Author: Biharadmin

  • जमीनी विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या

     

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    रघुवंश नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच लाया। इस बाबत में बताया जा रहा है

    कि हनुमान नगर निवासी बिरेंची ऋषि   का गांव के ही कुछ लोगों के साथ कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही लोगों के द्वारा उसकी निर्मम हत्या की गई है फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच पड़ताल कर रही है।

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद का बैठक संपन्न

    बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित राहुल भवन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सम्मेलन की तैयारी मैं कमेटी की बैठक कॉमरेड शिवलाल पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में राज्य कमेटी की ओर से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जानकी पासवान राज्य संगठन मंत्री कॉमरेड बीएन मिश्रा राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड अर्जुन प्रसाद सिंह भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए बीएन मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से देश के अंदर बीजेपी कई राज्यों में सत्ता परिवर्तन मॉल जोल करके विधायकों को खरीद फरोख्त करके करोड़ों में सत्ता परिवर्तन किया था उसका बदला बिहार ने महागठबंधन के रूप में सरकार बना कर दिया हम लोग सरकार के साथ हैं सरकार में मंत्री बनना नहीं बनना यह कोई बात नहीं हम लोग मजबूत के साथ सरकार के साथ रहेंगे तथा 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की सख्त आवश्यकता है जिससे आज महंगाई चरम सीमा पर है बेरोजगारी चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और खास करके जो राष्ट्रीय संपत्ति को बेच करके अपने कुछ चहेते इजारेदार को बांटने का काम किया है इस पर रोक रोक लगाने की अत्यंत आवश्यकता है बैठक में जिला सम्मेलन की तैयारी पर 12 एवं 13 सितंबर को कतरी सराय के कटौना गांव में होना है उसकी तैयारी के सवाल पर डॉ मनोज कुमार ने बताया कि हमारी तैयारी विराट रूप से चल रही है और हजारों प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे जिसकी व्यवस्था व खान-पान से लेकर ठहरने की व्यवस्था हमारी स्वागत समिति करेगी बैठक को संबोधित करते हुए खेत मजदूर यूनियन के राज्य मंत्री जानकी पासवान ने कहा कि मजदूरों और किसानों के हालात उनकी आर्थिक तथा सामाजिक अत्यंत कठिन परिस्थिति में गुजर रहा जो उनके ऊपर जुल्म और अत्याचार हो रहे हैं महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उसको रोकने की आज सख्त आवश्यकता है और यह भी होगा जब हम कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन को मजबूती से पूरे देश के अंदर मजबूत करेंगे बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि कि यह सम्मेलन दिशा तय करेंगे पूरे देश के अंदर किस तरह से भाजपा के शासन को उखाड़ के फेंक देना है बैठक को सीबीआई के वरिष्ठ नेता राज किशोर प्रसाद ने संबोधित करते हुए बताया कि लाल झंडे की एकता एवं लाली को बरकरार रखते हुए हम सारी लड़ाई को जीतेंगे और देश के अंदर समाजवाद की स्थापना करेंगे तथा इसके अलावा जिला मंत्री नरेश प्रसाद राज किशोर प्रसाद सकलदेव प्रसाद यादव विजय पासवान शिव कुमार यादव रामप्रवेश सिंह मकसूदन पासवान राजेंद्र पंडित दिगंबर वकील हिमांशु मीना देवी अजय पासवान कॉमरेड अलाउद्दीन रामनरेश पंडित आदि ने संबोधित किया तथा संकल्प लिया कि इस जिला सम्मेलन में हम आगे की लड़ाई किसानों और मजदूरों की समस्याओं पर विचार करते हुए देश के अंदर जो फिरका परस्ती ताकते हैं जो समाज को बांटने की साजिश की जा रही है उससे लड़ाई को जीत कर के सत्ता किसान और मजदूरों के हाथ में सौंपने का काम करेंगे

  • मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में कदाने नदी में तैरता मिला एक अज्ञात शव

    मुजफ्फरपुर के बरियारपुर में कदाने नदी में पानी में तैरता हुआ करीब 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

    वही अज्ञात युवक का शव नदी में तैरता हुआ मिला। वही युवक की पहचान अभी नही हो पाई है। वही माैके पर बरियारपुर थानाध्यक्ष दल – बल के साथ वहां पहुंच क शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



