Author: Biharadmin

  • नालंदा एसपी द्वारा थरथरी थानेदार को सस्पेंड करने का खामियाजा भुगत रही है यह पीड़िता

    थरथरी (नालंदा दर्पण)। नालंदा एसपी द्वारा बतौर कथित रिश्वतखोरी में संलिप्त थरथरी थानेदार पर की गई निलंबन की कार्रवाई का खामियाजा शिकायतकर्ता पीड़ित महिला एवं उसके परिवार को भुगतना पड़ रहा है। मामले के अनुसंधान कर्ता पीड़िता को तरह तरह की चेतावनी दे रहे हैं, उसके पुत्र-पति को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकियां दे रहे हैं।

    This victim is facing the brunt of suspending the trembling police station by Nalanda SP 2थरथरी थाना के अतवल बिगहा गांव निवासी रघुपति प्रसाद की पत्नी बेबी देवी द्वारा नालंदा एसपी कार्यालय को दिए आवेदन में लिखा है कि उसकी पुत्री के लापता होने के मामले की जाँचकर्ता विजय कुमार द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है कि पूर्व थानेदार के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी की उस शिकायत को कोर्ट शपथ-पत्र द्वारा वापस ले ले, अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा। उसके परिवार को पुलिस द्वारा तबाह कर दिया जाएगा। उसके पुत्र और पति को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा।

    बता दें कि नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तात्कालीन थानेदार पप्पु कुमार को सस्पेंड कर दिया था। एसपी ने यह कार्रवाई एसआई पप्पू कुमार के खिलाफ अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण और स्वेच्छाचारिता का आरोप के आधार पर की थी।

    दरअसल, 11 जुलाई को एक महिला अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की एफआईआर कराने के लिए थरथरी थाना पहुंची थी। आरोप के मुताबिक थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता ने किसी प्रकार चार हजार रुपये दिये। इसपर थानाध्यक्ष ने कहा कि जबतक पूरा पैसा नहीं मिलेगा, एफआईआर नहीं करेंगे और गाली-गलौज कर महिला को भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी थी।

    इससे पहले भी थानेदार पप्पू कुमार पर थरथरी बाजार में अकारण युवकों को पीटने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा था। जिसके कुछ दिन बाद एक युवक ने हिलसा डीएसपी को आवेदन देकर बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था। माना जा रहा है कि लगातार शिकायत मिलने के बाद नालंदा के एसपी ने कार्रवाई की थी।

     

     

  • बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले राजद के नेताओं के घर छापेमारी, दबिश देने पहुंची ईडी और आईटी की टीम

    बिहार में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी की छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में पटना में राजद एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां भी छापेमारी चल रही है.

    बिहार में राजद नेता यहां सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा, यह जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करा रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आ जाएंगे.

    बिहार में आज सुबह से ही राजद के एमएलसी और सांसदों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस कड़ी मे अब तक एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के ठिकाने पर छापेमारी की बात सामने आ रही थी. अब इसमें तीसरा नाम कुछ माह पहले राजद कोटे से राज्यसभा पहुंचे सांसद फैयाज अहमद और राजद नेता सुबोध राय का भी नाम सामने आ गया है.बताया जा रहा है अवैध खनन को लेकर फैयाज अहमद के मधुबनी स्थित ठिकानों पर सुबह से ही सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. फैयाज अहमद को हाल में लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ राज्यसभा सांसद बनने का मौका मिला था.

    वहीं दूसरी तरफ पटना में राजद के पूर्व एमएलसी सुबोध राय के ठिकानों पर भी छापेमारी की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार सुबोध राय के ठिकाने पर भी सीबीआई की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई.

    इससे पहले सीबीआई ने मई में इस मामले में लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी. सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी. ये छापे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई थी.इस मामेल में सीबीआई ने जुलाई में बड़ी कार्रवाई करते हुए लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया था.



    इस दौरान सीबीआई ने बिहार के पटना और दरभंगा में चार ठिकानों पर छापे भी मारे हैं. भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे. लालू यादव उस वक्त केंद्रीय रेल मंत्री थे. उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. आरोप है कि भोला यादव ही घोटाले का कथित सरगना है

  • Management Of Tuber Fly On Turmeric





    Management Of Tuber Fly On Turmeric
































    error: Content is protected !!

