुपये और इलाज पूरा होने या आउटकम मिलने पर 500 रुपये कुल 1000 रुपये की आर्थिक प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा दी जाती है। ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के साथ ही एनओआईसी से प्रशिक्षित वोलेंटियर को ड्रग सेंसेटिव फर्स्ट लाइन मरीज की पहचान कर नोटिफिकेशन करवाने पर 1000 रुपये और ड्रग रेस्टेन्ट सेकेंड लाइन मरीज की पहचान कर नोटिफिकेशन करवाने पर 5000 रुपये तक की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से सरकार के द्वारा दी जाती है।

  • बेला में फैक्ट्री का चिमनी गिरा, एक की मौत

    बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही हैं, जहाँ बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में बड़ा हादसा हुआ हैं। बेला में मेडिकल वेस्टेज प्लांट में चिमनी गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज SKMCH में चल रहा है।

    मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में मेडिकल वेस्टेज प्लांट मेडीकेयर में दोपहर में यह घटना घटी। बताया जा रहा हैं कि पुरानी चिमनी हटाया जा रहा था, तभी वाह चिमनी टूट गई जिससे रहमत (35वर्षीय) मजदूर की मौत हो गई।

    वहीं इस मामले में बेला थाना के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में कम्पनी के मैनेजर और ठेकेदार को फिलहाल पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया है. वहीं मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि यहाँ लापरवाही बरती गई हैं, वहीं घटना के बाद इलाज में भी कोताही बरती गई है।

  • पैसे के विवाद में स्मेकरो ने अपने ही दोस्त को गोली मारी

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    सदर थाना क्षेत्र के कप्तान पुल माधोपारा बांध के समीप स्मेकरो के एक गैंग ने पैसे के विवाद में अपने ही एक साथी को गोली मार दी। घायल युवक को परिजनों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक बेलौरी निवासी सुधीर यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव है।  घायल युवक ने बताया कि 1 दिन पूर्व रामबाग पिंकसिटी के पास आनंद यादव का पुत्र प्रेम प्रतीक  उसके साथ मारपीट करते हुए उसका बाइक और मोबाइल रख लिया और पैसा लाने को कहा

    जब वह दूसरे दिन पैसा लेकर उसके घर गया तो उसने मोबाइल और बाइक देने से इनकार कर दिया फिर उसे धमकाने लगा। जिसके बाद वह वहाँ से वापस कप्तान पुल बांध होते हुए अपने घर बेलौरी जा रहा था तो डॉन बॉस्को स्कूल के समीप खदेड़ कर प्रेम प्रतीक और उसके साथियों ने रोका। पहले  डराने के लिए हवाई फायरिंग की और फिर युवक के पैर में गोली मार दी।  युवक को गोली लगते ही अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए

    स्थानीय लोग और परिजन के द्वारा युवक को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां इलाज चल रही है। युवक ने सभी युवक द्वारा स्मेक पीने और बेचने की भी बात कबूली है।वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

  • BJP की ओर से विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी देंगे नीतीश-तेजस्वी सरकार को जवाब, होंगे नेता प्रतिपक्ष

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, आख़िरकार इसका ऐलान हो गया है. बीजेपी ने मौजूदा स्पीकर विजय सिन्हा को विधानमंडल दल का नेता यानी बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है जबकि सम्राट चौधरी को विधान परिषद का नेता चुना गया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है.

    The post BJP की ओर से विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी देंगे नीतीश-तेजस्वी सरकार को जवाब, होंगे नेता प्रतिपक्ष appeared first on Live Cities.