  • न्यूज नालंदा – महिला की सड़ी लाश की गुत्थी सुलझी, कातिल बहू पति संग गिरफ्तार

    दीपनगर थाना पुलिस ने सोमवार की रात मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु बिगहा गांव में छापेमारी कर हत्यारिन बहू और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला ने तकिया से गला घोंट सास को मौत की नींद सुला दी। फिर बेटे ने मां की लाश को ठिकाना लगा दिया। दीपनगर थाना पुलिस 20 अगस्त को पावा गांव के साेयबा नदी किनारे स्थित कुआं से महिला की सड़ी-गली लाश बरामद किया। मृतका मानपुर के प्रभु बिगहा निवासी स्व. सिकिन्दर चौधरी की 55 वर्षीया पत्नी सरबुजा उर्फ मानो देवी है। जिसके बाद गोकुलपुर ओपी क्षेत्र के बोधनगर गांव निवासी मृतका की पुत्री गुलाबो देवी ने भाई व भाभी को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई।
    गिरफ्तार आरोपियों में मृतका का पुत्र धर्मदेव कुमार और उसकी पत्नी सोनी देवी है। पुत्र की निशानदेही पर पावा गांव के झाड़ी से तकिया भी बरामद कर लिया गया। जिससे महिला की हत्या की गई थी। तकिया पर खून लगा है। पटना में शव का पोस्टमार्टम करा, बेटी ने उसका दाह संस्कार कर दिया। संपत्ति के लिए बेटे-बहू ने हत्याकांड को अंजाम दिया।
    कार्रवाई सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में हुई। छापेमारी टीम में दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, दारोगा अभिषेक प्रताप सिंह समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
    थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि महिला पावा गांव में बेटी के साथ रहती थी। पुश्तैनी मकान को वह बेचना चाहती थी। जिसका विरोध उसके बेटे-बहू करते थे। 14 को वह मकान में ताला लगाने गई। जहां बहू ने तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर बेटे ने सहयोगियों के साथ मिलकर मां के शव को पावा गांव के कुआं में फेंक दिया। फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

    न्यूज नालंदा – महिला की सड़ी लाश की गुत्थी सुलझी, कातिल बहू पति संग गिरफ्तार

  • न्यूज नालंदा – लगातार खाकी पर हो रहे हमला से एसोसएिशन चिंतित, पर्याप्त बलों की मांग

    जिले में लगातार खाकी पर हो रहे हमला से पुलिस एसोसिएशन चिंतित है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सह दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने एसपी से सभी थानों पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों के तैनाती की मांग की है।
    गिरियक थाना पुलिस पर लगातार हो रहे हमले के बाद उन्होंने सभी थाना में छापेमारी के दौरान विशेष पुलिस टीम की व्यवस्था कराने व जख्मी के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछले कई माह से जिले की पुलिस पर लगातार हमला हो रहा है। जो चिंताजनक है। पुलिस पर हमला धंधेबाज अपने स्वार्थ के लिए करते हैं। पुलिस जख्मी होकर भी नागरिकों की सुरक्षा में मुस्तैद रहती है। शराब या अवैध बालू उठाव की सूचना के बाद थानाध्यक्ष सीमित संसाधान में कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच जाते हैं। जिसका फायदा उठाकर बदमाश पुलिस पर हमला कर देते हैं। पूर्व में भी जिले के कई थानों की पुलिस टीम पर हमला हो चुका है। अध्यक्ष ने आम नागरिकों से पुलिस के सहयोग की अपील की है। ताकि अवैध धंधेबाजों पर नकेल कसा जा सके।

    न्यूज नालंदा – लगातार खाकी पर हो रहे हमला से एसोसएिशन चिंतित, पर्याप्त बलों की मांग

  • मीडिया वालों को दारू नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ, ललन सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल उन्होंने मीडिया के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी नीति की प्रशंसा करते हुए ललन सिंह ने कहा कि मीडिया वालों को दारू नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है तो क्या करें, अब मुख्यमंत्री जी बिहार की जनता को देखें या आपका मौज मस्ती को देखें. वहीं ललन सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

    दरअसल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे थे. मंगलवार को उन्होंने सदर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में जनसंवाद का कार्यक्रम किया. इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र के महिसोना गांव में जनसंवाद के दौरान खुले मंच से ललन सिंह ने बिहार में शराबबंदी को लेकर CM की तारीफ कर रहे थे. इसी दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया और अखबार वाले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हैं. इसलिए कि उन्हें दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है. अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है तो क्या करें, अब मुख्यमंत्री बिहार की जनता को देखें या पत्रकारों की मौज-मस्ती को.