  • श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ विधिवत उद्घाटन।

    सुधांशु शेखर /सिटी हलचल न्यूज़

    फलका प्रखंड अंतर्गत रहटा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर युवा नाट्य कला परिषद रहटा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य गायत्री कुमारी के द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन किया गया। जबकि मंच संचालन जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल ने की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य गायत्री कुमारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी सौंदर्य भाईचारा व मिल्लत का वातावरण कायम होता है। 

    उन्होंने यह भी कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से साधन ही नहीं बल्कि इससे मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है इस मौके पर पूर्व प्रमुख सतीश मंडल ने कहा कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है हालांकि करुणा काल में 2 वर्षों से कार्यक्रम बाधित था फिर से 2 वर्ष के बाद ऐसा मौका मिला है और उन्होंने यह भी कहा कि गांव स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से लोगो का मनोरंजन बढ़ता है साथ ही 7 वातावरण शुद्ध रहता है ।

    मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल,स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रमण, मुखिया राजेश रंजन,प्रमुख प्रतिनिधि कंचन मंडल,पूर्व प्रमुख सतीश मंडल,सरपंच चंदन कुमार मंडल,उपसरपंच अमरदीप कुमार,गुड्डू,सेवा निवृत्त शिक्षक रामानंद जमादार,समिति सदस्य शंकर महोली,पूर्व सरपंच दिलीप यादव,अनुज कुमार मंडल,मंच संचालन जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल के द्वारा किया गया।मौके पर स्थानीय कार्यकर्ता भुवनेश्वर मंडल,राजेन्द्र मंडल,मनोज शर्मा,रमन कुमार शर्मा,सुरेश शर्मा,प्रमोद कुमार, सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • लालू परिवार के खास सुनील सिंह समेत RJD के कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर CBI की रेड, बिहार में बवाल

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आयी है. लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत राजद नेताओं के कई ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा है. वहीं आरजेडी के एक राज्‍यसभा सदस्‍य फैयाज अहमद के आवास पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है. पटना में ही राजद के एक अन्य बड़े नेता और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के आवास पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद सुबोध राय के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है. बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार विश्वास मत पेश करेंगे. ऐसे में इस कार्रवाई से बिहार में बवाल मचा हुआ है.

    The post लालू परिवार के खास सुनील सिंह समेत RJD के कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर CBI की रेड, बिहार में बवाल appeared first on Live Cities.

  • तुम्हाला शिवछत्रपतींची शपथ, आत्महत्या करु नका, मुख्यमंत्र्यांची शेतकऱ्यांना भावनिक साद





    तुम्हाला शिवछत्रपतींची शपथ, आत्महत्या करु नका, मुख्यमंत्र्यांची शेतकऱ्यांना भावनिक साद | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • कोविड 19 टीकाकरण में तेजी को लेकर जिलाधिकारी ने दिया दिशा-निर्देश

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने  के लिए जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा सहित जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से 12 से 14, 15 से 17 एवं 18 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज़ दिलाकर महत्वपूर्ण योगदान करने की आवश्यकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग माइक्रोप्लान के तहत कार्य कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करे

    टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को ड्यू लिस्ट के अनुसार किया जा रहा है जागरूक: सिविल सर्जन

    सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि जिले के वैसे वंचित लाभार्थी जिन्होंने अपना प्रीकॉशन डोज नहीं लिया है, वे सभी लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण स्थल जाकर टीकाकरण करा लें। टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट के अनुसार, कॉल के साथ ही जागरूक किया जा रहा है।  जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रतिदिन सांध्यकालीन बैठक के दौरान इस सम्बन्ध में कहा भी जा रहा है। जागरूकता के लिए विभिन्न तरह के प्रचार वाहनों के द्वारा नियमित रूप से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। सीएस ने लोगों से अपील की कि कोविड-19 संक्रमण से पूर्ण रूपेण बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण का तीनों डोज़ अनिवार्य रूप से लगवाएं

    12 से 14 आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को टीकाकृत करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग: डीआईओ

    जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि जिले में 2 लाख 23 हजार 8 सौ 44 किशोरों को जिनकी उम्र 12 से 14 के बीच हैं, को टीकाकृत किया जा चुका है। अमौर में 25 हजार 819, बैसा में 13 हजार 265, बायसी में 16 हजार 994, बनमनखी में 13 हजार 644, बी कोठी में 18 हजार 272, भवानीपुर में 14 हजार 89, डगरुआ में 17 हजार 250, धमदाहा में 12 हजार 500, जलालगढ़ में 7 हजार 353, कसबा में 6 हजार 248, के नगर में 13 हजार 52, पूर्णिया पूर्व में 8 हजार 200 एवं शहरी क्षेत्रों में 25 हजार 639 लाभार्थियों को टीकाकरण की पहली, दूसरी एवं बूस्टर डोज़ दिया जा चुका है।

  • टैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

     