  • भिखना पंचायत के वार्ड नं 14 बांकी यादव नगर निवासी लो वोल्टेज की समस्या से वर्षों से परेशान

     

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णियां : रुपौली प्रखंड के भिखना पंचायत के वार्ड नंबर 14 बांकी यादव नगर बांकी के लोग बिजली की लो वोल्टेज से वर्षों से परेशान है। ग्रामीणों ने लो वोल्टेज से परेशान होकर विद्युत विभाग एवं विधायक एवं सांसद को लिखित शिकायत कर कर के परेशान हो चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि माननीय सांसद संतोष कुशवाहा जी ने पत्र लिखकर विद्युत विभाग पूर्णिया में दिए थे लेकिन सांसद के लिखित पत्र पर भी हम लोग को ट्रांसफार्मर नहीं मिला है 

    ग्रामीणों का कहना है कि जब माननीय सांसद जी द्वारा पत्र लिखने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं मिल पाया है तो ग्रामीणों का क्या बात रखेंगे बिजली विभाग खुलासा यही दिख रहा है कि बिजली विभाग का पूरा मनमानी है माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने कहा था कि हर घर बिजली पहुंच जाएंगे बिजली तो पहुंच चुका है ।लेकिन बिजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है । इस समस्या को लेकर वर्षों से ग्रामीण परेशान हैं 

    बिजली सही से नहीं मिल रहा है, शाम होते ही पंखा भी नहीं चलता है। लो वोल्टेज होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रहा है। ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था ठीक करवाने की मांग की है। एवं ट्रांसफार्मर जल से जल उपलब्ध कराया जाए कितने दिन तक हम लोग परेशान होते रहेंगे टाइम से बिल लेने तो आ ही जाता है बिल भी चुका देते हैं लेकिन बिजली का लाभ नहीं मिल पाता है

  • विद्यार्थियों को किया एनीमिया से बचाव के प्रति जागरूक

    इनर व्हील बिहार शरीफ की ओर से यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में एनीमिया जागरूकता के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाते हुए बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और इनर व्हील ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ( नंदनी कुमारी, आयुषी कुमारी, जानशी कुमारी,स्पर्श कुमार, आर्यवीर, प्रत्यूष कुमार, जितेंद्र कुमार, आराध्या कुमारी )को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें पुरुस्कृत किया। इनर व्हील बिहार शरीफ के प्रोजेक्ट चैयरमैन सह यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल’ के प्रबंध निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि एनीमिया सबसे पहले किशोरियों पर आक्रमण करती है। क्योंकि 10 से 16 वर्ष की उम्र में हार्मोन में व्यापक बदलाव होने लगते हैं। मानसिक के साथ शारिरिक अंगों में भी बदलाव होते हैं। ऐसे में किशोर-किशोरियों के समक्ष के प्रकार की समस्याएं और जटिलताएं भी आती हैं। किशोरियों में खून की कमी (एनीमिया) आम बात है। यह कोई बड़ी बीमारी नहीं है। खाने-पीने में पौष्टिक तत्वों को शामिल कर एनीमिया दूर किया जा सकता है।
    इनर व्हील के पी.पी. नीरजा कुमारी ने कहा कि शरीर में खून की कमी होने के कारण एनीमिया जैसी बीमारी उत्पन्न होती है। इसके लिए हमलोगों को अपने खानपान के तरीके में बदलाव कर आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है। चुकंदर, टमाटर, गाजर एवं हरी पत्तीदार सब्जियों का सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो निश्चित ही आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है।
    विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कहा कि पढ़ाई के दौरान युवाओं में अक्सर फल और सब्जियां खाने की आदत कम रहती है। जब आप दूषित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो परजीवी आपकी आंत में चला जाता है। फिर वही आंत में प्रवेश कर प्रजनन करने लगता हैं। सबसे अहम बात यह है कि यदि परिवार में किसी एक बच्चे या बड़े को कृमि हो जाए तो इसके पूरे परिवार में फैलने की आशंका प्रबल हो जाती है। कृमि संक्रमण के लिए संभावित कारणों में दूषित पानी का सेवन, दूषित मिट्टी मे खेलना या खाना, दूषित मल के साथ संपर्क, सफाई की व्यवस्था ना होना, खराब स्वच्छता आदि है। इनर व्हील के सचिव रूबी सिंहा ने कहा ने कहा कि आमतौर पर दूषित मिट्टी और मल के संपर्क के माध्यम से प्रेषित होते हैं। इसके अलावा आंतों के कृमि से संक्रमित होने का एक तरीका यह भी होता है कि संक्रमित जानवरों या मछली का कच्चा मांस खाने से कृमि की बीमारी उत्पन्न होती है। जिस कारण शरीर में खून की कमी की शिकायत होती है। इस मौके पर इनर व्हील के पी.पी. मधु कंचन, सुधा गुप्ता,नीतू सिंह,पूनम कुमारी, सुमन भारती, एडिटर अमिता रानी, सोभा रानी, मंजू प्रकाश, लक्ष्मी दास, शिक्षकगण- रीना सिंह, राणा रणजीत सिंह, ज्ञानेंद्र पांडेय,दीपक कुमार, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अजहर, ओमप्रकाश, अतुल कुमार आलोक,बालमुकुंद पांडेय,, स्नेहा कुमारी, अभिषेक कुमार, सोनम कुमारी, सुनीता कुमारी,पीयूष कुमार मंडल एवं अकाउंटेंट सूरज कुमार, शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।