    ललन सिंह ने शराबबंदी का बखान करते हुए कहा कि महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की थी. शराबबंदी से आज घरेलू हिंसा कम हुई हैं. सड़क पर शराब के नशे में लोग मारपीट नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार इकलौता राज्य है, जहां सामाजिक न्याय पर काम हुआ है. पिछड़े, अतिपिछड़े वर्ग और महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊपर उठाने का काम किया है. साथ ही उन्होंने आम जनता से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की.

    जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह तो खुद रोज दारू पीते हैं. उनके खून की जांच कराई जा सकती है. ललन सिंह सहित सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों का ब्लड टेस्ट हो. बीजेपी विधायक ने कहा कि अब पत्रकार क्या, आम जनता उनसे बिगड़ चुकी है. खुद कहते हैं कि वो आम जनता की नहीं सुनते हैं, तो अब उनकी बात भी आम जनता नहीं सुनेगी. अब नीतीश कुमार का विनाश निश्चित है.

    ललन सिंह ने एक बार फिर आरसीपी सिंह पर हमला किया और कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ही उन्हें खादी का कुर्ता पायजामा दिया और पहनने के लिए सिखलाया भी. आरसीपी सिंह बताएं कि वह खादी का कुर्ता पजामा पहनना जानते थे. वहीं ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह का कोई चरित्र ही नहीं है. उनकी चरित्र की बात छोड़ दीजिए, कुछ है ही नहीं. वह हवा हवाई हैं. उन्हें दो बार राज्यसभा का सदस्य बनाया और अंतिम अभिलाषा मंत्री बनने की भी पूरी हो गई। अब वह जाएं, घूमें और आराम करें.

    The post मीडिया वालों को दारू नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ, ललन सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार appeared first on Live Cities.

  • गिरिराज सिंह की जुबान में जहर, इसलिए केंद्र सरकार में मंत्री, 100 ऐसे हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा, RJD का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी के नेता बारी-बारी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. बीजेपी के तमाम नेता मंत्री बर्खास्त करने और सीएम से माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से पलटवार किया जा रहा है. खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़का झूठा पार्टी की बात को कौन मानता है. इस बीच राजनीतिक बवाल के बीच आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बहाने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है. आरजेडी सांसद ने तो यहां तक कह दिया कि गिरिराज सिंह जैसे 100 हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा.

    आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जुबान में ही जहर है. वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मनोज झा ने सवालिया लहजे में पूछा कि किया इसी भाषा की वजह से नरेंद्र मोदी ने इन्हें सरकार में रखा है? गिरिराज सिंह को चाहे कोई विभाग दिया जाए, उनका एक ही विभाग है समाज में जहर कैसे फैलाया जाए? जहर के कारोबारी अमृतकाल के महत्व को नहीं समझ सकते.

    मनोज झा ने नसीहत देते हुए कहा कि गिरिराज जी जितनी जल्दी इन बातों को समझ उतना अच्छा रहेगा. नहीं तो बेगूसराय की जनता उन्हें समझा देगी.वहीं बिहार में जंगलराज के मुद्दे पर मनोज झा ने कहा कि जंगलराज सबसे ज्यादा गिरिराज सिंह की जुबान से परिलक्षित होती है. आक्रामक मुद्रा में उन्होंने तंज कसा कि उनके जैसे 100 आदमी हो गए तो सही में जंगलराज आ जाएगा. दरअसल बीजेपी के नेता लगातार महागठबंधन सरकार पर जंगल राज का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने जंगल राज वालों के साथ हाथ मिला लिया.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मंत्री को यह कहते हुए बर्खास्त करने की मांग कर डाली कि मंदिर के बाहर जब लिखा तो मंसूरी क्यों गर्भ में चले गए. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार ने मुसलमान मंत्री को मंदिर में ले जाकर हिंदुओं का अपमान किया है क्योंकि उन्हें हिंदुओं को अपमानित करने में मजा आता है. जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को नास्तिक बताते हुए राज्य में हिंदुत्व को असुरक्षित करार दे दिया.