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    भवानीपुर प्रखण्ड क्षेत्र के झनकूआ मोड़ के पास ट्रेक्टर और मोटर साइकिल के आमने सामने टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर इलाज के लिए लाया गया ,जहां घायल युवक का चिकित्सक रिज़वान आलम ने  प्राथमिक उपचार किया वही चिकित्सक रिजवान आलम ने बताया कि युवक के जबड़े व आंख एवं सिर में काफी चोट आई हैं

    जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है,जहां स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पूर्णियां रेफर कर दिया ,वही परिजनों के द्वारा मायागंज अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। घायल युवक की  पहचान अमरजीत साह पिता श्रीकांत साह फुलौत पुरैनी मधेपुरा के निवासी थे,युवक के परिजनों ने बताया वे अपने बहन के यहाँ भवानीपुर जा रहा था

    जिससे अनियंत्रित ट्रेक्टर ने टक्कर मार दिया। वही इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी भवानीपुर पुलिस को दी , सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

  • मारपीट मामले पीड़िता ने दी थाने में आवेदन की न्याय दिलाने की गुहार

    अमौर।शम्भु कुमार राय

    अमौर थाना क्षेत्र के पंचायत खाड़ी महीनगाव वार्ड नंबर 6 महेशबथना गाव में एक महिला पर उसके भैसुर सहित पांच लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है। मामले को लेकर महिला प्रवीणा द्वारा अमौर थाना पहुँचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी ग़यी है। पीड़ित महिला द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे जब वह घर पर अकेली थी तो उसके भैसुर नौशाद ने जानबूझकर अपनी बकरियों को उसके अपनी बकरियो के लिए लाए घास को खाने के लिए छोड़ दिया

    जिसका विरोध करने पर भैसुर के साथ साथ उसके परिवार के सभी लोगो ने योजना बनाकर पहले गाली गलौज दिया और फिर मारपीट करने लगे। इसी बीच जान मारने के इरादे चाकू निकालकर कहने लगे ज्यादा बोलोगी तो जान मार देंगे।चीख पुकार सुनकर इससे पहले कि आसपास के लोग पहुँचते मेरे गले मे तीन भरी चांदी की हार भी छीनते सभी भाग गए। यदि समय पर आसपास के लोग नही पहुँचते तो सभी मिलकर उसकी जान ले ही लेते। पीड़ित महिला ने बताया कि इससे पहले भी दो चार बार उससे मारपीट हो चुका है। सभी चाहते है कि मारपीट कर डरा धमकाते हुए उसे यहाँ दे भगा देंगे और जगह हड़प लेंगे

    महिला ने बताया कि उसके पति अक्सर बाहर रहते हस ।विगत एक माह पूर्व वह घर आए थे और दस दिन पहले ही वे फिर बाहर गए है। हालकि उन्हें तीन पुत्र है जिनमे सबसे बड़ा दस साल का है पर अक्सर घर पर अकेला देखकर उसे डराने धमकाने व जान से मारने की कोशिश की गयी है जिसको लेकर पंचायत भी हुई है। वही इस संबंध में  अमौर थाना मुंशी सुरेंद्र कुमार सिंह ने  बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त  हुआ है ।वही आवेदन के आलोक में  जांचोपरात वरीय अधिकारी द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।

  • ज्ञानडोभ पंचायत के वार्ड नं 7 मोदी टोला निवासी लो वोल्टेज की समस्या से साल भर से परेशान

    शाह अनवर अमौर

    अमौर प्रखंड के ज्ञानडोभ पंचायत के वार्ड नंबर सात मोदी टोला सीमलबारी के लोग बिजली की लो वोल्टेज से साल भर से परेशान है। ग्रामीणों ने लो वोल्टेज से परेशान होकर सहायक विद्युत अभियंता अमौर को लिखित शिकायत कर समाधान की करने की मांग। दिए गए आवेदन में ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड नंबर 7 के करीब 40 उपभोक्ताओं ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा है कि विगत 1 साल से मारा टोला वासी लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं

    बिजली सही से नहीं मिल रहा है, शाम होते ही पंखा भी नहीं चलता है। लो वोल्टेज होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रहा है। ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था ठीक करवाने की मांग की है। मांग करने वालों में आफाक, सफूल, इमामउल हक, फिरोज, जनरल, अफरोज, ममनोव्वर, शमशाद, संजीदा

    सवेरा खातून,मोहम्मद अकबर, मोहम्मद दाऊद,जुम्मन अली, रकिब ,मोहम्मद कैसर ,सफीना आदि सहित अन्य उपभोक्ता शामिल है। इस संदर्भ में जेईई राजेश कुमार ने बताया कि जांच कर जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।