Author: Biharadmin

  • गवार, मटारला अद्यापही सर्वाधिक दर; पहा पुणे बाजार समितीतील बाजारभाव





    गवार, मटारला अद्यापही सर्वाधिक दर; पहा पुणे बाजार समितीतील बाजारभाव | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • पटना हाईकोर्ट ने गया के ऐतिहासिक विष्णुपद मंदिर से सटे फाल्गु नदी प्रदूषित होने के मामलें पर सुनवाई कल तक के लिए टली

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ इस जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट को जानकारी दी गई थी कि बूडको ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने हेतु चुनी हुई कम्पनी से अग्रीमेंट 11अगस्त,2022 को किया जा चुका हैं।

    कोर्ट को बताया गया था कि एग्रीमेंट में ये तय हुआ है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम तीन महीने में पूरा हो जाएगा।इस पर कोर्ट ने निर्माण कंपनी को इस सम्बन्ध में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया।

    ये जनहित याचिका गौरव कुमार सिंह की ओर से दायर की गई थी। पहले की सुनवाई में कोर्ट ने बुडको से यह भी कहा कि यदि वह चुनिंदा कम्पनी के काम करने से संतुष्ट है, तो अग्रीमेंट की प्रक्रिया जल्द पूरा करे ।

    कोर्ट ने ये भी चेतावनी दी थी कि ऐसा न करने पर बूडको के एमडी के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी और उन पर अवमानना की कार्यवाही चलाई जा सकती है।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुमित कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि ऐतिहासिक फाल्गु नदी कचरे से भर रही ऊन्होने बताया कि सारे गया शहर की गन्दगी और कचडा फल्गु नदी में जाता है,जिस कारण नदी का पानी काफी प्रदूषित हो गया।

    ऐतिहासिक महत्व वाले इस महान शहर को पर्यटकों के लिए एक यादगार यात्रा बनाने के लिए संयुक्त प्रयास करने होंगे।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 25 अगस्त,2022 को होगी ।

  • PM की कोई वैकेंसी नहीं, मुख्यमंत्री पर BJP का बड़ा हमला, कहा-नीतीश कुमार CM बनने के लिए सबकुछ भूल गए

    लाइव सिटीज पटना: कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू कर दी गई है. डिप्‍टी स्‍पीकर महेश्‍वर हजारी विधानसभा की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं. विश्‍वास मत के प्रस्‍ताव पर जारी बहस में हिस्‍सा लेते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने महागबंधन सरकार जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार कई गंभीर आरोप लगाए. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम बनने के लिए सब कुछ भूल गए हैं. नीतीश कुमार कुर्सी कुमार है. मगर सेंटर में अभी पीएम के लिए वैकेंसी नहीं है. उन्होंने लालू प्रसाद को भी धोखा दिया है. साथ ही तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार केवल भोले दिखते हैं. मगर अब बिहार के लिए पल्टू कुमार हैं. उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं.

    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को राजद ने क्या कुछ नहीं कहा. अब उनके साथ फिर से सरकार बना ली, नीतीश कुमार को कहा गया कि इनके पेट में दांत हैं. महागठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही अपराधियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. सत्ता के 15 दिनों में क्राइम बढ़ गया. बिहार दिशाहीन हो गयी है. जो कल अपराधों में घिरा था, वो आज सत्ता में बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में 75% मंत्री दागी हैं. वहीं तारकिशोर ने कहा कि किसी पार्टी का सत्ता में या विपक्ष में होना स्वाभाविक है. मगर बीजेपी का आज विपक्ष में होना जनादेश नहीं है. जनता को घोखा दिया गया, जनादेश का गला घोटा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू ने अपने दम पर कभी सरकार नहीं बनाई है.

    इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही को एक फिर से स्‍थगित कर दिया गया है. सदन का संचालन कर रहे उपाध्‍यक्ष महेश्‍वर हजारी ने सदन की कार्यवाही 2:20 तक के लिए स्‍थगित कर दी थी. उपाध्‍यक्ष ने कार्यमंत्रणा की बैठक बुलाई है. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. बता दें कि भाजपा का साथ छोड़कर नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो गये और तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के साथ सरकार बना चुके हैं. आज विधानसभा में उनकी नयी सरकार को विश्वासमत हासिल करना है. वैसे तो सरकार के पास प्रयाप्त बहुमत है, लेकिन फिर भी आज सदन के अंदर भाजपा और जदयू का शक्ति परीक्षण होना है. इसके लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलायी गई है.