    The post गिरिराज सिंह की जुबान में जहर, इसलिए केंद्र सरकार में मंत्री, 100 ऐसे हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा, RJD का हमला appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – व्यवसायी की हत्या के बाद सड़क पर लाश रख हंगामा, पत्नी समेत चार को पुलिस उठाई…

    परवलपुर थाना क्षेत्र के गौरव नगर मोड़ के पास मंगलवार को बदमाशों ने रॉड-लाठी से पिटाई कर गल्ला व्यवसायी की हत्या कर दी। मृतक बाजार निवासी यदुनंदन साव के 35 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार हैं। आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोग त्वरित कार्रवाई और मुआवजा की मांग कर रहे थे। परिजन हत्या का आरोप मृतक की पत्नी संगीता देवी और उसके प्रेमी पर लगा रहे हैं।

    न्यूज नालंदा – व्यवसायी की हत्या के बाद सड़क पर लाश रख हंगामा, पत्नी समेत चार को पुलिस उठाई…

    मृतक के भाई सुजीत कुमार ने आरोपों में बताया कि उनकी भाभी का मिल संचालक के दामाद से दो सालों से अवैध संबंध चल रहा है। छह माह से भाई पत्नी से अलग रह रहे थे। महिला की नजर भाई की संपत्ति पर थी। दोपहर में भाभी अचानक अपने प्रेमी व सहयोगियों के साथ दुकान पर आ गई। फिर उनके इशारे पर भाई की रॉड-लाठी से पीटकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी भाई की मौत विम्स में हो गई। थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मृतक की पत्नी समेत समेत चार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद हत्या का कारण स्पष्ट होगा।

  • भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे सीएम नीतीश, बख्तियारपुर के बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर में है आयोजन

    बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में चल रहे भागवत कथा में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर पहुंचे। श्री व्यंकटेशवरनाथ बड़ी ठाकुरवाड़ी मंदिर में आयोजित भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में मंगलवार को आचार्य श्री बनबारी लाल गौड़ जी महाराज ने मुख्यमंत्री को शाल भेंट किया।

    मुख्यमंत्री ने महाराज जी से आशीर्वाद लिया।गंगा नदी के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि गंगा अवतरण की कथा सुनने से भी गंगा स्नान का फल मिलता है।

    सागर के पांच पीढ़ी के बाद उनके वंश में उत्पन्न हुए राजा भगीरथ ने गंगा को धरती पर लाए। इस दौरान भगवान कृष्ण के लीलाएं का वर्णन किया गया।मुख्यमंत्री आगमन पर पूरा प्रशासनिक तंत्र तैनात दिखा।

    The post भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे सीएम नीतीश, बख्तियारपुर के बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर में है आयोजन appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • 4 मंजिल मकान का मालवा गिरा लॉज पर छात्र घर मे दबा

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    पूर्णिया कोट स्टेशन कबीर नगर के पास निर्माणाधीन 4 मंजिली मकान का छत बगल के लॉज के ऊपर जा गिरा जिसमें लॉज में सो रहे एक छात्र दब गया, जिसे सहयोगी छात्रों के द्वारा निकाला गया और गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

     बताया जा रहा है कि मुरलीगंज थाना अंतर्गत मिर्चाईबारी निवासी दिलीप यादव का पुत्र छोटू कुमार यादव संत कबीर नगर स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। वहीं लॉज के बगल में कई महीनों से 4 मंजिल मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। जिस पर कई बार लॉज में रह रहे छात्रों ने मकान बना रहे मिस्त्री एवं ठेकेदारों से हिफाजत से काम करने की बात कही जा रही थी, लेकिन किसी ने एक भी नहीं सुन।  वही  आज हुए अचानक बारिश आने के बाद चौथी मंजिल पर चल रहा सेंटरिंग का कार्य अचानक टूटकर सीधा लॉज के छत पर गिरा। 

    जिससे ऊपर का छत तोड़ते हुए अपने रूम में सो रहे छोटू यादव पर जा गिरा और वह उसमें दब गया। आसपास रह रहे छात्रों ने छोटू यादव को अंदर से किसी तरह निकाला। जिसमें उसे गंभीर चोटे आई है वहीं उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है इस बाबत में निर्माणाधीन मकान के मालिकों द्वारा कुछ भी बताने से परहेज किया जा रहा।