  • सीबीआई ईडी का दुरुपयोग निंदनीय: प्रो. आलोक

    पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव

    पूर्णियां : बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के अररिया जिला प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर भाजपा एवं आर एस एस के द्वारा पुनः केन्द्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर बदले की भावना से ग्रसित राजद के वरिष्ठ नेताओं सांसदों एवं विधायकों को CBI एवं ED द्वारा रेड कराने की कार्रवाई को कड़े शब्दों में निंदा किया है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि सत्ता से बेदख़ल होने के बाद संघ परिवार एवं भाजपा विचलित हो गया है । लंबे समय तक माननीय मुख्यमंत्री समाजवादी नेता नीतीश कुमार के साथ मिलकर पिछड़ों- अतिपिछड़ों एवं अनुसूचित जाति /जनजाति समुदाय के वोट बैंक के सहारे बिहार में अपना जनाधार बढ़ाने में थोड़े समय के लिए लोगों में धार्मिक भावना फैलाकर इन लोगों ने कामयाबी हासिल किया

    माननीय नीतीश कुमार के सहारे सत्ता का लाभ लेकर उन्हें ही अपमानित करने की योजना में विफल होने के बाद बौखलाई भाजपा के शीर्ष नेताओं का बिहार में सी॰ बी० आई० एवं ई॰डी॰ के सहारे राजद नेताओं के यहाँ कार्रवाई की जा रही है ।बिहार की धरती क्रान्तिकारियों की धरती है ।बिहार के लोगों में अब जन आक्रोश उभर रहा है ।सामाजिक परिवर्तन के नायक लालू प्रसाद यादव एवं विकास पुरुष माननीय नीतीश कुमार जी के साथ आने के बाद देशभर में 2024 में परिवर्तन की लहर दौड़ चुका है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी फूले, शाहू, अंबेदकर, डा॰लोहिया एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर, लालू प्रसाद यादव की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए

    बिहार के छात्र ,युवाओं,किसानों, बेरोज़गारों, गरीबों ,अल्पसंख्यकों के आशा की किरण बनकर उभरे हैं।भाजपा कितना ही ज़ोर लगा लें अब देश में परिवर्तन निश्चित हो गया है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने माननीय नीतीश कुमार से उन्हीं की पाँच वर्षों के शासन में शामिल भाजपा कोटे के मंत्रियों ,सांसदों की संपत्ति की जाँच राज्य एजेंसी एवं केन्द्रीय एजेंसी से कराने की माँग किया है ।नोट बंदी कर काले धन को सफ़ेद करने के लिए बड़े -बड़े भजपा नेताओं की अकूत संपत्ति एवं पार्टी फंड में जमा कालाधन की जाँच कराने की माँग किया है।