    The post PM की कोई वैकेंसी नहीं, मुख्यमंत्री पर BJP का बड़ा हमला, कहा-नीतीश कुमार CM बनने के लिए सबकुछ भूल गए appeared first on Live Cities.

  • पटना हाईकोर्ट ने मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में कई व्यक्तियों के आंख की रौशनी खो जाने के मामले पर सुनवाई की

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब देने के लिए 3 सप्ताह का मोहलत दिया।

    कोर्ट ने पिछली सुनवाई में निदेशक प्रमुख,स्वास्थ्य सेवा और सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर द्वारा हलफनामा नहीं दायर करने को गम्भीरता से लिया थ।पूर्व की सुनवाई में मुजफ्फरपुर के एस एस पी को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट ने निर्देश दिया था।मुकेश कुमार ने ये जनहित याचिका दायर की है।

    पूर्व की सुनवाई में कोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ता के अधिवक्ता वी के सिंह ने कोर्ट को बताया था कि इस मामलें में दर्ज प्राथमिकी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

    कोर्ट ने इससे पहले की सुनवाई में कहा था कि इस मामलें में गठित डॉक्टरों की कमिटी को चार सप्ताह मे अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

    इसमें कोर्ट को बताया गया था कि आँखों की रोशनी गवांने वाले पीडितों को बतौर क्षतिपूर्ति एक एक लाख रुपए दिए गए हैं।साथ ही मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल को बंद करके एफ आई आर दर्ज कराया गया था,लेकिन अब तक दर्ज प्राथमिकी पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई ।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया गया है कि कथित तौर पर आई हॉस्पिटल के प्रबंधन व राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा बरती गई अनियमितता और गैर कानूनी कार्यों की वजह से कई व्यक्तियों को अपनी आँखें की रोशनी खोनी पड़ी।

    याचिका में आगे यह भी कहा गया है कि जिम्मेदार अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करनी चाहिए, क्योंकि इन्हीं की लापरवाही की वजह से सैकड़ों लोगों को अपनी ऑंखें गंवानी पड़ी।

    इस मामले पर अगली सुनवाई तीन सप्ताह के फिर सुनवाई की जाएगी।

  • ‘या’ पिकाची लागवड करा आणि कमी खर्चात आश्चर्यकारक नफा मिळवा; जाणून घ्या





    ‘या’ पिकाची लागवड करा आणि कमी खर्चात आश्चर्यकारक नफा मिळवा; जाणून घ्या | Hello Krushi





























    error: Content is protected !!

  • बिहार: हाजीपुर कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, RJD सुप्रीमो लालू यादव की आज पेशी, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पेशी है. आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो को कोर्ट में पेश आना है. ऐसे में व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लालू यादव दोपहर 3 बजे के करीब हाजीपुर व्यवहार न्यायालय पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव पटना से हाजीपुर के लिए निकल चुके हैं. वहीं उनके वकील श्याम बाबू राय ने भी इसकी पुष्टि की है. दरअसल यह मामला वर्ष 2015 का है, जब लालू यादव गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया में हुए एक सभा को संबोधित कर रहे थे. भाषण के दौरान उन पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा था.

    The post बिहार: हाजीपुर कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, RJD सुप्रीमो लालू यादव की आज पेशी, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • RJD नेताओं के खिलाफ CBI रेड पर राबड़ी देवी समेत नेताओं का हमला, कहा-हमलोग छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में सीबीआई की रेड को लेकर बवाल मचा हुआ है. लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जाता है. बिहार में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. ऐसे में आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत आरजेडी नेताओं ने सीबीआई छापों पर कहा कि जनता सब देख रही है.

    आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की रेड पर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब से सरकार बनी है, ये लोग डर गए हैं. बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ हैं. हमारे पास बहुमत है. सीबीआई ने हमें डराने के लिए कार्रवाई की है. लेकिन हम डरेंगे नहीं. यह पहली बार नहीं हो रहा है. वहीं लालू यादव की बेटी ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया. रोहिणी आचार्य ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा है कि ये बलात्कारी पार्टी फ़्लोर टेस्ट से पहले ही नीचता पे आ गई है. अपने पोसुआ को भेजा है डराने के लिए.

    सीबीआई की रेड पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहिए इसे इसे बीजेपी के संगठनों की छापेमारी कहिए. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद ही कहा था कि आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए. हम दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक वही कहानी देख रहे हैं. एक बार समझ लीजिए कि जिस तरह इन एजेंसियों का दुरुपयोग बीजेपी ने किया है, जब यह सत्ता से बाहर होंगे तो इनकी जद में यह भी आएंगे क्योंकि इनका चरित्र खराब हो गया है. दिल्ली में कौन बैठे लोग राजनीतिक लोग नहीं हैं, आपराधिक माइंड के लोग हैं.

    बता दें कि लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा है. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post RJD नेताओं के खिलाफ CBI रेड पर राबड़ी देवी समेत नेताओं का हमला, कहा-हमलोग छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं appeared first on Live Cities.

  • वेस्ट डिकंपोजरने वाढेल शेतकऱ्यांचे उत्पन्न ; जाणून घ्या





    वेस्ट डिकंपोजरने वाढेल शेतकऱ्यांचे उत्पन्न ; जाणून घ्या | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • बिहार: पहले सरकार पर लगाए आरोप फिर विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: आख़िरकार बिहार में सियासी ड्रामे के बाद बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वे पहले ही सरकार गठन के बाद इस्तीफा देना चाहते थे. लेकिन उन पर विधायकों ने अनर्गल आरोप लगा दिए. ऐसे में उन्हें इन आरोपों पर जवाब देना था, इसलिए उन्होंने अब तक इस्तीफा नहीं दिया था. दरअसल स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा नहीं दिया था, जिसको लेकर लेकर तमाम तरह की अटकलें थी. बुधवार को सदन शुरू होने से पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा से मुलाकात की. उपमुख्‍यमंत्री तेजसवी यादव भी स्‍पीकर से मिले. जिसके बाद विजय सिन्‍हा के अध्‍यक्षीय संबोधन पर सहमति बन गई. स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद मैं खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देता. लेकिन मुझे पद से हटाने की कोशिश शुरू कर दी गई. मुझ पर सदस्यों ने मनमानी करने, तानाशाही करने का आरोप लगाया.

    सदन को संबोधित करते हुए स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि जब नई सरकार का गठन हो रहा था तभी 9 अगस्त को ही विधानसभा सचिव को मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दे दी गई थी. इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया, ताकि सदन में इसका जवाब दे सकूं. स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि मैं बहुमत से निर्वाचित हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया. अपने छोटे कार्यकाल में कई काम और कार्यक्रम किए. प्रयास किया कि सत्ता और विपक्ष को साथ लेकर चलूं. निष्पक्षता से सदन का दायित्व निभाया. स्पीकर ने कहा कि हमेशा विधानसभा के सभी सदस्यों की मान मर्यादा, सदन की गरिमा बढ़ाने की कोशिश की. अब नए राजनीतिक घटनाक्रम के तहत नया गठबंधन हुआ. बिहार में नई सरकार का गठन हो गया. बिना विवाद के शपथग्रहण हो गया, अपना काम करने लगी. इसी बीच स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव आ गया.

    बता दें कि बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से विजय सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के साथ ही विजय सिन्हा ने डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के बदले नरेंद्र नारायण यादव का नाम लिया कि सदन की कार्यवाही आगे वो संचालित करेंगे. जिसको लेकर विवाद हो गया है, क्योंकि नियमानुसार स्पीकर नहीं तो डिप्टी स्पीकर को सदन की कार्यवाही को संचालित करते हैं. वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार विधानसभा के बाहर बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. विधायक हाथ में तख्तियां थामे हुए थे, जिनमें हिंदु देवी-देवताओं, जनादेश और तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा के नारे लिखे हुए थे. बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद आज यानी 24 अगस्‍त 2022 से बिहार विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है. इस दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली महागठबंधन सरकार सदन में अपना बहुमत साबित करेगी.

    The post बिहार: पहले सरकार पर लगाए आरोप फिर विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • पिकांचं 33 टक्क्यांपेक्षा जास्त नुकसान झाल्यास भरपाई मिळणार : मुख्यमंत्री शिंदे





    पिकांचं 33 टक्क्यांपेक्षा जास्त नुकसान झाल्यास भरपाई मिळणार : मुख्यमंत्री शिंदे | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!